Posts

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हिन्दुस्तान स्काउटस एंड गाइडस के 5 दिवसीय कैंप के समापन समारोह में पहुचे स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता

युवाओं से अनुशासन, धैर्य, टीमवर्क के साथ कार्य करने का किया आह्वान

2,01,000 रुपये देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 22 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने आज हिन्दुस्तान स्काउटस एंड गाइड हरियाणा के मोरनी स्थित भूरी गांव मंे आयोजित कैंप के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से हिन्दुस्तान स्काउटस एंड गाइड हरियाणा को 2,01,000 रुपये देने की घोषणा भी की। 

कैंप के आयोजकों को बधाई देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि इस कैंप में आए सभी बच्चे अनुशासन, धैर्य, टीमवर्क और साहसिक कार्य करने की प्रेरणा लेकर जाएंगे और इसे अपने जीवन में इसे मूर्त रूप प्रदान करेंगे। 

विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित बच्चों व हिन्दुस्तान स्काउटस एंड गाइडस के पदाधिकारियों को सबंोधित करते हुए कहा कि ऐसे कैंप के आयोजनों से आत्मबल मजबूत होता है। जिस प्रकार से आज नशा एक भयंकर समस्या बन कर उभरा है जो युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है। हम मिलकर इस समस्या को मिटाने के लिए प्रयास करंे ताकि आने वाली पीढी को नशे से बचा पाए। 

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में देश प्रेम, समर्पण और देश के प्रति मर मिटने का जज्बा पैदा होता है। साथ ही युवा अनुशासन का पालन भी सीखते हैं। कल मनाए गए 9वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यूनेस्को में प्रस्ताव रखा था जिसको पूरे विश्व में 193 देशों ने स्वीकार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है और इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत एक बार फिर विश्व गुरु बनने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। 

इससे पहले हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड हरियाणा के स्टेट प्रेसिडेंट व पूर्व शिक्षा मंत्री श्री रामविलास शर्मा ने कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय ने यह ज्योति जलाई थी। तब से लेकर आज तक यह संस्था लगातार देश सेवा के लिए कार्य कर रही है। 

श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के कैडेटस व अन्य को पुरस्कृत भी किया। 

इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड हरियाणा के स्टेट सेक्रेट्री नवीन जयहिंद सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने 4.13 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ*

*बिल्ला से आसरेवाली तक 4.77 किलोमीटर रोड का होगा निर्माण*

*12 फुट से चैड़ी होकर अब 18 फुट की बनेगी रोड*

*इलाके के लोगों ने अपने ’विकास पुरुष’ का किया धन्यवाद*

For Detailed

पंचकूला, 22 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने आज गांव बिल्ला से आसरेवाली तक बनने वाली 4.77 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। 

4.13 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली यह सड़क अब 12 फुट से चैडी होकर 18 फुट की बनाई जाएगी जिसका निर्माण कार्य आगामी 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बनने से आसपास के सभी गांव वासियों को सीधा लाभ होगा। 

सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या मंे पहुचें ग्रामीणों ने भारत माता की जयघोष और बीजेपी जिंदाबाद के नारे के साथ विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद व्यक्त किया। 

अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा लोगों को सड़क के लिए मुबारकबाद देते हुए कहा कि इससे पहले की 12 फुट की सडक का निर्माण भी बीजेपी सरकार द्वारा 2016 में करवाया गया था। अब 7 साल बाद इसको डेढ गुणा चैड़ा कर 18 फुट का बनवाया जा रहा है ताकि आवागमन और अधिक सुविधाजनक हो सके। 

पंचकुला में करवाए जा रहे विकासात्मक कार्याें को जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिल्ला गांव के सरकारी स्कूल को अपग्रेड कर सीनियर सकेंडरी किया गया है। इसके अतिरिक्त पंचकुला नगरनिगम में पडने वाले 11 गावों में करीब 47 करोड रुपये की लागत से पेयजल सीवरेज आदि के विकास कार्य सरकार द्वारा करवाए गए हैं। 

विपक्ष को कटाक्ष करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि 2014 से पहले की सरकारों में विकास केवल मुख्यमंत्री के इलाके तक ही सीमित रहता था लेकिन वर्तमान में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व मंे बीजेपी सरकार ने सबका साथ -सबका विकास के मंत्र के साथ सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में एक समान विकास को गति दी है। 

2014 से पहले पंचकुला का इलाका भेदभाव का शिकार था। हमारी सरकार आने के बाद हमने बिजली, पानी, सड़क आदि की समुचित व्यवस्था की। साथ ही शिक्षा पर फोकस करते हुए नए स्कूल खोले, पुराने अपग्रेड किए। इसके अतिरिक्त एनआईएफटी संस्थान को पंचकुला में लाए जिसमें 20 प्रतिशत सीटे हरियाणा के लिए आरक्षित हैं। करीब 500 करोड रूपये की लागत से आयुष का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान मनसा देवी कांप्लेक्स में बन रहा है। लगभग 1150 करोड़ रुपये की लागत से पंचकुला-यमुनानगर हाई-वे को निर्माण कार्य करवाया। बिना खर्ची व पर्ची के अब युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही है। इस बदलाव से बच्चों की रूचि पढाई की तरफ भी बढी है। जिसके परिणामस्वरूप इलाके से 7 युवा एचसीएस बन कर आज  प्रदेश के बडे पदों पर नियुक्त हैं। 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों के माध्य से मौके पर ही निपटान किया। 

इससे पहले बोलते हुए पंचकुला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश मे चहुुंमुखी विकास कर रही है। पंचकुला का विकास आपके विधायक और विधानसभा अध्यक्ष के हाथों में सुरक्षित है जो अनेकों परियोजनाओं के माध्यम से विकास की लगातार गति प्रदान कर रहे हैं। 

इस अवसर पर जेजेपी के जिला अध्यक्ष श्री दिलबाग नैन, शिवालिक विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने भी संबोधित किया। 

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, अमरीक सिंह, मनोनीत पार्षद अरविंद जाखड व सतबीर चैधरी, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, देसराज पोसवाल, परमजीत राणा सहित सरपंच व अन्य भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

*वसुधैव कुटुम्बकम की थीम के साथ मनाया जाएगा 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*

*जिला स्तरीय कार्यक्रम परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पंचकूला में होगा आयोजित*

*अतिरिक्त उपायुक्त ने सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 20 जून- 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। योग दिवस कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग योग से जुड़कर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें। 

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक मनाने के उद्देश्य से सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में संबंधित विभागो के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह, एसडीएम श्रीमती ममता शर्मा, नगराधीश श्री राजेश पूनिया सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 21 जून को योग दिवस भारत में ही नहीं पूरे विश्व में एक साथ मनाया जाएगा। इसी कड़ी में जिला स्तर पर योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे जबकि राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। 

21 जून को आयोजित होने वाले 9वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम हर घर-आंगन योग, वसुधैव कुटुम्बकम् होगी। कार्यक्रम में ‘‘हर घर आंगन’’ के संदेश को प्रोत्साहित करते हुए बड़ी संख्या में लोग योगा अभ्यास करेंगे। 

  अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के सभी अधिकारियों को 9वें  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक टीम के रूप में काम करते हुए व आपस मे सामंजस्य स्थापित कर इसे सफल बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी  अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पूरी लग्न व मेहनत से निभाने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि जिला जिला स्तरीय कार्यक्रम में पतजंलि योग शिक्षकों द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। योग दिवस पर ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी जैसे आसनों का प्रतिभागियों द्वारा उत्कृष्ट प्रर्दशन किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि लोगों में योग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग से शरीर स्वस्थ और निरोगी रहता है। विगत कुछ वर्षों से योग के प्रति लोगों में जागरूकता आई है।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पंचकुला में योगा डे के लिए हुई पायलट रिहर्सलः टाउन पार्क से निकली योग मैराथन

21 जून को उप मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा

For Detailed


पंचकुला 19 जून – पंचकुला में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज पायलट रिहर्सल आयोजित की गई। इस दौरान योग से जुड़ी विभिन्न क्रियाओं बारे भी अभ्यास कराया गया। टाउन पार्क में सुबह 6 बजे योग मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
  मैराथन महिला पुलिस थाना की तरफ से टाउन पार्क से शुरू होकर परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पचंकुला में संपन्न हुई।

योग दिवस पर उप मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

  21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन भी परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पचंकुला में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा।
  पाॅयलट रिहर्सल में अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, नगराधीश राजेश पूनिया, शिक्षा विभाग, खेल विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, पंतजलि योग समिति एवं अन्य योग संस्थाओ से सैंकडों लोगो ने योगाभ्यास में भाग लिया। कार्यक्रम में पंतजलि योग समिति के योग शिक्षकों ने मंच से योगा प्राटोकाॅल का अभ्यास करवाया।
  पायलट रिहर्सल में बताया गया कि मन की एकाग्रता को बनाए रखने के लिए योग करना बेहद जरूरी है। हमें आज यहां से संकल्प लेना है कि योग दिवस पर ही नहीं, बल्कि नियमित रूप से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे। योग का मतलब मन को शरीर से जोड़ना है। पायलट रिहर्सल के दौरान योग प्रशिक्षकों ने विभिन्न आसन करवाए। इसके अतिरिक्त, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, व ध्यान का भी अभ्यास करवाया।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने द्वितीय अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन एवं पारितोषक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी करीब 13 वर्षों से खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में स्थापित कर रही विशेष कीर्तिमान

-प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी युवाओं को खेलों के साथ जोड़कर उनके उज्जवल भविष्य की राह की जा रही आसान-श्री दत्तात्रेय

-हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अश्विनी गुप्ता बैडमिंटन एसोसिएशन एवं जिला स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 18 जून-                                           हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी करीब 13 वर्षों से खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष कीर्तिमान स्थापित कर रही है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के प्रेरणा और मार्गदर्शन में चल रही यह सोसायटी समाज के लिए प्रेरणादायक कार्य कर रही है।
श्री बंडारू दत्तात्रेय आज सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित द्वितीय अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन एवं पारितोषक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने अपने अनुभव सांझा करते हुये कहा कि वे भी युवा अवस्था में बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी रहे है और उन्होंने भी इस खेल में कई पुरस्कार प्राप्त किये है।
श्री दत्तात्रेय ने स्वर्गीय श्री अश्विनी गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि वे इस सफल एवं शानदार राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामैंट के आयोजन के लिए श्री ज्ञानचन्द गुप्ता तथा अन्य पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते है।  उन्होंने कहा कि यह टूर्नामैंट श्री ज्ञानचन्द गुप्ता के बेटे स्वर्गीय श्री अश्विनी गुप्ता की याद में आयोजित किया जा रहा है। श्री अश्विनी गुप्ता नैशनल लेवल के बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। एक हादसे में उनके चले जाने के बाद से  श्री ज्ञानचन्द गुप्ता ने उनकी याद में खेल को बढ़ावा देने के लिए ट्रस्ट बनाई और 2006 से लगातार कब्बड्डी, बैडमिंटन व अन्य खेल टूर्नामैंट करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज नशाखोरी की समस्या हमारे समाज के सामने उभरती हुई बड़ी चुनौती है, जिससे निपटने के लिए जहां प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए जा रहे है, वहीं इस प्रकार की सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी युवाओं को खेलों के साथ जोड़कर उनके उज्जवल भविष्य की राह आसान की जा रही है। उन्होंने कहा कियुवाओं को नशाखोरी की दलदल से बचाने के लिए खेल सबसे सशक्त और सकारात्मक माध्यम है। पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी ने अपनी स्थापना के समय से ही इस मंत्र को अपनाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आठ दिवसीय बच्चों के इस राष्ट्रीय स्तर के बड़े टूर्नामैंट से अच्छे खिलाड़ी उभरकर आएंगे, जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में लगभग 2800 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि तीन साल पहले हुए टोक्यो ओलम्पिक-2020 में देश के 126 प्रतिभागियों में से हरियाणा प्रदेश के 31 खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारत के 1.3 प्रतिशत क्षेत्रफल व 2.09 प्रतिशत आबादी वाले हरियाणा का ओलम्पिक खेलों में 50 प्रतिशत से अधिक मैडल का योगदान रहा है। टोक्यो ओलम्पिक 2020 में देश में प्राप्त 7 पदकों में से प्रदेश के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 1 रजत तथा 2 कांस्य पदक प्राप्त किए। इसके साथ ही देश की महिला हॉकी टीम जो चतुर्थ स्थान पर रही, इस टीम में प्रदेश की 9 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।श्री दत्तात्रेय ने कहा कि इसी प्रकार टोक्यो पैरालम्पिक-2020 में देश के 54 प्रतिभागियों में हरियाणा के 19 खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा देश को प्राप्त 19 पदकों में 2 स्वर्ण, 2 रजत तथा 2 कांस्य, कुल 6 पदक हरियाणा राज्य के खिलाड़ियों ने प्राप्त किए हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा 2 खिलाड़ियों द्वारा चतुर्थ स्थान प्राप्त किया गया है जो हम सब के लिए गर्व की बात है। उन्होनंे कहा कि बैडमिंटन खेल पिछले लगभग दो दशक से देश में लोकप्रिय हुआ है। इस खेल में हमारे देश की बेटियों ने विशेषकर सायना नेहवाल, पी.वी. सिन्धु और अन्य खिलाड़ियों ने विश्वस्तर पर देश का प्रचम फहराया है।
उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार और हरियाणा सरकार ने अनेक सराहनीय पहल की है। खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा सरकार की खेल नीति पूरे देश में सबसे श्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी गरीब लोगों के लिए मुफ्त दवाइयां उपलब्ध करवाने के साथ-साथ रक्तदान शिविरों का भी आयोजन करती है। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के उत्थान के लक्ष्य से शिक्षा केन्द्र और कम्युटर प्रशिक्षण केन्द्र भी इस संस्था की ओर से चलाए जा रहे हैं। उन्होनंे कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल खेलने से न केवल हम मानसिक तौर पर बल्कि शारीरिक तौर पर भी स्वस्थ रहते है तथा खेलों से हम न केवल अपने आप को बल्कि राष्ट्र को भी ख्याति प्रदान कराने मे अहमं भूमिका निभा सकते है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों से जुडें और खेलों को कैरियर के रूप में अपनाकर दृढ़ निश्चिय से आगे बढ़ें। राज्यपाल ने अनमोल खरब और तन्नवी शर्मा के बीच   अंडर-17 सिंगल फाईनल मैच देखकर उनकी हौंसला अफजाई की। इस मैच में अनमोल खरब ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और तन्नवी शर्मा ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।


राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मौमेंटो व इनाम स्वरूप चैक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उत्कृष्र्ट कार्य करने पर मौमेंटो देकर भी सम्मानित किया।


इस मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अश्विनी गुप्ता बैडमिंटन एसोसिएशन एवं जिला स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है। श्री गुप्ता ने हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय का यहां पंहुचने और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिये धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अश्विनी गुप्ता मैमोरियल बैडमिंटन एसोसिएशन की शुरूआत 2006 में हुई और स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी का आरंभ 2010 में किया गया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य खिलाड़ियों को खेल के लिये प्रोत्साहित कर उनकी प्रतिभा को निखारना है, इस तरह के टूर्नामेंट करवाकर उन्हें अच्छा प्लेटफाॅर्म उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि आज युवा तेजी से नशे की ओर बढ़ता जा रहा है। वे इस तरह की प्रतियोगितायें करवाकर युवाओं को नशे से दूर कर उनकी उर्जा खेलों में लगाना चाहते है।


उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के खिलाड़ी विश्वभर में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। ओलंपिक और पैरा ओलंपिक खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा कुल मैडलों में से एक तिहाई मैडल जीते जाते है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में देशभर से आये खिलाड़ियों ने लगभग 2780 मैच खेले। इस दौरान स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी द्वारा खिलाड़ियों के लिये रहने, खाने और यातायात की अच्छी व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति देशभर में अव्वल है। आज खिलाडियों को ओलंपिक में गोल्ड मैडल लाने पर 6 करोड़ रुपये, सिल्वर के लिये 4 करोड़ और कास्य पदक के लिये 2.50 करोड़ रुपये की राशि इनाम स्वरूप  व योग्यतानुसार सरकारी नौकरी भी उपलब्ध करवाई जाती है।


इस अवसर पर भारतीय बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंघानिया, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, आईटीबीपी के आईजी ईश्वर सिंह दूहन, नगर निगम आयुक्त श्री सचिन गुप्ता, बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, हरेंद्र मलिक, बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव श्री जतिंदर महाजन, स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अध्यक्ष श्री डी.पी. सोनी, महासचिव श्री एन. डी शर्मा, वित्त सचिव श्री वरिंदर मेहता, पार्षद सोनिया सूद, जय कौशिक, सुनित सिंगला, सुरेश वर्मा, सोनू बिडला सहित सोसायटी के पदाधिकारीगण, खिलाड़ी व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा उदय  के अंतर्गत  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

-हरियाणा सरकार की ओर से बेटियों को दी जाने वाली सुविधाओं की दी जानकारी-आरू वशिष्ठ

For Detailed

पंचकूला, 16 जून- हरियाणा उदय  के अंतर्गत  जिला स्तरीय महिला एवं बाल विकास कार्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ठ द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों, सुपरवाइजरों एवं आंगनवाॅडी वर्करों सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।


 इस अवसर पर श्रीमती आरू वशिष्ठ ने विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के बारे विस्तार में बताते हुऐ 534 आंगनवाड़ी केन्द्रों की वर्ष 2022-23 का गाँव वाइज लिंगानुपात का डाटा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबधित स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कन्याआंे के जन्म को बढ़ाना, कन्या भ्रूण हत्या को रोकना एवं महिलाओ से संबंधित विभाग द्वारा चलाई जाने वाली स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी देना है ताकि किसी भी कन्या के जन्म, परवरिश एवं शिक्षा से संबंधित माता पिता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा सरकार द्वारा कन्या कोष से संबंधित लड़किओ के विवाह के समय दी जाने वाली राशि के बारे में भी जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

अतिरिक्त उपायुक्त ने 21 जून को नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

श्रीमती खंागवाल ने सभी अधिकारियों को लग्न व मेहनत से अपनी  जिम्मेवारियों को निभाने की करी अपील

श्रीमती खंागवाल ने योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को दिए उचित दिशा- निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 17 जून अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल ने 21 जून को होने वाले नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 की तैयारियों को लेकर सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागो के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। श्रीमती खंागवाल ने योगदिवस के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा- निर्देश दिए।


उन्होने बताया कि नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के अवसर पर 19 जून तक प्रातः 6ः30 बजे से 7ः00 बजे तक टाउन पार्क से सैक्टर 5 के परेड ग्राउंड तक योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा। योग मैराथन में स्कूल, कालेज, गुरूकुल, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइडख् पुलिस पर्सनल और स्कूली बच्चे अपने हाथ में योगा स्लोगन के बैनर व तख्ती लेकर चलेंगे। इसके अलावा 19 जून को 7 बजे से 8 बजे तक परेड ग्राउंड में सभी भाग ले रहे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के साथ पाईलैट रिर्हसल करवाई जाएगी। 21 जून को नौंवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिले के चारों खंडो पर भी उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। योग दिवस में ब्लाॅक स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, सरंपच, पंच अन्य निर्वाचित सदस्य पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, एन0सी0सी0 कैडेट, स्काउट कैडेट, स्कूल, कालेज, गुरूकुल, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, पुलिस पर्सनल एंव इच्छुक जनसाधारण हिस्सा लेंगे।

श्रीमती खंागवाल ने शिक्षा विभाग को अपने स्कूली बच्चों की भागेदारी सुनिश्चित करने व उनके आने जाने के उचित प्रबंध के लिए रोडवेज से समनव्य स्थापित करने को कहा। उन्होने नगर निगम पंचकूला व कालका को योग दिवस के वैन्यू की साफ-सफाई व अस्थाई शौचालय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण बागवानी विभाग, खेल विभाग तथा अन्य संबंधित विभागो को दी गई विभिन्न जिम्मेवारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने पुलिस विभाग को योग दिवस पर परेड ग्राउंड में सुरक्षा के लिए प्रर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी अधिकारियों को 21 जून को नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक टीम के रूप में काम करके व आपस मे समन्व्य स्थापित कर सफल बनाना है। श्रीमती खंागवाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों की जंहा भी ड्यूटी लगाई गई है लग्न व मेहनत से अपनी  जिम्मेवारियों को निभाने की भी अपील की।

उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला के खण्ड पिंजौर, रायपुररानी, मोरनी एवं बरवाला में पतंजलि योग शिक्षकों द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। योग दिवस पर ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी जैसे आसनों का प्रतिभागियों और आईटीबीपी के 1000 जवानों द्वारा उत्कृष्ट प्रर्दशन किया जाना है।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश राजेश पुनिया, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दिलीप कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, डीआईओ सतपाल कौशिक तथा संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजुद थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा उदय  के अंतर्गत  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

-हरियाणा सरकार की ओर से बेटियों को दी जाने वाली सुविधाओं की दी जानकारी-आरू वशिष्ठ

For Detailed

पंचकूला, 16 जून- हरियाणा उदय  के अंतर्गत  जिला स्तरीय महिला एवं बाल विकास कार्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ठ द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों, सुपरवाइजरों एवं आंगनवाॅडी वर्करों सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।
 इस अवसर पर श्रीमती आरू वशिष्ठ ने विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के बारे विस्तार में बताते हुऐ 534 आंगनवाड़ी केन्द्रों की वर्ष 2022-23 का गाँव वाइज लिंगानुपात का डाटा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबधित स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कन्याआंे के जन्म को बढ़ाना, कन्या भ्रूण हत्या को रोकना एवं महिलाओ से संबंधित विभाग द्वारा चलाई जाने वाली स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी देना है ताकि किसी भी कन्या के जन्म, परवरिश एवं शिक्षा से संबंधित माता पिता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा सरकार द्वारा कन्या कोष से संबंधित लड़किओ के विवाह के समय दी जाने वाली राशि के बारे में भी जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग द्वारा किया गया तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

– प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन 650 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

For Detailed

पंचकूला, 16 जून- नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का प्रातः 6 बजे से 7ः30 बजे आयोजन किया गया।


            जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में जिला स्तर के मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, एन0सी0सी0 कैडेट, स्काउट कैडेट, नेहरू युवा केन्द्र स्टाफ एंव इच्छुक जन साधारण को योग प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों, योग समितियों के योग शिक्षक, खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया।


             प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन आज जिला पंचकूला के परेड ग्राउड, सैक्टर-5 में कार्यक्रम का शुभारंभ डा0 साकेत कुमार, आई0ए0एस0, महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा के करकमलों द्वारा दीप प्रजिवलित कर किया गया।


 इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खंगवाल व नगराधीश श्री राजेश पुनिया भी उपस्थित रहे। आयुष विभाग की योग विशेषज्ञा रितू मित्तल व पतंजलि योग समिति से श्री प्रेम आहूजा के नेतृत्व में श्री सत्यपाल सिंह, श्रीमति पूनम सिन्हा तथा श्री अश्विनी कुमार द्वारा योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास करवाया गया, जिसमें लगभग 650 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया तदोपरांत योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाते हुए यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध

For Detailed

पंचकूला, 16 जून-      उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 20 जून (मंगलवार) को प्रातः 11.30 बजे से अधीक्षक अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएंगी।  


                  इस संबंध में जानकारी देते हुये निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


                 उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुये कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

https://propertyliquid.com/