Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

नगराधीश श्री गौरव चौहान ने गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किए

For Detailed

पंचकूला जनवरी 21: उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला प्रशासन और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम ने ठंड के मद्देनज़र नगराधीश श्री गौरव चौहान के नेतृत्व में सड़क पर सो रहे लोगों को निशुल्क रैन बसेरों के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें बाहर खुले में सोने की बजाय रैन बसेरों में सोने के लिए प्रेरित किया।


इस अवसर पर कई लोगों को रेन बसेरे में ले जाया गया। इसके अलावा गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल भी वितरित किए गए। टीम द्वारा अग्रसेन चौक सेक्टर 16 पर एक बच्चे को घायल अवस्था में पाये जाने पर श्री गौरव चौहान के निर्देश पर बच्चे को सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 ले जाया गया। बच्चे का इलाज करने और उसको अस्पताल से डिस्चार्ज करने तक वे वही मौके पर मौजूद रहे ।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव 30 जनवरी को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे-उपायुक्त

-अधिकतम शिकायतों का मौके पर ही किया जाएगा निपटारा -उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 21 जनवरी- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव 30 जनवरी 2023 को प्रातः 11.00 बजे सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


इस संबंध में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ साथ जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।


उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करने के साथ साथ उनके समयबद्ध निपटान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जाएँगे। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का अपना एक महत्व होता है क्योंकि कई बार महत्वपूर्ण सुझाव इस बैठक के माध्यम से प्राप्त होते है, जिनके माध्यम से लोकहित कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने में सहायता मिलती है।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत पिरामिड हाल सैक्टर 3 पंचकूला में अभ्यास कार्यक्रम का किया आरंभ

For Detailed

पंचकूला, 21 जनवरी – आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ के अर्न्तगत आयुष विभाग, पंचकूला द्वारा पिरामिड हाल सैक्टर 3 पंचकूला में डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला व श्री रविकांत मलिक, सर्वोच्च सदस्य, आर्ट आफ लीवंग द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर योग अभ्यास कार्यक्रम का आरंभ किया गया।


इस अवसर पर आयुष विभाग की योग विशेषज्ञा रितू मित्तल व प्रीती, योग शिक्षका, आर्ट आफ लीवंग ने मिलकर लगभग 30 प्रतिभागियों को 13 चक्र सूर्यनमस्कार व योग अभ्यास(घुटने की हरकत, मरकट आसन, उत्तानपादासन व शवासन) करवाया जिसमें आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक अंजली व सचिन, योग सहायक साहिल व विकास, आर्ट आफ लीवंग के सदस्यों ने भाग लिया।


इसके अतिरिक्त राजकीय स्कूल खेरावाली, खण्ड पिंजौर व राजकीय स्कूल मानकटाबरा, खण्ड रायपुररानी में योग शिविर लगाया गया जिसमें आयुष विभाग के डा. बलराज, ए.एम.ओ., जी0ए0डी0 रामपुरजंगी की उपस्थिति में योग प्रशिक्षक सचिन, योग सहायक साहिल व योग सहायक विकास द्वारा लगभग 52 प्रतिभागियों को 13 चक्र सूर्यनमस्कार करवाया गया और योग संबधित जानकारियां भी दी। प्रतिभागियों ने योग से संबधित जानकारी को ध्यान से सुना व इसकी सराहना की ।


आजादी के अमृत महोत्सव पर ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ 11 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक मनाया जा रहा है जिसमें जिला के स्कूलों और व्यायामशालों में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जा रहा है । जिला आयुष विभाग, शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग सहित कई अन्य विभागों इस कार्यक्रम में भाग ले रहे है। आयुष विभाग जिला, पंचकूला द्वारा ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ का आयोजन डा0 दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन भी किया जा रहा है ।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

नशामुक्ति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को किया जाएगा सम्मानित-उपायुक्त महावीर कौशिक

-9 श्रेणियों में दिये जाएंगे राज्य स्तरीय पुरस्कार
-14 फरवरी 2023 तक किए जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 21 जनवरी- नशामुक्ति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं, पंचायतों, शैक्षणिक संस्थानों को वर्ष 2022-23 के लिए राज्य पुरस्कार प्रदान करने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि वैब साईट award.socialjusticehry.gov.in पोर्टल के माध्यम से ही आॅनलाईन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी निर्धारित की गई है । उन्होंने बताया कि किसी भी आॅफलाईन आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि नशे की बुरी आदत के शिकार व्यक्तियों की आदत छुड़वाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें समाज में नई पहचान दिलवाने के लिए राज्य स्तरीय अवार्ड प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाले नशामुक्ति केन्द्र, पंचायती राज संस्थान, नगर निकाय, महाविद्यालय, रचनातमक अभियान, व्यक्तिगत प्रोफेशनल तथा व्यक्तिगत नॉन प्रोफेशनल श्रेणीयों में तीन-तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके तहत प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 50 हजार, 30 हजार व 20 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी श्रेणीयों में नशामुक्ति के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों व जागरूकता की दिशा में चलाए गए सतत अभियान की कसौटी पर परखा जाएगा।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

23 जनवरी को होगी उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 20 जनवरी- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही दिनांक 23 जनवरी, 2023 को सुबह 11.30 बजे अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, पहली मंजिल, एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

केन्द्रीय विद्युत एवं भारी उद्यौग राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने निफ्ट सेक्टर 23 में आयोजित तीसरे रोजगार मेले में 48 युवाओं को विभिन्न पदों के लिए सोंपे नियुक्ति पत्र

  • रोजगार मेला देश में रोजगार सृजन को प्राथमिका देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम-कृष्ण पाल गुर्जर
  • नये भर्ती किए गए अधिकारी अगले 25 वर्षों के अमृत काल के दौरान करेंगे देश की जनता की सेवा

For Detailed

पंचकूला, 20 जनवरी- केन्द्रीय विद्युत एवं भारी उद्यौग राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने देश में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की वचनबद्धता के तहत आज नैशनल इंस्टिट्यूट आॅफ फैशन टैक्नोलाॅजी सेक्टर 23 में आयोजित तीसरे रोजगार मेले में 48 युवाओं को विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति पत्र सोंपे।


इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और वर्तमान में अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतन लाल कटारिया, पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, केन्द्रीय माल और सेवाकर पंचकूला के मुख्य आयुक्त राजेश सोढी, आयुक्त श्री राजन दत्त और उप आयुक्त शुभदीप कौर भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय माल और सेवाकर विभाग पंचकूला द्वारा किया गया। श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने परंपरागत दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया।


रोजगार सृजन में सहायक इन मेलों का आयोजन आज देश भर में एकसाथ 45 स्थानों पर किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए 71 हजार नव नियुक्तों को दिल्ली में वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने नव नियुक्त कर्मयोगी प्रारंभ से भी बातचीत की और उनके अनुभव भी जाने।


मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा से ही रोजगार सृजन, नवाचार और प्रोद्यौगिकी का लाभ उठाने तथा अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों को मूल लक्ष्य मानने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला देश में रोजगार सृजन को प्राथमिका देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। पूर्व में मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन और कौशल विकास कार्यक्रम जैसे सभी महत्वपूर्ण पहलुओं का देश के युवाओं के लिए रोजगार सृजन में प्रमुख योगदान रहा है। रोजगार मेला, रोजगार सृजन में सहायक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।


केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में मिशन मोड में भर्ती अभियान चल रहा है जिसके तहत एक वर्ष में लगभग 10 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है। इससे निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में अतिरिक्त रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि आज सरकारी विभागों और संगठन में 71 हजार से अधिक नियुक्त अभ्यार्थी रेलवे, स्वास्थ्य, डाक, राजस्व और श्रम व रोजगार जैसे विभागों में विभिन्न पदों पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।
उन्होंने कहा कि नये भर्ती किए गए अधिकारी उस समय सरकार में कार्यभार ग्रहण करेंगे जब देश आजादी के 75 साल मना रहा है और उन्हें अगले 25 वर्षों के अमृत काल के दौरान देश की जनता की सेवा करने का सुनहरा अवसर मिलेगा और @2047 का भव्य गवाह बनेंगे। देश भर में बड़ी संख्या में भर्ती से आर्थिक गतिविधियों को भी बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर भर्तियां करने के अलावा विभिन्न सरकारी संगठनों में कार्यरत सभी अधिकारियों को समय पर पदोन्नती देने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने काहा कि सभी स्तरों पर समय पर पदोन्नती के साथ प्रवेश स्तर के पदों पर अधिक रिक्तियां सृजित होंगी।
इस मौके पर केन्द्रीय माल और सेवाकर पंचकूला के मुख्य आयुक्त राजेश सोढी ने स्वागतीय भाषण में मुख्य अतिथि का स्वागत किया जबकि आयुक्त श्री राजन दत्त ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर माल और सेवाकर पंचकूला के अतिरिक्त आयुक्त श्री अविनाष बंसल, अमनदीप सिंह और सुखचैन सिंह, निफ्ट पंचकूला के निदेशक अमनदीप सिंह ग्रोवर, भाजपा पंचकूला के महामंत्री विरेन्द्र राणा, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा और नवनियुक्त युवा भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पोषण माह के अंतर्गत विशेष गतिविधियों का किया जाएगा आयोजन

– लगभग 60 प्रतिभागियों को करवाया गया 13 चक्र सूर्य नमस्कार

For Detailed

पंचकूला, 19 जनवरी- आजादी के अमृत के महोत्सव पर ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ के अन्र्तगत  आयुष विभाग, पंचकूला द्वारा व्यायामशाला श्यामटू, खण्ड रायपुररानी कीरतपुर, खण्ड पिंजौर में योग कैम्प लगाया गया।
 इस योग कैंप में योग प्रशिक्षिका अंजली कौशिक, योग सहायक साहिल व योग सहायक विकास द्वारा लगभग 60 प्रतिभागियों को 13 चक्र सूर्यनमस्कार करवाया गया और योग संबधित जानकारियां भी दी गई।
इसके अतिरिक्त रितू मित्तल, योग विशेषज्ञा द्वारा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-26 पंचकूला में गणतंत्र दिवस 2023 की तैयारियों के चलते लगभग 120 प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया गया। इस मौके पर लोगों ने योग से संबधित जानकारी को ध्यान से सुना व उनकी सरहाना की।
इस अवसर पर आयुष विभाग से डा. सुमान गुप्ता, ए.एम.ओ., पी.एच.सी. कोट व श्री आशीष, आयुर्वेदिक फार्मास्सिट, जी.ए.डी. रामपुरजंगी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पोषण माह के अंतर्गत विशेष गतिविधियों का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 19 जनवरी- जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर  के नेतृत्व में पोषण माह के अंतर्गत मनाये जा रहे पोषण जागृति माह में विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसका मुख्य उदेश्य विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी स्कीमों का लाभ जन-जन तक पहुचाना है।


 जिला के चारो खंडों के 534 आंगनवाडी केन्द्रों एवं नाॅन आईसीडीएस एरिया के झुगगी-झोपड़ीयो में पोषण जागृति माह के अंतर्गत विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत विभाग द्वारा पोषण अभियान स्कीम में जिले में कार्यरत जिला संयोजक एवं ब्लाक में ब्लाक संयोजक कार्यरत है और वही टीम लीडर के रूप जिला कार्यक्रम अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार सुचारू रूप इन सभी गतिविधियों को पूर्ण करेंगे।
 पिंजोर ब्लाॅक में किरतपुर सर्किल में इंट के भट्टों पर, भैसा टिब्बा एरिया में, राजीव कॉलोनी एवं इंद्रा कॉलोनी, खरग मंगोली में एवं  बरवाला ब्लाक में  20 जनवरी को रामगढ में, 21 जनवरी को टोका में और 23 जनवरी को बीडबब्बरपुर में इन सभी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसका मुख्य उदेश्य 0-6 वर्ष के बच्चों का हाईट एवं वेट करना, प्रेगनेंट महिलाओं का स्वस्थ विभाग की सहायता से एचबी टेस्ट करना एवं उनको पोषण के बारें में जानकारी प्रदान करना, माताओं को 6 माह से उपर के बच्चों के लिए घर पर बने हुए सेरेलक के बारें में अवगत करना है। साथ ही सभी बच्चियों के सुकन्या समृधि योजना के तहत खाते खोले जायेंगे ताकि इस राशि का भविष्य में उनकी शिक्षा में प्रयोग किया जा सके।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व अंबाला लोकसभा सांसद ने  पंचकूला और अंबाला की रविदास सभा व अंबेडकर सभा के अधिकारियों से की चर्चा

3 फरवरी को संत गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में यमुनानगर  अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में पंहुचने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 19 जनवरी- पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने दो दिवसीय यमुनानगर दौरे के पश्चात पंचकूला पहुंचकर पंचकूला और अंबाला की रविदास सभा व अंबेडकर सभा के अधिकारियों से चर्चा की और 3 फरवरी को यमुनानगर स्थित नई अनाज मंडी में होने वाले संत गुरु रविदास जी के जयंती  कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया ।
उन्होंने कहा कि आज से 646 साल पूर्व संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने अपनी वाणी में कहा था कि ऐसा चाहू राज मैं, मिले सभी को अन्न। छोटे बड़े सब समान हो, तो गुरु रविदास रहे प्रसन्न।
श्री कटारिया ने कहा कि केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार गुरु रविदास जी के इन शब्दों को चरितार्थ करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गुरु रविदास जी की शिक्षा पर अमल करते हुए 81.35 करोड लाभार्थियों को 2 लाख करोड़ से अधिक खर्च करके गरीबों के वित्तीय बोझ को कम करने में मदद कर रही हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिमाह 35 किलो निशुल्क अनाज दिसंबर 2023 तक दिया जायेगा, जिसका शत-प्रतिशत व्यय केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अंतोदय के सिद्धांतों पर अपनी गहरी आस्था रखते हुए अपना हर कदम कल्याणकारी योजनाओं के लिए उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सरकार देश की प्रगति और समृद्धि का स्वर्णिम अध्याय लिख रही है। श्री कटारिया ने कहा कि मोदी सरकार व मनोहर लाल सरकार ने हरियाणा में गरीबों एवं महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण के लिए जितने कार्य किए हैं, आज तक किसी सरकार ने नहीं किये।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत हरियाणा के लाखों दलितों के घरों में शौचालय बनवाए गए, आयुष्मान भारत योजना के साथ साथ प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीब नागरिक के लिए मुफ्त हेल्थ कवर उपलब्ध कराया और जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल से जल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि लाखों बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि  समाज के लोग बाबा साहब बी. आर. अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए 3 फरवरी को होने वाले संत गुरु रविदास जी की जयंती के कार्यक्रम में यमुनानगर स्थित नई अनाज मंडी में भारी संख्या में पहुँच कर भाग लें।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

54वीं हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक में जिला पंचकूला की 5 करोड़ रुपये की 13 नई बाढ़ नियंत्रण योजनायें स्वीकृत

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में योजनाओं को मिली स्वीकृति

जिला में सभी बाढ़ नियंत्रण  कार्यों को मानसून से पूर्व किया जायेगा पूरा-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 19 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में 54वीं हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश की 1100 करोड़ रुपये लागत की 528 बाढ़ नियंत्रण योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें पंचकूला जिला की लगभग साढे 5 करोड़ रूपए लागत की 13 नई बाढ़ नियंत्रण योजनायें भी शामिल है।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पंचकूला लघु सचिवालय के सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया और जिला की विभिन्न बाढ़ नियंत्रण योजनाओ की विस्तार से जानकारी दी।
बैठक के बाद उपायुक्त ने बताया कि जिला पंचकूला में वर्ष 2023-24 के लिये पंचकूला व कालका विधानसभा क्षेत्र के गांव आंबवाला, मढांवाला, खेड़ा सीताराम, सूरजपुर, गोरखनाथ, रामपुर, दमदमा, बटवाल, डंडारडू, बूंगा-टिब्बी, भरौली-कंडाईवाला, बीड़ घग्गर, गांव नानकपुर तथा सेक्टर 31 लिए लगभग साढे 5 करोड़ रूपए की 13 नई बाढ़ नियंत्रण योजनायें स्वीकृत की गई है।


उन्होंने बताया कि गांववासियों को मानसून के दौरान बाढ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े, इसलिये इस वर्ष मानसून के बाद सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग  द्वारा  जिला के गांवों में बरसात से हुये नुक्सान का आंकलन करने के पश्चात  कालका विधानसभा क्षेत्र की 8 तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की 5 योजनाओं सहित कुल 13 नई बाढ़ नियंत्रण योजनाओं का  प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिये भेजा गया था। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं की आवश्यकता और व्यवहारिकता को देखते हुये मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक में इन्हें स्वीकृति प्रदान की गई है। अब इन योजनाओं के स्वीकृत होने के पश्चात सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा इन कामों के लिये राशि जारी कर दी जायेगी। विभाग द्वारा इन सभी कार्यों को मानसून से पूर्व पूरा किया जाना है।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग पंचकूला के कार्यकारी अभिंयता श्री अनुराग गोयल भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com