The Department of Gandhian and Peace Studies, Panjab University, Chandigarh on the occasion of 150 Birth Anniversary of Mahatma Gandhi under the UNESCO Network Chair and in collaboration with the Department of Education, Panjab University, Chandigarh is organizing one special lecture on “Gandhi and Nai Talim: Integrating Experimental Learning in 21st Century Curriculum” by Dr. WG. Prasanna Kumar, Chairman, Mahatma Gandhi National Council for Rural Education, Hyderabad as per details below:-
Date: 27th November, 2019 Time: 03:15 pm Venue: Seminar Hall, 1st Floor, Department of Gandhian & Peace Studies, P.U.
[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
पंचकूला, 22 नवंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि हमारे समाज में ऐसे घृणित तत्व भी मौजूद है जो बच्चों को उनकी मासूमियत की वजह से आसानी से शिकार बना लेते है। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम जिम्मेदार समाज का निर्माण करें जोकि सजगता और सह्र्दयता तथा कानूनी प्रावधानों द्वारा असमाजिक तत्वों से बच्चों की सुरक्षा कर सके। श्री आहूजा आज यहां जिला सचिवालय के सभागार में जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक दिन की कार्यशाला के अवसर पर महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, बाल संरक्षण यूनिट, पुलिस विभाग व महिला थानों व अन्य संबंधित विभागों के स्टेक होल्डर्स को संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा का विषय समाज के लिये अत्यंत गंभीर है। अकसर देखा जाता है कि बच्चों के मामलों में विशेषकर बालिकाओं के साथ होने वाले यौन अपराधों को लेकर लोग मामलों को सामाजिक तौर पर ही सुलझाने का प्रयास करते है और इसमें सामाजिक लांछन से बचने के लिये कानूनी प्रावधानों की तरफ ध्यान नहीं देते। इससे इस तरह के जघन्य अपराध करने वाले घृणित व्यक्ति कड़ी सजाओं से बच जाते है और मासूम बच्चों को न्याय नहीं मिल पाता। हम सभी का कत्र्तव्य हैं कि हम सजग होकर सभी से बच्चों का ध्यान रखे ताकि इस तरह की समस्यायें न उभर सके। उन्होंने कहा कि यदि पोस्को के अंतर्गत कोई मामला आता है तो इसमें सख्ती से कानून को लागू करना चाहिए ताकि समाज में इस तरह के घृणित अपराध करने वाले अपराधी को कड़ा संदेश जाये और वह अपराध करने के बारे में सोच भी न सके।
पोस्को संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले यह एक्ट केवल लड़कियों के यौन प्रताड़ना करने वालों पर लागू होता था। 2019 में इस एक्ट में संशोधन किया। अब यह एक्ट लड़कों व लड़कियों के लिये समान रूप से लागू किया गया है।
बाल मजदूरी की रोकथाम पर जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी को रोकने के लिये भी सरकार ने सख्त कानून बनाये है। 14 साल से कम आयु के बच्चों को चाय की दुकानों, ढाबों, खदानों, भट्ठों और अन्य खतरनाक रोजगार में सम्मलित करना भी अपराध है। ऐसा करवाने वाले व्यक्ति पर एक लाख रुपये जुर्माना और एक साल सश्रम कारावास का प्रावधान है। छोटे बच्चों से भीख मंगवाना में चाहे उसके माता पिता ही क्यों न शामिल हो, उनको भी दोषी माना जायेगा। माता पिता होने से वे इस बाल अपराध से नहीं बच सकते। ऐसे दोषी व्यक्ति को पांच साल की सजा व एक लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। किसी भी बच्चे को नशीली दवां, शराब व तंबाकू उत्पाद बेचना कानूनी अपराध है। दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति को सात वर्ष का कठोर कारावास व एक लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि बच्चों के संरक्षण के लिये बाल संरक्षण सेवा को बच्चों के लिये सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिये सेवाओं के समूह के रूप में तैयार किया गया है। इसमें बच्चों की देखभाल, संरक्षण तथा विकास के लिये कार्यक्रमों के अतिरिक्त वर्तमान की बाल योजनाओं का एकीकरण किया गया है ताकि संगठित रूप से बाल संरक्षण व बाल विकास की योजनायें चलाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई की तरफ से गरीब एकल व अनाथ बच्चों की पढ़ाई हेतू एक से 18 साल के बच्चों को सपोन्सरशिप व फोस्टर केयर स्कीम के तहत 2000 रुपये मासिक दिये जाते है। यह लाभ परिवार में से केवल दो बच्चों को दिया जा सकता है।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर रंजन शर्मा ने किशोर न्याय संरक्षण अधिनियम और पोस्को के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बचपन बचाओ के राज्य कोर्डिनेटर पुनीत शर्मा, बाल कल्याण कमेटी की चेयरमैन वंदना गुप्ता, बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डाॅ प्रतिभा ने भी बैठक में स्टेक होल्डर्स के प्रश्नों का विस्तारपूर्वक उत्तर दिया।
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-22 17:05:082019-11-22 17:05:12उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए।
Prof. Krishna Kumar, Padma Shri, Former Director NCERT, Honorary Professor, Department of Education, Panjab University, Chandigarh emphasised the need of writings and drafting of the writing again and again to make it publishable, at the inaugural session of 2 days National Seminar cum Workshop on Academic Writings: Addressing the contemporary challenges” organized by Department of Education, here today. He mentioned the detailed processes and the importance of academic writings in communicating our ideas. He showed his concern on the declining quality of publications in the present day. He emphasised that writing is an expression of thought where one has to actively understand reach to the mind of the reader. Prof. Shankar ji Jha Dean University Instructions and officiating Vice Chancellor in his address said that interdisciplinary research is need of the hour and expressed his concern that Sanskrit has been neglected and needs to be bought to mainstream research area. He also mentioned that scholarly articles are the bridge to express our heritage and modern work.
Professor Lakhwinder Singh, Professor of Economics, Punjabi University, Patiala discussed that, to become a successful writer, the two lessons he learnt that writing first line is the most difficult and right timing is very important for a writer to get his articles published. He extensively talked about the new era of knowledge economy where education has been transformed from being a public good to commercial/private good thus, has to a large extent been a stumble block in learning. Earliler, Dr. Kuldeep Kaur, Associate Professor, gave a brief introduction for the program and highlighted the various challenges associated with academic writing. Prof. Latika Sharma, Chairperson, Department of Education, Panjab University paid gratitude to CALEM for bringing together the educationists of high repute for sharing their knowledge. Prof. Satvinderpal Kaur, program coordinator Department of Education introduced the theme of the program explaining the purpose and objectives of the two days. Panel discussion on Contemporary Challenges before Academic writers was chaired by Professor Kuldip Puri, USOL, Panjab University, Chandigarh. Professor Devinder Singh, Department of Law, Panjab University, Chandigarh discussed the issues of Plagiarism and Academic Integrity.
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-22 03:55:002019-11-22 03:55:032 days seminar on Academic writings commenced at PU
The Centre for Leadership & Education Management (CALEM), Department of Education, Panjab University Chandigarh under the aegis of Pandit Madan Mohan Malaviya National Mission on Teachers and Teaching (PMMMNMTT), MHRD, Govt of India is organizing two days’ Seminar cum Workshop on November 21-22, 2019 on Academic Writings: Addressing the Contemporary Challenges at ICSSR Hall, Panjab University. The keynote speaker will be Prof. Krishna Kumar, Padma Shri and Former Director NCERT, New Delhi and Chief Guest for the inaugural session will be Prof. Shankarji Jha, Dean University Instruction, Panjab University, Chandigarh. The seminar will bring together the educationists, academicians and researchers from eminent institutions across the length and breadth of the country. The major objectives of the programme are: to gain an appreciation of what quality means in the context of academic writings; to reflect upon the nuances of writing and publication of quality research papers; to develop the ability to appropriately frame and structure a research argument using evidence as per disciplinary conventions; use research as a tool to find out the empirical evidence and write quality reports on social issues to sensitize the society. This programme will equip the participants with necessary academic writing skills and contribute to increase their capability for organizing the idea in a formal structure to enrich the academic literature.
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-18 11:56:232019-11-18 11:56:25Two Days’ Seminar cum Workshop on Academic Writings
पंचकूला, 15 नवम्बर- जिला रैड क्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार सैंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ की जिला स्तरीय एम्बुलेंस प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ। इन प्रतियोगिताओं में विभिन विद्यालयों की 16 टीमों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं का उदेश्य दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति को विभिन्न परस्थितियों में दी जाने वाली प्राथमिक सहायता के बारे मे बेहतर ढंग से सिखाना है।
एम्बुलेंस ( फर्स्ट एड ) प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा । सीनियर वर्ग लड़केप्रथमः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 पंचकूला दिव्तीय: जैनेन्द्रा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला तृतीयः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर पिंजौरजूनियर वर्ग में
प्रथम:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 पंचकूला
दिव्तीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर पिंजौर
तृतीय: राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 17 पंचकूलालड़कियां सीनियर वर्ग प्रथमराजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूलादिव्तीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर पिंजौर
तृतीय:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूलाजूनियर लड़कियां प्रथम: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूलादिव्तीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला
तृतीय: सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12 ए पंचकूलाइन सभी विजेताओं को रैड क्रॉस सचिव ने स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया गया। उन्होंने कहा की प्रतिभागियों को इस प्रकार के शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, ओर इस जानकारी का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें। कार्यक्रम के अंत मे नशा न करने की शपथ भी ली गई । इस अवसर पर रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी, नीलम कौशिक प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या ने भी इस अवसर पर अपने विचार सांझे किये । डॉक्टर राजकुमार गोयल , श्रीमती नीलम कौशिक ट्रेनर द्वारा इन प्रतियोगीताओं का संचालन करने में निर्णायक की भूमिका की गई ।
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-15 18:56:332019-11-15 18:56:36जिला रैड क्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार सैंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ की जिला स्तरीय एम्बुलेंस प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ।
Chandigarh, November 14:- The Municipal Corporation Chandigarh has celebrated Children’s day in the office premises here today.
School Children from Govt. Model Senior Secondary School, Sector 10-A and Strawberry field, Sector 26 visited the Municipal Corporation Office and witnessed the proceedings of General House Meeting of MCC. During the visit, the students got information about the functioning of Municipal Corporation and the Role of Mayor, Councillors and Commissioner of MCC.
After the visit, the MCC celebrated Children’s day with cake cutting ceremony, during which Sh. Rajesh Kumar, Mayor, Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, all the councilors and officers of MCC extended their warm wishes to the children.
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-14 12:31:302019-11-14 12:31:32MCC Celebrates Children’s Day
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-12 03:34:552019-11-24 13:39:19News 7 World : गुरुनानक देव जी की जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएं
राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। दिन छोटे हो रहे हैं और रात में सर्दी शुरू हो गई है।
वहीं हरियाणा में सर्द हवाओं के चलने से बारिश ने ठंड बढ़ा दी है।
दिल्ली मौसम- दिल्ली में सुबह और शाम को मौसम ठंडा होने लगा है। ठंड की वजह से प्रदूषण की चादर ने दिल्ली को 4 से 5 दिनों तक ढक कर रखा।
अब मौसम साफ हो रहा है। दिल्ली में तापमान सुबह 9 बजे तक 20 डिग्री सेल्सिस पहुंच गया है।
हरियाणा मौसम-पड़ोसी राज्य हरियाणा की बात करें तो यहां पर मौसम में अचानक बदलाव आ गया है। सर्द हवाओं के साथ हल्की बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया है। फसल को भी नुकसान हो सकता है।
मौसम विभाग हल्की बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। कलानौर में तेज बरसात हो रही है। वहीं दूसरी तरफ पुंडरी में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे प्रदूषण से राहत मिल गई। लेकिन किसानों के चेहरों पर आई उदासी की वजह फसल को नुकसान है।
बारिश की वजह से किसान की फसल को नुकसान हो रहा है। उत्तर भारत का मौसम उत्तर भारत में मौसम बदल रहा है। हिमाचल, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब हरियाणा और दिल्ली में ठंड जल्द ही आ जाएगी।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-07 04:41:062019-11-07 04:41:09दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। दिन छोटे हो रहे हैं और रात में सर्दी शुरू हो गई है।
आयुक्तालय पंचकुला मे मनाये जा रहे प्रथम हरियाणा पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन श्रीमति नुपूर बिश्नोई ह0पु0से0, सहायक पुलिस आयुक्त, पंचकुला की अध्यक्षता मे राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 पंचकुला के सभागार मे महिलाओ व कॉलेज की छात्राओ को महिला विरूद्ध अपराध व आत्मसुरक्षा के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन कर महिला विरूद्ध अपराधों से सम्बंधित कानूनो की जानकारी व अपनी आत्मरक्षा के सम्बन्ध मे जागरूक किया । श्रीमति नुपूर बिश्नोई ने छात्राओं को सलाह दी गई कि वे अपने स्मार्ट फोन में दुर्गा शक्ति ऐप डाउलोड करके एक्टिवेट करें । साथ ही उन्होने महिलाओ की झिझक मिटाने के लिये उनको महिला थाना व एफ0आई0आर के बारे मे भी बताया ।
दुर्गा शक्ति की टीम द्वारा वहां मौजूद छात्राओ को दुर्गा शक्ति ऐप को इस्तेमाल करने के बारे मे समझाया गया और उनको दुर्गा शक्ति ऐप का डेमो भी दिखाया गया । डेमो के दौरान दुर्गा शक्ति की टीम 5 मिनट के अन्दर ही सभागार मे पहुंच गई । टीम ने बताया कि दुर्गा शक्ति का मुख्य लक्ष्य महिलाओ को खतरे और जोखिम के समय सक्षम करना है । ऐप में एक बटन दबाते ही यह आगे ऐप को लॉन्च करेगा । यह आपके जीपीएस स्थान को पुलिस नियंत्रण कक्ष को भेजता है जो आपके स्थान के आधार पर निकटतम पुलिस अधिकारी आपकी मदद करने के लिए दौड़ सकता है । यदि आप कहीं फंस गए हैं और मदद की जरूरत है तो आप इस ऐप की मदद से पुलिस नियंत्रण कक्ष में कॉल भी कर सकते हैं । सहायक उप-निरीक्षक शिवानी ने छात्राओ को आत्मरक्षा के गुर सिखलाये । उन्होने छात्राओ को प्रदर्शन कर समझाया कि किस प्रकार किसी भी विपरीत परिस्थिति में स्वयं की सुरक्षा कैसे की जाए । उन्होने छात्राओ को समझाया कि उनकी बोलने की क्षमता ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है । एडवोकेट हरजिन्द्र कुमारी (डी0एल0एस0ए0) ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं अधिकार संरक्षण, भरण पोषण के प्रति जागरूक होकर आत्मनिर्भर हो सकती है । उन्होंने छात्राओ को कानून की जानकारी दी और कहा कि जागरूक रहकर ही महिलाएं अपने अधिकार को हासिल कर सकती हैं । इस दौरान निरीक्षक नेहा प्रबंधक महिला थाना, ग्रीफ काउंस्लर रेणू माथुर, कॉलेज प्रिंसीपल श्रीमति इंदिरा गोयल तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी व लगभग 300 छात्राऐ मौजूद रही ।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-06 16:30:302019-11-06 16:30:40हरियाणा पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन दुर्गा शक्ति टीम ने मे छात्राओ को किया जागरूक ।
ये जो स्थान है धन गुरु गोबिन्द सिंह महाराज जी ने चरण डाले थे, जिसका इतिहास आपके साथ साँझा कर रहे है, गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब पातशाही दसवीं 1689 ई० इस स्थान पे सतगुरू 1746 ई० नारायणगढ तो चलकर आऐ सी भैंसा टिब्बा पंचकुला में ब्राह्मण दी अन्नपूर्णा नाम की लड़की गुरु जी को बहुत समय से याद कर रही थी उसको दर्शन देने के लिए गुरु साहिब जी इस स्थान थे कोहनी लाकर 17 पहर जाप किया था इस लड़की ने गुरु जी नाल आये सिखों लंगर पानी खिलाया था जिससे गुरु जी को प्रसन्न किया था गुरु जी तुरन समय लड़की नू वर दिया था कि तेरे नाम में तेरी याद में पहले मन्दिर बनेगा, फिर हमारा स्थान बाद में बनेगा, जो प्रेमी इस स्थान ते आकर सुखना सुखेगा फिर उसकी मनोकामना पुरी होगी।