पंचकूला, 20 जुलाई- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने जिला पंचकूला में स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों व किरयाणे की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोशाला करनाल विश्लेषण के लिए भेजे गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे, उन्हें मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। उन्होंने सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने की सलाह दी गई। उन्होनंे सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी देते हुये कहा कि अगर कोई भी दुकानदार दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थ/मिठाई बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान रेबल फूड कीचन, सेक्टर-20 पंचकूला से तैयार पनीर टीका के सेंपल लिए गए। इसी प्रकार एमजी इनटेरोरस सेक्टर-20 से गुड, शक्कर व देसी घी, बीकानेर स्टोर, ओद्यौगिक क्षेत्र फेस-1 से गुड के सैंपल लिए गए। इसके अलावा गणपति ट्रेडर्स, ग्रेन मार्केंट सेक्टर-20 से गुड व शक्कर और जिंदल ट्रेडिंग काॅरपोरेशन, ग्रेन मार्केंट सेक्टर-20 से गुड के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-20 17:16:272022-07-20 17:17:36हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के आदेशानुसार दुकानों का किया औचक निरीक्षण
पंचकूला, 20 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 3 में नगर निगम के निर्माणाधीन कार्यालय भवन में लगभग 4 करोड़ रूपए की लागत की हीटिंग, वेंटिलेशन एवं ऐयर कंडिशनिंग परियोजना का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने नगर निगम के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरे करने के निर्देश दिये।
श्री गुप्ता ने भवन के निर्माण में देरी होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य बहुत पहले पूरा हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को पूरा करने की अंतिम तिथि को दो बार बढाया गया है और अब यह कार्य 31 अक्तूबर तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी, कर्मचारी व ठेकेदार दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ एक टीम के रूप में कार्य करें और तय समय सीमा में इस भवन को पूरा करें।
उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि इस परियोजना की टैंडर प्रक्रिया से लेकर अब तक की प्रगति और फाईल मूमेंट की एक विस्तृत रिपोर्ट बना कर तीन दिन के अंदर-अंदर उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत कोई भी कर्मचारी या अधिकारी तय समय सीमा से अधिक फाईल लंबित नहीं रख सकते। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में भी किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा फाईल जानबूझ कर लंबित रखना पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि यदि ठेकेदार कार्य समय पर पूरा नहीं करता तो निर्माण कार्य की समयावधि जुर्माने के साथ बढाई जाए और यदि फिर भी कार्य पूरा नहीं किया जाता तो ऐसी एजंसी या ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ठेकेदार को समय पर भुगतान किया जाए।
नगर निगम के कार्यालय भवन का निर्माण लगभग 45 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से किया जा रहा है। इस भवन में बेसमेंट और भूतल के अलावा चार मंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा, जिसमें महापौर, सीनियर डिप्टी मेयर के कमरों के अलावा हाउस मीटिंग हाॅल व कैंटीन की व्यवस्था भी की जाएगी।
इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, जेई राजेश चैहान, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, सुनित सिंगला, सुरेश वर्मा, रितु गोयल, राकेश कुमार, सोनिया सूद, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, सोनू बिरला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-20 17:10:562022-07-20 17:11:07हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम के निर्माणाधीन कार्यालय भवन में लगभग 4 करोड़ रूपए की लागत की हीटिंग, वेंटिलेशन एवं ऐयर कंडिशनिंग परियोजना का किया विधिवत शुभारंभ
पंचकूला, 20 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के सफल आयोजन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक जिला में लगभग 1.32 लाख घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला के सभी लोगों द्वारा अपने घरों पर राष्ट्रीय एकता का प्रतीक तिरंगा फहराया जाए, इसके लिए तिरंगों के भंडारण और वितरण की उपयुक्त व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थित सभी स्कूलों में झंडों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा सभी राशन की दुकानों, जिला सैनिक बोर्ड के कार्यालय और आर्मी कैंटीन में भी झंडों की उपलब्धता रहेगी ताकि जिलावासी यहां से तिरंगा ले सकें। श्री कौशिक ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में झंडों के वितरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे जो अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को झंडे उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि जिला के सभी विभागाध्यक्ष सुनिश्चित करेंगे कि उनके कार्यालय भवनों तथा कर्मचारियों के आवास पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा अवश्य फहराया जाए। इस संबंध में शीघ्र ही एक पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिये जाएंगे। इसके अलावा सभी ओद्यौगिक इकाईयों द्वारा भी अपने-अपने भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने सभी गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक, धाार्मिक, राजनैतिक व अन्य सभी संस्थाओं और रैजिडैंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों से भी अपील की कि वे इस अभियान को राष्ट्रीय उत्सव की तरह मनाएं और इस अभियान के सफल आयोजन में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
श्री महावीर कौशिक ने कहा कि तिरंगा के साथ-साथ डंडा भी उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि लोगों को अपने घरों में तिरंगा लगाने में आसानी रहे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्कूली विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी और स्कूलों में देश भक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, गीत, भजन, ड्रामा, स्किट इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग पंचकूला तथा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला, खण्ड एवं उपमण्डल स्तर पर युवाओं की मैराथन दौड़ और साईकल रैली का भी आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार पुलिस विभाग द्वारा भी ऐसी ही मैराथन दौड़ और साईकल रैली का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को इस दिशा में प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम ऋचा राठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-20 17:03:392022-07-20 17:03:43उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के सफल आयोजन के लिए के वरिष्ठ अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
पंचकूला, 20 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-3 स्थित नगर निगम के निर्माणाधीन भवन का दौरा किया।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद रितु सिंघला व अन्य पार्षदो ने श्री गुप्ता को पंचकूला के सेक्टर-6, 7, 8, 9, 15, 23 व अभयपुर में दूषित पेयजल की समस्या के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन रिहायशी सेक्टर के लोगों को मजबूरीवश दूषित पानी पीना पड़ रहा है और मानसून के मौसम में दूषित पानी से कई तरह की बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने लोगों को बीमारियों से बचाने के लिये पीने के पानी की समस्या का निदान करने की प्रार्थना की। इस पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने तुरंत संज्ञान लेते हुये हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक और प्रशासक को दूरभाष के माध्यम से पीने के पानी की समस्या से अवगत करवाया और इस समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल व बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, सुनित सिंगला, राजेश वर्मा, राकेश कुमार, सोनिया सूद, सोनू बिरला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-20 16:54:472022-07-20 16:54:54हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम के निर्माणाधीन भवन किया दौरा
पंचकूला, 19 जुलाई- हरियाणा उच्चतर शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा पंचकूला के नियुक्त प्रशासनिक सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने आज लघु सचिवालय के सभगार में जिला में चल रही हरियाणा सरकार की महत्वकांशी परियोजनाओं की प्रगति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने संबंधित विभागों को अपने लंबित कार्यों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।
श्री आनंद मोहन शरण ने पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह को जघन्य और सामान्य अपराधों की सूची अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। श्री शरण ने सएक्साईज़ एण्ड सेल्स टैक्स व जीएसटी में आने वाली वस्तुओं की सूची बना कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि वे पोर्टल के मध्यम से दी जा रही सुविधाओं में लंबित मामलों को भी अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा।
उन्होंने अधिकारियों को सरकार की सभी योजनाओं पर गंभीरता से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोताही बर्दाश नहीं की जाएगी।
बैठक में उप मण्डल कार्यालय पंचकूला, कालका, एक्साईज़ एवं सेल टैक्स, जिला कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम पंचकूला एवं कालका, पुलिस विभाग, खनन विभाग, शिक्षा-स्कूल एवं काॅलेज, एनआईसी, मछली पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, जन स्वास्थ्य, खनन तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, सीएमओ डाॅ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला देवी, उप जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-19 17:19:122022-07-19 17:19:17पंचकूला के प्रशासनिक सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने सरकार की मुख्य परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता
पंचकूला, 19 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज 73वें जिला स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर आॅक्सीवन बीड़ घग्गर में पंचवटी का पौधा लगाकर 100 एकड़ में विकसित होने वाले आॅक्सीवन के पहले चरण के कार्य का शुभारंभ किया। पहले चरण में 7 एकड़ भूमि पर 5500 पेड़ पौधे, बेल व बूटियां लगाये जायेंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल व पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुये विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों, स्कूली बच्चों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा 1100 पौधे लगाये गये।
श्री गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि लगभग 73 वर्ष पूर्व 1950 में वन महोत्सव की परंपरा एक दूरदर्शी सोच के साथ शुरू हुई कि यदि हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित और सुगंधित रखना चाहते है तो पेड़ लगाने आवश्यक हैं। इसी सोच के अनुरूप हर वर्ष वन महोत्सव का आयोजन किया जाता हैं ताकि लोगों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिये जागरूक किया जा सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हरियाणा में केवल पंचकूला और करनाल ऐसे जिले हैं जहां आॅक्सीवन विकसित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में 100 एकड़ में विकसित होने वाला यह आॅक्सीवन पंचकूला के इतिहास में एक नये अध्याय की शुरूआत करेगा और वन क्षेत्र को बढ़ाने के साथ साथ एक बड़ा पर्यटन केंद्र बनकर उभरेगा, जिसमें सुंदर व आर्कषक वाटिकाओं व झरनों के साथ साथ काॅफी हाउस और साईकिल ट्रैक की व्यवस्था भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह आॅक्सीवन पहाड़ो की तलहटी में घग्गर नदी के साथ साथ विकसित किया जा रहा है और यहां सुखना लेक की तर्ज पर लोगों के लिये वाॅकिंग ट्रैक भी बनाया जायेगा जहां लोग सुबह व सायं सैर कर सकंगेे। उन्होंने कहा कि इसी क्षेत्र में लगभग 30 एकड़ में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण भी किया जा रहा है।
श्री गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान आॅक्सीजन की कमी देखने को मिली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने दिन रात एक करके पर्याप्त आॅक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की ताकि आॅक्सीजन की कमी के कारण किसी भी देशवासी को जान ना गवानी पड़े। उन्होंने कहा कि कोविड काल का भयन्कर मंजर काफी लंबे समय तक हम सभी को याद रहेगा। उन्होंने कहा कि कोविड काफी हद तक समाप्त हो चुका है परंतु अगर फिर भी कोविड आता है तो इसके लिये सरकार द्वारा प्रबंध किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में देश में नगर वन योजना आरंभ की गई हैं, जिसके तहत देश भर में आॅक्सीवन स्थापित किये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की वन नीति के अनुसार राज्य व जिला के भौगोलिक क्षेत्र का 20 प्रतिशत क्षेत्र और केंद्र सरकार की नीति के अनुसार 33 प्रतिशत क्षेत्र वन क्षेत्र होना चाहिये। यह खुशी की बात है कि पंचकूला का 43 प्रतिशत क्षेत्र वन क्षेत्र के अधीन है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि पंचकूला में सभी स्कूलों में खाली पड़े स्थानों पर पौधे लगाये जायें और विद्यार्थियों को भी अपने घरो व आस पास अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया जाये ताकि हम पंचकूला को और स्वच्छ, सुंदर व हरा भरा बना सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने पंचकूला के लिये सात सरोकार दिये है, जिनमें जिला को प्रदूषण मुक्त बनाना भी एक सरोकार है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर हम पंचकूला को प्रदूषण मुक्त कर सकते है।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पौध शालाओं की पुस्तिका का अनावरण किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने मुफ्त पौधा वितरण के लिए वाहन को झंडी दिखा कर रवाना किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि यह पंचकूलावासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रदेश के 22 जिला में से पंचकूला व करनाल में आॅक्सीवन स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आॅक्सीवन के स्थापित होने से पंचकूला और हरा भरा होने के साथ साथ पर्यटन की दृष्टि से और भी विकसित होगा।
इससे पूर्व जिला वन मंडल अधिकारी श्री बीएस राघव ने विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसीपी ममता सौदा,एसीपी ममता सौदा और राजकुमार रंगा, डीईओ उर्मिला देवी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियता विकास लाठर, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, डीपीसी संध्या मलिक, चण्डीमंदिर थाना के एसएचओ ललित कुमार, इंस्पैक्टर ट्रैफिक जगपाल, अतिरिक्त वन मण्डल अधिकारी अनीता, पार्षद हरेन्द्र मलिक, नरेन्द्र लुबाणा, राकेश कुमार, सोनू बिड़ला, सुदेश बिड़ला, अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी, स्कूली छात्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-19 17:10:072022-07-19 17:10:11हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आॅक्सीवन बीड़ घग्गर में पंचवटी का पौधा लगाकर आॅक्सीवन के पहले चरण के कार्य का किया शुभारंभ
पंचकूला, 18 जुलाई- खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय पंचकूला द्वारा मोरनी जेबीटी सेंटर में 20 जुलाई तक आयोजित किये जा रहे दस दिवसीय निशुल्क सांस्कृतिक कार्यशाला के पांचवें दिन आज बच्चों को नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुधा भसीन ने बताया कि कार्यशाला में बच्चों को गायन वादन और नृत्य की शिक्षा प्रतिभागियों को दी जा रही है। इसके अलावा हरियाणवी नृत्य, गिद्दा, भंगड़ा, राजस्थानी भजन तथा अन्य लोकनृत्य और लोकगायन भी बच्चों को सिखाएं जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यशाला के अंतिम दिन 20 जुलाई को उन सब प्रतिभागियों का प्रतियोगिता होगी। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल श्री कर्मवीर सिंह तथा श्री जोगिंदर के सहयोग से यह कार्यशाला सुचारू रूप से चलाई जा रही है। गायन वादन और नृत्य के विशेषज्ञ श्री घनश्याम तथा कुमारी अंजली इस विधा को बच्चों को सिखा रही हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-18 17:32:262022-07-18 17:32:37मोरनी जेबीटी सेंटर में आयोजित दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला में बच्चों को नृत्य का दिया प्रशिक्षण
– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत – कार्यक्रम में सभी विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा कुल 1100 पौधे लगाए जाएंगे
पंचकूला, 18 जुलाई- 73वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कल कल 19 जुलाई को दोपहर 1 बजे आॅक्सी वन बीड़ घग्गर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने बताया कि बीड़ घग्गर वन क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में सभी विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा कुल 1100 पौधे जैसे- बरगद, नीम, पीपल, आंवला, सीता अशोक, बेलपत्र आदि का पौधोरापण किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि वन विभाग हरियाणा द्वारा पंचकूला जिला में वन क्षेत्र में पौधारोपण के अतिरिक्त किसानों के खेतों में 2 लाख 75 हजार क्लोनल स्फेदा लगाकर दिया जाएगा। इसके अलावा पौधागिरी, जल शक्ति अभियान व मुफ्त वितरण के तहत 3 लाख 65 हजार पौधे स्कूली छात्रों, पंचायतों व आम नागरिकों को वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर अभियान के तहत प्रत्येक जिले में तालाबों के जीर्णोद्धार पर काम किया जा रहा है। जिले के 62 तालाबों के तट पर परंपरागत देसी प्रजाति के पौधे जैसे-बरगद, पीपल, पिलखन, नीम, इमली इत्यादि लगाए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि पर्यावरण पर्यटन को बढावा देने के लिए कालका से कलेसर तक 150 किलोमीटर लंबी नेचर ट्रेल विकसित की जा रही है जिसका लगभग आधा भाग पंचकूला जिले में स्थित है। इस कार्य का आरंभ वर्तमान वित्तीय वर्ष में शुरू कर दिया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-18 17:27:162022-07-18 17:27:33आॅक्सी वन बीड़ घग्गर में कल 73वां जिला स्तरीय वन महोत्सव किया जाएगा आयोजित-उपायुक्त
– संबंधित विभागों को तय लक्षय के अनुसार जल संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें जल शक्ति पोर्टल पर अपलोड करने के दिये निर्देश – पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए वन विभाग द्वारा स्कूलों में 40 हजार और ग्राम पंचायतों में 70 हजार पौधे वितरित करने का रखा गया है लक्षय
पंचकूला, 18 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित बैठक में संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे तय लक्षय के अनुसार जल संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें जल शक्ति पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि आने वाली पीढियों के लिए जल संरक्षण अति आवश्यक है और पानी को व्यर्थ होने से रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू संरक्षण विभागों को तय समय सीमा में वर्षा जल संचयन संरचना, रूफ टोप वाॅटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तथा पौंड टैंक का निर्माण करने के निर्देश दिये ताकि बरसात के पानी का संचय कर विभिन्न गतिविधियों के पानी का उपयोग किया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यार्थियों को जल शक्ति अभियान से जोड़ने के लिए स्कूलों में वाॅल पेंटिंग और स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं। इसके अलावा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग पंचकूला द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन किया जाए जिसमें पंचकूला के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा बागवानी विभाग को किसानों को फसल विविधिकरण और सूक्ष्म सिंचाई की ओर प्रेरित करने के लिए जागरूकता शिविरों और सैमीनारों का आयोजन करने के निर्देश। उन्होंने कहा कि जिला में पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र के स्वंयसेवकों द्वारा जिला में तरू यात्रा और प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाए।
बैठक में बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए वन विभाग द्वारा स्कूलों में 40 हजार पौधे वितरित करने का लक्षय रखा गया है जिसमें से 13600 पौधे वितरित किए जा चुके हैं। इस अभियान के तहत स्कूलों में पौधे लगाने के साथ-साथ बच्चों को अपने घरों और आस-पास पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा 70 हजार पौधे ग्राम पंचायतों में वितरित किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण आंचल को हरा-भरा रखा जा सके।
बैठक में जिला परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी पुलकित मलहोतरा, कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, जिला नगर एवं योजनाकार गुंजन, डिप्टी डीईओ अंजु ग्रोवर सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-18 17:06:102022-07-18 17:06:22उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
Panchkula , July 17: Around 100 units of blood collected in blood donation camp organized by the ‘Har Karaj Foundation’ at Gurdwara Nadha Sahib, Panchkula.
Mr. Anil Sheron, Range Officer, Panchkula and Mr. Davinder Singh Jugni, State Awardee Punjab were the Chief Guest of camp, in which the team of Kaushal Hospital Kharar has collected the blood for the welfare of humanity.
President Amarjit Singh Mohri, Baljinder Singh Chandiala and Tejveer Singh of Gurdwara Nadha Sahib Committee, Bharatiya Kisan Union (Shaheed Bhagat Singh), Youth Services Club Samrala and Shiromani Gurdwara Prabandhak Committee gave fulsome support for organising the camp.
On this occasion, fructiferous saplings were also planted by the members of ‘Har Karaj Foundation’ and donors were honoured with the saplings.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-18 03:34:362022-07-18 03:34:48AROUND 100 UNITS OF BLOOD COLLECTED IN DONATION CAMP ORGANISED BY HAR KARAJ FOUNDATION