Posts

सीईटी 2025

कक्षा-9 के लिए 11 फरवरी को होगी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन समांतर प्रवेश परीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 6 फरवरी- कक्षा 9 वीं के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन समांतर प्रवेश परीक्षा-2023 की परीक्षा 11 फरवरी को प्रात 11.15 से 1.45 तक परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में आयोजित करवाई जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मौली प्रबंधन समिति के चेयरमैन श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इस परीक्षा  के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। विद्यार्थी प्रवेश पत्र के लिए नवोदय विद्यालय की वेबसाइट navodaya.gov.in  या nvsadmissionclassnine.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।


उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को यूजर आई डी में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड में जन्म तिथि अंकित करनी होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर 10.30 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें और प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के सुरक्षा उपायों का अवश्य पालन करें। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र संबंधित किसी भी समस्या के लिए विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में संपर्क कर सकते है।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

8 फरवरी को होने वाले जिला लोकसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक स्थगित

For Detailed

पंचकूला, 6 फरवरी- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव की अध्यक्षता में 8 फरवरी को होने वाली जिला लोकसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इस बैठक का आयोजन 8 फरवरी को प्रातः 11 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर 1 में किया जाना था, जिसे आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। 

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्री चेतन शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

-पुरूष वर्ग में पीडीसीए व महिला वर्ग में महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट की टीमों ने ट्राॅफी की अपने नाम

-दोनो वर्गों में विजेता और उप विजेता टीमों को 51-51 हजार तथा 31-31 हजार रूपए की राशि से किया गया सम्मानित

– श्री चेतन शर्मा ने महिला एवं पुरूष वर्ग में क्रिकेट र्टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए श्री ज्ञानचंद गुप्ता की करी सराहना

For Detailed

पंचकूला, 6 फरवरी- ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन और पारितोषिक वितरण समारोह आज पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन श्री चेतन शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और श्री चेतन शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए।

इससे पूर्व उन्होंने दिवंगत श्री अश्वनी गुप्ता के चित्र पर पुश्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल और बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता और श्री चेतन शर्मा की उपस्थिति में पुरूष वर्ग का फाईनल मुकाबला पीडीसीए और सोपिन्स स्कूल की टीमों के बीच खेला गया जिसमें पीडीसीए की टीम ने मैच जीत कर टूर्नामेंट अपने नाम किया। महिला वर्ग में कल खेले गए फाईनल मैच में महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट ने जेपी स्पोर्टस अकेडमी को हरा कर ट्राॅफी अपने नाम की थी।

चाहे लड़के हों या लड़कियां, देश के झंडे को उंचा रखना ही खिलाडियों का उद्देश्य होना चाहिए-चेतन शर्मा

विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्री चेतन शर्मा ने कहा कि अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट समय-समय पर बैडमिंटन और कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन करवाता आ रहा है और उन्हें गर्व है कि ट्रस्ट ने इस वर्ष पुरूष और महिलाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने की भी पहल की। उन्होंने कहा कि ऐसे ही टूर्नामेंटों मे बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ी हरियाणा और फिर फिर देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कई टूर्नामेंटों में शिरकत करने का अवसर प्राप्त हुआ है पर उन्हें प्रसन्नता है कि यह पहला ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसमें महिलाओं और पुरूषों के मैच एकसाथ करवाए गए और महिला टीम को भी पुरूष टीम के बराबर ईनाम राशि दी गई। उन्होंने कहा कि हाल ही में भारतीय महिला टीम ने अंडर 19 वल्र्ड कप जीत कर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने खिलाड़ियों में जोश भरते हुए कहा कि चाहे लड़के हों या लड़कियां, देश के झंडे को उंचा रखना ही खिलाडियों का उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को मूल मंत्र देते हुए कहा कि यदि वे भारतीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं तो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा। उन्होंने कहा कि आज खिलाड़ियों को खेलने के लिए बढियां मैदान और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं और उन्हें इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और आॅग्रेनाईजिंग कमेटी के सदस्यों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि यह टूर्नामेंट भविष्य में भी आयोजित किया जाएगा।

अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट का उद्देश्य खेल गप्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रखना-ज्ञानचंद गुप्ता

इस अवसर पर संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के प्रेजिडेंट श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने टूर्नामेंट में पहुंच कर खिलड़ियों का मनोबल बढाने के लिए श्री चेतन शर्मा का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि श्री चेतन शर्मा बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन हैं और उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम विश्व में देश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट का गठन उनके दिवंगत बेटे श्री अश्वनी गुप्ता की याद में लगभग 15 वर्ष पूर्व किया गया था। इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं की उर्जा को सकारात्मक दिशा देकर उन्हें नशे की प्रवृति से दूर रखना है।

हर वर्ष किया जाएगा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

उन्होंने कहा कि युवाओं का क्रिकेट के खेल के प्रति बढते रूझान को देखते हुए अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पुरूष और महिला दोनो के लिए अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने का निर्णय लिया गया ताकि ट्राईसिटी के होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा को प्रदशित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन को देखते हुए ट्रस्ट ने इसे हर वर्ष आयोजित करने का निर्णय लिया है।

इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता और श्री चेतन शर्मा ने पुरूष वर्ग में र्टूनामेंट जीतने वाली पीडीसीए की टीम को विजेता ट्राॅफी, 51 हजार रूपए और मेडल देकर सम्मानित किया। सोपिन्स स्कूल की टीम को रनरअप ट्राॅफी, 31 हजार रूपए और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार महिला वर्ग में टूर्नामेंट जीतने वाली महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट की टीम को विजेता ट्राॅफी, 51 हजार रूपए और मेडल देकर सम्मानित किया गया जबकि रनरअप टीम जेपी स्पोर्टस अकेडमी को रनरअप ट्राॅफी, 31 हजार रूपए और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

पुरूष वर्ग में पीडीसीए के अनुभव कौषिक को मैन आॅफ द सीरीज़ और बैस्ट बाॅलर के खिताब से नवाजा गया जबकि पीडीसीए के दिपेन्द्र कुश बैस्ट बैट्स्मैन घोषित किए गए। सभी को 5100-5100 रूपए की राशि से सम्मनित किया गया। महिला वर्ग में जेपी स्पोर्टस अकैडमी की डिंपल वुमेन आॅफ द सीरीज रही जबकि महाजन स्पोर्टस अकैडमी की ज्योति बैस्ट बाॅलर और जेपी स्पोर्टस अकैडमी की डिंपल बैस्ट बैट्समैन घोषित की गई। सभी को 5100-5100 रूपए की राशि से सम्मनित किया गया।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, हरियाणा एंटरप्राईज प्रमोशन सेंटर के तहसीलदार जोगिन्द्र शर्मा, बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनिया सूद, सुरेश वर्मा, जय कौशिक, सुनित सिंगला, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, टूर्नामेट की आयोजन समिति के सदस्य युवराज कौशिक, डीपी सोनी, डीपी सिंघल, जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन के महासचिव जितेन्द्र महाजन, सतलुज पब्लिक स्कूल के निदेशक कृत सराये, जगमोहन गर्ग, केसी मित्तल,  सुशील कपूर, सशि बैनरजी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न

-अध्यक्ष पद के लिये सुनील कुमार व उपाध्यक्ष पद के लिये पूजा रानी को सर्वसम्मति से चुना गया

For Detailed

पंचकूला, 6 फरवरी- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल की उपस्थिति में लघु सचिवालय के मिटिंग हाल में जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ।


श्रीमती वर्षा खनगवाल ने बताया कि जिला परिषद के अध्यक्ष पद के लिये सुनील कुमार व जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिये पूजा रानी को सर्वसम्मति से चुना गया।


जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने बताया कि जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की हिदायतोंनुसार करवाया गया। इस चुनाव में जिला परिषद के चुने हुये सुनील कुमार, मनदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, मोनिका देवी, बलविंद्र सिंह, पूजा रानी, बहादुर सिंह, माला रानी, रोमा देवी, सुदर्शन रेणू दस सदस्यों ने भाग लिया। जिला परिषद के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सुनील कुमार को अध्यक्ष व पूजा देवी को उपाध्यक्ष चुना। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में महिलाओं के फाईनल मैच में पंहुचकर खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल

-बेटियां बेटो से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं और नित नये आयाम स्थापित कर देश और प्रदेश का नाम विश्व में कर रही रोशन-गुप्ता

-कल पुरूषों के फाईनल और पारितोषिक वितरण समारोह में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी और बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन श्री चेतन शर्मा होंगेे मुख्यातिथि

For Detailed

पंचकूला, 5 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 29 जनवरी से 6 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में आज ढकौली स्थित दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल में विल टू विन अकेडमी में महिलाओं के फाईनल मैच में पंहुचकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
  श्री गुप्ता ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनायें दी। महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट और जेपी स्पोर्टस अकेडमी के बीच खेले गये रोमांचक मैच में महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट की टीम ने 48 रन से मैच जीता। विजेता टीम की मोनिका पांडे मैन आॅफ का मैच रही। पुरूषों का फाईनल मैच कल ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में सोपिंस स्कूल और पीडीसीए की टीमों के बीच खेला जायेगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज बेटियां बेटो से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और नित नये आयाम स्थापित कर देश और प्रदेश का नाम विश्व में रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि लड़कों के साथ साथ लड़कियों में भी क्रिकेट के खेल के प्रति काफी उत्साह है और उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का उपयुक्त मंच प्रदान करने के लिये अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट ने पहली बार पुरूषों के साथ साथ महिलाओं के लिये भी टी-20 अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने का निर्णय लिया।

कल फाईनल और पारितोषिक वितरण समारोह में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्री चेतन शर्मा मुख्यातिथि के रूप में करेंगे शिरकत

‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) के पुरूषों के फाईनल और पारितोषिक वितरण समारोह कल दोपहर 12 बजे सेक्टर-3 स्थित ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी और बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन श्री चेतन शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे जबकि नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, पार्षद हरेंद्र मलिक, नरेंद्र लुबाना, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र महाजन, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवराज कौशिक और सौरव विज भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

हरियाणा के राज्यपाल ने गुरु रविदास जयंती पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि करी शिरकत

गुरु रविदास जी ने लोगों को जाति-पाति से ऊपर उठाकर समाज के लिए कार्य करने के लिये किया प्रेरित

केन्द्र सरकार अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की महिलाओ को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयासरत

हरियाणा सरकार द्वारा संत व महापुरुषों की जयंतियों को सरकारी तौर पर मनाया जा रहा-राज्यपाल

For Detailed

पंचकूला, 5 फरवरी- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास जी ऐसी दिव्य आत्मा थी, जिन्होंने धर्म के नाम पर फैले पाखंडवाद, अन्धविश्वास, जात-पात तथा ऊँच-नीच के भेदभाव जैसी कुरीतियों का खंडन किया और लोगों को आत्मतत्व का बोध करवाया।        
राज्यपाल आज गुरु रविदास भवन सेक्टर-15 में गुरु रविदास सभा द्वारा आयोजित संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास महाराज के 646वें जन्मोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने गुरु रविदास मंदिर में संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास जी के चरणों में नमन कर आशीर्वाद लिया।
उन्होंने कहा कि मनुष्य की पहचान उसके जन्म से नहीं बल्कि कर्म से होती है, इसलिए गुरु रविदास जी ने लोगों को जाति-पाति से ऊपर उठाकर समाज के लिए कार्य करने के लिये प्रेरित किया। रविदास जी बचपन से ही बहादुर और ईश्वर भक्त थे लेकिन बाद में उन्हें उच्च जाति के द्वारा उत्पन्न भेदभाव की वजह से बहुत संघर्ष करना पड़ा। संत रविदास जी ने समाज में फैली अनेक कुरितियों पर प्रहार करते हुए एक दोहे में कहा था कि रविदास जन्म के कारने, होत न कोई नीच। नर कू नीच करि डारि है, ओंछे करम की कीच।      
  राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इसी सामाजिक समरसता के चिंतन को आगे बढ़ाते हुए ‘‘सबका साथ-सबका विकास तथा सबका विश्वास’’ के मंत्र पर कार्य कर रहे हैं। केन्द्र सरकार अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की महिलाओ को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयासरत है। सरकार द्वारा महिला उद्यमियों को स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक बैंक ऋण की सुविधा दी जा रही है। केन्द्र सरकार ने इसके अन्तर्गत 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि के लगभग एक लाख बीस हजार ऋण आवेदनों को मंजूरी दी है।    
    उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा संत व महापुरुषों की जयंतियों को सरकारी तौर पर मनाया जा रहा है, जिनमें कबीर दास, महर्षि वाल्मीकि, गुरु रविदास, गुरु गोविंद सिंह, गुरु नानक देव सहित अन्य महापुरुष शामिल है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने गुरु जी से संबंधित गया, काशी और अमृतसर जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा के खर्च को वहन करने की घोषणा की है।      
  राज्यपाल ने कहा कि इसके अलावा सरकार ने अनुसूचित जाति के लोगों के लिए अनेक कल्याकारी  योजनाएं आरम्भ की हैं। इनमें मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, डाॅ. बी0आर0 अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना, पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक एवं कानूनी सहायता उपलब्ध करवाना, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को विभिन्न उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुफ्त कोचिंग की सुविधा तथा अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों हेतु प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना प्रमुख तौर पर शामिल हैं। इन योजनाओं पर हरियाणा सरकार ने वर्ष 2022-23 के बजट में सामाजिक सशक्तिकरण क्षेत्र के लिए दस हजार दो सौ उनतीस करोड़ रुपये आवंटित किए है।    

अंबाला सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने श्री गुरु रविदास सभा को 11 लाख रुपये देने की घोषणा की

   कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये अंबाला सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने श्री गुरु रविदास सभा को सांसद निधि से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक व नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने राज्यपाल का धन्यवाद किया। गुरू रविदास सभा के प्रशासक श्री टीसी भाटी, पूर्व विधायक श्री लहरी सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया और एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। बीजेपी राज्य कार्यकारणी सदस्य व गेल की पूर्व निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत की।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री सूमेर प्रताप सिंह, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, ओमवती पूनिया, श्री गुरु रविदास सभा के सदस्य व भारी संख्या में जिलावासी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025


राजकीय महाविद्यालय कालका में 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत सूर्य नमस्कार का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला फरवरी 4:   राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन  में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्या कामना ने अपने संबोधन में कहा कि हमें योग को जीवन में अपनाना चाहिए। करो योग रहो निरोग। सूर्य नमस्कार योग का प्रमुख हिस्सा है। रोजाना सूर्य नमस्कार करने से शरीर स्वस्थ रहता है। सूर्य नमस्कार शरीर के साथ मन को भी स्वस्थ रखता है और बीमारियां दूर होती है। प्रस्तुत कार्यक्रम सेलिब्रेशन ऑफ डेस कमेटी की प्रभारी प्रोफेसर नीना शर्मा सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, डॉ रमाकांत, डॉ नमिता और डॉक्टर पूनम दहिया के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया । विद्यार्थियों ने प्रणाम आसन, हस्त उत्तनासन , अश्व संचालनासन, भुजंगासन आदि किये।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने परिवार पहचान पत्र की वैरीफिकेशन के संबंध में जिला के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आयेाजित बैठक की करी अध्यक्षता  

-परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य-वर्षा खनगवाल

– परिवार पहचान पत्र के वैरीफिकेशन में जिला प्रशासन का सहयोग करें सामाजिक कार्यकर्ता

For Detailed

पंचकूला, 4 फरवरी- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने आज लघु सचिवालय के सभगार में परिवार पहचान पत्र की वैरीफिकेशन के संबंध में जिला के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ  आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और इस कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया ।
उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़े होते हैं इसलिए वे परिवार पहचान पत्र में लोगों की आय से संबंधित सही सत्यापन करने में सरकार व प्रशासन की सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 1.80 लाख रूपए कम से सालाना आय वाले लोगों को अंत्योदय की श्रेणी में रखा गया है और परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र के तहत सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं को एकसाथ मिलकर कार्य करना होगा।
उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र को वैरीफिकेशन से पूर्व ही राशन कार्ड से जोड़ दिया गया जिसके कारण हर रोज राशन कार्ड कटने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से कई लाभार्थी जो पात्र भी उन्हें भी इस योजना के तहत लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए हमारा लक्ष्य है कि परिवार पहचान पत्र की की प्राथमिकता के आधार पर वैरीफिकेशन पूर्ण की जाए ताकि पात्र लाभार्थी सरकार की योजनाओं का समय पर लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र की सत्यापन प्रक्रिया में कम से कम तीन लोगों द्वारा वैरीफिकेशन करना अनिवार्य हैं, जिसमें तीसरी वैरीफिकेशन सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा की जानी है। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं से यह भी आग्रह किया कि लोगों को परिवार पहचान पत्र घोषित होने और सत्यापित होने (डिकलेयर्ड एण्ड वैरीफाईड) में फर्क के बारे में भी समझाएं। इसके साथ-साथ उन्हें इस बारे में भी बताएं कि यदि परिवार पहचान पत्र को एक बार सत्यापन करने हेतु आवदन कर दिया गया है तो उसमें कम से कम 20-25 दिन का समय लगता है।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के संबंध में मुख्यमंत्री स्वयं हर माह सभी अतिरिक्त उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक करते हैं तथा इस दिशा में की गई प्रगति के बारे में जानने के साथ-साथ इसे और बेहतर कैसे बनाया जाए के बारे में सुझाव भी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र आज के समय में सरकार की सभी योजनाओं की एक धुरी बनता जा रहा है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अब परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही प्रदान किया जाता है क्योंकि परिवार पहचान पत्र में परिवार की आय की पूर्ण रूप से वैरीफिकेशन हो  रही है।

इस वजह से काटे जा रहे हैं राशन कार्ड
उन्होंने बताया कि उनके पास प्रतिदिन लोगों के राशन कार्ड कटने की शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र के तहत सरकार की पाॅलिसी के अनुसार जिस परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रूपए या इससे अधिक है अथवा वह परिवार पिछले 4 वर्षों से आयकर रिटर्न भर रहा है तो संबंधित परिवार का राशन कार्ड काट दिया जाएगा। इसके अलावा जिस परिवार का वार्षिक बिजली बिजल 9000 रूपए या इससे अधिक आता है, किसान द्वारा अपनी फसल 1.80 लाख रूपए या इससे अधिक राशि में बेची हो, सेवानिवृत पेंशनर, काॅट्रैक्चुअल/प्राईवेट इंप्लाई हो अथवा मेरी फसल मेरा बयौरा के तहत आॅनलाईन लाभ प्राप्त किया हो, का भी राशन कार्ड काटा जा रहा है।

अतिरिक्त उपायुक्त स्तर पर होती हैं परिवार पहचान पत्र में ये शुद्धियां
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि  परिवार पहचान पत्र से संबंधित सभी प्रकार की शुद्धियां अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में नहीं होती। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र में यदि गलती से किसी को मृत घोषित (मार्क एज़ डैड) कर दिया गया हो तो अतिरिक्त उपायुक्त स्तर पर उसे जिंदा घोषित (मार्क एज़ अलाईव) किया जा सकता। इसी प्रकार यदि किसी को मार्क एज़ अलाईव किया हो तो उसे मार्क एज़ डैड किया जा सकता है। इसके अलावा जन्म तिथि में बदलाव, योग्यता में वृद्धि (क्वालिफिकेशन अपग्रेडेशन), दिव्यांग का अप्रूवल तथा मैरीटल स्टेटस में बदलाव किए जा सकते हैं। इन सभी शुद्धियों के लिए आवेदक को अपने साथ संबंधित दस्तावेज लाना अनिवार्य है।
इस अवसर पर बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद सहगल, जसबीर सिंह, प्रतिभा रानी, राकेश कुमार, पवन कुमार, सुखबीर सिंह, मदन धीमान भूपेन्द्र सिंह, अंकुर सिंह, दलीप कुमार, राज कुमार तथा चंदन सहित, परिवार पहचान पत्र की टीम भी उपस्थित थी।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

राम मंदिर में आज लगाया जाएगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

-एक ईंट शहीदों के नाम अभियान की तरफ से किया जा रहा आयोजन, कैंप के दौरान बीपी, शुगर, ईसीजी समेत अन्य टेस्ट किए जाएंगे निशुल्क


पंचकूला।

For Detailed


एक ईंट शहीदों के नाम अभियान की तरफ से शनिवार 4 फरवरी को पारस हॉस्पिटल पंचकूला के सहयोग से फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन किया जायेगा। कैंप के दौरान बीपी, शुगर, ईसीजी आदि टेस्ट निशुल्क किया जायेंगे। इस दौरान सीनियर डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी।
इस संबंध में अभियान की महासचिव अनु पशरीजा ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर-2 स्थित राम मंदिर में दोपहर 12 से लेकर शाम 4 बजे तक ये कैंप लगाया जायेगा, जिसमें लोग निशुल्क अपने स्वास्थ्य की जाँच करवा सकेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग बढ़ चढ़कर इस कैंप में भाग लेंगे और कैंप का फायदा उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों की याद में वह ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। इससे पहले अनेकता में एकता हिंदी की विशेषता थीम पर इंटर स्टेट कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। प्रोग्राम में कई राज्यों के स्कूलों से बच्चों ने हिस्सा लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया था। जिससे बच्चों को एक दूसरे के राज्यों की संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिला। पशरीजा ने कहा कि देश के सैनिक सरहदों पर हमारी रक्षा करते हैं, तभी हम देश के अंदर चैन की नींद सो पाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें सभी को शहीद सैनिकों के सम्मान में कुछ न कुछ करना चाहिए। यही कारण है कि ऐसी कार्यक्रमों के जरिए वह लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का छठा दिन*

*पुरूष वर्ग में सोपिन्स स्कूल की टीम ने 7 विकेट से जीता सैमी फाईनल*

For Detailed

पंचकूला, 3 फरवरी- ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन पुरूष वर्ग में सीजर्स क्रिकेट अकैडमी और सोपिन्स स्कूल के बीच निपुन अकैडमी ढकौली में सैमी फाईनल मैच खेला गया जिसमें सोपिन्स स्कूल की टीम ने 7 विकेट से मैच में जीत दर्ज की। विजेता टीम के निखिल कुमार मैन आॅफ द मैच रहे। 

महिला वर्ग में रोयल क्रिकेट अकैडमी और सीसीए लांडरा की टीम में क्वाटर फाईनल मैच सेंट सोल्जर क्रिकेट  ग्राउंउ पंचकूला में खेला गया जिसमें सीसीए लांडरा की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की। सीसीए लांडरा की नैनसी शर्मा को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा क्वाटर फाईनल मैच क्रिकेट विद नागेश अकैडमी और शिमला डीसीए के बीच सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में खेला गया जिसमें  क्रिकेट विद नागेश अकैडमी ने 55 रन से जीत दर्ज की। विजेता टीम की तैशा मनचंदा मैन आॅफ मैच रही। 

महिला वर्ग में तीसरा क्वाटर फाईनल मैच क्रिकेट इंस्टिटयूट लांडरा और महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट के बीच सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में खेला गया जिसमें  महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट ने 9 विकेट  से जीत दर्ज की और विजेता टीम की निकिता नैन को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। चौथा क्वाटर फाईनल मैच जेपी स्पोर्टस अकैडमी और चकवाल गल्र्स-।। के बीच सेंट सोल्जर क्रिकेट ग्राउंड पंचकूला में खेला गया जिसमें जेपी स्पोर्टस अकैडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 121 रन से मैच जीत लिया। विजेता टीम की टाईगरधीरज सिंह मैन आॅफ द मैच रही।

उक्त सभी मैच निपुन क्रिकेट अकैडमी ढकौली, सेंट सोल्जर स्कूल सेक्टर 16 और सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 पंचकूला में खेले गए। मैचों के सफल आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवाराज कौशिक और सौरव विज का विशेष योगदान रहा।

s://propertyliquid.com