Road Closed

आजादी का अमृत महोत्सव : संवाद कार्यक्रम आयोजन, 2248 विद्यार्थियों ने लिया भाग

सिरसा, 20 मार्च।

For Detailed News-

-संवाद गतिविधियां विद्यार्थियों के बौद्घिक विकास में सहायक : उपायुक्त प्रदीप कुमार


आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिलाभर के राजकीय स्कूलों में करवाई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं की कड़ी में शुक्रवार को शिक्षा विभाग द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद कार्यक्रम में जिला के सभी खंडों के सरकारी स्कूलों 11वीं व 12वीं कक्षा के 2248 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने आत्म निर्भरता की और बढता हुआ भारत आदि महत्वपूर्ण विषय पर आपसी संवाद किया। इसके साथ देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों, वीर योद्धाओं की गौरव गाथा के बारे में अपने विचार सांझा किए।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों के बीच करवाई जाने वाली विभिन्न गतिधियां उनकी सोच को रचनात्मक बनाती है और उन्हें आगे बढने के लिए प्रेरित करती हैं। इन्हीं में संवाद कार्यक्रम भी एक है, जोकि विद्यार्थियों के बौद्घिक विकास में सहायक होती हैं। इसी उद्ïेश्य के तहत देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिलाभर में आजादी का महत्व विषय निबंध लेखन, कॉफ्रेंस, संभाषण, वाद विवाद तथा वेबिनार आदि प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। इन प्रतियोगिताओं से जहां बच्चों को आजादी के महत्व की जानकारी मिलेगी, वहीं उनमें एक सकारात्मक सोच विकसित होगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सकारात्मक सोच के साथ अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे बढें और इसके लिए कड़ी मेहनत करें। विद्यार्थी आजादी के महत्व को समझते हुए अपने उज्जवल भविष्य के लिए रचनात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा को लगाएं। विद्यार्थी देश के वीर शहीदों व स्वंतत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लें और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर राष्टï्र व समाज को मजबूत करने के लिए कार्य करें।


संवाद कार्यक्रम में लिया 92 स्कूलों के 2248 विद्यार्थियों ने भाग :


जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा पवन सुथार ने बताया कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत करवाए गए संवाद कार्यक्रम में सभी सातों खंडों के 11वंी व 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें जिला के 92 स्कूलों के 2248 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।  

Road Closed

31 मार्च तक एक मुश्त प्रॉपर्टी टैक्स व बकाया जमा करवाने पर ब्याज पर मिलेगी छूट

सिरसा, 20 मार्च।

For Detailed News-


नगर परिषद सचिव ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2010-11 से 2020-21 का बकाया प्रॉपर्टी टैक्स एक मुश्त जमा करवाने पर वर्ष 2010-11 से 2019-20 पर शत-प्रतिशत ब्याज पर छूट , वर्ष 2010-11 से 2016-17 के प्रॉपर्टी टैक्स पर 25 प्रतिशत की छूट तथा चालू वित्त वर्ष 2020-21 के प्रॉपर्टी टैक्स पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट 31 मार्च 2021 तक उक्त अवधि के प्रोपर्टी टैक्स व प्रॉपर्टी टैक्स बकाया के एक मुश्त जमा करवाने पर ही मिलेगी।


उन्होंने प्रॉपर्टी धारकों से कहा कि वे अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स व वर्ष 2020-21 का प्रॉपर्टी टैक्स 31 मार्च तक जमा करवाकर छूट का लाभ उठायें। इसके अतिरिक्त जिन भी प्रॉपर्टी धारकों को प्रॉपर्टी टैक्स से सम्बन्धित नोटिस-कम-बिल प्राप्त ना हुआ है, वह नगरपरिषद सिरसा कार्यालय के कमरा न0.13-सी.एफ.सी. शाखा से प्राप्त कर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा सकते है।

https://propertyliquid.com

Road Closed

जल शक्ति अभियान : जल संचय के निर्धारित लक्ष्य को समय रहते पूरा करें अधिकारी : उपायुक्त

सिरसा, 20 मार्च।

For Detailed News-

-ग्राम सभाओं का आयोजन कर जल सरंक्षण के लिए लें सुझाव, बरसाती पानी संचय के लिए स्थानों का करें चयन
-बरसाती जल सरंक्षण को लेकर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने ली अधिकारियों की बैठक


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जल सरंक्षण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा और पानी बर्बादी को रोकने के साथ-साथ बरसाती पानी का सरंक्षण की दिशा में गंभीरता से कदम उठाने होंगे। इसी उदेश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल संरक्षण के लिए विश्व जल दिवस के अवसर पर 22 मार्च को ‘कैच द रेन, वेयर इट फॉलस, वैन इट फॉलसÓ देशव्यापी अभियान का शुभारंभ करेंगे और यह अभियान 30 नवंबर 2021 तक चलेगा। अभियान से जुड़े संबंधित विभाग के अधिकारी इस योजना के बेहतर क्रियांवयन के लिए तैयारी करें। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिला में सरकारी भवनों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों की छतों पर जल संचय सिस्टम, वाटर हॉर्वेस्टिंग, तालाबों तथा चैक डैमों की सफाई, एकीकृत वाटर शैडों का जीर्णोद्धार आदि गतिविधियां की जाएंगी।


उपायुक्त शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन कार्यक्रम के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली विजय सिंह, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, जिला नगर परिषद सीईओ राजेश कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेंद्र सिंह, उप निदेशक कृषि डा. बाबू लाल, जिला सलाहकार जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन राकेश सोगलान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि जहां भी हो जब भी हो, वहीं बारिश के पानी के संचयन किया जाए और यही इस अभियान का उद्ïेश्य है और सामूहिक प्रयास से ही जल संचय लक्ष्य को पूरा करना संभव है। संबंधित विभाग आपसी तालमेल से निर्धारित लक्ष्य को समय अवधि में पूरा करें। इसके साथ-साथ बरसाती जल सरंक्षण के लिए सही स्थानों व भवनों का चयन करें, ताकि अधिक से अधिक बरसाती पानी को एकत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों, सरकारी भवनों व पार्कों में पौधारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में कार्य करें। इसके अलावा बरसाती सीजन से पहले हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई का कार्य मनरेगा के माध्यम से करवाया जाए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि गिरता भू जल स्तर चिंता का विषय है। इसके लिए हमें आज ही सजगता से कार्य करने होंगे, ताकि भूमि का जल स्तर बढ सके। यह तभी संभव हो पाएगा जब जल चेतना खुद को जन चेतना में बदल दे और जल संचय कार्य एक जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित किया जाए। आमजन को पानी की एक-एक बूंद का महत्व के बारे में जागरूक करते हुए पानी की व्यर्थ बर्बादी न करने के लिए प्रेरित किया जाए।

Road Closed

PU Urges Employees to follow Covid Protocols

Chandigarh March 19, 2021

For Detailed News-

 In the wake of recent spike in Covid-19 cases observed in the city, Panjab
University, Chandigarh has issued instructions for all the employees to follow
strictly, the prescribed Covid-19 protocols to prevent the spread of highly
infectious disease, informed Sh. Vikram Nayyar, officiating Registrar, PU. It is
further advised that all the staff members must wear face masks properly, frequent
hand sanitization/washing, maintaining appropriate physical distancing and other
prescribed protocols strictly.

https://propertyliquid.com

Road Closed

PU Extends date for Inputs from Stakeholders

Chandigarh March 19, 2021

For Detailed News-

Panjab University, Chandigarh has extended the date for inviting inputs from
all stakeholders till 26th March 2021 for its designated portal, informed Sh. Vikram
Nayyar, officiating Registrar and Member Secretary, of the Committee constituted for
PU Governance Reforms. The same can be accessed through the link:
https://pugovernancereforms.puchd.ac.in.

https://propertyliquid.com

Road Closed

उपायुक्त कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर जिला के अनेक धार्मिक, सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला, 19 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज जिला के अनेक धार्मिक, सामाजिक गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जिला में चलायी जा रही कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राईव में अपना सक्रिय योगदान देने की अपील की।


श्री आहूजा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के केसों में बढ़ौतरी को देखते हुए सप्ताह में दो दिन सोमवार व मंगलवार को मेगा शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत 49 सरकारी व प्राईवेट कोविड टीकाकरण केंद्र स्थापित किये गये है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के साथ-साथ लोगों का कोरोना टीकाकरण भी सुनिश्चित करना है।


उन्होंने कहा कि जागरूक लोेग स्वयं आगे आकर कोरोना टीकाकरण करवा रहे है परंतु कुछ वर्ग जैसे मजदूर वर्ग, झुग्गियों व बस्तियों में रहने वाले लोग जागरूकता के अभाव में अभी भी टीकाकरण से वंचित रह रहे है। उन्होंने धार्मिक, सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के पदाधिकारियों से अपील की कि वे अपने अपने क्षेत्रों में 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को नजदीक लगतेे कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर लाये ताकि उनका टीकाकरण हो सके। उन्होंने बताया कि इसके लिये जिला में स्थापित 49 टीकाकरण केंद्रों की सूची शीघ्र ही उनसे सांझा की जायेगी।


उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु की 1.35 लाख जनसंख्या में से 35 हजार लोगों का टीकाकरण हो चुका है और बाकि बचे एक लाख ऐसे व्यक्तियों को इस महीने के अंत तक कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे पूरा करने में धार्मिक, सामाजिक व गैर सरकारी संगठन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होंने कहा कि वे राजीव काॅलोनी, बुढनपुर, खड़क मंगोली, महेशपुर व सेक्टर-23 व 25 के पास लगती झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग जो कोविड-19 के टीकाकरण से वंचित रह गये है, उन्हें नजदीकी कोविड टीकाकरण केंद्र पर लाकर उनका टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने संत निरंकारी गैर सरकारी संगठन से अपील की कि वह अपनी शाखाओं के माध्यम से कालका, पिंजौर व मढावाला में स्थित झुग्गियों में रहने वाले लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करें।  उन्होंने कहा कि वे लोगों को कोविड-19 के टीकाकरण की पहली डोज के बाद 28 दिनों बाद लगने वाली दूसरी डोज लगवाना भी सुनिश्चित करें।


बैठक में उपस्थित सभी धार्मिक, सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि वे कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राईव की सफलता के लिये प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे ताकि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके।


इस अवसर पर नगराधीश सुश्री सिमरनजीत कौर, सिविल सर्जन श्रीमती जसजीत कौर, डाॅक्टर सरोज व धार्मिक, सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Road Closed

जिला रेडक्राॅस समिति पंचकूला और श्री शिव कावड महासंघ चेरिटेबल द्वारा मिलकर उपायुक्त कार्यालय पर आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

पंचकूला 19 मार्च- जिला रेडक्राॅस समिति पंचकूला और श्री शिव कावड महासंघ चेरिटेबल द्वारा मिलकर उपायुक्त कार्यालय पर आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

For Detailed News-


रक्तदान शिविर में एसडीएम रिचा राठी और नगराधीश सिमरनजीत कौर ने रक्तदाताओं का बेज लगाकर प्रोत्साहित किया। शिविर में 83 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


रेडक्राॅस समिति की सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के डाॅक्टर मनोज त्यागी, इंचार्ज ब्लड बैंक व उनकी टीम ने रक्तदान शिविर में रक्त एकत्रित किया। जिला रेडक्राॅस समिति पंचकूला और शिवकावड महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा कई रक्तदान शिविर लगाये गये है। रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से मनुष्य किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकता है। शिविर में पंचकूला लघु सचिवालय के विभिन्न विभागो पुलिस, पब्लिक रिलेशन, एक्साईज, इलैक्शन आदि विभागों के रक्तदाताओं ने अपना ब्लड दान किया। उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट ने ट्राई सीटी में कोरोना महामारी के दौरान कई रक्दान शिविर लगाकर ट्राई सीटी के विभिन्न ब्लड बैंकों की मदद की है।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर श्री शिवकावड महासंघ ट्रस्ट के प्रधान राकेश संगर, ट्रस्ट के कन्वीनर गुलशन कुमार, दीपक शर्मा, ट्रस्ट के मोटीवेटर लक्ष्मण सिंह रावत, रेडक्राॅस के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Road Closed

टैस्टिंग व वैक्सीनेशन कार्य में लाएं तेजी, कोरोना से बचाव नियमों की अनुपालना करवाना करें सुनिश्चित : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

-कोरोना नियमों की अनुपालना के लिए सब डिविजनल कमेटी गठित, मॉस्क न लगाने वालों के कटेंगे चालान : उपायुक्त प्रदीप कुमार
-जिला में अब तक 40 हजार से अधिक को लगी वैक्सीन, 43 सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर हो रहा टीकाकरण : डीसी
-कोविड-19 संक्रमण फैलाव को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो काफ्रेंस से ली अधिकारियों की बैठक, उपायुक्त प्रदीप कुमार ने दी जिला में कोरोना स्थिति की जानकारी

सिरसा,19 मार्च।

For Detailed News-


कोविड-19 के फैलाव पर पूर्ण रोक के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के उद्ेश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों व संबंधित उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। यहां लघुसचिवालय स्थित वीडियो कॉफें्रस में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिला में कोरोना की स्थिति बारे मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी और संक्रमण फैलाव पर रोक को लेकर प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों व तैयारियों के बारे में अवगत करवाया। वीसी में पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, एसडीएम कालांवाली विजय सिंह, जीएम रोडवेज के.आर कौशल, आरटीए हीरा सिंह, सीएमओ कृष्ण कुमार, डिप्टी सीएमओ वीरेश भूषण, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि जीवन चक्र भी चलता रहे और कोरोना से लड़ाई भी जारी रहे, इसके लिए अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें और पुख्ता तैयारियों के साथ कोविड-19 नियमों की अनुपालना सख्ती करवाना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति नियंत्रित में रहे, इसके लिए एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करवाते हुए टैस्टिंग के साथ-साथ वैक्सीनेशन के कार्यों में भी तेजी लाई जाए। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया जाए और कोरोना बचाव उपायों की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर पूरी तरह से अंकुश लग सके।


मुख्यमंत्री ने कोरोना के साथ-साथ परिवार पहचान पत्र व मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के बारे में भी अधिकारियों से रिपोर्ट ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी किसान पोर्टल पर पंजीकृत होने से वंचित न रहे। एक अप्र्रैल से रबी फसलों की खरीद प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे पूर्व सभी आवश्यक प्रबंध पुख्ता कर लें, ताकि खरीद प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से हो सके। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि मंडी में बारदाना, झारना, स्वच्छ पेयजल, टोकन सिस्टम आदि की पुख्ता व्यवस्था रखें, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के कार्य को शतप्रतिशत पूरा किया जाए, ताकि अगले माह से सभी पात्र व्यक्तियों को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा सके। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने बारे दिशा-निर्देश दिए और विशेषकर पुलिस अधीक्षकों से मॉस्क की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए आदेश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मॉस्क चालान की रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने भी कोरोना फैलाव पर रोक को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कोरोना स्थिति नियंत्रण में है और वैक्सीनेशन का कार्य जोरो पर चल रहा है। अभी तक जिला में 40 हजार से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 43(32 सरकारी व 11 निजी अस्पताल) में टीकाकरण किया जा रहा है। सरकारी संस्थानों में नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि 11 निजी अस्पतालों में 250 रुपये शुल्क पर वैक्सीनेशन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के साथ-साथ आमजन को मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग सहित कोविड-19 से बचाव नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। कोविड-19 नियमों की अनुपालना करवाने के दृष्टिगत उप मंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई हैं, जिसमें डीएसपी व मेडिकल ऑफिसर को भी शामिल किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो भी दिशा-निर्देश कोरोना को लेकर दिए जाएंगे, उनकी पूरी तरह से अनुपालना करवाना सुनिश्चित किया जाएगा।


उपायुक्त ने वीडियो कॉफ्रेंस उपरांत अधिकारियों को निर्देश दिए कि गठित कमेटी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना से बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे, इसके लिए नियमित रूप से शहर व गांवों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी रखें और जो भी नियमों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ निर्धारित नियमों के तहत उचित कार्रवाई जाए। उन्होंने कहा कि बिना मॉस्क वालों पर विशेष तौर पर नजर रखते हुए उनके चालान किएं जाएं। उन्होंने मॉल, सिनेमा, फैक्ट्री, कारखानें, मैरिज प्लेस, सार्वजनिक स्थलों के संचालकों से अपील की है कि वो एसओपी की गाइडलाइन की अनुपालना अनुसार ही कार्य करें। उन्होंने गठित कमेटी को भी निर्देश दिए कि वे उक्त स्थानों पर समय-समय पर निरीक्षण करते हुए एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं। उपायुक्त ने जिलावासियों से भी अपील करते हुए कहा कि वे मॉस्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और भीड़-भाड़ से बचते हुए सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करें।

Road Closed

कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोक के लिए नागरिक गंभीरता से करें बचाव उपायों की अनुपालना : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद,19 मार्च।

For Detailed News-


एसडीएम दिलबाग सिंह ने लोगों का आह्वान किया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संकट को पूर्ण गंभीरता से लें, क्योंकि यह संकट अभी टला नहीं है। ऐसे में लोगों को हर प्रकार की लापरवाही छोडऩी होगी। कोरोना से बचाव उपायों में कोई भी ढिलाई हानिकारक सिद्ध हो सकती है। इसलिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाते हुए नियमों की पूर्ण अनुपालना करें।


उन्होंने कहा कि अब लोगों को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। इसलिए लोगों को स्वेच्छा से ही कोरोना से बचाव के नियमों विशेष तौर पर मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करने के साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा।


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सबको एकजुट प्रयास करने होंगे। लोगों को इस समय पूर्ण अहतियात बरतने की जरूरत है। लोगों को चाहिए कि वे अनिवार्य रूप से मास्क लगायें व सैनेटाईजर का प्रयोग करें। इनके अलावा सोशल डिस्टेंंंसिंग की भी पूर्ण अनुपालना करें। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है उन्हें भी इन हिदायतों की अनुपालना ईमानदारी से करनी चाहिए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। सरकारी संस्थानों पर वैक्सीन नि:शुल्क रूप से लगाई जा रही है, जिसका लोगों को लाभ उठाना चाहिए। उन्हें खुद की सुरक्षा तथा अपने घर-परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। उन्होंने अपील की कि 60 वर्ष व इससे अधिक आयुवर्ग के लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवायें। साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग भी तुरंत वैक्सीन लगवायें।


एसडीएम ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि जब तक शत-प्रतिशत कोरोना वायरस से मुक्ति नहीं मिलती तब तक मास्क व सोशल डिस्टेंंसिंग की अनुपालना करनी होगी। इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं है। साथ ही उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे कोरोना वायरस से संरक्षित रहने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवायें।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की कमेटियों का गठन किया

For Detailed News-

पंचकूला, 19 मार्च- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को ध्यान में रखते हुए और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये समय समय पर जारी मानक संचालय प्रक्रिया (एसओपी) की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये नागरिक प्रशासन, पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की कमेटियों का गठन किया है। ये कमेटी अपने-अपने क्षेत्रों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे धार्मिक स्थान, प्रार्थना व विवाह आदि के स्थानों का निरीक्षण करेंगे व कोविड-19 के नियमों की पालना सुनिश्चित करेंगे।


पीओ पंचकूला राजेंद्र सिंह, एएसआई राम मेहर सिंह, पीएस पिंजौर के एसआई मांगे राम व सीएससी कालका के एमपीएचडब्ल्यू सोमपाल को नवांनगर, शाहपुर, खोकरा, गोरख नाथ, मडावाला, कोना, रामपुर जंगी, खोलमुला, खोलफतेहसिंह, नानकपुर, रामनगर, करनपुर, चरनिया, जोहलुवाला, गरिडा, किरतपुर, बसावाल, माजरी जठां, धमाला, सुखो माजरी, वासुदेवपुरा, लोहगढ और प्रेमपुरा के क्षेत्र दिये गये है जबकि  एसडीई पिंजौर-पंचकूला विकास राणा, एएसआई राजेश कुमार व रवि कुमार और एमपीएचडब्ल्यू सीएससी कालका शुभम को बनोई खुदाबक्श, बाढ, नगगल रूटल, खेड़ावाली, पपलोहा, माजरा, मेहताब, नग्गल भागा, कंडियाला, ओरियन और खेडा सीताराम के क्षेत्र दिये गये है।

https://propertyliquid.com
इसी प्रकार एचएसवीपी पंचकूला के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, एसएसआई ऋषि पाल व मानसिंह और एमपीएचडब्ल्यू राहुल को टेगरा कालीराम, टेगरा साहु, टीपरा, एचएमटी पिंजौर, फिरोपुर, मानपुर, नानकचंद, मानपुर ठाकुर दास, मानकपुर देवीलाल, पिंजौर, सुरजपुर, धर्मपुर, रथपुर, बिटना, कालका क्षेत्र दिये है। पीडब्ल्यूडी के एसडीई जगविंद्र सिंह, पीएस पिंजौर योगध्यान व एमपीएचडब्ल्यू जितेंद्र को भगवाना, भोगपुर, इस्लामनगर, गणेशपुर, भोरयिां, जनौली, खोई, डक्रोग, मीरपुर, बक्शीवाला, जबरोट, मल्लाह, खरकुआ, चिकन, फतेपुर, दीवानवाला, फतेहपुर, दीवानवाला नंदपुर, रामपुर सुडी, रज्जीपुर, झाजरा, भगवानपुर अमरावती, रायपुर, गुमथला के क्षेत्र दिये है।


इसके अलावा पंचायतीराज मोरनी के एसडीई रमेश वर्मा, ईएएसआई राम सिंह व एमपीएचडब्ल्यू पीएचसी मोरनी वेद प्रकाश को जल्लाह, कोटियां, मोरनी हिल्स के क्षेत्र दिये गये है जबकि एआरसीएस पंचकूला त्रिलोचन सिंह, ईएएसआई देवी दयाल व एमपीएचडब्ल्यू सुनील कुमार को मानक टबरा, खुजानपुर, त्रिलोकपुर, गणेशपुर, भुड, खारीवाला, पडावाला, टपरीयन, फिरोपुर, हंगोला, भरोली, रामपुर, रेहना, सुल्तानपुर, बधुर, गोविंदपुर, शाहपुर, रायपुररानी, गरही, टाॅबर, भुड, मंडलाय, प्यारंवाला, हरयोपली, हरिपुर और हंगोली के क्षेत्र दिये है। इसी प्रकार एएससीओ पंचकूला के राहुल बारकोडिया, एसआई नवाब खान, एएसआई कर्म सिंह व एमपीएचडब्ल्यू रायपुररानी विनोद कुमार को गांव बलधवाला, तूरो, थाथर, जोली, धंडलवार्ड, गंगोली, समलेहरी, शहजानपुर, टिब्बी, रत्ता टिब्बी, मांडपा, नारायणपुर, मीरपुर, माजरा, बढुआना कलां, खेरी भानवाली, थरवा, मौली, नटवल, टोडा, ककराली, गोलपुरा, जसपुर, बागवाली व बागवाला के क्षेत्र दिये गये है।


इस प्रकार सहायक लेबर कमीशनर नवीन कुमार शर्मा, एएसआई एमडीसी रोशल लाल, ईएएसआई हरबंस सिंह व एमपीएचडब्ल्यू पीएससी ओल्ड पंचकूला गुरमीत सिंह को गांव भैसा टिब्बा, सकेतड़ी, एमडीसी व पंचकूला सेक्टर-4,5,6,7 व 8 के क्षेत्र दिये गये है। वहीं जिला परियोजना अधिकारी सुनील जाखड़, ईएएसआई बिजेंद्र सिंह व रमेश कुमार और एमपीएचडब्ल्यू पीएचसी कोट दीपक को सेक्टर-23, 24, 31, 25, 26, 27, 28 नग्गल मोगीनंद, रामगढ, मानका, बन्ना, मदनपुर, बिल्ला, जसवंतगढ और नाडा के क्षेत्र दिये है।


 डीएसडब्ल्यूओ पंचकूला विशाल सैनी, ईएसआई मलकित सिंह, ईएएसआई देशराज व बिजेंद्र सिंह, एमपीएचडब्ल्यू अजय कुमार को सेक्टर-2, 4, गांव हरिपुर, महेशपुर, सेक्टर-21, 20, फतेहपुर, कुंडी, चंदीकोटला, खडक मंगोली, बीरघग्गर, चैकी, माजरी व देवी नगर में नियुक्त किया है। इसी प्रकार एसएसपीसीबी पंचकूला के वीरेंद्र पुनिया, एएसआई मुकेश व रमेश सैनी व एमपीएचडब्ल्यू पंचकूला कुलदीप सिंह को सेक्टर-9, 10, 11, 12, 12ए, 16, 17 व 18 के क्षेत्र दिये है।


 डीसीडब्लयूओ पंचकूला भगत सिंह, ईएसआई सूरजीत सिंह, एएसआई मुरारी लाल व एमपीएच्उबलयू अरविंद कुमार को सेक्टर-14, 15, 19, इंडस्ट्र्रियल एरिया फेस-1 व 2 व गांव अभयपुर व जिला बागवानी अधिकारी अशोक कोशिक, एचसी महीपाल सिंह व एमपीएचडब्ल्यू पीएचसी कोट जसबीर सिंह को टिब्बी, खेतपराली, रत्तेवली, बुंगा, आसरेवाली, डबकोरी, कोट, खंगेसरा, श्यामटू, टोका, खटोली, ढंडारारू के क्षेत्र दिये है। इसी प्रकार जिला सांख्यिकीय अधिकारी देविंद्र सांगवान, एएसआई जगदीश सिंह व एमपीएचडब्ल्यू अंजर अहमद को रेहवाड, अलीपुर, नग्गल, जलौली, कामी, सुलतानपुर, बरवाला, बतूर, भगवानपुर, भरेली व नवां गांव क्षेत्र दिये गये है।