Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही  10 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 08 अक्तूबर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध  करवाने  के  लिए प्रतिबद्ध  है। उपभोक्ताओं  की  समस्याओं के त्वरित समाधान  के  लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

          इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही  10 अक्तूबर, 2022 को सुबह 11.00 बजे से शाम 4 बजे तक अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में  की जाएगी।

       उन्होंने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशोंकी अवहेलना आदि शामिल हैं। मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और  धारा 161 के अन्तर्गत जांच  एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।

      उन्होंने बताया की  सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों  के  निवारण के लिएइस अवसर का लाभ उठाएं।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 27990 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

-16606 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 27990 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 16606 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 20900 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 7090 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 12040 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 6691 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 7 अक्तूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 80 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि  पंचकूला अनाज मंडी से 21 मिट्रिक टन तथा बरवाला अनाज मंडी से 1214 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 7 अक्तूबर को हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 4000 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 1100 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि पंचकूला अनाज मंडी से 260 मिट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 2670 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 1610 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका  में विज्ञान प्रश्नोत्तरी का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्टूबर- श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य श्रीमती कामना की अध्यक्षता में विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।

 प्रश्नोत्तरी का आयोजन विज्ञान विभाग के डीन डॉ रामचंद्र और प्रभारी डॉक्टर नीरू के दिशा निर्देशन में किया गया।  प्रश्नोत्तरी में 18 छात्रों की 6 टीमों ने भाग लिया, जिसमें से स्वाति वर्मा कोमल व अभिषेक ठाकुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार  ज्योति, प्रियांशु और दिव्यांश की टीम ने द्वितीय, मीरा, हिमानी व ध्वनि की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रश्नोत्तरी में कुल चार राउंड थे, जिसमें पहला राउंड प्रश्नोत्तरी राउंड, दूसरा राउंड एक्टिविटी राउंड, तीसरा राउंड विजुअल राउंड तथा चौथा राउंड रैपिड फायर राउंड रहा।

प्रश्नोत्तरी के इंचार्ज की भूमिका डॉ इंदु तथा सीमा शर्मा ने निभाई।   सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 6 विद्यार्थियों की 2 टीम राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी में भाग लेंगी।

विज्ञान सोसाइटी के स्टूडेंट ऑफिस दुर्गा यादव तथा माही कुमारी ने कार्यक्रम संचालन में अहम भूमिका निभाई।इस अवसर पर डॉ सरिता प्रोफेसर आशीष कुमार प्रोफेसर जोली तथा आदि भी उपस्थित रहे।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

मिशन बुनियाद के अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय ओरिएंटशन कार्यक्रम सम्पन्न

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्टूबर- मिशन बुनियाद के अंतर्गत शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा आत्म ऑडिटोरियम में एक दिवसीय जिला स्तर पर  ओरिएंटशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में  नगराधीश श्री गौरव चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।

    जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ। कार्यक्रम में  जिला के विभिन्न खण्डो से चयनित 131 विद्यार्थियों उनके अभिभावकों व प्रधानाचार्यों ने भाग लिया ।

  बुनियाद स्कूल शिक्षा विभाग और हरियाणा सरकार द्वारा विकल्प फाउंडेशन के सहयोग  द्वारा छात्रों को सक्षम और प्रशिक्षित करने के लिए शुरू किया गया नींव कार्यक्रम है। जिसके लिए विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु तैयार किया जाता है ।

     विकल्प फाउंडेशन ने इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों व अभिभावकों की काउंसलिंग की व इसकी उपयोगिता व महत्व को समझाया।

इस अवसर पर  प्रधानाचार्य डाइट डॉ महा सिंह सिंधु, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, डी पी सी अंजू ग्रोवर, सहायक निदेशक कुलदीप मेहता, डी एस एस रश्मी, जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार, डी एम एस पवन व पूरी आयोजन टीम को कार्यक्रम के बेहतर आयोजन हेतु शुभकामनायें दी |

    इस मौके पर सभी खंड शिक्षा अधिकारी, सम्बंधित विद्यालयों के मुखिया, मुख्यध्यापिका सुदर्शना व प्रवक्ता रीटा भी उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा में नवाया शीश

हरियाणा के लिए अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के बनाये जाने के उपलक्ष्य में वाहेगुरू जी का शुकराना अदा करने के लिये गुरूग्रंथ साहिब के अखण्डपाठ का किया शुभारंभ *

9 अक्तूबर को अखंडपाठ के समापन अवसर पर भी मुख्यमंत्री रहेंगे उपस्थित

For Detailed

पंचकूला 7 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लिए अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के बनाये जाने के उपलक्ष्य में पंचकूला के ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा में शीश नवाया और वाहेगुरू जी का शुकराना अदा करने के लिये गुरूग्रंथ साहिब के अखण्डपाठ का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस दिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा के लिये अलग सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने के फैसले पर मुहर लगाई थी, उसी दिन उन्होंने निर्णय लिया था कि वे वाहेगुरू जी का शुकराना अदा करने के लिए अपनी ओर से गुरूग्रंथ साहिब के अखण्डपाठ का आयोजन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि आज नाडा साहिब गुरूद्वारा में श्री गुरूग्रंथ साहिब के अखण्डपाठ का शुभारंभ हुआ है, जिसका 9 अक्तूबर को समापन होगा। इस अवसर पर वह स्वयं भी उपस्थित रहेंगे।


श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने हरियाणा की साध संगत विशेषकर सिख समाज से अपील की है कि वे मिलजुलकर हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम से गुरूद्वारों में लोगों की सेवा करें।
हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के नये स्वरूप के संबंध में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में श्री मनोहर लाल ने कहा कि पहले जो 41 सदस्यीय एडहाॅक कमेटी बनी थी, उसमें 18 महीने का समय दिया गया था। उन्होंने कहा कि अब एक्ट में इस प्रकार का प्रावधान किया जायेगा कि यदि कोर्ट के आदेशों या किसी अन्य वजह से कमेटी पूरे समय तक काम नहीं कर पाती तो नये सिरे से एडहाॅक कमेटी बनाने का अधिकार सरकार के पास रहेगा। नई एडहाॅक कमेटी का कार्यकाल उसी प्रकार 18 महीने या चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक रहेगा। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत एडहाॅक कमेटी अपना सारा कामकाज नई कमेटी को सौंप देगी।


एक प्रश्न के उत्तर में श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संतो-महापुरूषों की शिक्षाओं के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिये संत महापुरूष विचार प्रसार योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संत रदिदास, संत कबीर, डाॅ. अंबेडकर व अन्य महापुरूषों की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाती है।


इस अवसर पर पुलिस आयुक्त डाॅ हनीफ कुरैशी, उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह, एसडीएम ऋचा राठी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह, हरियाणा पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन व फतेहबाद के जिला प्रभारी जगदीश चोपड़ा, महंत कर्मजीत सिंह, बाबा सुखा सिंह कारसेवा, बाबा बलजीत सिंह दादुवाल, जगदीश सिंह झंडा, अमरेंद्र सिंह अरोड़ा, कमलजीत अजराणा, भूपेंद्र सिंह रोखा, हरपाल सिंह पाली, हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य व सिख संगत उपस्थित थी।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 7 अक्तूबर- त्यौहारों के मद्देनजर आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज जिला पचकूला में स्थित विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टियों आदि का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंनंे बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेशण हेतु भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इन दुकानों से लिए सैंपल


उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा पिंजौर स्थित मन्नू भाई स्वीट्स एण्ड बेकरी से कलाकंद की मिठाई, गोयल चण्डीगढ़ स्वीट्स् पिंजौर से रसगुल्ला, ओद्यौगिक क्षेत्र फेज 1 स्थित सोल फूडस से पकी हुई सब्जी तथा सेक्टर 9 स्थित सागर रतना रेस्टोरेंट से पकी सब्जी (भाजी) के सैंपल लिए गए।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

जिला के प्रशासनिक सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने जिला की मंडियों में धान की खरीद का लिया जायजा

-किसानों व आढ़तियों से की मुलाकात

-किसानों की सुविधा के लिए सभी सुविधाएं की जाएं सुनिश्चित

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर- जिला पंचकूला के  प्रशासनिक सचिव एवं  हरियाणा उद्यौग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने आज खरीफ सीजन में धान की खरीद का जायजा लेने के लिए जिला की तीनो मंडियों तथा सेक्टर 5 स्थित अतिरिक्त खरीद केन्द्र का निरीक्षण किया।


श्री आनंद मोहन शरण ने पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों का दौरा किया तथा वहां पर किसानों के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, एसडीएम डाॅ. ऋचा राठी तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन, हैफेड तथा जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


श्री आनंद मोहन शरण ने धान की खरीद तथा उठान के बारे में संबधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में फसल को एक व्यवस्थित तरीके से रखा जाए और प्रतिदिन शाम तक फसल का उठान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों की फसलों का नियमानुसार समय पर भुगतान किया जाए।


श्री आनंद मोहन शरण ने सभी मंडियों के किसानों और आढतियों से बातचीत की और किए गए प्रबंधों की फीडबैक ली।  उन्होंने किसानों से आहवान किया कि वे धान की फसल को सुखा कर ही मंडियों में लाएं ताकि धान की बिक्री व खरीद में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

जिला की मंडियों में सुचारू रूप से चल रहा है धान की खरीद व उठान का कार्य

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 18382 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

6196 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 18382 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 6196 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 13820 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 4562 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 4450 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 1746 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।


उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 66 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि बरवाला अनाज मंडी से 1346 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 5 अक्तूबर को हैफेड द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 4180 तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 1600 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि पंचकूला अनाज मंडी से 100 मिट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 1250 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 1050 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर- त्यौहारों के मद्देनजर आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज जिला पचकूला में स्थित विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


उन्होंनंे बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेशण हेतु भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  


इन दुकानों से लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा सेक्टर 7 स्थित साईं स्वीट्स से पतीसा मिठाई, भैंसा टिब्बा स्थित राधेय डेयरी से पनीर तथा गाय का दूध, सेक्टर 2 स्थित गुरू नानक डेयरी एण्ड स्वीट्स से रसगुल्ला व पनीर, सेक्टर 12ए स्थित गुरू नानक डेयरी एण्ड स्वीट्स से खोया बरफी तथा सेक्टर 14 स्थित जुगनू स्नैक्स से पनीर व दूध के सैंपल लिए गए।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य अक्तूबर माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे

For Detailed

पंचकूला़, 4 अक्तूबर-      उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य अक्तूबर माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।

यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, 07 अक्तूबर को ऑपरेशन सर्कल पानीपत, 10 को ऑपरेशन सर्कल पंचकूला, 12 को ऑपरेशन सर्कल करनाल, 13 को ऑपरेशन सर्कल कुरुक्षेत्र, 14 को ऑपरेशन सर्कल पानीपत, 17 को ऑपरेशन सर्कल यमुनानगर, 19 को ऑपरेशन सर्कल रोहतक, 21 को ऑपरेशन सर्कल पंचकूला, 26 को ऑपरेशन सर्कल सोनीपत, 27 को ऑपरेशन सर्कल झज्जर और 28 अक्तूबर को ऑपरेशन सर्कल अंबाला में सी.जी.आर.एफ. टीम के सदस्य शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा क्षेत्रीय दौरे को छोड़कर कार्यालय आने वाले उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण सीजीआरएफ मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से शाम 05 बजे तक होगा।

उन्होंने बताया कि मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज़, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।  मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

tps://propertyliquid.com/