उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने सोमवार को कैंप कार्यालय में नटार घटना में साहसिक कार्य के लिए 12 लोगोंं को सम्मानित किया। इन लोगों ने सीवर में गिरे किसान को बाहर निकालने में प्रशासन का सहयोग करने के साथ-साथ अपने स्तर पर भी साहसिक कार्य किया था। उपायुक्त ने सभी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और उनके साहसिक कार्य की जमकर सराहना की।
गौरतलब है कि 12 अगस्त की रात को गांव नटार में खेतों में पानी लगाने के दौरान दो लोग सीवर में गिर गए थे। एक व्यक्ति को उसी समय निकाल लिया गया, जबकि दूसरा व्यक्ति पानी के बहाव के कारण सीवर के अंदर चला गया। प्रशासन ने व्यक्ति को बाहर निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में स्थानीय लोगों ने काफी सहयोग किया। इन्हीं लोगों में कई ऐसे लोग थे जिन्होंने ने सर्च ऑपरेशन की शुरूआत से लेकर आखिर तक सहयोग करते हुए अपने साहसिक कार्य का परिचय दिया। प्रशासन की ओर से ऐसे 12 लोगों को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने सोमवार को कैंप कार्यालय में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में गांव नटार के बिजेंद्र पुत्र शेर चंद सरपंच, राकेश कुमार पुत्र छंबा राम, तरसेम सिंह पुत्र मक्खन सिंह, शेरचंद पुत्र रामचंद, बुटा राम पुत्र खुशहाल चंद, वेद प्रकाश पुत्र मोहन लाल, अशोक कुमार पुत्र बालू राम, रूपचंद पुत्र खुशहाल चंद, रणजीत कुमार पुत्र शेर चंद, लक्ष्मण चंद पुत्र सुंदर राम, मंगत राम पुत्र बशावा राम व रमेश चंद शामिल हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-06 11:27:412020-10-06 11:27:46नटार घटना में साहसिक कार्य करने वालों को उपायुक्त ने किया सम्मानित
पंचकूला 5 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में प्लेसमेंट सैल की ओर से वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार में प्लेसमेंट सैल इंचार्च प्रो. सुनीता ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
वेबिनार में मुख्य वक्ता गुरप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों को साक्षात्कार कौशल विषय पर विस्तार से अवगत करवाया। उहोंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में शैक्षणिक योग्यता के साथ साथ ड्रैंसिंग सैंस भी होनी चाहिए ताकि उनमें सामाजिक व्यवहार और आत्मविश्वास बना रहे। उन्होनंे वेबिनार में साक्षात्कार के तौर तरीकों के बारे में पूरी जानकारी दी ताकि वे हर क्षेत्र में आसानी से सफल हो सके।
उन्होंने विद्यार्थियों को साक्षात्कार के दौरान पूछे जाने वाले सवालों पर जानकारी देते हुए कहा कि साक्षात्कार के समय केवल सीमित और स्पष्ट शब्दों में विस्तार से जवाब देना चाहिए। इसके अलावा सदैव धीमी आवाज में ही साफ सूथरी प्रतिक्रिया अपने कैरियर के लिए फलदायक साबित होती है। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार हमारे व्यक्तित्व का ओवरआल परीक्षण है। साक्षात्कार का टीम पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े और सकारात्मक रवैया ही अपनाए। वेबिनार में प्रो. बिन्दु सहित कई शिक्षक भी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-05 17:40:352020-10-05 17:40:38राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में प्लेसमेंट सैल की ओर से वेबिनार का आयोजन किया।
पंचकूला 5 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिनके सार्थक परिणाम आने शुरू हो गए है और शिक्षा के ग्राफ में बहुत सुधार हुआ है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हलकेे के गांव बतोड़ में आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित खण्ड का लोकार्पण करने के बाद ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। श्री गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि शिक्षा के क्षेत्र में पंचकूला के विद्यार्थी जिला ही नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर अव्वल आएं। इसके लिए वे निरंतर प्रयास कर रहे है। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध है कि वे इन स्कूलों को केवल शिक्षा तक ही सीमित रखें ओर इन्हें शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में एक हजार नए माॅडल संस्कृति खोले हंै इनमें से 38 पंचकूला में खोले गए है। जिला में 15 माॅडल संस्कृति स्कूल पहले से संचालित है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हलके के विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों की ईच्छानुसार अंगे्रजी माध्यम की बेहतर शिक्षा मिले। जो विद्यार्थी प्राईवेट स्कूलों में हजारों की फीस खर्च करके प्राप्त कर रहे हैं, वही शिक्षा सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों को भी मिले। उन्होंने कहा कि इन माॅडल संस्कृति स्कूलों में ओर ज्यादा बेहतर परिणाम आएं। इसके अलावा जिला के विद्यार्थी सुपर 100 में भी अग्रणीय रहे है।
उन्हांेने गांव के शमशान घाट के नवीनीकरण एवं तालाब के सौन्दर्यकरण का भी उदघाटन किया। तालाब के किनारें श्री गुप्ता ने पौधारोपण कियां। उन्होंने कहा कि चार नए माॅडल संस्कृति बनाए गए है। बतौड के विद्यार्थियों के लिए प्राईमरी स्तर का भी संस्कृति मिला है। इसमें अंग्रेजी की शिक्षा प्राईमरी कक्षाओं में ही मिलेगी। एक ही गांव में प्राईमरी व वरिष्ठ माध्यमिक दोनों संस्कृति स्कूलों का होना ग्रामीणों के लिए गौरव की बात है।
श्री गुप्ता ने गांव के सौन्दर्यकरण को लेकर किए गए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि गांवों मेें सुन्दर शमशान घाट एवं तालाब को बहुत ही भव्य रूप दिया गया है। इसमें नागरिकों को बेहतर स्थल सुलभ होगा वहीं तालाब के गंदे पानी से भी लोगों को निजात मिलेगी। अलग अलग भागों में बंाटकर तालाब का सौन्दर्यकरण किया गया है तथा इसके चारों ओर घूमने के लिए शानदार पगडण्डी बनाई गई है। इसके अलावा तालाब के चारों ओर पेड़ लगाए गए हैं तथा लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई है। इसके लिए गांव के सरपंच बधाई के पात्र हैं जिन्होंने जिम्मेदारी के साथ ऐसा शानदार कार्य किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गांवों के विकास में पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। पंचकूला के गांवों में 10 करोड़ रुपए तक की राशि विकास कार्यो पर खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि हलके के गांवों में सामुदायिक केन्द्र, गलियां, नालियां, फिरनी आदि के अलावा अन्य कई विकास कार्यो पर राशि खर्च की गई है।
गांव में पहंुचने पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का ढोल नगाड़ों ओर फूलों की वर्षा के साथ ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और गांव हुए कार्यो से ग्रामीणों में भारी खुशी का आलम रहा। इसके अलावा गांव बतौड़ में दो संस्कृति स्कूल मिलने से बच्चों की शिक्षा को लेकर ग्रामीण ओर भी उत्साहित नजर आ रहे थे।
कई बुजुर्गो ने कार्यक्रम के दौरान खड़े होकर जोरदार नारे लगाए।
इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान अजय शर्मा, उमेश सूद,, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कुश, प्राचार्य सुनीता नैन, इन्दू बाला, बलसिंह राणा, रविन्द्र राणा, हेमसिंह राणा, सरंपच लक्ष्मण दास, एचएस सेनी, पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार, प्रवीन गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-05 17:30:552020-10-05 17:30:58हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिनके सार्थक परिणाम आने शुरू हो गए है और शिक्षा के ग्राफ में बहुत सुधार हुआ है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि जिला में खरीफ फसल की खरीद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी खरीद केंद्रों पर सुचारू रूप से खरीद हो इसके लिए सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी, इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक जिला में बाजरा की 70.1 मीट्रिक टन की खरीद हुई है। इसी प्रकार 5 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि रविवार तक नाथूश्री चौपटा खरीद केंद्र पर हैफेड ने 44 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने सिरसा में 3.3 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद में एचडब्ल्यूसी ने 22.8 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है। इसी प्रकार सिरसा मंडी में हैफेड व एचडब्ल्यूसी ने 5 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। उन्होंने बताया कि कपास की भी खरीद शुरू हो चुकी है। कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(सीसीआई) द्वारा गौरीवाला खरीद केंद्र में 6.7 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 37.2 मीट्रिक टन कपास की खरीद की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि सभी खरीद केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं व प्रबंध किए गए हैं। स्वच्छ पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, फसल लाने की लिए सुगम आवगमन आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी फसल बेचने के लिए कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।
उन्होंने बताया कि फसल खरीद के लिए एचडब्ल्यूसी, हैफेड व डीएफएससी ऐजेंसियों को अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार कपास की खरीद कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(सीसीआई) द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को ऐजेंसियों के साथ आपसी तालमेल के साथ खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-05 17:24:382020-10-05 17:24:41जिला में खरीफ फसल की खरीद शुरू, 70 मीट्रिक टन से अधिक बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि नशे की चपेट में आज युवा पीढी सबसे अधिक प्रभावित है। युवाओं को इस बीमारी से बचाने के लिए युवाओं को ही आगे आना होगा। युवा शक्ति में किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक करने की अधिक क्षमता होती है। इसलिए नशा मुक्ति अभियान में अधिक से अधिक युवा जुड़ककर गांव व जिला को नशा मुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।
उपायुक्त सोमवार को कैंप कार्यालय में नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों के साथ नशा मुक्ति अभियान को लेकर बैठक कर रहे थे। बैठक में खैरकां युवा क्लब के सदस्य भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा भी मौजूद रहे। खैरकां युवा क्लब ने उपायुक्त को अपने गांव में करवाए गए विभिन्न सामाजिक, खेल गतिविधियों व विकास कार्यों बारे अवगत करवाया। उपायुक्त ने क्लब द्वारा किए गए इन कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उपायुक्त ने क्लब के सदस्यों को नशा मुक्ति को लेकर भी इसी तरह कार्य करने का आह्वान किया।
उपायुक्त ने कहा कि नशा प्रवृति को खत्म करने के लिए सभी को सहयोग करना होगा और इस दिशा में एकजुटता से आगे बढना होगा। उन्होंने कहा कि युवा इस कार्य में अहम भूमिका निभा सकते हैं। सभी युवा क्लब नशा मुक्ति अभियान से जुड़ें और गांव स्तर से नशा को खत्म करने की शुरूआत करें। युवा क्लब गांव को नशा मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को अपने साथ जोड़ें। इस कार्य में कोई दिक्कत आती है तो उस बारे उन्हें अवगत करवाएं। नशा को खत्म करने के मामले में कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति नशा बेचता है या इस धंधे में संलिप्त है, उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को बिना किसी डर के दें।
बैठक में खैरकां युवा क्लब के सदस्यों द्वारा गांव में खेल गतिविधियों को बढावा, जरूरतमंदों की मदद, गांव के सौंदर्यकरण, स्कूल में चित्रकारी आदि कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि खैरकां युवा क्लब इसी तरह से नशा मुक्त बनाने के लिए भी कार्य करें। प्रशासन की ओर से जो भी मदद होगी वह दी जाएगी। उन्होंने खैरकां क्लब की ओर से रखी शिकायतों व समस्याओं को सुनते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने कहा कि क्लब द्वारा गांव में गत वष राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन सराहनीय कदम है। युवाओं को नशे से दूर रखने में खेलों की अहम भूमिका होती है। खेलों को बढावा दें, ताकि अधिक से अधिक युवा खेलों के साथ जुड़े।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-05 17:19:242020-10-05 17:19:28गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए आगे आएं युवा क्लब : उपायुक्त
पंचकूला के मोरनी इलाके में फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने छात्रों को पढ़ने के लिए मोबाइल दिये थे, लेकिन इसके कुछ समय बाद ही पता चला कि वहां पर मोबाइल का नेटवर्क ही नहीं है जिसके चलते छात्रों को पेड़ों पर चढ़कर नेटवर्क आने का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब सोनू सूद ने ये भी समाधान करवा दिया है और छात्रों के लिए मोबाइल टावर लगवा दिया है।
इसके बाद एक्टर सोनू सूद और उनके दोस्त करण गिलहोत्रा के प्रयासों से गांव में मोबाइल का टावर स्थापित कर दिया गया है। इसके बाद गांव में पूरा नेटवर्क आ रहा है और बच्चों की पढ़ाई सही होने लगी है।
इसको लेकर अब गांव के लोगों और बच्चों ने सोनू सूद और करण गिलहोत्रा का आभार प्रकट किया है। बच्चों ने वीडियो कॉलिंग के जरिये सोनू सूद से बातचीत भी की।
इस खबर को प्रमुखता से दिखाया जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री ने जहां DEO से जवाब तलब किया था वहीं पंचकूला विधायक व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी मामले के संज्ञान में आते ही इस समस्या का जल्द समाधान करवाने की बात कही थी।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने दोस्त करण गिलहोत्रा को इस गांव के बच्चों व गांववासियों से संपर्क साधने की बात कही और बच्चों की समस्या को समाधान करने के लिए मोबाइल टावर इंस्टॉल करने का फैसला लिया।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मोरनी इलाके में मोबाइल टावर इंस्टॉल कर ये सौगात बच्चों व गाँव वासियों को सौंपी। इस मौके पर बच्चों और गांववासियों ने खुशी जाहिर करते हुए एक्टर सोनू सूद और उनके दोस्त करण गिल्होत्रा का धन्यवाद किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-04 19:02:162020-10-04 19:02:19पंचकूला मोरनी के दपाना गांव में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने दी मोबाइल नेटवर्किंग की सौगात।
शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने वाले 136 संस्कृति मॉडल स्कूलों की की स्थापना आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक इन स्कूलों में सुविधाओं के साथ अंग्रेजी मीडियम से पढ़ा सकेंगे बच्चें संस्कृति मॉडल स्कूलों की मान्यता होगी सीबीएसई से, पंजीकरण प्रक्रिया हुई शुरू भिवानी जिला में सात स्कूल बने संस्कृति मॉडल स्कूल शिक्षा विभाग की प्राईवेट स्कूलों को टक्कर देने की पहल मॉडल स्कूल में चयन होने के बाद अब लगेंगी अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं आगामी सत्र 2020-21 में दाखिले किए जाएंगे आरंभ
भिवानी, प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा के सरकारी स्कूलों में प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा देने के लिए योजना तैयार की गई है, जिसके तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खंड स्तर पर सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा की थी, जिसके तहत भिवानी के सेठ किरोड़ीमल राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल का चयन मॉडल स्कूल के रूप में चयन हुआ है। इस योजना के तहत अब प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दे सकेंगे। इसके तहत प्रदेश के सभी 136 खंडों में संस्कृति मॉडल स्कूल खोले गए हैं। इसके तहत भिवानी जिला के सात खंडों में कुल सात स्कूलों को संस्कृति मॉडल स्कूल बनाया गया हैं। इन स्कूलों को मान्यता भी सीबीएसई से दिलवाई जाएगी। कि नियम 134 के तहत विशेष आरक्षण का प्रावधान भी इन विद्यालय में होगा। बताया कि अब मॉडल स्कूल में आगामी सत्र 2020-21 में दाखिले आरंभ कर दिए जाएंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-04 18:11:492020-10-04 18:11:52शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने वाले 136 संस्कृति मॉडल स्कूलों की की स्थापना
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के साथ धोखा करार दिया है। कहा कि इन कानूनों की मदद से 23 अरबपतियों की नजर किसानों की जमीन और फसल पर है। राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान सिस्टम में कुछ खामियां हैं। इन्हें बदलने की आवश्यकता है, लेकिन इसे नष्ट करने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे नष्ट करना चाहते हैं। इससे पूर्व,नए कृषि कानूनों खिलाफ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रैक्टर मार्च के लिए चॉपर से मोगा पहुंचे। रैली स्थल पर पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत पहले से मौजूद थे। खास बात यह है कि राहुल के मंच पर नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे। इसके अलावा मंच पर कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, हरियाणा के राज्यसभा सदस्य दीपेंदर हुड्डा भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने कहा कि अंग्रेजों ने हिंदुस्तान के किसानों को खत्म कर देश को गुलाम बनाया। यही हाल केंद्र सरकार का है। मैं ये नहीं कर रहा हूं कि इस सिस्टम में कमी नहीं है। जरूर सिस्टम में कमी है। सिस्टम को बदलने की जरूरत है। मगर सिस्टम को नष्ट करने की जरूरत नहीं है। अगर आप ने सिस्टम को नष्ट कर दिया तो किसान की रक्षा के लिए कुछ नहीं बचेगा। किसान मारा जाएगा। मैं और कांग्रेस पार्टी किसान आंदोलन के साथ खड़ी है। जिस दिन हमारी सरकार आएगी उस दिन हम इन काले कानून को रद्द कर फेंक देंगे।
पंजाब-हरियाणा के किसानों ने हिंदुस्तान को खाद्य सुरक्षा दी। केंद्र सरकार ने एमएसपी,फसल खरीद और मंडी का ढांचा बनाया था। मोदी सरकार इन्हें खत्म करना चाहती है। लक्ष्य इनका फसल खरीद और एमएसपी को खत्म करने का है।इनको पता है कि जैसे ही एमएसपी और फसल खरीद खत्म होगी,वैसे ही पंजाब-हरियाणा के किसान खत्म हो जाएंगे। लेकिन कांग्रेस पार्टी ये करने नहीं देगी। अपने संबोधन में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कृषि कानून किसानों पर मार है। केंद्र सरकार के इन कानूनों से किसान बुरी तरह प्रभावित होगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल से कहा कि वह पूरे देश के किसानों को केंद्र के इस काले कानून के खिलाफ एकजुट करें। पूरा पंजाब उनके साथ है। रैली को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं। किसानों के खिलाफ कोई भी कदम कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस पर भी निशाना साधा। सिद्धू ने कहा कि जब हिमाचल की सरकार सेब पर एमएसपी दे सकती है, तो पंजाब सरकार अपनी एमएसपी क्यों नहीं दे सकती है। सिद्धू ने कहा कि पंजाब दाल और तिलहन को इंपोर्ट करता है। किसान उसे क्यों नहीं उपजा सकता। मंच से सिद्धू ने सबसे पहले राहुल, फिर जाखड़ और हरीश रावत के बाद कैप्टन का नाम लिया। सिद्धू ने इस बात पर जोर दिया कि हमे स्वाबलंबी बनना पड़ेगा। सिद्दू जब बोल रहे थे तो कांग्रेस थोड़ी असहज हो गई। जिस पर हरीश रावत अपनी सीट से उठ चुके थे। बाद में सिद्धू ने अपना भाषण खत्म किया, तब रावत अपनी सीट पर बैठे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-04 17:42:562020-10-04 17:42:59राहुल गांधी बोले-सरकार बनी तो काले कानून कचरे में फेंक देंगे
पंचकूला 4 अक्तूबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कि एक जनवरी 2020 को पात्रता तिथि मानकर किए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश 25 सितंबर को कर दिया गया है। पात्र नागरिक बीएलओ के पास संबंधित बूथ पर नई मतदाता सूची और पहचान पत्र संबंधित मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची में मतदाता अपना नाम अपने बीएलओं के पास उपलब्ध मतदाता सूची में देख कर मतदाता सूची में शामिल किए गये नए मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र भी संबंधित बीएलओ से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची सुपरवाइजर के माध्यम से सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को उपलब्ध करवा दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा निर्धारित अन्य स्थानों पर भी प्रकाशन किया गया है। जो व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते हैं उन्हें फॉर्म-6 भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा करवाना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में एक जनवरी 2021 को आधार तिथि मानकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक नये वोट बनवाएं जा सकते हैं। जिन युवाओं की आयु एक जनवरी 2021 तक 18 साल या इससे अधिक हो जाएगी वे लोग अपने वोट बनवाने के लिए आवेदन जमा कर सकेंगे। मतदाता सूची वर्ष 2021 का अंतिम प्रकाशन आगामी 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा। उपायुक्त ने आम जनता से अपील की हैं कि जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नही हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतू फॉर्म नंबर 6 भरकर उसके साथ रंगीन फोटो, जन्म तिथि व रिहायश के दस्तावेज साथ लगाकर अपने बीएलओ के पास जमा करवा सकते हैं।
पात्र व्यक्ति एनवीएसपी पोर्टल से भी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन-
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पात्र व्यक्ति अपना फॉर्म राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन भी भर सकता हैं। नागरिक अधिक जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा की वेबसाइटwww-ceoharyana.gov.in www.nvsp.in पर अपना नाम ऑनलाइन चैक कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-04 17:13:232020-10-04 17:14:09एक जनवरी 2020 को पात्रता तिथि मानकर किए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश 25 सितंबर को कर दिया गया है।
पंचकूला 4 अक्टूबर- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व् स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की शपथ लें और स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सरकार के साथ सहयोग करें ।
हरियाणा योग परिषद के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य के मार्गदर्शन में पतंजलि समूह की भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत व्यवहार में बदलाव को बढ़ावा देने, स्वच्छता और स्वच्छता प्रथाओं में सुधार और स्वच्छता के संदेश को फैलाने पर विशेष ध्यान देते हुए स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गई जिसमंे योग परिषद व पंतजलि ने वर्तमान समय में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।
पंचकूला के सेक्टर-3 में योग पिरामिड के बाहर ओपन एयर थिएटर में स्वच्छता पखवाडे़ में सफाई अभियान चलाया गया। पंचकूला के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह के और कार्यक्रम 15 अक्टूबर तक जारी रहेंगे। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, महिला पतंजलि योग समिति, किसान सेवा समिति, भारत स्वाभिमान लीगल सेल और सोशल मीडिया सेल के सभी संगठनों ने अपने प्रमुखों और स्वयंसेवकों ने बढचढ कर भाग लिया। राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, नवीन चंद, , स्टेट कोऑर्डिनेटर भारत स्वाभिमान लीगल सेल, एडवोकेट उमेश नारंग ,जिला समन्वयक सूरत वालिया, रमेश चंदर शारदा, जनार्दन मौर्य, मुकेश अग्रवाल, उमेश मित्तल, रितेश बंसल और श्रीमती पूनम सिन्हा के साथ 50 से अधिक स्वयंसेवकों ने स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। पारिजात के फूलों से बनी विशेष चाय का वितरण भी किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-04 17:06:382020-10-04 17:06:40राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।