*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

F&CC meeting of MCC held

Chandigarh, June 25:- A meeting of Finance & Contract Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairpersonship of Smt. Raj Bala Malik and attended by Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Smt. Chanderwati Shukla, Sh. Dalip Sharma, Sh. Rajesh Kumar Gupta, Smt. Ravinder Kaur Gujral, Sh. Vinod Aggarwal, Sh. Sanjay Kumar Jha, IAS, Special Commissioner, Sh. Tilak Raj, Sh. S.K. Jain, Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioners, Sh. Saurabh Arora, Joint Commissioner, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, Sh. Sanjay Arora, SE B&R, Sh. K.P. Singh, SE Horticulture & Electricity and other senior officers of MCC were present during the meeting.

For Detailed News-

The Mayor and the Commissioner launched online “Employee corner” facility, where the regular employees of the Municipal Corporation Chandigarh can see their salary slips, income tax deductions, status of increments and pension slips for all the pensioners of MCC.

https://propertyliquid.com/

The members of committee discussed various important agenda items in detail and accorded approval for the following:

·        The committee discussed the agenda regarding maintenance and functioning of Multilevel parking, sector 17 in detail and accorded approval to engage outsource labour/staff through GeM portal amounting to Rs. 18.57 lacs per annum additional to the previous approved expenditure.

·        Rough Cost Estimate for providing and laying water supply pipe line from existing water supply to booster near factory No. 560, Industrial area Ph-II, Chandigarh to improvement the water supply in the area at an estimated cost of Rs. 29.34 lacs.

·        The committee also accorded approval regarding providing one peon and one Date Entry Operator each for the camp office of officers at the rank of Zonal Commissioners.

·        The committee accorded approval to the reserve price @ Rs. 38.50 for 6 years period on lease bases of Mango, Jamun, Lichi, Chickoo, Guava, Loquat, Annar, Kathal and Peach fruit crop on the trees along both side of Purv Marg touching Sector 28 and 29 on one side and industrial area Ph-I on other side, Chandigarh.

·        The committee also accorded approval to the allotment of nursery sites at village Mauli Jagran, Chandigarh.

·        The F&CC accorded approval to run the Animal Birth Control programme with the existing staff initially meanwhile tender may be called once again to outsource the ABC programme. However four security guards will be allowed for around the clock duty at the ABC centre alongwith purchasing surgical packs/equipments, necessary medicines and dog feed for the captured and sterilized dogs during their stay at the ABC centre.

·        The committee also accorded approval to the agenda item regarding rate revision for printing of computerized water billing and preparation of master files by NIELIT Rupnagar with an increase of 6.60% of the existing rate i.e. 18 paisa +GST @ 18%.

·        The committee also accorded approval for agenda for providing free parking to the employees of Municipal Corporation, Chandigarh.

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Water Supply shut down

Chandigarh, June 25:- Due to urgent repair on 66 KV, Morinda, Kajauli DC line scheduled to be carried out by PSPCL from 9 am to 5 pm on 27th, 30th June and 3rd July, 2020 to sagging of new conductor on new towers & to dismantle old towers and conductor, there will be no pumping of raw water from Kajauli to water works, sector 39. Therefore, the timings of water supply for whole of the city shall be as under:

27th & 30th June and 3rd July, 2020

Morning Water Supply

From 4.00 am to 9.00 am-At full pressure

Noon water supply-No Supply

Evening Water supply

For Detailed News-

From 6.00 pm to 9.00 pm-at Low water supply

28th & 29th June– Normal Water Supply

1st & 2nd July- Normal Water Supply

https://propertyliquid.com/

4th July & onwards- Normal Water Supply

The citizens are advised to store adequate water in the mornings as per their requirement and inconvenience caused is highly regretted. City residents are requested to bear with the Municipal Corporation Chandigarh.

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

खंड सिरसा के पंचायती राज आम चुनाव के सदस्यों के पद 29 जून को होंगे आरक्षित : एसडीएम जयवीर यादव

सिरसा, 25 जून।

For Detailed News-


                उपमंडल अधिकारी (नागरिक) जयवीर यादव ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आगामी आम चुनाव के लिए अनुसूचित जाति, महिलाओं (अनुसूचित जाति की महिलाओं सहित) के लिए 29 जून 2020 को सायं 3.30 बजे स्थानीय पंचायत भवन सिरसा में पद आरक्षित किये जाएगे। यह कार्य ड्रा ऑफ लाट के माध्यम से सम्पन्न किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा पंचायत राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 व 6 (1) व (2) के तहत निर्धारित प्रक्रिया अनुसार खंड सिरसा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच के पद अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाने है। उन्होंने बताया कि आमजन आरक्षित पदों की प्रक्रिया को देखने हेतू निर्धारित तिथि को उपस्थित हो सकते है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

आमजन स्वयं की सुरक्षा के लिए पहने मास्क तथा कोविड-19 के नियमों की करें पालना : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 25 जून।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व हाथों को सेनिटाइज करना सबसे बड़े उपाय हैं, आमजन सुरक्षा निमयों को अपनाते हुए खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

For Detailed News-


                उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि नागरिक घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने तथा एक-दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखें। इसके अलावा दिन में बार-बार हाथ धोते रहें अपने मुंह, आंखों पर हाथ न लगाएं। उन्होंने कहा कि नागरिक कोरोना से बचाव संबंधी उपायों के प्रति लापरवाही न बरतें। कोविड-19 के बचाव के तहत जो नियम बनाए गए हैं वे नागरिकों की सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं, छोटी सी लापरवाही न केवल स्वयं को बल्कि दूसरों को भी संकट में डाल सकती है।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रत्येक व्यक्ति की समान भागीदारी है, इसके लिए हमें स्वयं की व अपने आसपास की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है। नागरिक समय-समय पर हाथों को सेनिटाइज करते रहें अथवा साबुन से अच्छी प्रकार से हाथ धाएं। उन्होंने कहा कि अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें तथा घर में रह कर अपनी दिनचर्या में योग व प्राणायाम को शामिल करें। उन्होंने बताया कि अगर जरूरी हो तभी यात्रा करें। अगर कार में ट्रैवल करते है तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें। अगर स्कूटर या बाइक पर जाना पड़े तो अकेले ही जाए, समूह में खड़े होने से बचे। उन्होंने कहा कि अगर हम इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो हम कोरोंना के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने में सफल रहेंगे।


दुकानदार भी समझें अपनी जिम्मेवारी, ग्राहकों को करें मास्क लगाने के लिए प्रेरित : उपायुक्त बिढ़ान


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने दुकानदारों से अपील की है कि वे अपनी दुकान में आने वाले ग्राहकों को मास्क लगाए रखने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग की भी कड़ाई से पालना करवाना सुनिश्चित करें तथा सेनिटाइजर  भी रखें। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेवारी है कि वे गृह मंत्रालय व स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।


आरोग्य सेतु एप अपने फोन में अवश्य डाउनलोड करें नागरिक : उपायुक्त बिढ़ान


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के जोखिम का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लांच आरोग्य सेतु एप आपको यह बताएगा कि आप जोखिम में हैं या नहीं। एप ब्लूटूथ और जीपीएस से चलता है। यह एप कोविड-19 संक्रमण के प्रसार, जोखिम और बचाव एवं उपचार के लिए लोगों तक सही और सटीक जानकारी देने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति निर्धारित दायरे में आता है तो आपके पास तुरंत संदेश आने शुरू हो जाएंगे। यह एप कोरोना के प्रति आप को अलर्ट कर देगा। यह एप कई भाषाओं में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना पॉजिटिव से संबंधित नागरिकों का डाटा एप पर डाला गया है। ऐसे में इस तकनीक का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाया जाए। उन्होंने बताया कि जनता को कोरोनावायरस से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि एतिहात रखने की जरूरत है।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

धरना-प्रदर्शन में 50 से अधिक लोग शामिल होने पर लेनी होगी पूर्व अनुमति : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 25 जून।


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि विभिन्न कर्मचारी यूनियनों, धार्मिक संगठनों, राजनीतिक दलों, किसान यूनियनों, श्रमिक संघों आदि द्वारा अपनी मांगों के लिए केंद्र या राज्य सरकार के खिलाफ सामूहिक सभा / समूह में धरना, प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में कानून एवं व्यवस्था के रखरखाव में बाधा उत्पन्न होती है और शांति भंग होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

For Detailed News-


                    उपायुक्त ने बताया कि धरना प्रदर्शन के लिए सिरसा में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय मिनी बायपास पर खुला मैदान (दशहरा ग्राउंड) स्थान निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस की पालना के मद्देनजर धरना प्रदर्शन में 50 से अधिक लोग शामिल होने पर संबंधित संगठनों को उपमंडल अधिकारी नागरिक से पूर्व अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा संगठनों को गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार व हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 मानक संचालन प्रोटोकॉल (एसओपी) के तहत जारी हिदायतों की पालना करने का शपथ पत्र भी देना होगा। उन्होंने बताया कि धरना / प्रदर्शन के दौरान संगठनों को निर्धारित नियमों की पालना करना अनिवार्य होगा जिसमें सामाजिक दूरी, स्वच्छता प्रोटोकॉल व फेस मास्क लगाना शामिल है। इन नियमों की सख्ती से पालना करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों की संख्या 50 से कम है, तो वे स्थानीय लघु सचिवालय, सिरसा (सीमा की दीवार के बाहर) धरना / विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

गावं पनीहारी, रोहिड़ांवाली व फतेहपुरिया के प्रभावित क्षेत्र को किया कंटनेमेंट जोन मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त

सिरसा, 25 जून।


                    कोरोना का पॉजिटीव मामला सामने आने पर 29 मई को कंटेनमेंट जोन बनाए गए खंड सिरसा के गावं पनीहारी व खंड ओढां के गांव रोहिड़ांवाली व खंड रानियां के गांव फतेहपुरिया के प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित कर दिया है। क्षेत्र के कंटेनमेंट मुक्त होने के साथ ही प्रभावित क्षेत्र के साथ लगते एरिया को भी बफर जोन मुक्त कर दिया है। अभी ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।

For Detailed News-


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


                    उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

IGNOU launches MA Sanskrit from July, 2020

For Detailed News-

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has launched a Master’s Degree Programme in Sanskrit from July, 2020 admission Cycle through Open and Distance Learning (ODL) mode. The programme has been designed and developed with academic consultation and support of the eminent scholars in the field of Sanskrit across the country. Due to COVID-19 pandemic, the launch programme was done in a virtual mode via Google Meet in which many distinguished scholars of Sanskrit language and literature from the various parts of the country were present along with the Directors of School of Studies of IGNOU, teachers and academics from IGNOU HQs and Regional Centres. In this launch programme Prof. Nageshwar Rao, Hon’ble Vice-Chancellor of IGNOU declared the admission open in the MA Sanskrit  programme from July, 2020 Session. There is a great demand for this programme and lots of students are expected to enroll in this programme to take advantage of the flexibility which IGNOU offers to its learners. The launch programme was broadcast live on Facebook page of IGNOU and also live streamed through Gyan Dhara, the University’s Internet based channel.  

https://propertyliquid.com/

Dr. Anil Kumar Dimri, Regional Director, IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that students with graduation in any discipline can take admission in MA Sanskrit programme. He further informed that the last date for admission in July, 2020 Session of IGNOU for all the Masters, Bachelors, PG Diploma and Diploma Programmes is 31st July, 2020. The interested applicants can apply through the online link: https://ignouadmission.samarth.edu.in/  available on IGNOU website www.ignou.ac.in . For all the latest updates about IGNOU the learners are advised to keep in touch with the websites of the University www.ignou.ac.in and Regional Centre Chandigarh http://rcchandigarh.ignou.ac.in . The learners may also like the facebook page of RC Chandigarh for important information about the University. For any query or guidance the learners may email to RC Chandigarh at the email ID [email protected]

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

एटीएम में तोड़फोड़ व करियाणा की दुकान में हुई चोरी की वारदातें सुलझी, घटना के तीनों आरोपी काबू

For Detailed News-

सिरसा,25 जून…….जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 23 जून,2020 की रात्रि को टिब्बी रोड पर स्थित एटीएम में तोड़फोड़ व दो स्टैबलाइजर चोरी व उसी रात को सीएचसी ऐलनाबाद के पास स्थित करियाणा की दुकान से हुई चोरी की दो घटनाओं की गुत्थी को सुलझा लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हए थाना ऐलनाबाद प्रभारी इंस्पैक्टर राधेश्याम ने बताया है कि इस संबंध में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरूण कुमार पुत्र बलवंत, राजकुमार उर्फ रजिया पुत्र लीला राम निवासियान वार्ड नं. 2, ऐलनाबाद व पवन कुमार पुत्र नथू राम निवासी वार्ड नं. 5, ऐलनाबाद के रुप में हुई है । इस संबंध में ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा दो स्टैबलाइजर तथा चोरीशुदा करियाणा की दुकान का सामान बरामद कर लिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में थाना ऐलनाबाद में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

PU Closed till 26th June 2020

Chandigarh June 24, 2020

Taking cognizance of the fact that an employee posted in re-evaluation
branch of Panjab University, Chandigarh is found Corona positive and
that it is suspected that she and her family might had contact tracing
with  employees of other branches, The Competent Authority has approved
that, as a matter of caution, the Administrative block and Aruna Ranjit
Chandra Hall of PU shall remain closed for 3 days i.e. upto 26th June
2020.

For Detailed News-

In the mean time all the officers (Deputy Registrars and Assistant
Registrars) posted in these blocks shall seek information from officials
under their charge as to whether they had any contact with the employees
who have been found Corona positive.

https://propertyliquid.com/

Prof Karamjeet Singh, Registrar informed that if there is any scheduled
meeting or last date for submission of document during these days, the
same stand postponed to next working day. However, the situation will be
reviewed on 26th June 2020 for chalking out the further course of
action, he added. In the meantime, complete sanitisation of the two
buildings has been done today.

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

केन्द्रीय जलशक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में ही विकास हेतू क्रांतिकारी कदम उठाए है।

पंचकूला 24 जून- केन्द्रीय जलशक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में ही विकास हेतू क्रांतिकारी कदम उठाए है।

For Detailed News-


केन्द्रीय मंत्री कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की अलग अलग वर्चुयल रैली को दिल्ली से सम्बोधित कर रहे थे। कोरोना के चलते रैली में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णयों के कारण देश में खुशी की लहर दौड़ चल पड़ी थी। लेकिन इसी दौरान कोरोना संक्रमण फैल गया फिर भी सरकार ने एक के बाद एक कई अहम निर्णय लिये जिनका सीधा लाभ जनता को मिला। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में धारा 370, राममंदिर निर्माण, 35 ए, तीन तलाक जैसे जनहितैषी फैसले लिए है। इसके अलावा कोविड के दौरान किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, महिलाओं, उद्योगों आदि के लिए कई लाभकारी योजनाएं एवं पैकेज दिए जिनके कारण अब देश में सभी को लाभ मिलने वाला है।

https://propertyliquid.com/


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञांनचंद गुप्ता ने केन्द्र सरकार ने राम मंदिर जैसे पुराने व लम्बित मामलों को बिना किसी रूकावट व झंझट के निपटाए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कारगर कदम उठाए है जिसके कारण दूनिया के कई देशों से भारत के कोरोना रोगी अब भी बहुत कम है। इसके अलावा कोरोना की रिकवरी का आंकड़ा भी विश्व स्तर पर सबसे अधिक है।


श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए पानी बचाओ योजना की शुरूआत की है जिसका कई राज्य इसका अनुसरण करने के लिए तत्पर है। इसके अलावा प्रदेश सरकार नेपंचकूला में विकास को नये आयाम दिए है और हर वर्ग का ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी सैक्टर 31 में प्राईमरी स्कूल व सैक्टर 26 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की तर्ज पर प्रदेश के अन्य सरकारी स्कूलों का विकसित किया जाएगा ताकि बच्चों के अभिभावक यह सोचने को मजबूर हो जाऐं कि प्राईवेट स्कूलों को छोड़कर बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा दिलवाएं।
समारोह में जिला रैली संयोजक विशाल सेठ ने कार्यकर्ताओं को पं्रधानमंत्री के संकल्प पत्र की शपथ दिलाई। रैली को प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, डा. संजय शर्मा ने भी सम्बोधित किया।


इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, योगेश शर्मा, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग भी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….