Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने महर्षि वाल्मिकी चैक सेक्टर-14 का किया विधिवत उद्घाटन

-यह चैक समरसता, एकता व भाईचारे का देगा संदेश
-वाल्मिकी भवन सेक्टर-12 के निर्माण के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की करी घोषणा
-वाल्मिकी समाज के मैरिट में आने वाले पांच बच्चों को अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट की ओर से प्रतिवर्ष 11-11 हजार रुपये देने की करी घोषणा    

For Detailed

पंचकूला, 9 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज महर्षि वाल्मिकी चैक सेक्टर-14 का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ये चैक पंचकूला निवासियों और यहां आने वाले सभी लोगों को समरसता, एकता व भाईचारे का संदेश देगा। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने सेक्टर-14 नगर निगम पार्किंग में महर्षि वाल्मिकी प्रकट दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने महर्षि वाल्मिकी भवन सेक्टर-12 के निर्माण के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल और बवानी खेडा के विधायक श्री बिशम्बर वाल्मिकी भी उपस्थित थे।


अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि आज देशभर में भगवान वाल्मिकी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मिकी संस्कृत रामायण के रचिता और आदिकवि रूप में विख्यात थे। उनके द्वारा संस्कृत में रामायण की रचना वाल्मिकी रामायण के नाम से जानी गई। रामायण एक महाकाव्य है जो राम के जीवन के माध्यम से समाज को सत्य व कत्र्तव्य का बोध कराता हैं। प्रथम संस्कृत महाकाव्य की रचना करने के कारण महर्षि वाल्मिकी आदि कवि कहलाये। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मिकी ने रामायण की रचना संस्कृत के 24 हजार श्लोको के लिखकर की। आज हर हिंदु परिवार रामायण के आदर्शों का अनुसरण कर रहा है। अपने महाकाव्य रामायण में महर्षि ने सूर्य, चंद्र तथा अन्य नक्षत्रों का विस्तार से वर्णन किया है। ऐसा प्रतीत होता है कि महर्षि वाल्मिकी ज्योतिष विद्या व खगोल विद्या के भी प्रकंड ज्ञानी थे।


उन्होंने कहा कि श्री राम के वनवास के दिनों वे भगवान वाल्मिकी के आश्रम में गये। महर्षि को श्रीराम के जीवन में घटित प्रत्येक घटना का पूर्णत ज्ञान था। भगवान वाल्मिकी को सतयुग और द्वापर, त्रेता तीनों कालो के कारण सृष्टिकर्ता की भी संज्ञा दी जाती है। उन्होंने कहा कि महाभारत काल में भी भगवान वाल्मिकी का वर्णन मिलता है। जब पांडव महाभारत का युद्ध जीत कर आये थे और उनकी जीत की खुशी में द्रौपदी यज्ञ करती है, जिसके सफल होने के लिये शंख का बजना जरूरी था पंरतु भगवान कृष्ण सहित सभी के द्वारा प्रयास करने पर भी यज्ञ सफल नहीं होता और भगवान श्री कृष्ण के कहने पर सभी लोगों ने महर्षि वाल्मिकी से प्रार्थना की और महर्षि वाल्मिकी प्रकट हुये और शंख खुद बजने लगा। द्रोपदी द्वारा किया गया यज्ञ शंख बजने से संपूर्ण हो गया।


श्री गुप्ता ने आगे कहा कि संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अंबेडकर ने कहा है शिक्षित रहो और संगठित रहो। आज वाल्मिकी समाज को अपने बच्चों को शिक्षा देने की जरूरत है ताकि वे शिक्षित होकर समाज में उच्च पदो पर कार्य कर सके। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने वाल्मिकी समाज के लोगों से अपील की कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दें क्योंकि शिक्षा ग्रहण करने के बाद नशे व दूसरी बुराईयों से वो दूर रहेंगे। उन्होंने वाल्मिकी समाज व सफाई मित्रो का धन्यवाद किया। पंचकूला को साफ व स्वच्छ बनाने में उनकी लग्न और मेहनत का अहम योगदान है।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम द्वारा वाल्मिकी समाज के पांच बच्चों आदित्य, लक्ष्य, अंजू, सौरभ व अपर्णा को  2100-2100 रुपये का चैक और वाल्मिकी ट्रस्ट को 21 हजार रुपये का चैक प्रदान किया। उन्होंने वाल्मिकी समाज के मैरिट में आने वाले पांच बच्चों को अश्विनी ममोरियल ट्रस्ट की ओर से प्रतिवर्ष 11-11 हजार रुपये देने की घोषणा की।  उन्होंने वाल्मिकी समाज को आश्वासन दिया कि वे आगे भी भवन बनाने के लिये सहयोग करते रहेंगे और उनकी इच्छा है कि वाल्मिकी भवन दूसरे भवनों की तरह भव्य व सुंदर बने।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरनाथ सौदा, नगर निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर, शिवालिक विकास बोर्ड के वाईस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर, ब्रह्माण महासभा के महामंत्री विकास कौशिक, सेवानिवृत आईएफएस श्री बनारसी दास, वाल्मिकी समाज के जिला प्रधान राजेंद्र लौहाट, वरिष्ठ उपप्रधान प्रो. सुशील वेद, नगर निगम पार्षद राकेश वाल्मिकी, राजेश, सोनू बिडला, सोनिया सूद, जय कौशिक, राजकुमार जैन, रितु गोयल, वाल्मिकी समाज के प्रधान राजिंद्र सिंह लोहाट,  जनरल सेकटरी हरि प्रकाश, ज्वाईंट सेकटरी रणजीत सिंह, धमेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

एक्साइज डिपार्टमेंट और सेक्रेटेरिएट चैलेंजर की टीमें रही विजयी

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 9 : इंटर डिपार्टमेंट स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार का पहला मैच एक्साइज डिपार्टमेंट और राजकीय महाविद्यालय कालका की टीमों के बीच ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेला गया। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट गंवा कर 152 रन बनाए। राजकीय महाविद्यालय कालका की टीम की और से आदेश कुमार ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजकीय महाविद्यालय कालका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर केवल 90 रन ही बना पाई। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अजय सिहाग को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

वेयरहाउसिंग की टीम हुई 69 रन पर धराशायी

दिन का दूसरा मैच वेयरहाउसिंग कारपोरेशन और सेक्रेटेरिएट चैलेंजर की टीम के बीच खेला गया। वेयरहाउसिंग कारपोरेशन की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.5 ओवर में 69 रनों के मामूली स्कोर तक ही पहुंच पाई। वेयरहाउसिंग की टीम की और से केवल कप्तान विकास भारद्वाज  15 रन और वनीत चावला ही 16 रन बना सके। सेक्रेटेरिएट की टीम की और से कप्तान राजेश कौशिक ने 4 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट चटकाए और वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन की टीम को अंत तक उभरने का मौका  नहीं दिया। राजेश कौशिक ने 26 गेंदों पर नाबाद 36 रन भी बनाए। सेक्रेटेरिएट चैलेंजर की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 8.4 में 9 विकेट से जीत दर्ज की। राजेश कौशिक को उनके आल राउंडर प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

tps://propertyliquid.co

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

18 महीने में करवाएंगे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में की अरदास

श्री अकाल तख्त साहिब आज भी हाईएस्ट अथॉरिटी: मनोहर लाल

गुरुद्वारों की प्रबंधन व्यवस्था अलग होने से पंथ की एकता में नहीं आएगी बाधा

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 9:  पंचकूला स्थित गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में चल रहे अखंड पाठ का आज भोग डाला गया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गुरुद्वारा साहिब में अरदास की और मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने भारी संख्या में मौजूद संगत को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सिखों की भावनाओं की कद्र करते हुए सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा में अलग से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के केस की अच्छे से पैरवी की। इसी का नतीजा रहा कि फैसला हरियाणा की सिख संगत के पक्ष में आया। इससे पंथ की एकता और मजबूती मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री अकाल तख्त आज भी हाईएस्ट अथॉरिटी है। लेकिन जो अलग-अलग जगह गुरुद्वारे बने हैं वहां की व्यवस्था के लिए स्थानीय कमेटियां होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रबंधन की व्यवस्था अलग बनाने से हमारी पंथ एकता के बीच कोई बाधा नहीं आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब नांदेड़ साहिब, पटना साहिब व दिल्ली राज्य की अलग से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बन सकती हैं तो हरियाणा की क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि ये केवल शासन और प्रबंध व्यवस्था के लिए है। धार्मिक व्यवस्था सुप्रीम होती है, सरकार की उसमें कोई दखलंदाजी नहीं होती।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 18 महीने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव करवाएंगे तब तक एडहॉक कमेटी व्यवस्था देखेगी। चुनाव में समाज जिसे चुनेगा उसे कमेटी की कमान दी जाएगी, इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा और चुनाव के बाद एडहॉक कमेटी अपना कामकाज नई चुनी हुई कमेटी को सुपुर्द कर देगी। उन्होंने कहा कि पंचकूला में एचएसआईडीसी का प्लॉट नाडा साहिब गुरुद्वारा को देने की बात चल रही है। जल्द ही इस बारे अंतिम फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से अपने हाथ में प्रबंधन की ताकत मिली है। उस ताकत का बखूबी इस्तेमाल करते हुए बिना किसी भेदभाव के समाज हित में काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताते हुए कहा कि पूरा सिख समाज एकता व भाईचारे की भावना से एकजुट होकर चलेगा और समाज हित में बेहतरीन कार्य करेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार की ओर से सिख समाज को पूरा सहयोग मिलेगा, सभी मिलकर समाज का भला करेंगे।
इस अवसर पर बाबा बलजीत सिंह दादूवाल, हरपाल सिंह चीका, जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा, जत्थेदार दीदार सिंह नलवी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और राज्य सरकार द्वारा सिख गुरूओं के प्रकाश उत्सव मनाने की पहल की सराहना की।


इस मौके पर सांसद श्री संजय भाटिया, उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह, एसडीएम डाॅ रिचा राठी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, हरियाणा पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन व फतेहाबाद के जिला प्रभारी श्री जगदीश चोपड़ा और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अन्य पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में सिख संगत उपस्थित थी।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा में आरंभ हुए श्री गुरू ग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ का कल 9 अक्तूबर को लगेगा भोग

-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल संतों से लेंगे आर्शीवाद

– मुख्यमंत्री ने 7 अक्तूबर को किया था श्री गुरू ग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ का शुभारंभ

-देश के विख्यात रागियों द्वारा किया जाएगा कीर्तन

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर- शुकराना समारोह के अंतर्गत शुक्रवार को ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा में आरंभ हुए श्री गुरू ग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ का कल 9 अक्तूबर को भोग लगेगा और कीर्तन दरबार में देश के विख्यात रागियों द्वारा कीर्तन किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी संतों से आर्शीवाद लेने पहुंचेंगे।  


समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, हरियाणा पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन व फतेहबाद के जिला प्रभारी जगदीश चोपड़ा और हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और कल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाली सिख संगत के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया।


इस अवसर पर श्री जगदीश चोपड़ा ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हरियाणा के लिये अलग सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने और हरियाणा के गुरूघरों की देख-रेख का जिम्मा हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को देने के फैसले के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कल शुक्रवार को नाडा साहिब गुरूद्वारा में वाहेगुरू जी का शुकराना करने के लिए श्री गुरू ग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ का शुभारंभ किया था जिसका कल विधिवत समापन होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विश्वविख्यात भाई गगनदीप सिंह गंगानगर वाले भी कीर्तन करेंगे। इसके अलावा प्रदेश भर से सिख समाज के संत महापुरूषों को भी समोरोह में आमंत्रित किया गया है।


इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह, एसीपी ममता सौदा, एसीपी सुरेन्द्र कुमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, नगर निगम के सीएसआई अविनाश सिंगला, संत बाबा बलजीत सिंह दादुवाल, महंत कर्मजीत सिंह, बाबा सुखा सिंह कारसेवा, हरपाल सिंह चीका तथा हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर- त्यौहारों के मद्देनजर आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज जिला पचकूला में स्थित विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टियों आदि का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंनंे बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेशण हेतु भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इन दुकानों से लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा बॉम्बे बेकरी रायपुररानी से पनीर व रसगुल्ले, बीकानेर मिष्ठान भंडार से खोया बर्फी व कलाकन्द बर्फी तथा श्री नागेश्वर स्वीट्स रायपुर रानी से खोया के सैंपल लिए गए।

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला काउंसलिंग  11 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक की जाएगी आयोजित

For Detailed

पंचकूला 8 अक्तूबरः   राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई०टी०आई०) कालका स्थित बिटना में दाखिला प्रक्रिया चल रही है।  

प्रधानाचार्य श्री मंदीप ने बताया की सत्र 2022-23 के छठवीं दाखिला काउंसलिंग जो संस्थान स्तर पर होनी है वह दिनांक 11 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी I इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी आरक्षण लागू नही होगा I दाखिले के इच्छुक प्रार्थी को संस्थान में आकर 12:00 बजे तक अपना मैरिट कार्ड जमा करवाना होगा जिसके बाद 01:00 बजे दाखिला शुरू हो जाएगा I इसके दौरान प्रार्थीयो को रिक्त शीट की सूची से अवगत करवाया जायेगा व मेरिट में आने वाले प्रार्थीयो के मूल प्रमाण पत्रों की जाँच व् दाखिला फीस आदि प्रक्रिया संस्थान में की जाएगी I

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही  10 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 08 अक्तूबर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध  करवाने  के  लिए प्रतिबद्ध  है। उपभोक्ताओं  की  समस्याओं के त्वरित समाधान  के  लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

          इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही  10 अक्तूबर, 2022 को सुबह 11.00 बजे से शाम 4 बजे तक अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में  की जाएगी।

       उन्होंने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशोंकी अवहेलना आदि शामिल हैं। मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और  धारा 161 के अन्तर्गत जांच  एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।

      उन्होंने बताया की  सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों  के  निवारण के लिएइस अवसर का लाभ उठाएं।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 27990 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

-16606 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 27990 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 16606 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 20900 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 7090 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 12040 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 6691 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 7 अक्तूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 80 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि  पंचकूला अनाज मंडी से 21 मिट्रिक टन तथा बरवाला अनाज मंडी से 1214 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 7 अक्तूबर को हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 4000 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 1100 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि पंचकूला अनाज मंडी से 260 मिट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 2670 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 1610 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका  में विज्ञान प्रश्नोत्तरी का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्टूबर- श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य श्रीमती कामना की अध्यक्षता में विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।

 प्रश्नोत्तरी का आयोजन विज्ञान विभाग के डीन डॉ रामचंद्र और प्रभारी डॉक्टर नीरू के दिशा निर्देशन में किया गया।  प्रश्नोत्तरी में 18 छात्रों की 6 टीमों ने भाग लिया, जिसमें से स्वाति वर्मा कोमल व अभिषेक ठाकुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार  ज्योति, प्रियांशु और दिव्यांश की टीम ने द्वितीय, मीरा, हिमानी व ध्वनि की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रश्नोत्तरी में कुल चार राउंड थे, जिसमें पहला राउंड प्रश्नोत्तरी राउंड, दूसरा राउंड एक्टिविटी राउंड, तीसरा राउंड विजुअल राउंड तथा चौथा राउंड रैपिड फायर राउंड रहा।

प्रश्नोत्तरी के इंचार्ज की भूमिका डॉ इंदु तथा सीमा शर्मा ने निभाई।   सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 6 विद्यार्थियों की 2 टीम राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी में भाग लेंगी।

विज्ञान सोसाइटी के स्टूडेंट ऑफिस दुर्गा यादव तथा माही कुमारी ने कार्यक्रम संचालन में अहम भूमिका निभाई।इस अवसर पर डॉ सरिता प्रोफेसर आशीष कुमार प्रोफेसर जोली तथा आदि भी उपस्थित रहे।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

मिशन बुनियाद के अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय ओरिएंटशन कार्यक्रम सम्पन्न

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्टूबर- मिशन बुनियाद के अंतर्गत शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा आत्म ऑडिटोरियम में एक दिवसीय जिला स्तर पर  ओरिएंटशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में  नगराधीश श्री गौरव चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।

    जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ। कार्यक्रम में  जिला के विभिन्न खण्डो से चयनित 131 विद्यार्थियों उनके अभिभावकों व प्रधानाचार्यों ने भाग लिया ।

  बुनियाद स्कूल शिक्षा विभाग और हरियाणा सरकार द्वारा विकल्प फाउंडेशन के सहयोग  द्वारा छात्रों को सक्षम और प्रशिक्षित करने के लिए शुरू किया गया नींव कार्यक्रम है। जिसके लिए विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु तैयार किया जाता है ।

     विकल्प फाउंडेशन ने इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों व अभिभावकों की काउंसलिंग की व इसकी उपयोगिता व महत्व को समझाया।

इस अवसर पर  प्रधानाचार्य डाइट डॉ महा सिंह सिंधु, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, डी पी सी अंजू ग्रोवर, सहायक निदेशक कुलदीप मेहता, डी एस एस रश्मी, जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार, डी एम एस पवन व पूरी आयोजन टीम को कार्यक्रम के बेहतर आयोजन हेतु शुभकामनायें दी |

    इस मौके पर सभी खंड शिक्षा अधिकारी, सम्बंधित विद्यालयों के मुखिया, मुख्यध्यापिका सुदर्शना व प्रवक्ता रीटा भी उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/