Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पंचकूला जोन स्तर पर क्षेत्रीय उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम में होगी निगम के एक से तीन लाख तक की राशि के मामलों की सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 13 अक्तूबर- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन के अनुसार प्रत्येक मामले में एक लाख से तीन लाख तक की राशि के मामलों की सुनवाई पंचकूला जोन स्तर पर क्षेत्रीय उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम में की जाएगी। इस दौरान कमेटी द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126,127 तथा धारा 135 से 140,142,143,146,152 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनाधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवक्ता ने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।


उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए निगम ने पंचकूला जोन की स्थापना की है। पंचकूला जोन के तहत आने वाले जिला कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई 18 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट -3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला के कार्यालय में की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।


उन्होंने निगम के पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 18 अक्तूबर को पंचकूला जोन-1 में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला के कार्यालय में होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 18 सदस्यीय भारतीय बैडमिंटन दल के खिलाड़ियों से की मुलाकात

For Detailed

-स्पेन के सेनटेंडर में 17 से 30 अक्तूबर तक आयोजित होने वाली बेडमिंटन वल्र्ड जुनियर चैंपीयनशिप के लिए दी शुभकामनाएं


– दल में चार खिलाड़ी हरियाणा से-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

पंचकूला, 12 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन के मुख्य संरक्षक श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के बैडमिंटन हाॅल में 18 सदस्यीय भारतीय बैडमिंटन दल के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें स्पेन के सेनटेंडर में 17 से 30 अक्तूबर तक आयोजित होने वाली बेडमिंटन वल्र्ड जुनियर चैंपीयनशिप के लिए शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम के बैडमिंटन हाॅल में भारतीय बैडमिंटन टीम के लिए 15 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से आए खिलाड़ियों को कोचों द्वारा बेहतरीन प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि इस दल में चार खिलाड़ी हरियाणा से जिसमें 1 लड़का-भरत राघव तथा 3 लड़कियां-अनुपमा उपाध्याय, उन्नती हुडा और देविका सिहाग शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि अनुपमा उपाध्याय नेशनल जुनियर चैंपीयन है और उन्नती हुडा की गिनती देश के शीर्ष 10 खिलाड़ियों  में की जाती है। अन्य दो खिलाड़ियों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमाया है। श्री गुप्ता ने भारतीय टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि सभी खिलाड़ी, चैंपीयनशिप में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और सर्वाधिक मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करेंगे।


इस अवसर श्री गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय किया तथा उन्हें जीत के लिए आर्शीवाद भी दिया।


इस अवसर पर हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया, जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन के पैटर्न विनोद मित्तल, महासचिव जितेन्द्र महाजन, उपाध्यक्ष डीपी सोनी, वित्त सचिव डीपी सिंघल व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

राष्ट्रीय खेलों 2022 में योगासन खेलों में हरियाणा का दबदबा

For Detailed

पंचकूला, 12 अक्तूबर- गुजरात में हुए 36 वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने  हर खेल में अपना दमदार प्रदर्शन कर राज्य को गौरवान्वित किया। इस बार राष्ट्रीय खेलों में योगासन खेल को प्रथम बार सम्मिलित किया गया और यह वर्ष योगासन खेल के लिए अपने आप में इतिहास रचने वाला वर्ष बन गया।


योग भारतीय संस्कृति का मूल तत्व है और अब योगासन खेल भी खेलो इंडिया के साथ- साथ राष्ट्रीय खेलों में सम्मिलित हो चूका है और आने वाले समय में योगासन खेल को ओलिंपिक में शामिल किये जाने का सपना अब साकार होते दिख रहा है। योगासन खेल में 20 राज्यों से आये 272 खिलड़ियों का महासंगम हुआ।


हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महोदय  डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि हरियाणा से कुल 18 खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल के लिए चयनित हुए और यह हरियाणा के लिए गौरव का विषय है कि हरियाणा सेकिंड रनर अप रहते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और आर्टिस्टिक पेयर  पुरुष वर्ग में  राहुल और ऋषभ ने स्वर्ण पदक, आर्टिस्टिक पेयर  महिला वर्ग में देवी और मानसी ने रजत, आर्टिस्टिक सिंगल पुरुष वर्ग में प्रवीन पाठक ने कांस्य, आर्टिस्टिक ग्रुप पुरूष श्रेणी में रोहित, अभिषेक, करन, कमल और अभिषेक ने रजत पदक  एवं महिला श्रेणी में स्नेहलता, प्रियंका, मधु, देवी और मानसी ने कांस्य पदक हासिल कर सम्पूर्ण प्रदेश को गौरवान्वित किया।  


हरियाणा ने कुल 15 पदक जीतकर योगासन खेल को आगे बढ़ावा दिया जाने का आगाज किया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन को और अधिक बेहतर बनाने के लिए इनके साथ मैनेजर के तौर पर मनोज कुमार, टीम मैनेजर के तौर पर उमेश नारंग एवं सीमा यादव, टीम कोच के रूप में कोमल वर्मा एवं सुनील कुमार और सहायक कोच के रूप में विकास पचैरी खिलड़ियों के साथ उपस्थित रहे।


हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  डॉ जयदीप आर्य एवं नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष श्री उदित सेठ सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और सभी विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर उनका उत्साह वर्धन किया।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 12 अक्तूबर- त्यौहारों के मद्देनजर आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


उन्होंनंे बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  


इन दुकानों से लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा सेक्टर 14 स्थिता नगर निगम के कार्यालय के पास गुरप्रीत (बोलेरो कार पिकप) से पनीर, वीकेएस हाईटेक प्राईवेट लिमिटेड ओद्यौगिक क्षेत्र से डोडा बरफी, प्लेन बरवी व पैन परांठा, अनुपम ईटिंग हाउस ओद्यौगिक क्षेत्र फेज 1 से खोया व मलाई चाप तथा गोपाल स्वीट्स ओद्यौगिक क्षेत्र फेज 1 से मीठे वाला खोया तथा चम-चम की मिठाई के सैंपल लिए गए।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला स्तरीय क्लीयरेंय कमेटी की बैठक की करी अध्यक्ष्ता 

-स्वीकृत या रिजेक्ट आवेदन का पोर्टल पर रिमार्कस अवश्य लिखें-उपायुक्त

For Detailed


 
पंचकूला, 12 अक्तूबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्ष्ता की और संबंधित विभागों को उचित दिशा-निर्देश दिये।
उपायुक्त ने निर्दश दिये कि संबंधित विभाग प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समयावधि में स्वीकृत करें या उन्हें उन्हें रिजेक्ट करें और साथ में कार्यवाही के रिमार्कस अवश्य लिखें ताकि उसे जिला के पोर्टल से क्लीयर किया जा सके।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि विभागों से संबंधित सुविधाओं का लाभ लाभार्थी को तय समय के भीरत उपलब्ध करवाया जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
बैठक में उपायुक्त ने जिन-जिन विभागों की सेवाओं की समीक्षा की उनमें हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खनन एवं भूविज्ञान, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम तथा नगर परिषद शामिल हैं।


बैठक में हरियाणा चैंबर आॅफ काॅमर्स के उपाध्यक्ष ओपी चुघ, सब फायर आॅफिसर रविंदर पराशर, नगर निगम के एपीओ जनक सिंह, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपमण्डल अभियंता सत्यवान नैन,  सहित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी व उद्यौगों के सदस्य भी उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पराली जलाने होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिऐ जिला के गांवो में चलाया जागरूकता अभियान

For Detailed

पचंकूला, 12 अक्तूबर- कृषि विभाग द्वारा पराली जलाने होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए जागरूकता वाहन द्वारा किसानों को जागरूक किया गया।


उप कृषि निदेशक, श्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया उनमें गांव प्यारेवाला, हरिपुर, गढ़ीकोटाहा, बागवाला, खेरवाला, भोजराजपुरा, ढण्डारडु, खेड़ी, कोट, टाबर व बटवाल गांव में किसान प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया है। स्कुली बच्चों के माध्यम से पराली जलाने होने वाले दुष्प्रभावों का संदेश जन-जन तक पहुचानें के लिए गांव कोट, भोज राजपुरा, खेड़ी, जलोली, नानकपुर, रायपुर रानी, बिल्ला, गोबिन्दपुर, भुड़, बरवाला, बतोड़ व ढण्डारडु गांवों के स्कुलों में बच्चों के जागरूक किया गया। इसी प्रकार टपरियां, खेरवाली पारवाला, ़ित्रलोकपुर, गणेशपुर, खेतपराली, बुंगा, डब्बकोरी, सबीलपुर, टिब्बी, सुखदर्शनपुर, खटोली, बटवाल, ढण्डारडु, बरवाला, संगराणा, भरेली, भगवानपुर, बतौर, गढ़ीकोटहा, रहेना, हंगोली, हंगोला, प्यारेवाला, समनवा, ठरवा, बागवाली व ककराली शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पराली जलाने होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए उक्त गतिविधियां पुरे माह के दौरान जारी रहेगी।


उन्होंने बताया कि जिले में धान की कटाई जारी है कम्बाईन हारवैस्टर से धान की कटाई उपरान्त धान के फानों में आग लगाने से भूमि में मौजूद आवश्यक कार्बन तत्व, सूक्ष्म पोषक तत्व व जीवाणु नष्ट हो जाते हैं जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है। आग लगाने से उत्पन्न धुऐं से दिल व फेंफड़ों की बीमारियों की सम्भावना बनी रहती है जिससे अस्थमा इत्यादि बिमारी हो जाती है। आग से पर्यावरण में मौजूद आॅक्सीजन की कमी भी जो जाती है। प्रायः कई बार देखने में आया है कि आग से जान व माल का भारी नुकसान भी हो जाता हैं।


उन्होंने बताया कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए माननीय् उच्चतम न्यायालय व राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिशा निर्देश जारी किए हैं। यदि किसी किसान द्वारा फसल अवशेष जलाए जाते हैं तो उससे जुर्माने के रूप में 2500/़-रू से 15000/-रू तक का जुर्माना वसूल किया जाता है व दोषी के विरूद्ध कानुनी कार्यवाही का भी प्रावधान है।

propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के उपचारीकरण योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक की करी अध्यक्षता

आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करते हुए आवेदकों को ऋण उपलब्ध करवाने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 12 अक्तूबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बैंकों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के उपचारीकरण योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करते हुए आवेदकों को ऋण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये ताकि वे जल्द से जल्द अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।


श्री महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के उपचारीकरण योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के उपचारीकरण योजना का मुख्य उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के असंगठित खंड में मौजूदा व्यक्तिगत सूक्ष्म-उद्यम प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहत करने के साथ-साथ इस क्षेत्र के औपचारिकरण को बढ़ावा देना और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ), स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और उत्पादक सहकारी समितियों को वेल्यू चेन के माध्यम से सहायता प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत व्यक्तिगत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना और उन्नयन के लिए टर्म लोन पर 35 प्रतिशत सब्सिडी (अधिकतम 10 लाख रूपए तक) जबकि समूहों के लिए सामान्य बुनियादी सुविधाओं को स्थापित करने पर 35 प्रतिशत सब्सिडी (अधिकतम 3 करोड़ रूपए तक) उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि यह सब्सिडी यंत्रों की खरीद पर दी जाती है। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि इस योजना के तहत अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों को जोड़ा जाए ताकि वे ऋण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकें।


उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम केन्द्र सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके तहत उत्पादन क्षेत्र और सेवा क्षेत्र में व्यवसाय स्थापित करने के लिए ऋण पर सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि उत्पादन क्षेत्र में व्यवसाय स्थापित करने पर 50  लाख रूपए के ऋण पर क्षेत्र के हिसाब से 15 से 35 पतिशत सब्सिडी तथा सर्विस सेक्टर में 20 लाख रूपए तक के ऋण पर क्षेत्र के हिसाब से 15 से 35 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिये कि इस योजना के तहत लंबित आवेदनो को शीघ्र स्वीकृत कर आवेदकों को ऋण उपलब्ध करवाया जाए और जिन आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है उनकी पुनः समीक्षा की जाए।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, जिला एमएसएमई केन्द्र के सहायक निदेशक दीपक नरवाल, उद्यौग विस्तार अधिकारी दीपक टिंडल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पंचकूला के उप निदेशक डाॅ. सुरेन्द्र यादव, पशु पालन विभाग के उप निदेशक अनिल बनवाला, लीड बैंक मैनेजर बृजेश सिंह, जिला बागवानी अधिकारी डाॅ. कुलदीप सिंह, जिला परिषद के कार्यक्रम अधिकारी राहुल यादव व विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


पंजाब नैशनल बैंक के अंचल प्रबंधक श्री संदीप कुमार पाणिग्रही ने  पंचकूला के सैक्टर 06 स्थित शाखा के ए टी एम  के लिए बनाए गए नए परिसर का किया लोकार्पण  

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

गेहूं की अच्छी पैदावार लेने के लिए बीज उपचार  में एजोटोबैक्टर व पीएसबी का प्रयोग  भी करें- डॉ. चौहान

For Detailed

पंचकूला, 11 अक्तूबर- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला ने आज गांव   ढन्ढारडू  मे किसान गोष्ठी का आयोजन किया।


किसानों को संबोधित करते हुए पौध रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविंद्र चैहान ने किसानों को गेहूं की उन्नतशील किस्मों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गेहूं की बिजाई का उत्तम समय 25 अक्टूबर से 15 नवंबर है। इस समय पर गेहूं की अगेती व समय पर बिजाई वाली किस्मों जैसे डब्ल्यूएच 1105, डब्ल्यूएच 1270, डीबीडब्ल्यू 187, डीबीडब्ल्यू 303, डब्ल्यूएच 1184, डीबीडब्ल्यू 222 डीबीडब्ल्यू 221 का चयन करना चाहिए।


  उन्होंने कहा कि बीज उपचार का अच्छी पैदावार लेने में अहम योगदान होता है। एक एकड़ के बीज उपचार के लिए सबसे पहले किसान कीड़े मार दवा क्लोरपाइरिफास की 60 मि. ली. मात्रा, उसके बाद बीमारी वाली दवा रैक्सील की 40 ग्राम  तथा सबसे बाद एजोटोबैक्टर व पीएसबी की 400 ग्राम मात्रा से बीज को उपचारित करें।


उन्होंने कहा कि बीज उपचार का भरपूर लाभ लेने के लिए इसकी सही विधि को अपनाना बहुत ही जरूरी है, जिसके लिए किसानों को बिजाई के लगभग 12 घंटे पहले क्लोरोपायरोफोस दवा की 60 मिलीलीटर मात्रा  से उपचारित करना चाहिए। गेहूं के बीज को पक्के फर्श या पॉलिथीन पर फैला लें तथा 60 मिलीलीटर  क्लोरोपायरोफोस को 2 लीटर पानी में घोलकर बीज पर एक समान छिड़के तथा बीज को इकट्ठा कर दे या थैले में भरकर रख दे। बिजाई के तुरंत पहले रेक्सिल की 40 ग्राम मात्रा से सूखा उपचार करें तत्पश्चात बीज पर गुड का घोल व उसके बाद  एजोटोबैक्टर व पीएसबी की 400 मिली लीटर मात्रा से उपचारित करें। यह जैविक उपचार वातावरण की नाइट्रोजन व  खेत में पड़े फास्फोरस को घुलंशील बनाकर पौधों को उपलब्ध कर देगा तथा किसान नाइट्रोजन फास्फोरस की  कम मात्रा का प्रयोग कर सकते हैं । उन्होंने बताया की  एजोटोबैक्टर व पीएसबी के टीके चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार से 200 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीद सकते हैं।


इस अवसर पर गांव के प्रगतिशील किसान श्री जसमेर सिंह ने वैज्ञानिकों का कृषि संबंधित जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी संदीप शर्मा, सूरज व ज्योति भी मौजूद रहे।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

जिला परिषद व पंचायत समिति का 30 अक्टूबर व पंच-सरपंच पद के लिए 2 नवंबर को होगा मतदान- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक

– उपायुक्त ने अधिकारियों को चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के दिये निर्देश

– पंचायती राज चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की ग्रामीणों से की अपील

For Detailed

पंचकूला, 11 अक्तूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला मे पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए शैडयूल जारी किया गया है, जिसके अनुसार जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 30 अक्टूबर तथा पंच-सरपंच पद के लिए 2 नवंबर को मतदान होगा।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा चुनावी प्रक्रिया के बारे में उचित दिशा-निर्देश दिये।


उपायुक्त ने अधिकारियों को चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के निर्देश दिये ताकि लोगों का लोकतंत्र में विश्वास और सुदृढ हो सके। उन्होंने कहा पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की घोषणा होने के साथ ही जिला के ग्रामीण क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान ईवीएम से होगा जबकि पंच पद का मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा। उन्होंने जिला में ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि वे पंचायती राज चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और अपने मत का उचित प्रयोग करें। उन्होंने यह भी अपील की कि मतदाता जाति, धर्म आदि से ऊपर ऊठकर मतदान करें।    

ये है पंचायत चुनाव का कार्यक्रम
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री महावीर कौशिक ने पंचायती राज चुनाव के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिला मे पंचायत चुनाव को लेकर 14 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। वहीं नामांकन दाखिल करने के लिए 19 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 20 अक्टूबर को होगी और 21 अक्टूबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं। 21 अक्टूबर को ही दोपहर 3 बजे के बाद उम्मीदवारों उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 30 अक्टूबर रविवार को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए तथा 2 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। यदि किसी जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 2 नवंबर को करवाया जाएगा। इसी तरह किसी सरपंच व पंच पद के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 4 नवंबर को होगा। सरपंच व पंच पद के नतीजे उसी दिन चुनाव के बाद घोषित कर दिए जाएंगे जबकि जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे सभी चरणों का चुनाव पूरा होने के बाद घोषित किए जाएंगे।

चुनाव लड़ने के लिए यह होगी शैक्षणिक योग्यता
पंचायती राज संस्थाओं के उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार रहेगी। पंच पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए 8वीं व अनुसूचित जाति की महिला उम्मीदवार के लिए 5वीं कक्षा पास होना जरूरी है।  सरपंच पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए (जिसमें अनुसूचित जाति की महिला भी शामिल है) 8वीं पास होना जरूरी है। पंचायत समिति सदस्य के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए 8वीं पास होना जरूरी है।  जिला परिषद सदस्य के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए 8वीं पास होना जरूरी है।  

उम्मीदवार को यह जमा करानी होगी जमानत राशि
पंचायत चुनाव लड़ने के लिए पंच पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार को 250 रुपये व महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार को 125 रुपये जमानत राशि जमा करवानी होगी। सरपंच पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार को 500 रुपये व महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार को 250 रुपये जमानत राशि जमा करवानी होगी। पंचायत समिति सदस्य के अनारक्षित उम्मीदवार को 750 रुपये व महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार को 375 रुपये जमानत राशि जमा करवानी होगी। इसी प्रकार जिला परिषद सदस्य के अनारक्षित उम्मीदवार को एक हजार रुपये व महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार को 500 रुपये जमानत राशि जमा करवानी होगी।

यह होगी चुनाव खर्च की सीमा
वहीं चुनाव में पंच पद का उम्मीदवार अधिकतम 50 हजार रुपये, सरपंच पद का उम्मीदवार अधिकतम 2 लाख रुपये,  पंचायत समिति सदस्य का उम्मीदवार अधिकतम 3 लाख 60 हजार रुपये तथा  जिला परिषद सदस्य का उम्मीदवार अधिकतम 6 लाख रुपये चुनाव खर्च कर सकता है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, जिला विकास विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर मार्टिना महाजन, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला विशाल पराशर, नायब तहसीलदार मोरनी पूनम सोलंकी व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंचकूला द्वारा सेक्टर 15 स्थित रेडक्रॉस ओल्ड एज होम में वृद्ध व्यक्तियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस और विश्व प्रशामक देखभाल दिवस मनाया गया

सिविल अस्पताल के दो चिकित्सकों द्वारा बुजुर्गों की करी गई सामान्य शारीरिक जांच
एमआरआई और सीटी स्कैन जैसे नैदानिक परीक्षणों की जाएगी निशुल्क सहायता प्रदान

For Detailed

पंचकूला, 11 अक्तूबर-      स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंचकूला द्वारा सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार डिप्टी सिविल सर्जन डॉ मोनिका कौडा की अध्यक्षता में सेक्टर 15 स्थित रेडक्रॉस ओल्ड एज होम में वृद्ध व्यक्तियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस और विश्व प्रशामक देखभाल दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम मेें सिविल अस्पताल के योग प्रशिक्षक ने बुजुर्गों को योग आसन सिखाये। योग सत्र के बाद दूध के पैकेट व तरह-तरह के फल बांटे गये। फिर सिविल अस्पताल के दो चिकित्सकों द्वारा बुजुर्गों की सामान्य शारीरिक जांच की गई। डॉ मोनिका ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करते हुये बुजुर्गों के प्रश्नों के उत्तर दिये। इस अवसर पर उन्होन्ने इन्वेंट्री का जायजा लेने के लिए रसोई का दौरा कर स्वस्थ खाना पकाने के तरीकों को शामिल करने के सुझाव दिये।

डॉ मोनिका कौडा ने एनपीएचसीई (बुजुर्गों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम) और एनपीपीसी (प्रशामक देखभाल के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम) कार्यक्रमों के पीछे के दृष्टिकोण और उद्देश्यों को भी साझा किया। बुजुर्गों का मनोबल बढ़ाने के लिए चित्रकला, गायन व नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में बुजुर्गों को गर्म ऊनी कंबल, हाथ के तौलिये और दवाइयां रखने के लिए टोकरियाँ प्रदान की गईं। इस अवसर पर बुजुर्गों ने भी गीत गाये और दोहे साझा किये।

स्वास्थ्य जांच सत्र उपरांत सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार और उप सिविल सर्जन डॉ मोनिका कौडा ने आश्वासन दिया कि एनपीएचसीई कार्यक्रम के तहत दवाओं की खरीद और निर्धारित नैदानिक परीक्षण करने सहित सभी सहायता बुजुर्गों को प्राथमिकता के आधार पर प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सामान्य एनसीडी के लिए स्क्रीनिंग और जल्द से जल्द इलाज शुरू करने के लिए प्रतिमाह एक स्क्रीनिंग सत्र नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। इसके साथ साथ एमआरआई और सीटी स्कैन जैसे नैदानिक परीक्षणों के लिए सहायता प्रदान की जाएगी और उन्हें एनपीएचसीई कार्यक्रम के तहत बुजुर्गों के लिए निशुल्क आयोजित किया जाएगा।

tps://propertyliquid.com/