Posts

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

15 अगस्त को पंचकूला में आयोजित होने वाले 75वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पानीपत के विधायक श्री प्रमोद विज करेंगे ध्वजारोहण

-परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में स्वतंत्रता दिवस समरोह को लेकर हुई फाईनल रिर्हसल

– पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह तथा अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की ली सलामी

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त- 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले 75वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर पानीपत के शहरी विधायक श्री प्रमोद विज मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे।


जिला स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व आज सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह तथा अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली।


फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल के दौरान परेड कमांडर ऐसीपी विजय नेहरा की अगुवाई में जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, आईटीबीपी, एन.सी.सी सीनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर डवीजन के साथ-साथ सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 के विद्यार्थियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15 और सेक्टर 6 के विद्यार्थियों द्वारा पीटी शो आयोजित किया गया, जबकि संस्कृति स्कूल सेक्टर 20 तथा जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल सेक्टर 1 पंचकूला के छात्रों द्वारा डंबल शो का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 के छात्रों द्वारा समूह गान, जैनेन्द्र पब्लि स्कूल सेक्टर 1 के विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम-भारत का गौरव गान, हंसराज पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा एक्शन सोंग-जय जवान-जय किसान, सार्थक विद्यालय सेक्टर 12ए के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी गिद्दा तथा भवन विद्यालय सेक्टर 15 के विद्यार्थियों द्वारा तिरंगे की विकास गाथा प्रस्तुत की गई । मंच का संचालन प्रदीप राठौर ने किया।
इस अवसर पर एसडीएम ऋचा राठी, एसीपी ममता सौदा तथा विजय नेहरा, नगराधीश गौरव चैहान, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर तथा जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। 

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने तिरंगा शोभा यात्रा में लिया भाग

– तिरंगे के मान व सम्मान को बनाए रखना हम सबका परम कर्तव्य-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित निवास स्थान पर तिरंगा फहराया।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आहवान किया है कि 13 से 15 अगस्त तक सभी देशवसी अपने घरों पर तिरंगा लगाएं। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे देश के मान व सम्मान का प्रतीक है और वे आज अपने निवास स्थान पर तिरंगा फहरा कर गौर्वान्वित महसूस कर रहे हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि इस तिरंगे के सम्मान के लिए देश के असंख्य लोगों ने अपनी शहादत दी है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।


उन्हांेने आहवान किया कि सभी जिलावासी 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं और इसे एक पर्व के रूप में मनाएं। उन्होंने कहा कि तिरंगा किसी एक पार्टी का नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग के लोगों की भावनाएं तिरंगे से जुड़ी हैं और तिरंगे के मान व सम्मान को बनाए रखना हम सबका परम कर्तव्य है।


इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष एवं पार्षद हरेन्द्र मलिक, पार्षद रितु गोयल, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, डीपी सोनी, डीपी सिंघल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने तिरंगा शोभा यात्रा में लिया भाग

– शोभा यात्रा में सेक्टर-17 के 150 से अधिक निवासी हुए शामिल

For Detailed

पंचकूला 13 अगस्त- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत हाउस ओनर्स वेलफेयर फेडरेशन सेक्टर-17 पंचकूला द्वारा सेक्टर में तिरंगा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, जो सेक्टर के निवासी भी हैं, ने भाग लिया।


मंदिर के पुजारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को मंत्रों और तिलक लगाने के साथ तिरंगा शोभा यात्रा शुरू हुई।


फेडरेशन के अध्यक्ष श्री डीपी सोनी ने बताया कि तिरंगा शोभा यात्रा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, श्री बाल किशन सिंगला, मुख्य संरक्षक, श्री डी.के नय्यर संरक्षक, श्री आर.एन वर्मा महासचिव, श्री विजय गर्ग उपाअध्यक्ष, श्रीमती अरुणा अबरोल उपाध्यक्ष श्री एस.पी. गोयल, अध्यक्ष गौरी शंकर मंदिर और मंदिर के महासचिव श्री आर.पी. तिवारी तथा  फेडरेशन के कई अन्य पदाधिकारियों सहित 150 से अधिक सेक्टरवासियों ने शोभायात्रा में भाग लिया।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

*स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है – पी.के. दास*

*पॉवर कॉलोनी पंचकूला में दो दिवसीय अंर्तजिला वॉलीबाल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन* 

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त- हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल) की पहल पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 25वें हरियाणा विद्युत सुधार वर्ष में अंर्तजिला वॉलीबाल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में किया गया।

 प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए हरियाणा बिजली निगमों के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास ने कहा कि स्वस्थ शरीर मेें ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मिट्टी के सपूतों ने विश्व मंच पर विजय पताका लहराई है। ऐसे में हरियाणा में खेल प्रतियोगिताओं को ग्रामीण स्तर पर बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए एचवीपीएनएल द्वारा सभी 22 जिलों में 90 खेल परिसरों की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि इन खेल परिसरों में नियमित रूप से अभ्यास करने वाली टीमों का यह खेल उत्सव है। इस खेल प्रतियोगिता में हरियाणा के ग्रामीण परिवेश से बेहतर खिलाड़ी निकलकर विश्व मंच तक सफर तय करेंगे। 


  कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक श्री टी.एल सत्यप्रकाश ने कहा कि खेल और खिलाड़ी हरियाणा की संस्कृति है। आधुनिक हरियाणा का जब कभी भी इतिहास लिखा जाएगा खेल-खिलाड़ी और हरियाणा गौरव का विषय होगा।   आयोजन समिति के अध्यक्ष एस.ई, सिविल अनंत सिंह ने कहा कि यह पहला प्रयोग है। इस अभियान में एक नया हरियाणा निर्मित होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में कुल 350 लोग एकत्रित हुए हैं जिनमें 264 खिलाड़ी हैं और शेष प्रशिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि उद्घाटन अवसर पर सिरसा और रोहतक की टीमों ने प्रदर्शनात्मक मैच खेला। यह प्रतियोगिता 12 और 13 अगस्त को आयोजित की जा रही है। विजेता टीमों और खिलाड़ियों को 20 अगस्त को आयोजित विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के प्रतिभागियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण व हर घर तिरंगा रैली का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 11 अगस्त- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला की प्रभारी डॉ श्री देवी  तल्लापरागडा ने बताया कि केन्द्र अगले महीने से  अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार युवक-युवतियां के लिए विभिन्न विषयों जैसे कि फल व सब्जी परिरक्षण, बेकरी, दूध के उत्पाद बनाना, फसलों में छिड़काव तकनीकी, नर्सरी उत्पादन आदि पर पाँच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षणो का आयोजन करेगा। डॉ श्रीदेवी ने बताया कि सरकार चाहती है कि ग्रामींण क्षेत्र के युवक-युवतियां कृषि से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों मे कौशल प्राप्त्त कर अपना रोजगार स्थापित करें व अपने परिवार की आय बढ़ाएँ।  उन्होंने बताया कि जिले के इच्छुक युवक-युवतियां कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला सैक्टर 21 में आकर अपना पंजीकरण करवा लें क्योंकि ये प्रशिक्षण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। जिन प्रतिभागियों ने या उनके परिवार के किसी सदस्य ने पहले प्रशिक्षण ले रखा है उन्हे शामिल नहीं किया जाएगा। इसके साथ साथ उन्होंने यह भी बताया कि चौधरी चरण सिंह  हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 12 अगस्त को प्रदेशभर में  तिरंगा रैली निकाली जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हर घर तिरंगा अभियान में अग्रणी भूमिका निभाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय समुदाय सहित अन्य लोगों को इस अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा इस अभियान के तहत लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है ताकि युवा पीढ़ी तिरंगे के इतिहास को जान सके कि कितने बलिदानों व कठिन प्रयासों के बाद भारतवासियों को राष्ट्रीय ध्वज लहराने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को प्रदेशभर में तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की भी अहम भागीदारी होगी। यह रैली पूरे प्रदेश में एक ही समय पर आरंभ होगी। विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर व इसके सभी जिलों में स्थापित कृषि विज्ञान केन्द्रों, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्रों व कृषि महाविद्यालय बावल व कौल से 75-75 के समूहों में कर्मचारी व विद्यार्थी मोटरसाइकलों पर तिरंगा लगाकर इस रैली में भाग लेंगे। प्रत्येक जिला स्तर पर यह रैली निकाली जाएंगी व सभी को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रोफैसर कम्बोज ने  कहा कि विश्वविद्यालय तथा इसके सभी जिलों में स्थित कृषि विज्ञान केन्दों में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 75 वर्ष व इससे अधिक आयु के किसानों व कृषक महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।कुलपति ने कहा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे और विद्यार्थी डिस्प्ले प्रोफाइल (डीपी) पर तिरंगा लगाएंगे। इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम भी  आयोजित किए जाएंगेउन्होंने कहा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हरियाणा के  राज्यपाल श्री बंडारू दतात्रेय के 11 से 17 अगस्त तक पौधारोपण कार्यक्रम करने के आह्वान के तहत 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न किस्मो के पौधे रोपे जाएंगे। कुलपति ने उपरोक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

12 अगस्त को भव्य‘‘तिरंगा सम्मान रैली’’ का किया जाएगा आयोजन-ज्ञानचंद गुप्ता

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रैस वार्ता में दी जानकारी

– सेक्टर 2 स्थित शहीद मेजर संदीप सांखला स्मारक से शुरू होकर  शहीद स्मारक सेक्टर 12 पर समाप्त होगी तिरंगा सम्मान रैली-गुप्ता

– तिरंगा सम्मान रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश, लगभग 5 हजार दो पहिया वाहन होंगे शामिल

For Detailed

पंचकूला, 11 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत कल 12 अगस्त को सायं 4 बजे एक भव्य ‘‘तिरंगा सम्मान रैली’’ का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से पंचकूलावासियों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेतिर किया जाएगा।


यह जानकारी श्री गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में एक प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल तथा बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयेजित किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में कल 12 अगस्त को तिरंगा सम्मान रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। रैली का शुभारंभ सेंक्टर 2 स्थित शहीद मेजर संदीप सांखला के स्मारक पर पुश्प अर्पित कर किया जाएगा। यह रैली सेक्टर 6, 7, 8, 9, 10, 15, 11 और सेक्टर 12 से होती हुई सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त होगी। इस रैली में लगभग 5 हजार दो पहिया वाहन (मोटरसाईकल व सकूटर) शामिल होंगे। इसके अलावा पंचकूला विधानसभा के चारों मण्डलों से कम से कम 500 दोपहिया वाहन रैली में भाग लेंगे। युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा भी तिरंगा सम्मान रैली में बढ-चढ कर भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं मे भारी जोश देखने को मिल रहा है और वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इस रैली को सफल बनाएंगे।


श्री गुप्ता ने कहा कि तिरंगा हमारे देश के मान और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की अहमियत इसी बात से जाहिर होती है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में रैली के भव्य आयोजन के लिए बूथ स्तर से लेकर बूथ की इकाईयों, शक्ति केन्द्रों, मण्डल इकाईयों और जिला इकाईयों को कार्यक्रम में बढ-चढ कर हिस्सा लेने के निर्देश दिये गए हैं।


उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 50 झंडे उपलब्ध करवाए गए हैं और आवश्यकता पड़ने पर तिरंगों की संख्या और बढाई जाएगी ताकि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा झंडा लगा कर अपनी सैल्फी भी ली जाएगी।


इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष और करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद हरेन्द्र मलिक तथा जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद खुदीराम बोस के नाम पर किया सामुदायिक केन्द्र,  सेक्टर 4 एमडीसी का नामकरण

-श्री गुप्ता ने शहीद खुदीराम बोस के शहीदी दिवस पर किया नमन्

-देश की आज़ादी के लिए सिर्फ 18 साल की उम्र में फांसी के फंदे पर हंसते-हंसते झूल गए खुदीराम बोस-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 11 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद खुदीराम बोस के शहीदी दिवस पर सेक्टर 4 एमडीसी स्थित सामुदायिक केन्द्र का नामकरण शहीद खुदीराम बोस के नाम पर किया। शहीद खुदीराम बोस को पुश्पांजलि अर्पित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि यह पंचकूला का 12वां सामुदायिक केन्द्र है जिसका नामकरण एक शहीद के नाम पर किया गया है।  


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल और नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिलावासियों और प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


उन्होंने कहा कि सेक्टर 4 एमडीसी स्थित सामुदायिक केन्द्र में शहीद खुदीराम बोस के चित्र के साथ-साथ उनकी जीवनी भी दशाई गई है ताकि यहां आने वाले लोग उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि खुदीराम बोस ने आज़ादी के लिए सिर्फ 18 साल की उम्र में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था। केवल 6 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया था। जब वे 9वीं कक्षा में थे तब उन्होंने वर्ष 1905 में अंग्रेजी सरकार के खिलाफ एक क्रांतिकारी संगठन युगांतर पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया और देश की आजादी के लिए अपनी पढाई भी बीच में ही छोड़ दी। उस समय अंग्रेजी सरकार ने बंगाल विभाजन का फैसला किया था और इस फैसले के विरोध में बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाए जा रहे थे।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस आंदोलन के दौरान एक ब्रिटिश जज डग्लस किंग्सफोर्ड ने क्रांतिकारियों पर खूब अत्याचार किए और उन्हें कोड़े मरवाने से लेकर कई कठोर सजा सुनाई। इसके बाद क्रांतिकारियों ने डग्लस किंग्सफोर्ड की हत्या कर बदला लेने का फैसला किया। 30 अप्रैल को बिहार के मुज्जफरपुर में खुदीराम बोस और क्रांतिकारी प्रफुल्ल कुमार चाकी ने किंग्सफोर्ड को मारने के मकसद से एक बग्गी पर बम फेंककर हमला कर दिया लेकिन बाद में पता चला कि इस बग्गी में उनकी जगह एक बैरिस्टर की पत्नी और बेटी बैठी थी जिनकी इस हमले में मौत हो गई। इसके बाद खुदीराम बोस को गिरफतार कर लिया गया। 13 जून 1908 को जब इस मामले में खुदीराम बोस को फांसी की सजा सुनाई गई तब 18 साल के खुदीराम बोस के चेहरे पर एक शिकन तक नहीं थी।


श्री गुप्ता ने कहा कि 11 अगस्त 1908 को ब्रिटिश हुकूमत द्वारा खुदीराम बोस को फांसी दे दी गई। उनकी शहादत के बाद बंगाल में कई दिनों तक स्कूल बंद रहे। वे लोगो में इतने लोकप्रिय हुए कि उस समय नौजवानों ने अपनी धोती और कमीज पर खुदीराम लिखवा लिया था।


इस अवसर पर संबोधित करते हुए नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि नगर निगम द्वारा पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्रों का नामकरण शहीदों और क्रांतिकारियों के नाम से रखने का निर्णय लिया गया है और इसी कड़ी में आज सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 4 एमडीसी का नाम शहीद खुदीराम बोस के नाम पर किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी महीने दो और सामुदायिक केन्द्रों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया जाएगा।


इस अवसर पर सेक्टर 4 एमडीसी के पार्षद सुरेश वर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता तथा महापौर कुलभूषण गोयल की उपस्थिति में रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रधान हर्ष अग्रवाल, रेलवे विहार के लिए एचसी गुप्ता तथा मनसा देवी मार्किट के लिए सुरेन्द्र मनचंदा तथा संजीव अग्रवाल को तिरंगे भेंट किए।


कार्यक्रम में नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक,  पार्षद सुरेश वर्मा और सुनित सिंगला, रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रधान हर्ष अग्रवाल, सेवानिवृत जस्टिस आरसी गुप्ता, सेवानिवृत जस्टिस एलएन मित्तल, शहीद भगत सिंह जाग्रति मंच के प्रधान जगदीश भगत सिंह, एडवोकेट राजीव क्वात्रा, श्याम लाल सिंगला, विजय उप्पल, एएम साहनी, श्रमती भंडारी, एचसी गुप्ता, पंकज शर्मा, हरिओम, एनके पाॅल, संजीव शर्मा, संजीव अरोड़ा, सुरेन्द्र मनचंदा, पुनीत गिल, मनिंदर सिंह मक्खन, पंकज शुक्ला व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभागएवं जिला प्रशासन के सहयोग से जिला के 130 गांवों में जल संरक्षण एवं नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटकों का किया जा रहा है आयोजन

– जिला सचिवालय के परिसर में नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन

– जल संरक्षण के साथ-साथ नशा मुक्ति के बारे में भी लागों को करें जागरूक-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 10 अगस्त- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से शिव शक्ति कला मंच द्वारा जिला के 130 गांवों में जल संरक्षण एवं नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला सचिवालय के परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।  


इस अवसर पर उपायुक्त एवं कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण आवश्यक है और इसके लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जल के सदुपयोग के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटकों के माध्यम लोगों को जल संरक्षण के साथ-साथ नशे जैसी बुरी आदत से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि पंचकूला के लिए दिये गए सात सरोकारो में नशामुक्त पंचकूला भी एक सरोकार है।


नुक्कड़ नाटक दल के लीडर गुलाब सिंह ने बताया कि पहले चरण में पंचकूला के तीन खण्डों-मोरनी, रायपुररानी तथा बरवाला  में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा अभी तक रायपुररानी तथा बरवाला खण्ड के 20 गांव कवर किए जा चुके हैं।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, डीआरओ नरेश कुमार एवं लघु सचिवालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

जिला के सभी डिपूस्थल पर आमजनों को उपलब्ध करवाए जा रहा है तिरंगा-जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक

-उचित मूल्य की दुकानों से 20 रूपये प्रति तिरंगा के हिसाब से अपनी स्वेच्छा से खरीदा जा सकता है तिरंगा

– कोई भी डिपूधारक किसी भी कार्ड धारक को तिरंगा खरीदने के लिये नहीं कर सकता बाध्य-नीरज शर्मा

For Detailed

पंचकूला, 20 अगस्त- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए डिपूस्थल को तिरंगा बिक्री केन्द्र के रूप में प्रयोग करते हुये खाद्य एंव पूर्ति विभाग द्वारा तिरंगा झण्डा उचित रेट पर आसानी से उपलब्ध करवाया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा ने बताया कि कार्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कोई भी डिपूधारक किसी भी कार्ड धारक को तिरंगा खरीदने के लिये बाध्य नहीं करेगा और कार्डधारक को उसकी पात्रता के अनुसार राशन वितरण करेगा।


उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या कार्डधारक अपनी इच्छा से तिरंगा खरीदना चाहे तभी डिपूधारक उसको तिरंगा बेचेगा और सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुसार उस व्यक्ति से रूपये लेगा। अगर कोई भी डिपूधारक किसी भी कार्डधारक पर तिरंगा खरीदने के लिए अनुचित दबाव डालता है या कार्डधारक को तिरंगा न खरीदने पर उनको पात्रता के अनुसार राशन जारी नही करता है तो कार्डधारक पंचकूला केन्द्र के लिए श्री इन्द्र कुमार निरीक्षक मोबाइल नम्बंर 95821-77835, बरवाला केन्द्र के लिए श्री राजकुमार निरीक्षक मोबाईल नम्बर 94162-79180, रायपुर रानी केन्द्र के लिए श्री देवेन्द्र कुमार निरीक्षक मोबाईल नम्बर 94664-58075 तथा कालका केन्द्र के लिए श्री निर्मल कुमार निरीक्षक मोबाईल नम्बर 76888-97007 पर उस डिपूधारक की शिकायत दर्ज करवा सकता है  ताकि सम्बंधित डिपूधारक के खिलाफ आगामी आवश्यक कार्यवाही की जा सके।  


उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला के 4 पी0आर0 केन्द्र के माध्यम से 33000 झण्डें ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र की 121 उचित मूल्य की सरकारी दूकानों पर उपलब्ध करवाये गये है। पीर0आर0 केन्द्र पंचकूला के लिए 10,000 झण्डें, बरवाला केन्द्र के लिए 4,000 झण्डें, कालका केन्द्र के लिए 10,000 झण्डें एंव रायपुर रानी केन्द्र के लिए 9,000 झण्डें भेजे गयें है। सभी उचित मूल्यों की दूकानों पर आमजनों के लिए तिरंगें झण्डें मिलनें शुरू हो चुके है। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत आमजनता उचित मूल्य की दुकानों से 20 रूपये प्रति झण्डा (बिना डण्डा) के हिसाब से अपनी स्वेच्छा से खरीद सकते है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में क्षेत्रीय अम्लें को पूर्व में भी दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके है कि कोई भी डिपूधारक किसी पात्र लाभार्थी कार्डधारक को को तिरंगा खरीदने के लिए बाध्य नही करेगा बल्कि उसकी स्वेच्छा से झण्डा बेचेंगा।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

पिछड़ा वर्ग के 18 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 10.50 लाख रूपए के ऋण स्वीकृति पत्र किए गए वितरित

– हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम के प्रबंध निदेशक श्री जयबीर सिंह आर्य ने वितरित किए स्वीकृति पत्र

-ऋण की अदायगी समय पर करने पर ब्याज दर में 1 प्रतिशत दी जाएगी अतिरिक्त छूट-जयबीर सिंह आर्य

For Detailed

पंचकूला, 10 अगस्त- हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम के प्रबंध निदेशक श्री जयबीर सिंह आर्य ने आज ओद्यौगिक क्षेत्र फेज़ 1 स्थित निगम के कार्यालय में जिला के 18 पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 10.50 लाख रूपए के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए ताकि वे स्वयं का रोजगार स्थापित करके अपने व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें।  


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री आर्य ने कहा कि लाभार्थियों को जिस कार्य के लिए ऋण दिया गया है, इस राशि को उसी कार्य में लगाएं ताकि उन्हें उस कार्य से आय अर्जित हो सके तथा वे निगम की किश्तों की अदायगी समय पर करने व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सक्षम हो सकें। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी ऋण की अदायगी समय पर करेगा उसे ब्याज दर में 1 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी तथा निर्धारित समय में ऋण अदायगी करने के उपरांत यदि लाभार्थी अपना कारोबार बढाना चाहते हैं तो वे निगम से दोबारा ऋण ले सकते हैं।


उन्होंने लाभार्थियों को आगाह करते हुए कहा कि ऋण लेने के लिए किसी दलाल या बिचोलिए के चंुगल में न फसें और ऋण लेने के बदले किसी को किसी तरह की रिश्वत या पैसा न दें। यदि कोई व्यक्ति ऋण दिलवाने की एवज़ में पैसों की मांग करता है तो इसकी सूचना तुरंत उन्हें या संबंधित जिला उपायुक्त, पुलिस उपायुक्त व जिला प्रबंधक को दें ताकि ऐसे अपराधिक व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर दण्डित करवाया जा सके।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर जिला प्रबंधक नरेश कुमार, अधीक्षक नंद किशोर, ऋण सहायक अल्का वालिया, लेखा सहायक सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, कुलबीर रोहिला तथा रवि कुमार भी उपस्थित थे।