Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा में नवाया शीश

हरियाणा के लिए अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के बनाये जाने के उपलक्ष्य में वाहेगुरू जी का शुकराना अदा करने के लिये गुरूग्रंथ साहिब के अखण्डपाठ का किया शुभारंभ *

9 अक्तूबर को अखंडपाठ के समापन अवसर पर भी मुख्यमंत्री रहेंगे उपस्थित

For Detailed

पंचकूला 7 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लिए अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के बनाये जाने के उपलक्ष्य में पंचकूला के ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा में शीश नवाया और वाहेगुरू जी का शुकराना अदा करने के लिये गुरूग्रंथ साहिब के अखण्डपाठ का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस दिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा के लिये अलग सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने के फैसले पर मुहर लगाई थी, उसी दिन उन्होंने निर्णय लिया था कि वे वाहेगुरू जी का शुकराना अदा करने के लिए अपनी ओर से गुरूग्रंथ साहिब के अखण्डपाठ का आयोजन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि आज नाडा साहिब गुरूद्वारा में श्री गुरूग्रंथ साहिब के अखण्डपाठ का शुभारंभ हुआ है, जिसका 9 अक्तूबर को समापन होगा। इस अवसर पर वह स्वयं भी उपस्थित रहेंगे।


श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने हरियाणा की साध संगत विशेषकर सिख समाज से अपील की है कि वे मिलजुलकर हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम से गुरूद्वारों में लोगों की सेवा करें।
हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के नये स्वरूप के संबंध में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में श्री मनोहर लाल ने कहा कि पहले जो 41 सदस्यीय एडहाॅक कमेटी बनी थी, उसमें 18 महीने का समय दिया गया था। उन्होंने कहा कि अब एक्ट में इस प्रकार का प्रावधान किया जायेगा कि यदि कोर्ट के आदेशों या किसी अन्य वजह से कमेटी पूरे समय तक काम नहीं कर पाती तो नये सिरे से एडहाॅक कमेटी बनाने का अधिकार सरकार के पास रहेगा। नई एडहाॅक कमेटी का कार्यकाल उसी प्रकार 18 महीने या चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक रहेगा। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत एडहाॅक कमेटी अपना सारा कामकाज नई कमेटी को सौंप देगी।


एक प्रश्न के उत्तर में श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संतो-महापुरूषों की शिक्षाओं के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिये संत महापुरूष विचार प्रसार योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संत रदिदास, संत कबीर, डाॅ. अंबेडकर व अन्य महापुरूषों की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाती है।


इस अवसर पर पुलिस आयुक्त डाॅ हनीफ कुरैशी, उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह, एसडीएम ऋचा राठी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह, हरियाणा पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन व फतेहबाद के जिला प्रभारी जगदीश चोपड़ा, महंत कर्मजीत सिंह, बाबा सुखा सिंह कारसेवा, बाबा बलजीत सिंह दादुवाल, जगदीश सिंह झंडा, अमरेंद्र सिंह अरोड़ा, कमलजीत अजराणा, भूपेंद्र सिंह रोखा, हरपाल सिंह पाली, हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य व सिख संगत उपस्थित थी।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 7 अक्तूबर- त्यौहारों के मद्देनजर आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज जिला पचकूला में स्थित विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टियों आदि का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंनंे बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेशण हेतु भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इन दुकानों से लिए सैंपल


उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा पिंजौर स्थित मन्नू भाई स्वीट्स एण्ड बेकरी से कलाकंद की मिठाई, गोयल चण्डीगढ़ स्वीट्स् पिंजौर से रसगुल्ला, ओद्यौगिक क्षेत्र फेज 1 स्थित सोल फूडस से पकी हुई सब्जी तथा सेक्टर 9 स्थित सागर रतना रेस्टोरेंट से पकी सब्जी (भाजी) के सैंपल लिए गए।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला के प्रशासनिक सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने जिला की मंडियों में धान की खरीद का लिया जायजा

-किसानों व आढ़तियों से की मुलाकात

-किसानों की सुविधा के लिए सभी सुविधाएं की जाएं सुनिश्चित

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर- जिला पंचकूला के  प्रशासनिक सचिव एवं  हरियाणा उद्यौग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने आज खरीफ सीजन में धान की खरीद का जायजा लेने के लिए जिला की तीनो मंडियों तथा सेक्टर 5 स्थित अतिरिक्त खरीद केन्द्र का निरीक्षण किया।


श्री आनंद मोहन शरण ने पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों का दौरा किया तथा वहां पर किसानों के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, एसडीएम डाॅ. ऋचा राठी तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन, हैफेड तथा जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


श्री आनंद मोहन शरण ने धान की खरीद तथा उठान के बारे में संबधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में फसल को एक व्यवस्थित तरीके से रखा जाए और प्रतिदिन शाम तक फसल का उठान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों की फसलों का नियमानुसार समय पर भुगतान किया जाए।


श्री आनंद मोहन शरण ने सभी मंडियों के किसानों और आढतियों से बातचीत की और किए गए प्रबंधों की फीडबैक ली।  उन्होंने किसानों से आहवान किया कि वे धान की फसल को सुखा कर ही मंडियों में लाएं ताकि धान की बिक्री व खरीद में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला की मंडियों में सुचारू रूप से चल रहा है धान की खरीद व उठान का कार्य

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 18382 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

6196 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 18382 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 6196 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 13820 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 4562 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 4450 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 1746 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।


उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 66 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि बरवाला अनाज मंडी से 1346 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 5 अक्तूबर को हैफेड द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 4180 तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 1600 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि पंचकूला अनाज मंडी से 100 मिट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 1250 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 1050 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर- त्यौहारों के मद्देनजर आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज जिला पचकूला में स्थित विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


उन्होंनंे बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेशण हेतु भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  


इन दुकानों से लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा सेक्टर 7 स्थित साईं स्वीट्स से पतीसा मिठाई, भैंसा टिब्बा स्थित राधेय डेयरी से पनीर तथा गाय का दूध, सेक्टर 2 स्थित गुरू नानक डेयरी एण्ड स्वीट्स से रसगुल्ला व पनीर, सेक्टर 12ए स्थित गुरू नानक डेयरी एण्ड स्वीट्स से खोया बरफी तथा सेक्टर 14 स्थित जुगनू स्नैक्स से पनीर व दूध के सैंपल लिए गए।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य अक्तूबर माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे

For Detailed

पंचकूला़, 4 अक्तूबर-      उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य अक्तूबर माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।

यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, 07 अक्तूबर को ऑपरेशन सर्कल पानीपत, 10 को ऑपरेशन सर्कल पंचकूला, 12 को ऑपरेशन सर्कल करनाल, 13 को ऑपरेशन सर्कल कुरुक्षेत्र, 14 को ऑपरेशन सर्कल पानीपत, 17 को ऑपरेशन सर्कल यमुनानगर, 19 को ऑपरेशन सर्कल रोहतक, 21 को ऑपरेशन सर्कल पंचकूला, 26 को ऑपरेशन सर्कल सोनीपत, 27 को ऑपरेशन सर्कल झज्जर और 28 अक्तूबर को ऑपरेशन सर्कल अंबाला में सी.जी.आर.एफ. टीम के सदस्य शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा क्षेत्रीय दौरे को छोड़कर कार्यालय आने वाले उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण सीजीआरएफ मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से शाम 05 बजे तक होगा।

उन्होंने बताया कि मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज़, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।  मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जल जीवन मिशन में मिला जिला पंचकूला को उत्कृष्ट कार्य पुरस्कार-

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने इस उपलब्धि पर अधिकारियों को दी बधाई

For Detailed

पंचकूला, 4 अक्तूबर- भारत सरकार ने जिला पंचकूला को जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रा में सभी घरों में हर घर नल से जल पंहुचाने के लक्ष्य को समय से पूर्व पूरा करने  पर जल जीवन अवार्ड-2022 से सम्मानित किया है।
 महात्मा गांधी जी की जयंती पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर सेएसडीएम कालका श्रीमती रुचि सिंह बेदी एवं जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने  एसडीएम कालका श्रीमती रुचि सिंह बेदी एवं कार्यकारी अभियंता विकास लाठर को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।

उपायुक्त ने पंचकूला की इस उपलब्धी पर अधिकारियों को दी बधाई

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पंचकूला को जल जीवन अवार्ड 2022 से सम्मानित किये जाने पर बधाई देते हुये कहा कि जिला पंचकूला में जल जीवन मिशन के कार्य को पूरा करने के लिए अधिकारियों ने एक टीम के रूप में कार्य कर तय समय से पहले लक्ष्य को प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खंड में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीमों ने मिलकर इस कार्य को अंजाम तक पहुचाया।
उपायुक्त ने इस उपलब्धी के लिये सभी उपमंडल अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व वासो टीम के बी आर सी  तथा  विभाग के लिपिक स्टाफ को बधाई दी।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

अंबाला कैंट के खरगा स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन

27 अक्तूबर से 4 नवंबर तक पुरूषों के लिये और 7 से 10 नवंबर तक अग्निवीर महिला (एमपी) के लिये भर्ती रैली का किया जायेगा आयोजन

पंचकूला, 4 अक्तूबर-

For Detailed

अग्निवीर भर्ती रैली अंबाला कैंट के खरगा स्टेडियम में 27 अक्तूबर से 4 नवंबर तक पुरूषों के लिये और अग्निवीर महिला (एमपी) के लिये 7 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित की जायेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुये भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट के प्रवक्ता ने बताया कि सभी उम्मीदवार प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट 5 अक्तूबर के बाद उनकी ईमेल आईडी के माध्यम से ले सकता है। उन्होंने बताया कि रैली स्थल पर वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। गांधी मैदान अंबाला छावनी में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से रैली मैदान में मोबाईल फोन ले जाना सख्त मना हैं इसलिये सभी उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे अपने मोबाईल फोन रैली मैदान के बाहर छोडकर आये।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता,  नशा मुक्ति एंवम यातायात नियंत्रण पर किया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन-उपायुक्त महावीर कौशिक

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञांन चंद गुप्ता होगे मुख्य अतिथि, भारतीय थल सेना के पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वी.पी. मलिक करेंगे समारोह की अध्यक्षता *

विधानसभा अध्यक्ष बच्चो को नशा मुक्ति की शपथ दिलाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुये करेंगे पौधे वितरित

*उपायुक्त ने समारोह के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिये दिशानिर्देश *

सभी स्कूलों मे यूट्यूब के माध्यम से समारोह का किया जायेगा सीधा  प्रसारण

पंचकूला, 4 अक्तूबर-  

For Detailed

जिला प्रशासन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव तथा सेवा पखवाडा के अन्तर्गत 6 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे सेक्टर-5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडोटोरियम में स्वच्छता, नशा मुक्ति एंवम यातायात नियंत्रण पर एक  कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें हरियाणा विधानसभा  अध्यक्ष श्री ज्ञांन चंद गुप्ता मुख्य अतिथि होंगें। भारतीय थल सेना के पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वी.पी. मलिक समारोह की अध्यक्षता करेंगें ।

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक नें आज लघु सचिवालय सभागार में समारोह के सफल आयोजन को लेकर सबंधित विभागो के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा उचित दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह भी उपस्थित थे ।

श्री महावीर कौशिक ने बताया  कि समारोह में विभिन्न स्कूलों के लगभग 1000 विधार्थियों भाग लेंगें । समारोह का सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से किया जायेगा । पंचकूला के सभी स्कूलों में 9  से 12 वीं कक्षाओं के विधार्थियों  के लिए इस कार्यक्रम को देखनें की व्यवस्था की गई है। समारोह में स्कूली बच्चो के लिए स्वच्छता, नशा मुक्ति एवं यातायात निंयत्रण पर ड्राईंग और रगोंली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा और विजेताओं को प्रशस्ती पत्र देकर समानित किया जायेगा । इसके अलावा स्वास्थय विभाग द्वारा विशेष डेस्क स्थापित किएं जायेंगें जहां काउंसलर द्वारा बच्चो की काउंसलिग की जायेगी। इस अवसर पर उक्त तीन विषयों पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक नाटक का मंचन भी किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि समारोह में विधानसभा अध्यक्ष बच्चो को नशा मुक्ति की शपथ दिलवायेंगे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुये बच्चों को पौधे भी वितरित करेंगे। कार्यक्रम में सभी लगभग एक हजार बच्चो को पौधे वितरीत किये जायेगे।  

इस अवसर पर नगर निगम के उप आयुक्त दीपक सुरा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, एसीपी श्रीमती ममता सौदा, एसीपी श्री सुरेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, लोक निर्माण (भवन एवं सडके) विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री गौरव जैन, डीएफओ श्री राघव, ट्रैफिक मैनेजर श्री व्योम शर्मा, डीईईओ श्री सतपाल शर्मा, डिप्टी डीईईओ श्रीमती अन्जु ग्रोवर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे ।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जल जीवन मिशन में मिला जिला पंचकूला को उत्कृष्ट कार्य पुरस्कार

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने इस उपलब्धि पर अधिकारियों को दी बधाई

पंचकूला, 4 अक्तूबर-

For Detailed

भारत सरकार ने जिला पंचकूला को जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रा में सभी घरों में हर घर नल से जल पंहुचाने के लक्ष्य को समय से पूर्व पूरा करने  पर जल जीवन अवार्ड-2022 से सम्मानित किया है।
 महात्मा गांधी जी की जयंती पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर सेएसडीएम कालका श्रीमती रुचि सिंह बेदी एवं जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने  एसडीएम कालका श्रीमती रुचि सिंह बेदी एवं कार्यकारी अभियंता विकास लाठर को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।

उपायुक्त ने पंचकूला की इस उपलब्धी पर अधिकारियों को दी बधाई

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पंचकूला को जल जीवन अवार्ड 2022 से सम्मानित किये जाने पर बधाई देते हुये कहा कि जिला पंचकूला में जल जीवन मिशन के कार्य को पूरा करने के लिए अधिकारियों ने एक टीम के रूप में कार्य कर तय समय से पहले लक्ष्य को प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खंड में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीमों ने मिलकर इस कार्य को अंजाम तक पहुचाया।
उपायुक्त ने इस उपलब्धी के लिये सभी उपमंडल अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व वासो टीम के बी आर सी  तथा  विभाग के लिपिक स्टाफ को बधाई दी।

tps://propertyliquid.com/