Posts

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

-सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 21 को शहीद चंद्र शेखर आजाद के नाम पर रखने की करी घोषणा

-पंचकूला के सभी 18 सामुदायिक केन्द्रों को शहीदों के नाम पर रखा जाएगा ताकि आने वाली पीढी देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों के बलिदानों से ले सकें प्रेरणा

– शहीदों के बलिदान से मिली आज़ादी को कायम रखना हम सबका दायित्व-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 27 फरवरी- शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 21 को शहीद चंद्र शेखर आजाद के नाम पर रखने की घोषणा की। श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के सभी 18 सामुदायिक केन्द्रों को शहीदों के नाम पर रखा जाएगा ताकि हमारी आने वाली पीढी देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा ले सकें।


श्री गुप्ता आज शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के बलिदान दिवस के अवसर पर सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 21 में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम के महापोर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के चित्र पर पुश्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन् किया।


श्री गुप्ता ने अपना भाषण ‘शहीदों के चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा’ से शुरू किया। उन्होंने कहा कि देश को आज़ाद करवाने में असंख्य लोगों ने कुर्बानी दी है और इस आज़ादी की रक्षा करना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को बलिदान की नहीं बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने आहवान किया कि बच्चों में यह भावना जागृत करें कि देश सबसे पहले है और बाकी बाद में।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि पंचकूला के सभी 18 सामुदायिक केन्द्रों का नाम उन वीर शहीदों के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है जिन्होंने भारत को आज़ादी दिलवाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और हसते-हसते फांसी के फंदे पर झूल गए। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, चंद्र शेखर आज़ाद, अशफाक उल्ला खान, मदन लाल ढींगरा जैसे असंख्य वीरों ने अपने जीवन की कुर्बानी दी ताकि हम सब आज़ादी की खुली हवा में सांस ले सकें।


शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि चंद्र शेखर आज़ाद एक अति गरीब परिवार में पैदा हुए और केवल 13 साल की आयु में स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी जी से जुड़ गए। उन्होंने बताया कि चंद्र शेखर आज़ाद का जन्म बृाहमण परिवार में हुआ परंतु वे कर्म से क्षत्रिय थे। उन्होंने कभी भी गलत चीज को स्वीकार नहीं किया। श्री गुप्ता ने कहा कि आज ही के दिन 27 फरवरी 1931 को जब उन्हें ब्रिटिश सैनिकों ने घेर लिया और जब उनसे लड़ते-लड़ते चंद्र शेखर आज़ाद के पास केवल एक गोली बची तो उन्होंने अंग्रेज़ों की गोली से मरने की बजाए अपने आप को गोली मार ली। इससे पता चलता है कि शहीद चंद्र शेखर आज़ाद में स्वाभिमान कूट-कूट कर भरा था।


इससे पूर्व संबोधित करते हुए नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की सोच के अनुरूप पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्रों का नाम देश के वीर शहीदों के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है ताकि भारत के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। उन्होंने कहा कि इन सामुदायिक केन्द्रों में शहीदों की जीवनियों को भी दर्शाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक केन्द्रों के नवीनीकरण और उनमें फर्नीचर उपलब्ध करवाने के लिए टैंडर लगा दिए गए हैं।


इस अवसर पर नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, पार्षद सुनीत सिंगला, हरेन्द्र मलिक, गौतम प्रशाद, रितु गोयल, सुरेश वर्मा, नरेन्द्र लुबाणा, सीबी गोयल, नाडा साहिब मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री एडवोकेट सिद्धार्थ राणा और अरविंद सहगल, बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, एमएम जुनेजा, राजेश पुनिया, जगदीश भगत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

’लीविंग नो सिटीजन बिहाइंड’ पर पोस्ट ऑफिस वेबिनार आयोजित

-पंचकूला डाकघरों के डाकघर ग्राहकों ने भी वेबिनार में भाग लिया


-पोस्ट ऑफिस खातों के लिए इंटरऑपरेबल सेवा की तैनाती के साथ-साथ शत-प्रतिशत कोर बैंकिंग प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए कार्यान्वयन रणनीति पर हुई चर्चा

For Detailed News

पंचकूला, 26 फरवरी- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ’लीविंग नो सिटीजन बिहाइंड’ पोस्ट ऑफिस वेबिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया, जिसमें पंचकूला डाकघर के उपभोक्ताओं ने भी भाग लिया।
 इस संबंध में जानकारी देते हुये अधीक्षक डाकघर अंबाला मंडल श्री अरूण गोयल ने बताया कि वेबिनार के दौरान 100 प्रतिशत डाकघरों को कोर बैंकिंग सिस्टम और इंटरऑपरेबल पोस्ट ऑफिस अकाउंट पर लाने और ग्रामीण गरीबों विशेषकर महिलाओं के जीवन पर इसके प्रभाव से संबंधित बजट घोषणा पर चर्चा की गई।


         इस वेबिनार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में ’सभी ग्रामीण गरीबों विशेष रूप से महिलाओं को आजीविका विकल्पों और वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने’ के तहत ’भारतीय डाक के माध्यम से कभी भी कहीं भी बैंकिंग सेवाएं और इंटरऑपरेबल सेवाएं’ उपलब्ध करवाई जा सके, के बारे में जानकारी दी गई।


          इस वेबिनार में नीति आयोग और अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञों ने भी भाग लिया। इस दौरान डाकघर खातों के लिए इंटरऑपरेबल सेवा की तैनाती के साथ-साथ 100 प्रतिशत कोर बैंकिंग प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए कार्यान्वयन रणनीति पर व्यापक चर्चा हुई।

https://propertyliquid.com/


      नीति आयोग के विशिष्ट विशेषज्ञ श्री अजीत पई ने जोर देकर कहा कि डाकघर क्रेडिट, वित्तीय साक्षरता और वित्तीय समावेशन की समग्र उपलब्धि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। वेबिनार में चर्चा से निकलने वाली कार्रवाई मदों का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए विभाग विस्तृत रोडमैप तैयार करेगा। यह वेबिनार भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए डाकघर के बारे में जानने के लिए बूस्टर की भूमिका निभाता है जो ’किसी भी नागरिक को पीछे नहीं छोड़ना’ के उद्देश्य से काम करता है।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने साईं पाठशाला के दस बच्चों को लिया गोद

-अपने निजी कोष से 50 हजार रुपये की राशि देने की, करी घोषणा


-निशुल्क शिक्षा, खाना, कपड़े गरीब व जरूरतमंद बच्चों को देना पुण्य का कार्य


-साई पाठशाला के बच्चों ने देशभक्ति की कविताओं से किया भाव विभोर

For Detailed News


पंचकूला, 26 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर-12 स्थित सिरड़ी साईं सेवा समाज द्वारा संचालित साईं की पाठशाला में पंहुचकर बच्चों से बातचीत की। इस अवसर पर उन्होंने साईं की पाठशाला में पढ़ रहे गरीब व जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिये अपने निजी कोष से 50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा साईं पाठशाला के दस बच्चों की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये प्रतिवर्ष अपने निजी कोष से खर्च वहन करेंगे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के साई पाठशाला में पंहुचने पर सभी बच्चों ने जय साईं राम कहकर उनका स्वागत किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि सर्वप्रथम वे सिरड़ी साईं पंजीकृत ट्रस्ट पंचकूला/साईं की पाठशाला के आयोजक ताराचंद व अनिल थापर के साथ साथ सभी सदस्यों को बधाई देते है। वे गरीब, जरूरतमंद व समाज से अपेक्षित बच्चों और परिवार की मजबूरियों के कारण पिछड़े हुये बच्चों को साईं की पाठशाला लाकर उनको निशुल्क किताबें, खाना व शिक्षा और अच्छे कपड़े प्रदान कर रहे है। इससे बड़ा पुण्य का कार्य संसार में कोई नही है। वे इस ट्रस्ट के लिये भगवान से प्रार्थना करते है कि ट्रस्ट की शक्ति व सामर्थय को और ज्यादा ताकत दें ताकि वे गरीब व असहाय और परिस्थितियों के शिकार बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा देकर समाज में उनको अपने पांव पर खड़ा होने योग्य बना सके।


उन्होंने कहा कि साईं पाठशाला में आकर वे भावुक हो जाते है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के साथ शिक्षा देश, प्रदेश और विदेश में जीवनभर साथ रहती है। कुछ लोगों ने शिक्षा को व्यापार बना दिया है। बड़े बड़े संस्थान खोलकर बड़ी-बड़ी डोनेशन लेकर बच्चों को शिक्षा देते है। शिक्षा मानव का मौलिक अधिकार है, जिसका इस तरह से व्यापार नहीं होना चाहिये। हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा को निजी स्कूलों से भी बेहतर किया हैं। पंचकूला में सार्थक, संस्कृति स्कूल सेक्टर-26, 26 और बतौड़ गांव में नया संस्कृति स्कूल की शुरूआत की गई हैं। इन स्कूलों में निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा दी जाती है, जिसके कारण अभिभावकों में अपने बच्चों के दाखिलें के लिये होड़ लगी हुई है। देश व प्रदेश में शिक्षा का स्तर तभी बढ़ेगा जब सरकार के साथ साथ समाज के लोग भी शिक्षा में सहयोग के लिये आगे आयेंगे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने साईं पाठशाला के आयोजकों को उन्हें भी साथ जोड़ने की अपील की ताकि इस संस्था को सब मिलकर ओर आगे लें जा सके और ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद, गरीब और परिस्थितियों के कारण अपेक्षित बच्चों को शिक्षा दें सके।


साई पाठशाला के बच्चों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अंग्रेजी की कविता और देशभक्ति की कवितायें सुनाई, जिसकी विधानसभा अध्यक्ष ने भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि साईं पाठशाला के बच्चे निजी स्कूल के बच्चों की तरह अंग्रेजी का भी अच्छा ज्ञान रखते है। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को खाना खिलाया और बच्चों गीतों पर उनके साथ डांस भी किया।


सिरड़ी साईं रजिस्ट्रड सेवा समाज पंचकूला के जनरल सेकरेटरी अनिल थापर ने बताया कि उनकी संस्था पिछले सात वर्षों से जरूरतमंद, गरीब और परिस्थितियों के कारण अपेक्षित बच्चों को निशुल्क किताबें, खाना व शिक्षा और अच्छे कपड़े प्रदान कर रही है। लगभग 1000 बच्चें यहां से पढ़कर पंचकूला के निजी व सरकारी स्कूलों में दाखिला लें चुके है और वर्तमान में 150 बच्चें सेक्टर-12, रैली गांव व आस पास ये आकर यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इन बच्चों ने साईं पाठशाला को अपने प्ले स्कूल व स्कूल के रूप में देखा है। यहां बच्चें नर्सरी से लेकर तीसरी कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त कर रहे है। उन्होंने बताया कि साई पाठशाला के फाउंडर सदस्य श्री विजय बत्रा ने सेक्टर-12 की यह इमारत साईं पाठशाला को दान स्वरूप दी है। इस अवसर पर आयोजकों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से साई पाठशाला के जगह दिलवाने की प्रार्थना की, जिस पर श्री गुप्ता ने उन्हें जल्दी ही जगह उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर बीजेपी पार्षद नरेंद्र लुबाना, रितु सिंगला, सुरेश वर्मा, चंडी मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, कोषाध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, सिरड़ी साईं रजिस्ट्रड सेवा समाज के प्रधान एएल मेहता, उपप्रधान अशोक धिंगड़ा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानु में दो दिवसीय (पुलिस के-9 वेबिनार) का आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 24 फरवरी- प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू पंचकूला में गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय श्वा्नपशु प्रशिक्षण केन्द्र (एन0टी0सी0डी0) में दो दिवसीय तृतीय गृह मंत्रालय पुलिस के9 वेबिनार आयोजित किया जा रहा है। इस दो  दिवसीय वेबिनार का उदघाटन श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र ने किया।


इस अवसर पर श्री ईश्वर सिंह दूहन ने इस वेबिनार के लिए सभी प्रतिभागियों का स्वाागत किया। उन्होंने बताया कि विभिन्नन प्रकार की आॅपरेशनल डियूटी के लिए श्वानों की महत्वगपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने यह भी व्यक्त किया कि इस तरह के वेबिनार प्रतिभागियों के लिए अत्यन्त ज्ञानवर्धक होने से अपने कार्य में कुशलता ला सकते हैं।


 इस वेबिनार को कर्नल पी0के0 चुग सलाहकार निदेशक, के9 सैल, गृह मंत्रालय द्वारा संबोधित किया गया। वेबिनार में भारत तिब्बतत सीमा पुलिस, केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सीमा सशस्त्र बल, आसाम राईफल्स, एस0पी0जी0 एन0डी0आर0एफ0, एन0एस0जी0, एस0डी0आर0एफ0 व देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस  बलों  के  साथ-साथ  श्वानों  से जुडी अन्य सुरक्षा  एजेन्सियों  के  पदाधिकारी  एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों सहित 300 पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसमें के-9 सैल के प्रशिक्षण में वृद्धि करने के लिए गृह मंत्रालय के के9 के परामर्श  निदेशक तथा विदेश से आमंत्रित श्वान प्रशिक्षण विशेषज्ञ डॉ0 डेविड के साथ-साथ 18 अन्य  वरिष्ठ  श्वान प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा ऑन लाईन व्याख्यान किया गया।

https://propertyliquid.com/


राष्ट्रीय श्वा्न व पशु प्रशिक्षण केन्द्र (एन0टी0सी0डी0एण्ड ए0) भारत के राज्य एवं केन्द्रीय पुलिस बलों व सुरक्षा के श्वान प्रशिक्षकों को वर्ष -1995 से प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। अभी तक यह संस्थान विभिन्न अर्ध सैनिक बलों तथा अन्य राज्यों के पुलिस बलों के श्वानों का विभिन्न क्षेत्रों जैसे-बारूद खोजी, सर्च एण्ड  रेस्क्यू , नारकोटिक्स, ट्रैकर, इन्फैन्ट्री  पैट्रोलिंग, वाईल्डलाइफ, हाईड एण्ड बोन एवं गार्ड प्रशिक्षण आदि का प्रशिक्षण दे रहा है। इस बल के श्वाानों द्वारा अखिल भारतीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं में 13 स्वर्ण, 20 रजत तथा 04 कांस्य पदक प्राप्त किये गए हैं और 05 बार ओवरऑल चैंपियन भी रह चुका है।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

स्कूल शिक्षा परियोजना द्वारा पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्तपाल में दिव्यांग बच्चों की जांच के लिए शिविर का किया जा रहा है आयोजन

– शिविर के दूसरे दिन कुल 69 बच्चों की की गई जांच

For Detailed News


पंचकूला, 24 फरवरी- स्कूल शिक्षा परियोजना द्वारा पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्तपाल में दिव्यांग बच्चों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के आज दूसरे दिन कुल 69 बच्चों की जांच की गई, जिसमें से 17 मेडीकल सर्टिफिकेट बनाए गए तथा 6 बच्चों को कान की मशीन, दो को सीपी चेयर, 8 को व्हील चेयर, 6 बच्चों को ट्राईसाईकल के लिए डाॅक्टर द्वारा अनुमोदित किया गया।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयूष सिन्हां ने शिविर का निरीक्षण किया तथा बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती निरूपमा कृष्णन तथा जिला परियोजना संयोजक श्रीमती संध्या भी उपस्थित थी।


स्कूल शिक्षा परियोजना की ओर से शिविर में आए सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों के जलपान एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।

https://propertyliquid.com/


इसके अलावा जिला के पिंजौर व मोरनी खण्डों में भी दिव्यांग बच्चों की जांच की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दीनदयाल जांगड़ा, एपीओ विकास कुमार, राजेश कुमार, विवके राय, रितु, बबीता सहित विशेष अध्यापक उपस्थित थे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

पंचकूला को एक माॅडल शहर के रूप में विकसित करने के साथ साथ  देश की पहली 100 स्मार्ट सिटीज में शूमार करने का रखा गया हैं लक्ष्य-ज्ञानचंद गुप्ता

-पंचकूला के सर्वांगीण विकास के लिये 7 सरोकार को आत्मसात करते हुये एक आदर्श शहर बनाने की, की है परिकल्पना
-जिलावासी इन सरोकारो पर आॅनलाईन माध्यम से अपनी राय देंकर पंचकूला के विकास में बने भागीदार-गप्ता

पंचकूला, 24 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा है कि पंचकूला को एक माॅडल शहर के रूप में विकसित करने के साथ साथ  देश की पहली 100 स्मार्ट सिटीज में शूमार करने का लक्ष्य रखा गया हैं।

For Detailed News


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के सर्वांगीण विकास के लिये 7 सरोकार को आत्मसात करते हुये पंचकूला को आॅदर्श शहर बनाने की परिकल्पना की गई हैं।


उन्होंने कहा कि पंचकूला को प्रदूषण, पाॅलिथीन, ड्रग, स्टेª कैटल, स्ट्रे डाॅग, अतिक्रमण और स्लम मुक्त बनाने में पंचकूलावासियों की भूमिका आवश्यक है और वे इस संबंध में अपनी राय आॅनलाईन माध्यम से दें सकते है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf1HF2epgAqqcGbwOFD3zxhbNMi65qCjx_T5PLk9klXX9c_kA/viewform  लिंक पर क्लिक कर मात्र दो प्रश्नों को भरकर पंचकूला की इस विकास यात्रा में सीधे जुड़ सकते है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम लोगों की सक्रिय भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता। श्री गुप्ता ने कहा कि हाल ही में उन्होंने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ साथ पंचकूला की सभी रेजीडेंस वेलफेयर एसोशियेशनस और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक मैराथन बैठक की और पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिये एक विस्तृत कार्य योजना पर विचार विमर्श किया ताकि हम ’मेरा पंचकूला मेरी शान’ के विजन को साकार कर सके।

घग्गर के सौंदर्यंकरण के लिये बनाई जा रही है एक योजना-

https://propertyliquid.com/


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला से होकर बहने वाली घग्गर नदी के सौंदर्यकरण के लिये एक योजना बनाई जा रही हैं, जिसके तहत घग्गर को साफ-सुथरा रखने के साथ साथ नदी के साथ लगते क्षेत्र का सौंदर्यंकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि घग्गर नदी के किनारे लगती 100 एकड़ भूमि पर आॅक्सीवन स्थापित किया जा रहा हैं, जिसमें अधिक आॅक्सीजन देने वाले पौधों को लगाया जायेगा। इस आॅक्सीवन में एक काॅफी हाउस और रेस्टारेंट बनाने की भी योजना है। इसके अलावा लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से माता मनसा देवी काॅम्पलैक्स से गुजरने वाले ड्रेन की साफ सफाई और सौंदर्यकरण का कार्य शुरू हो चुका हैं। इसके साथ साथ सेक्टर 12ए में ड्रेन की साफ सफाई के लिये भी एक प्रस्ताव तैयार किया गया है।

गांव कोट में शीघ्र तैयार होगी नंदीशाला-


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को आवारा पशुओं से मुक्त करने के लिये अनेक प्रभावी कदम उठाये गये है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा गांव कोट में नंदीशाला का निर्माण किया जा रहा हैं ताकि शहर में आवारा घूम रहे नंदियों को पकड़कर वहां रखा जा सके। इसके अलावा नगर निगम को गऊ चरण भूमि पर नई गऊशालायें स्थापित करने की संभावनायें तलाशने के लिये भी कहा गया है।

अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चलेगा व्यापक अभियान-


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाया जायेगा, जिसके तहत पुराने अतिक्रमण को हटाने के साथ साथ नये अतिक्रमण पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है कि एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद वहां पुनः अतिक्रमण ना हो। इसके अलावा पंचकूला उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी अवैध अतिक्रमण के मामलों की नियिमित तौर पर समीक्षा करेगी ताकि पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

यूएचबीवीएन बरवाला में 25 फरवरी को होने वाली उपभोक्ता शिकायत मंच के चैयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्रवाही प्रशासनिक कारणों से रद्द

For Detailed News

पंचकूला, 24 फरवरी- आप्रेशन सब-डिविजन यूएचबीवीएन, बरवाला (पंचकूला) में 25 फरवरी प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही प्रशासनिक कारणों से रद्द की गई है।  

https://propertyliquid.com/


इस संबंध में जानकारी देते हुये बिजली विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रशासनिक कारणों से आगामी आदेशो तक इस उपभोक्ता शिकायत निवारण की कार्रवाही को रद्द किया जा रहा है।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

उपायुक्त महावीर कौशिक ने अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला में दर्ज मामलों की जांच में तेजी लाने के दिये निर्देश

-पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाकर आर्थिक सहायता प्रदान करना होना चाहिये, मुख्य उद्देश्य-उपायुक्त


-अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की जांच में तेजी लाये पुलिस विभाग

For Detailed News

 पंचकूला, 24 फरवरी- उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी कमेटी की त्रिमासिक बैठक की अध्यक्षता की और अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989, संशोधित 2016 के अंतर्गत जिला पंचकूला में दर्ज मामलों की समीक्षा की।


बैठक में श्री कौशिक ने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि वे अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला में दर्ज हुये मामलों की जांच में तेजी लाये ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाकर आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। साथ ही उन्होंने पुलिस को तय समय सीमा में जांच पूरी करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय, पुलिस विभाग तथा जिला न्यायवादी कार्यालय आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुये कार्य करें ताकि पीडित व्यक्तियों को शीघ्र न्याय मिल सके।


बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 संशोधित 2016 के अंतर्गत गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा पीड़ित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर होने वाले अत्याचारों जैसे भूमि का अनाधिकृत कब्जा, कत्ल, डकैती, बलात्कार, आगजनी तथा नरसंहार आदि से पीड़ित व्यक्तियों को 85 हजार से 8.25 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। पीड़ित व्यक्ति द्वारा संबंधित थाने में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) के तहत एफआईआर दर्ज हो, ऐसा व्यक्ति इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करने का पात्र है। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि जिला स्तरीय सर्तकता निगरानी कमेटी के मनोनित गैर सरकारी सदस्यों की भी सहभागीता सुनिश्चित की जाये।

https://propertyliquid.com/


बैठक में उपायुक्त ने जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी कमेटी के गैर सरकारी सदस्यों से भी सुझाव आमंत्रित किये है।


बैठक में अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग की संयुक्त निदेशक शिल्पी पातड, एसीपी राजकुमार कौशिक, डीडब्ल्यूओ दीपिका, एडीए मोनिका बूरा सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी व समिति के गैर सरकारी सदस्य जशमेर सिंह बंजारा व अशोक गुप्ता भी उपस्थित थे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

एसडीएम शंभू राठी ने की सक्षम योजना की समीक्षा, शिक्षा सहित आपदा प्रबंधन के तहत मॉक ड्रिल प्लान पर की चर्चा

ऐलनाबाद, 24 फरवरी।

For Detailed News


एसडीएम शंभू राठी की अध्यक्षता में वीरवार को सक्षम योजना के तहत समीक्षा बैठक की गई। इसमें स्कूलों में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत पहलुओं पर चर्चा हुई। बैठक में शिक्षा के साथ-साथ आपदा प्रबंधन के तहत स्कूलों में की जाने वाले मॉक ड्रिल के प्लान बारे भी विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा पिछले सक्षम स्कोर कार्ड के बिदुओं व खंड अनुसार चुनौतियों एवं समाधान पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम ने कहा कि जिन बिदुओं पर अभी भी कार्य जारी है, वे 100 प्रतिशत अनुपालना के साथ पूर्ण करें। उन्होंने बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार करने के प्रयास योजना बनाकर बच्चों की पढ़ाई प्रारंभ करने को कहा। उन्होंने पिछली परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र सांझा करके अभ्यास कार्य शुरू करवाने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश ने एसडीएम को भविष्य में और अधिक सुधार करके बेहतर परिणाम देने का आश्वासन दिया। बैठक में आपदा प्रबंधन के तहत स्कूलों बच्चों के लिए करवाई जाने वाली मॉक ड्रिल बारे भी चर्चा की गई। इसके लिए प्लान तैयार किया गया और इस बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश एसडीएम की ओर से दिए गए। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश, ऐलनाबाद व रानियां खंड के एबीआरसी व बीआरपी मौजूद रहे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के तहत 15 मार्च तक करें आवेदन

सिरसा  24 फरवरी

For Detailed News


भारत निर्वाचन आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत आम नागरिकों की लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उनके हुनर व रचनात्मकता को निखारने के उद्देश्य से ‘माई वोट इज माई फ्यूचर-पॉवर ऑफ वन वोट थीमÓ पर आधारित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी उम्र के प्रतिभागी आगामी 15 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।


उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग की ओर से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की शुरूआत 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर की गई थी। इसके तहत क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता एवं पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। प्रतिभागी अपने आवेदन ईमेल आईडी [email protected] पर भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकताप्रतियोगिता पांच श्रेणियों में विभाजित है, जिसमें क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता एवं पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता शामिल हैं। भाग लेने से पहले प्रतिभागी https://ecisveep.nic.in/contest/ पर विस्तृत जानकारी व नियम व शर्तों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


उपायुक्त ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आवेदक तीन श्रेणियों नामत: संस्थागत, व्यावसायिक और एमेच्योर श्रेणी के तहत भाग ले सकते हैं। संस्थागत श्रेणी के तहत प्रासंगिक केंद्र या राज्य सरकार अधिनियम के तहत पंजीकृत शैक्षणिक संस्थान / संगठन जैसे कि स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार, व्यावसायिक श्रेणी के तहत व्यक्ति जिनकी आजीविका का मुख्य स्रोत वीडियो बनाना / पोस्टर डिजाइनिंग / गायन या किसी भी रूप में काम करना है और जहां राजस्व का प्रमुख स्रोत वीडियो बनाने / पोस्टर बनाने / गायन के माध्यम से है, भाग ले सकेंगे। चयनित होने पर प्रतिभागी को पेशेवर श्रेणी के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। एमेच्योर श्रेणी के तहत वे व्यक्ति भाग ले सकते हैं जो अपनी रचनात्मकता को प्रस्तुत करने के लिए शौकिया वीडियो बनाते/पोस्टर डिजाइनिंग / गायन करते हैं लेकिन उनकी आय का प्रमुख स्रोत कुछ और है।

https://propertyliquid.com/


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक श्रेणी में एक ‘स्पेशल मेंशनÓ श्रेणी के तहत भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। संस्थागत श्रेणी में चार स्पेशल मेंशन होंगे जबकि व्यावसायिक और एमेच्योर श्रेणी में तीन-तीन स्पेशल मेंशन होंगे। विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्टियों पर निर्णय भारत के चुनाव आयोग द्वारा गठित एक जूरी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रविष्टियों के पुनर्मूल्यांकन के दावों से संबंधित किसी भी आग्रह पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को श्रेणियों के आधार पर नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान किए जाएंगे।