Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

श्री तरूण भंडारी ने पब्लिसिटी एडवाईजर नियुक्त होने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

-मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर लिया मुख्यमंत्री का आर्शीवाद

-मुख्यमंत्री द्वारा जो दायित्व उन्हें सोंपा गया है, उसका वे पूरी लगन व निष्ठा से करेंगे निर्वहन-तरूण भंडारी

For Detailed

पंचकूला, 19 जनवरी- सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा में नव नियुक्त पब्लिसिटी एडवाईजर श्री तरूण भंडारी ने आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के साथ चण्डीगढ स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया और उनका आर्शीवाद लिया।
इस अवसर पर श्री तरूण भंडारी के साथ पंचकूला जिला के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। हरियाणा सरकार ने कल आदेश जारी कर पंचकूला के सेक्टर 4 निवासी श्री तरूण भंडारी को सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग में पब्लिसिटी एडवाईजर के पद पर नियुक्त किया है।
श्री तरूण भंडारी ने कहा कि उन्हें पब्लिसिटी एडवाईजर नियुक्त करने पर वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का हृदय से आभार प्रकट करते हैं और उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि जो दायित्व उन्हें सोंपा गया है उसका वे पूरी लगन व निष्ठा से निर्वहन करेंगे। श्री भंडारी ने कहा कि श्री मनोहर लाल का पंचकूलावासियों से विशेष स्नेह रहा है। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के लोगों विशेषकर पंचकूलावासियों में भारी उत्साह है।  
इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, महामंत्री परमजीत कौर, पार्षद जय कौशिक, राकेश जगोता, भवानी सिंह, कपिल चैधरी, नीरज चैधरी, सतीष चैधरी, मनोज खन्ना, रोशन लाल जागलान सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने प्रथम अश्वनी गुप्ता मेमोरियल जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-श्री गुप्ता ने विजेता बच्चों को नकद पुरस्कार, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

-आने वाला समय बेटियों का होगा-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed



पंचकूला, 19 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर 16 ब्लू बर्ड स्कूल में आयोजित प्रथम अश्वनी गुप्ता मेमोरियल जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विजेता बच्चों को नकद पुरस्कार, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम में लै0 जनरल के.जे. सिंह (सेवानिवृत) ने विशिष्ट  अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए सात सरोकार दिये हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी कार्य बिना जन भागीदारी के पूरा नहीं किया जा सकता, इसलिए जिला के सभी लोग मिल कर सात सरोकारों को पूरा करने के लिए बढ-चढ कर आगे आएं। उन्होंने कहा कि युवा विद्यार्थियों द्वारा दिये संदेश को कोई भी ताकत पूरा होने से नहीं रोक सकती।


श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने सूचना प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए हैं। कोविड काल में लाखों बच्चों को आॅनलाइन माध्यम से शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा प्रदान की गई। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आज इस भाषण प्रतियोगिता में जिला के सरकारी व निजी स्कूलों के लगभग 30 हजार बच्चे, आॅनलाइन माध्यम से जुड़े हुए हैं और इससे जिला के प्रत्येक घर में ‘नशा मुक्त पंचकूला, अतिक्रमण मुक्त, प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ, सुंदर, हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त पंचकूला’ का संदेश पहुंचा है। उन्होंने कहा कि आज भाषण प्रतियोगिता में 14 बेटियां व 2 बेटों ने भाग लिया। इसमें कोई शक नहीं कि आने वाला समय बेटियों का होगा।


उन्होंने कहा कि आज नशे ने लाखों घर बरबाद कर दिये हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि यदि उनके स्कूल-काॅलेज के आस-पास कोई भी नशा करता हुआ या बेचता हुआ संज्ञान में आए तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें ताकि युवाओं को नशे के प्रभाव से बचाया जा सके। अतिक्रमण मुक्त पंचकूला पर अपने विचार प्रकट करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाए गए हैं। इस वेंडिंग जोन में एक हजार लोगों के लिए अपना व्यवसाय करने की जगह है।


उन्होंने कहा कि जिला को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा कानून पारित किया गया है जिसके तहत संबंधित विभाग द्वारा प्लास्टि बैग बेचने वालों पर चालान के माध्यम से शिकंजा कसा गया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाए रखने के लिए सभी पंचकूलावासी एक-एक पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल की जिम्मेदारी अवश्य लें ताकि पौधा बड़ा होकर पेड़ में तबदील हो सके। उन्होंने कहा कि हमने विधानसभा को ई-विधानसभा बनाया है, जिसके तहत अब विधानसभा पेपरलैस हो गई है और 98 प्रतिशत पेपर की बचत हो रही है।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शहीद मेजर अनुज राजपूज संस्कृति विद्यालय सेक्टर 20 की छात्रा हिमांगी शर्मा को 3100 रूपए की राशि, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर दिव्यांशी को 2100 रूपए व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सानिया को 1100 रूपए तथा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में भाग ले रहे 11 अन्य प्रतिभागियों को भी हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।
श्री गुप्ता ने कहा कि जिन बेटियों ने इनाम नहीं लिया है वे आज यहां से प्रण करके जाएं कि वे अगली भाषण प्रतियोगिता में अव्वल रहेंगी। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी व अश्वनी गुप्ता मेमोरियल बेडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला के डीपी सिंघल को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यापक असिंदर कुमार को कुशल मंच संचालन के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक ने बताया कि ‘नशा मुक्त पंचकूला, अतिक्रमण मुक्त पंचकूला, प्लास्टिक मुक्त पंचकूला और स्वच्छ, सुंदर, हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त पंचकूला’ विषयों पर 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की प्रथम अश्वनी गुप्ता भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इन चारों विषयों पर पहले विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताए आयोजित करवाई गई थी जिनमें जिला के राजकीय व निजी 64 विद्यालयों के 291 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रत्येक खण्ड से 4-4 विजेताओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि चारो खण्डों के 16 विद्यार्थियों के बीच यह प्रतियोगिता करवाई गई।  
इस अवसर पर डीईईओ संध्या छिकारा, डीपीसी कुलभूषण कुमार, ब्लू बर्ड स्कूल के निदेशक विभू, जिला महामंत्री विरेन्द्र राणा, पार्षद रितु गोयल, जय कौशिक, पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमैन अशोक शर्मा, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा सरकार के ई-टेंडरिंग के निर्णय को पंचकूला विधानसभा के सभी सरपंचों ने पंचायतों के हित में बताते हुए दिया समर्थन

For Detailed

पंचकूला, 18 जनवरी- भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय गांव मट्टांवाला में पंचकूला विधानसभा के सभी सरपंच एकत्रित हुए और हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए ईटेंडरिंग के निर्णय का समर्थन किया। 

इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान परमजीत राणा ने कहा कि सरकार के द्वारा ई-टेंडरिंग का लिया गया निर्णय आने वाले समय में पंचायतों के विकास के लिए सही साबित होगा और सभी सरपंच पारदर्शिता के साथ अपनी ग्राम पंचायत का विकास करवा सकेंगे। 

इस अवसर पर सभी पंचायतों के सरपंचों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता का भी यह कहते हुए धन्यवाद किया कि विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला विधानसभा की किसी भी पंचायत में किसी भी प्रकार का कोई भी विकास का कार्य नहीं रुकने दिया। 

ब्लॉक समिति के नवनियुक्त चेयरमैन राजीव राठौर ने भी अपने सभी बीडीसी मेंबरों के साथ सरकार के द्वारा लिए गए ई-टेंडरिंग के निर्णय को सही बताते हुए इसका समर्थन किया और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ब्लाॅक समिति को हर वर्ष 2 करोड़ रूपए का बजट विकास कार्यों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। 

इस अवसर पर गांव खेतपुराली से सरपंच सरिता पत्नी देवेंद्र कुमार, गांव टिब्बी से सरपंच उषा रानी पत्नी चरणजीत, गांव कनौली से सरपंच सोनम देवी पत्नी मीनू राणा, गांव रेतवाली से सरपंच विशाल शर्म, गांव श्यामटू से सरपंच बलराम सिंह,गांव सुंदरपुर से सरपंच प्रीति पत्नी सुभाष धीमान, गांव कामी से सरपंच चरणजीत, गांव आसरेवाली से सरपंच अकबरी पूर्व सरपंच मुस्ताक अली, गांव भगवानपुर से सरपंच हरचरण, गांव बरेली से सरपंच अमन कुमार मोजा गांव ढंडरोडू से सरपंच रवि शर्मा व गांव बटवाल से सरपंच बिधि चंद शर्मा, गांव बरवाला से सरपंच ओम सिंह राणा नया गांव से सरपंच बलविंदर कौर पत्नी मनदीप सिंह गांव रिहोड से सरपंच नेहा पत्नी नरेश कुमार इस अवसर पर मौजूद रहे।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

राजकीय महाविद्यालय कालका में मनाया गया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023

For Detailed

पंचकूला, 18 जनवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के तत्वाधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह के रूप में 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक मनाया गया।
प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस साल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम स्वच्छता व सड़क सुरक्षा  रही ।
डीसीपी सुमेर प्रताप और एसीपी ममता सौदा ट्रैफिक पुलिस स्टेशन सूरजपुर की तरफ से राजकीय महाविद्यालय कालका में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
प्रस्तुत कार्यक्रम में ए एस आई अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का प्राथमिक एवं मुख्य कारण प्राय वाहन चालकों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही होती है । ऐसे में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करके सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य पहननी चाहिए । ट्रैफिक लाइट को कभी भी जंप करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। सिग्नल के हरे होने पर ही आगे बढ़ना चाहिए। सड़क के किनारे लगे सभी साइन बोर्ड के निर्देशों का पालन करना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें ।सड़क सुरक्षा हेतु ओवरस्पीड एवं
ओवरटेकिंग से दूर रहे।
वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार ने भी विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया।
 प्रस्तुत कार्यक्रम सड़क सुरक्षा क्लब के प्रभारी प्रोफेसर आदेश, डॉक्टर राजीव, डॉ अजीत, प्रोफेसर अनु और प्रोफेसर हरदीप के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

वर्ष 2023 के कलेक्टर रेट तय करने के लिए मार्केट रेट के सर्वे, जांच, ड्राफ्ट कलेक्टर रेट के प्रकाशन और आम जनता से आपत्तियां आमंत्रित करने के लिए समय सीमा निर्धारित-उपायुक्त

-कलेक्टर रेट का ड्राफ्ट प्रकाशन 20 जनवरी 2023 को किया जाएगा

For Detailed

पंचकूला 18 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि वर्ष 2023 के लिए कलेक्टर रेट तय करने के लिए तहसील कमेटी और मार्केट कमेटी द्वारा मार्केट रेट के सर्वे, जांच, ड्राफ्ट कलेक्टर रेट के प्रकाशन और आम जनता से आपत्तियां आमंत्रित करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है।
        उन्होंने बताया कि एसडीओ सिविल (संबंधित तहसील) की अध्यक्षता में तहसील कमेटी और अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला कमेटी तहसील में प्रत्येक कॉलोनी या क्षेत्र की कलेक्टर दरों का आकलन करेगी।
उन्होंने कहा कि ये समितियां संबंधित क्षेत्र में बाजार दरों की जानकारी वाले गैर सरकारी अधिकारियों से भी परामर्श करेगी। इन समितियों का काम सर्वेक्षण करना और पिछले 12 महीनों में क्षेत्रों में जारी किए गए निर्देशों की जांच करके कलेक्टर दरों के तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचना है।
उन्होंने कहा कि कलेक्टर रेट का ड्राफ्ट 20 जनवरी 2023 को प्रकाशित किया जाएगा। उपायुक्त कार्यालय की एचआरए शाखा सरकार के वर्तमान निर्देशों व तय समय-सीमा के अनुसार ड्राफ्ट दरों का प्रकाशन सुनिश्चित करेगी। जिला सूचना अधिकारी द्वारा 23 व 24 जनवरी 2023 को आम जनता की आपत्तियों के पंजीकरण के लिए एक पोर्टल तैयार किया जायेगा। वह यह भी सुनिश्चित करेंगे कि आम जनता पोर्टल आसानी से आपत्तियों का पंजीकरण कर सके।
श्री महावीर कौशिक ने कहा कि ड्राफ्ट कलेक्टर रेट पर प्राप्त आपत्तियां 25 जनवरी से 8 फरवरी, 2023 तक 15 दिनों के भीतर पोर्टल पर दर्ज की जा सकती हैं। दावा आपत्तियों की सुनवाई 9 फरवरी से 16 फरवरी तक की जायेगी। उन्होंने कहा कि दावों और आपत्तियों को सुनने और निर्णय लेने का अवसर प्रदान करने के बाद, कलेक्टर दरों का मसौदा अंतिम स्वीकृति के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तायुक्त राजस्व को भेजा जाएगा। कलेक्टर दरों का अंतिम प्रकाशन वित्तायुक्त राजस्व हरियाणा चंडीगढ़ के अनुमोदन के बाद किया जाएगा।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अतिरिक्त उपायुक्त की उपस्थिति मे आधार कार्ड अपडेशन को लेकर प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित

– प्रशिक्षण शिविर में यूआईडीएआई के अधिकारियों ने आधार कार्ड अपडेशन के लिए जिला के पुलिस कर्मियों व फील्ड स्टाॅफ को दिया प्रशिक्षण

– अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के सभी नागरिकों को अपने आधार कार्ड अपडेट करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 18 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल की उपस्थिति में आज आधार कार्ड के अपडेशन करने को लेकर लघु सचिवालय के मीटिंग हाल मे प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में यूआईडीएआई के अधिकारियों ने आधार कार्ड अपडेशन के लिए जिला के पुलिस कर्मियों व फील्ड स्टाॅफ को प्रशिक्षण दिया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यूआईडीएआई के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण शिविर में जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल या उससे अधिक समय पहले बने हैं, उन्हें आधार कार्ड को आॅन लाईन या आधार पोर्टल व संबंधित आधार केन्द्र पर अपने रिहायशी प्रमाण पत्र व पहचान पत्र मोबाईल नंबर और मेल आईडी ले जाकर अपने आधार को अपडेट करवाने संबंधित आधार सेंटर या आॅन लाईन, एम आधार एप व आधार पोर्टल पर जाकर अपने आधार कार्ड अपडेट करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ताकि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी आधार कार्ड वैरीफिकेशन का कार्य और आधार कार्ड की अपडेशन का कार्य सटीक ढंग से कर सकें।  
अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के सभी नागरिकों को अपने आधार कार्ड अपडेट करवाने की भी अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक अपने सत्यापित दस्तावेज लेकर नजदीकी संबंधित आधार सेंटर या आॅन लाईन, एम आधार एप व आधार पोर्टल पर जाकर अपने आधार कार्ड अपडेट अवश्य करवाएं।
इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान,  डीआईओ सतपाल शर्मा, डीएसईओ रेनु गर्ग तथा संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की करी समीक्षा

सभी आवश्यक सुविधाओं से सुर्जित वृद्धाश्रम जल्द बनकर होगा तैयार-विधानसभा अध्यक्ष

बुजुर्गों के लिये डाॅक्टर्स रूम, मैडिटेशन और रिडिंग रूम की भी होगी व्यवस्था

पूजा स्थल बोर्ड की भूमि के विकास के लिये मास्टर प्लान को जल्द दिया जाये अंतिम रूप-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 18 जनवरी- श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में वृद्धाश्रम जल्द ही बनकर तैयार होगा। सभी आवश्यक सुविधाओं से सुर्जित इस वृद्धाश्रम में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिये डाॅक्टर्स रूम, मैडिटेशन और रिडिंग रूम की व्यवस्था भी होगी।


  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर के बैठक कक्ष में मनसा देवी परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्र्याें की प्रगति की समीक्षा की और उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
श्री गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि 45 दिन के अंदर अंदर भवन में लिफ्ट लगाने का कार्य पूर्ण किया जाये। उन्होंने वृद्धाश्रम के भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने का निर्देश देते हुये कहा कि इस भवन के लिये फंड की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि बुजुर्गों के लिये इस भवन में सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाई जाये ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इस चार मंजिला भवन में कमरों के साथ-साथ आॅफिस, डाॅक्टर्स रूम, जनरल वार्ड, डायनिंग हाल, लिफ्ट, मेडिटेशन रूम, रिडिंग रूम, डोर मैटरी, बालकनी और ओपन टैरस की व्यवस्था भी होगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने लोक निर्माण (भवन एवं सड़के) को श्री माता मनसा देवी परिसर में संस्कृत महाविद्यालय के निर्माण के लिये टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरा करने के निर्देश दिये ताकि महाविद्यालय का निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जा सके। श्री गुप्ता को अवगत करवाया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिये लोक निर्माण (भवन एवं सड़के) विभाग को लगभग 22 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है।
बैठक के दौरान श्री गुप्ता के समक्ष सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीच्यूट रूडकी के वैज्ञानिकों ने पूजा स्थल बोर्ड की भूमि के विकास हेतू प्रारूप मास्टर प्लान की प्रैजैन्टेशन दी। श्री गुप्ता ने कहा कि इस मास्टर प्लान को शीघ्रातिशीघ्र अंतिम रूप दिया जाये ताकि मंदिर के सौंदर्यकरण और विकास के लिये मास्टर प्लान के अनुरूप कार्य शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि मल्टी स्टोरी पार्किंग के समीप 6 एकड़ भूमि उपलब्ध है और वहां पर 100 से 200 लोगों के ठहरने की व्यवस्था के लिये बैरक बनाया जाये। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में नवरात्रों के दौरान भारी पुलिस बल तैनात होता है। इन बैरक के निर्माण से वे रात्रि में वहां ठहर सकेंगे।
मास्टर प्लान के अनुसार मंदिर परिसर में भव्य हनुमान वाटिका स्थापित की जायेगी। इसके अलावा ओपन एयर थियेटर में श्रद्धालुओं और आंगुत्तकों के लिये लेजर शो शुरू किया जायेगा। मंदिर परिसर में वाहनों और पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं के लिये अलग अलग रास्ते बनाये जायेंगे ताकि एक व्यवस्थित तरीके से श्रद्धालु माता के दर्शन कर सके। मास्टर प्लान में परिसर में एक इको फ्रेंडली बसस्टोप बनाना भी प्रस्तावित है।
इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, बोर्ड के एसडीओ राकेश पहुजा और बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य अजय शर्मा, कमल स्वरूप अवस्थी, अमित जिंदल, बलकेश वत्स, हरबंस सिंगला, विशाल सेठ, नरेंद्र जैन भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने जिला में प्रस्तावित बाढ़ नियंत्रण योजनाओं की व्यवहारिकता की समीक्षा के लिये स्वयं किया गांवों का दौरा

गांववासियों को मानसून के दौरान बाढ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े, इसलिये सिंचाई विभाग द्वारा प्रस्तावित की गई है नई योजनायें-उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 17 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने जिला पंचकूला में वर्ष 2023-24 के लिये पंचकूला कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग साढे 5 करोड़ रूपए की प्रस्तावित 13 नई बाढ़ नियंत्रण योजनाओं की व्यवहारिकता की समीक्षा के लिये स्वयं गांवों का दौरा किया।

इस अवसर पर उनके साथ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभिंयता श्री अनुराग गोयल भी उपस्थित थे।  

उपायुक्त ने बताया कि गांव आंबवाला, मढांवाला, खेड़ासीताराम, सूरजपुर, गोरखनाथ, रामपुर, दमदमा, बटवाल, डंडारडू, बूंगा-टिब्बी, भरौली-कंडाईवाला, बीड़ घग्गर, गांव नानकपुर तथा सेक्टर 31 में लगभग साढे 5 करोड़ रूपए की लागत से नई बाढ नियंत्रण योजनाएं तैयार की जाएंगी। उन्होंने बताया कि गांववासियों को मानसून के दौरान बाढ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े, इसलिये विभाग द्वारा इन गांवों के लिये नई योजनायें प्रस्तावित की गई है।

उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने बताया कि इस वर्ष मानसून के बाद सिंचाई विभाग द्वारा जिला के गांवों में बरसात से हुये नुक्सान का आंकलन करने के पश्चात 13 नई बाढ़ नियंत्रण योजनायें प्रस्तावित की है, जिसमें कालका विधानसभा क्षेत्र की 8 तथा 5 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की आवश्यकता और व्यवहारिकता को देखते हुये इन्हें मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की अगामी बैठक में स्वीकृति के लिये भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के स्वीकृत होने के पश्चात सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा इन कामों के लिये राशि जारी कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इन सभी कामों को मानसून से पूर्व पूरा किया जाना है।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ब्लाॅक समिति बरवाला के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को उनके कार्यालय में विधिवत करवाया पदभार ग्रहण 

– बरवाला पंहुचने पर श्री गुप्ता का हुआ भव्य स्वागत 

-वर्तमान सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को दिये अनेक अधिकार 

-विकास कार्यों के लिये धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बरवाला में ब्लाॅक समिति बरवाला के अध्यक्ष श्री राजीव राठौर और उपाध्यक्ष विनोद को उनके कार्यालय में विधिवत पदभार ग्रहण करवाया। श्री गुप्ता ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनायें दी। 

इससे पूर्व बीडीपीओ कार्यालय पंहुचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं, ब्लाॅक समिति सदस्यों और ग्रामवासियों ने श्री गुप्ता का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। 

इस अवसर पर संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि श्री राजीव राठौर लगभग 20 वर्षों से पार्टी की निष्काम सेवा करते आ रहे है और इसी के परिणामस्वरूप ब्लाॅक समिति सदस्यों द्वारा उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना है ताकि वे क्षेत्र के लोगों की सेवा कर सके। उन्होंने ब्लाॅक समिति के उपाध्यक्ष और ब्लाॅक समिति के सभी सदस्यों को कार्यकाल की शुरूआत की शुभकामनायें भी दी। 

श्री गुप्ता ने कहा कि पंचायत, ब्लाॅक समिति और जिला परिषद हमारे लोकतंत्र की बुनियाद हैं और इनके द्वारा गांव की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिये पंचायतों, ब्लाॅक समिति और जिला परिषद को अनेक अधिकार दिये हैं, जिसके तहत वे विकास कार्यों से संबंधित निर्णय स्वयं लें सकते है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पंचायतों को विकास कार्यों के लिये दिये जाने वाले राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया गया हैं। इसके अलावा ब्लाॅक समिति 2 करोड़ रुपये तक के और जिला परिषद 10 करोड़ रुपये तक के कार्य अपने स्तर पर करवा सकते है। 

श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार की गांव को शहरों की तर्ज पर विकसित करने की परिकल्पना के तहत उन्होंने बरवाला ब्लाॅक के सभी गांवों में बिजली, पानी, सड़के जैसी बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करवाने के साथ साथ अनेक विकास कार्य करवायेें है। इसके अलावा बरवाला चैंक पर महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई। उन्होंने कहा कि पानी इक्ट्ठा होने की समस्या के समाधान के लिये बरवाला से डांगरी  नदी तक 4 करोड़ रुपये की लागत से पाईप लाईन बिछाई गई हैं। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे बरवालावासियों से वायदा करते है कि विकास कार्यों के लिये धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। पंचायत, ब्लाॅक समिति और जिला परिषद द्वारा जो विकास कार्यों की सूचि उपलब्ध करवाई जायेगी, उन्हें शीघ्र पूरा करवाने का प्रयास किया जायेगां।

इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, बरवाला के सरपंच ओम सिंह राणा, पूर्व सरंपच बलजिंद्र गोयल, राजबीर बतौड़, बल सिंह राणा, ब्लाॅक समिति के सदस्य, बरवाला ब्लाॅक के गांवों के सरपंच और भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव कनौली में आईटीआई स्थापित करने की करी घोषणा

*आईटीआई बनने के उपरांत युवा विभिन्न तकनीकी कोर्सों में प्रशिक्षण लेकर प्राप्त कर सकेंगे रोजगार-गुप्ता*

-*बरवाला में सीवरेज की नहीं रहेगी कोई समस्या, सीवरेज बिछाने का कार्य जल्द होगा शुरू*

-*बरवाला स्कूल में 8 करोड़ रुपये की लागत से भवन की दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य अगले माह हो जायेगा आरंभ- ज्ञानचंद गुप्ता*

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने घोषणा की कि गांव कनौली में नई आईटीआई स्थापित की जायेगी। इस आईटीआई के बनने से युवा विभिन्न तकनीकी कोर्सों में प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। 

श्री गुप्ता आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बरवाला में ब्लाॅक समिति बरवाला के अध्यक्ष श्री राजीव राठौर और उपाध्यक्ष विनोद के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।  

उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही आईटीआई भवन की आधारशिला रखेंगे, जिसके बाद जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आईटीआई के बनने से विद्यार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा उतीर्ण करने उपरांत आईटीआई में विभिन्न तकनीकी कोर्सों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनके लिये रोजगार के नये अवसर सर्जित होंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय  राजमार्ग-73 के बनने से बरवाला और आस पास के क्षेत्रों में विकास की नई बयार आई है और यहां बड़ी-बड़ी परियोजनायें स्थापित की जा रही है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को विशेष लाभ होगा। 

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने यह भी घोषणा की कि बरवाला में सीवरेज की समस्या के समाधान के लिये सीवरेज बिछाने का कार्य जल्द ही शुरू होगा। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा आवश्यक मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। इसके अलावा बरवाला स्कूल में 8 करोड़ रुपये की लागत से भवन की दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य अगले माह आरंभ हो जायेगा। 

इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, बरवाला के सरपंच ओम सिंह राणा, पूर्व सरंपच बलजिंद्र गोयल, राजबीर बतौड़, बल सिंह राणा, ब्लाॅक समिति के सदस्य, बरवाला ब्लाॅक के गांवों के सरपंच और भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com