Posts

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

बिजली के साथ-साथ सभी समस्याओं का होगा समाधान : चौ. रणजीत सिंह

सिरसा, 1 दिसंबर।

बिजली के साथ-साथ सभी समस्याओं का होगा समाधान : चौ. रणजीत सिंह


                 हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि बिजली संबंधी समस्याओं के साथ-साथ हलके की किसी भी विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान तत्परता से करवाया जाएगा और हलके के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

बिजली के साथ-साथ सभी समस्याओं का होगा समाधान : चौ. रणजीत सिंह


                     बिजली मंत्री रविवार को रानियां हलके में अपने धन्यवादी दौरे के दौरान गांव हरिपुरा, जगजीत नगर, दमदमा  बणी में ग्रामीणों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। धन्यवादी दौरे के दौरान बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। सभाओं के दौरान बिजली मंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।


                     बिजली मंत्री ने कहा कि हलके के गांवों के सभी सांझी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। इसके साथ-साथ हलके में बिजली समस्या के अलावा नहरी पानी, पीने के पानी, सड़कों से संबंधित मांगों को भी संबंधित मंत्री से बातचीत करके पूरा करवाउंगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में दूषित पानी की तुरंत निकासी करवाई जाए और भविष्य में दूषित पानी जमाव की समस्या न रहे इसके लिए प्लान तैयार किए जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला स्तर की समस्याओं का अधिकारी अपने लेवल पर तुरंत समाधान करें, अगर चंडीगढ मुख्यालय स्तर के विकास कार्यों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से विचार करके पूरा करवाउंगा।

बिजली के साथ-साथ सभी समस्याओं का होगा समाधान : चौ. रणजीत सिंह


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विश्वास का पालन करते हुए हलके के साथ प्रदेश में भी बिजली संबंधी कोई समस्या नहीं रहेगी। नागरिकों को सरलता से मूलभूत सुविधाएं मिले यही मेरा संकल्प है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर हलके का पूर्ण विकास किया जाएगा। अगले पांच साल के दौरान मेरा प्रयास रहेगा की हलके में कोई भी समस्या न रहे। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा किए गए कार्यों से अगले दो माह में आपको बदलाव नजर आएगा। बिजली विभाग की कार्य प्रणाली के साथ-साथ नागरिकों को बिजली संबंधी कोई समस्या नहीं रहेगी।


                     बिजली मंत्री ने कहा कि बिजली संबंधी विकास कार्य के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग करें और अगर कोई समस्या आती है तो तुरंत उन्हें अवगत करवाएं। प्रदेश सरकार ने किसान हित में फैसला लेते हुए बिजाई के दिनों में किसानों को 8 की बजाय 10 घंटे बिजली देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में बिजली घर बनाने की आवश्यकता है वे ग्राम पंचायतें अपना प्रस्ताव भेजें, उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ुंगा और सिरसा जिला में किसी भी कीमत पर चिट्टा की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में नशा एक बहुत बड़ी समस्या है और यह युवाओं को गलत दिशा में ले जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अगर हलके में कोई भी चिट्टा बेचता है तो उसके बारे में आप स्थानीय एसएचओ या सीधे मुझे बताएं। चिट्टा बेचने वाले व उसे सहयोग करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में चिट्टा की बिक्री पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाएगी और पुलिस अधिकारियों द्वारा इसमें किसी भी तरह की कोताही व लापरवाही को बरदाश्त नहीं किया जाएगा। जो अधिकारी नशा बेचने में संलिप्त पाया जाता है या नशा बेचने वाले की पैरवी करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी।


                     बिजली मंत्री ने कहा कि अगले पांच साल तक विकास कार्यों के मामले में मेरी कलम नहीं रुकेगी और हलके के साथ-साथ पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं कोई भी गलत काम नहीं करुंगा और सही काम के लिए मेरे दरवाजे 24 घंटे आपके लिए खुले हैं। गांवों में विकास कार्य को लेकर कोई भी समस्या न रहे, यह उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने आह्वान किया कि हलके में भाईचारा बढाएं और गलत काम करने वालों के खिलाफ पंचायत स्तर पर उसका निपटान करें। इस दौरान सभी पंच, सरपंच व अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कैंप कार्यालय में किया ध्वजारोहण

सिरसा, 15 अगस्त। 


               पूरे भारत वर्ष में 73वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिला स्तर से लेकर खंड स्तर पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। 

Watch This Video Till End….


                 उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर राष्टï्रीय ध्वजारोहण करना हमारे लिए बेहद गौरव का विषय है। उन्होंने आजादी के इस महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ-साथ रक्षाबन्धन के पावन पर्व की भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता की इस लड़ाई में प्राण न्यौछावर करने वाले शूरवीरों व सरहदों पर शहीद होने वाले सभी सैनिकों को मैं श्रद्घांजलि अर्पित करता हूं। 

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

पार्टिबाजी से ऊपर उठकर गांव के विकास के लिए आगे आएं ग्रामीण : कंबोज

सिरसा, 14 अगस्त। 


किसी भी गांव के विकास के लिए वहां के लोगों में आपसी भाईचारा व एकजुटता होना बहुत जरूरी  है। इसलिए ग्रामीण आपसी पार्टिबाजी से ऊपर उठकर गांव के विकास के लिए आगे आकर प्रदेश की तरक्की में अपना पूर्ण सहयोग करें। 


यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव कंबोज ने आज स्थानीय पंचायत भवन में कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए कहे। कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 27 शिकायतें रखी गई। मंत्री ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया, बाकि शिकायतों को लंबित रखते हुए संबंधित अधिकारियों को अगली बैठक तक जांच व समाधान करने बारे निर्देश दे दिए गए। 


श्री कंबोज ने कहा कि यह पहली बार है, जब उन्हें सिरसा में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में अधिकतर शिकायतें पंचायतों व पानी से संबंधित मिली है। ग्रामीण क्षेत्र से ऐसी शिकायतें मिलना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि लोगों में आपसी भाईचारे की भावना को और अधिक सुदृढ करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को चाहिए कि वे पार्टिबाजी से ऊपर उठकर आपसी भाईचारा बनाते हुए गांव के विकास के लिए आगे आएं। बैठक में 27 शिकायतें रखी गई थी, जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। बाकी बची शिकायतों को लंबित रखते हुए संबंधित अधिकारियों को चांज कर इनके समाधान करवाने बारे निर्देश दिए गए। 


जीत सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी थिराज की शिकायत थी कि सरपंच ने गलियों में उच्च गुणवत्ता की ईंटें व सामग्री का प्रयोग नहीं किया है और मनरेगा के तहत कार्यों की फर्जी हाजिरी दिखाकर पैसे निकाल लिए है। इस पर अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारी से कहा कि गलियों में लगी सामग्री के सैंपल लिए जाएं और रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाए। इसी प्रकार देवी लाल पुत्र श्योचंद निवासी बरूवाली की शिकायत थी कि केवल सिंह व अन्य ने मु यतारनामा में अवर राईटिंग करके फर्जी तरीके से उनके प्लाट की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। इस पर अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारी को जांच कर आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए। गांव चोरमार के ग्रामीणों की शिकायत थी कि नाजायज फाल के कारण उनके मोगों को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। इस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए। 


गांव जमाल निवासी डंूगरमल पुत्र श्री सुल्तान द्वारा डायरैक्ट माईनर से अवैध पाईपों हटवाने बारे दी गई शिकायत पर मंत्री ने एडीसी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन करते हुए मामले की पूरी जांच करने के निर्देश दिए। नगरपालिका रानियां में बजट के दुरूपयोग बारे आई शिकायत के संबंध में मंत्री ने दोबारा से जांच   करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने एसडीएम ऐलनाबाद व दो सदस्य कष्ट निवारण समिति की कमेटी बनाकर जांच करने को कहा। इस प्रकार से मंत्री ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया,जबकि अन्य शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। 


श्री कर्णदेव कंबोज ने बैठक उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए देश व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस व रक्षा बंधन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी ने धारा 370 खत्म करके जता दिया है कि जो काम कोई नहीं कर सका वो काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कर दिया। ऐसा काम पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल ने  रियासतों को जोड़कर किया था और आज के दौर में ऐसा ही सहासिक कार्य नरेंद्र मोदी व अमित शाह की जोड़ी ने करके दिखाया है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अबकी बार 75 पार का नारा साकार अवश्य होगा और फिर दोबारा से प्रदेश में मनोहर लाल के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि विपक्षा के पास आज प्रदेश व देश में कोई भी मुद्दा नहीं है, जिससे वे जनता का समर्थन हासिल कर सकें। इसलिए कोई भी गठबंधन बने इससे भारतीय जनता पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता। आज के समय में भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले कोई भी नहीं है। 


एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की शुरू से ही ऐसी सोच रहीं है कि अधिक से अधिक उद्यमी प्रदेश में उद्योग धंधे लगाएं ताकि यहां युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। इसी कड़ी में उद्योगपतियों को ऐसी सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे उन्हें प्रदेश में अपने उद्योग धंधे स्थापित करने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। 

For Sale


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने राज्यमंत्री कर्ण देव कंबोज व अन्य का स्वागत किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से आई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं।  


इस अवसर पर हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन पवन बेनीवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, सीईओ जिला परिषद जयवीर यादव, नगराधीश कुलभूषण बंसल, मार्केट कमेटी रानियां के चेयरमैन शीशपाल कंबोज, मार्केट कमेटी डिंग के चेयरमैन राजबीर गोदारा, कमेटी सदस्य विरेंद्र तिन्ना, निताशा सिहाग, बलवान जांगड़ा, कंवरजीत सिंह चहल, जिला परिषद सदस्य नछत्र सिंह, अशोक सहित कमेटी के अन्य सदस्य व अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

कार्यक्रम की सभी तैयारियों पूरी, श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार सिरसा

सिरसा, 3 अगस्त।


            गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर अनाजमंडी सिरसा में 4 अगस्त रविवार को आयोजित होने वाले  आयोजित राज्यस्तरीय समारोह की भव्य तैयारियों को देखने के लिए दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। सिरसा के इतिहास में गुरू पर्व पर इतना बड़ा कार्यक्रम पहली बार के आयोजन को आमजन भी जिज्ञासापूर्वक समारोह स्थल की भव्यता देखने के लिए आकर्षित हो रहे है। अनाज मंडी के सभी द्वारों में गुरूनानक जी के चित्र व शिक्षा संदेश होर्गिग्स व बड़े बड़े टैंट लोगों को लुभा रहे हैं। जिला प्रशासन के साथ साथ सामाजिक व धार्मिक संगठन भी समारोह को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए जी जान से जुटे है। समारोह स्थल को सुंदर स्वागत द्वारों व कालीन से सजाया जा रहा है और पूरे शहर को साफ सुथरा व रंग बिरंगी लाइटों से चौक चौराहों को सजाया गया है। इतने बड़े स्तर पर गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व का आयोजन सिरसा में होने पर स्थानीय नागरिक गौरवान्वित महसूस कर रहे है। हर कोई बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत व सेवा में सहयोग करने के लिए आतुर है।


     जिला प्रशासन द्वारा समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और समारोह के नोडल अधिकारी भी अपनी निगरानी में समारोह स्थल को सुंदर व भव्य बनाने में अनाजमंडी में डटे हुए है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। शनिवार को दिनभर लोग, विशेषकर युवा स्वागत द्वार व मनमोहक टैंट के साथ सेल्फी लेते नजर आए।

Watch This Video Till End….

मीडिया सेंटर में 50 से अधिक लगाए कंप्यूटर व लेपटॉप-
इलैक्ट्रानिक व पिंट मीडिया के लिए बनाया गया मीडिया सेंटर को भी भव्य बनाया गया है। सेंटर में 50 से अधिक कंप्यूटर तथा लेपटॉप रखे गए है और हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा के साथ साथ बड़ी एलइडी भी लगाई गई है ताकि पत्रकार वहीं बैठे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकें। आठ से अधिक मुख्य चैनलों द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। 
स्वागत द्वारों ने भव्यता को लगाए चार चांद-
गुरूनानक देव जी के 550 वें पर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए जहां जिला प्रशासन द्वारा स्वागत द्वार बनाए गए हैं वहीं सामाजिक व धार्मिक संस्थाए, गुरू घरों द्वारा भी पूरे शहर में जगह जगह स्वागत द्वार लगाए गए है। स्थानीय लोग भी गुरू पर्व पर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए पूरे जज्बे से लगे हुए है। स्वच्छ सड़कें, हरियाली व स्वागत द्वारों ने पूरा नजारा मनमोहक बना दिया है।
तीन बड़े लंगर व 50 खाद्य पदार्थ की स्टालेें-
समारोह स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए तीन बड़े लंगर हॉल बनाए गए है। यह तीनों लंगर चिल्ला साहब गुरुद्वारा, बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला व बाबा कश्मीरा जी के आशीर्वाद से लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा श्रद्घालुओं के लिए 50 खाद्य पदार्थों की स्टॉलें लगाई जाएगी। 
पार्किंग की बनाई बेहतर व्यवस्था-
समारोह के दौरान रविवार को शहर में जाम की स्थिती न बने और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग अलग स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है।  वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था एडिशनल मंडी, कपास मंडी व रेलवे प्लेटफार्म शैड पर की गई है।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

सिरसा की स्वयं सेवी संस्थाएं सामाजिक कार्यों में अग्रणी : एसडीएम

सिरसा 14 जून।


सिरसा को धर्म स्थली के रूप में जाना जाता है। यहां पर जिस प्रकार से लोग सामाजिक सहयोग के लिए दान देते हैं, उससे दानवीरों की नगरी कहना भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। यहां अनेकों स्वयं सेवी संस्थाएं लोगों के जीवन सुधार दिशा में अपनी सेवाएं दे रही हैं, जोकि एक सराहनीय कदम है। 


ये बात एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने आज अपने कार्यालय में स्वयं संस्थाओं के प्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक का उद्ïेश्य बाल भवन, सैल्टर होम, बाल भवन, नशा मुक्ति केंद्र आदि में कुछ जरूरी सुविधाएं जुटाने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं व गणमान्य व्यक्तियों से सहयोग प्राप्त करना था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी पूर्वी चौधरी भी उपस्थित रही। बैठक में यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, राजेंद्र कुमार, देवीलाल, चंद्र झूथड़ा, हनुमान कुंडू, पंकज खेमका, मनमोहन कुमार गोयल, रवि कुमार, गौरी शंकर, राधे गांधी, गुरप्रीत नागपाल सहित स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुशासन सहयोग पूर्वी चौधरी व जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल के अनुसार जिला में बाल भवन में लाईब्रेरी, बाल संगम व प्रयास स्कूल, बेगू रोड़ स्थित ओपन सैल्टर होम, आरोही स्कूल आदि में बच्चों के उत्थान, शिक्षा व उनको मुख्य धारा में जोडऩे आदि सामाजिक सरोकार की गतिविधियां चलाई जा रही है। लेकिन इनमें कुछ सुविधाओं का अभाव है, जिससे बच्चों को दिक्कतों का  सामना करना पड़ता है। जिस प्रकार से बाल भवन स्थित लाईब्रेरी जिसमें बच्चें अपने विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी के उद्ïेश्य से पढऩे आते हैं। यहां पर बच्चों की शिकायत रहती है कि वाटर कूलर ना होने के कारण पानी की समस्या रहती है। इसी प्रकार बाल भवन में बाल कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रयास स्कूल व बाल संगम के माध्यम से बच्चों की गतिविधियों बारे कार्यक्रम चलाए जाते हैं, इनमें भी दरी, एलईडी, कूलर आदि की जरूरत है। इसी प्रकार पनिहारी के हैल्थ सैंटर में सैनेटरी नैपकीन मशीन की आवश्यकता है, जोकि महिलाओं के स्वास्थ्य की दृष्टिï बहुत ही जरूरी है।  

For Sale


मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी पूर्वी चौधरी ने बैठक में बताया कि सिरसा में छ: आरोही स्कूल हैं, जिनमें दो स्कूलों कम्यूटर सिस्टम व लैब की सुविधा उपलब्ध है। 11वीं के बाद बच्चों को कैरियर की संभावनाओं के लिए उचित मार्गदर्शन की जरूरत होती है। इसलिए पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर इन दो स्कूलों में कैरियर काउंसिल का एक साल के लिए कोर्स शुरू करवाया जाएगा, इसके लिए आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। इसी प्रकार बेगू रोड़ स्थित ओपन सैल्टर होम में भटके हुए व अनाथ बच्चों को आश्रय दिया जाता है। बच्चों को सकारात्मक माहौल देने व उनको आकर्षित करने के उद्ïेश्य से दीवारों पर पेंटिंग करवाई जानी है। इसके लिए भी सहयोग की अपेक्षा है। 


एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि उक्त कार्यों के पांच लाख रूपए तक के आर्थिक सहयोग की आवश्यकता रहेगी। उन्होंने उपस्थित स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्ति से कहा कि जिस प्रकार से संस्थाएं व लोग सामाजिक कार्यों के प्रति इतने सकारात्मक है, उसे देखते हुए उक्त सुविधाओं के लिए आप लोगों से सहयोग की पूरी उम्मीद की जा सकती है। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने पूरा भरोसा दिलाते हुए कहा कि ये सब सुविधाएं बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ही उपयोग होनी है, इसलिए स्वयं संस्थाओं की ओर से पूरा-पूरा सहयोग किया जाएगा। 

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 550वां जन्म दिवस राज्य स्तरीय समारोह सिरसा में : जगदीश चोपड़ा

सिरसा, 8 जून।

 प्रदेश सरकार द्वारा गुरु नानक देव जी महाराज की 550 में जयंती का राज्यस्तरीय समारोह सिरसा में मनाया जाएगा। इस समारोह के व्यापक प्रबंधों के मद्देनजर हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा की अध्यक्षता में आज स्थानीय गुरु नानक देव पब्लिक स्कूल में एक बैठक का आयोजन किया गया।   

  श्री चोपड़ा ने बताया कि इस बैठक में समारोह को भव्य ढंग से मनाने बारे विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा समारोह में भिन्न भिन्न जिम्मेवारियों के लिए कमेटियां भी गठित की जाएगी जिनमें स्वागत समिति, प्रबंधन समिति, सेवादारों की ड्यूटियां व अन्य आवश्यक प्रबंध शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार संत महापुरुषों की जयंतियां राज्य स्तर पर मनाने का बड़ा निर्णय लिया है ताकि हमारी युवा पीढ़ी को हमारे महापुरुषों के जीवन चरित्र से प्रेरणा मिल सके और उनके बलिदान वह गौरव गाथा के बारे में जान सकें। 

For Sale

   उन्होंने कहा कि गुरुओं से हमें सेवा की प्ररेणा मिलती है और सेवा तभी हो सकती है, जब मन पवित्र हो। मन की पवित्रता तभी आ सकती है, जब आसपास निर्मलता हो। उन्होंने कहा कि सिख संप्रदाय में श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियां के लिए जोश स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है।    

इस बैठक में पूर्व चेयरमैन महिला विकास निगम रेनू शर्मा, समाजसेवी सरदार सुरेंद्र सिंह वेदवाला, एडवोकेट रमेश मेहता, विक्रमजीत सिंह, गीता कथूरिया, ललित मेहता, बृजमोहन शर्मा सहित अनेक समाजसेवी शर्मा व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

परिजन मिलन समारोह में सुनी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं की समस्याएं

सिरसा, 4 जून।

कर्र्नल मनीष चौहान ने दी केंद्र सरकार की ओर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी

  भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों व सैनिकों की विधवाओं के लिए आज स्थानीय पंचायत भवन में नेक्सट ऑफ किन (नोक) मीट का आयोजन किया गया। इस मिलन समारोह में भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों व सैनिकों की पैंशन सम्बंधी व अन्य शिकायतें सुनी गई व मौके पर ही समाधान किया गया।


                     इस अवसर पर कर्नल मनीष चौहान एवं लैफ्टिनेंट कर्नल एनएस यादव तथा एफडब्ल्यूओ चेयरपर्सन सुनिता यादव ने भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों व सैनिकों की विधवाओं की पैंशन संबंधी समस्याएं सुनी और केन्द्र सरकार की योजनाओं बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मीट में 300 से अधिक सेवानिवृत सैनिकों, विधवाओं व उनके आश्रितों ने भाग लिया। 


                     कर्नल मनीष चौहान ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर सेवानिवृत सैनिकों की बेटियों की शादी के लिए 50 हजार रुपये व विधवाओं की बेटियों की शादी पर एक लाख रुपये तक की राशि अनुदान स्वरुप प्रदान की जाती है। इसी प्रकार सेवानिवृत सैनिकों के दिव्यांग बच्चों को उनके माता पिता की मृत्यु उपरांत जीवन भर पैंशन देने का प्रावधान भी केन्द्र सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार सेवानिवृत सैनिकों के बच्चों के लिए शिक्षा भत्ता भी प्रदान करती है।  


उन्होंने उपस्थित सेवानिवृत सैनिकों व विरांगनाओं को कहा कि वे इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि उनके बच्चों की जन्म तिथि व नाम डिस्चार्ज बुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड, स्कूल सर्टिफिकेट में समान हो ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने में किसी प्रकार की कठिनाई न आए। इसी प्रकार सभी पैंशन भोगी अपने पैंशन खाता से अपनी पत्नी या बच्चे को नोमिनी के रुप में अवश्य दर्ज करवाएं ताकि पैंशन खाता में बची राशि को निकलवाने में आसानी रहे।


                     इस अवसर पर सेना के उच्च पदाधिकारी, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, सेवानिवृत सैनिकों, वीर नारियों और विधवाओं की पैंशन सम्बंधी समस्याओं बारे बातचीत कर मौके पर ही समाधान किया।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

रिवर राफटिंग कैंप में चयन के लिए साक्षात्कार 21 को

सिरसा, 16 मई।

जिला से चार युवतियों को किया जाएगा चयन, शहीद भगत सिंह स्टेडियम में प्रात: 10 बजे होगा साक्षात्कार

ऋषिकेश के कोडियाल में पांच दिवसीय रिवर राफटिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। खेल विभाग हरियाणा द्वारा कैंप के लिए प्रत्येक जिला से चार-चार युवतियों का चयन किया जाएगा। इसी कड़ी में सिरसा जिला की युवतियों के लिए स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 21 मई को प्रात: 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। 

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के वालीवाल प्रशिक्षक कृष्ण कुमार बैनीवाल ने बताया कि एक से 5 जून तक कोडियाल, ऋषिकेश (उत्तराखंड) में युवतियों के लिए रिवर राफटिंग कैंप का आयोजन करवाया जा रहा है। खेल विभाग की ओर से हर जिला से चार-चार युवतियों का चयन रिवर राफटिंग कैंप के लिए जाना है। इसके लिए शहीद भगत सिंह में 21 मई को साक्षात्कार रखा गया है। कोई भी इच्छुक युवती जो रिवर राफटिंग कैंप में भाग लेने की इच्छुक है, वो निर्धारित तिथि को प्रात: 10 बजे शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पहुंचें।

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के माध्यम से कैंप के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। प्रतिभागियों के कैंप में आने-जाने का पूरा खर्च विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। इस बारे अधिक जानकारी के लिए वाई.सी.ओ. रोबिना मैहता से मोबाईल नं. 94160-76244 पर संपर्क करके ले सकते हैं।

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

थ्री – टायर सिक्योरिटी सिस्टम में रखी रखवाई जा रही ईवीएम

सिरसा, 12 मई।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 8.30 बजे तक 73.11 प्रतिशत मतदान, 

जिला में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, 23 को होगी मतगणना 

जिला सिरसा के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में बनाए गए 5 स्ट्रॉंग रूम रखवाया जा रहा हैं। सुरक्षा के दृष्टिïगत स्ट्रॉंग रूम के बाहर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगे और कमरों के अंदर सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रहेगी। ईवीएम जमा करवाने का कार्य चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह द्वारा स्वयं की देखरेख में करवाया जा रहा है। 

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही स्ट्रॉंग रुम तैयार किए गए हैं। स्ट्रॉंग रुम में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को रखने और कमरे को सील करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। यदि स्ट्रॉंग रुम में एक से अधिक दरवाजे हैं तो एक दरवाजे को छोड़ कर बाकी सभी दरवाजों और खिड़कियों को सील कर दिया जाएगा। सभी स्ट्रॉंग रुम को डबल लॉक किया जाएगा। स्ट्रॉंग रुम का थ्री-टायर सिक्योरिटी सिस्टम होगा। स्ट्रॉंग रुम के परिसर तक आने और जाने वालों के लिए लॉग बुक लगाई जाएगी, जिसमें उनकी उपस्थिति दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि 23 मई जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में की जाएगी और यहीं से विजेता उम्मीदवार का नाम भी यहीं से अनाउंस किया जाएगा। 

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 8.30 बजे तक 73.11 कुल मतदान रिपोर्ट: 

कालांवाली विस सेग्मेंट- 72.80 प्रतिशत

डबवाली विस सेग्मेंट- 76.19 प्रतिशत

रानियां विस सेग्मेंट- 74.60 प्रतिशत

सिरसा विस सेग्मेंट- 71.86 प्रतिशत

ऐलनाबाद विस सेग्मेंट- 74 प्रतिशत

नरवाणा विस सेग्मेंट- 71.75 प्रतिशत

टोहाना विस सेग्मेंट- 74 प्रतिशत

फतेहाबाद विस सेग्मेंट- 68.40 प्रतिशत

रतिया विस सेग्मेंट- 75.40 प्रतिशत

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान प्रक्रिया पर रखें पूरी निगरानी : सौरभ कुमार

सिरसा, 8 मई 

सिरसा लोकसभा आम चुनाव प्रक्रिया में तैनात होंगे 435 माईक्रो ऑब्जर्वर,

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ कुमार ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में माइक्रो आब्जर्वर की अहम भूमिका होती है, ऐसे में वे भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराएं।

वे आज यहां चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सभागार में माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण देने के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए तैनात किए गए माईक्रो ऑब्जर्वर को उनकी जिम्मेवारियों को एक-एक कर बताया तथा इसके सही निर्वहन बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 435 माईक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। आज सभी को उनके कार्य संबंधी जानकारियों का प्रशिक्षण करवाया। इस अवसर पर सिटीएम जयवीर यादव, चुनाव तहसीलदार रामनिवास जांगड़ा, मक्खन सिंह लेखाकार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे सभी माईक्रो आब्जर्वर को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2019 को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने तथा मतदान प्रक्रिया पर नजर रखते हुए अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर पूरी पारदर्शिता के साथ सतत निगरानी रखें ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि 12 मई को होने वाले मतदान के दिन हर गतिविधि पर पारखी नजर रखने की जिम्मेवारी माइक्रो आब्जर्वर की है, ऐसे में पूरी गंभीरता से वे अपने इस दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने स्पष्टï किया कि माइक्रो आब्र्जवर अपनी मतदान प्रक्रिया संपन्न होने उपरांत रिपोर्ट दे सकते हैं, वे मतदान के दौरान किसी भी रूप से प्रक्रिया को बाधित नहीं कर सकते। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदत्त शक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी माइक्रो आब्र्जवर को दी। 

उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे सभी माईक्रो आब्जर्वर को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2019 को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने तथा मतदान प्रक्रिया पर नजर रखते हुए अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर पूरी पारदर्शिता के साथ सतत निगरानी रखें ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि 12 मई को होने वाले मतदान के दिन हर गतिविधि पर पारखी नजर रखने की जिम्मेवारी माइक्रो आब्जर्वर की है, ऐसे में पूरी गंभीरता से वे अपने इस दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने स्पष्टï किया कि माइक्रो आब्र्जवर अपनी मतदान प्रक्रिया संपन्न होने उपरांत रिपोर्ट दे सकते हैं, वे मतदान के दौरान किसी भी रूप से प्रक्रिया को बाधित नहीं कर सकते। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदत्त शक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी माइक्रो आब्र्जवर को दी। 

उन्होंने कहा कि 12 मई को सुबह 7 से 6 बजे के बीच मतदान करवाया जाएगा। इस दिन सभी माइक्रो ऑब्जर्वर्स अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 6 बजे तक जरूर पहुंच जाएं ताकि मोक पोल की प्रक्रिया उनकी देखरेख में हो सके। उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर ध्यान रखें कि मतदान प्रक्रिया में पोलिंग पार्टियां अपनी भूमिका सही तरीके से निभाएं, इसके लिए वे उन्हें जरूरी सुझाव प्रदान करें। वे यह भी सुनिश्चित करें कि मोक पोल संपन्न होने के उपरांत तथा मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम मशीन में क्लीयर का बटन जरूर दबाया जाए ताकि मोक पोल के दौरान डाले गए सभी वोट क्लीयर हो जाएं।