Posts

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

*उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य द्वारा 25 फरवरी प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आप्रेशन सब-डिविजन यूएचबीवीएन, बरवाला (पंचकूला) में की जायेगी कार्रवाही*

For Detailed News

पंचकूला, 22 फरवरी-  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 25 फरवरी प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक आप्रेशन सब-डिविजन यूएचबीवीएन, बरवाला (पंचकूला) में की जाएगी।  

इस संबंध में जानकारी देते हुये बिजली विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

 उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।  

https://propertyliquid.com/

उन्होंने कहा कि जिला के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

*बाल कल्याण योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाएं अधिकारी-पारीसा शर्मा*

*-उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा की अध्यक्षता में सीनियर जिला बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय* *मीटिंग सम्पन्न**

-बच्चों के सपनों को उड़ान देना परिषद का उद्देश्य-पारीसा शर्मा**

-समीक्षा बैठक में उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने की सभी जिलों के कार्यों की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश* 

For Detailed News


पंचकूला, 22 फरवरी- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी सीनियर बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय मीटिंग शिशुगृह पंचकूला में सम्पन्न हुई। 

प्रदेशस्तरीय मीटिंग में सभी जिलों में बाल कल्याण संबंधी चलाए जा रहे कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा की गई और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण है और उसी को लेकर प्रदेश के सभी जिलों की बैठक लेकर बाल कल्याण के कार्यों को तेज गति देने और गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना महामारी के बाद फिर से बच्चों से संबंधित गतिविधियां चलाने पर सहमति बनी और इस दौरान सभी को निर्देश दिए गए कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें। पारीसा शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चलायी जा रही अंत्योदय योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के दिशा निर्देश दिए गए।

https://propertyliquid.com/

 उन्होंने कहा कि लंबे समय से रुकी हुई गतिविधियों को अब तेजी से बढ़ाया जाएगा और बाल कल्याण की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सपनों को उड़ान देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि अपना कार्य तय समय सीमा में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने कहा कि परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण है और इस को प्राथमिकता के आधार पर साकार करने का कार्य परिषद द्वारा निरंतर किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी सीनियर जिला बाल कल्याण अधिकारी और जिला बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य द्वारा 25 फरवरी प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आप्रेशन सब-डिविजन यूएचबीवीएन, बरवाला (पंचकूला) में की जायेगी कार्रवाही

For Detailed News

पंचकूला, 22 फरवरी- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 25 फरवरी प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक आप्रेशन सब-डिविजन यूएचबीवीएन, बरवाला (पंचकूला) में की जाएगी।  


इस संबंध में जानकारी देते हुये बिजली विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


  उन्होंने कहा कि जिला के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

बाल कल्याण योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाएं अधिकारी-पारीसा शर्मा

-उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा की अध्यक्षता में सीनियर जिला बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय मीटिंग सम्पन्न


-बच्चों के सपनों को उड़ान देना परिषद का उद्देश्य-पारीसा शर्मा


-समीक्षा बैठक में उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने की सभी जिलों के कार्यों की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश

For Detailed News



पंचकूला, 22 फरवरी- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी सीनियर बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय मीटिंग शिशुगृह पंचकूला में सम्पन्न हुई।


प्रदेशस्तरीय मीटिंग में सभी जिलों में बाल कल्याण संबंधी चलाए जा रहे कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा की गई और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण है और उसी को लेकर प्रदेश के सभी जिलों की बैठक लेकर बाल कल्याण के कार्यों को तेज गति देने और गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना महामारी के बाद फिर से बच्चों से संबंधित गतिविधियां चलाने पर सहमति बनी और इस दौरान सभी को निर्देश दिए गए कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें। पारीसा शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चलायी जा रही अंत्योदय योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के दिशा निर्देश दिए गए।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि लंबे समय से रुकी हुई गतिविधियों को अब तेजी से बढ़ाया जाएगा और बाल कल्याण की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सपनों को उड़ान देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि अपना कार्य तय समय सीमा में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने कहा कि परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण है और इस को प्राथमिकता के आधार पर साकार करने का कार्य परिषद द्वारा निरंतर किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी सीनियर जिला बाल कल्याण अधिकारी और जिला बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

फल एवं सब्जी परिरक्षण विषय पर पिंजौर में व्यवसायिक प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 19 जनवरी- हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला द्वारा फल एवं सब्जी परिरक्षण विषय पर पिंजौर में केंद्र की इंचार्ज डाॅ श्रीदेवी के दिशा-निर्देशन में व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में लगभग 25 महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर फल व सब्जी की कटाई उपरांत होने वाले नुकसान को कम करने और मूल्य संवर्धन करके अच्छा लाभ कमाने के सभी पहलूओं पर चर्चा की गई।


डाॅ श्रीदेवी ने ग्र्रामीण स्तर पर बेरोजगार युवतियों व युवकों को प्रशिक्षित करके लघु स्तर पर व्यवसाय शुरू करने के बारे में जानकारी देते हुये आज मर्किट की मांग के अनुरूप उत्पादन, प्रसंस्करण, डिब्बाबंदी करके अपना व्यवसाय शुरू करने की अपील की।


इस अवसर पर अर्थशास्त्री डाॅ गुरनाम सिंह ने बताया कि फल व सब्जी प्रसंस्करण व विपणन के क्षेत्र में अनेक अवसर हैं। उन्होनंे कहा कि ट्राईसिटी में मांग के अनुरूप प्रसंस्करण करके अपने आर्थिक स्तर को बढ़ाया जा सकता हैं। उन्होंने महिलाओं को समूह में काम करने की अपील की। उन्होंने बताया कि किसान उत्पादक समूह से जुड़कर इस तरह के काम को सरल किया जा सकता है।


बागवानी विशेषज्ञ डाॅ राजेश लाठर ने बताया कि फल व सब्जी का हमारे भोजन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। फल व सब्जी खनिज पदार्थों व विटामिन के प्राकृतिक स्त्रोत है। हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखने में पानी, रेशा, खनिज, प्रोटीन, वसा का बहुत योगदान है जो हमें फल व सब्जी से सीधे तौर पर मिलते है।

https://propertyliquid.com


 डाॅ लाठर ने बताया कि फल व सब्जी हमारी थाली का हिस्सा होने चाहिये और जब बाजार में इनके दाम कम हो

ते है तो इनका प्रसंस्करण करके न केवल लंबे समय तक रखा जा सकता है बल्कि मूल्य संवर्धन करके अच्छा लाभ भी कमाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विपणन के लिये शुरू में ग्रामीण मार्केट को कवर करना चाहिये।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में कोविड वैक्सीन के 100 प्रतिशत टीकाकरण पर स्वास्थ्य विभाग तथा स्वास्थ्य कर्मियों को दी बधाई

-कोविड वैक्सीनेशन 100 प्रतिशत पूरा करने वाला पंचकूला, हरियाणा प्रदेश का तीसरा जिला बना -गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 18 जनवरी- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में कोविड वैक्सीन के 100 प्रतिशत टीकाकरण पूरा होने पर स्वास्थ्य विभाग तथा स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने वाला पंचकूला प्रदेश का तीसरा जिला बन गया है।


उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना वारियर्स की टीम को बधाई देते हुए कहा कि पंचकूला को कोरोना मुक्त करने के लिए टीकाकरण अभियान में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक पंचकूला के 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 50 प्रतिशत बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिस प्रकार पंचकूला के स्वास्थ्य कर्मी प्रयास कर रहे हैं उससे शीघ्र ही न केवल पंचकूला अपितु पूरा हरियाणा प्रदेश कोरोना मुक्त होगा।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जो प्रयास किए गए हैं, वह अद्वितीय है। अब तक देश ने कोरोना की दो लहरों का समाना किया है और जिस सफलता के साथ कोरोना पर काबू पाया गया वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हुई है लेकिन इसका प्रभाव उतना नहीं है जितना इससे पहले दो लहरों में था। फिर भी लोगों को इससे सचेत रहने की आवश्यकता है।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने पोषण अभियान, पोषण ट्रैकर, क्रीड़ और प्ले स्कूल कार्यक्रमों की, करी समीक्षा

– सभी अति कुपोषित बच्चों के साथ- साथ 6 वर्ष आयु वर्ग तक के सभी बच्चों का रखें विशेष ध्यान


-प्रयास रहे कि जिला में कोई भी बच्चा अति कुपोषित वर्ग में ना रहे, -सिन्हा

For Detailed News-

पंचकूला, 18 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में आज सभी महिला एवं बाल विकास अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पोषण अभियान, पोषण ट्रैकर, क्रीड़ और प्ले स्कूल कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की गई।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने पोषण अभियान के अंतर्गत जिले में चिन्हित किए गए अति कुपोषित बच्चों के लिए किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी ली।


जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा ने अतिरिक्त उपायुक्त को अवगत करवाया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी अति कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। समय-समय पर घर-घर जाकर माताओं को कुपोषण के बारे में जागरूक करना, बच्चों के खान-पान व इससे जुड़ी अच्छी आदतों के बारे में जानकारी देना, समय पर बच्चे का टीकाकरण करवाना और यदि बच्चे को किसी प्रकार की समस्या है तो उसकी डॉक्टर से जांच करवाना के बारे में जागरूक किया जाता है।


अतिरित उपायुक्त ने सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी अति कुपोषित बच्चों के साथ- साथ 6 वर्ष आयु वर्ग तक के सभी बच्चों का विशेष ध्यान रखें ताकि भविष्य में जिला में कोई भी बच्चा अति कुपोषित वर्ग में न रहे। उन्होंने पोषण ट्रैकर, क्रीड़ में डाटा अपलोड करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को इस कार्य में किसी प्रकार की समस्या आती है तो उन्हें इस बारे अवगत करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड किया जाना है यदि उन केंद्रों में किसी भी प्रकार की आवश्यकता है तो इस बारे में अवगत करवाना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com


महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पिंजौर श्रीमती आरु वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में  प्रदेश में 4000 आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड किया जा रहा हैं। इसके अंतर्गत जिला के 47 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड किया जायेगा। इसके लिये निदेशालय के निर्देशानुसार सभी सुपरवाइजर/आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/आंगनवाड़ी सहायिकाओं को प्ले स्कूल की ट्रैनिंग दी जा रही है।


बैठक में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बरवाला श्रीमति संतोष नैन, रायपुररानी श्रीमति शशि कला सांगवान, पिंजौर श्रीमति आरु वशिष्ठ, जिला समन्वयक (पोषण) श्रीमति मीनू, सहायक (पोषण) श्री विकास, सुमन खंड समन्वयक (पोषण) बरवाला, खंड समन्वयक (पोषण) गुंजन  उपस्थित थे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आदेश जारी कर 14 अधिकारियों को किया इंसिडेंट कमांडर्स नियुक्त

-कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रोन के मद्देनजर कोरोना को फैलने से रोकने के लिये जारी किये आदेश


-कोरोना उपयुक्त व्यवहार की पालना सुनिश्चित करवाने के लिये प्रत्येक इंसीडेंटस कमांडर्स के साथ एक-एक पुलिस कर्मचारी की लगाई गई ड्यूटी-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 18 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रोन के मद्देनजर कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये 14 अधिकारियों को इंसिडेंट कमांडर्स नियुक्त किया है। इंसीडेंट कमांडर्स अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में कोविड के संक्रमण को रोकने के लिये सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के चालान करेंगे। इस कार्य में सहायता के लिये प्रत्येक इंसीडेंटस कमांडर्स के साथ एक-एक पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।


जिन अधिकारियों को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त गया है, उनमें श्री राजंेंद्र सिंह पीओ, जिला वन अधिकारी मोरनी भूपेंद्र सिंह राघव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई श्री विनोद कुमार, पंचायती राज के एसडीई श्री रमेश वर्मा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीई श्री हेमंत शर्मा, पंचकूला के एएससीओ श्री राहुल बारकोडिया, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता श्री जसवंत सिंह, जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुनील जाखर, डीएसडब्ल्यूओ पंचकूला श्री विशाल सैनी, एचएसपीसीबी पंचकूला श्री वीरेंद्र पुनिया, डीसीडब्ल्यूओ पंचकूला श्री भगत सिंह, जिला बागवानी अधिकारी श्री अशोक कौशिक और सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल शामिल है।


जिलाधीश के आदेशानुसार श्री राजंेंद्र सिंह पीओ को नवा नगर, शाहपुर, खोकरा, गोरख नाथ, माधववाला, कोना, रामपुर जंगी, खोलमुला, खोल फतेहसिंह, नानकपुर, रामनगर, करनपुर, चरनिया, झोलूवाल, ग्रीडा, कीरतपुर, बसवाल, माजरी जाटन, धामाला, सुखो माजरी, वासुदेवपुरा, लोहगढ़ व प्रेमपुरा के लिये इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार डीएफओ मोरनी श्री भूपेंद्र सिंह राघव को बनोई खुदाबक्श, बाढ, नग्गल रूटल, खेड़ावाली, पपलोहा, माजरी, मेहताब, नग्गल, भागा, कंडायला, ओरियन, खेडा सीताराम के लिये, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता श्री एनके पायल टागरा कालीराम, टागरा साहू, टीपरा, एचएमटी पिंजौर, फिरोजपुर, मानकपुर नानकचंद, मानकपुर ठाकुरदास, मानकपुर देवीलाल, पिंजौर, सुरजपुर, धर्मपुर, रथपुर, बिटना और कालका के लिये नियुक्त किया गया हैं।

https://propertyliquid.com


जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई श्री विनोद कुमार को भागवाना, भोगपुर, इस्लाम नगर, गणेशपुर, भोरिया, जनौली, खोई, टकरोग मीरपुर, बक्शीवाला, जबरोट, मल्लाह, खोरकू, चिकन, फतेहपुर, दीवानवाला, फतेहपुर, दीवानवाला, नांदपुर, रामपुर सीयूडी, रज्जीपुर झाझरा, भगवानपुर, अमरावती, रायपुर, गुमथला के लिये, पंचायती राज के एसडीई श्री रमेश वर्मा को जल्लाह, कोटियां, मोरनी हील और भोज मोरनी हिल के लिये, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीई श्री हेमंत शर्मा को मानक टबरा, कजामपुर, त्रिलोकपुर, गणेशपुर, भुड, खेरीवाली, परवाला, टपरियां, फिरोजपुर, हंगोला, भारोली, रामपुर, रेहना, सुल्तानपुर, बधोर, गोविंदपुर, शाहपुर, रायपुररानी, गारही, टाबर, भूड, मंडलाय प्यारेवाला, हरयोली, हरीपुर व हंगोली के लिये, पंचकूला के एएससीओ श्री राहुल बारकोडिया को गांव बलदवाला, टूरो, थाथार, जोली, डांडलावार्ड, गनौली, समलेहरी, साहजानपुर, टिब्बी, रत्ता, टिब्बी, मीरपुर, माजरा, बडाना कलां, खेरी, भानवाली, थारवा, मौली, नटवाल, टोडा, ककराली, गोलपुरा, जसपुर, बागवाली और बागवाला के लिये इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया हैं।


नगर निगम के कार्यकारी अभियंता श्री जसवंत सिंह को गांव भैसा टिब्बा, सकेतड़ी, एमडीसी सेक्टर-4, 5, 6, 7, और 8 के लिये, जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुनील जाखर को सेक्टर-23, 24, 25, 26, 27, 28, और 31, नग्गल मोंगीनंद, रामगढ, मानका, बना मदनपुर, बिला, जसवंतगढ और गांव नाडा के लिये, डीएसडब्ल्यूओ पंचकूला श्री विशाल सैनी को सेक्टर-2, 4, गांव हरीपुर, महेशपुर, सेक्टर-21, 20, फतेहपुर, कुंडी, चंडीकोटला, खडक मंगोली, बीरघग्गर, चैकी, माजरी और देवी नगर के लिये, एचएसपीसीबी पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी श्री वीरेंद्र पुनिया को  सेक्टर-9, 10, 11, 12, 12ए, 16, 17 और सेक्टर-18 के लिये, डीसीडब्ल्यूओ पंचकूला श्री भगत सिंह को सेक्टर-14, 15, 19, ओद्योगिक क्षेत्र फेज-1 और 2 पंचकूला और गांव अभयपुर के लिये, जिला बागवानी अधिकारी श्री अशोक कोशिक को गांव टिब्बी, खेतपराली, रतेवाली, बुंगा, आसरेवाली, डबकोरी, कोट, खंगेसरा, श्यामटू, टोका, खटोली और ढंडेरू के लिये और सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल को  रेहावड, अलीपुर, नग्गल, ज्लोली, कामी, सुल्तापुर, बरवाला, बतौड़, भगवानपुर, भरेली और नवां गांव के लिये इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया हैं।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ की उपाध्यक्ष श्रीमती परीशा शर्मा ने सेक्टर 14 स्थित बाल भवन का किया औचक निरीक्षण

-सेक्टर 14 की झुग्गियों में रहने वाले जरूरतमंदों को बाटे कंबल व मास्क

For Detailed News-

पंचकूला, 18 जनवरी- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ की उपाध्यक्ष श्रीमती परीशा शर्मा ने सेक्टर 14 स्थित बाल भवन का औचक निरीक्षण किया तथा बाल भवन की लाइब्रेरी में चल रहे रिनोवेशन के कार्य को भी सराहा।


 श्रीमती परीशा शर्मा ने बाल भवन में चल रही सभी गतिविधियों के बारे जानकारी ली तथा सेक्टर 14 पंचकूला की झुग्गियों में रहने वाले जरूरतमंदों को कंबल व मास्क बाटे।

https://propertyliquid.com


जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री भगत सिंह ने उपाध्यक्ष को अवगत कराया कि बाल भवन की सभी कक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से चल रही हैं। इस अवसर पर श्रीमती सरोज, श्री प्रदीप दलाल पीआरओ जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला का समस्त स्टाफ मौजूद था।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हरियाणा चेंबर आॅफ काॅमर्स और एमएसएमई के प्रतिनिधियों से आईटीआई के बच्चों को रोजगार देने की, करी अपील

For Detailed News-

पंचकूला, 18 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में जिले की चार आईटीआई और हरियाणा चेंबर आॅफ काॅमर्स और एमएसएमई के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में आईटीआई में पढ़ रहे और पास आउट विद्यार्थियों को अप्रेंटिस पर रखवाने को लेकर चर्चा की गई।


उपायुक्त ने बताया कि चारो आईटीआई में लगभग 400 के करीब विद्यार्थी एवं बच्चे ऐसे है, जिन्हें सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार की जरूरत हैं। श्री कौशिक ने हरियाणा चेंबर आॅफ काॅमर्स के पूर्व प्रधान सीबी गोयल और एमएसएमई के सहायक निदेशक दीपक नरवाल से अपील की कि इन बच्चों को रोजगार प्राप्त करने में प्रशासन का सहयोग करें ताकि ये बच्चें रोजगार से प्राप्त आमदनी से अपनी और अपने परिवार की मदद कर सके।

https://propertyliquid.com


हरियाणा चेंबर आॅफ काॅमर्स के पूर्व प्रधान सीबी गोयल और एमएसएमई के सहायक निदेशक दीपक नरवाल ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि वे इन बच्चों को  रोजगार देने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे।
इस अवसर पर आईटीआई पंचकूला की प्रिंसीपल बलविंद्र कौर, जे ई प्लेसमेंट अधिकारी यशपाल ढांडा, सुमन, आईटीआई कालका बिटना के अप्रेंटिस इंस्ट्रेक्टर मुकेशचंद  और रायपुररानी के प्रतिनिधि मौजूद थे।