“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Haryana Additional Director General of Police (ADGP), CID, Mr Anil Kumar Rao inaugurated the state-of-the-art Drone Application and Research Centre (DARC) in the foothills of shivaliks in Panchkula today.

Chandigarh, June 28: Haryana Additional Director General of Police (ADGP), CID, Mr Anil Kumar Rao inaugurated the state-of-the-art Drone Application and Research Centre (DARC) in the foothills of shivaliks in Panchkula today.

For Detailed News-

Speaking on this occasion, Mr Rao said that DARC has been conceptualised as a harbinger of research and training in the field of drones . He said that the event marked a significant development in application and research of drones for intelligence collection and surveillance .

While enumerating the various uses of drones , Mr Rao said that drones could be used for precise aerial photography ahead of big events or congregations ,law enforcement , supervising border movements , any unmanned area requiring surveillance to name a few of its uses . He said that this facility will be a training facility to help personnel in CID to master maneuvering drones,anti drone tactics and further research in the field. The DARC is equipped with a drone simulator machine also, added Mr Rao.

https://propertyliquid.com/

He said that Drones have been around for more than two decades and individuals,commercial entities and governments have come to realise that drones have multiple uses,

IG Security, Mr Saurabh Singh said that the future of drone technology is currently undergoing groundbreaking progression . He said that the next generation of drones or smart drones with in-built safeguards and artificial intelligence which makes them map areas ,track objects and provide analytical feedback are the future . He said that the Department was committed to provide police specific solutions through the use of this technology. He said that DARC will be supervised by SP Security Mr Pankaj Nain.

The event was marked by the presence of Mr Ronjan Sodhi, Ace Indian double trap shooter ,winner of two silver medals at the 2010 Asian games .He is also the recipient of the Arjuna award and Rajiv Gandhi khel Ratna Award . A competition of trap shooting and drone maneuvering was also held on this occasion .

Among those present on this occasion included IG Security, Mr Saurabh Singh , IG CM Flying Squad , Mr Rajender Kumar, DIG Securith Mr Manish Chaudhary , SP security Mr sh Pankaj Nain, SP Security Mr Hamid Akhtar , SP Intelligence Mr Rajesh Kalia and other senior officers of Police Department.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

65 वर्ष आयु से ऊपर और कोविड व्यक्ति पोस्टल बैलट से डाल सकेंगे वोट

For Detailed News-

चंडीगढ़। अब से देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले लोकसभा और विधानसभा आम चुनावों एवं इनके उप-चुनावों में सम्बंधित लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए पंजीकृत योग्य मतदाता, जिनकी आयु 65 वर्ष से ऊपर होगी एवं जो कोरोना-वाएरस संक्रमण (कोविड-19) का संदेह होने वाले (सस्पेक्ट ) या इससे प्रभावित होंगे, वह भी पोस्टल बैलट से वोट डाल सकेंगे।

https://propertyliquid.com/

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया की इसी माह 19 जून को केंद्र सरकार के विधिं एवं न्याय मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विधायी विभाग ने एक गजट अधिसूचना जारी कर उक्त दोनों श्रेणियों को अनुपस्थित मतदाताओं की परिभाषा में शामिल कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह अधिसूचना केंद्र सरकार द्वारा लोक प्रतिनिधित्व कानून, 1951 की धारा 60 (सी ) के अंतर्गत भारतीय चुनाव आयोग के साथ परामर्श के बाद जारी की गयी है। जिसके द्वारा निर्वाचनों का संचालन नियमावली, 1961 के नियम 27 ए में संशोधन किया गया है एवं यह इसके प्रकाशन की तिथि अर्थात 19 जून 2020 से यह संशोधन तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है। इनमें कोविड -19 का संदेह होने वाले (सस्पेक्ट ) या इससे प्रभावित व्यक्ति के सम्बन्ध में उल्लेख है कि ऐसे व्यक्ति जिनकी किसी सरकारी अस्पताल या कोविड अस्पताल के रूप में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पताल द्वारा कोविड 19 से ग्रस्त (पॉजिटिव ) के रूप में जांच की गई है एवं जो व्यक्ति कोविड – 19 के कारण गृह करंतीन या सांस्थानिक करंतीन के अधीन हैं और जिन्हें ऐसे सक्षम प्राधिकारी द्वारा जिन्हें राज्य सरकार या संघ राज्यक्षेत्र प्रशासन द्वारा अधिसूचित किया जाए, प्रमाणित किया गया है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया नशामुक्त अभियान का लोगो एवं टैगलाईन जारी करते हुए।

केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया नशामुक्त अभियान का लोगो एवं टैगलाईन जारी करते हुए।

पंचकूला 26 जून- नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने 272 जिलों में वेबीनार के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की । इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने नशा मुक्ति अभियान का लोगो व -टैगलाइन नशा मुक्त भारत – सशक्त भारत – को भी लांच किया ।

For Detailed News-


कटारिया ने कहा कि नशीली दवाई का सेवन ना केवल चिरकालिक समस्या है बल्कि इसका नशे के आदी व्यक्ति, उसके परिवार और समाज के बहुत बड़े वर्ग पर खतरनाक प्रभाव पड़ता है । नशीली दवा की मांग में कमी लाने के लिए सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय नोडल मंत्रालय है । यह नशीली दवाओं के दुरुपयोग के रोकथाम के सभी पहलुओं पर निगरानी करता है जिसमें समस्या के विस्तार का मूल्यांकन, नशे के आदी व्यक्ति का उपचार और पुनर्वास, सूचना का प्रचार प्रसार तथा जागरूकता सृजित करना व नशा मुक्ति केंद्र चलाने के लिए देशभर में एनजीओ को वित्तीय सहायता प्रदान करना शामिल है ।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि 2020-21 के लिए मंत्रालय अत्यधिक प्रभावित 272 जिलों में वार्षिक कार्य योजना, नशा मुक्ति अभियान को आज आरंभ कर रहा है । नशीली दवा दुरुपयोग से पीड़ित व्यक्तियों, उनके परिवार और समाज की सहायता के लिए हमने नशीली दवा समर्पित राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-11- 0031 उपलब्ध कराया है । यह मार्च 2017 से 24 Û 7 आधार पर कार्य कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि नशीली दवा के सेवन को उसकी शुरुआत होने से पहले ही रोका जा सकता है, इसलिए युवाओं की मानसिकता को समझने हेतु कौशल के लिए माता-पिता और शिक्षकों को सुग्राही बनाना बेहद महत्वपूर्ण है । स्कूली शिक्षा के स्तर पर ही इसकी बुनियाद रखना आवश्यक है जहां छोटी उम्र से ही बच्चों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से समाज को होने वाली हानि की संभावना के बारे में अवगत कराया जा सके और शराब व नशीली दवा के प्रति संयम बरतना भी सिखाया जा सके । उन्होंने कहा कि वह समाज के सभी वर्गों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सभी को इस जानलेवा समस्या को दूर करने में अपना भरसक योगदान देना होगा । उन्होंने उम्मीद जताई कि हम सब अपने योगदान से इस नशा मुक्ति अभियान को कामयाब करेंगे और भारत को नशा मुक्त भारत व सशक्त भारत बनाएंगे ।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग के निदेशक भूपेंद्र सिंह ने सेक्टर 12 ए में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का दौरा कर उसमे दी जा सुविधाओं का जायजा लिया

पंचकूला 26 जून – अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग के निदेशक भूपेंद्र सिंह ने सेक्टर 12 ए में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का दौरा कर उसमे दी जा सुविधाओं का जायजा लिया और उसमें नशा छोड़ने के लिए रह रहे युवाओं से विस्तार से बातचीत की।

For Detailed News-


निदेशक ने केंद्र के प्रत्येक रूम का बारीकी से अवलोकन किया और सुविधाओं को देखकर संस्था का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में इस तरह सभी केंद्र अपनी जिममेदारियों के साथ कार्य करे तो हम अवश्य ही राज्य को नशा मुक्त बना सकते है। पंचकूला का यह केंद्र दूर दूर से आने वाले नशे से ग्रस्त व्यक्तियों का बडे ही अच्छे ढंग से ईलाज कर रहें है बल्कि उन्हें सही सलाह दी जा रही है। इसमें आने वाला हर व्यक्ति नशा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहा है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने प्रदेश के अन्य केंद्रों से इस रोल मॉडल केंद्र से जुड़कर पूरी एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किया ताकि हर युवा को नशे की बीमारी से निजात दिलाई जा सके।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि नशा शरीर को खोखला कर देता है और धन की बर्बादी भी होती है। समाज को नशे की बीमारी से पीड़ित रोगी को प्रतिदिन ऐसे केंद्र में लाकर उसकी सही काउंसलिंग की जाए तो वह अवश्य ही नशा छोड़कर समाज में अपनी पहचान कायम करेगें और एक सभ्य नागरिक के तौर पर सुखमय जीवन व्यतीत करेगें।


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा राज्य के हर जिला के स्कूलों में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत संबधित जिला समाज कल्याण अधिकारी अच्छे काउंसलर के साथ कक्षा 10 से 12 वीं तक के स्कूलों में जाकर विधार्थियो को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक कर रहे है। यह बहुत ही अच्छा व सराहनीय कार्य है जो युवाओं को अल्पायु में ही नशे के प्रति सचेत एवम् जागरुक कर रहा है। यदि विद्यार्थी छोटी उम्र में नशे से गुरेज करने लगे तो वास्तव में उनका जीवन मंगलमय होगा और एक सभ्य समाज का निर्माण होगा। अधिक जानकारी के लिए केंद्र की वेबसाइट www.meharfoundation.in पर ली जा सकती है।


निदेशक भूपेंद्र सिंह ने इस अवसर पर संस्थान के बाहर एक बड़, पीपल व नीम के पेड़ की तिर्वेनी भी लगाई। विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर आदित्य कौशिक ने भी फलदार पोधा लगाया। जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, मेहर फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर अभिमन्यु, काउंसलर शिवानिका भी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Water Supply shut down

Chandigarh, June 25:- Due to urgent repair on 66 KV, Morinda, Kajauli DC line scheduled to be carried out by PSPCL from 9 am to 5 pm on 27th, 30th June and 3rd July, 2020 to sagging of new conductor on new towers & to dismantle old towers and conductor, there will be no pumping of raw water from Kajauli to water works, sector 39. Therefore, the timings of water supply for whole of the city shall be as under:

27th & 30th June and 3rd July, 2020

Morning Water Supply

From 4.00 am to 9.00 am-At full pressure

Noon water supply-No Supply

Evening Water supply

For Detailed News-

From 6.00 pm to 9.00 pm-at Low water supply

28th & 29th June– Normal Water Supply

1st & 2nd July- Normal Water Supply

https://propertyliquid.com/

4th July & onwards- Normal Water Supply

The citizens are advised to store adequate water in the mornings as per their requirement and inconvenience caused is highly regretted. City residents are requested to bear with the Municipal Corporation Chandigarh.

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

IGNOU launches MA Sanskrit from July, 2020

For Detailed News-

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has launched a Master’s Degree Programme in Sanskrit from July, 2020 admission Cycle through Open and Distance Learning (ODL) mode. The programme has been designed and developed with academic consultation and support of the eminent scholars in the field of Sanskrit across the country. Due to COVID-19 pandemic, the launch programme was done in a virtual mode via Google Meet in which many distinguished scholars of Sanskrit language and literature from the various parts of the country were present along with the Directors of School of Studies of IGNOU, teachers and academics from IGNOU HQs and Regional Centres. In this launch programme Prof. Nageshwar Rao, Hon’ble Vice-Chancellor of IGNOU declared the admission open in the MA Sanskrit  programme from July, 2020 Session. There is a great demand for this programme and lots of students are expected to enroll in this programme to take advantage of the flexibility which IGNOU offers to its learners. The launch programme was broadcast live on Facebook page of IGNOU and also live streamed through Gyan Dhara, the University’s Internet based channel.  

https://propertyliquid.com/

Dr. Anil Kumar Dimri, Regional Director, IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that students with graduation in any discipline can take admission in MA Sanskrit programme. He further informed that the last date for admission in July, 2020 Session of IGNOU for all the Masters, Bachelors, PG Diploma and Diploma Programmes is 31st July, 2020. The interested applicants can apply through the online link: https://ignouadmission.samarth.edu.in/  available on IGNOU website www.ignou.ac.in . For all the latest updates about IGNOU the learners are advised to keep in touch with the websites of the University www.ignou.ac.in and Regional Centre Chandigarh http://rcchandigarh.ignou.ac.in . The learners may also like the facebook page of RC Chandigarh for important information about the University. For any query or guidance the learners may email to RC Chandigarh at the email ID [email protected]

Watch This Video Till End….

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

सेक्टर 17 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लोकल ऑफिस के पीछे साइकिल ट्रैक पर मिला लड़की का कटा हुआ पैर मिलने से सनसनी फैल गई है।

चंडीगढ़।

For Detailed News-

सेक्टर 17 थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बैंक स्क्वायर के पास मौजूद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लोकल हेड ऑफिस के पीछे सड़क पर एक लड़की के कटे हुए पैर मिलने से सनसनी फैल गई है। लड़की के दोनों पैर के टुकड़े सेक्टर-17 से प्रेस लाइट प्वाइंट की तरफ आने वाली सड़क के पास मौजूद साइकिल ट्रैक के पास झाड़ियों के पास से मिले है। सूचना मिलते ही मौके पर सेक्टर 17 थाना पुलिस समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी।

https://propertyliquid.com/

घटनास्थल पर बुलाई गई सीएफएसएल टीम ने लड़की के कटे हुए शहर को कब्जे में लेकर घटनास्थल से कुछ और सैंपल लिए हैं। अधिकारी सूत्रों की माने तो लड़की के कटे हुए पैरों को देखने से मामला हत्या का ही लग रहा है। हालांकि पुलिस यह भी पता लगाने में लगी है कि कहीं पैर का एक टुकड़ा मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए तो नहीं ले जाया जा रहा था। दरअसल मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए भी इस तरह से शरीर के टुकड़े डोनेट की हुई बॉडीज से निकाल कर रखे जाते हैं।जिस हिसाब से लड़की का पैर मिला है उसे देखते हुए लग रहा है कि वारदात को एक-दो दिन के भीतर ही अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Watch This Video Till End….

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

PU VC Interacts with Research Scholars

Chandigarh June 23, 2020

Panjab University Vice Chancellor, Prof. Raj Kumar interacted with PhD
scholars of Law & Education and Arts ,Languages & Others today.

For Detailed News-

  He shared with the researchers that the deadline for synopsis and
thesis submission has been extended up to 31st Dec. 2020.

Researchers can write their concerns/queries directly to the office of
Dean Research. PU will facilitate them in the best possible manner. They
were informed that online meeting is being allowed for conduct of PhD
viva, meeting of Research Degree Committee for synopsis approval.
Showing his worry for Research to start at the earliest, he responded to
queries of scholars and assured them that PU will facilitate in every
possible manner for research activities .

https://propertyliquid.com/

This was part of series initiated by Panjab University in partnership
with Research for Resurgence Foundation organised Knowledge Forum:
Interactive Sessions with PhD Research
Scholars through online mode in order to create the Best Research
environment.

Watch This Video Till End….

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

पैनल अधिवक्ताओं ने नाडा में लगाया कानूनी जागरूकता शिविर-सम्प्रीत कौर

पंचकूला 22 जून – जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरावाॅलिंटियर्स ने गांव नाडा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

For Detailed News-


मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव ने बताया कि शिविर मंे जल सरंक्षण, वृक्षरोपण, मौलिक कर्तव्यों, नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और कोविड 19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए न्यूनतम एक्शन प्लान के अनुसार ही कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करना लाभदायी होगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता पियुष मित्तल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेतपराली, बरवाला कानूनी जागरूकता शिविर में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को चार व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी ने नौंवी से 12वीं के विद्यार्थियों को नालसा 2015 योजना, एसिड हमले के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं, भारत के संविधान के बारे में विस्तार से शिविर में जानकारी दी गई। इसके अलावा लोगों को बरसात के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण एवं हराभरा बनाने के लिए पेड़ोें को लगाना के लिए भी प्रेरित किया।


उन्हेोंने बताया कि नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया। कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।


उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी ने पैनल अधिवक्ता ने स्टूडेंट्स को जागरुक किया और हैंड मैड मास्क वितरित किये। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।

Watch This Video Till End….

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

PU Results

Chandigarh June 22, 2020

For Detailed News-

 It is for the information of the general public and students of
Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the
following examinations have been declared:-

https://propertyliquid.com/


1.      Bachelor of Hotel Management & Catering Technology-7th Semester,Dec-19
2.      MA-Women Studies-Ist Semester,Dec-19
3.      MA-Diploma in Professional Counselling and Psychotherapy(Semester System)-Ist
Semester,Dec-19

The students are advised to see their result in their respective
Departments/Colleges/University website.

Watch This Video Till End….