“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Mayor calls meeting to discuss low water supply in city

Mayor calls meeting to discuss low water supply in city

Chandigarh, May 27:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh today called an emergency meeting of Chief Engineer and Chairman, Water Supply & Sewerage disposal committee in her office regarding supply of low water pressure in city.

The meeting was attended by Sh. Anil Kumar Dubey, Chairman, Water Supply & Sewerage disposal committee and Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, MCC. During the meeting she asked the chief engineer to take necessary steps on the water supply issue in this summer season and maintain sufficient water supply to the city residents.

For Detailed News-

The chief engineer informed the Mayor and the Chairman that the entire team of engineers monitoring this issue very closely. He informed that 18 teams have been constituted and these teams would daily visit their respective areas early in the morning from 1st June, 2020 to 15th July, 2020. These teams would check that there is no wastage of water, overflow of water tank, leakage of water supply line and other precautionary measures. He further assured that he would personally monitor and sort out the issues during this summer season.

https://propertyliquid.com/

After the discussion the Mayor asked the Chairman Sh. Anil Kumar Dubey to call a special meeting of water supply and sewerage disposal committee on Monday to discuss this serious issue.

The Mayor also instructed the Chief Engineer to depute concerned engineers to visit the areas alongwith the chairman of committee Sh. Anil Kumar Dubey, where water supply is in low pressure and check the measures to be taken to maintain the full pressure water supply during summer season.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Prof Jaspal Kaur Kaang Expressed her views on the concept of Sikh Martyrdom and Its Relevance in Today’s time.

Chandigarh May 26, 2020

Prof Jaspal Kaur Kaang Expressed her views on the concept of Sikh Martyrdom and Its Relevance in Today's time.

Dr. Jaspal Kaur Kaang, Professor & Academic Incharge, Dept of Guru Nanak Sikh Studies, Panjab University Chandigarh today presented a paper as a scholar of Gurbani in the Webinar organized by Shri Guru Granth Sahib World University, Fatehgarh Sahib on the topic “Concept of Sikh Martyrdom: It’s Development and Universal Relevance”. 

For Detailed News-

 Prof. Kaang focused on the point that there was no concept of ‘Shahadat’ in the Indian Culture and Tradition prior to Sikh religion. The word ‘Shahadat’ comes from Islam as in which their was  a great tradition of giving one’s life to save the honor and glory  his own religion. But Sikh Religion has its own concept of ‘Shahadat’ in which there is a rich tradition of giving ‘Shahadat’ to save other’s Religion. Guru Arjan Dev ji sacrificed his life to save people of India from the oppression of Mughals . Similarly Guru Tegh Bahadur Ji gave his ‘Shahadat’ to protect Kashmiri Hindus and Pandits. 

https://propertyliquid.com/

She added that the Sikhs are motivated by the teachings of their Gurus through Gurbani which makes them internally strong. So the Bani of Guru Granth Sahib works as a foundation to make it’s followers fearless from where the feeling and motivation for ‘Shahadat’ develops. She explained that Sikh history is based on the concept two major concepts which are ‘Shabad’ and ‘Shahadat’. At the end of Webinar, Prof. Pritpal Singh, Vice-Chancellor of Shri Guru Granth Sahib World University, appreciated the efforts of Speakers who spoke on the different aspects of Guru Arjun Dev Ji’s personality and martyrdom. Almost 200 participants attended the webinar and paid homage to Guru Arjun Dev Ji.

There were two other speakers; Prof. Balwant Singh Dhillon, Former Director Center for Guru Granth Sahib Studies, Amritsar and Prof. Harpal Singh Pannu, Guru Gobind Singh Chair, Central University, Bathinda.  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

हरियाणा के जिला गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से आज 1400 प्रवासी नागरिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन मणिपुर के जरिबम नामक स्थान के लिये रवाना हुई।

चण्डीगढ़, 25 मई – हरियाणा के जिला गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से आज 1400 प्रवासी नागरिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन मणिपुर के जरिबम नामक स्थान के लिये रवाना हुई।

For Detailed News-


यूँ तो लॉक डाउन में फंसे यात्रियों को  लेकर जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जाने के समय रेलवे स्टेशन पर मानवता से जुड़े एक से बढक़र एक उदाहरण हम रोजाना देख रहे हैं। आज एक ऐसा ही उदाहरण गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। रेलवे स्टेशन पर श्रीराम स्कूल गुरुग्राम में पढऩे वाले छठी कक्षा के आरव जेफ तथा 10वीं की छात्रा माही जेफ दोनों भाई- बहन आज ट्रेन में सफर करने वाले नागरिकों के साथ जा रहे बच्चों को खिलौने व चॉकलेट बांटते नजर आए। इन दोनों बच्चों ने जिस अपने पन से खिलौने बांटे वह नजारा देखने लायक था। दोनों में इतना चाव था कि वे करीब 4.30 बजे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर अपने गुल्लक के पैसों से खरीदे गए ढेर सारे खिलौने व चॉकलेट लेकर पहुंच गए थे, जबकि ट्रेन छूटने का समय शाम 6.00 बजे का था।

https://propertyliquid.com/


जब इनसे इस बारे में पूछा गया तो माही ने बताया कि वह अपने भाई आरव के साथ आई है और उन्होंने अपना गुल्लक तोडक़र सफर करने वाले बच्चों के लिए खिलौने व चॉकलेट खरीदे हैं। उसने कहा कि लॉक डाउन की वजह से अपने घरों को जा रहे बच्चों को वे भी अपनी तरफ से तोहफा देना चाहते थे, इसीलिए आज स्टेशन पर आए हैं। खिलौने और चॉकलेट बांटने में सिविल डिफेंस कर्मियों ने उनकी मदद की। प्रवासी बच्चे भी उपहार पाकर खुश थे और कुछ बच्चों ने माही और आरव को थैंक्यू भी बोला।

ट्रेन ठीक शाम 6.00 बजे रवाना हुई। सभी यात्रियों ने उन्हें घर जाने के लिए मुफ्त  टिकट तथा भोजन आदि की व्यवस्था करने के लिए  हरियाणा सरकार  के पक्ष में जयकारे लगाए। जाने से पहले रेलवे स्टेशन पर इन सब के  स्वास्थ्य की जांच की गई व हाथों को सैनेटाइज करवाकर भोजन व पानी दिया गया। प्रत्येक यात्री की थर्मल स्कैनिंग करके उन्हें मास्क उपलब्ध करवाए गए। इसके उपरांत उन्हें टिकट निशुल्क टिकट देकर ट्रेन में बिठाया गया।


प्रवासी नागरिकों को जिला प्रशासन की ओर से भोजन पानी उपलब्ध करवाया गया। सिविल डिफेंस के उप-नियंत्रक एवं वजीराबाद के तहसीलदार मनीष यादव ने स्वयं अपने हाथों से प्रवासी नागरिकों को खाने के पैकेट बांटे। सफर के दौरान प्रवासी नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसलिये उन्हें  नमकीन, बिस्किट, फेस मास्क, साबुन  सहित अन्य जरूरत के सामान की किट बनाकर दी गई है।  

रेलवे स्टेशन पर उपस्थित बादशाहपुर के एसडीएम हितेंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार पंजीकृत प्रवासी नागरिकों को ट्रेन व बसों के माध्यम से उनके गृह राज्यों तक भिजवाया जा रहा है। प्रत्येक प्रवासी नागरिक को स्वास्थ्य जांच के बाद मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र दिया गया है । इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

हॉकी के जादूगर बलबीर सिंह सीनियर का आज यहां सोमवार शाम पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

चंडीगढ़-

हॉकी के जादूगर बलबीर सिंह सीनियर का आज यहां सोमवार शाम पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 96 वर्षीय बलबीर सिंह  बीमार थे। इस मौके पर पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने घोषणा की कि मोहाली स्टेडियम का नाम दिग्गज खिलाड़ी के नाम पर रखा जाएगा।

For Detailed News-

तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता का यहां एक इलेक्ट्रिक श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया। उनके नाती कबीर ने उनके अंतिम संस्कार की विधियों को पूरा किया। बलबीर सिंह की एक बेटी सुशबीर और तीन बेटे – कंवलबीर, करनबीर और गुरबीर हैं। उनके बेटे कनाडा में बसे हुए हैं और वह अपनी बेटी सुशबीर और नाती कबीर के साथ यहां रहते थे।

https://propertyliquid.com/

अंतिम संस्कार में मौजूद सोढ़ी ने कहा कि सिंह का निधन न केवल खेल जगत के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए भी एक बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि मोहाली हॉकी स्टेडियम का नाम सिंह के नाम पर रखा जाएगा।इस मौके पर भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान परगट सिंह भी मौजूद थे।

पंजाब सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सिंह के की पार्थिव देह को श्रद्धासुमन भेंट किए। पुलिस कंटिनजेंट ने दिवांगत आत्मा के सम्मान में तीन वॉली शॉट लगाए। सिंह का पार्थिव शरीर पहले फोर्टिस अस्पताल से सेक्टर 36 स्थित उनके आवास पर लाया गया था, जहां से शव वाहन में सेक्टर-25 के शमशान ले जाया गया था।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Numbers Uploaded onWebsite for Admission Queries

Chandigarh May 22, 2020

Numbers  Uploaded onWebsite for Admission Queries

The mobile numbers of faculty / dealing officials of various teaching Departments for Admission purposes and officials of CET Cell for various Entrance tests related queries,have been updated on the main page of Panjab University website at http://puchd.ac.in  ,   informed Prof R K Singla,Dean of University Instruction,Panjab University.However, the helpline numbers for examinations will remain same.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

डॉ पुरी का प्रेरक व्यख्यान आप को अपनी खुशी का स्तर बढ़ाने ,जोश पैदा करने और एक सर्वश्रेष्ठ इंसान बनने में अभूतपूर्व सहायता करेगा।

News 7 World :

Sirsa:

डॉ पुरी का प्रेरक व्यख्यान आप को अपनी खुशी का स्तर बढ़ाने ,जोश पैदा करने और एक सर्वश्रेष्ठ इंसान बनने में अभूतपूर्व सहायता करेगा।

प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ रविंद्र पुरी इस वीडियो के माध्यम से एक शानदार वैज्ञानिक जादुई मंत्र प्रस्तुत कर रहे हैं जो आपकी जिंदगी में सालों या महीनों में नहीं बल्कि एक दो दिनों में ही जादुई परिवर्तन कर आप को एक बेहतरीन और शानदार व्यक्ति बनाने की शुरुआत कर देगा।

For Detailed News-

डॉ पुरी का प्रेरक व्यख्यान आप को अपनी खुशी का स्तर बढ़ाने ,जोश पैदा करने और एक सर्वश्रेष्ठ इंसान बनने में अभूतपूर्व सहायता करेगा।आप से आग्रह है कि आप अपने अनुभवों को उनके साथ अवश्य शेयर करें। आप न केवल विडियो को शेयर करें और उनके चेनल को सब्सक्राइब करें जहाँ आप को लगातार ऐसे जानकारियां मिलती रहेंगीं जो आप को खुश, सफल और सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति बना देगी।डॉ पुरी स्वंय आप के सवालों का जवाब भी देते रहेंगे।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

PU VC Chairs Meetings to Review Administrative & Academic Issues

Chandigarh May 14, 2020

PU VC Chairs Meetings to Review Administrative & Academic Issues

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University chaired the meeting of the University Task Force Committee to tackle the Covid 19 situation. While interacting with the members of the task force, Prof. Raj Kumar underlined the need to clear all the important files on priority and ensure the strict compliance of social distancing by University staff on duty besides other preventive measures. 


Prof. Kumar urged to take concerted steps to work out the modalities for the upcoming examination work, admission process ,keeping in mind the best interests of the students. It was resolved to constitute four sub-committees relating to Examination work, Admission process, Students issues and functioning of laboratories at the campus. Further, he asked to explore the possibilities of having De-sanitization Box  at prime locations on the campus to minimize the threat of Covid-19. 

For Detailed News-


Prof. R.K. Singla, DUI and Prof. Karamjeet Singh, Registrar shared that all the pending works are being disposed of in the best interest of the students, staff and university in large.
The meeting was attended by the DUI, Dean Research, Registrar, CoE, FDO among other senior officials and professors of the University.

https://propertyliquid.com/

Later in another meeting, PU VC also interacted with the staff of the Construction Office to review the repair and maintenance work resumed on the university campus. In his interaction, Prof. Raj Kumar said that the welfare of the workers should be of paramount consideration and best possible facilities should be provided to them. Further, he also said that if any worker is having any health ailment, then rest and proper medication should be ensured as per doctor’s advice.


Prof. Karamjeet Singh, Registrar in the meeting informed that all the administrative offices and most of the teaching departments of the University have been sanitized and for the remaining it’s in progress and henceforth it will be a regular feature to tackle COVID-19 situation. He also revealed that the in-house arrangements have been made to make the university functional in the best interest of the students and staff.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

PU Former DUI Bereaved

Chandigarh May 9, 2020

PU Former DUI Bereaved

Rekha Jhanji, former Professor of Philosophy, and wife of Prof. Bhupinder Brar, former Dean of University Instructions, Panjab University passed away on 8th May. 

For Detailed News-

A renowned scholar of Indian Aesthetics and Existential thought, Phenomenology and Hermeneutics, she was also the founder coordinator of the UGC center for Swami Vivekananda Studies, Panjab University. She had two PhDs, one from Panjab University and the other from University of Paris X Nanterre, France. She remained associated with IIAS, Shimla as Senior Fellow for three years. Some of her seminal contribution in the field include Philosophy of Vivekananda, ‘The Human Condition in the Mahabharata, The Sensuous in Art: Reflections on Indian Aesthetics, Aesthetic Communication: The Indian Perspective . She was a prolific writer and her scholarly articles were published in journals like Comparative Aesthetics, Contemporary European Philosophy, Philosophy of Mind among others.

https://propertyliquid.com/

 Throughout her academic life , she maintained an abiding interest in elucidating the relevance of Indian Philosophy for our times. Her last project was on the Two Dimensions of Embodiment in the Indian Tradition. In her passing away the Indian Academia and Panjab University in particular have lost a dedicated scholar with great human values.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

News 7 World :

चंडीगढ़:

हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

For Detailed News-

अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति व माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा को विकास की नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की प्रार्थना करता हूँ।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे!

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

PU faculty talked on “Impact of Covid 19 on Indian Eduaction System”

Chandigarh May 2, 2020

PU Update on Hostels

Prof. Jaspal Kaur Kaang Co-ordinator Deptt of Punjabi USOL and
Academic  Incharge of Department of Guru Nanak Sikh Studies, Panjab
University participated  as Chief Guest in Webinar organised by Lovely
Professional University today on the theme ,”Impact of Covid 19 on
the Indian education System “.

For Detailed News-

Many teachers from Panjab University, various other colleges faculty
and Research scholars  took part in the discussion  during the webinar.

propertyliquid


Prof. Kaang emphasied on  developing and learning technological skills
during the lockdown period. She also said that this is need of the
hour that technology  should be made available to the remotest of the
areas at cheap rates. She further stressed on adopting the principles
and teaching  of Gurbani to develop mental and physical strength to
fight the present Critical situation  due to pandemic covid19.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!