Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023, कक्षा 6 के लिये पंचकूला ब्लाॅक के दोनों परीक्षा केन्द्रों में किया गया बदलवा

* अभ्यार्थियों को दोबारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की नहीं आवश्यकता*

For Detailed

पंचकूला, 21 अप्रैल- जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्रिंसिपल श्री रूपचंद ने बताया कि 29 अप्रैल को कक्षा 06 में प्रवेश के लिये होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2023 के लिये पंचकूला ब्लाक के दोनों परीक्षा केन्द्रों में बदलाव किया गया है।


श्री रूपचंद ने बताया कि पंचकूला ब्लाॅक के दोनों परीक्षा केन्द्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा होने के कारण परिवर्तित कर दिए गए हैं। परीक्षा केन्द्र सार्थक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-12ए पंचकूला को बदलकर संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-26 पंचकूला कर दिया है और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-06 को बदलकर राजकीय मिडल स्कूल सैक्टर-4 (नजदीक एम.सी.आफिस) कर दिया है।


उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों को दोबारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थी नए परीक्षा केन्द्र पर दी गई सूचना के अनुसार समय पर पहुंचकर परीक्षा में शामिल हो सकते है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अक्षय तृतीय (अक्खा तीज) से पूर्व बाल विवाह निषेध अधिकारी द्वारा रूकवाई गई नाबालिग लड़की की शादी

22 अप्रैल को अक्षय तृतीय के अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए मौजिज व्यक्तियों से करी अपील

विवाह के समय लड़के की आयु 21 वर्ष से कम तथा लड़की की आयु 18 वर्ष से कम पाई जाना गैर जमानती अपराध-सोनिया सब्रवाल

For Detailed

पंचकूला, 21 अप्रैल- महिला एवं बाल विकास विभाग की बाल विवाह निषेध अधिकारी श्रीमती सोनिया सब्रवाल द्वारा लगभग 15 वर्ष की एक नाबालिग लड़की की शादी रूकवाई गई। यह शादी भैंसा टिब्बा, मनसा देवी काम्प्लैक्स में 22 अप्रैल को कररवाई जानी थी।


श्रीमती सोनिया सब्रवाल ने बताया कि उक्त मामले के संबंध में माननीय अदालत के सीजेएम पंचकूला श्री नितिन राज द्वारा इंजंक्शन ऑर्डर पारित किए गए कि नाबालिग लड़की के माता-पिता उसके बालिग होने तक उसकी शादी नहीं करेंगे। बाल बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार अगर लड़के की आयु 21 वर्ष से कम तथा लड़की की आयु 18 वर्ष से कम पाई जाती है तो यह गैर जमानती अपराध है, जिसके लिए बाल विवाह में शामिल होने वाले के खिलाफ 2 साल की जेल तथा एक लाख रूपए जुर्माना की सजा का भी कानून में प्रावधान है।


उन्होंने 22 अप्रैल को अक्षय तृतीय (अक्खा तीज) के पावन अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए मंदिर के पुजारी, गांव के मौजिज व्यक्ति, पंच, आंगनवाड़ी वर्कर, और नंबरदार तथा नगर पार्षदों से अपील की है कि वे अपने गांव व क्षेत्रों में इस दिन आयोजित होने वाले विवाह समारोह के दौरान लड़का-लड़की के बालिग होने की जांच करें ताकि जिला में बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लंबित कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने के दिये निर्देश

  • मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य अति गरीब परिवारों की सालाना आय बढा कर 1 लाख 80 हजार रूपए करना-डाॅ. प्रियंका सोनी

For Detailed

पंचकूला, 20 अप्रैल- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज चण्डीगढ़ से वीडियो काॅफ्रेंस के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों व अतिरिक्त उपायुक्तों के साथ मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


इस अवसर पर जिला सचिवालय पंचकूला के सभागार से वीडियो काॅफ्रेंसिंग से जुड़ी उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने मुख्य सचिव को आश्वासन दिया कि 30 अप्रैल तक जिला के सभी विभागों द्वारा संबंधित कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा।


इसके उपरांत उपायुक्त डाॅ प्रियंका सोनी ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की मुख्य योजना है। इसकी मुख्य सचिव स्वयं माॅनिटरिंग कर रहे हैं। इसके क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोताही की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित लंबित कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिये।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य एक लाख रूपए सालाना से कम आय वाले परिवारों की आय को बढा कर कम से कम 1 लाख 80 हजार रूपए तक करना है। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त व एलडीएम को निर्देश दिये कि आपस में समन्वय स्थापित कर उन लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में शिविर लगा कर जागरूक करें जो योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिये कि ऐसे लोगों को आसान ऋण के बारे में जागरूक करें और उन्हें जल्द ही ऋण देकर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए भी प्रोत्साहित करें।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, जिला योजना देवेन्द्र सांगवान, एलडीएम सुरेन्द्र शर्मा, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुकूल त्रिपाठी तथा अन्य विभागो के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के लिए चार अस्थाई बायो टाॅयलेट वाहनों को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

-दो बायो टाॅयलेट टिक्कर ताल और एक-एक बायो टाॅयलेट मांधना टी प्वाइंट और समलौठा मंदिर के समीप किए जाएंगे खड़े

– मैट्रो के शुरू होने से ट्रईसिटी में लोगों को जाम की समस्या से मिलेगी निजात, आवागमन होगा सुगम-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 20 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के लिए चार अस्थाई बायो टाॅयलेट वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।  

स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो बायो टाॅयलेट टिक्कर ताल जबकि एक-एक बायो टाॅयलेट मांधना टी प्वाइंट और समलौठा मंदिर के समीप खड़े किए जाएंगे। इन बायो टाॅयलेट की व्यवस्था से स्थानीय लोगों के साथ-साथ मोरनी आने वाले प्रयर्टकों को विशेष सुविधा होगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने बताया कि संबंधित एजंसी द्वारा आॅपरेशन और मेंटेनेंस कांट्रैक्ट के तहत इन बायो टाॅयलेट्स का दो वर्षों तक रख-रखाव भी किया जाएगा।

श्री गुप्ता ने वाहनों को रवाना करने उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वच्छत भारत मिशन की शुरूआत की थी जिसके तहत देश भर में स्वच्छता के अनेक कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इसी अभियान को आगे बढाते हुए आज चार बायो टाॅयलेट वाहनों को मोरनी के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि इन टाॅयलेट्स की व्यवस्था होने से जो लोग किसी भी कारण से खुले में शौच करते थे वे खुले में न जाकर एक निर्धारित स्थान पर शौच जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मोरनी को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है और इस दिशा में टिक्कर ताल में अनेक साहसिक गतिविधियों की शुरुआत की गई है।

उन्होंने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। वाहनों के माध्यम से सूखे और गीले कचरे को घर-घर जाकर उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले इस कचरे का निष्पादन गांव झूरीवाला में किया जाता था परंतु राज्य सरकार के निर्णय अनुसार पंचकूला से एकत्रित किए जाने वाले कचरे का निष्पादन अंबाला के पटवी में होगा। श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए उन्होंने सात सरोकार भी दिये हैं। यह सरोकार प्रत्येक पंचकूलावासी के अपने सरोकार हैं।  उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील करते हुए कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने में अपना पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि वे कचरे को खुले में फेंकने की बजाए कचरे के वाहनों में ही डालें। उन्हें विश्वास है कि इन सब प्रयासों के परिणामस्वरूप पंचकूला स्मार्ट सिटी के रूप में बन कर उभरेगा।  

ट्राईसिटी के लिए मैट्रो परियोजना की शुरूआत के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला में मैट्रो लाने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लगभग दो वर्ष पूर्व उन्होंने केन्द्र सरकार को पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि बढती जनसंख्या और वाहनों के जाम लगने की समस्या को देखते हुए मैट्रो की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज उन्हें प्रसन्नता है कि पंचकूला, मौहाली और चण्डीगढ़ में मैट्रो का विस्तार शुरू होने जा रहा है जिसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि मैट्रो के शुरू होने से ट्रईसिटी में लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद और उपाध्यक्ष हरेन्द्र मलिक, पार्षद सुरेश वर्मा, जय कौशिक, सोनू बिरला, बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, मंडल महामंत्री महीपाल चैसाला के अलावा सुदेश बिरला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की मुख्य प्रशासक डाॅ. प्रिंयका सोनी ने माता मनसा देवी मंदिर में दर्शन कर लिया महामायी का आशीर्वाद

मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा

मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की प्रगति की करी समीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 20 अप्रैल- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की मुख्य प्रशासक डाॅ. प्रिंयका सोनी ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर में महामायी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।

डाॅ. प्रिंयका सोनी ने श्री माता मनसा देवी के दर्शन करने के उपरांत मंदिर परिसर का दौरा किया और वंहा श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने मंदिर परिसर में स्थापित मुंडन घाट का भी निरिक्षण किया ।  उन्होने मंदिर परिसर  में संचालित तीनों भंडारों में श्रद्वालुओं के लिए लंगर की व्यव्स्था के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होनें कहा कि मंदिर परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।

इस अवसर पर उन्होने श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल से श्राईंन बोर्ड की कार्य प्रणाली के बारे में चर्चा की और मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की।  श्री बंसल ने उन्हे अवगत करवाया कि मंदिर परिसर में राष्ट्रीय आर्युवेद संस्थान का निमार्ण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। उन्होने बताया कि बोर्ड द्वारा इस प्रतिष्ठित संस्थान को स्थापित करने के लिए 20 एकड भूमि दी गई है। इसके अलावा मंदिर परिसर में वरिष्ठ नागरिको के लिए  वृद्वाश्रम के भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

इस मौके पर  माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव श्रीमति शारदा प्रजापति ,एस डी ओ राकेश पाहूजा, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री अमित जिंदल, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष श्री उमेश सूद , पार्षद श्री मति सोनिया सूद, और बोर्ड के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा एवं, ललित कला अकादमी, चण्डीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित किया जा रहा है मूर्ति कला विधा प्रशिक्षण

For Detailed

पंचकूला, 19 अप्रैल-                            कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा एवं, ललित कला अकादमी, चण्डीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान मे वल्र्ड आर्ट दिवस के अवसर पर मूर्तिकला विधा में प्रशिक्षण/शिविर का उद्घाटन किया गया। इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण/ शिविर का आयोजन सैक्टर 17 चण्डीगढ़ में किया जा रहा है। इसी कड़ी में बैसाखी के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क में भी शिल्पकला प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किया गया था।


    राज्य मे मूर्तिकला के विकास हेतु अंतर्राष्ट्रीय कला दिवस के अवसर पर एक विशेष प्रकार के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इन अलग-अलग विधाओं के प्रख्यात शिल्पकारों को आमंत्रित किया गया। बहादुरगढ़ हरियाणा से श्री राजेंद्र बोंदवाल, अंडर वुड कट कार्विंग तथा उनके सहायक श्री नीरज, कलाकार द्वारा अंडर वुड कट कार्विग में विशेष प्रकार की मिनिएचर मूर्तिशिल्पों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इनके द्वारा बनाई गई कला कृतियां तकनीकी व सौंदर्य दृष्टि से कलात्मक एवं वैचारिक पृष्ठ भूमि में निःसंदेह विचारणीय हैं तथा इन प्रख्यात कलाकार को अनेकों राष्ट्रीय तथा शिल्प गुरू पुरस्कार से नवाज़ा गया है। वही महेश कुमार, फिरोजाबाद से आए ग्लास मिनिएचर स्कल्पचर कलाकार तथा उनके सहायक श्री विशाल कलाकार द्वारा ग्लास में भिन्न- भिन्न खूबसूरत कला-कृतियां बनाई ओर सिखाई जा रही है। जो कलात्मक व सौंदर्य के साथ चकित कर देने वाली हैं। छण भर मे बनाई ये आकृतियां हृदय को छू जाती है। इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ा गया है। इसके साथ ही टेपेस्ट्री कला में प्रख्यात खेम राज, जो पानीपत से आए है उनके सहायक लक्षमण जो लुप्त होती टेपेस्ट्री कला का हुनार आम-जन मानस मे बांट रहे है। लूम में भिन्न- भिन्न खूबसूरत बुनती में कला कृतियां बनाई जा रही है जिन्हे संत कबीर आर्वड से पुरस्कृत किया गया है। कलाकारों का मानना है कि विद्या कोई भी हो बांटने से बढ़ती है। कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी,(मूर्तिकला) हृदय कौशल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम अंडर पास सैक्टर-17 चण्डीगढ़ में सुबह 9 बजे से सायं 7 बजे तक राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। ललित कला अकादमी, चण्डीगढ़ एवं कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान मे ऐसे शानदार प्रशिक्षण शिविर पहली बार चण्डीगढ़ में आयोजित किया गया हैै। आम-जन मानस के लिए इस प्रदर्शनी में ललित कला अकादमी एवं कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग का पेंटिग कलेक्शन बखूबी प्रदर्शित किया गया है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी ने 22 अप्रैल को अक्षय तृतीय के अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए मौजिज व्यक्तियों से करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 19 अप्रैल- जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी पंचकूला श्रीमती सोनिया सब्रवाल ने 22 अप्रैल को अक्षय तृतीय (अक्खा तीज) के पावन अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए मंदिर के पुजारी, गांव के मौजिज व्यक्ति, पंच, आंगनवाड़ी वर्कर, और नंबरदार तथा नगर पार्षदों से अपील की है कि वे अपने गांव व क्षेत्रों में इस दिन आयोजित होने वाले विवाह समारोह के दौरान लड़का-लड़की के बालिग होने की जांच करें ताकि जिला में बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर रोक लग सके।


उन्होंने बताया कि बाल बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार अगर लड़के की आयु 21 वर्ष से कम तथा लड़की की आयु 18 वर्ष से कम पाई जाती है तो यह गैर जमानती अपराध है जिसके लिए बाल विवाह में शामिल होने वाले के खिलाफ 2 साल की जेल तथा एक लाख रूपए जुर्माना की सजा का भी कानून में प्रावधान है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा सिंचाई और जल संसाधन विभाग व हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 26 व 27 अप्रैल को पंचकूला में दो दिवसीय  वाटर कॉन्क्लेव -2023 का किया जाएगा आयोजन

– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे वाटर काॅन्क्लेव का शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 19 अप्रैल- हरियाणा सिंचाई और जल संसाधन विभाग हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 26 व 27 अप्रैल को पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दो दिवसीय  वाटर कॉन्क्लेव -2023 का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में इस वाटर काॅन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) श्री देवेंद्र सिंह और हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने आज पीडब्ल्यूडी  रेस्ट हाउस में वाॅटर काॅन्क्लेव की तैयारियों के संबंध में हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर पंचकूला की उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी भी उपस्थित थी।

श्री देवेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिवसीय वाटर कॉन्क्लेव -2023 में विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें एकीकृत जल संसाधन योजना 2022-25 के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए प्रशासनिक सचिवों और संबंधित विभाग के विशेषज्ञों द्वारा वित्तीय परिव्यय के साथ अपनी कार्य योजना भी प्रस्तुत की जाएगी। कान्क्लेव में भारत सरकार और हरियाणा सरकार के विषय विशेषज्ञ और विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित लभगग 200 प्रतिभागी भाग लेंगे।

श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने बताया कि वाटर कॉन्क्लेव -2023 में भारत सरकार के नेशनल वाटर मिशन की मिशन निदेशक श्रीमती अर्चना वर्मा भी उपस्थित होंगी। इसके अलावा मैग्सेसे पुरस्कार विजेता जल पुरूष डाॅ. राजेन्द्र सिंह भी वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से काॅन्क्लेव से जुड़ेंगे और सत्र को संबोधित करेंगे।

इस अवसर पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, हाॅस्पिटैलिटी विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्री योगेश कुमार, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के इंजिनियर इन चीफ सतबीर सिंह कादियान, राकेश चौहान और बीरेन्द्र सिंह, हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सदस्य श्री धर्मपाल सिंह बेनीवाल, मुखत्यार सिंह लांबा, श्री संजय मारवाहा, नगराधीश गौरव चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन के  अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 1134 मीट्रिक टन सरसों व 22281 मिट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

1115  मीट्रिक टन सरसों व 6895 मीट्रिक टन गेहूं का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 19 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान गेंहू व सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में 1134 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 1115  मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। इसी प्रकार अब तक 22281 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है और 6895 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी अनाज मंडियों  से हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 18 अप्रैल को 2090 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई जिसमें से 1006 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से, 940 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से तथा 144 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से खरीद शामिल है। वहीं हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन तथा हैफेड द्वारा 1472 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया जिसमें से 772 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से, 605 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से तथा 95 मीट्रिक टन गेहूं का पंचकूला अनाज मंडी से उठान शामिल है।


उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 8 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त ने जिला में संचालित नशामुक्ति केन्द्रों का महीने में कम से कम एक बार निरीक्षण करने के दिये निर्देश

* नशे की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक और इसमें बच्चे दे सकते हैं अहम योगदान-डाॅ. प्रियंका सोनी*

For Detailed

पंचकूला, 18 अप्रैल- उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने जिला में संचालित नशामुक्ति केन्द्रों का महीने में कम से कम एक बार निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।


डाॅ. प्रियंका सोनी आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला में संचालित नशा मुक्ति केन्द्रों में चलाई जा रही गतिविधियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।


उन्होंने निर्देश दिये कि अतिरिक्त उपायुक्त के साथ-साथ एसडीएम, एसीपी, एसएमओ महीने में कम से कम एक बार जिला में संचालित सभी नशामुक्ति केन्द्रों का निरीक्षण करें और यदि वहां किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार नशामुक्ति केन्द्रों का प्रतिमाह निरीक्षण किया जाना है। उन्होंने जिला में संचालित नशामुक्ति केन्द्रों में उपचाराधीन रोगियों की संख्या के बारे में जानकारी ली।


डाॅ. प्रियंका सोनी ने निर्देश दिये कि नशे की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है और इसमें बच्चे एक अहम रोल निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाए ताकि वे अन्य लोगों को इस बुरी आदत से दूर रहने के लिए प्रेरित कर सकें।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसीपी विजय नेहरा, सुरेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, सिविल सर्जन कार्यालय से डाॅ. स्नेह, डीईईओ संध्या छिकारा, डीपी सिंघल, डीपी सोनी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/