Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव, डॉक्टर जी. अनुपमा ने  हरियाणा राज्य टी.बी. सेल की वर्चुअल समीक्ष बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 3 नवंबर- स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर जी. अनुपमा की अध्यक्षता में हरियाणा राज्य टी.बी. सेल द्वारा वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित कर टीबी कार्यक्रम की समीक्षा की गई।  
बैठक में राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम में जिलों के उपायुक्तों, सभी सिविल सर्जनो व जिला क्षय रोग अधिकारियों ने भाग लिया।


इस अवसर पर डॉक्टर संजय दहिया, निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, ने टीबी कार्यक्रम का जिलावार विवरण पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया।


समीक्षा बैठक में टी.बी. नोटिफिकेशन बढ़ाने, डी.बी.टी. पेमेंट समय पर करने,  सभी मरीजों के एच.आई.वी. व डायबिटीज टेस्ट करवाने, टी.बी. प्रीवेंटिव थेरेपी व कम्युनिटी सपोर्ट जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा ने  टी.बी. कार्यक्रम में सुधार की अपेक्षा की तथा सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि प्रधान मंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान को अपने जिलों में और बढ़ाएं। उन्होंने सभी जिलों के सिविल सर्जनो को निर्देश दिये कि सभी जिलों के डॉक्टर पहले एक-एक टी.बी. मरीज को मासिक पोषण किट देना शुरू करें। उन्होंने कहा कि मरीज को फोन करके बीच-बीच मे उसका हालचाल पूछे तथा उन्हें नैतिक समर्थन दें व सुनिश्चित करें कि वह टी.बी. की दवाई ले रहा है।


उन्होंने सभी टी.बी. मरीजों को निक्षय मित्र उपलब्ध करवाए जाने तथा लगातार उनके संपर्क में रहने व उनका उत्साह बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इसके साथ – साथ सभी टी.बी. मरीजों को काॅरपोरेट क्षेत्रों, एन.जी.ओ., धार्मिक लोगों व राजनीतिक नेताओं की मदद से सामुदायिक समर्थन के अंतर्गत मासिक पोषण किट दिलवाए तथा इलाज के बेहतर परिणाम लाने में प्रदेश का सहयोग करें।


इस अवसर पर डॉक्टर उषा गुप्ता महानिदेशक स्वास्थ्य सेवायें, श्री प्रभजोत सिंह, मिशन निदेशक, डॉक्टर राजेश राजू, राज्य क्षय रोग अधिकारी तथा राज्य टीबी सेल के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

ps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

जिला प्रशासन ने 5 व 6 नवंबर को पंचकूला में आयोजित होने वाली काॅमन एलिजिबलिटी  टैस्ट (सीईटी) की परीक्षा के लिए किए विशेष प्रबंध-उपायुक्त

– 15 परीक्षा केन्द्रों पर दो चरणों में आयोजित होगी सीईटी परीक्षा

-परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 210 बसों की करी गई है व्यवस्था

महिला परीक्षार्थी के साथ परिवार का एक सदस्य परिवार पहचान पत्र दिखा कर बस में निशुल्क सफर कर सकता है

– सेक्टर 5 स्थित बस स्टैंड पर स्थापित किया गया है हैल्प डैस्क

-बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए 15 स्थानों पर की गई है रहने की व्यवस्था

For Detailed

पंचकूला, 3 नवंबर-                 जिला प्रशासन द्वारा 5 व 6 नवंबर को पंचकूला में आयोजित होने वाली काॅमन एलिजिबलिटी  टैस्ट (सीईटी) की परीक्षा के सफल आयोजन और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। यह परीक्षा सुबह व शाम दो चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमें 23 हजार 40 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में परीक्षा के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की तथा परीक्षा को पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए 5 तथा 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचकूला में सीईटी की परीक्षा 15 परीक्षा केन्द्रों (13 पंचकूला में तथा 2 कालका  ) पर दो चरणों में सुबह 10 से 11.45 तथा सायं 3 से 4.45 बजे तक आयोजित की जाएगी।

प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों के लिए की गई है निशुल्क बसों की व्यवस्था
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि 5 तथा 6 नवंबर को जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि महिला परीक्षार्थी के साथ परिवार का एक सदस्य परिवार पहचान पत्र दिखा कर बस में निशुल्क सफर कर सकता है। उन्होंने कहा कि पचंकूला से अंबाला और यमुनानगर जाने वाले परीक्षार्थियों और बस स्टैंड सेक्टर 17 चण्डीगढ़ से पंचकूला आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक लाने-लेजाने के लिए 210 बसें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि बस सेवा परीक्षा की तिथियों पर प्रातः 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक निशुल्क उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि पंचकूला बस स्टैंड और कालका बस स्टैंड से परीक्षा केन्द्रों तक 100 बसें लगाई गई हैं जो 20-20 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। इसके अलावा जीरकपुर से 15 बसें, रेलवे स्टेशन पंचकूला साईड से 5 बसें और पंचकूला-कालका के लिए 5 बसें लगाई गई हैं। इसके अलावा चण्डीगढ स्थित सेक्टर 17 बस स्टैंड से 10 बसें लगाई गई हैं।

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्थापित किया गया हैल्प डैस्क
उपायुक्त ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सेक्टर 5 स्थित बस स्टैंड पर हैल्प डैस्क  स्थापित किया गया है जहां परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्रों पर जाने के लिए अपना एडमिट कार्ड और आधार कार्ड दिखा कर अग्रिम पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी हैल्प डैस्क के नंबर 0172-2562200 पर दूरभाष के माध्यम से भी पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्हांेने बताया कि हैल्प डैस्क पर रोडवेज के तीन इंस्पेक्टरों की डियूटी लगाई गई है। 4 नवंबर को रविंदर कुमार (मोबाइल नंबर 9467479939), 5 नवंबर को वेद प्रकाश (मोबाइल नंबर 9779484567) तथा 6 नवंबर को प्रकाश चंद (मोबाइल नंबर 9416604964) हैल्प डैस्क पर उपलब्ध रहेंगे।

यहां स्थापित किए गए हैं सीईटी परीक्षा केन्द्र
उन्होंने बताया कि 5 व 6 नवंबर को आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा के लिए जिन स्कूलों में परीक्षा केन्द्र स्थापित किए हैं उनमें राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका, आर्या गर्लस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका नजदीक गांधी लाईब्रेरी, चमन लाल डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 11 पंचकूला, हंसराज पब्लिक स्कूल, सेक्टर 6 पंचकूला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6, श्री जैनेन्द्रा गुरूकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 1, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7, राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 17, सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15, भवन विद्यालय सेक्टर 15, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19, होली चाइल्ड स्कूल, मोरनी रोड बैरवाला, लिटरा हैरीटेज स्कूल सेक्टर 14 एक्सटेंशन-2 (रामगढ़-बरवाला हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग 7) नजदीक गांव कोट तथा श्री अद्वैत स्वरूप हीरापुरी परमज्ञानज्योति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट शामिल हैं।

इन स्थानों पर परीक्षार्थियों के लिए ठहरने का किया गया है प्रबंध
उन्होंने बताया कि जिला में सीईटी की परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए 15 स्थानों पर व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सीता राम मंदिर पिंजौर, जाट धर्मशाला सेक्टर 6 पंचकूला, सूद भवन सेक्टर 10, गुज्जर भवन सेक्टर 10, रोड़ धर्मशाला एमडीसी, अग्रवाल भवन सेक्टर 16, गुरू रविदास धर्मशाला सेक्टर 15, माता मनसा देवी मंदिर, नाडा साहिब गुरूद्वारा, सैनी धर्मशाला पिजौर, विश्वकर्मा धर्मशाला पिंजौर, यादव भवन सेक्टर 12, वर्मा भवन सेक्टर 10, लाजवंती धर्मशाला एमडीसी सेक्टर 4 तथा बिशनोई भवन सेक्टर 15 को चिन्हित किया गया है।
    इस अवसर डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक रविंदर पाठक, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ममता शर्मा, डीईईओ सतपाल कौशिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 9 में राही केयर की 61वीं डायलिसिस युनिट का किया विधिवत उदघाटन

– गुणवत्ता वाले डायलिसिस की आवश्यकता वाले रोगियों को होगा विशेष लाभ

– आयूषमान भारत योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवारों को सालाना 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की दी जा रही है सुविधा-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 2 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 9 में राही केयर की 61वीं डायलिसिस युनिट का विधिवत उदघाटन किया। राही केयर डायलिसिस केन्द्र पंचकूला सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 पचंकूला के समीप एक स्टैंड अलोन डायलिसिस केन्द्र है, जिससे गुणवत्ता वाले डायलिसिस की आवश्यकता वाले रोगियों तक आसानी से पहंुचा जा सकेगा।

इस अवसर पर ब्रिटिश डिप्टी हाईकमिशनर चण्डीगढ़ सुश्री कैरोलिन रोवेट तथा निदेशक ब्रिटिश हाईकमिशन सुश्री सैली टेलर और राही केयर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शौर्य तायल भी उपस्थित थे।

इस मौके पर श्री गुप्ता ने डायलिसिस केन्द्र का दौरा किया तथा वहां मरीजों के लिए उपलब्ध डायलिसिस मशीनों व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।  

श्री गुप्ता ने कहा कि राही केयर प्राईवेट लिमिटेड देश के अनेक प्रदेशों में 60 से अधिक केन्द्रों के साथ एक अग्रणीय संगठित डायलिसिस श्रंखला है और आज राही केयर की 61वीं युनिट का उदघाटन पंचकूला में किया गया है। इस युनिट के स्थापित होने से पंचकूला और आस-पास के लोगों को डायलिसिस की सुविधा रिआयती दामों पर उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि राही केयर द्वारा 500 डायलिसिस मशीनों का संचालन करके प्रतिमाह 25 हजार डायलिसिस किए जाते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य हर व्यक्ति की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में आयूषमान भारत योजना लागू की है जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवारों को सालाना 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध है। इस योजना को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज देश के करोड़ों लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अनेकों गरीब परिवार थे जो अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अपना इलाज करवाने में सक्षम नहीं थे। इस योजना के शुरू होने से ऐसे परिवार देश में कहीं भी आयूषमान कार्ड दिखा कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

राही केयर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. शौर्य तायल ने कहा कि राही केयर डायलिसिस केंद्र पंचकूला को 18 डायलिसिस बेड की क्षमता के साथ 2300 वर्ग फुट के परिसर में स्थापित किया गया है। वर्तमान में इस केन्द्र को शुरू करने के लिए 10 डायलिसिस बेड हैं। उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक इकाई को रोगियों को समग्र उपचार प्रदान करने के लिए डिजाईन किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारी सेवाएं सामाजिक व आर्थिक वर्गों के लिए उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि राही केयर इस डाईलिसिस युनिट को आयूषमान भारत योजना के तहत पैनल में शामिल करने की प्रक्रिया में है ताकि किडनी की गुणवत्तापूर्ण देखभाल को सस्ता और सुलभ बनाने के विज़न को आगे बढाया जा सके।

इस अवसर पर राही केयर की निदेशक रेनु तायल, नीरज तायल, चीफ आॅपरेशन आॅफिसर कर्नल सुखजिंदर सिंह (सेवानिवृत), बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, सोनू बिरला, प्रदेश युवा महामंत्री योगेन्द्र शर्मा सहित राही केयर के डाॅक्टर व अन्य स्टाॅफ उपस्थित था।

ps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पंचकूला में सरपंचों तथा पंचों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया

-जिला के चारो खण्डों में 86.7 प्रतिशत हुआ मतदान*


*-118 सरपंचों व 105 पंचों के लिए 166 मतदान केन्द्रों पर हुआ मतदान* 

For Detailed


पंचकूला, 2 नवंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक की देखरेख में आज जिला पंचकूला के चारो खण्डों में  सरपंचों तथा पंचों के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिला में कुल 86.7 प्रतिशत मतदान हुआ।  मतदान प्रक्रिया शुरू होने पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक तथा पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह ने मतदान केन्द्रों का दौरा किया और वहां चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया। श्री कौशिक ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। उन्होंने बताया कि आज जिला के पंचायती चुनाव में चारो खण्डों के 117793 मतदाताओं में से 102178 (86.7 प्रतिशत) ने मतदान किया। इसमें बरवाला खण्ड में 86.1 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जबकि मोरनी खण्ड में 88.6 प्रतिशत, रायपुररानी खण्ड मे 85.9 तथा पिंजौर खण्ड में 87.5 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि सरपंच पद के लिए ईवीएम के माध्यम से जबकि पंचों के लिए बैलट पेपर के माध्यम से चुनाव करवाया गया।उन्होंने बताया कि जिला में 135 सरपंचों के लिए चुनाव होना था, जिनमें से 15 सरपंचों को सर्वसम्मति से चुना गया जबकि 2 सरपंचों के लिए कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। इसी प्रकार जिला में 1026 पंचों में से 852 को सर्वसम्मति से चुना गया तबकि 69 के लिए कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से चुनने के उपरांत आज 118 सरपंचों व 105 पंचों का चुनाव हुआ। पिजौर खण्ड में 37 सरपंचों व 25 पंचों के लिए मतदान हुआ जबकि मोरनी खण्ड में 19 सरपंचो व 1 पंच, बरवाला खण्ड में 23 सरपंचों व 34 पंच तथा रायपुररानी खण्ड में 39 सरपंचों व 45 पंचों के लिए मतदान हुआ। जिला में कुल 166 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए थे जिन पर प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान करवाया गया। उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और मतदाताओं ने बिना किसी भय के अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ-साथ महिलाओं व बुजुर्गों ने भी मतदान में बढ-चढ कर भाग लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने मतदान को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, सेक्टर मेजिस्ट्रेट, पोलिंग पार्टियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने जिला में शांतिूपर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया।

ps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूलावासियों व प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की दी शुभकामनाएं*


*हर दूसरे शनिवार को यवनिका में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और पंचकूला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा करवाया जाएगा सांस्कृतिक आयोजन – गुप्ता*


*- राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हिन्दुस्ततानी ख्याल गायक उस्ताद अमजद अली खान ने बांधा समां*

For Detailed

पंचकूला, 1 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज हरियाणा दिवस के अवसर पर पंचकूला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में यवनिका टाउनपार्क, सेक्टर-5, पंचकूला में आयोजित  सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पंचकूलावासियों व प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं दी। सांस्कृतिक संध्या को अलंकृत करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हिन्दुस्ततानी ख्याल गायक उस्ताद अमजद अली खान, मुख्य कलाकार के रूप में उपस्थित रहे। इनकी गायकी को चार-चाँद लगाने में उस्ताद निसार अहमद खान, किराना घराने के सुप्रसिद्ध तबला वादक, व उस्ताद करीम नियाजी, प्रसिद्ध हारमोनियम वादक की प्रस्तुति इस कार्यक्रम में रही।  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी व प्रशासक श्री धर्मवीर सिंह के योगदान और पहल से इस कार्यक्रम का आयोजन संभव हुआ। मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ ही संध्या कार्यक्रम की शुरुआत हुई और तीनों उस्तादों की कला प्रदर्शन ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए बताया कि उन्होंने ख्याल गायकी, गजलों व ठुमरी का खूब आनंद उठाया। तीनों उस्तादों की जुगल-बंदी ने पूरी संध्या का समां बाँध दिया।  इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने जिलावासियों और प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कहा कि हरियाणा दिवस प्रतिवर्ष राज्य के स्थापना दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। 1 नवंबर 1966 को हरियाणा राज्य, पंजाब सूबे से अलग हुआ था। हरियाणा का इतिहास बहुत समृद्ध रहा है व हरियाणा का उल्लेख कई पौराणिक ग्रंथों में भी पाया जाता है। इसी इतिहास का उत्सव मनाने के लिए हरियाणा दिवस को हर वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने हरियाणा दिवस को मनाने के लिए पंचकूला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सांस्कृतिक संध्या आयोजित करने की इस अनूठी पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से खुशियों का संचार होता है।   हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी श्री गगनदीप सिंह ने कहा कि पंचकूला के विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक दृष्टिकोण के तहत विकसित करने के उद्देश्य से इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

ps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

आज के युवा सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्शो को अपनाकर देश को करें एकजुट-सतपाल कौशिक

रन फॉर यूनिटी देश के विविधता में एकता के संदेश को कर रहा है और मजबूत*

For Detailed


पंचकूला, 31 अक्तूबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में और जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक के नेतृत्व में भारतवर्ष के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई  पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी सीनियर सेकेंडरी हाई मिडिल और प्राथमिक स्कूलों में एकता दिवस को लेकर मैराथन का आयोजन किया गया। इसके अलावा बच्चों ने राष्ट्रीय एकता को लेकर सामूहिक रूप से शपथ में भाग लिया। इस अवसर पर  अखंड भारत के निर्माण में  सरदार वल्लभ भाई पटेल  के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर बधाई संदेश देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने कहा कि हमें आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में एक होने का संदेश देता है भारत विभिन्न धर्म और समुदायों का देश है यहां विविधता में भी एकता है रन फॉर यूनिटी इसी एकता को को कायम रखने का संदेश देता है। इस दिवस को मनाते हुए पंचकूला जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में स्कूलों की प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय एकता को लेकर अध्यापकों द्वारा बच्चों को शपथ दिलाई गई और यह संकल्प दिलाया गया कि राष्ट्रीय एकता को लेकर सभी मिलजुल कर कार्य करेंगे।उन्होंने पंचकूला जिले में सफलतापूर्वक मनाए गए राष्ट्रीय एकता दिवस के आयोजन को लेकर जिले के स्कूल स्टाफ और स्कूली बच्चों को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के लौह पुरुष देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में उनके आदर्शों को अपनाते हुए पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने के संदेश के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। आज जिले के सभी स्कूलों में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मैराथन और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने प्रार्थना सभा में सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता की शपथ ली तथा सभी ने राष्ट्रीय एकता के लिए आयोजित मैराथन में भाग ले राष्ट्रीय एकता की मजबूती का संदेश दिया।डिप्टी डीईओ कुलभूषण शर्मा ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता एवम अखंड को सदैव सर्वोपरि मानने के लिये प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिले के सभी स्कूलों में  स्कूली बच्चों एवम स्टाफ ने रन फॉर यूनिटी में भाग लिया व समाज को आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस दौड़ में सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मैराथन को लेकर सभी में भारी जोश पाया गया।

ps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रन फाॅर युनिटी को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

*- उपायुक्त ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ*

For Detailed


पंचकूला, 31 अक्तूबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रन फाॅर युनिटी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।  इस अवसर पर लगभग 400 बच्चों ने रन फाॅर युनिटी में भाग लिया और अनेकता में एकता का संदेश दिया। इससे पूर्व बच्चों को संबोधित करते हुए श्री महावीर कौशिक ने कहा कि आज पूरे देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के बाद उप प्रधान मंत्री व गृह मंत्री रहते हुए अनेक छोटी-बड़ी रियासतों को जोड़ कर भारत को एक अलग स्वरूप प्रदान किया। उन्होंने 500 से अधिक छोटी-बड़ी रियासतों को एक माला में पिरोने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर युवा संकल्प लें कि वे देश की एकता और अखण्डता बनाए रखने में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर उपायुक्त ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई कि वे राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र गिल, जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. दिलीप मिश्रा, डिप्टी डीईओ कुलभूषण शर्मा, खेल विभाग के अन्य अधिकारी, कोचिज़ तथा बच्चे भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-21 में घग्गर के किनारे छठ पूजा घाट पर आयोजित छठ पूजा समारोह में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

– हजारों की संख्या के बीच श्री गुप्ता ने छठ मईया की पूजा कर भगवान सूर्य को दिया अर्घ

– पिछले वर्ष छठ पूजा घाट के निर्माण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से दिये थे 25 लाख रूपए, घाट बन कर तैयार-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-21 में घग्गर के किनारे छठ पूजा घाट पर आयोजित छठ पूजा पर्व समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों के बीच उन्होंने घग्गर किनारे छठ मईया की पूजा की तथा भगवान सूर्य को अर्घ दिया। उनके साथ नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।
पूर्वांचल के लोगों को छठ पूजा पर्व की बधाई व शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि आज छठ पूजा पर्व पंचकूला के साथ-साथ देश भर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है।
श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पिछले वर्ष घग्गर नदी के तट पर छठ पूजा घाट के निर्माण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रूपए की राशि दी थी और उन्हें प्रसन्नता है कि अब यह घाट बन कर तैयार हो चुका है और यहां माताओं व बहनों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जब छठ पूजा समिति पंचकूला की ओर से उनके समक्ष घग्गर नदी पर छठ पूजा घाट बनाने का अनुरोध किया गया था, उस समय अनेक अड़चने आई। यह भी कहा गया था कि पानी के बहाव को देखते हुये घाट का निर्माण संभव नहीं हैं परंतु लोगों के आशीर्वाद व सहयोग से उन्होंने प्रयास किया और लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से यहां छठ पूजा घाट का निर्माण किया गया।
उन्होंने पूर्वांचल के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि पूर्वांचल के भाई-बहनों ने अपना जन्म स्थान छोड़कर पंचकूला व अन्य स्थानों पर आने के बावजूद भी अपनी पूर्वांचल की संस्कृति व सभ्यता को बनाये रखा और उसी जोश के साथ त्योहारों को मना रहे, जिस जोश से बिहार या उत्तर प्रदेश में मनाया करते थे। यह उनका अपनी संस्कृति व सभ्यता के प्रति प्रेम का ही परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां छठ पूजा पर्व को मनाने के लिये एकत्रित हुये हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा पर्व का एक अपना महत्व हैं, जिसमें  मातायें-बहनें अपने बच्चों की दीर्घ आयु और परिवार की खुशहाली व समृद्धि के लिये बिना कुछ खाये पीये 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमारी आने वाली पीढ़ियों को अपनी सभ्यता व संस्कृति को याद रखने की प्रेरणा देता है।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने पंचकूला फेस-2 में आयोजित छठ पूजा पर्व में शिरकत की और वहां लोगों के साथ विधिवत पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे अमरेन्द्र सिंह, पार्षद गौतम प्रसाद, सुनीत सिंगला, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, प्रदेश युवामोर्चा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, छठ पूजा समिति पंचकूला के प्रधान काशीनाथ, राजिन्द्र नोनीवाल, व समिति के अन्य सदस्य व पदाधिकारीगण व भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

अपनी संस्कृति, संभ्यता और संस्कारों को याद रखने वाला समाज हमेशा तरक्की करता है-विधानसभा अध्यक्ष

– श्री गुप्ता ने सेक्टर 20 में नवनिर्मित जांगिड़ भवन का किया उदघाटन

– श्री गुप्ता ने भवन में अन्य सुविधाओं के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 22 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा

* – जन सेवा करना ही उनका प्रमुख उद्देश्य – गुप्ता*

– जांगिड़ बृाहम्ण सभा से समाज के वंचित व गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करने का किया आहवान

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा जो समाज अपनी संस्कृति, संभ्यता और संस्कारों को याद रखता है, वह समाज हमेशा तरक्की करता है।

श्री गुप्ता आज सेक्टर 20 में जांगिड़ सभा पंचकूला, चण्डीगढ व मौहाली द्वारा नवनिर्मित जांगिड़ भवन का उदघाटन करने उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने जांगिड़ भवन में अन्य सुविधाओं के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 22 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। इससे पूर्व भी श्री गुप्ता ने जांगिड़ भवन के निर्माण के लिए 15 लाख रूपए की राशि अपने स्वैच्छिक कोष से दी थी।

इस अवसर पर जांगिड़ समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि जांगिड़ सभा के द्वारा समय-समय पर समाज हित के लिए विभिन्न कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जांगिड़ समाज के लोगों का  भवन निर्माण में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा एक कर्मयोगी थे और हजारों वर्ष पूर्व उनके द्वारा मानव जाति को दिया गया संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है।

श्री गुप्ता ने कहा कि ट्राईसिटी में ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश में जितने बड़े-बड़े भवन, सरकारी कार्यालय निर्मित हैं वह इसी समाज के कर्मयोगियों की मेहनत और परिश्रम का नतीजा हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला और चण्डीगढ़ जैसे सुंदर शहरों को विकसित करने में जिन मजदूरों, कारीगरों, मिस्त्रियों, बढाईयों का योगदान रहा है वह इसी समाज से संबंध रखते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने  कहा कि वे  सामाजिक हित के कार्यों में  बढ-चढ कर हिस्सा लेते हैं और हमेशा उनका प्रयास रहता है कि समाज हित के कार्यों में धन की कोई कमी न रहे। इसके लिए वे अपने स्वैच्छिक कोष से यथासंभव सहायता करने का प्रयास करते हैं।  उन्होंने कहा कि लोगों के आर्शीवाद से ही न केवल वह पंचकूला से विधायक बने बल्कि उन्हें विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली। उन्होंने कहा कि पंचकूला का जन प्रतिनिधि होने के नाते, जन सेवा करना ही उनका प्रमुख उद्देश्य है।

श्री गुप्ता ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने बच्चों को गुणात्मक शिक्षा दें ताकि वे बड़े होकर देश के नव निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने जांगिड़ बृाहम्ण सभा से आग्रह किया कि वे समाज के वंचित व गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि पंचकूला तेजी से शिक्षा का हब बन रहा है और यहां दूर-दूर से बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने जांगिड़ समाज के ज्युडिशियरी की परीक्षा उत्तीण करने वाली कालका निवासी वनीत कौर तथा रोहतक निवासी हिमांशु जांगड़ा को बधाई दी व उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने सार्थक स्कूल सेक्टर 12ए के फाईन आर्टस के लैक्चरर भीम सिंह द्वारा बनाई गई रंगोली को भी खूब सराहा।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

 श्री गुप्ता ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक नन्ही सी बच्ची इक्शिता जांगड़ा के प्रदर्शन से खुश होकर बच्ची को 500 रूपए का ईनाम देकर उसकी हौसला अफजाई की।

इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, पूर्व न्यायाधीश एवं सदस्य हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग श्याम लाल जांगड़ा, पार्षद सुशील गर्ग, जांगिड़ बृाहम्ण सभा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. शेर सिंह, सेवानिवृत उप वन संरक्षक बलबीर सिंह खोखा, अखिल भारतीय जांगिड़ बृाहम्ण महासभा के प्रधान रामफल जांगड़ा, महासचिव संत राज, उप प्रधान शमशेर सिंह व सभा के अन्य पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

राजकीय महाविद्यालय कालका में कैनवस आर्ट पर साप्ताहिक कार्यशाला का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर- श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में प्राचार्य श्रीमती कामना की अध्यक्षता तथा डॉक्टर रागिनी (प्रभारी महिला प्रकोष्ठ) के दिशा निर्देशन में कैनवस आर्ट पर साप्ताहिक कार्यशाला का आयोजन किया गया।


कार्यशाला में सुश्री भावना ने विद्यार्थियों को क्ले तथा पेंट का प्रयोग करके खूबसूरत कैनवास बनाने सिखाएं। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।


 कार्यशाला के समापन पर कार्यवाहक प्राचार्य श्री सुशील कुमार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए कैनवस की सराहना की।


कार्यशाला को सफल बनाने में महिला प्रकोष्ठ के सदस्य श्रीमती अंजना डॉ सुमन डॉ इंदु श्रीमती गीता कुमारी श्रीमती सविता सुश्री नवनीत नैंसी तथा श्रीमती सविता का योगदान रहा। कार्यशाला का  मुख्य उद्देश्य कला के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा के आधार पर उद्यमिता का पता लगाना रहा।

ps://propertyliquid.com/