Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

राजकीय महाविद्यालय कालका में गृह विज्ञान विभाग द्वारा पांच दिवसीय कटिंग एंड टेलरिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 27 अप्रैल- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना की अध्यक्षता में गृह विज्ञान विभाग द्वारा पांच दिवसीय कटिंग एंड टेलरिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।


प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला लगाने का प्रयोजन विद्यार्थियों को भविष्य में उद्यमी बनाना है। गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ सोनाली गुप्ता के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को ड्राफ्टिंग, कटिंग और स्टिचिंग सिखाई गई। इस कार्यशाला में कुल 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रोफेसर नीना शर्मा, प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु और प्रोफेसर डॉक्टर रविंद्र कुमार का विशेष योगदान रहा।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

सेक्टर-1 स्थित जिला अदालत में 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक का किया जायेगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 27 अप्रैल- जिला एव सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हरबीर सिंह दहिया के निर्देशानुसार एव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एव सचिव सम्प्रीत कौर की देख रेख में सेक्टर-1 स्थित जिला अदालत में 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एव सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि  राष्ट्रीय लोक अदालत में वाहन दुर्घटना, श्रमिक, विवाद, चेक बाउंस, बैंक सबंधी, बिजली सबंधी, दीवानी केस, वैवाहिक मामले समेत कई मामलें रखे जाएंगे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 28885 मिट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

17140 मीट्रिक टन गेहूं का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 26 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान गेंहू सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में अब तक 28885 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है और 17140 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी अनाज मंडियों  से हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन द्वारा 25 अप्रैल को 906  मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई जिसमें से 700 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से, 166 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से तथा 40 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से खरीद शामिल है। वहीं हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन तथा हैफेड द्वारा 1535 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया जिसमें से 979 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से, 516 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से तथा 40 मीट्रिक टन गेहूं का पंचकूला अनाज मंडी से उठान शामिल है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

श्री रमनीक सिंह मान चीफ मीडिया कोओर्डिनेटर नियुक्त

For Detailed

पंचकूला, 26 अप्रैल- हरियाणा सरकार ने पंचकूला के श्री रमनीक सिंह मान को सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा में चीफ मीडिया कोओर्डिनेटर नियुक्त किया है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ताउ देवी लाल स्टेडियम में ’बाल-क्रीडा’ का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 26 अप्रैल- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ताउ देवी लाल स्टेडियम में आज ’बाल-क्रीडा’ का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पंचकूला श्रीमती बलजीत कौर की अध्यक्षता में किया गया।


बाल क्रीडा समारोह के मुख्यातिथि श्रीमती प्रेम सोमा खेल जगत में राज्य स्तरीय पुरस्कृत एवं समाज सेवी ने समारोह का उद्घाटन किया और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस समारोह में बाल संस्थाऐ (बाल निकेतन एवं आशियाना) में रह रहे बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़चढकर भाग लिया। इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बच्चों को खेल कूद के महत्व के विषय में भी अवगत करवाया।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

मुख्यमंत्री ने नागरिकों से किया आह्वान, पानी की उपलब्धता, मांग और पूर्ति हेतू पानी के समुचित उपयोग की ओर ध्यान देने की आवश्यकता

मुख्यमंत्री ने पंचकूला में 2 दिवसीय जल संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को किया संबोधित

मुख्यमंत्री ने किसानों के मसीहा और किसानों की चिंता करने वाले सरदार प्रकाश सिंह बादल को समर्पित किया वॉटर कॉन्क्लेव

हरियाणा के पास प्राकृतिक रूप से पानी का स्त्रोत नहीं, पानी का संग्रहण कर हमें भविष्य के लिए सहेजना होगा- मनोहर लाल

पानी के समुचित उपयोग के लिए थ्री- आर यानी रिड्यूस, रीसाइकिल और रीयूज की अवधारणा को अपनाने की आवश्यकता- मुख्यमंत्री

For Detailed

पंचकूला , 26 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नागरिकों से आह्वान किया कि आज के समय में पानी की उपलब्धता, मांग और पूर्ति हेतू जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन सहित पानी के समुचित उपयोग की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। हम सभी का दायित्व बनता है कि जिस प्रकार हमें विरासत में हमारे पूर्वजों ने पानी दिया है, उसी प्रकार हम भी आने वाले पीढ़ियों को विरासत में जल दें। इसके लिए पानी बचाना ही एकमात्र उपाय है और यह जन भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता। इसलिए सरकार के साथ-साथ नागरिकों को भी इसमें सहयोग करना होगा और अपने अपने स्तर पर पानी बचाने की मुहिम को मिशन मोड में लेना होगा।

मुख्यमंत्री आज पंचकूला में हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित 2 दिवसीय जल संगोष्ठी – अमृत जल क्रांति के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने किसानों के मसीहा और किसानों की चिंता करने वाले सरदार प्रकाश सिंह बादल को समर्पित किया वॉटर कॉन्क्लेव

श्री मनोहर लाल ने संबोधित करते हुए कहा कि संयोग से यह संगोष्ठी उस समय हो रही है, जब किसानों के मसीहा और उनकी चिंता करने वाले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल हमारे बीच नहीं रहे। वे सदैव किसानों की बात करते थे। पिछले वर्ष जब मैं उनसे मिलने अस्पताल गया था, उस समय भी उन्होंने मुझसे किसानों का ध्यान रखने की बात कही थी। ऐसे व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देते हुए यह जल संगोष्ठी उन्हें समर्पित है।

हरियाणा के पास प्राकृतिक रूप से कोई पानी का स्त्रोत नहीं, पानी का संग्रहण कर हमें भविष्य के लिए सहेजना होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के पास प्राकृतिक रूप से कोई पानी का स्त्रोत नहीं, पानी का संग्रहण कर हमें भविष्य के लिए सहेजना होगा। हरियाणा में केवल वर्षा का पानी और पहाड़ों से प्राकृतिक तौर पर प्रवाहित होने वाला पानी ही हमारा मुख्य स्रोत है। हरियाणा में यदि वर्षा की बात की जाए तो यहां 5 इंच यानी 150 मिलीमीटर औसतन वर्षा होती है। इसके अलावा, यमुना नदी से पानी की पूर्ति होती है। सतलुज-रावी-ब्यास का पानी भाखड़ा डैम के माध्यम से हमें मिलता है। 3.5 एमएएफ पानी एसवाईएल के कारण हमें नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में हरियाणा में पानी की उपलब्धता 20 एमएएफ है, जबकि मांग 34 एमएएफ है। इस 14 एमएएफ के अंतराल को पूरा करना हमारे लिए चुनौती है।

उन्होंने कहा कि यदि पानी के उपयोग के अनुसार देखा जाए तो सबसे बड़ा हितधारक किसान है, क्योंकि अधिकांश पानी सिंचाई के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, उद्योगों तथा घरों में भी पीने के अलावा अन्य कार्यों में पानी की अधिकतर खपत होती है। लेकिन पानी बहुत ही सीमित मात्रा में है। आज प्रदेश के 85 ब्लॉक डार्क जोन में आ गए हैं।

वर्षा के पानी का संग्रह और भूजल रिचार्जिंग के लिए करना होगा काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी की मांग और उपलब्धता के अंतराल को पूरा करने के लिए वर्षा के पानी का संग्रह करने के सिस्टम खड़े करने होंगे। इसके अलावा, रिजरवायर, तालाबों और झीलों की क्षमताएं बढ़ानी होगी तथा भूजल रिचार्जिंग पर भी काम करना होगा। उन्होंने कहा कि आज भूजल रिचार्ज से ज्यादा पानी निकाला जा रहा है। भूमि से पानी का लगभग 139 प्रतिशत दोहन हो रहा है। आज के समय में जमीन की लेयर पेस्टिसाइड के इस्तेमाल से ठोस बन गई है, जिसके कारण भूजल रिचार्ज में एक बड़ी समस्या आ रही है। इस समस्या से निजात पाने के लिए भूमि सुधार की तकनीकों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

पानी के समुचित उपयोग के लिए थ्री- आर यानी रिड्यूस, रीसाइकिल और रीयूज की अवधारणा को अपनाने की आवश्यकता

श्री मनोहर लाल ने कहा कि पानी के संग्रह के साथ-साथ उसके प्रबंधन के लिए काम करने की आवश्यकता है और वर्तमान समय में पानी की मांग को पूरा करने के लिए थ्री- आर यानी रिड्यूस, रीसाइकिल और रीयूज की अवधारणा को अपनाने की आवश्यकता है। इसलिए अधिक से अधिक ट्रीटेड वाटर का उपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि ट्रीटेड वॉटर के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में 200 एसटीपी और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए गए हैं, जिनमें से लगभग 1800 एमएलडी पानी का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा, एचएसवीपी द्वारा विकसित सेक्टरों में एक नया प्रयोग शुरू किया गया है, जिसमें घरों में डबल पाइप लाइन की व्यवस्था की गई है, एक पाइपलाइन पीने के पानी के लिए तथा दूसरी पाइपलाइन अन्य उपयोग के लिए। यह प्रयोग सफल हो रहा है।

नई तकनीकों का अध्ययन कर ट्रीटेड वॉटर को पीने योग्य बनाने की दिशा में बढ़ाने होंगे कदम

मुख्यमंत्री ने सिंगापुर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर ट्रीटेड वाटर पीने के लिए उपयोग में लाया जा रहा है, जबकि हम अभी सिंचाई तथा अन्य उपयोगों के लिए ही ट्रीटेड वॉटर का उपयोग कर रहे हैं। हमें भी नई-नई तकनीकों का अध्ययन करें इस दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता है। इतना ही नहीं, पानी की मांग और उसके उपयोग को रेगुलेट करने के साथ-साथ इसके इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना होगा तभी हम पानी को बचाने में सफल हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि पानी की आपूर्ति, इसके प्रबंधन तथा पानी की चोरी रोकने के लिए आरटीडास सिस्टम लगाए जा रहे हैं। अब तक 180 आरटीडास लगाए जा चुके हैं, जिससे विभाग द्वारा यह निगरानी रखी जा रही है कि किस स्थान से कितना पानी छोड़ा जा रहा है और अगले स्थान पर उतना पानी पहुंच रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण द्वारा भूजल की गहराई का पता लगाने के लिए 1700 पिजोमीटर लगाए जा चुके हैं। लेकिन भूजल दोहन तथा इसके उपयोग की भी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए तथा 6 माह या सालभर में भूजल का आंकलन किया जाना चाहिए।

पानी को बचाने के लिए विभागों द्वारा कार्य योजना की गई तैयार- केशनी आनंद अरोड़ा

जल संगोष्ठी में हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्षा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्राधिकरण द्वारा प्रदेशभर में किए गए भू जल की गहराई का आकलन, पानी की उपलब्धता, उसके उपयोग तथा पानी के गैप को पूरा करने की विधियों सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पानी को बचाने के लिए विभागों द्वारा कार्य योजना तैयार कर ली गई है और इस 2 दिन की जल संगोष्ठी में विभागों द्वारा तैयार कार्य योजना, जल संचयन और पानी के उचित उपयोग सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

जल संगोष्ठी में नेशनल वाटर मिशन की मिशन निदेशक श्रीमती अर्चना वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जल संरक्षण के लिए प्रयासरत हरियाणा सरकार की सराहना करते हुए कहा कि यदि राजनीतिक इच्छाशक्ति किसी विषय को लेकर मजबूती से आगे बढ़ती है तो वह कार्य अवश्य निश्चित तौर पर सफल होता है। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देना समय की जरूरत है, क्योंकि इससे पानी की बचत होती है।

इस अवसर पर सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह, विधायक डॉ अभय सिंह यादव, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) श्री देवेंद्र सिंह, पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, 10 विभागों के प्रशासनिक सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 27979 मिट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

15605 मीट्रिक टन गेहूं का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 25 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान गेंहू सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में अब तक 27979 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है और 15605 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी अनाज मंडियों  से हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 24 अप्रैल को 1353 गेहूं की खरीद की गई जिसमें 720 मीट्रिक टन  हैफैड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से, 518 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से तथा 115 मीट्रिक टन  पंचकूला अनाज मंडी से शामिल हैं। इसी प्रकार हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन तथा हैफेड द्वारा 1273 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया जिसमें से 648 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से, 477 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से तथा 148 मीट्रिक टन गेहूं का पंचकूला अनाज मंडी से उठान शामिल है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

राजकीय महाविद्यालय कालका में जल शक्ति अभियान ’केच द रेन 2023’ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 25 अप्रैल- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में सेलिब्रेशन ऑफ डेस कमेटी की ओर से जल शक्ति अभियान ’केच द रेन 2023’ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


 प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को बारिश के पानी के संरक्षण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जहां भी संभव हो, जैसे भी संभव हो, हमें जल संरक्षण करना चाहिए। कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें प्रथम स्थान प्रियंका बी.ए. तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर नेहा बी.ए. तृतीय वर्ष रही। तृतीय स्थान पर शिवानी बी.ए. प्रथम वर्ष रही।


प्रस्तुत प्रतियोगिता सेलिब्रेशन ऑफ डेस कमेटी की प्रभारी नीना शर्मा, प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, डॉ नमिता, डॉक्टर पूनम दहिया, डॉ सोनाली के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में करवाई गई। भूगोल विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन, डॉ रविंदर, डॉ रविंद्र श्योरान, प्रोफेसर सोनू, डॉक्टर विनय राजपूत के मार्गदर्शन में व्याख्यान, पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।


प्रोफेसर गुलशन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल शक्ति अभियान का उद्देश्य सभी स्थितियों  के आधार पर जलवायु परिस्थितियों के अनुकूल और मानसून के चार पांच महीनों में होने वाली वर्षा के रूप में बारिश के पानी को संग्रहित करने के लिए वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण करना है।


भूगोल विभाग द्वारा आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीक्षा बक्शी, द्वितीय स्थान शिवानी अटवाल और तृतीय स्थान सिमरन अटवाल ने प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुमिरन और रश्मि रही, द्वितीय स्थान पर गौरव व साहिल और तृतीय स्थान पर निकिता भाटिया रही।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

नौनिहालों का विद्यालय में पहला कदम

मॉडल संस्कृति विद्यालय सैक्टर-26 में पहली कक्षा का प्रवेश उत्सव

For Detailed

पंचकूला, 25 अप्रैल- पंचकूला के प्रतिष्ठित विद्यालय राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-26 में पहली कक्षा में गत दिनों ड्रा के बाद प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों का विद्यालय में तिलक लगाकर और पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। सभी बच्चों ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस वर्ष विद्यालय ने पहली कक्षा में 90 सीटों के लिए ड्रॉ निकाला था। 18 अप्रैल को विद्यालय में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक और जिला परियोजना अधिकारी कुलभूषण शर्मा की उपस्थिति में ड्रा निकाला गया।


    नए सत्र के लिए पहली कक्षा में दाखिला प्राप्त करने वाले छात्रों के अभिभावकों में उत्साह देखने लायक था। हरियाणा सरकार द्वारा जब से सीबीएसई बोर्ड के अधीन संस्कृति विद्यालयों की स्थापना हुई तब से अभिभावकों में इन विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने के लिए रुचि बढ़ी है। दाखिले के लिए अभिभावकों में निजी विद्यालयों की अपेक्षा इन विद्यालयों में नाम मात्र फीस और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण प्रतिस्पर्धा का माहौल देखने को मिलता है।


    विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल नीलम शर्मा, प्राध्यापक डॉ अमित सिंह, सुशील शास्त्री, मीना शर्मा, दीपिका इत्यादि उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

रेड बिशप पंचकूला में एमडब्ल्यूबी के कार्यक्रम का सफल आयोजन

मुख्यतिथि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने एमडब्ल्यूबी पोर्टल किया लांच

-श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से मीडिया वलबींग एसोसिएशन (रजि.) को 11 लाख रुपये राशि देने की करी घोषणा

श्री गुप्ता ने एमडब्ल्यूबी की ओर से पूर्व पत्रकार स्व0 देवेंद्र शर्मा के परिवार को दी 50 हजार की वित्तीय सहायता राशि

बेहतर सरकारी सेवाएं देने वाले तथा समाजसेवियों को भी गुप्ता ने किया सम्मानित

For Detailed

 पंचकूला, 25 अप्रैल- मीडिया वलबींग एसोसिएशन (रजि.) के तत्वाधान में आज पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने एमडब्ल्यूबी पोर्टल लांच किया और अपने स्वैच्छिक कोष से मीडिया वलबींग एसोसिएशन (रजि.) को 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
इसके अलावा श्री गुप्ता ने प्रदेश के 75 पत्रकारों की करवाई गई टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी भी वितरित की। एमडब्लयूबी द्वारा इससे पहले 101 पत्रकारों के मृत्यु दुर्घटना बीमा तथा 151 पत्रकारों के टर्म इंश्योरेंस भी निशुल्क करवाई जा चुकी है, जिन्हें प्रदेश के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के हाथों पत्रकारों को सौंपी गई थी और इसके लिये पत्रकारों से एक भी पैसा नहीं लिया गया था।
 इस अवसर पर डॉ चंद्र त्रिखा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि वशिष्ठ अतिथि महावीर जैन एवं मुख्य वक्ता ज्ञानेंद्र भरतरिया रहे। कार्यक्रम में डिजिटल पत्रकारिता को लेकर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पत्रकारों के लिए फ्री ऑर्थो चेकअप कैंप आयोजित किया गया। सीएमओ पंचकूला डॉ0 मुक्ता कुमार की कार्यक्रम में मौजूदगी के साथ-साथ आर्थो के जाने-माने सर्जन डॉ गुरविंदर सिंह बल व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आये हुये पत्रकारों की जांच भी की गई।
कार्यक्रम में पानीपत के पत्रकार बिट्टू शर्मा की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया गया। श्री गुप्ता ने दिवंगत बिट्टू शर्मा के परिवार को एमडब्ल्यूबी की ओर से 50 हजार की राशि का एक चेक भेंट किया। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के इस मंच से संस्था की कार्यशैली की तारीफ करते हुए 11 लाख रुपए अपने निजी कोष से देने की घोषणा की।
इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी की इस पहल की मंच से तारीफ करते हुए कहा कि मीडिया दूसरे शब्दों में लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है। स्वतंत्र भारत का संविधान बेहद मजबूत इसलिए है क्योंकि संविधान में हमारे तीन महत्वपूर्ण अंग न्यायपालिका- कार्यपालिका और विधायिका के साथ-साथ चैथा स्तंभ माने जाने वाली मीडिया की देशभक्ति तथा निर्भय सोच है। देश की उन्नति-देश की आगे बढ़ने की क्षमता के लिए निष्पक्ष समाचार और समाज में घट रही हर प्रकार की घटना का तीनों अंगों के सामने आना बेहद जरूरी होता है। वास्तविक स्थिति में गांव-शहर और प्रदेश में असलियत जमीनी हकीकत क्या है, उसे सामने लाने का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण योगदान मीडिया का रहा है। हर घटना को बिना डर-दबाव और लोभ लालच से जनता के बीच पहुंचाने का काम मीडिया बखूबी रूप से कर रही है। घर और कार्यालयों में काम करते हुए सभी लोग हर बात पर नजर नहीं रख सकते, कई बार तो न्यायालय को भी बहुत सी जानकारियां मीडिया के माध्यम से मिलती हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि देश को इतना आगे ले जाने में मीडिया का अहम रोल है। निष्पक्ष तरीके से आज सोशल-प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए आम आदमी तक हर बात पहुंच रही है। आजादी के वक्त केवल प्रिंट मीडिया थी, अखबारों की संख्या भी बहुत कम थी, धीरे-धीरे उपयोगिता बढ़ने के साथ-साथ समाचार पत्र भी बढे, समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारियां भी बढ़ी, नए-नए अखबार आए और फिर दौर आया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का, उसके बाद टेलीविजन पर घटना देखने से सही जानकारी भी एकत्रित हुई। मीडिया की बड़ी उपयोगिता भी दिखी। व्यक्ति के मन में ज्यादा विश्वास भी बढ़ा। बड़े साहस और निर्भीक तरीके से पत्रकार अपनी जान पर खेलकर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल में मीडिया के साथियों के बारे में इतना अच्छा सोचकर इस संस्था का गठन करना एक सहरानीय कार्य है।
पत्रकारों के कल्याण और उनके बच्चों की भलाई के लिए बहुत से बेहतरीन काम करने पर एसोसिएशन की पूरी टीम को बधाई देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में हरियाणा प्रेस क्लब के लिए स्थान देने को लेकर उन्होंने एक वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र लिख अनुरोध किया था। हरियाणा प्रेस क्लब के लिए उन्होंने फिर से सहयोग की बात कहते हुए कहा कि विधानसभा में मीडिया के लिए उन्होंने बहुत सी नई शुरुआत की है। लंबे समय तक पेंडिंग प्रेस कमेटी का गठन किया गया। आठ 10 साल के बाद मीडिया को लोकसभा-राज्यसभा दिखाने की शुरुआत भी उन्होंने की। गुप्ता ने कहा कि हाल ही में 15 सदस्य पत्रकारों की एक टीम को सिक्किम का दौरा करवाया गया। इस अवसर पर पत्रकारों के कल्याण को लेकर संस्था ने श्री ज्ञानचंद गुप्ता को एक ज्ञापन भी सौंपा।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने एसोसिएशन के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों सोनीपत से  पवन राठी, पानीपत से विनोद लाहौट कुरुक्षेत्र से पवन चोपड़ा, अंबाला से कृष्ण बाली, सिरसा से संसार भूषण और पंचकूला से तारा ठाकुर को मंच पर दोशाला देकर सम्मानित किया। उन्होंने बेहतरीन सेवाएं के लिए पंचकूला सीएमओ डॉ मुक्ता कुमार, ऑर्थो सर्जन डॉक्टर गुरविंदर बल तथा पुलिस इंस्पेक्टर महिंद्र ढाडा को भी सम्मानित किया।
इस मौके पर मीडिया विंग के अध्यक्ष के तौर पर संजीव शर्मा तथा अशोक कौशिक को लीगल सेल के अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता, कोषाधक्ष तरुण कपूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश उप्पल व अनिल दत्ता, उपाध्यक्ष विनोद कुमार और अंकुर कपूर, विनोद कुमार, ज्योति संघ, संजय भूटानी, भुवनेश झँडई, तारा ठाकुर, राजकुमार, सुनील सरदाना, सरनारायन गुप्ता, उमंग श्योराण, सुरेंद्र भाटिया, बलजीत सिंह, अंकुर कपूर मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/