*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाते हुये पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. द्वारा लघु सचिवालय के सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियो व पुलिस कर्मचारियो को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, सौहांर्द की भावना की शपथ ग्रहण कराई गई।

पचंकूला, 31 अक्तूबर- आज लघु सचिवालय के सभागार में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाते हुये पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. द्वारा लघु सचिवालय के सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियो व पुलिस कर्मचारियो को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, सौहांर्द की भावना की शपथ ग्रहण कराई गई। सभी अधिकारीयो व कर्मचारियो को एक राष्ट्र के निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित किया।


पुलिस उपायुक्त पचकूला श्री मोहित हांडा ने गूगल मीट से जुडे जिला परिषद सरपंच, सभी प्राचार्या व अध्यापक को भी एकता दिवस पर सरदार पटेल के पद चिन्हो पर चलने की प्रेरणा दी । उन्होने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल किसान परिवार से आते है, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने वल्ल्भ भाई पटेल को सरदार की उपाधि दी गई थी । सरदार पटेल की स्वन्तत्रता आदोलन में भी अहम भूमिका रही ।

For Detailed News-


सरदार वल्लभभाई झावरभाई पटेल को याद करते हुए विडियो कान्फ्रैन्स मीटींग का आयोजन किया गया । जिस मीटींग के दौरान श्रीमति अमृता सिह (सी.टी.एम.पचंकूला) कंवर धवन सिह (डी.डी.पी.ओ. पचंकूला) ए सतपाल शर्मा (डी.आई.ओ) पचंकूला तथा सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला राजकुमार डा. अनिरुद व अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।


सरदार वल्लभभाई झावरभाई पटेल का आज 145 वीं जयंती है सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 565 रियासतों के विलय में निर्णायक भूमिका निभाई उनकी अखण्ड भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा । हिन्दुस्तान को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही । यही कारण है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस ;छंजपवदंस न्दपजल क्ंलद्ध के तौर पर मनाया जाता है । सरदार पटेल आजादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी रहे ।

https://propertyliquid.com


एस.डी.एम श्रीमति रीचा राठी नें कहा हमें सरदार वल्लभ भाई पटेल के महान योगदान से प्रेरणा लेनी चाहिए । उन्होने कहा यूंही कोई सरदार पटेल नही बन जाता, शब्द के यज्ञ कुण्ड मे अपना सब कुछ झोंकना पडता है, भारत के जन गन मन के शर्दा का केन्द्र बनना पडता है चट्टानो को चीरकर अमृत की धारा को प्रवाहित करना पडता है । उन्होने कहा हम सब को सरदार पटेल जी के जीवन व उनके सघर्ष से सीख लेनी चाहिए । उन्होने गुगल मीट से जुडे सरपंचो, जिला परिषद, सभी प्राचार्या व अध्यापकगण का धन्यवाद किया ।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

आज भगवान वाल्मीकी जी के प्रकट दिवस के पावन अवसर पर वाल्मीकी समाज की ओर से आयोजित जिले के गांव बुढ़नपुर में वाल्मीकी समाज द्वारा हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

पंचकूला, 31 अक्तूबर- आज भगवान वाल्मीकी जी के प्रकट दिवस के पावन अवसर पर वाल्मीकी समाज की ओर से आयोजित जिले के गांव बुढ़नपुर में वाल्मीकी समाज द्वारा हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। हवन एवं भंडारे में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शिरकत की। प्रकट दिवस कार्यक्रम में श्री गुप्ता जी ने केक कटवाकर पावन पर्व की शुरूआत की। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान वाल्मीकी ने रामायण के माध्यम से पूरी देश व दुनिया को संदेश दिया आज समाज को उस पर चलने की जरूरत है। उन आदर्शों पर चलकर कभी असफलता नहीं मिल सकती बल्कि इंसान सफल हो जाता है।
भगवान वाल्मीकी ने हजारो साल पहले रामायण लिखी थी। इसके 14 वर्ष बाद भगवान राम अयोध्या में आये। उन्होंने पूरे समाज को आपस में मिलजुलकर व भाईचारे से रहने का संदेश दिया। भगवान वाल्मीकी एक जाति धर्म से संबंधित नहीं थे। उन्होंने सभी को एकता व भाईचारे का संदेश दिया। भाई को भाई से प्रेम, पुत्र को पिता के प्रति प्रेम, पुत्र के पिता के प्रति क्या कत्र्तव्य होते है रामायण में देखने को मिलते है। धर्मपत्नी को पति के प्रति क्या कत्र्तव्य होता है सुख दुख में उसे पति के साथ रहना होता है। भगवान वाल्मीकी द्वारा दिये गये संदेश एवं शिक्षा पर यदि सभी चले तो जीवन सफल हो जाता है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उनके साथ वाल्मीकी समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

Online Mushaira by PUAA

Chandigarh October 31, 2020

Panjab University Alumni Association organized an online ‘Grand Mushaira’ which

was moderated by Mr Shams Tabrezi who is an Urdu poet since the last 36 years. He has written 13 books (poetry and prose). He has been awarded by many National level awards.

For Detailed News-

The invited speakers of the event were Mr. Pardeep Panwar, Mr. Kashish Moradabadi, Ms. Sangeeta Sharma Kundra, Dr. Anjum Barabankvi and Dr. Zia Tonki.

Mr. Pardeep Panwar is an Ojaswi Kavi from Tonk, Rajasthan and has been writing poetry from the last 11 years. Mr. Kashish Moradabadi is poet and a journalist, based in Moradabad. Ms. Sangeeta Sharma Kundra is from Chandigarh. She is a poet and from the last 10 years has been doing a comparative study of Hindi and Urdu. Dr. Anjum Barabankvi is an Urdu poet since the past 40 years and has written 4 books on poetry. He is presently Prof. of Urdu at Madhya Pradesh Bhoj University. Dr. Zia Tonki is also a poet since the last 25 years, has published a collection of poetry. He is also a doctor by profession.

https://propertyliquid.com

Prof. Deepti Gupta, Dean Alumni Association welcomed everyone. Mr Tabrezi then introduced all the poets to the participants. All the poets recited beautiful poems and Nazms and kept the audience enthralled. The poems were full of enthusiasm and love for life. The participants gave wonderful comments and enjoyed the event. 

The virtual mode has its limitations but the way the poets were showering ‘wah wahs’, the limitations couldn’t be felt. Among the participants were alumni members, faculty of colleges in Chandigarh, students and other guests. Ms. Sonia Chandel from PUAA gave a vote of thanks.

For further enquires, contact: Prof. Deepti Gupta, Dean, Alumni Relations: 9815602090

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

Sandeep Narang ji (संदीप नारंग) को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News 7 world) टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

News 7 World Exclusive:

Chandigarh 01-11-2020

For Detailed News-

Wishing many happy birthday wishes to the Chief Editor of News 7 World, Mr. Sandeep Narang. Get all the happiness in the coming years and get all your wishes.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड के मुख्य संपादक श्री संदीप नारंग को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आने वाले वर्षों में सभी खुशी प्राप्त करें और अपनी सभी इच्छाओं को प्राप्त करें।

News 7 World is being seen in the country and abroad due to the immense struggle of Mr. Sandeep Narang ji, which is being praised everywhere.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड श्री संदीप नारंग जी के बेहद संघर्ष की वजह से देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।

Mr. Sandeep Narang ji has struggled a lot in his life, today he is at this stage due to which we are very happy to honor him.

श्री संदीप नारंग जी ने अपने जीवन में बेहद संघर्ष किया है आज वो इस मुक़ाम पर है जिस वजह से हमें उन्हें सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

Webinar on “National Education Policy 2020 – Roadmap for Implementation at PU

Chandigarh October 31, 2020

A webinar on “National Education Policy 2020 – Roadmap for Implementation at Panjab University, Chandigarh” was organized by UIET, Panjab University. Faculty members, research scholars and students of various departments and reputed institutes participated in the event which was organized under the guidance and patronage of Prof. Savita Gupta, Director, UIET. 

For Detailed News-

The Vice-Chancellor, Panjab University, Prof Raj Kumar deliberated upon how PU is contributing to the implementation of NEP 2020.

https://propertyliquid.com

The Chief Guest, Dr Vijay Kumar Saraswat, Member NITI Aayog, graced the occasion and highlighted the role and responsibilities of higher technical Institutes in effective implementation of NEP 2020. He emphasized on improving the current education ecosystem and role of science education in tackling new world challenges and DIKSHA Infrastructure. He highlighted the importance of collaboration and university autonomy to raise standards of higher education in effective implementation of NEP 2020 for transformational impact on Education 4.0.

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

WEBINAR ON “TECHNOLOGY TRENDS & SKILLS OF THE FUTURE” at UIET

Chandigarh October 29, 2020

The Department of Information Technology, University Institute of Engineering and Technology, Panjab University, Chandigarh under the guidance of Prof. Savita Gupta, Director UIET and Prof.Krishan Kumar, Coordinator, Department of Information Technology, UIET, organized a TEQIP-III sponsored online Webinar on ‘Technology Trends & Skills of the Future’.

For Detailed News-

Ms. Vandhana Aggrawal, Delivery Manager, Infosys, Chandigarh, provided insights regarding the evolution of IT technologies over the decades and created awareness how technology effects our day to day life. She stressed that all of us, specially youngsters have to be innovative and up-to-date as IT technology is growing at a fast rate.

https://propertyliquid.com

This event was coordinated by Dr.Amandeep Puri, Assistant Professor, IT department, UIET and Dr. Puneet Jai Kaur,Assistant Professor, IT department, UIET,Panjab University, Chandigarh.

The webinar was sponsored by the third phase of technical education quality improvement programme (TEQIP-III). This Webinar was attended by 75 participants which included faculty,

Ph. D research scholars and ME/BE students.

The webinar was a fruitful learning experience for everyone. It was an interactive session with many participants giving positive feedback. Overall it was an Interactive Learning Process.

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

उपायुक्त की अध्यक्षता में सेक्टर-12ए स्थित जागृत ब्राह्मण सभा के सहयोग से एमडीसी की लक्ष्मी धर्मशाला में संस्कृत गुरूकुल के श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम द्वारा श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य चातुर्मास व्रत समापन समारोह एवं ग्रन्थ विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पंचकूला, 28 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में सेक्टर-12ए स्थित जागृत ब्राह्मण सभा के सहयोग से एमडीसी की लक्ष्मी धर्मशाला में संस्कृत गुरूकुल के श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम द्वारा श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य चातुर्मास व्रत समापन समारोह एवं ग्रन्थ विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त सीईओ एमडीसी, दिनेश सिंगला तथा अयोध्या से आये विशिष्ट अतिथि स्वामी दामोदराचार्य ने दीप प्रज्जवलित करके  कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

For Detailed News-


इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल के कुलपति डाॅ श्रेयांश द्विवेदी, विशिष्टातिथि अयोध्या धाम के स्वामी श्री दामोदराचार्य जी व श्री एम एस यादव, मुख्यवक्ता प्रो. जगदीश प्रसाद सेमवाल व प्रो. सत्यप्रकाश दूबे ने विशिष्ट वक्ता के रूप में शिरकत की।  


श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य ने अपने चातुर्मास व्रत का विधिवत समापन किया। समारोह में श्री माता मनसा देवी मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री महावीर सिंह यादव ने कहा कि 2 जुलाई को श्री श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य ने मनसा देवी मंदिर में कदम रखा तभी से उनके मार्ग दर्शन में श्याम को 4 बजे विधिवत हवन प्रारंभ किया गया जो आज उनके व्रत के साथ ही समपन हुआ। श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य ने कालका माता मंदिर और चंडी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की ऐसी पूजा अपने जीवन में मैंने कभी नहीं देखी। उन्होंने एमडीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों को शिक्षा-दीक्षा देकर प्रोत्साहित किया। उनके यहां आने से एमडीसी पावन भूमि की महता बढ़ी है। मेरा श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य से अनुरोध है कि अगला चतुर्थमास का व्रत मनसा देवी में ही रखेंे।


श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य चातुर्मास्य व्रत समापन समारोह एवं ग्रन्थ विमोचन कार्यक्रम में श्रीमद् जगदगुरू शंकराचार्य द्वारा महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल के कुलपति डाॅ. श्रेयांश द्विवेदी, जयपुर राजस्थान के प्रो. सत्यप्रकाश दूबे, साधु आश्रम पंजाब विश्वविद्यालय, होशियारपुर के प्रो. जगदीश प्रसाद सेमवाल व अयोध्या धाम के स्वामी दामोदराचार्य जी को देववाणी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता, सेवा भारती के जिला सचिव श्री नरेश गोयल, ओरने ग्रुप के सीएमडी श्री अंशुल सिंगल, जागृत ब्राह्मण सभा के प्रधान श्री महावीर प्रसाद शर्मा, सेक्टर-9 पंचकूला के थानाध्यक्ष श्री गुलाब सिंह, श्री महाकाली मंदिर सेक्टर-30 चंडीगढ़ के प्रधान श्री राकेश पाल मोद्गिल व कृष्ण लाल गोयल को जनसेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जसजीत कौर, आयुर्वेदिक जिला चिकित्सा अधिकारी श्री दिलीप मिश्रा व दिल्ली से डाॅ. हरी नारायण कौशिक को चिकित्सा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। स्वच्छता सेवा सम्मान से श्री गौरव को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार रोहतक के डाॅ. गोपाल कृष्ण आजाद को प्रकृति सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम संस्कृत गुरूकुल के मुख्य संरक्षक श्री दिनेश सिंगला व श्री श्री 108 आचार्य छज्जूराम शाखी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

https://propertyliquid.com

जगत गुरु शंकराचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत वह धरती रही है जहां सावित्री जैसी देवी ने श् यमराज के छक्के छुड़ा दिए दमयंती और अहिल्या जैसी देवियों आगे देवता नतमस्तक हो गए। यह जप, तप और त्याग की भूमि है। जब विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना से हाहाकार मचा हुआ था वहा भारत जैसा देश शांत था। उन्होंने औरंगजेब का उदाहरण देते हुए कहा कि औरंगजेब ने सत्ता के लालच में अपने पांच भाइयों को मरवा दिया और अपने पिता शाहजहां को बंधक बना लिया। जब ने अपने बेटे को संदेश पहुंचाया कि उसका पानी पीने का कुल्लड़ टूट गया तो औरंगज़ेब ने कहा कुल्लड़ ही टुटा है हाथ तो नहीं टूटे तो उस वक्त शाहजाह ने दशरथ के बेटे श्री राम के उस त्याग को याद किया जब सौतेली माँ के कहने पर अपने भाई के लिए वनवास चले गए थे। जब छोटा भाई ने अपने बड़े भाई को रुकने को कहा तो बड़े भाई ने कहा कि छोटे भाई को आदेश मानना होता है तुम राज सम्भालो और देखो जनता को कोई तकलीफ न हो और यह कहकर राम वनवास चले गए।  उन्होंने सभी को आशीर्वाद देते हुआ कहा कि एमडीसी कम्प्लेक्स में ऐसे धार्मिक कार्यक्रम होते रहे।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

राजकीय महाविद्यालय कालका में एंटी सैक्सयूल हरासमैंट कार्यक्रम में भाग लेते हुए काॅलेज के प्राचार्या और स्टाफ व प्रवक्ता सीमा खुशवा।

पंचकूला, 29 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में एंटी सैक्सयूल हरासमैंट सैल और महिला सैल के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वच्र्यूवल ओरिंटेशन एंड सैक्सयूल हरासमैंट व क्विज कंपीटिशन पर प्रकाश डाला गया।

For Detailed News-


कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता श्रीमती सीमा खुशवा ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अधिवक्ता ने कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 के विषय पर विद्यार्थियों से आॅन लाईन बातचीत की। उन्होंने महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिये प्रेरित किया। महिलाओं को भावनात्मक रूप से भी अपने आप को सबल बनाना चाहिए। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने भी विद्यार्थियों को सैक्सयूल हरासमैंट एक्ट पर आॅन लाईन जागरूक किया। एंटी सैक्सयूल हरासमैंट प्रोग्राम को सफल बनाने के लिये चेयरपर्सन प्रो. डाॅ. बिंदु और सदस्य प्रो. डाॅ. कुलदीप, प्रो. सुनीता चैहान, प्रो. पुनीत ने भी योगदान दिया। महिला प्रकोष की प्रभारी डाॅ. रागिनी, प्रो. अंजना, प्रो. आशीमा, प्रो. नमिता, प्रो. सुमन, रेखा, सौनाली, डाॅ. शबनम ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणा दी। कार्यक्रम में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। प्रो. सुशील कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम को विनोद कुमार उपाध्यक्ष आॅल इंडिया परिसघ, डाॅ. राधा विश्व विद्यालय उतराखंड में कार्यरत डाॅ. कश्मीर सिंह ने भी सुना।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

Holiday Declared in PU on 30th October 2020

Chandigarh October 29, 2020

For Detailed News-

It is hereby notified that 30th October, 2020 (Friday) shall be observed as Public Holiday in the Panjab University, Chandigarh and its institutions/Regional Centres/ Rural Centre/Offices/Affiliated Colleges located in Chandigarh and in the State  of Punjab on the occasion of Birthday of  Prophet Mohammad (Milad-un—Nabi or Id-e-Milad).

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

कबूतर दो दिनो से ऎक बिजली के पोल में फसाँ रहा आखिर बच गया ।

सेक्टर 28, चंडीगढ़|

For Detailed News-

ऎक कबूतर दो दिनो से ऎक बिजली के पोल में फसाँ रहा जिसको भगवान बचाना चाहता उसको कोई नही मार सकता ये कहावत सही साबित हुई ।

काफी मेहनत के बाद आखिर कबूतर बच गया। राहगिरी ने बताया की काफी मेहनत के बाद कबूतर को बचा लिया ।

फायर ब्रिगेड कर्मचारी की मदद से कबूतर को बचा लिया।

https://propertyliquid.com

आखिर उसे जीवन दान मिल गया ।

कबूतर दो दिनो से ऎक बिजली के पोल में फसाँ रहा आखिर बच गया ।