Posts

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लोगों को अमृत सरोवरों को साफ सुथरा रखने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

  • अनुभवी कलाकारों द्वारा कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को अमृत सरोवरों को स्वच्छ रखने के लिए किया जाएगा प्रेरित

For Detailed

पंचकूला, 27 फरवरी- हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में रहने वाले लोगों को अमृत सरोवरों को साफ सुथरा रखने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के तहत अनुभवी कलाकारों द्वारा लोगों को अमृत सरोवरों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया जएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट प्रबधन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत 28 फरवरी को प्रातः 11 बजे पिंजौर खण्ड के गांव नानकपुर में और दोपहर 2 बजे बरवाला खण्ड के नयागांव में अनुभवी कलाकारों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे और केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।

उन्होंन बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी अमृत सरोवरों के जीर्णोद्धार का कार्य 15 अगस्त 2023 तक पूर्ण करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘स्वास्थ्य तन-स्वस्थ्य घर’ टैगलाइन के साथ ब्रैस्ट कैंसर पर वर्कशॉप का किया आयोजन

  • उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने परंपरागत दीप प्रज्ज्वलित कर किया वर्कशाॅप का शुभारंभ

शुरूआती जांच से मृत्यु के जोखिम को 25-30 प्रतिशत या उससे अधिक तक कम किया जा सकता है

For Detailed

पंचकूला, 27 फरवरी- स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शस्वास्थ्य तन-स्वस्थ्य घर टैगलाइन के साथ ब्रैस्ट कैंसर पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
इस वर्कशाप का पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने परंपरागत दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि किसी भी बीमारी का यदि समय पर पता लगा लिया जाए तो उसका इलाज संभव है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आह्वान किया कि वे इस वर्कशॉप से स्वयं तो सीख कर जाएं ही साथ ही वे अपने आस-पास की महिलाओं को भी ब्रैस्ट कैंसर जैसी बीमारी के बारे में जगरूक करें।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने महिलाओं को यहां से पूरी जानकारी लेकर जाने का आहवान किया।
डॉ. शिल्पा सिंह ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत में महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे अधिक प्रचलित कैंसर है और यह महिलाओं में कैंसर के सभी मामलों में से 25 प्रतिशत से 31 प्रतिशत तक के मामलों में होता है।
वर्कशाप में डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर मोनिका के महिलाओं को ब्रैस्ट कैंसर के लक्षण, इलाज इत्यादि के बारे में जानकारी दी। उन्हेंने बताया कि स्तन कैंसर महिलओं में कैंसर से होने वाली मौत का एक प्रमुख कारण है और महिलाओं में कैंसर के चार मामलो में से एक इसका कारण है। यह भारत में महिलओं में सभी कैंसर के मामलों में पहले स्थान पर है जिसकी आयु समयोजित दर 25.8 प्रति एक लाख महिलाओं और मृत्यु दर 12.7 प्रति एक लाख महिलाओं के बराबर है। उन्होंने बताया कि स्तन कैंसर पुरूषों में भी हो सकता है । डाॅ. मोनिका ने लाईव डेमो के माध्यम से ब्रेस्ट कैंस्ट सैल्फ एग्जामिनेशन की प्रक्रिया के साथ एक महिला खुद की जांच कैसे कर सकती है के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच से मृत्यु के जोखिम को 25-30 प्रतिशत या उससे अधिक तक कम किया जा सकता है क्योंकि शुरूआती जांच से शुरुआती पहचान में मदद मिल सकती है। यदि चरण 0 या चरण 1 में स्तन कैंसर का पता लग जाये तो स्तन कैंसर से ठीक होने की दर 100 प्रतिशत के करीब है और यह केवल स्क्रीनिंग के माध्यम से पता किया जा सकता है।
इस मौके पर ब्रैस्ट कैंसर पीड़ित मरीजों से भी बातचीत की गई।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण बागवानी विभाग की ओर से 4 और 5 मार्च को सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क में किया जाएगा दो दिवसीय 35वां स्प्रिंग फेस्ट-2023 का आयोजन

  • प्राधिकरण की बागवानी विभाग की एक्सइएन निधि भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी*

For Detailed

पंचकूला 27 फरवरी : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण बागवानी विभाग की ओर से 4 और 5 मार्च को सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क में दो दिवसीय 35वां स्प्रिंग फेस्ट-2023 आयोजित किया जा रहा है। प्राधिकरण की बागवानी विभाग की एक्सइएन निधि भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में बताया कि फेस्टिवल की तैयारियां लगभग पूरी होने वाली है। निधि भारद्वाज ने बताया कि 4 मार्च को दोपहर 12 बजे हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल स्प्रिंग फेस्ट का शुभारंभ करेंगे और 5 मार्च को सायं 4 बजे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता पुरस्कार वितरण और स्प्रिंग फेस्ट के समापन अवसर पर मुख्यातिथि होंगे।
स्प्रिंग फेस्ट की मुख्य गतिविधियों में- गमले में लगे पौधों की प्रतियोगिता, कटे हुए फूलों की व्यवस्था, रंगोली प्रतियोगिता और हेल्दी बेबी शो शामिल हैं। इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा हास्य रस सम्मेलन, मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, युगल नृत्य, मोनो एक्टिंग, बेस्ट आउट आफ वेस्ट, पॉट पेंटिंग, फेस पेंटिंग और लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा। बच्चों के लिए झूलों का विशेष प्रबंध किया जा रहा है। शहरवासी भी कई दिन पहले ही फेस्ट के लिए तैयारियां शुरू कर चुके हैं। शहर के लोग बड़ी तादाद में बेस्ट मेंटेन गार्डन कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेते हैं। इसमें बेस्ट गार्डन मेंटेन इन स्कूल, इंस्टीटयूशन, गवर्नमेंट ऑफिस, दो कनाल हाउस, एक कनाल हाउस, 14 मरला हाउस, 10 मरला हाउस आदि कैटेगरी प्रतियोगिता होगी। इन दो दिनों में हरियाणवीं महावीर गुड्डू, मिनी मान अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस बार होली की धूम देखने को मिलेगी। 5 मार्च को होली से पूर्व अलग-अलग आयोजन होंगे, जिसमें एसएम विजन की फूलों की होली खेली जाएगी। पंजाबी भंगड़ा, इंडियन आइडल के बच्चे भी प्रस्तुति देंगे।
2 मार्च – शहर के बेहतरीन गार्डन की जजमेंट
3 मार्च-शहर के सर्वश्रेष्ठ उद्यानों का निर्णय
गमलों में उगाए गए पौधों का प्रदर्शन (फूल और पत्ते)
4 मार्च – सुबह 8 बजे रंगोली प्रतियोगिता, सुबह 9 बजे पेंटिंग प्रतियोगिता, पोट पेंटिंग प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग
9.30 बजे पर्यावरणीय प्रश्नोत्तरी, 11 बजे महेंदी प्रतियोगिता, हास्य कवि सम्मेलन, 2.30 बजे फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 3 बजे बेस्ट आउट आफ वेस्ट प्रतियोगिता
5 मार्च, 2023
9.30 बजे ड्यूट डांस, 10 बजे बेबी शो, 11 बजे मोनो एक्टिंग, दोपहर 12 बजे फैशन शो, 2 बजे सेल्फी प्रतियोगिता, एकल गायन, 3 बजे लोक नृत्य न्यूनतम 6, अधिकतम 10 विद्यार्थी।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

गायों के झुंड के झुंड घूमते हुए सड़कों पर आमजन के वेहिकलों और आमजन के साथ साथ गायों के लिए भी पूरी तरह से खतरा

पंचकूला,27 फरवरी:-

News 7 World:-

पंचकूला में तकरीबन हर सड़क पर गायों के झुंड के झुंड घूमते हुए सड़कों पर आमजन के वेहिकलों और आमजन के साथ साथ गायों के लिए भी पूरी तरह से खतरा बने रहते हैं। पंचकूला में सालों से लगातार नगर निगम गायों को गौशाला में छोड़ने की बातें करता रहा है लेकिन सड़कों पर इनकी संख्या घटने की बजाए बढ़ते रहना पंचकूला की जनता के लिए बहुत गंभीरता से सोचने का विषय है। जनता सब समझती तो है।

लेकिन पंचकूला, के सेक्टर 26 की हर सड़क पर गायों के झुंड के झुंड घूमते हुए सड़कों पर आमजन के वेहिकलों और आमजन के साथ साथ गायों के लिए भी पूरी तरह से खतरा बने रहते हैं।

जनता के हित के लिए न्यूज 7 वर्ल्ड अपील करता हैं, नगर निगम गायों को गौशाला में छोड़ने की बातें करता रहा है लेकिन सड़कों पर इनकी संख्या घटने की बजाए बढ़ते रहना पंचकूला की जनता के लिए बहुत गंभीरता से सोचने का विषय है।

जनता के हित के लिए न्यूज 7 वर्ल्ड अपील करता हैं, नगर निगम गायों को गौशाला में छोड़ने का फर्ज़ निभाए।

न्यूज 7 वर्ल्ड हमेशा काम और जनता की मुसीबतों पर उठती शिकायतों पर सही नियत से बिना किसी भ्रष्टाचार के करने के लिए कहता आया है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

कक्षा 1 से 5 की पुस्तकें विद्यालयों में पहुंची

28 फरवरी से 6 से 8र्वी कक्षा की पुस्तकों का वितरण भी होगा शुरू

For Detailed


पंचकूला,चंडीगढ़, 27 फरवरी (    ) हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद प्रतिवर्ष सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा पहली से आठवीं के छात्रों को समग्र शिक्षा के तहत मुफत पाठ्यपुस्तकें प्रदान करता है। इस बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पोर्टल पर प्राप्त डाटा के अनुसार अब तक प्रदेश में पहली कक्षा की 77674, दूसरी की 75342, तीसरी की 89329,  चौथी की 116004 व पाचंवी की 120884 पुस्तकें पहुंच चुकी हैं।


        प्रवक्ता ने बताया कि गुरूग्राम में पहली कक्षा की 12984, दूसरी की 12637, तीसरी की 14084, चौथी की 16086 व पांचवी की 19525 पुस्तकें पहुंच चुकी हैं। इसी प्रकार नूंह जिले में पहली कक्षा की 30514, दूसरी की 29981, तीसरी की 34261,  चौथी   की 30852 व पांचवी की 32148 पुस्तकें, पलवल में पहली कक्षा की 10807, दूसरी की 10253, तीसरी की 14339,  चौथी   की 15008 व पाचंवी की 14799 पुस्तकें, पानीपत में पहली कक्षा की 11522, दूसरी की 11070, तीसरी की 12080,  चौथी  की 12607 व पांचवी की 12834 तथा सिरसा में पहली कक्षा की 11927, दूसरी की 11401, तीसरी की 14565,  चौथी की 15204 व पांचवी की 14967 पुस्तकें पहुंच चुकी हैं। वहीं सोनीपत व फतेहाबाद में  चौथी  व पांचवीं की क्रमशः 11720 व 12152 एवं 14527 व 14459 भेजी जा चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि अभी इन जिलों के कुछ विद्यालयों में पहुंचना बाकी है। इस बार विभाग का लक्ष्य नए सत्र में सभी छात्र-छात्राओं को पुस्तकें पहुंचाना है। 28 फरवरी से 6 से 8वीं की पुस्तकें भी विद्यालयों में पहुंचनी आरंभ हो जाएंगी।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

स्वच्छ जल, स्वच्छ मन‘
निरंकारी सत्गुरु द्वारा ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला  , 26 फरवरी, 2023:- आजादी के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ के
तत्वावधान् में सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी
के पावन कर कमलों द्वारा आज प्रातः 8.00 बजे ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत
‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारम्भ यमुना छठ घाट (आई. टी. ओ.) से किया
गया। इसके साथ ही सत्गुरु माता जी के पावन आशीर्वाद से यह परियोजना समूचे
भारतवर्ष के 1100 से अधिक स्थानों के 730 शहरों, 27 राज्यों और
केन्द्रशासित प्रदेशों में विशाल रूप से एक साथ आयोजित की गई। बाबा हरदेव
सिंह जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा
निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य निर्देशन में ‘अमृत
परियोजना’ का आयोजन हुआ।

 इस परियोजना का शुभारम्भ करते हुए सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने
जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा ने हमे यह जो अमृत
रूपी जल दिया है तो हम सभी का कर्त्वय बनता है कि हम सब उसकी उसी तरह
संभाल करे। स्वच्छ जल के साथ साथ मनों का भी स्वच्छ होना अत्यंत आवश्यक
है क्योंकि इसी भाव के साथ हम संतो वाला जीवन जीते हुए सभी के लिये
परोपकार का ही कार्य करते है।

             पंचकूला घरघर  नदी  में छठपूजा वाले एरिया की सफाई  का
शुभारंभ श्री ओ 0 पी 0 निरंकारी जी जोनल इंचार्ज चंडीगढ़ ने अपने कर कमलों
द्वारा किया । इस नदी के किनारों की साफ सफाई की गई और  गंदगी को थैलों
में भर कर डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाया गया ताकि  पानी को दूषित होने से
बचाया जा सके ।नगर निगम और जल सरोत और विकास विभाग ने इस सफाई अभियान में
निरंकारी मिशन को भरपूर सहयोग दिया   इस प्रोग्राम में  संत निरंकारी
सेवादल के चंडीगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक श्री करनैल सिंह जी  ने
विशेष तौर पर शिरकत की। इस परियोजना में अधिक से अधिक युवाओं का सक्रिय
योगदान रहा। कार्यक्रम के मध्य केवल पर्यावरण अनुकूल उपकरणों का ही
प्रयोग किया गया। प्लॉस्टिक की बोतलों, थर्माकॉल इत्यादि का प्रयोग सभी
के लिए पूर्णतः वर्जित था।

इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अतिथि गणों ने मिशन की भरपूर प्रशंसा की
और साथ ही निरंकारी सत्गुरु माता जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा
कि मिशन ने जल संकट से बचाव हेतु ‘जल संरक्षण’ एवं ‘जल निकायो’ की
स्वच्छता जैसी इस कल्याणकारी परियोजनाओं को क्रियान्वित स्वरूप दिया है
जो निश्चित रूप से समाज के उत्थान हेतु एक अहम कदम है। संत निरंकारी मिशन
समय समय पर ऐसी ही अनेक परियोजनाओं में सक्रिय रूप से सम्मिलित रहा है
जिनमें विशेषतः पर्यावरण संरक्षण हेतु ‘वननेस वन परियोजना’ और उसके
उपरांत जल संरक्षण हेतु ‘अमृत प्रोजेक्ट’ प्रमुख है।

इस कार्यक्रम की प्रबंध व्यवस्था बहुत ही उत्तम रूप से की गई जिसमें सभी
सेवादारों एवं आंगतुको के बैठने, जलपान, पार्किंग, मेडिकल इत्यादि का
समुचित प्रबंध किया गया। अमृत प्रोजेक्ट के मध्य सुरक्षा व्यवस्था के
अंतर्गत विभिन्न जल निकायों हेतु समूचे देश में दिये गये दिशा निर्देशों
का उचित रूप से पालन किया गया जिसमे रेड ज़ोन सभी के लिए पूर्णतः वर्जित
था। कार्यक्रम का मुख्य स्थल येलो ज़ोन था और इसके अतिरिक्त ग्रीन ज़ोन में
सुरक्षा हेतु महिलाओं एवं बालको के प्रवेश की अनुमति दी गयी।
संत निरंकारी मण्डल के सचिव आदरणीय श्री जोगिन्दर सुखीजा जी ने विस्तृत
जानकारी दी कि ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत दिल्ली एवं ग्रेटर दिल्ली के
लगभग सभी क्षेत्रों की स्वच्छता की गई।
 इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के सभी अधिकारीगण, केन्द्रीय एवं राज्य
सरकार के मंत्री, गणमान्य अतिथि तथा हजारों की संख्या में स्वयंसेवक और
सेवादल के सदस्य सम्मिलित हुए।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

राजकीय महाविद्यालय कालका के 25 विद्यार्थी स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण शिविर में लिया भाग

For Detailed

पंचकूला फरवरी 25: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के 25 विद्यार्थी स्वयंसेवकों ने 6 से 17 फरवरी तक आयोजित प्रशिक्षण कैंप में भाग लिया जहां पर स्वयंसेवकों को बाढ़ भूकंप तथा आग से बचाव संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण रेड क्रॉस पंचकूला द्वारा दिया गया। प्राथमिक सहायता का फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण फायर डिपार्टमेंट पंचकूला द्वारा प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में भटिंडा से आई 17 जवानों की NDRF बटालियन ने भी भाग लिया । इसका आयोजन संयुक्त प्रशिक्षण संस्थान गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा मोगीनंद में प्रोजेक्ट ऑफिसर आपदा प्रबंधक श्री सौरव धीमान की देखरेख में किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉक्टर सरिता और प्रोफेसर सोनू के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आगे दिल्ली का कैंप लगाने के लिए चुने गए हैं। बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा गुरनूर को डीजीपी महोदय से किसी पीड़ित को फर्स्ट एड देने के लिए पुरस्कृत किया गया जो महाविद्यालय के लिए सम्मानजनक है।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 25 फरवरी – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 28 फरवरी, 2023 को सुबह 11.30 बजे अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, पहली मंजिल, एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम में एक प्रवक्ता ने बताया की मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्य कुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया हुआ है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।


उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली कीआपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे ।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने निफ्ट के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव एवं क्राॅफ्ट बाजार के उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

-पंचकूला के निफ्ट ने देशभर में अपनी विशेष  पहचान बनाई है-ज्ञानचंद गुप्ता

-अधिक से अधिक टेक्नालाॅजी की जानकारी हासिल करें विद्यार्थी-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 24 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज राष्ट्रीय फैशन डिजाईनिंग इंस्टीच्यूट (निफ्ट) के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव एवं क्राॅफ्ट बाजार के उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि पंचकूला के निफ्ट ने देशभर में अपनी विशेष  पहचान बनाई है।  


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने निफ्ट के वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि निफ्ट देश में शिक्षा का एक प्रमुख संस्थान है। यह भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के तत्वाधान में एक स्वायत्त निकाय है। देशभर में स्थापित 18 निफ्ट परिसरों में से यह सबसे नया संस्थान है जिसकी स्थापना 2019 में की गई थी। उन्होंने कहा कि यह संस्थान पंचकूला के विकास का आईकाॅन है। जब भी पंचकूला के विकास की बात की जाएगी तो इस संस्थान का जिक्र सबसे पहले होगा। उन्होंने कहा कि निफ्ट की ओर से आयोजित यह वार्षिक उत्सव अपने आप में अनूठा है। इस दौरान सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल गतिविधियां संस्थान की रचनात्मकता को प्रदर्शित कर रही है। वर्तमान युग आधुनिक तकनीकी का है। फैशन जैसी विधि भी तकनीक से दूर नहीं रह सकती। उन्होंने संस्थान में पढने वाले सभी विद्यार्थियों से आहवान करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक टेक्नालाॅजी की जानकारी हासिल करें। जो विद्यार्थी टेक्नालाॅजी क्षेत्र में आगे बढेंगे, वे अपने कैरियर में भी निश्चित रूप से अग्रणी रहेंगे और देश व प्रदेश की उन्नती मे भी योगदान देंगे।


उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय उत्सव ‘स्पेक्ट्रम’ में दूसरे शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भी भाग ले रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में भाईचारे की भावना विकसित करने में मददगार साबित होगा। छात्रों द्वारा चुने गए इस वर्ष की थीम ‘इन्फिनिटस’ (अनंत) है जो भविष्य की एक झलक है। यहां प्रदर्शित की जा रही फोटोग्राफी, रील मेकिंग, रंगोली मेकिंग, ट्रेजर हंट, क्विज, बैंड परफाॅर्मेंस, वाॅलीबाॅल, टेबल टैनिस, शायरी प्रतियोगिता, डांस कंपीटीशन और फेशन शो सहित कई प्रतियोगिताओं के माध्यम से भविष्य के डिजाइन थीम और विचारों का पता लगाने में छात्रों की मदद करेगी।


उन्होंने कहा कि संस्थान की ओर से ‘पहला कदम’ नाम से एक नया प्रयास शुरू किया है। इसके तहत कुछ वंचित वर्ग के बच्चे इस परिसर में भ्रमण करने वाले हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्थान उन बच्चों को नया क्षितिज तलाशने में मदद करेगा। इन गतिविधियों के साथ-साथ निफ्ट पंचकूला एक शिल्प बाजार भी आयोजित कर रहा है। इसका उद्देश्य पंजाब और हरियाणा के कारीगरों के हथकरघा और हस्तशिल्प को बढावा देने के लिए एक मंच प्रदान करना है। हाल ही में फरीदाबाद में सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला संपन्न हुआ है। उन्हें वहां जाने का अवसर मिला। इस प्रकार के मेले से हमारे कारीगर भाई बहनों का उत्साह बढता है और उन्हें अपने उत्पादों की बिक्री के लिए उपयुक्त प्लेटफार्म भी मिलता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सूरजकुंड क्राफ्ट मेले को साल में दो बार आयोजित करने का निर्णय लिया है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मेले में निफ्ट के शिल्प बाजार में शिल्पकारों द्वारा विभिन्न शिल्प जैसे बुनाई, तार का काम, भित्ति चित्र, टेराकोटा के गहने, चमड़े के चप्पल-जूते, फुलकारी, अगरबत्ती, बुनाई, क्रोशिया आदि से बनाए गए सामान के स्टाॅलों का अवलोकन किया और इसकी सराहना की।


इस अवसर पर चण्डीगढ़ युनिवर्सिटी के वाईस चांसलर दविंदर सिंह संधू, आईटीबीपी भानू के आईजी ईश्वर सिंह दूहन, निफ्ट के निदेशक डाॅ. अमनदीप सिंह ग्रोवर, संयुक्त निदेशक दीपक राणा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडल महामंत्री सिद्धार्थ राणा, संयोजक जसवीर गोयल तथा इंस्टीटयूट के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

Necessary for opposition to be strong in democracy: Chief Minister

For Detailed

Panchkula , February 24: Chief Minister, Sh. Manohar Lal said that the state government is realizing Pandit Deen Dayal Upadhyay’s vision of Antyodaya in true sense and the poorest of the poor, whose income is less than Rs 1 lakh, are being given benefits by planning to make their income up to Rs 1.80 lakh.  A special provision of Rs 2,000 crore has been made in the budget for the year 2023-24, through which bank loans will be made available for self-employment in Antyodaya fairs.


He said that those people who could not return the loans taken from the banks on time and the banks had stopped giving loans again after giving their CIBIL score; would be helped by the government.


The Chief Minister was addressing the gathering at a programme organized in Panchkula today. Taking a dig, he said that the Congress gave the slogan of eradicating poverty but in vain. “In the last 8 years, we have focused on uplifting the last mile citizen of society,” he added.


Sh. Manohar Lal said that in the previous government, middlemen were allowed to take land from farmers at cheap rates in the name of land acquisition; but the present government has stopped it. “Now the farmer can offer to sell his land to the government on his consent at collector rate or market price,” he added.
He said that the Congress is misleading the youth in the name of unemployment. In the year 2017, the CMIE agency showed Haryana’s unemployment rate at 2 percent and later in the same month it showed 12 percent, 24 percent and 36 percent. “The Parivar Pehchan Patra is a unique document which is not there in any country. Many states have studied the PPP scheme of Haryana,” he asserted.


3600 elderly persons living alone
Based on the Parivar Pehchan Patra data, the Chief Minister said that there are around 3600 persons in the age group of 80 years or above who are living alone. “The government has decided to take care of these people in old age homes by paying the full expenses. To ensure the well-being of the elderly, the Prahari Scheme has also been announced in the budget of 2023-24,” he said.


He said that Haryana is the first state in the country where Old Age Samman Allowance is being given at Rs 2,750 per month. Similarly, Haryana’s per capita GST collection also ranks first among 19 big states of the country. The Chief Minister said that the scope of Ayushman Yojana has also been increased and under this, now more than 29 lakh families have been included and free treatment facility up to Rs 5 lakh will be provided in government and private hospitals.


“The government has recently decided that families with an annual income of more than Rs 1.80 lakh can also take advantage of the CHIRAYU scheme. For this, they have to deposit Rs 1,500 per month. The meaning of ‘Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Prayas is moving forward by working hard,” said the Chief Minister. He said that sugarcane producing farmers should also go towards micro irrigation. A target has been set to bring 2 lakh acres of area under sugarcane cultivation.


On the occasion, School Education Minister, Sh. Kanwar Pal, Yamunanagar Mayor, Sh. Madan Chauhan, Publicity Advisor, Information, Public Relations, Languages and Culture Department, Sh. Tarun Bhandari, former MLA, Dr. Pawan Saini, former MLA, Smt. Latika Sharma and other dignitaries were also present.

https://propertyliquid.com/