सिरसा के नोहरिया बाजार व ऐलनाबाद का वार्ड नम्बर 13 में निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी मामला न आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना मामला सामने आने पर सिरसा नोहरिया बाजार व ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 13 क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया था। अब प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।
उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इं लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-02 15:41:312020-07-02 15:41:34सिरसा का नोहरिया बाजार व ऐलनाबाद का वार्ड 13 कंटेनमेंट जोन मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त
अनलॉक-2 की जारी हिदायतों के तहत रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा रात्रि कफर््यू
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन के तहत जिला में अब प्रात: 9 से 8 बजे तक दुकान खोली जा सकेंगी। मेडिकल हॉल, पैट्रोल पंप, दूध डेयरी व दूध उत्पाद की दुकान के खुलने का समय प्रात: 7 से रात 8 बजे तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि अनलॉक-2 में सरकार की नई गाइडलांइस के अनुसार रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा, इस दौरान जरुरी चिकित्या सुविधा को छोड़ कर बाकी सभी प्रकार की आवाजाही पर रोक रहेगी। नेशनल और स्टेट हाइवे पर यात्रियों और सामान की आवाजाही की अनुमति होगी। बस, ट्रेन और विमान से उतरकर अपने घर जाने वाले लोगों को भी रात के कफ्र्यू से छूट मिलेगी। साथ ही 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, दस वर्ष आयु तक के बच्चे तथा गर्भवती महिलाएं को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है। कोविड-19 से बचाव के संबंध में गृह मंत्रालय (एमएचए) की जारी हिदायतों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 व आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जारी हिदायतों के अनुसार सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्य स्थलों व यातायात के दौरान फेस मास्क पहनना जरुरी है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर 6 फिट की सामाजिक दूरी (दो गज की दूरी) बनाए रखना जरुरी है। अत्यधिक संख्या में एक स्थान पर लोग इक_ïा नहीं हो सकते, विवाह समारोह में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा दाह संस्कार में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान व थूकने पर जुर्मानें का प्रावधान है। कार्यस्थलों के एंट्री, एग्जिट प्वाइंटों व अन्य प्वाइंटों पर थर्मल स्क्रीनिंग, हैंडवॉश व सैनिटाजर होना जरुरी है। सार्वजनिक व सामान्य स्थानों व अन्य बार-बार छूए जाने वाले स्थानों को लगातार सैनिटाइजेशन किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-02 15:36:272020-07-02 15:36:30अनलॉक-2 : जिला में प्रात : 9 से सायं 8 बजे तक खुलेंगी दुकान : उपायुक्त
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कर कि गतिविधियों की समीक्षा
जिला में लिंगानुपात में सुधार के लिए अधिकारी गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं और जिन क्षेत्रों में लिंगानुपात में सुधार की जरुरत है, उन्हें चिह्निïत कर विशेष अभियान के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाए।
यह निर्देश उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस बैठक में टॉस्क फोर्स द्वारा की जा रही गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई और इस संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीएसपी आर्यन चौधरी, कार्यकारी अधिकारी पंचायती राज भरत सिंह, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे जिला में लिंगानुपात संतुलन को लेकर आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए सहयोग दें। जिला के जिन क्षेत्रों में लिंगानुपात कम है, उन क्षेत्रों में विशेष अभियान चला कर आमजन को जागरुक किया जाए। इसके अलावा आंगनवाड़ी केंद्रों व ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुक करने के साथ-साथ लोगों को बेटियों की शिक्षा के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा उन्होंने पोक्सो एक्ट, आरोग्य शस्त्र, हरियाणा कन्या कोष योजना व वन स्टॉप सैंटर बारे भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की उपलब्धता, शौचालय और स्वच्छता, खाद्यान्न और पोषाहार की उपलब्धता, बच्चों और माताओं के टीकाकरण व स्वास्थ्य जांच समय-समय पर करें। उन्होंने बाल संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए कि चाइल्ड केयर सैंटरों का समय-समय पर निरीक्षण करें और यह भी सुनिश्चित करें कि सैंटरों में किसी प्रकार की सुविधाओं की कोई कमी न हो।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कोविड-19 के फैलाव के मद्देनजर बड़े जागरुकता कार्यक्रमों की अपेक्षा आंगनवाड़ी वर्कर डोर टू डोर जाकर गर्भवति महिलाओं व किशोरियों को स्वास्थ्य व पोषाहार संबंध में जागरुक करें और शिशु की खुराक व टीकाकरण के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को विभाग द्वारा महिलाओं व लड़कियोंं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दें जिससे अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सके। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि ई-दिशा, अस्पताल आदि स्थानों पर बच्चों के साथ छेड़छाड़ व यौन शोषण से बचाव संबंधी पोस्टर लगाएं ताकि आमजन को जागरुक किया जा सके। इसके अलावा फोन के माध्यम से भी बच्चों को गुड टच व बैड टच में फर्क के बारे में बताया जाए।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि जिले के सभी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का निरीक्षण करें और जहां कही कोई भी भ्रूण लिंग जांच करता पाया जाए तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि पंजाब व राजस्थान सीमा से लगते गांवों में छापामारी करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई गर्भ में लिंग जांच करता है या करवाता है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
आईसीडीएस विभाग की पीओ डा. दर्शना सिंह ने मीटिंग का एजेंडा पेश किया। उन्होंने जिला टास्क फोर्स द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के तहत लॉकडाउन के दौरान विभाग द्वारा आमजन को कोरोना से बचाव, सावधानी व सोशल डिस्टेंस के महत्व के बारे में जागरुक किया गया। इसके अलावा विभाग ने अपने स्तर पर मास्क बना कर जरुरतमंदों को वितरित करवाए गए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-02 15:28:412020-07-02 15:28:45लिंगानुपात में सुधार के लिए गंभीरता से कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त बिढ़ान
कोरोना संबंधी उपायों व सावधानियों के प्रति न करें कोई लापरवाही, मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व बार-बार हाथ धोने की बनाएं आदत
एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि आमजन की सुविधा के मद्देनजर सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए अनलॉक किया गया है। लोग अनलॉक में मिली छूट के बीच कोरोना से बचाव संबंधी उपायों व सावधानियों को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। क्षेत्रवासी जिम्मेवारी के साथ अनलॉक में भी लॉकडाउन की भांति सतर्कता बरतें और कोरोना से बचाव के उपायों को अपनी आदत बनाएं।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए अनलॉक का दूसरा चरण शुरू हो गया है। अनलॉक का उद्ेश्य आर्थिक गतिविधियों का संचालन कर आमजन को सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। लेकिन लोग अनलॉक में कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति गंभीरता को भूलकर लापरवाही बरत रहे हैं, जोकि बीमारी के फैलने में सहायक हो सकती है। उन्होंने उप मंडलवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने लॉकडाउन में संक्रमण के प्रति सतर्कता दिखाते हुए प्रशासन का सहयोग किया था, ठीक उसी प्रकार अनलॉक में भी करें। क्षेत्र के लोग संक्रमण के फैलाव की गंभीरता को समझें। इस बीमारी के फैलाव को उपाय व सावधानियां बरतकर ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन न केवल स्वयं बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने बारे प्रेरित करें।
एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि ऐलनाबाद में अब कोई भी कोरोना का मामला नहीं है। प्रशासन की सजगता व आमजन के सहयोग के फलस्वरूप ही ऐलनाबाद क्षेत्र कोरोना मुक्त हुआ है। क्षेत्र में दोबारा संक्रमण का मामला न हो, इसके लिए जरूरी है कि आमजन सतर्कता बरतें और जिस प्रकार लॉकडाउन में प्रशासन की हिदायतों की पालना की थी, ठीक उसी प्रकार अनलॉक में भी कोरोना के प्रति सावधानियां बरतें। उन्होंने कहा कि बाजार में हो या अन्य किसी भी कार्य क्षेत्र पर हों, तो एक दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी पर रहें। मुंह को मॉस्क या किसी कपड़े से ढकें। यदि हम मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियों व उपायों को अपनाते हैं तो काफी हद तक कोरोना से बच रह सकते हैं और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-02 15:20:392020-07-02 15:20:42अनलॉक में भी लॉकडाउन की भांति बरतें सतर्कता : दिलबाग सिंह
पंचकूला, 01 जुलाई – बिजली लाईनों के रखरखाव के कार्य करते समय या अन्य कारणों से होने वाले बिजली हादसों से बचाव के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा वितरण लाईनों पर कार्य करने के लिए जरुरी दिशा निर्देशों की एक पुस्तिका जारी की गई है।
निगमों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर ने बुधवार को पंचकूला स्थित विद्युत सदन में इस पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान निगम के सभी डायरेक्टर एस.के. बंसल, टी.के. शर्मा और अमित दीवान भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि बिजली वितरण लाईनों के रखरखाव के कार्य को सुरक्षित व सही तरीके से करने के लिए समय-समय पर बिजली निगमों द्वारा सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए जागरुक्ता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में उपरोक्त पुस्तक को जारी किया गया, इसके साथ-साथ दिशा निर्देशों संबंधी पोस्टर भी जारी किया गया है।
यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि इस पुस्तिका में बिजली लाईनों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा तथा लाईनों के रखरखाव और परमिट संबंधी दिशा निर्देशों को सरल एवं स्पष्ट तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इसके साथ ही लाईनों पर कार्य करने से पूर्व परमिट लेने तथा कार्य करते समय सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग करने और समानांतर चल रही डबल सप्लाई वाली बिजली लाईनों की पहचान करना, अस्थाई अर्थिंग देने संबंधी उपायों को सम्मिलित किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि निगम निर्देशों के अनुसार ऐसे सभी अनाधिकृत निर्माण, एक्सटेंशन, घरों , भवनों बालकोनियों, छज्जा, सीमा की दीवारों आदि की तुरंत पहचान करने का निर्णय लिया गया है, जहां बिजली दुर्घटनाओं का अधिक खतरा है। इसका उद्देश्य उन सभी लोगों को जागरूक करना है जिन्होंने अवैध तरीके से बिजली वितरण लाईनों के नीचे या आस-पास घर ध्भवन या कोई अन्य निर्माण कार्य किया हुआ है। जिससे आकस्मिक होने वाले गंभीर हादसों को कम किया सके।
उन्होंने यह भी कहा कि बिजली निगमों का यह निर्णय अपने कर्मचारियों को बिजली दुर्घटनाओं से बचाने के लिए लिया गया है। इसके साथ ही वितरण लाईनों के समीप बने अवैध निर्मार्णों की पहचान करके उल्लंघनकर्ता को उचित माध्यम से जागरूक करना और अवैध निर्माणों को हटवाकर बिजली व्यवस्था को सुचारू करना है। इसके लिए बिजली निगमों द्वारा दिशा निर्देशों संबंधी पोस्टर प्रत्येक सब डिविजन, डिविजन, 33 के.वी. सब-स्टेशनों पर लगवाया जाएगा। जिससे वितरण लाईनांें पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी जागरूक किया जाएगा। हरियाणा के बिजली वितरण निगम अपने उपभोक्ताओं को सुचारु एवं निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-01 16:05:292020-07-01 16:07:14बिजली लाईनों के रखरखाव के कार्य करते समय या अन्य कारणों से होने वाले बिजली हादसों से बचाव के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा वितरण लाईनों पर कार्य करने के लिए जरुरी दिशा निर्देशों की एक पुस्तिका जारी की गई है।
पंचकूला 1 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर सैक्टर 20 की जीएच 99 सोसायटी में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।
उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।
जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-01 15:57:582020-07-01 15:58:00उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर सैक्टर 20 की जीएच 99 सोसायटी में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
पंचकूला 1 जुलाई – जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरावाॅलिंटियर्स ने गांव त्रिलोकपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन लोगों को कानूनी जानकारी देने के साथ साथ जरूरतमंद लोगों को हाथ से बनाए हुए बेहतर किस्म के मास्क बांटे।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव ने बताया कि शिविर मंे जल सरंक्षण, वृक्षरोपण, मौलिक कर्तव्यों, नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और कोविड 19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए न्यूनतम एक्शन प्लान के अनुसार ही कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करना लाभदायी होगा।
उन्हेोंने बताया कि नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया। कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी ने स्टूडेंट्स को जागरुक किया और हैंड मैड मास्क वितरित किये। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।
पंचकूला 1 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा विभाग द्वारा जिला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधि के वितरण का अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढते रोगियों की संख्या को देखते हुए आयुष विभाग त्वरित गति से आयुष क्वाथ का कंटेनमेंट जोन में वितरण करवाया जा रहा है। डाॅ0 तरूणा प्रेमी, सजय़ व डाॅ0 सुमन गुप्ता, डाॅ0 शशिकान्त, डाॅ0 नरेश, डाॅ श्रुति सहित पुरी टीम ने जिला के कई कनटेंन्मैंट जोन में वरिष्ठ नागरिकों व अन्य नागरिकों को आयुष क्वाथ का वितरण किया गया। इनसे नागरिकों एंव वरिष्ट नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हल्दी मिला हुआ गोल्डन मिल्क के सेवन का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग एंव योेगाभ्यास करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इस औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-01 15:35:422020-07-01 15:43:48जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा विभाग द्वारा जिला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधि के वितरण का अभियान चलाया जा रहा है।
पंचकूला 1 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9854 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 9639 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 21 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। बुधवार को सैक्टर 5 में एक मामला पोजिटीव पाया गया है। इसके अलावा एक-एक दिल्ली व चण्डीगढ से पोजिटिव मामला आया है।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 113 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 91 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 55 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है।
उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 50471 स्क्रीनिंग व 109617 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की गई । इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1106 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 33 व्यक्तियों को होटलों में कावर्टाइन किया गया है। इनमे 10 पल्लवी, 10 पार्क रॉयल, 4 सूद भवन, 8 सिराज होटल तथा एक लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रखा गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-01 15:28:042020-07-01 15:28:12उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9854 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 9639 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए।
Professor Tirthankar Bhattacharya , Art Historian and Indologist , Chairperson department of Art History and Visual Arts, Panjab University Chandigarh has been appointed as the Coordinator of the Shrimanta Shankaradeva Chair ( Academic Unit) of the Panjab University Chandigarh by the Vice Chancellor ,Prof Raj Kumar.
The coveted Shrimanta Shankaradeva Chair would be looking into extensive research and study on the New Vaishnavite Movement and contribution towards intellectual and societal development .
Professor Tirthankar Bhattacharya as the coordinator along with his member team would be initiating academic activities like webinars, lectures and art activities with special reference to Shrimanta Shankaradeva and his contributions to the society.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-01 15:21:012020-07-01 15:21:06Prof Tirthankar as Coordinator of Shankaradeva Chair of PU