*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

किसानों को भा रही है मुख्यमंत्री की मेरा पानी-मेरी विरासत योजना

सिरसा, 27 जून।

जिला में मेरा पानी-मेरी विरासत योजना से लगातार जुड़ रहे हैं किसान              

  मानव जीवन के लिए जल अमूल्य है और जल का और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। भावी पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण करना और भूजल स्तर में सुधार बहुत जरुरी है। हम अपनी आने वाली पीढ़ी को विरासत में जल के साथ-साथ उपजाऊ भूमि दें जिससे न केवल पर्यावरण में सुधार हो बल्कि हमारी भावी पीढ़ी को बंजर जमीन न मिले।

For Detailed News-


                  प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सिरसा में मेरा पानी-मेरी विरासत योजना किसानों को भा रही है और लगातार किसानों का इस योजना के प्रति रुझान बढ़ रहा है। किसान इस मुहिम में लगातार जुड़ते हुए न केवल योजना का समर्थन कर रहे हैं बल्कि भूजल को बचाने का संकल्प ले रहे हैं। जिला में अबतक 8892 किसानों ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए धान की जगह दूसरी फसल लगाने का फैसला करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इस योजना को सराहनीय बताते हुए समर्थन किया है।

https://propertyliquid.com/


                  गांव हांडीखेड़ा के किसान नेकीराम सिहाग ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मेरा पानी-मेरी विरासत योजना बहुत ही प्रभावी है। इससे भूजल में सुधार के साथ-साथ किसान फसल सुधारीकरण करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से हम न केवल अपनी भूमि को बचा सकते हैं बल्कि जल बचाओ मुहिम में भी आहुति डाल पुण्य भी कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भूमि का गिरता जल स्तर बेहद चिंतनीय है, इसके लिए अगर हम आज नहीं चेते तो हमारी आनी वाली पीढ़ी को बहुत ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उन्होंने मुख्यमंत्री की पहल से प्रेरणा लेते हुए धान की अपेक्षा 5 एकड़ में नरमा व डेढ एकड़ में बाजरा आदि फसल की बुआई की है।


                  इसी प्रकार अन्य किसान भी इस मुहिम में जुड़ते हुए दूसरी फसलों का अपना रहे हैं, जोकि भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। इसी प्रकार किसान रामजी लाल, बलबीर, राम सिंह, पृथ्वी सिंह ने बताया कि हमें जल का महत्व और भूमि की उपजाऊ शक्ति बनी रहे, इसके लिए गंभीरता से सोचना होगा। इस दिशा में यह पहली सरकार है जिसके द्वारा मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के माध्यम से किसान हित में निर्णय लिया है। इस योजना से सिर्फ और सिर्फ किसान का हित है और इसके माध्यम से हम भूमिगत जल सुधार में योगदान दे सकते हैं।

जिला में 8892 किसानों ने किया मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के लिए रजिस्टे्रशन : उपायुक्त बिढ़ान


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत अबतक जिला में 8892 किसानों ने पार्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है जिससे 30820 एकड़ में (12328 हैक्टेयर) भूमि में अन्य फसलों की बुआई करने की ठानी है। कृषि विभाग द्वारा ऐसे किसानों की टीम बना कर वैरिफिकेशन की जा रही है और किसानों को इस मुहिम में जुडऩे की अपील के साथ-साथ जागरुक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खंड सिरसा में 3700 किसानों ने, रानियां में 1108, ऐलनाबाद में 591, नाथूसरी चौपटा में 513, बड़ागुढा में 1356, ओढ़ां में 510 तथा खंड डबवाली में 1114 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। अब ये किसान कपास, बाजरा, मक्का, दालें व सब्जी / बागवानी जैसी फसलों की बिजाई कर रहे हैं। इस योजना के तहत किसानों को सरकार द्वारा 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसमें 2 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही किसान को दिए जाते हैं और शेष 5 हजार रुपये की राशि फसल तैयार होने पर ही दी जाएगी।

रजिस्टे्रशन करने वाले किसानों का किया जा रहा है वैरिफिकेशन : डा. बाबूलाल


                 उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग डा. बाबूलाल ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों को मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें गांवों में जाकर किसानों को इस मुहिम में जुडऩे के लिए प्रेरित कर रही है और मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत रजिस्टे्रशन करने वाले किसानों की वैरिफिकेशन कर रही है।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

990 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 27 जून………… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की बड़ागुढ़ा थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव लकड़ावाली क्षेत्र से एक युवक को 990 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर मंदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत पुत्र दर्शन सिंह निवासी लकड़ावाली के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना बड़ागुढ़ा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि बड़ागुढ़ा थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव लकड़ावाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 990 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई है । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

28,900 रुपये की जुआ राशि के साथ तीन व्यक्ति काबू

For Detailed News-

सिरसा,27 जून………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए डबवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव खारियां क्षेत्र से महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे तीन व्यक्तियों को 28,900/- रु की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किया है। इस संबधं में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान जयवीर पुत्र श्योराम निवासी खारियां, सुखदेव सिंह पुत्र सोहनलाल उर्फ श्योनंद निवासी पीरखेड़ा व रामनिवास पुत्र रामकुमार निवासी धोतड़ के रुप में हुई है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ थाना रानियां में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

17 ग्राम हेरोइन सहित चार लोग काबू

For Detailed News-

सिरसा,27 जून………… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल ने गश्त व चैंकिग के दौरान विभिन्न स्थानों से 17 ग्राम हेरोइन सहित चार लोगों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान जे.जे. कालोनी क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को 8 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान पंकज पुत्र बिमल कुमार निवासी अग्रसैन कालोनी व रामू पुत्र सुभाष निवासी जे.जे. कालोनी के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि एंटी नारोकटिक्स सैल की एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान शहर के जे.जे.कालोनी क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त दोनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को काबू  कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है ।

https://propertyliquid.com/


  वही एक अन्य घटना में जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान सिविल होस्पिटल, सिरसा क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को 9 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान गोपी पुत्र भाना राम निवासी मोहता गार्डन कालोनी, सिरसा व अन्नू कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी परमार्थ कालोनी बेगू रोड, सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि एंटी नारोकटिक्स सैल के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान शहर के सिविल होस्पिटल, सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त दोनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को काबू  कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है । पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पचंकुला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले को किया काबू ।

पचंकुला:

For Detailed News-

 मोहित हाण्डा पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर लगातार कडी सख्ती बरती जा ही  है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए ।

कल दिंनाक 25.06.2020 को पचकुला थाना चण्डीमन्दिर की टीम के दवारा एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिपूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई  ।

https://propertyliquid.com/

पकडे गये आरोपीयान की पहचान , सुखबीर सिह पुत्र रत्तन लाल वासी बुंगा पचकुला के रुप मे हुई है ।कल दिनाक 25.06.2020 को आरोपी सुखबीर सिह पुत्र रत्तन लील वासी बुंगा पचकुला पुलिस के  द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप मे थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।  पचंकुला पुलिस सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो को कोताही की सुरत मे बर्दास्त नही करेगी । और आगे भी इस तरह करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करती रहेगी ।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया नशामुक्त अभियान का लोगो एवं टैगलाईन जारी करते हुए।

केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया नशामुक्त अभियान का लोगो एवं टैगलाईन जारी करते हुए।

पंचकूला 26 जून- नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने 272 जिलों में वेबीनार के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की । इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने नशा मुक्ति अभियान का लोगो व -टैगलाइन नशा मुक्त भारत – सशक्त भारत – को भी लांच किया ।

For Detailed News-


कटारिया ने कहा कि नशीली दवाई का सेवन ना केवल चिरकालिक समस्या है बल्कि इसका नशे के आदी व्यक्ति, उसके परिवार और समाज के बहुत बड़े वर्ग पर खतरनाक प्रभाव पड़ता है । नशीली दवा की मांग में कमी लाने के लिए सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय नोडल मंत्रालय है । यह नशीली दवाओं के दुरुपयोग के रोकथाम के सभी पहलुओं पर निगरानी करता है जिसमें समस्या के विस्तार का मूल्यांकन, नशे के आदी व्यक्ति का उपचार और पुनर्वास, सूचना का प्रचार प्रसार तथा जागरूकता सृजित करना व नशा मुक्ति केंद्र चलाने के लिए देशभर में एनजीओ को वित्तीय सहायता प्रदान करना शामिल है ।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि 2020-21 के लिए मंत्रालय अत्यधिक प्रभावित 272 जिलों में वार्षिक कार्य योजना, नशा मुक्ति अभियान को आज आरंभ कर रहा है । नशीली दवा दुरुपयोग से पीड़ित व्यक्तियों, उनके परिवार और समाज की सहायता के लिए हमने नशीली दवा समर्पित राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-11- 0031 उपलब्ध कराया है । यह मार्च 2017 से 24 Û 7 आधार पर कार्य कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि नशीली दवा के सेवन को उसकी शुरुआत होने से पहले ही रोका जा सकता है, इसलिए युवाओं की मानसिकता को समझने हेतु कौशल के लिए माता-पिता और शिक्षकों को सुग्राही बनाना बेहद महत्वपूर्ण है । स्कूली शिक्षा के स्तर पर ही इसकी बुनियाद रखना आवश्यक है जहां छोटी उम्र से ही बच्चों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से समाज को होने वाली हानि की संभावना के बारे में अवगत कराया जा सके और शराब व नशीली दवा के प्रति संयम बरतना भी सिखाया जा सके । उन्होंने कहा कि वह समाज के सभी वर्गों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सभी को इस जानलेवा समस्या को दूर करने में अपना भरसक योगदान देना होगा । उन्होंने उम्मीद जताई कि हम सब अपने योगदान से इस नशा मुक्ति अभियान को कामयाब करेंगे और भारत को नशा मुक्त भारत व सशक्त भारत बनाएंगे ।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने कहा कि नशीले पदार्थो का सेवन करने से व्यक्ति मानसिक रूप से असंतुलित हो जाता है और उसे अनेक प्रकार की व्याधियां भी घेर लेती है ।

पंचकूला 26 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि नशीले पदार्थो का सेवन करने से व्यक्ति मानसिक रूप से असंतुलित हो जाता है और उसे अनेक प्रकार की व्याधियां भी घेर लेती है । इसलिए हमे नशे की बुरी प्रवृति से सदैव दूर रहना चाहिए।

For Detailed News-


उपायुक्त अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर कहा कि आज का दिन पूरे विश्व में नशा निरोधक दिवस के रूप में मनाया जाता है और विशेषकर युवाओं को सचेत एवम् जागरुक किया जाता है ताकि वे इस भयंकर बीमारी से बच सके। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सामाजिक बुराइयां समाज में कुरीतियों को बढ़ावा देती है उसी प्रकार नशा शरीर को खोखला करके अनेक अपराधिक बुराइयों व बीमारियों को जन्म देता है। नशे की बीमारी मनुष्य को अपनी जिमेवारियो से भटकाती है और नशे से ग्रस्त व्यक्ति समाज में अपराध तथा घरेलू हिंसा जैसी गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त हो जाता है। इस प्रकार नशा मनुष्य के सुखमय जीवन को नष्ट कर नर्क के समान बना देता है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि लोगों को नशे की लत से निजात दिलाने एवम् इसके दुष्प्रभावों से जागरुक करने के लिए समाज कल्याण विभाग व रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से अनेक कार्यक्रम एवम् अभियान चलाए जा रहे है। इसके अलावा कई नशा मुक्ति केंद्र भी संचालित किए जा रहे है। इन केंद्रों में काउंसलरों के माध्यम से लोगों की नशे के कुचक्र से बचाया जा रहा है। उन्होंने विशेषकर महिलाओं से अनुरोध किया है कि वे आगे आकर अपने परिवार के एक सदस्य को इस बुरी बीमारी से अवश्य बचाए। इस तरह व्यक्तियों का जीवन भी बचेगा और समाज भी अधिकांश बुराईयों से मुक्त होगा।


उन्होंने कहा कि स्वस्थ, सभ्य और सुसंस्कृत समाज के लिए हमें जागरुक होकर सरकार द्वारा चलाए गए अभियान को जनजागरण का रूप देकर सफल बनाना है तभी हमें अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए ऐसा ध्येय बनाकर चलना चाहिए।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग के निदेशक भूपेंद्र सिंह ने सेक्टर 12 ए में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का दौरा कर उसमे दी जा सुविधाओं का जायजा लिया

पंचकूला 26 जून – अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग के निदेशक भूपेंद्र सिंह ने सेक्टर 12 ए में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का दौरा कर उसमे दी जा सुविधाओं का जायजा लिया और उसमें नशा छोड़ने के लिए रह रहे युवाओं से विस्तार से बातचीत की।

For Detailed News-


निदेशक ने केंद्र के प्रत्येक रूम का बारीकी से अवलोकन किया और सुविधाओं को देखकर संस्था का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में इस तरह सभी केंद्र अपनी जिममेदारियों के साथ कार्य करे तो हम अवश्य ही राज्य को नशा मुक्त बना सकते है। पंचकूला का यह केंद्र दूर दूर से आने वाले नशे से ग्रस्त व्यक्तियों का बडे ही अच्छे ढंग से ईलाज कर रहें है बल्कि उन्हें सही सलाह दी जा रही है। इसमें आने वाला हर व्यक्ति नशा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहा है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने प्रदेश के अन्य केंद्रों से इस रोल मॉडल केंद्र से जुड़कर पूरी एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किया ताकि हर युवा को नशे की बीमारी से निजात दिलाई जा सके।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि नशा शरीर को खोखला कर देता है और धन की बर्बादी भी होती है। समाज को नशे की बीमारी से पीड़ित रोगी को प्रतिदिन ऐसे केंद्र में लाकर उसकी सही काउंसलिंग की जाए तो वह अवश्य ही नशा छोड़कर समाज में अपनी पहचान कायम करेगें और एक सभ्य नागरिक के तौर पर सुखमय जीवन व्यतीत करेगें।


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा राज्य के हर जिला के स्कूलों में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत संबधित जिला समाज कल्याण अधिकारी अच्छे काउंसलर के साथ कक्षा 10 से 12 वीं तक के स्कूलों में जाकर विधार्थियो को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक कर रहे है। यह बहुत ही अच्छा व सराहनीय कार्य है जो युवाओं को अल्पायु में ही नशे के प्रति सचेत एवम् जागरुक कर रहा है। यदि विद्यार्थी छोटी उम्र में नशे से गुरेज करने लगे तो वास्तव में उनका जीवन मंगलमय होगा और एक सभ्य समाज का निर्माण होगा। अधिक जानकारी के लिए केंद्र की वेबसाइट www.meharfoundation.in पर ली जा सकती है।


निदेशक भूपेंद्र सिंह ने इस अवसर पर संस्थान के बाहर एक बड़, पीपल व नीम के पेड़ की तिर्वेनी भी लगाई। विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर आदित्य कौशिक ने भी फलदार पोधा लगाया। जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, मेहर फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर अभिमन्यु, काउंसलर शिवानिका भी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त – पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया है ।

For Detailed News-

पंचकूला 26 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोरोना के चलते अनलोक-1 के दौरान विशेषकर हॉटस्पॉट क्षेत्रों से पंचकूला में आने वाले लोगों के लिए http;//edish.gov.in/eform/regIncomingpersons. पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया है । यदि कोई व्यक्ति इस पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाएगा उसे 14 दिन तक कावंरंटाइन कर दिया जाएगा।


उपायुक्त के आदेशानुसार जिला में बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है। इसलिए सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है ताकि जिला में बाहरी लोग और अधिक कोराना ना फैला सके। उन्होंने कहा कि हॉट स्पॉट क्षेत्र जिनमें ज्यादातर पॉजिटिव मामले आए है तथा जो लोग मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ , दिल्ली, गुरूग्राम, फरीदाबाद आदि क्षेत्रों से यात्रा करके आए है और वे जिला में 72 घंटे से ज्यादा स्टे करेंगे उनका पंजीकरण करवाना अत्यंत आवश्यक है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जिला में आने के बाद 24 घंटे में पंजीकरण नहीं करवाएगा उसे 14 दिन के लिए कावर्नटाइन कर दिया जाएगा। इसलिए जो व्यक्ति बाहर से आते है वे अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।


उन्होंने जिला के नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि उनके पास आने वाले व्यक्तियों का वेबसाइट पर पंजीकरण अवश्य करवाए और जिला में कोरोना को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। ये निर्देश जिला में कार्यरत कर्मचारियों पर प्रभावी नहीं होंगे।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

सिरसा, 26 जून।

For Detailed News-


                सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन के निर्देशानुसार नागरिक अस्पताल की वरिष्ठिï चिकित्सक डा. सोनिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्थानीय सिविल सर्जन में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सदस्य डा. विजय, एडीए मनीष, गुरविंद्र सिंह मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


                डा. सोनिया ने कहा कि पीएनडीटी एक्ट के तहत कोई भी चिकित्सक लिंग जांच नहीं कर सकता। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर अल्ट्रासाउंड केन्द्रों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि जहां कहीं पर कोई भू्रण जांच की शिकायत या संदेह हो तो इस बारे कार्यवाही अमल में लाई जाए। बैठक में गर्ग फैटल मेडिसन सैंटर सिरसा, बंसल अल्ट्रासाउंड सैंटर ऐलनाबाद के आवेदनों व अन्य मामलों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जहां भी कहीं लिंग जांच हो रही हो या कोई व्यक्ति इसमें संलिप्त पाया जाए तो इस बारे उन्हें तुरंत अवगत करवाएं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अगर कोई लिंग जांच बारे शिकायत मिले तो तुरन्त सिविल सर्जन को बताएं, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे सम्मानित भी करवाया जाएगा।

Watch This Video Till End….