“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड ने माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला, काली माता मंदिर कालका को व्यवस्थित ढंग एवं बेहतर प्रबंधन करते हुए 9 जून से श्रद्वालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया है।

पंचकूला 7 जून- माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड ने माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला, काली माता मंदिर कालका को व्यवस्थित ढंग एवं बेहतर प्रबंधन करते हुए 9 जून से श्रद्वालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया है। इसके लिए श्रद्वालुओं को आॅनलाईन एडवांस में बुकिंग करनी होगी।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 15 मिनट के एक स्लाॅट में केवल 90 व्यक्तियों के दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए श्रद्वालुओं को श्राईन बोर्ड की वैबसाईट डब्लु डब्लु डब्लु एमएएनएसएडीईवीआई डाॅट ओआरजीडाॅटइन (मनसादेवीडाॅटओरजीडाटइन) पर साधारण आवेदन में वैद्य आईडी के साथ अपलोड करना होगा। उसके बाद श्रद्वालु के मोबाईल नम्बर पर संदेश आएगा। इस संदेश को मंदिर में प्रवेश करते समय दिखाना होगा। दर्शनों के लिए श्रद्वालुओं को स्वंय या अपने परिवार या समूह में 5 मिनट का समय दिया जाएग तथा मंदिर प्रातः 6 से सांय 8.15 बजे तक दर्शनार्थ खुला रहेगा।
उपायुक्त ने बताया कि श्रद्वालुओं को केवल ई दर्शन टोकन के माध्यम से ही मंदिर में दर्शनों किए जा सकेंगें। सभी श्रद्वालुओं को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशोअनुसार आवश्यक सेवा कोविड नियमों का पालन करना होगा तथा मंदिर परिसर में किसी भी दरवाजे, दान पात्र, हैण्डल आदि को छूने की अनुमति नहीं होगी। श्रद्वालुओं के लिए भण्डारा, प्रसाद, धर्मशाला व मुण्डन घाट को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।


उपायुक्त ने बताया कि श्रद्वालुओं को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके अलावा मंदिर परिसर में आते ही श्रद्वालुओं को हाथ व पैर धोना व सेनीटाईजेशन करने के साथ ही थर्मल स्केैनिंग भी की जाएगी। मंदिर परिसर में 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग, 10 साल से कम आयु के बच्चे व गर्भवती महिलाओं को मंदिर परिसर में न आने की सलाह दी जाती है। श्राईन बोर्ड द्वारा श्रद्वालुओं की सुरक्षा एवं सिक्योरिटी के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

विद्यार्थियों एवम अभिभावकों से चिंतन कर खोले जाएंगे शिक्षा संस्थान-कोविड ने खोली उच्च शिक्षा व्यवस्था की पोल : एस सी डी कालेज एवम पी सी एम ए ने करवाई प्रिंसिपल एवम प्रोफ़ेसर्स की वर्चुअल कान्फरेन्स

Chandigarh June 6, 2020

विद्यार्थियों एवम अभिभावकों से चिंतन कर खोले जाएंगे शिक्षा संस्थान-कोविड ने खोली उच्च शिक्षा व्यवस्था की पोल : एस सी डी कालेज एवम पी सी एम ए ने करवाई प्रिंसिपल एवम प्रोफ़ेसर्स की वर्चुअल कान्फरेन्स

For Detailed News-

उच्च शिक्षा संस्थानों को खोलते समय विद्यार्थियों एवम अभिभावकों से चिंतन कर ही कोई निर्णय लिया जाए तथा फाइनल वर्ष की परीक्षाओं को ही लिया जाए ,तथा बाकी परीक्षाओं को आंतरिक मूल्यांकन तथा विद्यार्थियों के पिछले समेस्टर को नंबर को आधार बना कर प्रोमोट किया जाना चाहिए इस प्रकार की सहमति आज सतीश धवन सरकारी कालेज लुधियाना द्वारा पंजाब कामर्स एवम मैनेजमेंट अस्सोसीएशन से सयुंक्त तत्वाधान में करवाई गई वर्चुअल राउंड टेबल कांफ्रेंस जिसमें राज्य भर के प्रिन्सिपल्ज़ तथा प्रोफेससोर्स ने भाग लिया तथा अपने विचार रखे।

https://propertyliquid.com/

 इस कांफ्रेंस के मुख्य उद्देश्य ” कोविड 19- अनलाकिंग आफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूटशन तथा स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसिजर रहा। कांफ्रेंस में स्वागत भाषण देते हए एस सी डी सरकारी कालेज लुधियाना के प्रिंसिपल डॉ धर्म सिंह संधू ने कहा कि कोविड ने पूरे शिक्षा यन्त्र को ध्वस्त कर दिया है और अब हमें न्यू नार्मल की तरफ जाना होगा तथा ऑनलाइन टीचिंग , सोशल डिस्टनसिंग के साथ क्रोना के साथ जीना होगा।  इस वर्चुअल कांफ्रेंस का उदघाटन पंजाब विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ कर्मजीत सिंह ने किया। अपने उध्घाटनी भाषण में डॉ कर्मजीत सिंह  ने कहा जिस प्रकार के हालात बने हुए हैं जुलाई 15, 2020 से पहले किसी प्रकार की परीक्षा नहीं करवाई जा सकती तथा न ही शिक्षा संस्थानों को खोला जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस असमंजस के स्थिति में एक ऐसी स्ट्रेटिजी बनाये जाने की आवश्यकता है जिसमें ऑनलाइन टीचिंग को कारगर तरीके से माध्यम बनाया जाना होगा। उन्होंने कहा विश्विद्यालय इस पर काम कर रहा है तथा जल्द एक पालिसी की घोषणा भी जाएगी। 

इस अवसर पर बोलते हुए पी सी एम ए के अध्यक्ष डॉ अश्विनी भल्ला ने कहा कि विश्वविद्यालयों को कालेजों को इस कोविड के समय अटानामी दी जानी चाहिए तथा अध्यापकों द्वारा दिये आंतरिक मूल्याँकन तथा पिछले समेस्टर का आधार लेकर तुरन्त नतीजो की घोषणा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा डिजिटल डिवाइड को समाप्त करने के लिए सभी टी वी चेनल का 50% समय कक्षाओं के लिए आरक्षित किया जाना होगा तथा गरीब तथा गांवो में इंटेरनेट तथा बैंडविड्थ की कारगर व्यवस्था करनी होगी। म्युनिसिपल करपोरेशनज़, पंचायतों को सदृढ़ व्यवस्था से इस डिजिटल डिवाइड को पाटना होगा। उन्होंने संस्थाओं को खोलने से पहले स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसिजर को कारगर बनाने के लिए व्यापक कार्य करने होंगे तथा स्वास्थ्य विभाग से सर्टिफिकेशन के बाद ही संस्थाएं खोली जानी चाहिये। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

सीएम के साथ अनलॉक में मिलने वाली छूट के मुद्दे पर चल रही बैठक ख़त्म

चंडीगढ:

For Detailed News-

सीएम के साथ अनलॉक में मिलने वाली छूट के मुद्दे पर चल रही बैठक ख़त्म

बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला का बयान

गुरुग्राम और फरीदाबाद में फिलहाल मंदिर ,मस्जिद और शापिंग मॉल नही खुलेंगे

तीन मुद्दों पर आज की बैठक में चर्चा हुई है– दुष्यंत चौटाला

धार्मिक संस्थानों को खोलने पर चर्चा की गई है– दुष्यंत चौटाला

गुरुग्राम डेवलपमेंट अथॉरिटी और फरीदाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी को छोड़कर बाकी धार्मिक संस्थान खुलेंगे — दुष्यंत चौटाला

मंदिर ,मस्जिद और चर्च सोशल डिस्टेंसिग के साथ खुलेंगे लेकिन कोई जागरण ,नमाज और संडे को चर्च में इक्कठे होने पर रोक रहेगी– दुष्यंत चौटाला

शॉपिंग मॉल गुरुग्राम औऱ फरीदाबाद को छोड़कर तमाम जगह खुलेंगे– दुष्यंत चौटाला

https://propertyliquid.com/

रेस्टोरेंट पचास फ़ीसदी परमिशन पर खुलेंगे और जिला प्रशासन इसके लिए ऑर्डर करेंगे– दुष्यंत चौटाला

8 जून से ये सभी आदेश लागू होंगे– दुष्यंत चौटाला

मेवात में कुछ हिंदू परिवारों के पलायन पर दुष्यन्त चौटाला का बयान

मुझे इसकी कोई जानकारी नही है अगर ऐसी कोई बात है तो प्रशासन अपने स्तर पर देखेगा

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Panjab University Dean Student office along with Wardens of Girls Hostel (3,10 & International) and Boys Hostel (2 &3) organized a Webinar entitled “MOOCS: NECESSITY DURING COVID-19 SCENARIO”.

Panjab University Dean Student office along with Wardens of Girls Hostel (3,10 & International) and Boys Hostel (2 &3) organized a Webinar entitled  “MOOCS: NECESSITY DURING COVID-19 SCENARIO”.

Chandigarh June 6, 2020

Panjab University Dean Student office along with Wardens of Girls Hostel (3,10 & International) and Boys Hostel (2 &3) organized a Webinar entitled  “MOOCS: NECESSITY DURING COVID-19 SCENARIO”. The main motive of this webinar was to have interaction of the students with DSWs, present the hostel’s current scenario and bring the hostel students at one platform. Another objective was to formally introduce them to the available MOOCs Platforms that can assist in the reading and learning process.

For Detailed News-

The event started with introduction to the New DSWs Prof S.K. Tomar (DSW) and Prof Sukhbir Kaur (DSW women). Prof Sukhbir addressed the students and gave them some tips how to boost your immune system by Ayurvedic and homeopathic means and told them the importance of being fit. Prof. Tomar addressed the students and asked them not to panic and gave them the assurance that the students will be updated about the university situations and decisions from time to time. He also asked the students to inculcate spirit of self-discipline during this difficult time. The introductory session was followed by lecture on MOOCs by Dr. Vishal Sharma, Swayam Coordinator of the Panjab University. He intorduced the faculty and students about online courses, their contents, structure and how it could be made part of our academic syllabi. The webinar was a great success and students were happy to interact with everyone. 

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

UIPS Web-Brain Storming Session on Self-Reliant India: Pharma Perspectives

Chandigarh June 6, 2020

UIPS Web-Brain Storming Session on Self-Reliant India: Pharma Perspectives

A live Web-brain storming session on“SELF-RELIANT INDIA: PHARMA PERSPECTIVES”  was organized  under the aegis of Indian Pharmaceutical Association (IPA), Punjab Branch and Panjab University Pharmaceutical Society (PUPS), University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University.

For Detailed News-

Professor V. R. Sinha, Dean Research, Panjab University inaugurated, welcomed and presided over the Webinar. .

The speakers were well renowned Pharma Professionals like Prof Shailendra Saraf, Vice President, Pharmacy Council of India; Mr Pardeep Kumar Mattu, State Drug Controller-cum-Joint Commissioner, FDA, Punjab; Dr Anil Pareek, President Medical Affairs, Clinical Research, IPCA Laboratories, Mumbai; Prof Swarnlata Saraf, Director & Professor in Pharmacy, University Institute of Pharmacy, Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur and Dr Bhupinder K. Gupta (GAMS, ARSH),  Ayurvedic Clinics, Panchkula, Haryana presented their valuable views, suggestions and spoke at length on the topic.

https://propertyliquid.com/

India even though being the largest producer of Pharmaceuticals in the world by volume heavily depends on China for about 70 percent of bulk drugs and raw materials for medicines. However the corona virus pandemic has largely impacted the supply of active pharmaceutical ingredients (API) in the country.  During these unprecedented times, the pharmaceutical industry has worked in a very integrated manner with the government. And now it is a high time to provide impetus to domestic manufacturers to usher a new era forthe country’s healthcare and pharma sector and to make India: Self Reliant. However the key points discussed were considerations regarding affordability and availability of API’s and other raw materials.

Dr. Bhupinder Gupta from Ayurvedic Clinics, strongly emphasised on the importance of Ayurveda in boosting immunity.

An overwhelming response as more than 925 participants from all over the nation attended the event. Professor O. P. Katare, President, IPA, Punjab Branch; Professor Bhupinder Singh Bhoop, Vice-President, IPA, Punjab Branch and Professor Indu Pal Kaur, Organizing Secretary, IPA, Punjab branch and Chairperson UIPS & President-PUPS were the organizers of the event-

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

सोशल मीडिया का प्रयोग कर पतंजलि योग समिति ने शुरू किया योग प्रोटोकॉल का अभ्यास |

For Detailed News-

पंचकूला:

News 7 world:

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मध्यनजर, आज पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के सौजन्य से ऑनलाइन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास आरम्भ किया गया | इस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी श्री नविन चंद्र एवं पंचकूला मंडल के प्रभारी श्री प्रेम आहूजा के उद्बोधन से हुआ | इस कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए तेजपाल सिंघल मीडिया राज्य प्रभारी ने कहाँ कि पतंजलि पंचुकला की टीम ने योग प्रोटोकॉल का क्रम अनुसार अभ्यास करवाया | इस कार्यक्रम को भारत स्वाभिमान चंडीगढ़ के फेसबुक पेज पर सीधा प्रसारण किया गया और समाज की तैरफ से, इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई| इस अभ्यास क्रम का सीधा प्रसारण भारत स्वाभिमान चंडीगढ़ के फेसबुक पेज पर प्रतिदिन प्रात: 07:00 से 08:00 तक किया जायेगा|  इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य यह है कि इस कोरोना काल में व्यक्ति अपने घर पर योग अभ्यास करें और इसके लाभ प्राप्त कर सकें|  उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सूरत वालिया, बहन उर्मिला राठी, श्री सत्यपाल सिंह, पूनम सिन्हा एवं उमेश मित्तल ने आसनों का प्रदर्शन किया तथा सुमन लेखी, सत्यवीर सिंह, हुकम चंद बंसल, मुकेश अग्रवाल, अश्वनी शर्मा ,जनार्दन मौर्य, उमेश नारंग आदि का सहयोग प्राप्त हुआ| 

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

IGNOU extends Re-evaluation date till 15th June, 2020

IGNOU extends Admission up to 28th February, 2020

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date for online submission of application for re-evaluation of answer scripts pertaining to TEE December 2019 till 15th June, 2020 only for those courses/students whose results have been declared after 20th February 2020. The Revised Notification for the extension of last date for online submission of application for re-evaluation of answer scripts pertaining to TEE December 2019 is available on IGNOU website. This Notification supersedes the earlier Notification issued on 26th May 2020 in this regard.  A circular was issued for the cancellation of the earlier notification.  

For Detailed News-

Dr. Anil Kumar Dimri, Regional Director, IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that owing to the extension of lockdown on account of Corona Virus (COVID-19 many such learners who could not apply earlier can now apply for re-evaluation. The revised Notification is applicable only to those courses/students whose results have been declared after 20th February 2020. For all the latest updates about IGNOU the learners are advised to keep in touch with the websites of the University www.ignou.ac.in and Regional Centre Chandigarh http://rcchandigarh.ignou.ac.in . The learners may also like the facebook page of RC Chandigarh for important information about the University. For any query or guidance the learners may email to RC Chandigarh at the email ID [email protected]

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के बिजली उपभोक्ताओं को 15 जून तक 25 फीसदी बिजली शुल्क माफ करने की घोषणा

चंडीगढ़:

For Detailed News-

चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के बिजली उपभोक्ताओं को 15 जून तक 25 फीसदी बिजली शुल्क माफ करने की घोषणा की है। यह घोषणा प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने शुक्रवार को डेली वार रूम की बैठक लिया। इसके अलावा प्रशासक ने सेक्टर 16 अस्पताल में कल तक 4,000 ओपीडी मामलों को निपटाया है। जिस पर उन्हे अन्य सभी चिकित्सा संस्थानों को धीरे-धीरे अपनी ओपीडी सेवाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि चिकित्सा सेवाओं में सामान्य स्थिति बहाल हो सके।

https://propertyliquid.com/

इसके अलावा प्रशासक ने नगर निगम आयुक्त जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, डब्लूएचओ प्रतिनिधि सहित प्रभावित क्षेत्र समिति द्वारा अनुशंसित सेक्टर 30-बी से प्रतिबंध ज़ोन प्रतिबंध हटाने का निर्देश जारी किया। हालांकि, उन्होंने निदेशक स्वास्थ्य सेवाओं को क्षेत्र में नियमित जांच और निगरानी जारी रखने का निर्देश दिया।

इस मौके पर प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने कहा कि जैसा कि भारत सरकार ने तय किया है, सभी शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां 08 जून चंडीगढ़ में। पहले से ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिचालित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को सख्ती से लागू किया जाएगा।

जबकि डीसी मनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि अब तक शहर के विभिन्न हिस्सों में 60,66,000 पके हुए भोजन के पैकेट बेसहारा और जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच वितरित किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक, 3,31,000 लोग यूटी, चंडीगढ़ में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड कर चुके हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

माननीय न्यायमूर्ति श्री एन0वी0 रमना जी ने कोविड-19 की महामारी के कारण देश के सामने आने वाले कई मुद्दों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला।

पंचकूला 5 जूून- माननीय न्यायमूर्ति श्री एन0वी0 रमना, न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों के अध्यक्षों, उच्च न्यायालय कानूनी सेवा समितियों के अध्यक्षों, सभी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों के सदस्य सचिवों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के अध्यक्षांे तथा सचिवों की उपस्थिति में एक वेबिनार के माध्यम से एक‘Handbook of Formats: Ensuring Effective Legal Services’ को जारी किया।   

For Detailed News-

यह पुस्तिका Commonwealth Human Rights Initiative (CHRI के सहयोग से तैयार की गयी है। यह पुस्तिका विभिन्न प्रारूपों को एकीकृत करने की दिशा मंे पहला महत्वपूर्ण कदम है। यह पुस्तिका मानव संसाधनों के प्रबन्धन के लिए एक प्रभावी उपकरण है और भविष्य में सभी को न्याय दिलवाने के लिए एक छोटा परन्तु महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।   

https://propertyliquid.com/

अपने प्रमुख संबोधन में, माननीय न्यायमूर्ति श्री एन0वी0 रमना जी ने कोविड-19 की महामारी के कारण देश के सामने आने वाले कई मुद्दों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। लाॅकडाउन के कारण, हजारों लोग अपनी जान और आजीविका खो चुके हैं, बड़े पैमाने पर पलायन भी हुआ है। उन्होंने इस प्रचलित महामारी के दौरान कानूनी विधिक सेवा प्राधिकरणांे द्वारा नवीनतम तकनीक को अपनाते हुए किए गए कार्यों/गतिविधियों की सराहना की।  

  माननीय न्यायमूर्ति श्री एन0वी0 रमना जी ने यह भी कहा कि लाॅकडाउन के दौरान, यह संज्ञान में आया है कि परिवार के भीतर ही हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं। इस स्थिति में, हर जिले में महिला पैनल वकीलों की टेली-सेवाओं के माध्यम से, पीड़ितांे को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किए गए।   

भारत के माननीय उच्चतम न्यायालय के दिनांक-23 मार्च 2020 के निर्देशांे के अनुपालन में, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों ने पूर्ण सक्रियता के साथ भ्पही च्वूमतमक ब्वउउपजजममे को कैदियों की रिहाई के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को समझने और उन्हंे पूरा करने के लिए सक्रिय रूप से सहायता की है। इस महामारी के दौरान कुल 58,797 विचाराधीन कैदियों को एवं 20,972 दोषियों को विधिक सेवा संस्थानों की सहायता से रिहा कर दिया गया है और रिमाण्ड स्टेज पर 9,558 व्यक्तियों को कानूनी प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया है। 1,559 घरेलू हिंसा के मामलों में महिलाओं को, 16,391 अपराधियांे को, 1,882 मजदूरांे को एवं 310 किरायेदारों को कानूनी सलाह एवं सहायता प्रदान की गई है।  

कानूनी सेवा प्राधिकरणों नें विभिन्न राज्यों में सैकड़ों वेबिनार आयोजित किए हैं तथा अधिकांश जरूरतमंद लोगों तक पहुॅचने के लिए सोशल मीडिया, सामुदायिक रेडियों स्टेशनों, स्थानीय केबिल टेलीविजन चैनलों और अन्य डिजिटल प्लेटफार्मों जैसे प्रभावी उपकरणों का भी उपयोग कर रहे हैं।   

हरियाणा राज्य में दिनांक-24मार्च 2020 के बाद से कुल 5,752 विचाराधीन कैदी और 3,041 अपराधी रिहा किए गए हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

पर्यावरण दिवस पर पॊधे लगाते हुए रेडक्रास सचिव सविता अग्रवाल व अन्य कार्यकर्ता।

For Detailed News-

पर्यावरण दिवस पर पॊधे लगाते हुए रेडक्रास सचिव सविता अग्रवाल व अन्य कार्यकर्ता।

पंचकूला 5 जून  ज़िला रैडक्रोस पंचकूला द्वारा  पर्यावरण दिवस  पर रेडक्रास सचिव सविता अग्रवाल  स्वयंसेवक जी एस पासवान  ने पौधारोपण कर किया और लोगो को भी  बरसात के मौसम में पोेधे  पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया । ये सभी पौधे जी एस पासवान व राजेश दलाल द्वारा भेंट किए गए । रेडक्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने कहा कि हमे अपने पर्यावरण का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि हम शुद्ध हवा में सांस ले सके । यदि पर्यावरण दूषित होगा तो लोग अनेक बीमारियों से ग्रस्त हो जाएंगे और भावी पीढी का जीवन भी अंधकारमय होगा। इसलिए  वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को एक पेड़ विशेषकर अपने जन्म दिवस पर अवश्य  लगाना चाहिए। इसके अलावा। जीवन में याद को बनाए रखने के लिए शादी की साल गृह पर भी हमें पोधरोपन अवश्य करना चाहिए। इनसे  धरती पर हरियाली होगी और बरसात भी ज्यादा होगी।  इस अवसर पर रमेश चौधरी ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी  राजेश दलाल , नीलम कौशिक व चन्दरपाल स्वयंसेवक व अन्य स्टाफ भी उपस्थित था ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!