Posts

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा कृषि उद्योग निगम के नवनियुक्त चेयरमैन श्री कुलदीप सिंह मुलतानी ने किया पदभार ग्रहण

-मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला और जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ अजय सिंह चैटाला का किया धन्यवाद

-सरकार द्वारा सौपी गई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा, लग्न व इमानदारी के साथ करेंगे निवर्हन-श्री कुलदीप सिंह मुलतानी

For Detailed

पंचकूला, 6 मार्च- हरियाणा कृषि उद्योग निगम के नवनियुक्त चेयरमैन श्री कुलदीप सिंह मुलतानी ने आज सेक्टर-4 स्थित निगम के कार्यालय में पदभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री श्री अनूप धानक, शाहबाद के विधायक श्री रामकरण काला और निगम के सचिव श्री पंकज सेतिया भी उपस्थित थे।

 पदभार ग्रहण करने उपरांत श्री कुलदीप सिंह ने कहा कि उन्हें हरियाणा कृषि उद्योग निगम का चेयरमैन नियुक्त करने के लिये वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला और जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ अजय सिंह चौटाला का आभार प्रकट करते है। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ वे जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, प्रधान महासचिव श्री दिग्विजय सिंह चौटाला और कुरूक्षेत्र और अंबाला के कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करते है, जिनका सहयोग उन्हें सदैव मिला है।

श्री कुलदीप सिंह मुलतानी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन के रूप में जो जिम्मेदारी उन्हें सौपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा, लग्न व इमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों और छोटे व्यापारियों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनायें और कार्यक्रम लागू किये गये है और वे इन योजनाओं को और बेहतर ढंग से लागू करवाने का प्रयास करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ मिल सके और लोगों का विश्वास सरकार में और बढ़े।

इसके उपरांत उन्होंने कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से भी बातचीत की और उन्हें सरकार की योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करवाने के लिये मेहनत व लग्न से कार्य करने के लिये प्रेरित किया।

इस मौके पर जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष श्री सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री राजेंद्र लितानी, जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव श्री  रणधीर सिंह सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के अंर्तगत बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 96 बच्चों को प्रमाण पत्र किये वितरित

*-उपायुक्त ने बच्चों से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त कर जाने उनके अनुभव *

-विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चें स्वालम्बी बन अपनी व अपने परिवार की आय बढ़ा सकेंगे-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 6 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के अंर्तगत बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 96 बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने प्रशिक्षण पूरे करने वाले बच्चों को बधाई एवं शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनके अनुभव जाने।

 इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह भी उपस्थित थे।

श्री महावीर कौशिक ने संबोधित करते हुये कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गरीब परिवारों की सालना आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये तक बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों के बच्चों को विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना इस योजना के प्रमुख उद्देश्यों में से एक है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चें स्वरोजगार भी स्थापित कर अपने पैरो पर खड़े हो पायेंगे और अपनी व अपने परिवार की आय को बढ़ा सकेंगे। उन्होंने उपस्थित बच्चों से अपील की कि वे अपने आस पास रहने वाले परिवारों को भी इन कोर्सों के बारे में जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक परिवार इसका लाभ उठा सके।

उन्होंने कहा कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला में दो चरणों के मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलो का आयोजन किया गया है, जिसमें पात्र परिवारों को विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया। इसके अलावा उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने के लिये बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी की गई।

जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री भगत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत परिषद द्वारा जिला में 345 परिवारों को पंजीकृत किया गया था, जिनके पात्र बच्चों को कालका, पिंजौर, रायुपररानी और सेक्टर-14 में संचालित सेंटरों में तीन महीने से एक साल अवधि तक के कम्प्यूटर, ब्यूटी केयर और सिलाई-कढ़ाई कोर्सों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व परिषद द्वारा 80 बच्चों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किये जा चुके है और आज उपायुक्त श्री महावीर कौशिक द्वारा 96 और बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा ऐसे गरीब बच्चे जो योजना के तहत पंजीकृत नहीं है, उन्हें भी परिषद द्वारा विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ताकि वे रोजगार व स्वरोजगार के माध्यम से आजीविका कमा सके। वर्तमान में 900 बच्चों को विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस अवसर पर टिपरा निवासी मंजू ने बताया कि वह दसवीं पास है और उसने ब्यूटी केयर का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि वे आगे पढ़ाई के साथ-साथ ब्यूटी केयर का कार्य करना चाहती है। इससे वे अपनी व अपने परिवार की आय बढ़ा सकेंगी। रायपुररानी निवासी नेन्सी सैनी ने बताया कि वह रामगढ़ राजकीय महाविद्यालय से इतिहास में स्नातकोत्तर कर रही है। उन्होंने कम्प्यूटर में 6 माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि आज कम्प्यूटर का युग है और हर कार्य में कम्प्यूटर की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण परिषद के माध्यम से कम्प्यूटर कोर्स करके उन्हें पढ़ाई में तो लाभ होगा ही और साथ ही उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।  

अमरावती की सोनम कोहली ने बताया कि वह एमकाॅम और बीएड है। एक गृहणी होने के नाते घर के काम काज के साथ साथ सिलाई कढ़ाई में उनकी विशेष रूचि है। उन्होंने कहा कि सिलाई कढ़ाई का कोर्स कर वे अब घर पर सिलाई कढ़ाई का कार्य स्वयं कर सकेंगी और पडोस में रहने वाली महिलाओं को भी सिलाई कढ़ाई का कार्य सिखा सकेंगी।

इस अवसर पर कालका, पिंजौर, रायुपररानी और सेक्टर-14 प्रशिक्षण केंद्रों के इन्स्ट्रक्टर और जिला बाल कल्याण अधिकारी कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 9 मार्च को ऑपरेशन डिविजन पंचकूला में शिकायतों की करी जाएगी सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 6 मार्च- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ संकल्पित है और इस दिशा में अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित समाधान किया जा सके। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य मार्च माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि 9 मार्च को ऑपरेशन डिविजन पंचकूला में सी.जी.आर.एफ. टीम के सदस्य शिकायतों की सुनवाई सुबह 11 बजे से 4 बजे तक करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा क्षेत्रीय दौरे को छोड़कर कार्यालय आने वाले उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण सीजीआरएफ मुख्यालय पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक होगा।  

     उन्होंने बताया कि मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

दो दिवसीय स्प्रिंग फेस्टिवल-2023 का हुआ रंगारंग समापन

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

– स्प्रिंग फेस्टिवल की लोकप्रियता को देखते हुए आगामी वर्ष यह उत्सव 3 दिन के लिए किया जाए आयोजित-गुप्ता

-स्प्रिंग फेस्टिवल को बड़े पैमाने पर आयोजित करने के लिए अपने निजी कोष से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तैयार-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 5 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि स्प्रिंग फेस्टिवल की लोकप्रियता को देखते हुए आगामी वर्ष यह उत्सव 3 दिन के लिए आयोजित किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इस उत्सव में शामिल होकर इसका आनंद उठा सकें। उन्होंने कहा कि इस उत्सव को बड़े पैमाने पर आयोजित करने के लिए वे अपने निजी कोष से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं।
श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज टाउन पार्क सेक्टर 5 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्प्रिंग फेस्टिवल-2023 के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम महपौर श्री कुलभूषण गोयल, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजु गोयल और एचएसवीपी के प्रशासक श्री धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने मेले में लगाए गए स्टॉलों का दौरा किया और विभिन्न किस्मों के फूलों के बारे में गहनता से जानकारी हासिल की। उन्होंने विभिन्न कलाकारों के करतबों को देखा और उनका हौसला बढाया। श्री गुप्ता ने श्री शिव कावड़ महासंघ पंचकूला, जिला रेडक्रास और एचएसवीपी की बागवानी शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रशस्ती पत्र और उपहार देकर सम्मानित भी किया।

पंचकूलावासियों को आने वाले रंगों के त्यौहार होली की दी बधाई एवं शुभकामनाएं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने पंचकूलावासियों को आने वाले रंगों के त्यौहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आशा की कि यह त्यौहार लोगों के जीवन में नए रंग और खुशहाली लेकर आएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को दो दिवसीय स्प्रिंग फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि यह मेला 35 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। कोविड के कारण एक-दो वर्ष इस मेले को आयोजित नहीं किया जा सका परंतु अब कोविड महामारी के समाप्त होने के बाद इसे पुनः आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मेले में पंचकूला के साथ-साथ चण्डीगढ़ की विभिन्न संस्थाओं ने भी अपनी रूचि दिखाई और प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उन्होंने विशेषकर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से फेस्टिवल को रोचक बनाने के लिए उनकी प्रशंसा की।

पंचकूलावासियों के सहयोग पंचकूला को बनाएंगे वाईब्रेंट पंचकूला
श्री गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला को एक वाईब्रेंट पंचकूला बनाना चाहते हैं और यह पंचकूलावासियों के सहयोग से ही संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए दिये गए सात सरोकार केवल उनके सरोकार नहीं हैं बल्कि प्रत्येक पंचकूलावासी के अपने सरोकार हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला को नशामुक्त बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। नशे के कारण अनेक घर और जिन्दगीयां तबाह हो रही हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके प्लास्टिक प्रयोग के कुछ मामले सामने आ रहे हैं। प्लास्टिक में हानिकारक कैमिकल होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। इसके प्रयोग को रोकने के लिए नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्लास्टिक की बजाए कपड़े या जूट से बने कैरीबैग का ही प्रयोग करें।

नगर निगम द्वारा 12 नये वेंडिंग जोन में 1800 स्थान उपलब्ध करवाए जा रहे हैं
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए प्रत्येक पंचकूलावासी कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी करे। इससे न केवल पंचकूला हरा-भरा और सुंदर बनेगा बल्कि प्रदूषणमुक्त भी होगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका मकसद गरीबों की रोजीरोटी को छीनना नहीं बल्कि एक उपयुक्त स्थान उपलब्ध करवा कर उनके लिए सम्मानपूर्वक रोजी-रोटी कमाने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा 12 नये वेंडिंग जोन की व्यवस्था की गई है जिसमें 1800 स्थान उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जहां बैठकर वे अपनी रोजीरोटी कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला को स्लम फ्री बनाने के लिए भी प्रयास तेज कर दिये गए हैं। नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये गए हैं कि अवैध झुग्गियों की मशरूमिंग को सख्ती से रोका जाए।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर एचएसवीपी के मुख्य अभियंता श्री हरिदत्त शर्मा, अधीक्षण अभियंता राजीव शर्मा, कार्यकारी अभियंता श्री अशोक राणा, श्री एनके पायल, निधि भारद्वाज, पार्षद सोनिया सूद के अलावा मनसा देवी मण्डल अध्यक्ष युवराज कौशिक, संजय आहूजा, डीपी सिंघल, डीपी सोनी, राजिन्द्र नोनीवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपास्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

डॉक्टरी का पेशा सबसे जिम्मेदारीभरा पेशा-ज्ञानचंद गुप्ता

-श्री गुप्ता ने पंचकूला में इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन की पंचकूला इकाई द्वारा आयोजित कॉफ्रेंस IMACON-2023 को  मुख्य अतिथि के रूप में किया संबोधित

-अपने स्किल को अपडेट करने के साथ-साथ डॉक्टर समुदाय के नैतिक सिद्धांतों की पालना भी करें चिकित्सक-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

– हरियाणा सराकर ने गरीब व जरूरतमंद लोगों के निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करावने के लिए लागू की चिरायु हरियाणा योजना

For Detailed

पंचकूला, 5 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा  कि डॉक्टरी का पेशा सबसे जिम्मेदारीभरा पेशा है और अनेक परिस्थितियां ऐसी भी आती हैं जब मरीज के लिए डॉक्टर जीवनदाता से कम नहीं होता। इसलिए वे अपने स्किल को अपडेट करने के साथ-साथ डॉक्टर समुदाय के नैतिक सिद्धांतों की पालना भी करें।

श्री गुप्ता आज आज  पंचकूला में इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन की पंचकूला इकाई द्वारा आयोजित कॉफ्रेंस IMACON-2023 में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर कॉफ्रेंस का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

भौगोलिक सीमाओं को तोड़ते हुए डॉक्टरों ने विश्व भर में सम्मानजनक स्थान बनाया

श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे समाज में भगवान के बाद यदि किसी पर सबसे अधिक भरोसा किया जाता है तो वह डॉक्टरों पर किया जाता है। भगवान के बाद इस पेशे को लेकर समाज में सम्मान की भावना भी कहीं ज्यादा है। आज इस पेशे नें देशों की भौगोलिक सीमाओं को तोड़ते हुए विश्व भर में सम्मानजनक स्थान बनाया है और इसी कारण डॉक्टरों की जिम्मेदारी कहीं ज्यादा बढ जाती है।

आईएमए द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों और मेडिकल ऐथिक्स की पालना करें डॉक्टर

उन्होंने कहा कि इस कॉफ्रेंस में पंचकूला, चण्डीगढ़ और मौहाली से आए डॉक्टरों को आईएमए द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के साथ-साथ डूज़ एण्ड डोंटस और मेडिकल ऐथिक्स के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि हालांकि अधिकतम डॉक्टर इन दिशा-निर्देशों की पालना करते हैं परंतु कुछ डॉक्टरों द्वारा पालना न करने की वजह से पूरा डॉक्टर समुदाय प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जब 2015 में हरियाणा के पानीपत से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत की थी उस समय हरियाणा का लिंगानुपात 833 था परंतु यह खुशी की बात है कि आज प्रदेश का लिंगानुपात बढकर लगभग 913 हो गया है और इसमें डॉक्टरों का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि यदि आईएमए का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहा तो लिंगानुपात में और सुधार होगा।

डॉक्टरों के सहयोग से भारत ने कोविड पर पाया नियंत्रण

श्री गुप्ता ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व भारत सहित पूरे विश्व को कोविड जैसे भयानक संकट का सामना करना पड़ा। परंतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृढ निश्चय और डॉक्टरों के सहयोग से भारत ने कोविड पर नियंत्रण पा लिया है। उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान पंचकूला में सरकारी व निजी अस्पतालों ने इस बीमारी की रोकथाम और इलाज के लिए सरकार का पूर्ण सहयोग किया परंतु कुछ अस्पतालों ने सरकार के दिशा-निर्देशों की उल्लघना की और गरीब व मुसीबत में फंसे लोगों से इलाज के नाम पर अधिक पैसे वसूले। हालांकि राज्य सरकार के हस्तक्षेप  के बाद अस्पतालों को वह राशि लोगों को लौटानी पड़ी। उन्होंने आईएमए से आहवान किया कि यदि उनके संज्ञान में इस तरह के अनैतिक मामले सामने आएं तो वे अपने स्तर पर भी उनका कड़ा संज्ञान लें ताकि कोई भी डॉक्टर या अस्पताल इस प्रकार के कृत्यों को न दोहराये।  

आईएमए गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना करे सुनिश्चित

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सराकर ने गरीब व जरूरतमंद लोगों के निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करावने के लिए चिरायु हरियाणा योजना लागू की है। इस योजना के तहत 1.80 लाख सालाना तक की आय वाले परिवारो को सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रूपए तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि जब तक पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का जीवन स्तर नहीं उठाया जाता तब तक हमारी स्वतंत्रता बेमानी है। उन्होंने आइएमए से आहवान किया कि वे गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएं और सरकार की गरीबों को मुफत इलाज की योजना को लागू करने में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने विभिन्न फार्मास्यूटीकल कंपनियों द्वारा स्थापित स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार, इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन पंचकूला के संरक्षक डॉ. डीएस वर्मा, अध्यक्ष डॉ. सुनील मल्होतरा, सचिव डॉ. सलील अग्रवाल, ट्रेजरार डॉ. ऋषि नागपाल सहित ट्राईसिटी के विभिन्न डॉक्टर उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

पंजाब नैशनल बैंक ने आयोजित किया महिला दिवस समारोह

For Detailed

पंचकूला मार्च 4: ​देश के दूसरे सबसे बड़े एवं शहर के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा समाज में 50 प्रतिशत की भागीदारी रखने वाली महती महिला वर्ग को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूम धाम से जिला के रायपुररानी कस्बें में स्थित पी एन बी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मनाया गया।


इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खनगवाल , मुख्य अतिथि एवं श्री सुधीर कुमार मंडल प्रमुख (उप महाप्रबंधक) ने विश्षिट अतिथि के रूप में शिरकत की । दोनो अतिथियों का स्वागत, प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक अशोक कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। समारोह के दौरान 60 महिलाओं को प्रशिक्षण केंद्र से विभिन्न कार्यक्रमों में सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आयोजन के दौरान ही इस केंद्र से पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर, सफलता पूर्वक अपने उद्ध्यम चला रही 10 महिला उद्ध्यमियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मानित भी किया। इस दौरान अपने विचार रखते हुए श्री मति वर्षा खनगवाल ने कहा कि इस केंद्र में आकर वे स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रही हैं एवं पंजाब नैशनल बैंक द्वारा चलाए जा रहे इस केद्र द्वारा महिला उत्थान में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले महिलाओं को देशोत्थान में अग्रणी योगदान देने का आह्वान किया ताकि रोजगार सृजन करने में महिलाओं का प्रतिशत बढ़ सकें।


इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री सुधीर कुमार मंडल प्रमुख, चंडीगढ़ मंडल ने कहा कि पूरे देश भर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में पंजाब नैशनल बैंक इस प्रकार के प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होने कहा की यह बताते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है कि इसी केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर कई महिला उद्ध्यमी देश ही नही अपितु विदेशों में भी अपनी आजीविका अर्जित कर रही हैं एवं अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं। श्री सुधीर ने आज अपना कोर्स समाप्त कर रही महिलाओं को अपने व्यवसाय स्थापित करने के लिए बैंक द्वारा हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिया।


समारोह के पश्चात दोनो अतिथियों ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रमों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 6 मार्च को आयोजित की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 4 मार्च – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 6 मार्च को सुबह 11.30 बजे अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, पहली मंजिल, एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम में एक प्रवक्ता ने बताया की मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्य कुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।


उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली कीआपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे ।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

35वें स्प्रिंग फेस्टिवल का हुआ भव्य आगाज

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने किया शुभारंभ

फेस्टिवल में फूलों की विभिन्न किस्मों के साथ साथ लेज़र शो और अन्य मनोरंजक गतिविधियों का होगा संगम

For Detailed

पंचकूला, 4 मार्च – बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही पंचकूला में आज 35वें स्प्रिंग फेस्टिवल की शुरुआत हुई। हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल ने पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका टाउन पार्क में विधिवत रूप से स्प्रिंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री कौशल ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद स्प्रिंग फेस्टिवल का यह आयोजन सभी के जीवन में नई उमंग लेकर आया है।

उन्होंने कहा कि इस बार के स्प्रिंग फेस्टिवल में फूलों की विभिन्न किस्मों सहित ड्राई फ्लॉवर डेकोरेशन भी आकर्षण का केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि इस बार आगंतुकों को फ्लोरल ज्वैलरी, सब्जी की नक्काशी, लेज़र शो इत्यादि देखने को मिलेगा। बच्चों के लिए विशेष तौर पर कठपुतली शो और मैजिक शो का भी प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि 2 दिवसीय इस स्प्रिंग फेस्टिवल में लगभग 50 हज़ार लोगों के आने की संभावना है।

मुख्य सचिव ने कहा कि हाल ही में फरीदाबाद में सुरजकुंड मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 5 लाख से अधिक लोग आए। इस प्रकार के मेले और फेस्टिवल समाज के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।

मुख्य अतिथि ने विभिन्न स्टॉल का किया दौरा, कलाकरों और खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

श्री संजीव कौशल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल के साथ पूरे टाउन पार्क का दौरा किया और फूलों की किस्मों, ड्राई फ्लॉवर डेकोरेशन, सब्जी की नकाशी सहित विभिन्न स्टॉल पर जाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की। बठिंडा से आई खिलाड़ियों की एक टीम ने हैरतंगेज करतब दिखाए। मुख्य सचिव ने टीम के सभी खिलाड़ियों से बातचीत की और उनकी बहादुरी के लिए प्रसंशा की। खिलाड़ियों ने मुख्य सचिव का आभार जताया।

इस बार आए 1500 से ज्यादा प्रतिभागी, हॉट एयर बैलून सहित कई ख़ास इंतजाम

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि एचएसवीपी द्वारा 35वें स्प्रिंग फेस्टिवल का पिछले वर्ष के मुकाबले और भी भव्य आयोजन किया है। इस बार 1500 से ज्यादा स्कूल, संस्थान और संगठन भाग ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा हास्य रस सम्मेलन, मेहंदी, फैंसी ड्रेस, डुएट डांस, मोनो एक्टिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पॉट पेंटिंग, फेस पेंटिंग और लोक नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है और कुछ का आयोजन रविवार के दिन भी होगा। सायं काल में ओपन एयर थिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। महावीर गुड्डू सहित अन्य कलाकार का जादू बिखरेगा। इसके अलावा, पहली बार हॉट एयर बैलून और आईटीबीपी बैंड भी इस फेस्टिवल का हिस्सा बने हैं।

इस अवसर पर एचएसवीपी के प्रशासक श्री धर्मवीर सिंह, मुख्य अभियंता श्री हरिदत्त शर्मा और श्री संजीव चोपड़ा, अधीक्षण अभियंता राजीव शर्मा और आदित्य शर्मा, कार्यकारी अभियंता श्री अशोक राणा, श्री एनके पायल, निधि भारद्वाज के अलावा संजय आहूजा, डीपी सिंघल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपास्थित थे ।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं को जागरूक करने के लिये कार्यशाला का किया गया आयोजन

कार्यशाला में खाद्य कारोबार कर्ताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंर्तगत लाईसेंस/पंजीकरण की अनिवार्यता के बारे में किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला 3 मार्च- खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं को जागरूक करने के लिये आज क्वालिटी स्वीट्स सेक्टर-25 में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं को आमंत्रित किया गया।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 एवं नियम 2011 के तहत सभी खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं को अपने कारोबार को एफएसएसएआई के अंर्तगत पंजीकृत करवाना अनिवार्य है।
कार्यशाला में खाद्य कारोबार कर्ताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंर्तगत लाईसेंस/पंजीकरण की अनिवार्यता के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान उन्हें आॅनलाईन साईट https://foscos.fssai.gov.in  के आॅनलाईन प्रोसेस के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर श्री सुभाषचंद्र पदाभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा), ने खाद्य कारोबार कर्ताओं को लाईसेंस व पंजीकरण वितरित किये।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

राज्यसभा सांसद जनरल डाॅ डीपी वत्स ने अंबेडकर भवन कालका में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप करी शिरकत

एमपी लैड फंड से नगर परिषद कालका को 10 मैनवल फोगिंग मशीन और 6 लाख रुपये लागत की एक व्हीकल वाउंटेंड मशीन की वितरित

-इसके अलावा रायपुररानी ब्लाॅक की पांच पंचायतों को 6 मैनवल फोगिंग मशीनें भी की वितरित

डाॅ डीपी वत्स ने घोषणा की कि शीघ्र ही स्कूलों और धर्मशालाओं के लिये चार पानी के टेंकर उपलब्ध करवाये जायेंगे

सांसद रतनलाल कटारिया ने पानी के टेंकरों के लिये दो टै्रक्टर देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला 3 मार्च- राज्यसभा सांसद जनरल डाॅ डीपी वत्स ने आज बाबा साहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर भवन कालका में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप शिरकत की और अपने एमपी लैड फंड से नगर परिषद कालका को 10 मैनवल फोगिंग मशीन और 6 लाख रुपये लागत की एक व्हीकल वाउंटेंड मशीन वितरित की। इसके अलावा उन्होंने रायपुररानी ब्लाॅक की पांच पंचायतों को 6 मैनवल फोगिंग मशीनें भी वितरित की।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला लोक सभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया भी उपस्थित थे।
डाॅ वत्स ने रायपुररानी ब्लाॅक के गांव हरीपुर, जासपुर, नटवाल और मौली में एक-एम फोगिंग मशीन और गांव ककराली में दो फोगिंग मशीन वितरित की।
इस मौके पर डाॅ डीपी वत्स ने घोषणा की कि शीघ्र ही स्कूलों और धर्मशालाओं के लिये चार पानी के टेंकर उपलब्ध करवाये जायेंगे। श्री रतनलाल कटारिया ने इन पानी के टेंकरों के लिये दो टै्रक्टर देने की घोषणा की और कहा कि ये शीघ्र ही नगर परिषद कालका का उपलब्ध करवा दिये जायेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राज्यसभा सांसद जनरल डाॅ डीपी वत्स ने कहा कि पिछले वर्ष कालका और पिंजौर क्षेत्र में डेंगू के अधिक मामले सामने आये थे। उन्होंने उसी समय निर्णय लिया था कि मच्छरों की समस्या के समाधान के लिये वे अपने एमपी लैड फंड से इस क्षेत्र के लिये फोंगिंग मशीनों की व्यवस्था करवायेंगे ताकि डेंगू के मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इन मशीनों के उपलब्ध होने से नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग मिलकर इस क्षेत्र में आवश्यकता पड़ने पर नियमित रूप से फोगिंग करवा सकेंगे।
डाॅ वत्स ने कहा कि वे पूरे प्रदेश में अपने एमपी लैड फंड से आवश्यकतानुसार सुविधायें उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका पंचकूला और कालका क्षेत्र से काफी लगाव रहा है। हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के रूप में उन्होंने अपना काफी समय पंचकूला में गुजारा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी पंचकूला-कालका क्षेत्र के किसी भी सामाजिक कार्य में वे अपना योगदान देने के लिये हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि का कार्य जनता की सेवा और उनके हितों की रक्षा करना होता हैं और वे इसी भावना के साथ समाज सेवा के कार्य कर रहे है।
इस अवसर पर संबोधित करते हुये अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि उन्हें प्रशंसता है कि राज्यसभा सांसद जनरल डाॅ डीपी वत्स उनके लोकसभा क्षेत्र में दिलचस्पी लेते है और आज उन्होंने एमपी लैड फंड से कालका, पिजौर क्षेत्र के लिये 11 फोंगिंग मशीन वितरित की हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष डेंगू की बीमारी के समय पंचकूला और अन्य स्थानों से फोंगिंग मशीनों की व्यवस्था करनी पड़ी थी परंतु अब फोंगिंग मशीनों की स्थाई व्यवस्था होने से नगर परिषद द्वारा अपने स्तर पर ही फोगिंग करवाई जा सकेगी।
श्री कटारिया ने जनरल डाॅ डीपी वत्स की प्रशंसा करते हुये कहा कि वे सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़चढकर अपना योगदान देते है। कोविड-19 का जिक्र करते हुये श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश में कोविड जैसी गंभीर बीमारी पर काबू पा लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व के परिणामस्वरूप  भारत का गौरव विश्वभर में बढ़ा है।
नगर परिषद कालका के कार्यकारी अधिकारी श्री जरनैल सिंह ने राज्यसभा और लोकसभा सांसद को आश्वासन दिया कि नगर परिषद कालका स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर आवश्यकतानुसार नियमित फोगिंग करवायेगी ताकि पूर्व की भांति डेंगू की बीमारी को फैलने से रोका जा सके।  
इस अवसर पर  जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, नगर परिषद कालका के कार्यकारी अधिकारी श्री  जरनैल सिंह, नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा, जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र राणा, गेल की पूर्व निदेशक व बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, कालका मंडलाध्यक्ष भवनजीत सिंह, पिंजौर के मंडलाध्यक्ष नोराता राम, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चेतन अग्निहोत्री सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/