Posts

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

Deputy Commissioner reviews flood control measures ahead of monsoon

For Detailed

Panchkula, June 14 – Deputy Commissioner Dr. Priyanka Soni today conducted a comprehensive review of flood control arrangements in the district in preparation for the upcoming monsoon season.


  During a meeting attended by representatives from all concerned departments, the Deputy Commissioner emphasized the importance of completing the cleaning of drains in the district before the onset of monsoon. She instructed officials to expedite the cleanliness work to ensure smooth water flow during heavy rains.


  Reviewing the flood control measures, Deputy Commissioner directed officials to ensure the setting up of flood control rooms at various locations. She also emphasized the need for the Revenue and Disaster Management Department to make adequate preparations to handle any potential situations that may arise during the rainy season. She urged the officers to maintain proper coordination with the National Disaster Response Force (NDRF) to facilitate prompt assistance, if required. The concerned officer was briefed about the existing arrangements, including the stock of boats and life-saving jackets.
  She instructed the officers of the Public Health Engineering and Irrigation and Water Resources Departments to ensure foolproof arrangements for the season. In case additional pump sets or any other support is required, they were advised to raise the issue in a timely manner.


  The Police department was asked to enhance vigilance in areas near drains and canals to avoid any untoward incident.
  The meeting also reviewed the preparedness of the Public Works Department (B&R), Animal Husbandry Department, Municipal Corporation, and Fire Department.


  It was apprised in the meeting that Municipal Corporation had formed a rapid action force to address grievances related to waterlogging and cleanliness during the monsoon. They have also provided a mobile number – 9696120120 – to be contacted in case of waterlogging issues.


  SDM Panchkula Mamta Sharma, SDM Kalka Ruchi Singh Bedi, Joint Commissioner of the Municipal Corporation Dr Richa Rathi, and other officers from the district administration were present at the meeting.

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

सैक्टर 14 के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मोटिवेशन कैंप का हुआ आयोजन

जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारण आवश्यक-प्रिंसिपल

For Detailed

पंचकूला, 13 जून- कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैक्टर 14 पंचकूला में आज मोटिवेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में पंचकूला के बडे उद्योगपतियों ने आईटीआई के बच्चों को अपने व्यक्तव्य और अनुभव से प्रेरित किया।  


आईटीआई के प्रिसीपल श्री यशपाल ढांडा ने बताया कि अपने जीवन में सफल होने के लिए, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको अपने लक्ष्य को निर्धारित करने की आवश्यकता है और लक्ष्य के निर्धारण के बाद लक्ष्य को दृढ निश्चय के साथ प्राप्त करना होता है। उन्होने बताया कि पंचकूला के कई नामचीन उद्योगों ने आईटीआई में आकर बच्चों का साक्षात्कार के माध्यम से योग्यता के आधार पर उनका चयन किया है और आज आईटीआई के काफी बच्चे बडे बडे उद्योगों से अनुभव लेकर स्वरोजगार कर रहे हैं और बडे-बडे उद्योगों में रोजगार कर रहे हैं।


हरियाणा चैंबर आफ कामर्स एवं औद्योगिक क्षेत्र पंचकूला के प्रधान रजनीश गर्ग ने कहा कि उद्योग हमें विशेष तौर पर हमें आईटीआई के बच्चों का जरूरत होती है और हम आईटीआई के बच्चों को आधुनिक मशीनों पर टैªनिंग देकर उनसे जरूरत के अनुसार बेहतर काम करवा सकते है। श्री गर्ग ने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी अपना छोटी इकाई लगाना चाह रहा है तो उसके लिए भी हम उसे जागरूक कर पूर्ण सहयोग करेंगे।


इस अवसर पर हरियाणा चैंबर आफ कामर्स एवं औद्योगिक क्षेत्र पंचकूला के पूर्व प्रधान सिबी गोयल ने भी अपने जोशिले व्यक्तव्य से बच्चों में स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया।


इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैक्टर 14 की कोपा की छात्रा ने अपनी मोटिवेशनल व्यक्तव्य के द्वारा सभी छात्रों को विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैक्टर 14 के इंस्टेक्टर सुमन, दिनेश पुरी, कल्पना, कमलेश, शिवचरण गौतम, रजनी मलहोत्रा, राजबाला ने भी अपना भरपुर योगदान दिया।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राज्य में मंडल स्तर पर राजकीय सार्थक माॅडल स्कूल, सेक्टर-12ए में 21 जून तक किया गया जा रहा दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन

-विद्यार्थियों को नृत्य, संगीत, रंगमंच व चित्रकला का दिया जा रहा प्रशिक्षण

For Detailed

पंचकूला, 13 जून- 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राज्य में मंडल स्तर पर राजकीय सार्थक माॅडल स्कूल, सेक्टर-12ए में 21 जून तक दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया गया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुये स्कूल के प्रधानाचार्य श्री पवन गुप्ता ने बताया कि बच्चों को हरियाणवी संस्कृति से परिचित करवाने व लुप्त होती हरियाणवी संस्कृति को बचाने के लिये विभाग द्वारा दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में प्रशिक्षकों द्वारा छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को नृत्य, संगीत, रंगमंच व चित्रकला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में सभी विद्यार्थियों को मूर्तिकला विधा में प्रयोग होने वाली सामग्री जैसे क्ले, पीओपी व सामग्री आदि से लघु मूर्ति शिल्प को बनाकर रंगों से हुनर भी सिखाए जाएंगे, जिसमें भविष्य में उनको मूर्ति कला क्षेत्र में शिक्षा के साथ मूर्ति कला के क्षेत्र में प्रतियोगिता, रोजगार एवं मूर्तिकला के क्षेत्र में करियर बनाने का भी ज्ञान मिलेगा।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

अनुदान पर उपलब्ध करवाए गए ट्रैक्टरो का किया गया भौतिक सत्यापन

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने लाभार्थी किसानों को ट्रैक्टरो की सौंपी चाबी

For Detailed

पंचकूला, 13 जून- कृषि विभाग की ओर से अनुसूचित जाति के किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करवाए गए टैªक्टरो का भैतिक सत्यापन आज बस स्टैंड बरवाला में किया गया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचन्द गुप्ता ने लाभार्थी किसानों को ट्रैक्टरो की चाबी सौंपी।


इस संबंध में जानकारी देते हुये सहायक कृषि अभियन्ता ओमप्रकाश माहीवाल ने बताया कि जिलें में 04 टैªक्टरो के लिए ई-वाउचर के माध्यम से 12 लाख रूपए की अनुदान राशि जारी की गई। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की ओर से एसबी.89 स्कीम वर्ष 2022-23 के तहत अनुसूचित जाति के किसानों को टैªक्टरों पर 50 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराने के लिए 10 जनवरी 2023 तक सरल पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन मांगे गए थे। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 04 टैªक्टरों का लक्ष्य निर्धारित था, जिसमें 29 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसके लिए 04 लाभार्थियों का चयन जिला स्तरीय कार्यकारिणी कमेटी की ओर से आॅनलाईन ड्रा के माध्यम से किया गया था।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर खरीद करने उपरांत कृषि विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर आॅनलाईन बिल अपलोड कराने वाले किसानों के ट्रैक्टरों का भौतिक सत्यापन उपायुक्त द्वारा गठित जिला स्तरीय कमेटी की ओर से बस स्टैंड बरवाला में किया गया। इस दौरान 4 ट्रैक्टरों को भौतिक सत्यापन कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जिला शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा आयोजित मिशन जी-20 निपुण हरियाणा के अंतर्गत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-श्री गुप्ता ने लगभग 400 विद्यार्थी, अध्यापक व मैंटोरस को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

-भारत द्वारा जी-20 बैठक की मेजबानी करना गर्व की बात-श्री गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 12 जून-    हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरुकुल पब्लिक स्कूल में जिला शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा आयोजित जी-20 निपुण भारत और निपुण हरियाणा के अंतर्गत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। श्री गुप्ता ने लगभग 400 विद्यार्थी, अध्यापक व मैंटोरस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
श्री गुप्ता ने कहा कि बड़े गर्व की बात है भारत जी-20 बैठक की मेजबानी कर रहा है, जिसका आयोजन पुणे महाराष्ट्र में किया जा रहा है और इसका केंद्र बिंदु विशेष रूप से मिश्रित शिक्षा के संदर्भ में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता सुनिश्चित करना है। इसके अंतर्गत स्कूल खंड, जिला व राज्य स्तर पर जी-20 प्रेजीडेंसी निपुण हरियाणा एफएलएन से संबंधित गतिविधियों के लिये जनभागीदारी को बढ़ाने के लिये कार्यक्रमों का आयोजन करना है। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर पर फाउंडेशन लर्निंग/निपुण/डिजिटल एजुकेशन/एनईपी और जी-20 प्रेजीडेंसी के सुझाव सुझाये गये विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न एफएलएन, लाॅ कास्ट पीएलएम प्रदर्शनी, टीचर मैंटर व विद्यार्थी अवार्ड, बेस्ट प्रैक्टिस शेयरिंग, पैनल डिस्कशन आदि का आयोजन किया जा रहा है ताकि सभी एक दूसरे से अभिप्रेरित हो सके एवं एफएलएन में और बेहतरीन कार्य कर सके।
श्री गुप्ता ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि भारत में एक राष्ट्र से शिक्षा नीति के तहत सभी विद्यार्थी शिक्षा के साथ साथ निपुण शिक्षा भी ग्रहण करें। आज शिक्षा विभाग बच्चों की रूचि के अनुसार उनको आधुनिक शिक्षा में ढालने का प्रयास कर रहा हैं। श्री गुप्ता ने निपुण कार्यक्रम के लिये पंचकूला के शिक्षा विभाग की समस्त टीम को बधाई व शुभकामनायें दी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण पूरे हरियाणा में लिंक के माध्यम से अवार्डियों के अभिभावकों, स्कूल के मुखियाओं, अध्यापकों ने देखा। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अध्यापकों द्वारा स्वयं रचित बाल गीतों को भी लांच किया।
  श्री गुप्ता ने कहा कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व डीपीआईयू की अध्यक्ष श्रीमती संध्या मलिक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये अथक प्रयास किया, इसके लिये वे बधाई की पात्र है। एफएलएन काॅर्डिनेटर अशिन्द्र कुमार को भी उनके बेहतरीन योगदान के लिये बधाई दी।  
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक ने विद्यार्थियों, अध्यापकों व मैंटोरस को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौंसलाफजाई की।
इस मौके पर डाईट प्रिंसीपल महासिंह सिंधु, जिला उपशिक्षा अधिकारी, डीपीसी डाॅ कुलभूषण शर्मा, जिला के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य, जिला के समस्त बीआरसी, केआरपी अध्यापक, स्टार अध्यापक व स्टार विद्यार्थी ने बढ़चढकर योगदान दिया।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष  ने बरवाला बसस्टेंड से डेराबस्सी बाॅर्डर तक लगभग   3.50 करोड रुपये से बनने वाली लगभग 3.6 किलोमीटर लंबीे सडक की रिकारपेटिंग के कार्य का हुआ शुभारंभ

-लगभग 6 माह में सड़क बनने से लोगों को मिलेगी बेहतर यातायात की सुविधा-श्री ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 12 जून हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज बरवाला बसस्टेंड से डेराबस्सी बाॅर्डर तक लगभग   3.50 करोड रुपये से बनने वाली लगभग 3.6 किलोमीटर लंबीे सडक की रिकारपेटिंग के कार्य का नारियल तोडकर शुभारंभ किया।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रिकारपेटिंग होने से गांववासियों व आने जाने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि इस क्षेत्र में 8 सडके बनने के लिए लगभग 28 करोड की राशि भी मंजूर की जा चुकी हैं, इन 8 सडको का कार्य भी जल्द ही षुरू होगा। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे भारत में सड़को व पुलो का जाल बिछाकर यातायात व्यवस्था को बेहतर बना किया हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि सरकार ने पिछले 9 सालों में पंचकूला के लिए लगभग 5000 करोड के विकास कार्य करवाएं हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सबसे गरीब आदमी के उत्थान के लिए भी प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का गरीब व्यक्ति को सबके बराबर में लाकर खडा करना है और देष में समरसता व भाईचारे को बढाना ही उनका सपना था।


इस अवसर पर बरवाला  के सरपंच ओमसिंह,  मार्किट कमेटी के पूर्व चैयरमेन अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, हरेंद्र मलिक, राजीव राठौर बीडीसी चेयरमैन और कई गांवों के सरपंचों सहित पीडब्लयूडी के कार्यकार अभियंता गौरव जैन, एसडीआ अनिल कंबोज व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जिला नगर योजनाकार द्वारा नियंत्रित क्षेत्र बरवाला में अवैध रूप से निर्माणाधीन 5 डीपीसी को गिराने का चलाया गया अभियान

For Detailed

पंचकूला, 12 जून- जिला नगर योजनाकार (ई0) पंचकूला द्वारा नियंत्रित क्षेत्र बरवाला में अवैध रूप से निर्माणाधीन 5 डीपीसी को गिराने का अभियान चलाया गया। इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्री जयदीप (ड्यूटी मैजिस्ट्रेट) मौजूद रहे। इसके अतिरक्त जिला नगर योजनाकार की टीम में श्री कपिल क्षेत्रान्वेषक तथा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्री जयदीप ने बताया कि इन अवैध निर्माणाधीन पर कार्यवाही करने से पहले इन्हें स्वयं हटाने के नोटिस भी दिए गए थे। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है।


उन्होंने आमजन से अनुरोध करते हुये कहा कि विभाग से         सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई काॅलोनियों में मकान या दुकान ना लेंवें, ताकि उनकी कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।


उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा हाल ही में अनाधिकृत काॅलोनियों को नियमित करने के रूल/रेगुलेशन में ढील देते हुए एप्लिकेशन देने की तिथि 14 जुलाई कर दी है व डेवैल्मैंट चार्जिज भी खाली प्लाॅट के लिए कृषि भूमि के 10ः कलैक्टर रेट से 8ः कर दिए गए है तथा निर्मित के 5ः कर दिए गए है और काॅलोनी का न्यूनतम क्षेत्र 2 एकड़ कर दिया गया है।

   उन्होंने कहा कि यह अनाधिकृत काॅलोनियों को नियमित करने का सुनहरा मौका है। इस पाॅलिसी के तहत काॅलोनाईजर/प्राॅपर्टी डीलर या आर.डब्ल्यु.ए.-(RWA) संबंधित दस्तावेजों के साथ अपनी फाईल जिला नगर योजनाकार, पंचकूला कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पाॅलिसी 19 जुलाई 2022 व 6 अप्रैल 2023 के डीटेल विभाग की बेबसाईट https://     tcpharyana.gov.in/  पर उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा उदय के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

For Detailed

पंचकूला 12 जून- हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केन्द्र के साथ मिलकर  नाड़ा साहिब  गाँव की लाइब्रेरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


  इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार नेहरू युवा केन्द्र के  उपनिदेशक प्रदीप कुमार रहे ।


  इस कार्यक्रम में स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर रमेश चैधरी द्वारा भूकम्प, गैस सिलेंडर की एक्सपायरी व रक्तश्राव रोकने की जानकारी दी गए।


  नीलम कौशिक फर्स्ट एड व होम नर्सिंग लेक्चरार द्वारा हार्ट अटैक होने पर सीपीआर  अर्थात कृत्रिम ह्रदय गति की जानकारी दी। परिवर्तन स्वयंसेवी संस्था द्वारा बच्चों को गुड़ टच व बेड टच, शांति बहुगुणा द्वारा बच्चों को जीवन मे  आगे बढ़ने की जानकारी दी गई। मानव अधिकार संगठन से नरेंद्र कुमार व कुलदीप द्वारा भी महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की गई। बच्चों को टीबी से बचाव  व मुकेश अग्रवाल द्वारा योगा से सम्बंधित जानकारी सांझा की गई।
  हम फाउंडेशन से मनीष पुंढीर व प्रियंका जी ने इस कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रदीप कुमार उपनिदेशक नेहरू युवा केंद ने विभिन संस्थाओं  से आये प्रतिनिधियों  का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन गांव स्तर पर भी करेंगे ताकि लोगो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके ।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा के राज्यपाल ने अपने 76वें जन्म दिवस पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में परिवार के सदस्यों सहित माता के दर्शन कर लिया महामायी का आशीर्वाद

-माता के चरणों में देश व प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की करी कामना

-राज्यपाल ने श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये किये गये प्रबंधों की करी सराहना

For Detailed

पंचकूला, 12 जून- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज अपने 76वें जन्म दिवस पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में परिवार के सदस्यों सहित माता के दर्शन किये व महामायी का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत श्री दत्तात्रेय ने यज्ञशाला में विधिवत हवन कर यज्ञ में आहुति डाली।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि उन्होंने माता के चरणों में देश व प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग भाईचारे के साथ रहे और इसी तरह तरक्की करते हुये प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दें। श्री दत्तात्रेय ने मंदिर परिसर में श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये किये गये प्रबंधों की भी सराहना की।


इस अवसर पर डीसीपी सूमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, स्थानीय पार्षद नरेंद्र लुबाना, बीडीपीओ पिंजौर मारर्टीना महाजन, श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष  ने गांव रत्तेवाली में एक करोड से होने वाले 2 किलोमीटर लंबीे सडक की रिकारपेटिंग के कार्य का हुआ शुभारंभ

28 करोड की राशि से 8 सडके बनने का कार्य भी जल्द होगा शुरू- श्री गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 10 जून हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज पंचकूला के गांव रत्तेवाली में लगभग एक करोड से होने वाले 2 किलोमीटर लंबीे सडक की रिकारपेटिंग के कार्य का नारियल तोडकर  शुभारंभ   किया।


इस अवसर पर जेजेपी के जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन भी उपस्थित थे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रिकारपेटिंग होने से गांववासियों व आने जाने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि इस क्षेत्र में 8 सडके बनने के लिए लगभग 28 करोड की राषि भी मंजूर की जा चुकी हैं, इन 8 सडको का कार्य भी जल्द ही षुरू होगा। उन्होने बताया कि सरकार ने पिछले 9 सालों में पंचकूला के लिए लगभग 5000 करोड के विकास कार्य करवाएं हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सबसे गरीब आदमी के उत्थान के लिए भी प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का गरीब व्यक्ति को सबके बराबर में लाकर खडा करना है और देष में समरसता व भाईचारे को बढाना ही उनका सपना था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे भारत में 8 करोड षौचालय बनवाए और भारत के किसानों के खातों में सीधे 6000 रूप्ये जनधन योजना के माध्यम से डलवाने का कार्य किया हैं और हर घर में नल से जल पहुंचाया है और उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को 3 करोड गैस सिलेंडर बांटे गए। उन्होने बताया कि युवाओं को स्टार्ट अप देने के लिए बिना ब्याज के 10 लाख रूप्ये का लोन दिया जाता है ताकि युवा स्वावलंबी बन सके।
उन्होने बताया कि हरियाणा सरकार ने बुढापा पैषन, विधवा, दिव्यांग  पैंषन 2750 रूप्ये हर महिना पैंषनधारक के खाते में दी जा रही है, जबकि कांग्रेस सरकार में ये सभी पैंषन 750 रूप्ये थी। उन्होने बताया कि हरियाणा सरकार ने नौकरियों में पारदर्षिता लाते हुए हरियाणा के युवाओं को मंेरिट के आधार पर नौकरियां दी। उन्होने बताया कि पूर्व की सरकारों में नौकरियां बेची जाती थी। उन्होने बताया कि आज लडकियां किसी भी मायने में लडकों से पीछे नहीं हैं, पंचकूला के 8 बच्चें आईएएस  और एचसीएस में सलेक्ट हुए हैं और 3 बेटियों का आईएएस में चयन हुआ हैं। ये हम सभी के लिए गर्व की बात है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष  ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से विदेषों में भारत की साख बढी हैं और अमेरिका व आस्टेªलिया जैसे षक्तिषाली देषों के राश्ट्रपति व प्रधानमंत्री भी हमारे प्रधानमंत्री का गर्मजोषी से अभिवादन व उनके नेतृत्व की तारिफ करते हैं। उन्होने बताया कि पहले हम विदेषों से सामान मंगाते थे जिससे हमारा पैसा विदेषों में जाता था। आज 80 प्रतिषत मोबाईल और अन्य कई सामान भारत में बनते है। जिससे हमारा पैसा विदेषों में जाने की बजाय भारत में ही विकास कार्य करने के लिए काम में लाया जाता है और हमारा देष आर्थिक रूप से और ज्यादा मजबूत हुआ हंै आज मेक इन इंडिया अभियान के तहत भारत में हेलिकाप्टर व रक्षा के बडे बडे सामान बनाए जाते हैं।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव रत्तेवाली में बीजेपी कार्यकर्ता श्री रामकरण का उनके घर जाकर हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ हो जाने की कामना की।


इस अवसर पर गांव रत्तेवाली के युवा सरपंच विषाल षर्मा, मार्किट कमेटी के पूर्व चैयरमेन अषोक षर्मा, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, जिला उपाध्यक्ष सुषील सिंगला, राम सिंह, रामकरण, सुरेंद्र, रामकुमार प्रजापत, कांता देवी, षीला देवी, पीडब्लयूडी के कार्यकार अभियंता गौरव जैन, एसडीआ अनिल कंबोज, जेई तरूण षर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/