Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने बेटी पढाओ-बेटी बचाओ एवं वन स्टाॅप सेंटर की प्रगति की समीक्षा बैठक करी अध्यक्षता

-उपायुक्त ने संबंधित विभागों को हर महीने की अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 24 अप्रैल- उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता मे जिला सचिवालय के सभागार में बेटी पढाओ-बेटी बचाओ एवं वन स्टाॅप सेंटर की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला के विभिन्न गांवों में लिंगानुपात पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने जिन गांवों में लड़कियों की जन्म संख्या की कम है उन गांवों में विशेष फोकस रख कर अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को हर महीने की अपनी प्रगति  रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये।


जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बैैठक में विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में उपायुक्त को विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने बेटी बचायो बेटी पढ़ायो स्कीम के बारे बताते 534 आंगनवाड़ी केन्द्रों की वर्ष 2022-23 का गाँव वाइज सेक्स रेश्यो का डाटा प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिए हैं कम सेक्स रेश्यो वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों  में गाँव स्तरीय मीटिंग ली जाये तथा रिपोर्ट तैयार शिविर लगा कर ग्रामीणों को जागरूक किया जाए।


        इसके अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा वन स्टॉप स्कीम के बारे जानकारी दी। वन स्टॉप सेंटर में कानूनी सहायता, काउंसलिंग, चिकित्सा कि सुविधा तथा पांच दिन का अस्थाई आश्रय भी प्रदान किया जाता हैं। वर्ष 2019 से सेक्टर 16 में स्थाई तौर पर बन रही वन स्टॉप सेंटर की ईमारत के निर्माण कार्य बारे चर्चा की गई ,जिसका कार्य पूर्ण होने वाला है। उपायुक्त ने निर्माण कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवाया जाए ताकि वन स्टॉप सेंटर की इमारत का उद्घाटन करवाकर वन स्टॉप सेंटर को सेक्टर 16 में शिफ्ट किया जाये तांकि पीड़ित महिलाओं को न्याय व सुविधाएँ प्रदान की जा सकें।


इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति बलजीत कौर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिप्टी सीएमओ डाॅ स्नेह और पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डाॅ. विकास के अलावा संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त ने घग्गर नदी में हो रहे प्रदूषण को रोकने और सिंगल यूज प्लाॅस्टिक पर प्रतिबंध को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-सभी अधिकारियों को अपने विभागों के लंबित मामलों को जल्द से जल्द पूरा करने के दिये निर्देश

-हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व नगर निगम विभाग को आपस में समन्वय करके जमीन स्थानांतरण के मामले को जल्द सुलाझने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 24 अप्रैल-  उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने घग्गर नदी में हो रहे प्रदूषण को रोकने और सिंगल यूज प्लाॅस्टिक पर प्रतिबंध को लेकर आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला पर्यावरण योजना के तहत संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। डाॅ. सोनी ने सभी अधिकारियों को अपने विभागों के लंबित मामलों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।  


बैठक में जिला परिषद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिविल सर्जन, नगर निगम पंचकूला व कालका, उपमंडल खंड पंचकूला व कालका, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, वन विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, जिला परिवहन एवं सचिव आरटीए, खनन विभाग, वन विभाग, क्षेत्रीय अधिकारी एचएसपीसीबी, साॅयल कंजर्वेशन विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग, सिंचाई विभाग ने भाग लिया।


उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व नगर निगम विभाग को आपस में समन्वय करके सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने एचएसवीपी व नगर निगम को जमीन स्थानांतरण के कागज पूरा कर मुख्यालय से समन्वय स्थापित कर ओद्यौगिक व अन्य क्षेत्र में कार्य को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिये।


डाॅ. सोनी ने नगर परिषद कालका व जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग को अपने जमीन स्थानांतरण के मामले को आपस में तालमेल करके और मुख्यालय से जल्दी पूरा करवाने के निर्देश दिये।


हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने उपायुक्त को जिला में सिंगल यूज प्लाॅस्टिक पर विभागों द्वारा किये गये चालान के बारे में  एक एक करके विस्तार से जानकारी दी। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने उपायुक्त को बरवाला व रायपुररानी खंड के गांव बतौड़ व शाहपुर की सीवरेज का पानी घग्गर नदी में आने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपायुक्त ने पब्लिक हैल्थ को जल्द से जल्द सीवरेज का काम पूरा करने के निर्देश दिये ताकि सीवरेज का पानी घग्गर नदी में न आये और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।


उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व पुलिस को जिला में सिंगल यूज प्लाॅस्टिक को रोकने के लिये ज्यादा से ज्यादा चालान काटने के भी निर्देश दिये ताकि प्लाॅस्टिक के चलन को कम किया जा सके और पर्यावरण को साफ रखा जा सके। उन्होंने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये और लाईन विभागों से तालमेल कर जल्द ही बैठक करवाने के भी निर्देश दिये।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खगंवाल, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, कालका रूचि सिंह बेदी, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, वीरेंद्र गिल, जिला खनन अधिकारी ओमदत्त शर्मा, बीडीपीओ पिंजौर मारटीना महाजन, जिला वन अधिकारी बीएस राघव, एचएसवीपी के एसडीओ कैलाश काला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त ने नवीन लघु सचिवालय भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

-अधिकारी आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें पूरा-उपायुक्त

-वन स्टाॅप सेंटर में महिलाओं को एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जा रही कानूनी व अन्य सुविधाओं का लिया जायजा

For Detailed

पंचकूला, 24 अप्रैल- उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने आज नवीन लघु सचिवालय भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर, कार्यालयों की कार्य प्रणाली का जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


डाॅ. प्रियंका सोनी ने नवीन लघु सचिवालय स्थित डे-केयर केंद्र कम क्रेच केंद्र का दौरा किया और वहां बच्चों के खान-पान, देख रेख व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। डे-केयर केंद्र कम क्रेच केंद्र में कर्मचारियों के छोटे बच्चों की देखरेख की जाती है। उन्होंने डे-केयर कम क्रेच केंद्र में उपस्थित स्टाफ सदस्यों से बातचीत की और सेंटर की गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।


उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित वन स्टाॅप सेंटर का भी निरीक्षण किया और महिलाओं को एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जा रही कानूनी व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। वन स्टॉप सेंटर योजना के तहत स्थापित इस केंद्र में एक ही छत के नीचे चिकित्सा, कानूनी, मानसिक-सामाजिक सहायता और अस्थायी आश्रय जैसी एकीकृत सेवाएं प्रदान की जाती है। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि इस केंद्र को और प्रभावी बनाया जाये ताकि जरूरतमंद महिलाओं को विभिन्न सुविधायें जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जा सके।


उपायुक्त ने इसके अलावा जिला रोजगार कार्यालय, एनआईसी, हरेरा, जिला कमांडेंट होमगार्ड, जिला बाल कल्याण कार्यालय, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला परिषद, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ट्रेजरी कार्यालय, पंचायती राज सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें ताकि लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ समय पर मिल सके।


इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, डीआईओ सतपाल शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 24 अप्रैल- उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने आज नवीन लघु सचिवालय भवन में स्थित ई.वी.एम.वी.वी.पैट वेयरआउस का मासिक निरीक्षण किया और वेयरहाउस पर लगे ताले की सील चैक की।  


इस अवसर पर उन्होंने ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरा, बिजली की व्यवस्था और अग्निशमन यंत्रों की जांच भी की। इसके उपरांत उपायुक्त ने फस्ट लैवल चैकिंग रूम का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेअरहाउस के बाहर तैनात गार्द का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी ली।


इस मासिक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है ताकि यह चैक किया जा सके कि मशीने सुरक्षित हैं।


इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, चुनाव कार्यालय के नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार, कानूनगो कुलदीप, राजनैतिक प्रतिनिधियों में बीजेपी पार्टी से सतपाल गुप्ता, कांग्रेस पार्टी से रणधीर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

समाज को शिक्षित होने के साथ साथ संगठित होने की भी आवश्यकता- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

-श्री गुप्ता ने डाॅ. भीम राव अंबेडकर सेवा समिति कोट द्वारा डाॅ. भीम राव अंबेडकर जी की 132वीं जयंति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-डाॅ. भीम राव अंबेडकर सेवा समिति कोट को डाॅ भीम राव अंबेडकर भवन के निर्माण के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

-बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर ने विभिन्न धर्म, जाति और क्षेत्र के लोगों को एकसूत्र में पिरोये रखने के लिये संविधान की करी रचना- ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 23 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज समाज को शिक्षित होने के साथ साथ संगठित होने की भी आवश्यकता है। बहुत सी विदेशी ताकतें देश को जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर तोड़ने का प्रयास कर रही है। हमें ऐसी ताकतों से सचेत रहने की जरूरत है।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज गांव कोट में डाॅ. भीम राव अंबेडकर सेवा समिति कोट के द्वारा डाॅ. भीम राव अंबेडकर जी की 132वीं जयंति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर  बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, श्री महंत संपूर्णानंद ब्रह्मचारी जी महाराज तथा साध्वी डाॅ. अमृता दीदी भी उपस्थित थी।


इससे पूर्व श्री गुप्ता ने डाॅ. भीम राव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने गांव कोट में डाॅ भीम राव अंबेडकर भवन के निर्माण के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस भव्य भवन के निर्माण के लिये बजट की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी।


श्री गुप्ता ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर ने आजादी के बाद विभिन्न धर्म, जाति और क्षेत्र के लोगों को एकसूत्र में पिरोये रखने के लिये देश के संविधान की रचना की। आज भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर द्वारा वर्षों पूर्व दिया गया संदेश शिक्षित बनो, संगठित रहो आज भी उतना ही सार्थक है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर ने कहा था कि चाहे एक वक्त की रोटी ना खानी पड़े परंतु बच्चों को अवश्य शिक्षित करें ताकि वे अपने पैरो पर खड़े होकर परिवार के साथ साथ समाज, देश व प्रदेश की तरक्की में अपना योगदान दें सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति-2020 लागू की है, जिसमें बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के साथ साथ हमें संगठित रहने की भी आवश्कता है। उन्होंने कहा कि धर्म, जाति से उपर उठकर हम सब एक है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर के दिखाये मार्ग पर चलते हुये गरीब लोगों के उत्थान के लिये अनेक कल्याणकारी योजनायें और कार्यक्रम लागू किये है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले ताकि वह मुख्य धारा में शामिल होकर एक सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सके। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर के सम्मान में हरियाणा विधानसभा में डाॅ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके अलावा उनके द्वारा रचित संविधान की प्रतिलिपि भी विधानसभा भवन के प्रवेश द्वार पर रखी गई है ताकि विधानसभा में आने वाले सदस्यों को उनके कत्र्तव्यों का बोध हो।


इस अवसर पर गांववासियों की ओर से श्री गुप्ता का स्मृति चिन्ह और शाॅल देकर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद सुरेश वर्मा, राकेश बाल्मिकी, सतबीर चैधरी, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, बीडीसी बरवाला के चेयरमैन राजीव राठौर, वाईस चेयरमैन विनोद कुमार, पूर्व बीडीसी सदस्य कुलदीप अटवाल, मार्केंट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा, डाॅ. भीम राव अंबेडकर सेवा समिति कोट के प्रधान बलबीर राम, कार्यक्रम के संयोजक सोहन सिंह सहित समिति के सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अर्थ डे (पृथ्वी दिवस) के अवसर पर पीएनबी आरसेटी रायपुररानी में एलडीएम  पंचकूला के समन्वय से जागरूकता शिविर का आयोजन

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 22: पीएनबी आरसेटी रायपुररानी द्वारा आज  अर्थ डे (पृथ्वी दिवस) के अवसर पर पीएनबी आरसेटी रायपुररानी में एलडीएम  पंचकूला के समन्वय से एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसने  पर्यावरण  संरक्षण के लिए भारत सरकार की पहल, मिशन लाइफ पर अभियान मोड में लोगों  को  जागरूक किया गया। अभियान में सभी क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। श्री सुरिंदर कुमार शर्मा एलडीएम पंचकुला और श्री राज कुमार, निदेशक आरसेटी रायपुररानी ने मिशन लाइफ के महत्व और पहल पर बात की और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में समाज कैसे मदद कर सकता है पर विस्तार से बताया। शिविर में लोगों को  वृक्षारोपण के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया । इस अवसर पर आरसेटी परिसर में पौधारोपण भी किया गया । सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ ली।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुश्पांजलि की अर्पित

– हम सभी को भगवान परशुराम द्वारा दिखाए भाईचारे और सदभावना के रासते पर चलना चाहिए-ज्ञानचंद गुप्ता* 

*- श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से जागृत ब्राह्मण सभा को 11 लाख रूपए की राशि देने की करी घोघणा* 

*-राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने ब्राह्मण सभा को लाईब्रेेरी के लिए अपने निजी कोष से 10 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा*

For Detailed

पंचकूला, 22 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर सेक्टर 12ए स्थित परशुराम भवन में जागृत ब्राह्मण सभा (पंजीकृत) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि हम सभी को भगवान परशुराम द्वारा दिखाए गए भाईचारे और सदभावना के रासते पर चलना चाहिए। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से जागृत ब्राह्मण सभा को 11 लाख रूपए की राशि देने की घोघणा की।

इस अवसर पर हरियाणा शिवालिक विकास विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर व पूर्व उपायुक्त एवं वित्त विभाग के सचिव श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने परशुराम जयंती व अक्ष्य तृतीय के पावन अवसर की प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकमनाएं दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम की जयंती पर वे हर वर्ष परशुराम भवन में आते रहे हैं। भगवन परशुराम ने शस्त्र और शास्त्र की शिक्षा का पूरे समाज में संचार किया। उन्होंने कहा कि शास्त्र में लिखे प्रवचनों को धारण करके समाज का कल्याण किया जा सकता है वहीं दूसरी और समाज में फैली कुरीतियों को शस्त्र द्वारा खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोई इंसान छोटा-बड़ा या उंची-नींची जाति का नहीं होता, मनुष्य अपने अच्छे कर्मों द्वारा अपनी जाति निर्धारित करता है। उन्होंने बताया कि जब श्री राम सागर पार कर रहे थे, सागर ने भगवान राम के रास्ते में रूकावटें पैदा की। भगवान राम ने शस्त्र का प्रयोग कर समंदर के गुस्से को शांत किया और सागर पार किया। उन्होंने कहा कि जागृत ब्राह्मण सभा गरीब व बेसहारा बच्चों को शिक्षा देकर और रक्तदान करवाकर पुण्य का कार्य करती है। किसी भी व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त समाज के किसी भी वर्ग के व्यक्ति की जान बचा सकता है। 

श्री गुप्ता ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी धर्मों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करने के साथ-साथ देश के नागरिकों को भाईचारे व समरसता का समरसता का संदेश दिया है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही आज अयोध्या में श्री राममंदिर का भव्य निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महापुरूषों जैसे- सरदार बल्लभ भाई पटेल, डॉ. भीम राव अंम्बेडकर, महाराजा अग्रसेन, महाश्रि वाल्मिकी इत्यादि की जयंती मनाने पर पूरा जो दिया। आज पूरे देश में भगवान परशुराम की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। उन्होंने कहा  कि जागृत ब्राह्मण सभा के महासचिव विकास कौशिक एक युवा एवं तेजस्वी व्यक्ति हैं। उन्होंने जब से सभा का कार्यभार संभाला है तब से वे उनके तथा अन्य नेताओं के साथ संपर्क में रहते हैं तथा सभा के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। 

इस अवसर पर जागृत ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष एमपी शर्मा व महासचिव विकास कौशिक ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को मोमेंटो और पटका पहना कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने भगवान परशुराम पर अपने विचार प्रस्तुत करने पर हिमांगी शर्मा और अन्य क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया।  

भगवान परशुराम जयंती के मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आर्शीवाद लिया। उन्होंने जागृत ब्राह्मण सभा को लाईब्रेेरी के लिए अपने निजी कोष से 10 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज ब्राह्मण समाज को एक होकर कार्य करने और सकारात्मक सोच के साथ 36 बिरादरी को साथ लेकर आगे बढने की जरूरत है। ब्राह्मण समाज अपनी बुद्धि और अपने गुणों द्वारा समाज का मार्गदर्शन करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें पंचकूला से काफी स्नेह है और पंचकूलावासियों से उन्हें आर्शीवाद भी मिला है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सामने ब्राह्मण समाज की 13 मांगें रखी थी जिसमें से 10 मांगों को मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकृत कर दिया और उनमें से 3 मांगें पूरी हो चुकी हैं बाकियों पर बड़े स्तर पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को भगवान परशुराम द्वारा दिखाए गए आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। 

        इस अवसर पर डॉ. रमणीक कृष्ण जी महाराज ने राम व कृष्ण कथा व भगवान परशुराम के दिये गए उपदेशों को आये हुए श्रद्धालुओं को विस्तार से सुनाया और स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज ने भी भगवान परशुराम द्वारा जीवन में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। 

इस अवसर पर हरियाणा बाल कल्याण विभाग की मानद महासचिव रंजीता मेहता, पूर्व वाईस चांसलर राधेश्याम शर्मा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनिया सूद, जय कौशिक, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, जागृत ब्राह्मण सभा के वित्त सचिव जीसी कौशिक, संयुक्त सचिव राजेश तथा अन्य गणमानय व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 25151 मिट्रिक टन गेहूं व 1141 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

9632 मीट्रिक टन गेहूं व 1115  मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 21 अप्रैल-  जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान गेंहू सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 25151 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है और 9632 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया है। इसी प्रकार 1141 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 1115  मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी अनाज मंडियों  से 20 अप्रैल को 1185 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई, जिसमें से 760 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से, 397 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से तथा 28 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से खरीद की गई है। वहीं हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन तथा हैफेड द्वारा 1194 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया, जिसमें से 613 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से, 553 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से तथा हैफेड द्वारा 28 मीट्रिक टन पंचकूला अनाज मंडी से उठान किया गया है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम में जिला नगर योजनाकार की टीम ने गांव ढंडारडू में लगभग 1 एकड़ में पनप रही अनाधिकृत काॅलोनी में इंडस्ट्रियल ढांचे को गिराया

For Detailed

पंचकूला, 21 अप्रैल- जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम में जिला नगर योजनाकार श्री जयदीप के नेतृत्व में बी0डी0पी0ओ बरवाला श्री विशाल परासर बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अर्बन एरिया बरवाला की राजस्व सम्पदा के गांव ढंडारडू में लगभग 1 एकड़ में पनप रही अनाधिकृत काॅलोनी में इंडस्ट्रियल ढांचे को गिराया गया। जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम में सहायक नगर योजनाकार, श्री अशोक कुमार, योजना सहायक श्री जगमेल व क्षेत्रान्वेषक श्री कपिल व भारी पुलिस बल व जेसीबी के साथ गांव ढंडारडू पहंुचें।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्री जयदीप ने बताया कि अवैध निर्माणों को हटाने से पहले विभाग द्वारा नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इन निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिए बिना यदि कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा अवलेहना करने वालों के खिलाफ एफ. आई. आर. भी दर्ज करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।


उन्होंने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि विभाग से एन.ओ.सी/सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा हाल ही में अनाधिकृत काॅलोनियों को नियमित करने के नियम/विनियम में ढील देते हुए आवेदन देने की तारीख  14 जुलाई 2023 कर दी है ।


यह अनाधिकृत काॅलोनियों को नियमित करने का सुनहरा मौका है। इस पाॅलिसी के तहत काॅलोनाईजर/प्राॅपर्टी डीलर या आर.डब्ल्यु.ए. संबंधित दस्तावेजों के साथ अपनी फाईल जिला नगर योजनाकार, पंचकूला कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 25 अप्रैल को अधीक्षण अभियंता पंचकूला के कार्यालय सेक्टर-5 पंचकूला में की जाएंगी          

For Detailed

पंचकूला, 21 अप्रैल- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 25 अप्रैल 2023 (मंगलवार) को प्रातः 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5 पंचकूला में की जाएंगी।          


       इस संबंध में जानकारी देते हुये निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्य कुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

https://propertyliquid.com/