Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उलक्ष्य में लघु सचिवालय में मनाया जायेगा राष्ट्रीय एकता/राष्ट्रीय संकल्प दिवस

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उलक्ष्य में उपायुक्त कार्यालय के सभागार कमरा नंबर 201 प्रथम तल पर प्रात 11 बजे राष्ट्रीय एकता/राष्ट्रीय संकल्प दिवस का आयोजन किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता/राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में लघु सचिवालय भवन (नवीन व पुरानी) में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई जाएगी।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

विस अध्यक्ष ने किया छठ मैय्या को समर्पित लोक गीत का लोकार्पण

कहा – यह पर्व भारतीयों के प्रकृति प्रेम को प्रकट करता है

For Detailed


पंचकूला , 28 अक्तूबरः हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शुक्रवार को छठ पर्व के पहले दिन नहाए खाये अनुष्ठान के मौके पर छठ मैय्या को समर्पित लोक गीत का लोकार्पण किया। यह गीत हरियाणा सर्किल की मुख्य डाक महाप्रबंधक रहीं रंजू प्रसाद ने गाया है। इस अवसर पर पूर्व गृह सचिव डॉ. एसएस प्रसाद और पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही विधान सभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं भी दी हैं। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा का पर्व हम भारतीयों के प्रकृति प्रेम और अपने परिजनों के प्रति समर्पण भाव को दर्शाता है। इस पर्व पर हम ऊर्जा के मूल स्रोत सूर्य भगवान की उपासना करते हैं। छठ पर्व शरीर और मन को साधने की कड़ी साधना भी है।गीत की गायिका पूर्व मुख्य डाक महाप्रबंधक रंजू प्रसाद ने कहा कि छठ मैया का व्रत सीता और राम जी ने भी किया था। यह एक बहुत कठिन व्रत है और इसमें 36 घंटे निर्जल उपवास रखा जाता है। पूरे 4 दिन की यह एकमात्र पूजा है जिसमें डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है। वस्तुतः यह प्रकृति की पूजा है। इस गीत के माध्यम से छठ के महत्व को भक्तों के सामने रखा गया है। इसकी शूटिंग पंचकूला के सेक्टर 21 स्थित छठ घाट और सेक्टर 20, 21, 25, 26 की महिलाओं, बच्चों एवं अन्य श्रद्धालुओं के साथ की गई है। गौरतलब है कि रंजू प्रसाद के गीतों में महान सूर्योपासना के पर्व छठ का महत्व एवं भक्ति की वास्तविकता परिलक्षित होती हैं। रंजू प्रसाद कला एवं लोक गीतों के माध्यम से माटी से जुड़ी हुई है और उसकी सुगंध उनके गीतों में दिखती है।पूर्व गृह सचिव डॉ. एसएस प्रसाद ने कहा कि ज्ञान चंद गुप्ता के प्रयासों से पंचकूला में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। इस अवसर पर पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि जब से ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला से विधायक चुने गए हैं, तक से छठ पर्व मनाने वाले लोगों का शहर में सम्मान बढ़ा है। उनसे पहले अनेक नेता समाज के लोगों से झूठे वादे करते थे और उन्हें सिर्फ वोट बैंक के तौर पर प्रयोग करते थे।छठ पूजा सेवा समिति के प्रधान काशीनाथ ने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष के प्रयास से ही घग्गर नदी के किनारे छठ पूजा घाट का निर्माण हो सका है। उनसे पहले अनेक नेता इसके लिए सिर्फ वादे करते रहे। पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यूके सिंह और धनञ्जय गुप्ता ने घग्गर पर छठ पूजा घाट के पास विश्वकर्मा मंदिर निर्माण की भी मांग रखी। बॉक्स गीत में है बच्चे के लिए करुण पुकार पूर्व आईएएस अधिकारी रंजू प्रसाद द्वारा गाया गया गीत सूरज भगवान और छठी मैया की भक्ति से ओतप्रोत है। इस गीत में भक्तगण उन्हें दर्शन देने के लिए अर्चना कर रहे हैं। साथ ही व्रती छठी मैया से संतान के लिए करुण पुकार कर रही है। वह अपने मन की व्यथा बताते हुए कहती है कि उसकी गोद सूनी होने के कारण ससुराल और मायके के लोग उसे बुरा-भला कहते हैं। इसलिए वह छठी मैया से संतान देने की गुहार करती है। गीत में छठ व्रत का इतिहास भी दर्शाया गया है। इस गीत की शूटिंग पंचकूला में हुई है। यह गीत संजीव राजपूत ने लिखा है और इसकी धुन शंकर डे ने तैयार की है। गीत का निर्देशन देवेंद्र मोहन शर्मा ने और संपादन संजीव ने किया है।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

श्रीमती अरुणा आसफ अली सरकारी पी जी कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 28: श्रीमती अरुणा आसफ अली सरकारी पी जी कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती कामना की अध्यक्षता में कॉलेज के रेड रिबन क्लब द्वारा निक्षय दिवस के अवसर पर जनरल अस्पताल, सेक्टर 6, पंचकूला के सहयोग से ट्यूबरक्लोसिस की बिमारी के प्रति जागरुकता  उत्पन्न करने हेतु पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड रिबन क्लब की अध्यक्ष प्रोफेसर नीतू चौधरी तथा उनकी टीम प्रोफेसर नीरू, प्रोफेसर स्वाति, प्रोफेसर गीता तथा प्रोफेसर नवनीत नैंसी का  ख़ास योगदान रहा। इस प्रतियोगिता का थीम रहा “Invest to End TB, Save Lives” जो कि वर्ष 2022 के वर्ल्ड टीबी दिवस का भी थीम है। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा कुल मिलाकर 30 विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक कौशलों को प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता के द्वारा विद्यार्थियों ने टीबी के विनाशकारी स्वास्थय, सामाजिक तथा आर्थिक परिणामों को दर्शाया और वैश्विक टीबी महामारी को समाप्त करने के प्रयासों की ओर भी ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया । प्राचार्या श्रीमती कामना तथा जनरल अस्पताल, सेक्टर 6, पंचकूला से आयी टीम ने सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनकी कोशिशों की खूब सराहना की।  इसके अतिरिक्त, जनरल अस्पताल से आयी टीम ने इस प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका भी निभायी तथा छात्र एवं उपस्थित प्राध्यापकों को टीबी की बिमारी के प्रति आवश्यक जानकारी प्रदान की।  पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान बीएससी  द्वितीय वर्ष के छात्र प्रशांत ने हासिल किया।  दुसरे स्थान पर बी कॉम  द्वितीय वर्ष की अनुराधा रहीं तथा बी.एस.सी  द्वितीय वर्ष की पायल तीसरे स्थान पर रहीं।  इनके अलावा बी कॉम प्रथम वर्ष की आराधना, बीऐ  द्वितीय वर्ष की नेहा गौतम तथा बी कॉम (आनर्ज़) द्वितीय वर्ष के मनिंदर सिंह को कॉन्सोलेशन प्राइज से भी नवाज़ा गया।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

तीसरे व अंतिम चरण में प्रदेश के बाकी 4 जिलों में होंगे पंचायत चुनाव, 25 नवंबर को होगा इन 4 जिलों में सरपंच व पंच पदों के लिए मतदान – धनपत सिंह*

*22 नवंबर को होंगे इन 4 जिलों के जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति के सदस्यों के लिए मतदान*


*तीसरे व अंतिम चरण में फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार में होंगे चुनाव*


*प्रदेश के सभी जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों के नतीजे 27 नवम्बर को होंगे घोषित*

For Detailed


पंचकूला 28 अक्तूबर – हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने कहा कि तीसरे व अंतिम चरण में प्रदेश के 4 जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाये जायेंगे। इनमें फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार जिला शामिल है। इन जिलों में जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 22 नवंबर तथा सरपंच व पंच पद के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने पंचकूला में प्रेसवार्ता के दौरान दी।  
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने कहा कि आज से ही उपरोक्त 4 जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान ईवीएम से होगा जबकि पंच पद का मतदान बैलेट पेपर से होगा। श्री धनपत सिंह ने प्रदेश के मतदाताओं से अपील की कि वे पंचायती राज चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें तथा ईमानदार एवं साफ सुथरी छवि के उम्मीदवारों को जिताएं। उन्होंने यह भी अपील की कि मतदाता जाति, धर्म आदि से ऊपर ऊठकर मतदान करें।    
*ये है पंचायत चुनाव का कार्यक्रम*
– 29 अक्तूबर को चुनाव वाले 4 जिलों में संबंधित जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), पंचायत चुनाव की विधिवत अधिसूचना जारी करेंगे।- 5 नवम्बर से इन जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।- 11 नवम्बर नामांकन का अंतिम दिन होगा।- 12 नवम्बर को नामांकन की जांच (स्क्रूटनी) होगी।- 14 नवम्बर को उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं।- 14 नवम्बर को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लेने के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।- 14 नवम्बर को ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।- 22 नवंबर को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद के सदस्यों के लिए मतदान होगा।- 25 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होगा।- मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।- यदि किसी जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 25 नवंबर को करवाया जाएगा।- यदि किसी सरपंच व पंच पद के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 27 नवंबर को होगा।- सरपंच व पंच पद के नतीजे उसी दिन चुनाव के बाद घोषित कर दिए जाएंगे।
प्रदेश के सभी जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे 27 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।
*चुनाव लड़ने के लिए यह होगी शैक्षणिक योग्यता*
– पंच पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए 8वीं व अनुसूचित जाति की महिला उम्मीदवार के लिए 5वीं कक्षा पास होना जरूरी है।  – सरपंच पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए (जिसमें अनुसूचित जाति की महिला भी शामिल है) 8वीं पास होना जरूरी है।- पंचायत समिति सदस्य के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए 8वीं पास होना जरूरी है।  – जिला परिषद सदस्य के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए 8वीं पास होना जरूरी है।  
*उम्मीदवार को यह जमा करानी होगी जमानत राशि*
– पंच पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार को 250 रुपये व महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार को 125 रुपये जमानत राशि जमा करवानी होगी।- सरपंच पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार को 500 रुपये व महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार को 250 रुपये जमानत राशि जमा करवानी होगी।- पंचायत समिति सदस्य के अनारक्षित उम्मीदवार को 750 रुपये व महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार को 375 रुपये जमानत राशि जमा करवानी होगी।- जिला परिषद सदस्य के अनारक्षित उम्मीदवार को 1000 रुपये व महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार को 500 रुपये जमानत राशि जमा करवानी होगी।
*यह होगी चुनाव खर्च की सीमा*
– पंच पद का उम्मीदवार अधिकतम 50,000 रुपये चुनाव खर्च कर सकता है।- सरपंच पद का उम्मीदवार अधिकतम 2 लाख रुपये चुनाव खर्च कर सकता है।- पंचायत समिति सदस्य का उम्मीदवार अधिकतम 3,60,000 रुपये चुनाव खर्च कर सकता है।- जिला परिषद सदस्य का उम्मीदवार अधिकतम 6,00,000 रुपये चुनाव खर्च कर सकता है।     *तीसरे व अंतिम चरण में 22 लाख 08 हजार 849 हैं मतदाता*
श्री धनपत सिंह ने बताया कि तीसरे ओर अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 22 लाख 08 हजार 849 मतदाता हैं। इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष, 10 लाख 23 हजार 341 महिलाएं और 58 अन्य शामिल हैं। श्री धनपत सिंह ने बताया कि इन 4 जिलों में कुल 2,655 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमें से 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील हैं।
*929 सरपंचों के लिए होगा तीसरे व अंतिम चरण का चुनाव*
श्री धनपत सिंह ने कहा कि तीसरे व अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 25 ब्लॉक हैं। इनमें 929 सरपंच, 10,362 पंच, 559 पंचायत समिति सदस्य एवं 78 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होगा।  
इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. इंद्रजीत, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खंगवाल, संयुक्त निदेशक श्री अमन कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

जिला पंचकूला में 30 अक्तूबर तथा 2 नवंबर को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए सामान्य पर्यवेक्षक, पुलिस पर्यवेक्षक तथा एक्सपेंडीचर पर्यवेक्षक किए नियुक्त

चुनाव के दौरान लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित कमरा नंबर 202, काॅफ्रेंस हाॅल में रहेंगे मौजूद* 

For Detailed

पंचकूला, 28 अक्तूबर- जिला पंचकूला में 30 अक्तूबर तथा 2 नवंबर को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए सामान्य पर्यवेक्षक, वुलिस पर्यवेक्षक तथा एक्सपेंडीचर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।  इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि चुनाव के लिए  आईएएस अधिकारी श्री अशोक कुमार मीना को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है जबकि आईपीएस अधिकारी हरदीप सिंह दून को पुलिस पर्यवेक्षक तथा जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त (सेल टैक्स) श्री संजीव राठी को खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।  उन्होंने बताया कि ये तीनों पर्यवेक्षक चुनाव के दौरान लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित कमरा नंबर 202, काॅफ्रेंस हाॅल में मौजूद रहेंगे। जिला का कोई भी व्यक्ति चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत के लिए उनके मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकता है। उनकी समस्या का तुरंत प्रभाव से निवारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक से उनके मोबाइल नंबर 9779335344 पर संपर्क किया जा सकता है जबकि पुलिस पर्यवेक्षक से 8146296571 तथा खर्च पर्यवेक्षक से उनके मोबाइल नंबर 9646478449 पर संपर्क किया जा सकता है।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिए खण्ड स्तरीय ट्रेनिंग का किया आयोजन

-मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम और बैलट पेपर के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया के बारे में दी गई जानकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी

-30 नवंबर को जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य पद तथा 2 नवंबर को पंच व सरपंच पद के लिए होगा मतदान-महावीर कौशिक

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्तूबर- जिला पंचकूला में 30 अक्तूबर व 2 नवंबर को दो चरणों में आयोजित होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिए आज खण्ड स्तरीय ट्रेनिंग आयोजित की गई, जिसमें मास्टर ट्रेनरों द्वारा सेक्टर सूपरवाईजरों, डियूटी मैजिस्ट्रेटों व पोलिंग पार्टियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि 30 नवंबर को जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतदान हेगा जबकि पंच व सरपंच पद के मतदान के लिए 2 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान ईवीएम से होगा जबकि पंच पद का मतदान बैलट पेपर के माध्यम से होगा। सरपंच व पंच पद के नतीजे उसी दिन चुनाव के बाद घोषित कर दिए जाएंगे जबकि जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे सभी चरणों का चुनाव पूरा होने के बाद घोषित किए जाएंगे।


उन्होंने बताया मोरनी खण्ड की खण्ड स्तरीय ट्रेनिंग राजकीय पोलिटैक्निक काॅलेज, मोरनी, रायपुररानी खण्ड के लिए राजकीय महाविद्यालय, रायपुररानी तथा बरवाला खण्ड के लिए राजकीय महाविद्यालय बरवाला में मास्टर ट्रेनरों द्वारा चुनाव संबंधी ट्रेनिंग दी गई जबकि पिंजौर खण्ड के लिए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में ट्रेनिंग करवाई गई। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनरों द्वारा सभी अधिकारियों को चुनाव के दौरान ईवीएम व बैलट पेपर के माध्यम से मतदान की पूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई तथा ईवीएम के उपयोग के संबंध में सभी शंकाओं को दूर किया।


उन्होंने बताया कि 30 अक्तूबर व 2 नवंबर को होने वाले चुनाव से एक दिन पूर्व सभी संबंधित अधिकारियों की फाईनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी तथा पोलिंग पार्टियों को चुनाव संबंधि सामग्री वितरित कर उन्हें रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 30 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए 29 नवम्बर को फाइनल रिहर्सल होगी तथा पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा जबकि 2 नवम्बर को पंच व सरपंच पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए 1 नवंबर को फाइनल रिहर्सल आयोजित कर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फाईनल रिहर्सल सभी संबंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयो में करवाई जाएगी जबकि बरवाला खण्ड के लिए राजकीय महाविद्यालय बरवाला में फाईनल रिहर्सल का आयोजन होगा।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

29 अक्टूबर तक किया जायेगा मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन

नगराधीश श्री गौरव चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ


चारों जिलों के लगभग 900 प्रतिभागी लेंगे भाग

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्तूबर- जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर 9 पंचकूला में 29 अक्टूबर तक मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अंबाला मंडल के अंबाला, कुरुक्षेत्र यमुनानगर तथा पंचकूला जिले के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी भाग लेंगे।


नगराधीश श्री गौरव चैहान ने मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।  


जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री भगत सिंह ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में चारों जिलों के लगभग 900 प्रतिभागी भाग लेंगे। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।


इस अवसर पर निर्णायक मंडल श्रीमती सुनीता धारीवाल, डांस टीचर इंटरनेशनल चंडीगढ कुमारी काजल तथा असिस्टेंट प्रोफेसर डांस एंड म्यूजिक श्रीमती मंजू चैधरी सहित परिषद का स्टाफ उपस्थित रहा।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

*विधान सभा अध्यक्ष ने संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 36 वें मूर्ति स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप की शिरकत*

*रविदास भवन में छात्रावास के भवन निर्माण के लिए सभा को  अपने  स्वैच्छिक कोष से 22 लाख रुपये देने की घोषणा की*
*-सामाजिक कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं-विधानसभा अध्यक्ष*

For Detailed

पंचकूला, 26 अक्तूबर-  हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संतों-महापुरूषों और गुरूओं की जयंती राज्य स्तर पर धूम-धाम से मनाई जाती है ताकि हमारी युवा पीढी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश व प्रदेश के नव निर्माण में अपना अहम योगदान दे सके। श्री गुप्ता कल देर सायं गुरु रविदास मंदिर सेक्टर -15 में श्री गुरु रविदास सभा सेक्टर- 15 पंचकूला की ओर से संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 36वें मूर्ति स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने गुरू रविदास सभा पंचकूला को छात्रावास के निर्माण के लिए अपने स्वैछिक कोष से 22 लाख रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों के लिए उनके पास धन की कोई कमी नहीं है।  उन्होंने कहा कि संत रविदास सच्चे अर्थों में समाज सुधारक संत थे, जिन्हें पंजाब में रविदास और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान में रैदास जबकि महाराष्ट्र में लोग उन्हें रोहिदास व बंगाल में रूईदास के नाम से जानते हैं। उन्होंने बताया कि कहा जाता है कि माघ मास की पूर्णिमा को जब रविदास जी ने जन्म लिया वह रविवार का दिन था जिसके कारण उनका नाम रविदास रखा गया। संत शिरोमणि कवि रविदास का जम्न 1376 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी के गोबर्धनपुर गांव में हुआ। रविदास जी चर्मकार कुल से होने के कारण जूते बनाते थे, ऐसा करने में उन्हें बहुत खुशी मिलती थी और वे पूरी लग्न व परिश्रम से अपना कार्य करते थे, इस दृष्टि से हम उन्हें सच्चे अर्थों में कर्मयोगी कह सकते हैं।  उन्होंने बताया कि संत रविदास का जन्म ऐसे समय में हुआ था जब उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में मुगलां का शासन था, चारों ओर अत्याचार, गरीबी, भ्रष्टाचार व अशिक्षा का बोलबाला था। उस समय मुस्लिम शासकों द्वारा प्रयास किया जाता था कि अधिकांश हिन्दुओं को मुस्लिम बनाया जाए। संत रविदास की ख्याति लगातार बढ रही थी जिसके चलते उनके लाखों भक्त थे, जिनमें हर जाति के लोग शामिल थे। संत रविदास बहुत ही दयालु और दानवीर थे। संत रविदास ने अपने दोहों व पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया अैर मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी। उन्होंने बताया कि संत रविदास जी ने लिखा भी है-‘रैदास जन्म के कारने होत न कोई नीच, नर कूं नीच कर डारि है, ओछे करम की नीच’ यानि कोई भी व्यक्ति सिर्फ अपने कर्म से नीच होता है। कोई भी व्यक्ति जन्म के हिसाब से कभी नीच नहीं होता।  श्री गुप्ता ने बताया कि संत रविदास जी के लगभग 40 पद सिख धर्म के पवित्र ‘धर्मग्रंथ साहिब’ में सम्मिलित किए गए हैं। स्वामी रामानंदाचार्य वैष्णव भक्तिधारा के महान् संत हैं। संत रविदास उनके शिष्य थे तथा वे संत कबीर के समकालीन व गुरूभाई थे। स्वयं कबीरदास जी ने ‘संतन में रविदास’ कहकर उन्हें मान्यता दी है। राजस्थान की कृष्णभक्त कवयित्री मीराबाई उनकी शिष्या थीं। उन्होंने बताया कि वाराणसी में संत रविदास का भव्य मंदिर और मठ है। जहां सभी जाति के लोग दर्शन करने आते हैं। वाराणसी में श्री गुरू रविदास पार्क है जो नगवा में उनके यादगार के रूप में बनाया गया है।इस अवसर पर करनाल के  जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा,  पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, राकेश बाल्मिकी, ओमवती पुनिया, जिला के एस सी मोर्चा के अध्यक्ष श्री अमरीक सिंह, नेहरू युवा केन्द्र पंचकूला के उपनिदेशक श्री प्रदीप , गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 के अध्यक्ष केएल बराड़, प्रशासक कैप्टेन हरीराम, सेवानिवृत सेशन जज श्री वी पी चैधरी, के. एस कटारिया,  अर्जुन सिंह सिरोही व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार ने जिला बाल देखरेख संस्थान में बच्चों को उपहार किए वितरित* 

For Detailed

पंचकूला, 26 अक्तूबर- हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार ने जिला बाल देखरेख संस्थानों में रह रहे बच्चों से मुलाकात की और उन्हें उपहार वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को दीपावली और भाई दूज की शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर उन्होंने बाल निकेतन सेक्टर 2, आशियाना सेक्टर 16 और शिषु ग्रह सेक्टर 15 में रह रहे बच्चों से बातचीत की तथा उनका हाल-चाल जाना। त्यौहारों के मौसम को देखते हुए बच्चों द्वारा संस्थानों को भव्य रूप से सजाया गया  और रंगोली बनाई गई, जिसे श्रीमती अमनीत पी कुमार ने खूब सराहा। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मिठाई भी वितरित की। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बलजीत कौर तथा बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती कुसुम भी उपस्थित थी।

tps://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

अखिल भारतीय सिविल सेवा कैरम प्रतियोगिता के लिये हरियाणा टीम का ट्रायल कल

-प्रातः 10 बजे ताउ देवीलाल खेल परिसार सेक्टर-3 में होगा ट्रायल
-हरियाणा टीम में महिला व पुरूष वर्ग में कुल 14 खिलाड़ी लेंगे भाग

For Detailed

पंचकूला, 26 अक्तूबर- अखिल भारतीय सिविल सेवा कैरम प्रतियोगिता (पुरूष व महिला) 16 से 20 नवंबर तक एगजीबिशन हाल हपानिया ग्राउंड अगरतला में आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में हरियाणा टीम में महिला व पुरूष वर्ग में 06-06 और 02 पुरूष वेटर्न सहित कुल 14 खिलाड़ी भाग लेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुधा बसीन ने बताया कि हरियाणा टीम का ट्रायल 28 अक्तूबर 2022 को प्रातः 10 बजे ताउ देवी लाल खेल परिसार सेक्टर-3 में आयोजित करवाये जायेंगे।


उन्होंने बताया कि कैरम खेल में इच्छुक सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीन कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को निश्चित तिथि/समय पर ट्रायल में भाग लेने के लिये विभागीय प्रमाण पत्र के साथ भेज सकते है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये जाने तथा वापिस आने का किराया संबंधित विभाग/खिलाड़ी द्वारा वहन किया जायेगा।


इस चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले सिविल सेवा कर्मचारी टीए/डीए अपने विभाग से वहन करेंगे। अखिल भारतीय सिविल सेवा प्रतियोगता से संबंधित हिदायतें, इवेंट्स का विवरण सिविल सर्विस वैबसाईट htt://dopt.gov.in पर उपलब्ध है।

tps://propertyliquid.com/