Posts

सीईटी 2025

पंचकूला में 10 से 14 मार्च तक किया जाएगा 26वें आॅल इंडिया फाॅरेस्ट स्पोर्टस मीट का आयोजन

-देश के सभी राज्यों और केन्द्रीय शासित प्रदेशों के लगभग 2 हजार अधिकारी व कर्मचारी लेंगे भाग

– उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने खेलों के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 8 फरवरी- 26वें आॅल इंडिया फाॅरेस्ट स्पोर्टस मीट का आयोजन पंचकूला में 10 से 14 मार्च तक किया जाएगा, जिसमें देश के सभी राज्यों और केन्द्रीय शासित प्रदेशों के लगभग 2 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में खेलों के सफल आयोजन को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वन एवं खेल विभाग के साथ-साथ अन्य संबंधत विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इन खेलों के लिए पंचकूला की एसडीएम श्रीमती ममता शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आॅल इंडिया फाॅरेस्ट स्पोर्टस मीट में देश भर से लगभग 2 हजार फाॅरेस्ट अधिकारी और कर्मचारी लगभग 21 खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे। खेलों का आयोजन ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम सेक्टर 3 और जिमखाना क्लब में किया जाएगा। श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि खेलों में भाग लेने के लिए आने वाले खिलाड़ियों के लिए बेहतर यातायात और खाने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को खेल स्थल  पर सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला फायर अधिकारी द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रयाप्त संख्या में अग्निशामक वाहनों की व्यवस्था की जाए।
श्री महावीर कौशिक ने जिला खेल अधिकारी को ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में उपलब्ध खेल सुविधाओं का जायजा लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में खेलों से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ के आयोजन से यहां खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है और पंचकूला ने देश में एक नई पहचान बनाई है।

s://propertyliquid.com

26वें आॅल इंडिया फाॅरेस्ट स्पोर्टस मीट में इन खेलों का किया जाएगा आयोजन
एथलैटिक्स, आर्चरी, बैडमिंटन, बास्केटबाॅल, बिलियर्डस और स्नूकर, ब्रिज, कैरम, चैस, क्रिकेट, फुटबाॅल, गोल्फ, हाॅकी, कबड्डी, लाॅन टैनिस, शूटिंग, स्क्वैश, स्वीमिंग, टेबल टैनिस, टग आॅफ वाॅर, वाॅलीबाल, वेट लिफ्टिंग।

ये रहे बैठक में उपस्थित
एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, वन मण्डल अधिकारी बीएस राघव, जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सीएमओ कार्यालय से डाॅ. स्नेह, हरियाणा रोडवेज़ के ट्रैफिक मैनेजर व्यौम शर्मा और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा पर्यटन और नगर निगम के संबंधित अधिकारी।

सीईटी 2025

9 से 14 फरवरी तक जिले के सभी खण्डों में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाईजर प्रशिक्षण शिविर

For Detailed

पंचकूला, 8 फरवरी- जिला पंचकूला के सभी खण्डों में जिला प्रशासन के सहयोग से 9 से 14 फरवरी तक सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाईजर प्रशिक्षण शिविर का ओाजन किया जाएगा जिसमें सुरक्षा कौशल परिषद इंडिया लिमिटेड कंपनी भाग लेगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी चेतना धनखड़ ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की न्यनतम योग्यता दसवीं पास होनी अनिवार्य है। इसके अलावा उसकी आयु 21 से 37 वर्ष, कद 5 फुट 6 इंच होना चाहिए। इसी प्रकार सुपरवाईजर के लिए आयु 21 से 35 वर्ष, योग्यता 12वीं व कम्प्यूटर पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाईजर के पद पर भर्ती की जानी है।


उन्होंने बताया कि यह शिविर 9 फरवरी को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बरवाला में, 10 फरवरी को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी, 13 फरवरी को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर तथा 14 फरवरी को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय मोरनी में आयोजित किए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रार्थी अपने साथ अपना मूल दसवीं, 12वीं व कम्प्यूटर का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साईज फोटो लेकर शिविर में निर्धारित तिथियों को भाग ले सकते हैं। इंटरव्यू का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

गांव नाडा में लगभग पौने 5 करोड़ रूपए की लागत से बन कर तैयार सामुदायिक केन्द्र व गमलावास से सीवरेज का कार्य शरू करवाने को लेकर गांव वािसयों ने किया हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद

For Detailed

पंचकूला, 7 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का आज गांव नाडा में ग्रामीणों द्वारा गांव में लगभग पौने 5 करोड़ रूपए की लागत से बन कर तैयार सामुदायिक केन्द्र व गमलावास से सीवरेज का कार्य शरू करवाने को लेकर धन्यवाद किया।


इस अवसर पर दर्शन, हनी व ग्रामीणों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल का सरोपा व फूलमाला पहना का स्वागत किया। इसके अलावा उन्होंने जिला अध्यक्ष अजय शर्मा तथा पार्षद राकेश वाल्मिकी का भी सरोपा पहना का स्वागत किया।


इस अवसर पर बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा, पार्षद राकेश वाल्मिकी तथा अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे। 

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में आत्मनिर्भर कक्ष एवं रोजगार सृजन केन्द्र का किया उदघाटन

– हरियाणावासी मेहनतकश होने के साथ-साथ हुनरमंद और प्रतिभा के धनी-ज्ञानचंद गुप्ता

-रोजगार मांगने वाले की बजाए रोजगार देने वाले बनें युवा

For Detailed

पंचकूला, 7 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर 26 स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत आत्मनिर्भर कक्ष एवं रोजगार सृजन केन्द्र के उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने रिबन काट कर आत्मनिर्भर कक्ष एवं रोजगार सृजन केन्द्र का उदघाटन किया।


इस मौके पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल तथा आत्म निर्भर भारत अभियान के उत्तर भारत के प्रभारी व हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. राजेश गोयल भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा मेहनतकश लोगों का प्रदेश है और इसकी खास बात यह है कि हरियाणावासी मेहनतकश होने के साथ-साथ हुनरमंद और प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की मनोहर सरकार ने ऐसे ही मेहनतकश और हुनरमंद युवाओं की प्रतिभा को न केवल पहचाना है बल्कि उसे उचित सम्मान देने तथा तराशने के लिए भी अनेक प्रयास किए हैं। आज इस बहुतकनीकी संस्थान में स्थापित हो रहा यह आत्मनिर्भर कक्ष एवं रोजगार सृजन केन्द्र भी इसी दिशा में एक प्रभावी प्रयास है। इस केन्द्र से युवाओं को बेहतर करियर चुनने के लिए न केवल उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा बल्कि इसके साथ-साथ उनका इसके लिए सहयोग भी किया जाएगा। वास्तव में ये सभी प्रयास हमारी उस विचारधारा का हिस्सा हैं जिसमें पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान की बात कही गई है।
उन्होंने कहा कि मूल रूप से यह सब हमारी विचारधारा के प्रेरणता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय विजन पर आधारित है, जिसे आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरा कया जा रहा है। इस केन्द्र का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं के लिए आजीविका के अवसरों को बढाकर उनके जीवन स्तर को सुधारना और उनकी गरिमा को बढाना है। ये केन्द्र बड़े-बड़े उद्यौगों व रोजगार दाताओं के लिए भी वरदान साबित होगा क्योंकि उन्हें यहां से होनहार व निपुण कर्मचारी मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन केन्द्र में युवाओं को करियर में मदद करने के साथ-साथ श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित किया जाए ताकि वे जिस क्षेत्र में जाएं वहां देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि  यह केन्द्र उन्हें अपनी विशेषता दिखाने और रोजगार के अवसर तलाशने के लिए एक बेहतर मंच साबित होगा। इससे युवा अपने परिवार को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी प्रभावी भूमिका निभा सकेंगे। यह न केवल पंचकूला व हरियाणा के लिए गर्व की बात होगी बल्कि पंजाब व हिमाचल के युवा भी इस केन्द्र का लाभ उठा सकेंगे।


उन्होंने कहा कि भरत को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर इस अभियान की घोषणा की थी जिसमें उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए यह एक अच्छी पहल है। आत्मनिर्भर भारत कक्ष का उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के सपने को साकार करने व युवाओं को प्रेरणा देने की दिशा में एक कदम है।


उन्होंने युवाओं से आहवान करते हुए का कि वे इस आत्म निर्भर केन्द्र के माध्यम से सरकार की ओर से दी जारही सुविधाओं का समुचित लाभ उठाते हुए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने करियर को आगे बढाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्टाॅर्टअप के सपने के अनुकूल, युवा नौकरियों के पीछे न भागें बल्कि स्वयं का रोजगार स्थापित कर ओरों को भी रोजगार दें। उन्होंने कहा कि युवा रोजगार मांगने वाले की बजाए रोजगार देने वाले बनें। ऐसा करने से न केवल वे स्वयं स्वावलंबी बनेंगे बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी अपना अमूल्य योगदान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार कर व स्वावलंबी बन कर वे स्वयं और दूसरों को रोजगार देकर प्रधानमंत्री के भारत को विश्व गुरू बनाने के सपने को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।


इस अवसर पर विभिन्न उद्यौगों के बड़े उद्यौगपति, जिला रोजगार अधिकारी, एमएसएमई व बैंकों के अधिकारी भी मौजूद थे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मैकेनिकल, इलेक्ट्राॅनिक, एमएलटी विद्यार्थियों द्वारा लगाई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा उन द्वारा बनाए गए माॅडल्स की सराहना की।


इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा, हरियाणा चैंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष रजनीश गर्ग, उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय रूंगटा, लघु उद्यौग भारती से रमाकांत भारद्वाज, एमएसएमई से रोहित टिंडल, आईईसी युनिवरसिटी के निदेशक नरेश ठाकुर, एमएसएमई के सहायक निदेशक दीपक नरवाल, जिला रोजगार अधिकारी प्रियंका, पार्षद नरेन्द्र लुबाणा, बीजेपी नेता बीबी सिंघल, भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

हरियाणा पाॅवर यूटिलिटीज के अध्यक्ष श्री. पी.के. दास ने पिंजौर खण्ड के गांव गणेशपुर भोरिया में पुस्तकालय का किया उद्घाटन

-नई पीढ़ी के लिए प्रकृति ज्ञान का केन्द्र बनेगा पुस्तकालय- पी. के. दास

For Detailed

पंचकूला, 7 फरवरी- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा सरदार पटेल पुस्तकालयों की स्थापना की श्रृंख्ला में आज पिंजौर खण्ड के गांव गणेशपुर भोरिया में पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा पाॅवर यूटिलिटीज के अध्यक्ष श्री. पी.के. दास ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की ।


उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत यहां सरदार पटेल पुस्तकालय का स्थापित होना ग्रामीण समाज के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है।यह पुस्तकालय नई पीढ़ी के लिए प्रकृति ज्ञान का केन्द्र बनेगा। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसलिए आधुनिक ज्ञान के केन्द्र के रूप में ऐसे पुस्तकालय की स्थापना की जा रही है जहां केवल किताबें ही नहीं हैं बल्कि कम्प्यूटर द्वारा आॅनलाईन माध्यम से ई-बुक्स भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।


उन्होने कहा कि पुस्तकालय मंे रखी किताबों को जब युवा पढ़ते हैं तो वह सकारात्मक सोचते हैं और जब युवा सकारात्मक सोचता है तो बेहतर राष्ट्र के निर्माण का सपना पूरा होता है। उन्होंने कहा कि जब समाज का प्रत्येक वर्ग पढ़ेगा तो निश्चित ही वह समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने लोगो को अपील करते हुए कहा कि गांव के 300 परिवार के लोग यदि अपने शुभ अवसरों जैसे शादी या जन्मोत्सव पर एक किताब पुस्तकालय को दान करें तो वह किताब कितने लोगो के भविष्य को बेहतर बनाने का वाहक बनेगी।


इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक एवं सतर्कता एच पी यु एस श्री राजेन्द्र कुमार ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे कि पुस्तकें मनुष्य की सच्ची मित्र होती है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज हम जिस खूबसूरत प्राकृतिक धरा पर बैठेे हैं यह धरा प्रकृति की गोद जैसा है। आज हमें जलवायु परिवर्तन के दौर में यह सोचना होगा की बिजली उत्पादन का स्रोत प्रकृति ही है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट बिजली बनाने में पानी और कोयले की खपत होती है और इसके इस्तेमाल से कार्बन का उत्सर्जन होता है इसलिए बिजली संरक्षण प्रकृति संरक्षण का व्यवहार है।


इस अवसर पर धतोगड़ा सीनियर सेंकेडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, समूह नृत्य, हिमांचली नृत्य एवं गणेश पुर भोरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने पंजाबी नृत्य,कान्हा नृत्य एवं देशभक्ति तराना प्रस्तुत करके उपस्थित नागरिकांे, श्रोताओं का मन मोह लिया।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

रिहोड़ गांव की नेहा शर्मा ने एचसीएस में चयन होने पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को मिठाई खिला कर की खुशी सांझा

– श्री गुप्ता ने नेहा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविश्य की करी कामना

-नेहा की उपलब्धि दूसरी बेटियों के लिए भी मिसाल-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 7 फरवरी- बरवाला ब्लाॅक के रिहोड़ गांव की नेहा शर्मा ने आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता से उनके चण्डीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की और एचसीएस में चयन होने पर श्री गुप्ता को मिठाई खिला कर अपनी खुशी सांझा की।

श्री गुप्ता ने इस उपलब्धि पर नेहा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविश्य की कामना की। उन्होंने कहा कि नेहा ने एचसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गांव के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

श्री गुप्ता ने कहा कि नेहा की इस उपलब्धि का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत के साथ-साथ उनके माता-पिता को जाता है, जिसके लिए वे भी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि नेहा ने हरियाणा सविल सर्विस जैसी प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर यह साबित कर दिया है कि बेटियां आज बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं बल्कि लड़को के साथ कंधे से कंधा मिला कर अपनी प्रतिभा के बल पर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं। श्री गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि नेहा मेहनत, लग्न व ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगी। उन्होंने कहा कि नेहा की यह उपलब्धि दूसरी बेटियों के लिए भी एक मिसाल है।  

नेहा शर्मा ने उनका मनोबल बढाने के लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि श्री ज्ञानचंद गुप्ता गरीब व जरूरतमंद बेटियों को पढाई के लिए वित्तीय व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। पहले भी उन्होंने बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए लैपटाॅप व किताबें खरीदने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार बिना खर्ची और पर्ची वाली सरकार है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव और क्षेत्रवाद के सभी को रोजगार के समान अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का ही नतीजा है कि आज गरीब से गरीब परिवारों के बच्चे भी अपनी प्रतिभा के दम पर सरकारी नौकरी हासिल कर रहे हैं।

नेहा ने बताया कि उन्होंने एचसीएस परीक्षा में 675 में से 338 अंक हासिल किए हैं और अब उनका लक्ष्य यूपीएससी को क्लीयर करना है। उन्होंने 2012 में पंचकूला जिला में 10वीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाॅप किया था। 12वीं में उन्होंने 89 प्रतिशत और कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से 2019 में पाॅलिटिकल साइंस की पढाई की थी और बेहतरीन अंक हासिल कर गोल्ड मेडलिस्ट रही थी। उनका सपना है कि वे गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करें। उनके पिता बलदेव राज किसान हैं और मां कुसुम लता हाउस वाईफ हैं।

इस अवसर पर नेहा के पिता बलदेव राज शर्मा, गांव रिहोड़ के पूर्व सरपंच गोगी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, पूर्व मार्किट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा, सरपंच बरवाला ओमवीर राणा, पूर्व सरपंच बलजिंदर गोयल, पूर्व सरपंच अमित शर्मा भी उपस्थित थे।

सीईटी 2025

महान संतों से जुड़े धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के लिए आवेदन आमंत्रित – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 7 फरवरी- आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस बार अनुसूचित जातियां एव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा महान संतों से जुड़े धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अनुसूचित जाति से संबंधित लाभार्थी अंत्योदय सरल केन्द्र के जरिए आवेदन कर सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि धार्मिक स्थलों वाराणसी और अमृतसर आदि स्थलों का भ्रमण करने वाले आवेदक को आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वोटर कार्ड के साथ ही गैर सरकारी कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।


       उन्होंने स्पष्ट किया कि विभागीय नियमानुसार प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से 100 लाभार्थियों को इसका लाभ प्रदान किया जाएगा। आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा किसी सरकारी उपक्रम संगठन व प्राधिकरण का कर्मचारी नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदकों का पंजीकरण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा। लाभार्थी को सरकार द्वारा एक हजार रूपए की राशि अथवा द्वितीय श्रेणी की ट्रेन टिकट व आने-जाने का वास्तविक व्यय जो भी कम हो, की अदायगी की जाएगी। उन्होंने इच्छुक प्रार्थियों से सरकार के इस महत्वकांशी योजना का लाभ उठाने का आहवान किया।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

हरियाणा कला परिषद अंबाला मण्डल व ए आर मेलोडीज के संयुक्त तत्वावधान में लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ कार्यक्रम  का किया गया आयोजन

-हरियाणा के सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 7 फरवरी- हरियाणा कला परिषद अंबाला मण्डल ए आर मेलोडीज के संयुक्त तत्वावधान में स्वर सम्राज्ञी महान लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ कार्यक्रम  का आयोजन भारत विकास परिषद भवन पंचकुला में किया गया, जिसका शुभारंभ हरियाणा के सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर श्री अनुराग अग्रवाल ने कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि लता मंगेशकर सुरों की मलिक्का चाहे आज हमारे बीच नहीं हैं परंतु फिर भी उनके द्वारा गाये हुए गीत आज भी सभी मन में गुनगुनाते हैं। मंचों पर आज भी उनके गाये हुए गीत गाये जा रहे हैं।


इस मौके पर पर ट्राइसिटी के कलाकारों द्वारा भावपूर्ण व मधुर गीत प्रस्तुत किए गए, जिनमें जसप्रीत जस्सल की एक राधा एक मीरा, श्वेता की आ भी जा, दीती की अजीब दास्तां है ये, पुष्पा सक्सेना की आजा रे परदेसी, डॉ एसएस प्रसाद और रंजू प्रसाद की एक मंजिल राही दो शामिल हैं।  डॉ. अनिल शर्मा और हरलीन ने मेरे यार शब्बा खैर, विकास सोढा और श्वेता द्वारा तुझे देखा तो जाना सनम इत्यादि गीतों के माध्यम से स्वर्गीय लता मंगेशकर जी को स्वरों से सजी सुरमयी श्रद्धांजलि दी।


  संस्कार भारती पंचकुला इकाई द्वारा आयोजन में सहयोग किया गया। संगीत की व्यवस्था डॉ. अरुण कांत ने की थी।


इस अवसर पर एसीपी सुश्री ममता सोढा, श्री नागेंद्र शर्मा, अतिरिक्त निदेशक, हरियाणा कला परिषद, श्री कमल अरोड़ा, संस्कार भारती से श्री सतीश अवस्थी, श्री नवीन शर्मा, श्री निर्मोही जी, श्री कमल अरोड़ा जी, व अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

7 फरवरी को की जाएगी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 6 फरवरी- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही कल 7 फरवरी को सुबह 11.30 बजे अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, पहली मंजिल, एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।  


      उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

s://propertyliquid.com

सीईटी 2025

कालका एसडीएम श्रीमती रूचि सिंह बेदी ने कालका उपमण्डल के कई गांवों के सरपंचों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-एसडीएम ने अवैध माईनिंग को रोकने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करने की करी अपील

-सरपंचों के सहयोग से ही अवैध गतिविधियों पर लगाया जा सकता है पूर्णतः अंकुश-एसडीएम

For Detailed

पंचकूला, 6 फरवरी- कालका की एसडीएम श्रीमती रूचि सिंह बेदी ने आज अपने कार्यालय में कालका उपमण्डल के कई गांवों के सरपंचों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा उन्हें अवैध माईनिंग को रोकने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।


श्रीमती रूचि सिंह बेदी ने जिन गांवों के सरपंचों के साथ बैठक की उनमें चरनिया, गरीड़ा, कीरतपुर, झोलूवाल, करनपुर, बुर्ज कोटियां और पपलोहा शामिल हैं।


    उन्होंने कहा कि कालका उपमण्डल के कई गांवों में अवैध माईनिंग की शिकायत प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी गांव में अवैध माईनिंग की जानकारी मिलती है तो संबंधित सरपंच सीधा इसकी जानकारी उन्हें दें ताकि ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने साथ-साथ अवैध माईनिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सके। उन्होंने कहा कि सरपंच यह भी सुनिश्चित करें कि पंचायती जमीन पर किसी प्रकार की अवैध माईनिंग न हो।


     श्रीमती बेदी ने कहा कि उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में अवैध माईनिंग को रोकने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है और इस दिशा में लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध माईनिंग को रोकने में काफी हद तक सफलता भी प्राप्त हुई है परंतु सरपंचों के सहयोग से ही ऐसी अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने सरपंचों से आहवान किया कि वे अवैध माईनिंग से संबंधित किसी भी सूचना को उनसे सांझा करें और अवैध माईनिंग के खिलाफ चलाइ जा रही इस मुहिम में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

s://propertyliquid.com