Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

जिला की मंडियों में सुचारू रूप से चल रहा है धान की खरीद व उठान का कार्य

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 18382 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

6196 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 18382 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 6196 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 13820 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 4562 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 4450 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 1746 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।


उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 66 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि बरवाला अनाज मंडी से 1346 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 5 अक्तूबर को हैफेड द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 4180 तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 1600 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि पंचकूला अनाज मंडी से 100 मिट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 1250 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 1050 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

tps://propertyliquid.com/