Posts

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला में कक्षा 11 में रिक्त सीटों के लिए आमंत्रित किए गए ऑनलाइन आवेदन

-18 अगस्त 2022 तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 1 अगस्त- नवोदय विद्यालय समिति के अंतर्गत संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला में कक्षा 11 में रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त एवं नवोदय विद्यालय प्रबंधक समिति मौली के अध्यक्ष श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिस विद्यार्थी ने सत्र 2021-22 में दसवीं उत्तीर्ण की है, वे कक्षा 11 में रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिये विद्यार्थी की जन्मतिथि 01 जून 2005 से 31 मई 2007 के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2022 है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नवोदय विद्यालय की वेबसाइट  www.navodayagov.in        या   nvsadmissionclasseleven.in    के माध्यम से आप फॉर्म भर सकते हो।

ttps://propertyliquid.com/


 उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय  की कक्षा 11 में प्रवेश के लिए जिले स्तर की मेरिट  और राज्य स्तर की मेरिट तैयार की जाएगी अर्थात मेरिट के आधार पर विद्यार्थी को प्रवेश दिया जाएगा, जो विद्यार्थी दी गई योग्यता को पूरी करते हैं। वे बच्चे ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सरदार उद्यम सिंह के शहीदी दिवस पर पुष्पाजंलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

-श्री गुप्ता ने मनसा देवी सामुदायिक केंद्र का नामकरण किया शहीद उद्यम सिंह के नाम पर

-भारतवर्ष के इतिहास में शहीद का नाम धु्रव तारे की माफिक चमकता रहेगा-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सरदार उद्यम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर आज सेक्टर-6 के मनसा देवी सामुदायिक केंद्र का नामकरण शहीद उद्यम सिंह के नाम पर किया। श्री गुप्ता ने सरदार उद्यम सिंह की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, साहित्यकार एवं प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. एमएम जुनेजा भी उपस्थित थें


श्री गुप्ता ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मिटने वालो का यहीं बाकी निशा होगा। उन्होंने कहा कि वे भारत माता के वीर सपूत सरदार उद्यम सिंह को वे नमन करते है। भारतवर्ष के इतिहास में शहीद का नाम धु्रव तारे की माफिक चमकता रहेगा और शहीद द्वारा दी गई कुर्बानी को देश सदा याद रखेंगा।


श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब प्रांत के संगरूर जिले के सुनाम गाँव में एक जाटव (सिख) परिवार में हुआ था। सन 1901 में उधमसिंह की माता और 1907 में उनके पिता का निधन हो गया। इस घटना के चलते उन्हें अपने बड़े भाई के साथ अमृतसर के एक अनाथालय में शरण लेनी पड़ी। उधमसिंह के बचपन का नाम शेर सिंह जाटव और उनके भाई का नाम मुक्तासिंह जाटव था, जिन्हें अनाथालय में उधमसिंह और साधुसिंह के रूप में नए नाम मिले।


उन्होंने बताया कि अनाथालय में उधमसिंह जाटव की जिंदगी चल ही रही थी कि 1917 में उनके बड़े भाई का भी देहांत हो गया। वह पूरी तरह अनाथ हो गए। 1919 में उन्होंने अनाथालय छोड़ दिया और क्रांतिकारियों के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई में शमिल हो गए। उधमसिंह अनाथ हो गए थे परंतु इसके बावजूद वह विचलित नहीं हुए और देश की आजादी तथा जनरल डायर को मारने की अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए लगातार काम करते रहे।


उन्होंने बताया कि वीर उधमसिंह जलियावाला बाग की घटना से काफी विचलित हो गये। उन्होनंे जलियांवाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन के काक्सटन हाल में बैठक थी जहां माइकल ओश्डायर भी वक्ताओं में से एक था। उधम सिंह उस दिन समय से ही बैठक स्थल पर पहुँच गए। अपनी रिवॉल्वर उन्होंने एक मोटी किताब में छिपा ली। इसके लिए उन्होंने किताब के पृष्ठों को रिवॉल्वर के आकार में उस तरह से काट लिया था, जिससे डायर की जान लेने वाला हथियार आसानी से छिपाया जा सके। बैठक के बाद दीवार के पीछे से मोर्चा संभालते हुए उधम सिंह ने माइकल ओश्डायर पर गोलियां दाग दीं। दो गोलियां माइकल ओश्डायर को लगीं जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। उधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की और अपनी गिरफ्तारी दे दी। उन पर मुकदमा चला। 4 जून 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई। शहीद भगत सिंह सरदार उद्यम सिंह के प्रेरणा स्त्रोत रहे। उद्यम सिंह सदैव भगत सिंह की फोटो अपने पास रखते थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे शहीद कभी मरते नहीं है अमर हो जाते है और युवाओं के लिये एक मिसाल बन जाते हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि  13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा हैं। उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिये अपने अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाये। उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान की शुरूआत की जा रही हैं और जिला में वार्ड नंबर 1 से आज ही इस अभियान की शुरूआत की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान जन भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने सभी जिलावासियों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व आये हुये पार्षदों को कंबोज सभा ने सरदार उधम सिंह की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर वार्ड नंबर एक पार्षद नरेंद्र लुबाना, डाॅ महेंद्र कंबोज, जिला महामंत्री परमजीत कौर, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, सुनित सिंगला, जय कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

ttps://propertyliquid.com/

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

सेवा ही सेवा चेरिटेबल अस्पताल में आंखों के होंगे निशुल्क आॅपरेशन- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

– श्री गुप्ता ने अपने निजी कोष से सेवा ही सेवा अस्पताल को 5 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

-अस्पताल में नामी फार्मा कंपनियों की दवाईयों में 60 प्रतिशत दी जाती हैं छूट-गुप्ता

पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेवा ही सेवा चेरिटेबल अस्पताल आंखों के निशुल्क आॅपरेशन विंग का किया उद्घाटन। श्री गुप्ता ने अपने निजी कोष से सेवा ही सेवा ट्रस्ट को 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।


इस अवसर पर सेवा ही सेवा अस्पताल के प्रधान सेवादार रमेश अग्रवाल, वाॅलको उद्योग के मालिक विजय गुप्ता, रंगोली पोर्ट फोलियो के मालिक व सेवा ही सेवा अस्पताल के पेट्रन लक्ष्मी निवास महेशपुरी, अल्ट्रस्ट टेक्निकल के मालिक अनुज अग्रवाल तथा ट्रस्ट के सभी सेवादार उपस्थित थे।

For Detailed


श्री गुप्ता ने कहा कि सेवा ही सेवा अस्पताल को गरीब और जरूरतमंद की सेवा करते हुये एक वर्ष पूरा हो गया है और पिछले वर्ष आज ही के दिन उन्होंने ही इस अस्पताल का उद्घाटन किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें बताते हुये बड़ी खुशी हो रही है कि यहां पर गरीब व जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क इलाज ही नहीं बल्कि उनको निशुल्क दवाईयां भी दी जाती है। सेवा ही सेवा अस्पताल ने आज से आखों के मोतियाबिंद व अन्य बीमारियों के निशुल्क आॅपरेशन को भी शुरू किया हैं।


श्री गुप्ता ने सेवा ही सेवा अस्पताल में दान देने वाले दानी सज्जनों की भी सराहना की, जिन्होंने अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा गरीब व जरूरतमंद बीमार लोगों की सेवा के लिये दान दिया है और जिनकी सेवा भावना से लगभग 45 हजार लोगों का इलाज किया जा चुका है। उन्होनंे बताया कि इस अस्पताल में नामी फार्मा कंपनियों की दवाईयों में भी लगभग 60 प्रतिशत छूट दी जाती हैं। कोविड काल में रमेश अग्रवाल की टीम ने कोविड से ग्रस्त लोगों को मुफ्त खाना, मास्क, आॅक्सीमीटर बांटकर बड़ा ही पुण्य का कार्य किया।


उन्होनंे कहा कि महामारी के दौर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बडे ही सुझबूझ का परिचय देते हुये कोविड पर काबू पाया। सुपर पाॅवर कहे जाने वाले देशो का भी कोरोना ने बुरा हाल कर दिया था। उनके मुकाबले में भारत में मृत्यु दर काफी कम थी। उन्होंने वैश्विक बीमारी कोरोना काल में सेवा करने वाली सभी एनजीओ और ट्रस्टों का धन्यवाद किया, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की।


सेवा ही सेवा अस्पताल के प्रधान सेवादार रमेश अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल के डाॅक्टरों की टीम प्रतिदिन महेशपुर, बुढ़नपुर, आशियाना और झुग्गियों में शिविर लगाकर गरीब व जरूरतमंद 70 रोगियों का निशुल्क इलाज करती है। उन्होंने कहा कि रेटिना और काॅर्निया केयर सेक्शन के विस्तार के बाद नेत्र अस्पताल इस क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालयों में से एक होगा। अस्पताल में एक संपूर्ण नेत्र शल्य चिकित्सा थियेटर में रोगियों का इलाज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एक साल के अंदर सेवा ही सेवा अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या में लगभग तीन गुणा इजाफा हुआ है।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर पार्षद हरेंद्र मलिक, विनोद मित्तल, सेवा ही सेवा अस्पताल के डाॅक्टर रवि गर्ग, सुमित गौतम, अनु आसिजा, मनप्रीतकौर, नेहा भल्ला, पायल, विकास व ज्योतिका सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

जिले के विद्यालयों मे एफ एल एन इम्प्लीमेंटेशन हेतु जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने ली सभी क्लस्टर मुखियाओं की बैठक

For Detailed

पंचकूला जुलाई 31: जिले मे सभी प्राथमिक अध्यापको के एफ एल एन प्रशिक्षण उपरांत विद्यालयों में इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी क्लस्टर मुखियाओं के साथ एक विशेष कार्यशाला का आयोजन शनिवार  को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने  की ।


कार्यशाला में जिला एफ एल एन समन्वयक असिंन्द्र कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से एफ एल एन के विषय में सभी प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी ।

ttps://propertyliquid.com/


जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नें सभी क्लस्टर मुखियाओं को इस सप्ताह से एक विशेष मॉनिटरिंग अभियान चला कर एफ एल एन के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए ताकि कक्षा 1 से 3 का हर विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो सके । प्रधानाचार्य डाइट महा सिंह सिंधु नें तीनों विषयों हिंदी गणित व अंग्रेजी पर स्किल पासबुक के आधार पर ग्रुपिंग कर सितंबर तक रीमिडिअल कक्षाएं चलाने हेतु प्रतिभागियों को अभिप्रेरित किया ।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पिंजौर कमलेश, खंड शिक्षा अधिकारी मोरनी पवन जैन, खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर रानी पूनम गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी बरवाला बिमलेश के अतिरिक्त जिले के सभी क्लस्टर मुखिया मेंटर्स उपस्थित रहे ।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 17 के गौरी शंकर मंदिर में आयोजित रामकथा का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

*-श्री गुप्ता ने मंदिर परिसर में में एयर कंडीशनर सुविधा का किया शुभारंभ*


*- विधानसभा अध्यक्ष ने अपने स्वैच्छिक कोष से मंदिर में निर्माण कार्यों के लिए 2 लाख 51 हजार रूपए की राशि देने की करी घोषणा*

For Detailed


पंचकूला, 30 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 17 के गौरी शंकर मंदिर में माथा टेक कर आर्शीवाद लिया मंदिर में आयोजित रामकथा का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। श्री गुप्ता ने इससे पूर्व मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पूजा स्थल पर विधिवत रूप से एयर कंडीशनर सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर में निर्माण कार्यों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख 51 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा भी की।श्री गुप्ता ने वृदावन से आए आचार्य राजन दीक्षित जी महाराज व उनकी मंडली का स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि राम भक्तों के लिए स्वामी जी के प्रवचन पुष्प वर्षा के समान हैं। उन्होंने पंचकूलावासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रामकथा में भाग लेने की अपील की, रामकथा सेक्टर 17 के निवासियों के लिए ही नहीं अपितु सभी पंचकूलावासियों के लिए है। उन्होंने कहा कि  पंचकूलावासी रामकथा की एक-एक बात ध्यान से सुनने के साथ-साथ अपने जीवन में श्री राम के आदर्शों का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि काफी समय के बाद गौरी शंकर मंदिर में रामकथा का प्रवचन हो रहा है। कोविड काल में पूरा विश्व रूक सा गया था और कोविड महामारी के डर से अपने ही अपनों से मिल नहीं पा रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोविड जैसी भयंकर बीमारी पर नियंत्रण पा लिया और पूरे विश्व ने भारत का लोहा माना। श्री गुप्ता ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि उन्हें मंदिर में आकर अपनापन महसूस हो रहा है। दो साल से चण्डीगढ़ में रहने से उनका मंदिर में आना-जाना थोड़ा कम हो गया है परंतु भगवान गौरी शंकर और इस मंदिर के प्रति उनकी आस्था में कोई कमी नहीं आई है। इस अवसर पर वार्ड की पार्षद रितु गोयल, गौरी शंकर मंदिर कमेटी के प्रधान सोमप्रकाश गोयल, मंदिर के चीफ पैटर्न बाल कृष्ण सिंगला, सचिव आरपी तिवारी, खजांची मदन लाल शर्मा, वीके नैयर, प्रवेश बंसल, राजेश शर्मा, नरेश गोयल, डीपी सोनी, डीपी सिंघल तथा मंदिर कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरीयाली तीज उत्सव का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

*रेड बिशप कंवेशन हॉल में हरियाली तीज उत्सव का हुआ आयोजन*

*भारत विस्तृत संस्कृति का देश  -गुप्ता*

*-सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे विशेष आकर्षण का केंद्र*

For Detailed

पंचकूला, 30 जुलाई- आजादी का अमृत महोत्सव तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अंतर्गत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के संयुक्त तत्वावधान में  पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप कन्वेंशन हॉल में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति बहुत विस्तृत है। सभी प्रदेशों के विभिन्न त्योहार हैं, जिन्हें वे अपने-अपने तरीके से मनाते हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश से आए कलाकारों को हमारे प्रदेश की संस्कृति जानने का अवसर मिलेगा। इसी प्रकार हरियाणावासियों की भी तेलंगाना व आंध्र प्रदेश की संस्कृति के बारे में जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि त्यौहार संस्कृति को जोड़ते हैं। श्री गुप्ता ने कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव श्री डी. सुरेश को कार्यक्रम के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से हमें दूसरे प्रदेशों की संस्कृति जानने का अवसर मिलता है। 


विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश की माताओं, बहनों व बेटियों को हरियाली तीज की बधाई देते हुए कहा कि तीज का यह त्योहार हमारी बहन-बेटियों का त्योहार है, जिसे उत्तर भारत में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है तथा मीठे व्यंजन बनाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि तीज के अवसर पर हर गली-मोहल्ले में झूले डाले जाते हैं और माताएं-बहने झूला झूलती हैं।


कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव श्री डी. सुरेश ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की संस्कृति को यदि महान रूप देना है तो संस्कृति का मिश्रण होना बहुत ज़रुरी है। इसके लिए समय-समय पर संस्कृति को मिश्रित करते रहना चाहिए। इसी पहलु को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को अपनी संस्कृति को सांझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रतिभाओं को उभारने के लिए जल्द ही और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा विजेताओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान किये जायेंगे।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रान्तों के कलाकारों द्वारा कुचिपुड़ी नृत्य, हरियाणवी लोकगीत, रागनी, हरियाणवी लोक नृत्य, पंजाबी लोक नृत्य (जिंदवा), राजस्थानी लोक नृत्य (कालबेलिया) इत्यादि प्रस्तुत किये। 
*उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रागनी के माध्यम से हरियाणा की संस्कृति की एक झलक की प्रस्तुत*

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रागनी- ”ऊंचा ढाला पीपल पै करे झूल घला करती, बावन गज के दामण की कदे झोल पड़ा करती” के माध्यम से हरियाणा की संस्कृति की एक झलक प्रस्तुत की जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा हरियाणवी लोक संगीत में मंजू अरोड़ा एण्ड पार्टी द्वारा ‘बादल उठया री सखी मेरे सासरे की ओर’ प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार तेलंगाना के कलाकारों द्वारा तेलंगाना के लोक नृत्य का फ्यूज़न पस्तृत किया गया। बुद्धराम एंड पार्टी ने हरियाणवी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा देश व विदेश के लोक नृत्यों को मिलाकर एक शानदार फ्यूजन प्रस्तुत किया गया जिसने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी लोक नृत्य कालबेलिया भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा सैक्टर 15 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा हरियाणवी नृत्य तथा पंजाबी कलाकारों द्वारा पंजाबी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। 
इसके अलावा कार्यक्रम में मेहंदी व चूड़ी स्टाल भी लगाए गए।


इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी तथा भारी संख्या में जिलावासी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपायुक्त ने जिला के लिये सीएम घोषणाओं की प्रगति की करी समीक्षा

-संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीएम घोषणाओं के तहत कार्यों को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करने के दिये निर्देश-महावीर कौशिक

– विभाग हर महीने की 5 तारीख तक कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर उपलोड करना करें सुनिश्चित

For Detailed

पंचकूला, 29 जुलाई-      उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला पंचकूला की सीएम घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीएम घोषणाओं के तहत विभिन्न विकास कार्यों को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि संबंधित विभाग मुख्यमंत्री घोषणाओं को प्राथमिकता से आपसी सामन्जशय स्थापित करते हुये तय समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि जिलावासियों को उनका लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि ऐसी विकास परियोजनायें, जहां कार्य एक से अधिक विभागों द्वारा किया जाना है वहां संबंधित अधिकारी समन्वय से कार्य करते हुये आवश्यक एनओसी और अन्य स्वीकृतियां समय पर लेना सुनिश्चित करें ताकि कार्य सुचारू रूप से चले और उन्हें समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि विभाग अपनी प्रगति रिपोर्ट कार्य पूरा होने की समय सीमा के साथ हर महीने की 5 तारीख तक डीडीपीओ के पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।


बैठक में उपायुक्त ने जिन विभागों की सीएम घोषणाओ ंकी प्रगति की समीक्षा की उनमें वन विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के), स्वास्थ्य, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, तकनीकी शिक्षा, खेल एवं युवा मामलें विभाग, कौशल विकास निगम, शहरी स्थानीय निकाय इत्यादि शामिल है।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, डिप्टी सिविल सर्जन शिवानी हुडा, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, वन मंडल अधिकारी बीएस राघव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता एके गर्ग, हरियाणा रोडवेज के जनरल मैनेजर रविन्द्र पाठक, जिला खेल अधिकारी पूनम सोलंकी, तकनीकी शिक्षा विभाग के उपनिदेशक सुनील कुमार, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

सीईओ जिला परिषद ने विकास योजनाओं को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-बैठक में 15वें वित्त आयोग द्वारा किये जाने वाले कार्यों पर हुई चर्चा

-लगभग 150 कार्य करवाये जा चुके है पूरे, शेष बचे कार्यों को बजट स्वीकृति के बाद किया जायेगा पूरा

For Detailed

पंचकूला, 29 जुलाई- जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला परिषद विकास योजनाओं की अंतिम स्वीकृति को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में 15वें वित्त आयोग द्वारा किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई।


श्री गगनदीप सिंह ने बताया कि कृषि, पशु पालन, डेयरी विकास योजना, गरीबी उन्मूलन और कौशल एवं आर्थिक विकास और आय सृजन और सहयोग, सामाजिक न्याय अधिकारिता, महिला विकास, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास, आंगनवाॅडी, खंड विकास एवं पचायत, स्वास्थ्य एवं पोषण, पेयजल एवं स्वच्छता आदि 11 क्षेत्रीय लाईन विभागों के अधिकारियों द्वारा लगभग 600 कार्य प्राप्त हुये, जिन पर चर्चा के बाद लगभग 150 कार्य पूरे हो चुके हैं और शेष बचे हुये कार्यों के लिये बजट हेतू महानिदेशक  विकास एवं पंचायत विभाग को लिख दिया गया हैं और वहां से बजट आने के बाद कार्यों को पूरा करवाया जायेगा।

ttps://propertyliquid.com/


  इस अवसर पर पशु पालन विभाग के उप निदेशक अनिल भनवाला, शिक्षा विभाग के उप निदेशक अंजु ग्रोवर, कुल भूषण, यूएचबीवीएन के एसडीओ सुरेंद्र, परियोजना अधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला परिषद की अधीक्षक अनिता व सुमित, एसडीआईटी के पिं्रसीपल मंदीप बेनीवाल, डीडब्ल्यूओ दीपिका और नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक प्रदीप कुमार, एनजीओ के प्रतिनिधि सहित अन्य विभागों के कर्मचारी व अधिकारी भी उपस्थित थे। 

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

राईडर, पीसीआर को बांटी इमरजेंसी फस्र्ट एड किट

For Detailed

पंचकूला /27 जुलाई :  पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कार्यालय पुलिस उपायुक्त में पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में पारस अस्पताल सेक्टर 22 पंचकूला के सहयोग से पुलिस थाना प्रभारियो, पुलिस राईडर, क्यु आर टी , ईआरवी, पीसीआर तथा अन्य पुलिस वाहनों को फस्र्ट एड किट प्रदान की गई ।


इस सबंध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि फस्र्ट एड की सहायता से किसी भी इमरजैंसी में व्यकित की जिन्दगी बचाई जा सकती जैसें कि अगर कोई व्यकित सडक दुर्घटना में घायल हो जाता है तो उसका खून बह रहा है अगर उस व्यकित को फस्र्ट एड देकर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई जा सकती है । इसके साथ ही कहा कि किसी एक्सीडेंट या दुर्घटना के बाद व्यक्ति को सही समय पर फस्र्ट एड मिलना बहुत जरूरी है । इमरजेंसी के समय फस्र्ट एड न मिलने से प्रभावित व्यक्ति के जीवन पर असर होता है । जो पारस अस्पताल की तरफ से फस्र्ट एड किट दी गई है जिन किट को सभी एसएचओ, पीसीआर तथा राईडर, क्यु आर टी पर प्रदान की जायेगी और जो कि आमजन की सेवा के लिए काफी सहयोगी होगीं ।

https://propertyliquid.com/properties/la-mer/


पुलिस उपायुक्त पारस अस्पताल सेक्टर 22 व उसके अधिकारियो को धन्यवाद करते हुए कहा इस प्रकार की संस्था पुलिस के साथ कार्य करके आमजन की सेवा कर रही है इसके अलावा पहले भी पारस अस्पताल सेक्टर 22 के द्वारा पुलिस के साथ मिलकर नशा मुक्त तथा प्लास्टिक मुक्त अभियान के साथ मिलकर नशे की रोकथाम तथा प्लास्टिक मुक्त शहर बनानें हेतु कार्य किया है ।

ttps://propertyliquid.com/


इस मौके पर, एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, एसीपी श्री विजयकुमार, एसीपी श्री सुरेन्द्र कुमार यादव, इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह, प्रंबधक थाना सेक्टर 07 हरिराम, ट्रैफिक सुरजपुर इन्चार्ज बिजेन्द्र सिंह , रीडर उप.नि. मागें राम पुलिस राईडर , क्युआरटी , पीसीआर तथा ईआरवी वाहन चालक तथा पारस अस्पताल फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ जतिन्द्र अरोडा, श्री तंजय कपूर ( सेल्म एंड मार्किंटिग), श्री दीपक मलहोत्रा ( मैनेजर) तथा श्री अनुप ( चीफ सैकेटरी) मौजूद रहे ।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पंचकूला में सिंगल यूज प्लाॅस्टिक बैन को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिये लोगों को जागरूक करने के साथ साथ जिला प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे है सख्त कदम-महावीर कौशिक

-जिला में अब तक 585 चालान किये गये है, जिसमें कुल 7 लाख 12 हजार रुपये का लगाया गया जुर्माना

-अब तक कुल 210.1 किलोग्राम प्लाॅस्टिक किया गया जब्त-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 27 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि पंचकूला में सिंगल यूज प्लाॅस्टिक बैन को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिये लोगों को जागरूक करने के साथ साथ सख्त कदम भी उठाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि नियमों की उल्लंघना करने पर जिला में अब तक 585 चालान किये गये है, जिसमें कुल 7 लाख 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।


श्री महावीर कौशिक ने यह जानकारी आज हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ सिंगल यूज प्लाॅस्टिक बैन को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये गठित स्पेशल टास्क फोर्स की आयोजित दूसरी बैठक में दी।
श्री कौशिक ने कहा कि स्कूल, काॅलेजों, मार्केंटस, मंडियों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्लाॅस्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा सिंगल यूज प्लाॅस्टिक बैन को सख्ती से लागू करने के लिये जिला प्रशासन के अधिकारियों की 11 टीमों का गठन किया गया। अब तक इनफोर्समेंट टीमों द्वारा 5 हजार 855 इंशपेक्शन की गई, जिसमें नियमों की उल्लंघना करने पर *585 चालान * किये गये और *7 लाख 12 * हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि इन्शपेक्शन के दौरान टीमों द्वारा कुल 210.1 किलोग्राम प्लाॅस्टिक जब्त किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला में 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लाॅस्टिक के प्रयोग पर बैन लगाया गया है और इसे प्रभावी रूप से लागू करने के लिये वे स्वयं नियमित तौर पर संबंधित विभागों द्वारा इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते है और उन्हें दिशा निर्देश देते है। उन्होंने कहा कि प्लाॅस्टिक के प्रयोग पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिये इसके स्त्रोत तक पंहुचना आवश्यक है। श्री महावीर कौशिक ने बताया कि उन्होंने इनफोर्समेंट टीमों को प्लाॅस्टिक के थोक विक्रेताओं का पता लगाकर नियमित छापेमारे करने के निर्देश भी दिये है।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री धर्मबीर सिंह, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया, एसीपी विजय नेहरा व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।