*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

सिरसा, 26 जून।

For Detailed News-


                सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन के निर्देशानुसार नागरिक अस्पताल की वरिष्ठिï चिकित्सक डा. सोनिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्थानीय सिविल सर्जन में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सदस्य डा. विजय, एडीए मनीष, गुरविंद्र सिंह मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


                डा. सोनिया ने कहा कि पीएनडीटी एक्ट के तहत कोई भी चिकित्सक लिंग जांच नहीं कर सकता। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर अल्ट्रासाउंड केन्द्रों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि जहां कहीं पर कोई भू्रण जांच की शिकायत या संदेह हो तो इस बारे कार्यवाही अमल में लाई जाए। बैठक में गर्ग फैटल मेडिसन सैंटर सिरसा, बंसल अल्ट्रासाउंड सैंटर ऐलनाबाद के आवेदनों व अन्य मामलों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जहां भी कहीं लिंग जांच हो रही हो या कोई व्यक्ति इसमें संलिप्त पाया जाए तो इस बारे उन्हें तुरंत अवगत करवाएं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अगर कोई लिंग जांच बारे शिकायत मिले तो तुरन्त सिविल सर्जन को बताएं, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे सम्मानित भी करवाया जाएगा।

Watch This Video Till End….