Posts

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सेक्टर-14 व 5 में स्थित रेस्टोरेंट, ढाबा व दुकानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के लिये सैंपल

For Detailed

पंचकूला, 28 जून- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए।


उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी खाद्य पदार्थ न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

’इन दुकानों से लिए सैंपल’
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा होटल डिस्ट्रिक सेक्टर-5 से पनीर व दूध, होटल सेफरन सेक्टर-5 से टाटा नमक, पटियाला फूड हाउस सेक्टर-14 से तैयार कढ़ी और कटनी ढाबा सेक्टर-14 से तैयार चपाती के सैंपल लिए गए।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु होने वाली चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

-आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023

For Detailed

पंचकूला, 28 जून- जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में वर्ष 2024-25 में कक्षा छठीं के लिए प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरे जा रहे हैं। आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है। अभ्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेवसाइट www.cbseitms.rcil.gov.in/nvs  अथवा  www.navodaya.gov-in पर सीधे ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा डाॅ. प्रियंका सोनी ने बताया कि अभ्यार्थी जिला पंचकूला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत हो और जिला का निवासी हो। अभ्यार्थी का जन्म 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 (दोनों दिवस शामिल) के मध्य होना चाहिए। आवेदन के लिये आधार नम्बर अनिवार्य है। अभ्यार्थी को संबंधित स्कूल से सर्टिफिकेट/प्रमाण-पत्र भरकर हैडमास्टर से सत्यापित करवाकर एवं अभ्यार्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर कर अपलोड करना है।
उन्होंने बताया कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी अभ्यार्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा। परीक्षा की तिथि 20 जनवरी, 2024 (शनिवार) है । इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी श्री दलीप कुमार से मोबाइल नं. 9816159535 और श्री गुलबीर सिंह से मोबाइल नं. 9466360928 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभिभावकों की सहायता के लिए जनवि मौली, पंचकूला में हेल्पडेस्क बनाया गया है।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

जिला नगर योजनाकार द्वारा नियंत्रित क्षेत्र गांव बुर्ज कोटियां में अवैध रूप से चल रही दो औद्योगिक इकाईयों को जेसीबी से किया गया ध्वस्त

For Detailed

पंचकूला, 28 जून- जिला नगर योजनाकार द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र अर्बन एरिया एक्ट की राजस्व सम्पदा में कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव बुर्ज कोटियां में अवैध रूप से चल रही दो औद्योगिक इकाईयों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार की टीम में कनिष्ठ अभियंता श्री दीपक, श्री मोहित क्षेत्रान्वेषक तथा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्री जयदीप ने बताया कि इन अवैध निर्माणाधीन पर कार्यवाही करने से पहले इन्हें स्वयं हटाने के नोटिस भी दिए गए थे। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है।


उन्होंने आमजन से अनुरोध करते हुये कहा कि विभाग से         सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई काॅलोनियों में मकान या दुकान ना लेंवें, ताकि उनकी कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा हाल ही में अनाधिकृत काॅलोनियों को नियमित करने के रूल/रेगुलेशन में ढील देते हुए एप्लिकेशन देने की तिथि 14 जुलाई कर दी है, जिसके तहत कोई भी  डवेल्पर/प्राॅपर्टी डीलर या RWA संबंधित दस्तावेजों के साथ अपनी एप्लीकेशन जिला नगर योजनाकार कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इस संबध में विस्तृत जानकारी विभाग की बेबसाईट https://tcpharyana.gov.in/ उपलब्ध है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

अतिरिक्त उपायुक्त ने सीएम विंडो पोर्टल के लंबित मामलों की करी समीक्षा

कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने और सीएम विंडो पोर्टल पर अपलोड करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 27 जून-   अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित सीएम विंडो पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को लेकर संबंधित विभागों अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने सभी अधिकारियों को अपने अपने विभागों में लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिये।


 नगराधीश श्री राजेश पूनिया ने बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष राजस्व एवं संबंधित विभागों के लंबित कार्यों की विस्तार से  जानकारी दी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं सीएम विंडो पर आये मामलों की प्रगति की समीक्षा करते है और सभी जिलों के उपायुक्तों से इसकी रिपोर्ट लेते है। इसलिये सभी अधिकारी सीएम विंडो पर आई शिकायतों को गंभीरता से लें और उनको जल्दी से जल्दीं पूरा करने और जो मामले पूरे किए जा चुके हैं उनको  सीएम विंडो पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।


बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुये अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी को अपने सभी मामले जल्दी से जल्दी पूरा  करने और उन्हें सीएम विंडो पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। श्रीमती खांगवाल ने बीडीओ पिंजौर को लंबित मामलों का निपटारा करने और उन पर की गई कारवाई की रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करने व उनके कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने नगर निगम पंचकूला व कालका को अपने अपने लंबित मामलों को गंभीरता से पढने व उनको बिना किसी देरी के जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने बीडीपीओ बरवाला को कोर्ट केस की एटीआर बनाकर पोर्टल पर अपलोड करने को कहा और अन्य लंबित मामले जल्दी ही पूरा करने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला वन अधिकारी राघवेंद्र राघव, सीएम विंडो पोर्टल के कसंलटेंट आर के कांसल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एन के पायल, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, तहसीलदार रायपुररानी कृष्ण कुमार, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव सिंह, सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के लिए भत्तों की करी घोषणा

सीएम ने पुलिस के ‘प्रहरी ऐप‘ को भी किया लॉन्च किया

हरियाणा पुलिस के प्रतीक चिन्ह का भी किया अनावरण

For Detailed

Panchkula, 27 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकुला में नशा मुक्त हरियाणा कार्यक्रम को लेकर आयोजित एक संवाद सत्र के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए कई घोषणाएं की। सत्र, जिसमें पुलिस थाना प्रभारी, मुंशी व हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सहित विभिन्न पुलिस इकाइयों के कर्मी शामिल थे, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था।


                   मुख्यमंत्री द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणाओं में से एक इंस्पेक्टर रैंक तक के हरियाणा पुलिस अधिकारी व कर्मियों के लिए पहली बार मासिक मोबाइल भत्ता की शुरूआत की गई। भत्ते का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को उनके कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने में सहायता करना है। कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल मासिक मोबाइल भत्ते के लिए 200 रुपये, सहायक उप-निरीक्षकों के लिए 250 रुपये, उप-निरीक्षकों के लिए 300 रुपये और निरीक्षकों के लिए 400 रुपये की घोषणा की।


                   इसके अतिरिक्त, श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के सभी पुलिस स्टेशनों में तैनात मुंशियों को आतिथ्य के लिए 3000 रुपये की मासिक राशि मिलेगी। इस का उद्देश्य पुलिस स्टेशनों की कार्यप्रणाली और दक्षता को बढ़ाना है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मी, चाहे उनकी पोस्टिंग कहीं भी हो, प्रति माह अधिकतम 20 डेली (दैनिक भत्ते) ले सकंेगे। इससे पहले या प्रावधान पुलिस थानों में तैनात कर्मियों के लिए था।
                     इस सत्र के माध्यम से देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक मुख्यमंत्री ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटने जैसे गंभीर विषय पर सीधे थाना प्रभारियों, मुंशी व जांच अधिकारियों के साथ संवाद किया है। श्री मनोहर लाल का यह सीधा संवाद नशीली दवाओं की चुनौती से निपटने के लिए एक सहयोगी दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराता है।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

राजकीय महाविद्यालय कालका में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए दाखिले की प्रक्रिया हुई आरंभ

-विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर करना होगा आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 27 जून-   राजकीय महाविद्यालय कालका में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। दाखिले के लिए विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन की समस्त जानकारी विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्या कामना ने बताया कि स्नात्तक कार्यक्रमों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। महाविद्यालय में विद्यार्थी बीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बैचलर ऑफ लाइफ साइंस, बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस , बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैचलर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन परफॉर्मिंग इन म्यूजिक आर्ट, बैचलर ऑफ आर्ट्स ऑनर्स इन ज्योग्राफी मे दाखिला लें सकते हैं।


उन्होंने बताया कि दाखिला प्रक्रिया के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर डॉक्टर भूप सिंह हैं। डॉक्टर भूप सिंह ने बताया कि 28 जून तक एडमिशन पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय कालका में बी.ए. पाठ्यक्रम में 320, बीकॉम में 320, बीकॉम ऑनर्स में 60, बैचलर ऑफ लाइफ साइंस में 40, बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस में 80, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में 40, बैचलर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट में 60, डिप्लोमा इन परफॉर्मिंग इन म्यूजिक आर्ट में 20, बैचलर ऑफ आर्ट्स ऑनर्स इन ज्योग्राफी में 30 सीटें उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत गांव हरिपुर, तहसील रायपुररानी में कृषि विकास एवं बागवानी प्रोहत्सान मेले का किया गया आयोजन

-जिले में किसानों को कृषि यंत्रों, फसल अवशेष प्रबंधन एवं बायोगैस पर दिए जाने वाले अनुदान के बारे दी जानकारी- सहायक कृषि अभियंता

For Detailed

पंचकूला, 27 जून- हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि तथा किसान कल्याण विभाग एवं उद्यान विभाग हरियाणा द्वारा संयुक्त रूप से गांव हरिपुर, तहसील रायपुररानी में उप मण्डल कृषि अधिकारी पिंजौर की अध्यक्ष्ता मेें कृषि विकास एवं बागवानी प्रोहत्सान मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचकूला के अधिकारियों/वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को अपने-2 विभागों में चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी गई।


सहायक कृषि अभियंता, श्री ओम प्रकाश ने जिले में कृषि यंत्रों पर दिए जाने वाले अनुदान, फसल अवशेष प्रबंधन एवं बायोगैस पर दिए जाने वाले अनुदान के बारे किसानों को जानकारी दी।


कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 राजेश लाठर ने किसानों को प्राकृतिक खेती एवं बागवानी फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला बागवानी अधिकारी, डा0 कुलदीप सिंह ने उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों एवं किसानों को दिए जाने वाले अनुदान बारे में बताया।


उप मण्डल कृषि अधिकारी पिंजौर श्री बलबीर सिंह द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मेरा पानी मेरी विरासत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।


इस अवसर पर जिला परिषद कार्यलय से परियोजना अधिकारी श्री चिराग मेहरा, किसान क्लब पंचकूला के सदस्य एवं भारतीय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा (भारतीय जनता पार्टी) श्री धर्मपाल सिंह राणा, गांव हरिपुर के सरपंच श्री सुनील कुमार तथा विभिन्न विभागों के अधिकरियों/कर्मचारियों सहित लगभग 250 किसानों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

लोक कलाकारों के माध्यम से नशे की लत बारे लोगो को किया जाएगा जागरूक- मनोहर लाल

हरियाणा में पहली बार नशे को दूर करने हेतू नशा मुक्ति मुहिम चलाई

व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा विशेष प्रचार अभियान

प्रचार अभियान की विवरणिका का भी किया विमोचन

For Detailed

पंचकुला, 27  जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि  नशा मुक्त अभियान हरियाणा के तहत लोक कलाकारों के माध्यम से भजन, नाटकों द्वारा नशे की लत बारे लोगो को जागरूक किया जायेगा ताकि प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सके। इसके लिए विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री पंचकूला में नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवम अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत लोक रंग सांझ कार्यकर्म में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने सूचना, जन संपर्क भाषा तथा संस्कृति विभाग द्वारा चलाए जाने वाले प्रचार अभियान की  विवरणिका का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नशा मुक्त अभियान में लोक कलाकारों द्वारा फोक, रागिनी एवम नाटक के माध्यम से हरियाणवी भाषा में सीधे रूप से लोगों को नशे की आदत को छोड़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस विशेष प्रचार प्रसार अभियान में गांवों के सार्वजनिक स्थलों, स्कूल, कालेजों में भजन एवं नाटक मण्डलियों द्वारा लगातार कार्यक्रम दिए जाएगें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे से व्यक्ति खुद और परिवार पैसे तथा विचारो से बर्बाद हो जाता है। इसके साथ ही नशे से पीड़ित व्यक्ति मानसिक एवम शारीरिक रूप से खोखला हो जाता है जिसकी भरपाई नामुमकिन हो जाती है। इसलिए हरियाणा में पहली बार नशे को दूर करने के लिए नशा मुक्ति मुहिम चलानी आवश्यक हो गई ताकि प्रदेश से इस सामाजिक बुराई का उन्मूलन किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रचार अभियान में सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं का भी भरपूर सहयोग लिया जाएगा और इस मुहिम को गांव, स्कूल, कॉलेज स्तर से ही सक्रिय कर हर व्यक्ति को नशा मुक्त अभियान से जोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कलाकारों का जताया आभार

लोक रंग सांझ सांस्कृतिक कार्यक्रम में रागिनी -दारू दुश्मन हो मानस की ना पीनी प्यानी चाहिए, करे शरीर का नाश आदमी न अक्कल आनी चाहिए- व बेटी बचाओ-नशा भगाओ नाटक का मंचन किया गया जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बटौरी। इसके अलावा नौ साल करै कमाल, हैल्थ कार्ड बनवा लो, चिरायु का फायदा उठा लो नामक विकासात्मक गीत प्रस्तुत किए गए। मुख्यमंत्री ने शानदार प्रस्तुती के लिए सभी कलाकारों का आभार जताया।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन जयवीर आर्य, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी प्रचार गजेन्द्र फोगाट, राजनेतिक सलाहाकार बी बी भारती, पब्लिसिटी एडवाईजर तरूण भण्डारी, चीफ मीडिया कोर्डिनेटर रमनीक सिंह मान, बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष रंजीता मेहता, डीआईजी पुलिस पंकज नैन, एडीसी पंचकूला वर्षा खनगवाल, योग आयोग के रजिस्ट्रार डा. हरीश सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की नशा मुक्त-हरियाणा अभियान की शुरुआत

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की नशा मुक्त-हरियाणा अभियान की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने किया आह्वान, नशे की समस्या को दूर करने के लिए संत जनों के माध्यम से समाज के अंदर हर व्यक्ति, हर संस्था अपनी भूमिका निभाएं

नशा मुक्ति हरियाणा अभियान के तहत बनाई जाएगी नई टास्क फोर्स

हरियाणा में नशा बेचने वाले 6044 लोगों को किया गया गिरफ्तार, 52-53 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की गई अटैच

मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्त हरियाणा अभियान में सहयोग करने की शपथ भी दिलाई

For Detailed

पंचकुला, 26 जून – हरियाणा से नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रदेशव्यापी नशा मुक्त-हरियाणा अभियान की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री ने 5 मई को अपने जन्म दिवस पर संत समाज के साथ शुरू किए गए नशा मुक्ति के संकल्प को मात्र 51 दिनों में ही धरातल पर उतार दिया। नशा मुक्ति अभियान को प्रभावी बनाने के लिए नई टास्क फाॅर्स भी बनाई जाएगी ताकि नशे पर पूर्ण रूप से अंकुश लग सके। नशे की समस्या से अधिक प्रभावित सिरसा, अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला जिलों पर विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत सरकार के साथ संत समाज सहयोगात्मक तरीके से नशा पीड़ितों को जागरूक कर उन्हें समाज में मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेंगे और नागरिकों को भी नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताएंगे, ताकि कोई व्यक्ति नशे का आदि न बने।

नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आज पंचकूला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनों में आज जिन बच्चों का जन्म दिवस है, उन्हें मुख्यमंत्री ने पुष्प गुच्छ देकर जन्मदिन की बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिन का सही उद्देश्य तभी सफल होगा, जब हम मिलकर एक अभियान चलाएं और इस अभियान को समाज हित में क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने आह्वान किया कि नशे की समस्या को दूर करने के लिए संत जनों के माध्यम से समाज के अंदर हर व्यक्ति, हर संस्था अपनी भूमिका निभाएं।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने कभी अपना जन्म दिवस नहीं मनाया था, लेकिन इस बार 5 मई को यह मन में आया कि इस दिन किसी अच्छे काम की शुरुआत करनी चाहिए। इसी सोच के साथ संत समाज के सामने जल संरक्षण और नशा मुक्ति अभियान के दो विषय रखे थे। इसी सोच को सार्थक करते हुए आज नशा मुक्त हरियाणा अभियान का आगाज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र खासकर सिरसा से लेकर अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, इस समस्या से प्रभावित है, वहाँ से सभी संस्थाओं को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज इस कार्यक्रम में संतों, एनजीओ, नशा मुक्ति केंद्रों और विभिन्न खापों के प्रतिनिधि भी आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार साधन उपलब्ध करवा सकती है, इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवा सकती है और योजनाओं में सहयोग कर सकती है, लेकिन जन जागरण का काम सामाजिक लोग ही कर सकते हैं।

नशा मुक्ति हरियाणा अभियान के तहत बनाई जाएगी नई टास्क फोर्स
श्री मनोहर लाल ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत एक टास्क फोर्स बनाई जाएगी, जिसमें सभी सामाजिक संस्थाएँ, धार्मिक संस्थाएं, सरकार के प्रतिनिधि व पुलिस अधिकारी तथा संबंधित विभागों के प्रतिनिधि इस टास्क फोर्स का हिस्सा होंगे। सभी लोग आपसी समन्वय स्थापित कर पूरे प्रदेश में अभियान चलाएंगे।

उन्होंने बताया कि दवाओं की अवैध बिक्री को रोकने हेतु मोबाइल ऐप साथी बनाया है। आपराधिक गतिविधियों के डेटाबेस के लिए सॉफ्टवेयर हॉक विकसित किया है तथा पंचकूला में अन्तर्राज्यीय ड्रग सचिवालय की स्थापना की गई है। इसके अलावा, राज्य सरकार जन जागृति के लिए विशेष जागरूकता अभियान चला रही है। इसके लिए ग्राम से राज्य स्तर तक मिशन टीमों का गठन किया है।

उन्होंने कहा कि समय-समय पर संत समाज से भी आह्वान किया गया है कि जिन क्षेत्रों में समस्याएं हैं, वहां लोगों के बीच में जाएं और मार्गदर्शन कर उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए डेटा भी इकट्ठा किया जा रहा है कि कितने नागरिक प्रभावित हो चुके हैं। वो डेटा भी आप लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।

आत्मबल, साहस और शक्ति से नशे जैसी किसी भी समस्या पर विजय पाई जा सकती है

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मन में आत्मबल, साहस और शक्ति हो तो नशा या कोई भी समस्या को दूर किया जा सकता है और उस पर विजय प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा, मेडिटेशन या योग साधना को भी जीवन का महत्वपूर्ण अंग बनाकर नशे की समस्या पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को भी संस्कार मिलने चाहिए कि नशा एक बुरी चीज है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण की सुरक्षा, जल संरक्षण और नशा मुक्ति अभियान, ये सभी सामाजिक अभियान है। उन्होंने कहा कि नशे के फैलने में या फैलाने में देश विरोधी ताकतें भी शामिल होती हैं। नशे के आदान-प्रदान में पैसे का बहुत बड़ा रोल है। ज्यादा धन कमाने के लिए व्यक्ति ऐसे कामों में संलिप्त हो जाता है। इससे भी हमें सावधान रहना है। इसलिए नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है।

संत समाज नशा मुक्ति अभियान में सरकार का देगा पूरा सहयोग- गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज

गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के आयोजन से यह स्पष्ट दिखता है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल नशे जैसी बुराई पर कितना अधिक गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि 5 मई को मुख्यमंत्री के साथ संतों ने इस नशा मुक्ति के भाव को पूरी तरह से स्वीकार किया और केवल स्वीकार ही नहीं किया बल्कि योजनाएं बनाकर उस पर कार्य करना प्रारंभ किया है। यह निश्चित रूप से एक अच्छी पहल है। संत समाज नशा मुक्ति अभियान में सरकार का पूरा सहयोग देगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा में बड़ी अच्छी पहल हुई थी कि गांवों के सरपंच पढ़े लिखे होंगे। आज युवा वर्ग सरपंच बनकर अच्छी ऊर्जा व चेतना के साथ प्रगति के कार्य करने की योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे हैं। जियो गीता के तहत भी किए जाने वाले कार्यक्रमों में हरियाणा सरकार की पहल नशा मुक्त अभियान को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगभग 152 नशा मुक्ति केंद्र है और इन केंद्रों में जियो गीता का प्रयास रहेगा कि योग व व्यायाम करवाया जाए। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हरियाणा देश का ऐसा प्रथम राज्य बनेगा, जो नशा मुक्त होगा। इस अभियान के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार और सभी संबंधित विभागों की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान सभी संतों ने नशा मुक्ति अभियान के तहत उनकी संस्थाओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनों से हरियाणा को नशामुक्त करने के लिए शुरू की गई पहल को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देने और अन्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने भी नशा मुक्ति के लिए विचार साझा किए।

प्रधानमंत्री के नशा मुक्त भारत अभियान में हरियाणा सरकार देगी महत्त्वपूर्ण योगदान- राजेश खुल्लर

इस अवसर पर सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजेश खुल्लर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2018 में नशे की समस्या का पता लगाने के लिए देशभर में हर राज्य, हर जिले में सर्वेक्षण किया गया और 254 ऐसे जिले सामने आए हैं, जिनमें ये समस्या गंभीर है या गंभीर होने के कगार पर है। इन 254 जिलों में हरियाणा के 16 जिले शामिल हैं। 15 अगस्त 2020 को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान में हरियाणा सरकार निरंतर सहयोग कर रही है। इसके अलावा, नशे की रोकथाम, नशे की तस्करी पर भी अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठा रही है।

हरियाणा में नशा बेचने वाले 6044 लोगों को किया गया गिरफ्तार, 52-53 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की गई अटैच

श्री राजेश खुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए अनेक कदम उठाए। पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए कि नशा बेचने वालों, तस्करों को बख्शा न जाए। वर्ष 2022 में राज्य में नशे की दवाएं बेचने वाले, तस्कर या रिटेलर, ऐसे 6044 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, नशा तस्करों की लगभग 52-53 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी अटैच की गई।

श्री राजेश खुल्लर ने बताया कि नशे की समस्या की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अथक प्रयास करके 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और बैठक में निर्णय लिया गया कि इंटर स्टेट ड्रग कंट्रोल अथॉरिटी बनाई जाए। इस दिशा में कदम बढ़े और पंचकूला जिले में इस अथॉरिटी का मुख्यालय स्थापित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे के खात्मे के लिए लगभग 9000 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें लगभग 88,000 सदस्य हैं। इसके अलावा, धाकड़ कार्यक्रम भी चलाया जा रहा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में आज शुरू किए गए इस नशा मुक्त अभियान के सफल होने से हरियाणा देश का पहला नशा मुक्त राज्य बनेगा।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री सुभाष बराला, दयानंद जी महाराज, राघवानंद जी महाराज, साध्वी अमृता दीदी, रविशा जी महाराज, महंत चरण दास जी, संपूर्णानंद जी, महंत कर्मजीत सिंह जी सहित अन्य संत-महात्मा उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद मेजर संदीप सागर के 24वें बलिदान दिवस पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि- शहीद की माता रक्षा सागर को किया नमन

-मेजर संदीप सागर चैक पर शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर किया सेल्यूट

-शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में ले रहे सांस- ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 25 जून-              हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज शहीद मेजर संदीप सागर के 24वें बलिदान दिवस पर मेजर संदीप सागर चैंक सेक्टर-8/17 पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व सेल्यूट किया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, शहीद मेजर संदीप सागर की माता श्रीमती रक्षा सागर, बहन श्रीमती अंजलि मडिया, रिटायर्ड ले0 कर्नल राॅय व जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश तथा परिवार के अन्य सदस्यों व रिश्तेदारों ने शहीद मेजर संदीप सागर को पुष्प अर्पित कर व दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी।
श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’ से अपना संबोधन शरू करते हुए कहा कि वे शहीद की माता रक्षा सागर को शत-शत नमन् करते हैं जिन्होंने ऐसा वीर सपूत को जन्म दिया, जिसने इतनी छोटी सी उम्र में देश के लिए अपनी शहादत दी। शहीद संदीप सागर पर प्रदेश व पंचकूला के लोगों को गर्व है। शहीद मेजर देश के महान सपूत है, जिन्होंने कारगिल की लड़ाई में आज ही के दिन 1999 में आॅपरेशन विजय के दौरान जम्मू-कश्मीर राजौरी, के नौशेरा सब सेक्टर में दुश्मनों के साथ लौहा लेते हुये अपने प्राण न्यौछावर किये थे। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे वीर सपूत, जो देश के लिये मर मिटते है, वो मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते है।
श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद मेजर संदीप सागर देश का एक वीर सपूत था और उसकी शुरू से ही इच्छा थी कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें। चार वर्षों तक देश की सरहदों पर गर्मी, सर्दी, बरसात की परवाह किये बिना देश की सेवा की और एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। आज वे उन सभी वीर सैनिकों को भी सलाम करते है, जो माईनस 40 डिग्री तापमान और तपती गर्मी में सरहदों पर डटे रहकर देश की रक्षा कर रहे है ताकि हम यहां चैन की नींद सो सकंे। उन्होंने कहा कि देश के हजारों ऐसे जवान हैं जिन्होंने छोटी से उम्र में देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। शहीद ए आज़म भगत सिहं, लाला लाजपत राय, सुखदेव, राजगुरू, मदन लाल ढींगरा, करतार सिंह सराभा जैसे शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सागर की बटालियन जाकली के जवानों ने सूबेदार अश्वनी के नेतृत्व में शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित किया।
शहीद मेजर संदीप सागर के स्मारक की देखभाल के लिए गठित पांच सदस्यीय कमेटी व नगर निगम द्वारा देखरेख का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है।
इस अवसर पर पार्षद सोनिया सूद, जय कोैशिक, हरेन्द्र मलिक, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के प्रधान एनके शर्मा, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के पूर्व प्रधान श्री आर पी मल्होत्रा, शहीद मेजर संदीप सिंह के परिवार से डीएवी काॅलेज चंडीगढ़ के पूर्व प्रिंसीपल श्री सुभाष मड़िया, होम साईस काॅलेज चंडीगढ़ की पूर्व प्रिंसीपल श्रीमती कविता मडिया, उदय मडिया, माधव अरोड़ा, गौरव, सौरभ, सोनू, अलका सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मेजर संदीप सागर को पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी।

https://propertyliquid.com/