Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बरवाला में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, बिजली महोत्सव आयोजित

– एसडीएम ऋचा राठी ने बिजली का दुरूपयोग न करने की करी अपील

-स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को बिजली बचाने का दिया संदेश

For Detailed

पंचकूला, 27 जुलाई- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन मेंउत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला द्वारा उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम डाॅ. ऋचा राठी एवं बिजली विभाग के मुख्य अभियंता आर.के. खन्ना ने शिरकत की।


एसडीएम ऋचा राठी ने कहा कि हम जितनी बिजली बचाएंगे उतनी ही वह देश की तरक्की में काम आएगी। दैनिक जीवन में हमें बिजली बचाने के प्रयास करने चाहिए और बिजली को लेकर किसी किस्म की बर्बादी करने से बचना चाहिए ताकि देश में चल रही बिजली बचाने की मुहिम को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमें अपने घरों में एलईडी लाईट्स का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए ताकि बिजली की बचत की जा सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व हरियाणा सरकार का बिजली एक महत्वपूर्ण संसाधन है। इसका हमें सदुपयोग करना चाहिए, जहां आवश्यकता हो वहीं बिजली का उपयोग करें और व्यर्थ में होने वाली बिजली की वेस्टेज से बचना चाहिए।


उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्य अभियंता आर.के. खन्ना ने कहा कि आज भारत सरकार व हरियाणा सरकार के प्रयासों से दुर्गम क्षेत्रों में भी बिजली पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन भारत में एक राष्ट्र-एक ग्रिड-एक फ्रिक्वेंसी है। इसलिए सभी को मिल कर इस अभियान को सफल बनाना है। आज भारत का विद्युत ग्रिड पूरे विश्व की सबसे बड़ी इंटिग्रेटिड ग्रिड प्रणाली के रूप में जाना जाता है और सौर ऊर्जा में पूरे विश्व में भारत का चैथा स्थान है। आज हमें सौर ऊर्जा के विकल्पों को अपनाना बहुत जरूरी हो गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत विद्युतिकरण किया जा चुका है।
कार्यक्रम में केन्द्र व राज्य सरकार की बिजली के क्षेत्र में गत 8 वर्षों की उपलब्धियों को डाक्यूमेंटरी के माध्यम से दर्शाया गया।


इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली व सौर ऊर्जा के सदुपयोग के बारे में सभी को सरल ढंग से समझाया। इसके अलावा राजयकी वरिष्ठ माध्यम विद्यालय के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली बचत का संदेश दिया। नवोदय विद्यालय मौली के बच्चों ने हरियाणवी नृत्य के माध्यम से सभी का मन मोहा।


कार्यक्रम में सतलुज जल विद्युत निगम शिमला के महाप्रबंधक एवं पंचकूला के नोडल अधिकारी अवधेश प्रशांत ने बड़े ही सरल ढंग से सभी को बिजली के उपयोग और बचत के साथ-साथ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत आज बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ पड़ोसी देशों में बिजली का निर्यात कर रहा है।


कार्यक्रम के मंच का संचालन नवोदय विद्यालय मौली के अध्यापक दिलीप ने बड़े अच्छे ढंग से किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी पिंजौर श्री विकास मेहता ने भी कार्यक्रम में विद्युत योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता सुधाकर तिवारी, बरवाला के कार्यकारी अभियंता नीरज कुमार, एसडीओ आशीष चोपड़ा, रायपुररानी के एसडीओ आयुष गर्ग, बरवाला मण्डल के अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ पर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

– कारगिल योद्धाओं की याद में हरवर्ष मनाया जाता है कारगिल विजय दिवस

– कारगिल आॅपरेशन के दौरान देश के 527 वीर सैनिकों ने दी थी शहादत

– शहीद स्मारक के साथ लगती खाली जमीन पर म्यूजियम और हाॅल के निर्माण के लिये प्रस्ताव तैयार करे जिला सैनिक बोर्ड-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 26 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ के अवसर पर सेक्टर-12 स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर कारगिल में शहीद हुये देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस हर वर्ष कारगिल योद्धाओं की याद में मनाया जाता है।


जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त श्री महावीर कौशिक तथा पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने भी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस के जवानों की टुकड़ी ने शहीदों को गाॅर्ड आॅफ आॅनर दिया।


श्री गुप्ता ने कहा कि सन 1999 में आज ही के दिन हमारे देश के वीर योद्धाओं ने कारगिल की चोटी पर विजय प्राप्त की थी। उन्होंने कहा कि कारगिल आॅपरेशन के दौरान देश के 527 वीर जवान शहीद हुये जबकि हजारों की संख्या में जख्मी हुये थे। उन्होंने कहा कि कड़कती ठंड में हमारे वीर सैनिकों ने जिस साहस का परिचय दिया वह अद्वितीय है। उस समय भारत के प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने एक परंपरा की शुरूआत की थी कि शहीदों के पार्थिव शरीर को देश के तिरंगे में सम्मान के साथ उनके घर लाया जायेगा। देश के ऐसे हीरो को वे आज सैल्यूट करते है। इसके अलावा वे आज उन सभी वीर सैनिकों को भी नमन करते है, जो कड़कती ठंड और भीषण गर्मी में देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे है।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने शहीद स्मारक के नवीनीकरण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शहीद स्मारक के प्रवेश द्वार पर एक विशाल डिजिटल स्क्रीन लगाया जायेगा, जिस पर वीर शहीदों के नामों के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को दर्शाया जायेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि जिला सैनिक बोर्ड पंचकूला शहीद स्मारक के साथ लगती खाली जमीन पर म्यूजियम बनाने की संभावनायें तलाशे और इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करवाकर उन्हें भिजवाया जाये। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यहां भूतपूर्व सैनिकों के लिये एक बड़े हाॅल की व्यवस्था भी की जानी चाहिये ताकि वे यहां कार्यक्रम आयोेजित कर सकें और एक साथ बैठ सके।


इस अवसर पर कर्नल केजी सिंह, शहीद मेजर अनुज राजपूत के पिता कुलबंश आर्या, माता श्रीमती उषा रोहिला, लेफ्टिनेंट जर्नल सेज पाल, बिग्रेडियर सुभाषचंद्र दांगी, बिग्रेडियर किरण, कैप्टन वेद प्रकाश, जिला सैनिक बोर्ड पंचकूला के सचिव कर्नल नरेश, जिला राज्य सैनिक बोर्ड के उपनिपदेशक नीरज शर्मा, एसीपी ममता सौदा व सुरेंद्र सिंह यादव, पार्षद हरेंद्र मलिक, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेंद्र शर्मा, डीपी सोनी व डीपी सिंघल, लीली बावा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्णतः प्रतिबंध  के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

– अधिकारी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का चालान करने के साथ-साथ इसका प्रयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक भी करें-उपायुक्त

-50 माईक्रोन से उपर वाले प्लास्टिक का नहीं किया जाएगा चालान-डीसी

– केवल एक बार प्रयोग में लाए जाने वाले प्लास्टिक उत्पादों के किए जाएंगे चालान

For Detailed

पंचकूला, 26 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्णतः प्रतिबंध  के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में अधिक से अधिक चालान करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के चालान करने उपरांत इसकी मासिक रिपोर्ट उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि न केवल सिंगल यूज़ प्लास्टिक के चालान करें बल्कि इसका प्रयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक भी करें।


सिंगल यूज़ प्लास्टिक के चालान के संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि 50 माईक्रोन से उपर वाला प्लास्टिक, जिसमें दालें इत्यादि पैक की जाती हैं, उनका चालान नहीं किया जाएगा, जबकि हैंडल वाले कैरी बैग चाहे वह 100 माईक्रोन से भी अधिक हो, उसका चालान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पंजीकृत बायोडेगरेबल प्लास्टिक, जिस पर बोर्ड का पंजीकरण नंबर अंकित होगा, उसका भी चालान नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 200 मिलीलीटर से अधिक वाली पानी की बोतल का भी चालान नहीं किया जाएगा। इसके अलावा गारबेज बैग और थर्माकोल की पैकिंग का भी चालान नहीं किया जाएगा, जबकि थर्माकोल की डेकोरेशन का चालान किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि प्लास्टिक से बने ऐसे प्लास्टिक उत्पाद जो केवल एक बार प्रयोग में लाए जाते हैं, उन सबके चालान किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि  सिंगल यूज़ कप प्लेट, चम्मच, प्लास्टिक ईयर बड, पान मसाला की पैकिंग, सिंगरेट की पैकिंग, मिठाई के डब्बों की पैकिंग, प्लास्टिक के खाना पैक करने वाले कंटेनर, आईस्क्रीम स्टिक, बैलून स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, कार्ड कवर तथा 100 माईक्रोन से कम के प्लस्टिक बैनर के चालान किये जाएंगे।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, तहसीलदार पंचकूला पुन्यदीप शर्मा, तहसीलदार रायपुरानी विरेन्द्र गिल, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

15 अगस्त को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही भव्य रूप से किया जएगा आयोजित-डीसी महावीर कौशिक

– स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे वहीं हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, एनसीसी कैडेट्स और आईटीबीपी के जवानों द्वारा किया जाएगा शानदार मार्चमास्ट* 
*- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*

For Detailed

पंचकूला, 25 जुलाई- 15 अगस्त, 2022 को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही भव्य रूप से आयोजित किया जएगा। आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत करवाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आयोजित 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जांएगे। वहीं हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, एनसीसी कैडेट्स और आईटीबीपी के जवानों द्वारा शानदार मार्चमास्ट किया जाएगा।  उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2022 के भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस लिए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह का विशेष महत्व है। उन्हांेने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिला के सभी अधिकारी व कर्मचारी आयोजन में भाग लेंगे।  उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में आयोजित किया जाएगा। बरसात की स्थिति में सेक्टर 5 स्थित इन्द्रघनुष आॅडिटोरियम को वैकल्पिक स्थल के लिए रूप में चयनित किया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि परेड ग्राउंड के साथ-साथ इन्द्रघनुष आॅडिटोरियम में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जाएं। उन्होंने कहा कि 10, 11 व 12 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड की रिर्हसल की जाएगी जबकि 13 अगस्त को फुल ड्रैस फाईनल रिर्हसल होगी, जिसका निरीक्षण वे स्वयं, पुलिस उपायुक्त के साथ करेंगे।  उपायुक्त ने निर्देश दिये कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा परेड ग्राउंड व नगर निगम द्वारा सड़कों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलिस विभाग और लोक निर्माण विभाग सुयक्त रूप से आयोजन स्थल के आस-पास नाकों की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने नगर निगम को रिर्हसल के दौरान और कार्यक्रम के दिन स्कूली बच्चों और आम जन के अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस व नगर निगम द्वारा अग्निशामक वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।  उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए टीमों का चयन अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक की देख-रेख में किया जाएगा। कार्यकम में स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल बैंड व डंबल और पीटी शो का भी प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलावासी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यू-टयूब के माध्ये से देख सकेंगे।  इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी विजय नेहरा, वन मण्डल अधिकारी बीएस राघव, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कों) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जिला समाज कल्याण अधिकाी विशाल सैनी, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला रेडक्रांस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।\

ttps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त महावीर कौशिक ने अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला में दर्ज मामलों की करी समीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 25 जुलाई –  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 27 जुलाई को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-89, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुये निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।  उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

ttps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

 *उपायुक्त महावीर कौशिक ने अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला में दर्ज मामलों की करी समीक्षा

 

*-अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की जांच में तेजी लाने के दिये निर्देश-उपायुक्त*


*-पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाकर आर्थिक सहायता प्रदान करना होना चाहिये, मुख्य उद्देश्य-उपायुक्त*


*-अधिनियम के तहत पीड़ित व्यक्तियों को 85 हजार से 8.25 लाख रुपये तक की प्रदान की जाती है आर्थिक सहायता* 

For Detailed


पंचकूला, 25 जुलाई- उपायुक्त महावीर कौशिक ने अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला में दर्ज हुये मामलों की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिये ताकि पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाकर उन्हें सरकार की ओर से दी जाने वाली वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके।  श्री महावीर कौशिक आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989, संशोधित 2016 के तहत दर्ज कुल 25 मामलों की एक एक कर समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी मामलों में पीड़ित पक्ष को दी जाने वाली वित्तीय सहायता शीघ्र अतिशीघ्र उनके खातों में जमा करवाई जाये। उन्होंने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिये कि अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में त्वरित कार्रवाही करते हुये न्यायालय में चालान प्रस्तुत किये जायंे। उन्होंने निर्देश दिये कि पीडित व्यक्तियों को शीघ्र न्याय दिलवाने के लिये जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय, पुलिस विभाग तथा जिला न्यायवादी कार्यालय आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुये कार्य करें।   बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 संशोधित 2016 के अंतर्गत गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा पीड़ित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर होने वाले अत्याचारों जैसे भूमि का अनाधिकृत कब्जा, कत्ल, डकैती, बलात्कार, आगजनी तथा नरसंहार आदि से पीड़ित व्यक्तियों को 85 हजार से 8.25 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। पीड़ित व्यक्ति द्वारा संबंधित थाने में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) के तहत एफआईआर दर्ज हो, ऐसा व्यक्ति इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करने का पात्र है। बैठक में उपायुक्त ने जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी कमेटी के गैर सरकारी सदस्यों से भी सुझाव आमंत्रित किये। बैठक में एसीपी राजकुमार, डीडब्ल्यूओ दीपिका, एडीए मोनिका बूरा, समिति के गैर सरकारी सदस्य जशमेर सिंह बंजारा, विनोद जैन, गुरमेल सिंह, रमेशचंद व अशोक गुप्ता भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा खेल एवं युवा मामलें विभाग द्वारा संचालित फुटबॉल नर्सरी के लिए बच्चों का चयन  25 जुलाई को किया जायेगा            

For Detailed News

पंचकूला 25 जुलाई –   हरियाणा खेल एवं युवा मामलें विभाग द्वारा संचालित फुटबॉल नर्सरी में बच्चों के चयन के लिए 25 जुलाई को ट्राॅयल आयोजित की जायेगी।


 इस सम्बंध में जानकारी देते हुए राजकीय  महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कामना ने बताया कि जिन खिलाड़ियों की आयु 1 जनवरी 2008 से 31 दिसंबर 2014 तक 8 से 14 वर्ष की और  1 जनवरी 2003 से 31 दिसंबर 2007 तक 15 से 19 वर्ष की है। वे खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले सकते हैं। खिलाड़ियों के ट्रायल  खेल विभाग के मापदंड के अनुसार लिए जाएंगे ।


उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को अपने साथ हरियाणा का डोमिसाइल और आधार कार्ड लेकर आना है। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर हरदीप ने बताया कि खिलाड़ी 25 जुलाई को राजकीय महाविद्यालय कालका  कॉलेज स्टेडियम में दोपहर 2 बजे  ट्राईल  लिये पहुंच जाएं ।

ttps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई एचसीएस परीक्षा

-पंचकूला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों पर किए गए थे सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

For Detailed News

पंचकूला, 24 जुलाई- हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से उपायुक्त श्री महावीर कौशिक  के मार्गदर्शन निर्देशानुसार रविवार को पंचकूला में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर एचसीएस एग्जीक्यूटिव व एलायड सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिला प्रशासन  की ओर से परीक्षा को लेकर पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए थे।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और पुलिस उपायुक्त श्री सुरिंदर पाल सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा को  निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए किए प्रबंधों का जायजा लिया । प्रशासन की ओर से सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर, चेकिंग प्वाइंट, सहित अन्य आवश्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे।


श्री महावीर कौशिक  ने कहा कि एचसीएस व अलाईड सर्विस की प्रिलीमनरी परीक्षा हरियाणा सरकार की अहम परीक्षाओं में से एक है और इसे नकल रहित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि  पंचकूला, कालका, पिंजौर में 48 सेंटरों पर परीक्षा का आयोजन दो चरणों में सुबह 10 से 12 तथा सायं 3 से 5 बजे तक  किया गया। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए 8 फलाईंग स्कवेड आफिसर/डियूटी मैजिस्ट्रेट के अलावा पेपर डिस्टिब्ªयूटर स्टेशन आॅफिसर व अन्य संबंधित कर्मचारी नियुक्त किए गए थे । उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल रहित व पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा हर पहलू पर पूरी गंभीरता से अपने दायित्व का निर्वहन किया गया ताकि परीक्षार्थी शांतिप्रिय माहौल में बिना किसी भय व डर के परीक्षा दे सकें।

ttps://propertyliquid.com/


  श्री महावीर कौशिक ने कहा कि परीक्षा से पूर्व उन्होंने  हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य पवन कुमार, पुलिस उपायुक्त श्री सुरिंदर पाल सिंह, प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी एसडीएम डाॅ. ऋचा राठी, पुलिस के नोडल अधिकारी एसीपी राजकुमार व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा के सफल आयोजन के लिए किये गए प्रबंधों की समीक्षा की थी ।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सपरिवार किये श्री माता मनसा देवी के दर्शन

-महामाई से देश व प्रदेश की उन्नति के लिये की कामना-गुप्ता

-श्रद्धालुओं से मंदिर में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में ली जानकारी

For Detailed News

पंचकूला, 24 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अपनी धर्मपत्नी विमला गुप्ता, पुत्र अजय गुप्ता, पुत्री रूचि गुप्ता पौत्र व नातियों के साथ श्री माता मनसा देवी मंदिर में महामाई की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।


श्री गुप्ता ने माता से देश व प्रदेश की उन्नति व लोगों के स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने दर्शन को आये  श्रद्धालुओं से बातचीत की और मंदिर में उपलब्ध   सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।  


इससे पूर्व श्री गुप्ता ने चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में अग्रवाल सभा चंडीगढ़ द्वारा खाद्य सामग्री चावल, चीनी, आटा, दाल से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर अग्रोहा धाम के लिये रवाना किया।


इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव शारदा देवी, नगर निगम के पार्षद सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शहीद हुये सैनिकों को किया नमन

-इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सांकला को भी पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

-कारगिल विजय दिवस के शहीदों की याद में रखा गया दो मिनट का मौन


-पंचकूला में वाॅर ममोरियल और शहीदों के स्मारकों के रखरखाव के लिये बनाई पांच सदस्यीय कमेटी-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 24  जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आज शहीद मेजर संदीप सांकला चोक सेक्टर-2 आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में हुये शहीदों को सैल्यूट किया और शहीद मेजर संदीप सांकला को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर जिला सैनिक बोर्ड पंचकूला के सचिव कर्नल नरेश भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर कारगिल युद्ध में हुये शहीदों व शहीद मेजर संदीप सांकला को श्रद्धांजलि देने वालों में उनके पिता कर्नल जे.एस. कंवर, ब्रिगेडियर किरण कृष्ण, लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस कालिया, एडमिरल सुनिल लांबा, लेफ्निेंट जनरल हरचरण सिंह, लेफ्निेंट जनरल राज सुजलाना, लेफ्निेंट जनरल केजे सिंह, लेफ्निेंट जनरल पी बक्शी, मेजर जनरल पुष्पेंद्र सिंह, एयरफोर्स ग्रुप केप्टन आरके सेठी, कर्नल पांडे, शहीद लेफ्निेंट कर्नल आईबी सिंह बावा की धर्मपत्नी लीली बावा व अन्य सेवानिवृत आर्मी आॅफिसर शामिल थे।


इस अवसर पर बोलते हुये हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वे सभी देश व प्रदेशवासियों को बधाई देते है। उन्होंने कहा कि कारगिल में लड़ते हुये भारतीय सेना के जवानों ने एक अद्भूत जीत दर्ज की थी। दुश्मन उंची जगह पर बैठा था और हमारी सेना ने वीरता का परिचय देते हुये कारगिल पर विजय झंडा फहराया। कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद व जख्मी हुये थे, उनमें से कुछ सैनिक हरियाणा से भी थे। उन्होंने कहा कि वे भारतीय सेना के जवानों को भी नमन करते है जो कड़ी सर्दी और तपती गर्मी में देश की सीमाओं पर पहरा देते हैं ताकि हम चैन की नींद सो सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि तिरंगे का सम्मान सबसे उपर है और तिरंगे की शान को बढ़ाने के लिये 13 से 15 अगस्त को एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य तिरंगे को हर घर पर लहराना है।  


उन्होंने कहा कि पंचकूला में वाॅर ममोरियल और शहीदों के स्मारकों के रखरखाव के लिये पांच सदस्यीय कमेटी बनाई हैं। नगर निगम इन सभी स्मारकों की देखरेख में खर्च होने वाली राशि मुहैया करवायेगा। यह कमेटी सभी स्मारकों के सौदंर्य व रखरखाव के लिये कार्य करेगी।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर कारगिल  शहीदों और अन्य शहीद हुये वीरों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।


इस अवसर पर बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव रंजीता मेहता, प्रमोद सोनी, जितेंद्र महाजन, पार्षद सोनू बिरला, रितू गोयल, हरेंद्र मलिक, सुदेश बिरला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।