*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

Result May /September-2020

Chandigarh November 3, 2020

This is to inform that the result / evaluation sheet of examination May /September, 2020 of the following courses have been declared/made public today.

For Detailed News-

1.      M.Sc-Forensic Science & Criminology-4th semester,Sept-2020

2.      B.Sc(H.S)-Geology-VIth Semester,Sept-2020

3.      Certificate Course in German,Sept-2020

4.      B.Voc-Medical Laboratory Technology-6th Semester,Sept-2020

https://propertyliquid.com

The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

Tree Plantation at PU

Chandigarh November 3, 2020

For Detailed News-

The Department of Life Long Learning and Extension, Panjab University organized a Tree Plantation and Cleanliness Drive around Emerging Area Building. Fresh Winter Annuals and Flowering Plants were planted in the Old Flowering Beds and some New Flowering Beds were created. Besides this, a number of plants were replanted where there were causality of old Plants.  Dr. Parmjit Singh Kang, Chairperson, Department of Life Long Learning & Extension, conveyed that Plantation Drive was organized with the help of Horticulture Wing of Panjab University and cleaned the surroundings of Emerging Area Building.  All corona protocols were observed by wearing masks and maintaining social distancing.  

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

SAIF/CIL, PU holds webinar on New Education Policy-2020

Chandigarh November 3, 2020

The SAIF/CIL Panjab University Chandigarh organised a webinar on New National Education Policy-2020 with special reference to the necessary elements of transformational change in the policy. Director SAIF/CIL, Prof. Ganga Ram Chaudhary delivered a welcome address and appraised the participants regarding the SAIF/CIL facilities and of online Seminars/Workshops/Training Program on sophisticated analytical instrumentation.

For Detailed News-

The Vice Chancellor Panjab University Prof. Raj Kumar in his opening remarks, appreciated and acknowledged the topic on new education policy-2020. He emphasized on conducting such webinars on burning topics of national interest that play an important role in nation building. He congratulated the panelist & speaker for selecting the right time during pandemic times for dispensing the knowledge on new education policy-2020 reforms. The Vice Chancellor talked about providing access to the meaningful resources available with Panjab University to the students and researchers of far reaching places of India like North East, Leh & Ladakh. He said these are the right steps for augmentation of new national education policy 2020 reforms.

https://propertyliquid.com

Shri. Rudy Warjri, former Ambassador of India to various countries and consultant to ministry of external affairs India was the distinguished speaker of today’s webinar. In his special talk on new educational policy-2020, the necessary elements of transformational change, he mentioned that the framework of the new education policy-2020 is very well thought of process. He shared his experiences during his tenure as Ambassador to different countries, where he had seen very closely the educational policy reforms taking place in various countries having different schools of thoughts. His starting remarks were the challenges faced during the framework of the new national education policy-2020. He shared data related to policy reforms that will be helpful for achieving the desired goals of the new national education policy-2020 reforms. The participants were from various places where faculty and students of Panjab University, North East region and other parts of India, with diverse fields of education.

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

उपायुक्त ने बताया कि दीपावली के पर्व पर दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों द्वारा टैंट तथा स्टाॅल लगाए जाने हैं उनकी बुकिंग नगर निगम द्वारा 7 नवम्बर से आरम्भ कर दी जाएगी।

पंचकूला 3 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि दीपावली के पर्व पर दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों द्वारा टैंट तथा स्टाॅल लगाए जाने हैं उनकी बुकिंग नगर निगम द्वारा 7 नवम्बर से आरम्भ कर दी जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि इसके लिए दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों को निगम की वेबसाईट डब्लू डब्लू डब्लू डाॅट एमसी पंचकूला डाॅट ओआरजी से ऐप बुंिकंग स्टाल को डाउनलोड करना होगा। इसमें अलग अलग सैक्टरों में फीस जमा करवाने के उपरांत आॅनलाईन बुकिंग करवा सकते है। उन्होंने बताया कि कोविड के चलते दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों को यह सुविधा आॅनलाईन मुहैया करवाई गई है। बुकिंग के बाद दूकानदारों को अपने टैंट व स्टाल पर रसीद चस्पा करनी अवष्य होगी ताकि नगर निगम की टीम द्वारा हर टैंट व स्टाल की स्वीकृति व बुकिंग निरीक्षण के दौरान आसानी से जांच की जा सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि यदि निरीक्षण के दौरान कोई अनाधिकृत टैंट या स्टाल पाया जाता है तो निगम द्वारा निर्धारित दर से दोगुनी राषि संबधित व्यक्ति से वसूल की जाएगी। टैंट व स्टाल का क्षेत्र रेट, नियम एवं षर्तो की विस्तृत जानकारी भी एमसीपंचकूला की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

महिला एवं बाल विकास बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान के तहत जिला के गांव खड़कुआ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंचकूला 2 नवम्बर- महिला एवं बाल विकास बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान के तहत जिला के गांव खड़कुआ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ ने की। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण पूजा रही जिसने बच्ची को गोद लिया है।

For Detailed News-


जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि बेटियां प्रकृति का अनमोल उपहार है। यदि बेटी शिक्षित होगी तो दो परिवारों को रोशन करेगी तथा समाज के ;व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने में अग्रणीय भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि बेंटिया सारे जंहा को रोशन करती है। कभी मां, पत्नी व कभी बहन के रूप में अपने परिवार के प्रति समर्पित रहती है। उन्होंने बताया कि बेटियांे के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। अभिभावकों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने मौके पर गर्भवती महिला की गोद भराई की ओर उसकी मंगल कामना की।

https://propertyliquid.com


कार्यक्रम में महिलाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर कविता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। छोटी बच्ची तन्वी का जन्म दिन मनाया ओर उसे उपहार दिए। सर्कल सुपरवाईजर संतोष नैन, दर्शना, सलामती, हीरा, नीलम चन्द्र, सुशीला, कांता, कमलेश, पुष्पा, दीपक सहित कई आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

IGNOU extends Admission up to 15th December, 2020

For Detailed News-

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online Fresh admission of all Masters, Bachelor & Diplomas programmes up to 15th December, 2020 for the July-2020 session. This extension of last date shall not apply to Certificate and Semester-based programmes, i.e., MP, MPB, PGDMM, PGDFM, PGDHRM, PGDOM, PGDFMP, DBPOFA, PGDIS, MCA, BCA, and all Certificate and Awareness programmes of 6 months duration or less. Details of the IGNOU academic programmes for the July, 2020 session can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma programmes of the University on the official website, informed The Regional Director of IGNOU Regional centre Chandigarh Dr. A.K.Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for the July session was earlier fixed for October 31. 

https://propertyliquid.com

For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the July session at Indira Gandhi National Open University for 2020. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc. on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website.

Learners can also take provisional admission in Bachelor and Master Degree Programmes pending due to declaration of their final year result. However such learners will have to submit their completed certificate/degree/marksheet by 31st December 2020. In case it is not submitted their admission will be cancelled and fee will be refunded as per University norms.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

स्वास्थ्य विभाग पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने रविवार को जिले में पोलियो अभियान की

For Detailed News-

पंचकूला, 1 नवंबर- स्वास्थ्य विभाग पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने रविवार को जिले में पोलियो अभियान की शुरुआत सैक्टर 20 आशियाना, पंचकूला में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र से शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो निरोधी दवा पिलाकर की और बताया कि जिले में यह अभियान 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक चलाया जायेगा और वर्तमान कोविड.19 संक्रमण के बढऩे के जोखिम को देखते हुए पोलियो अभियान केवल जिले में पड़ने वाले उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे कि ईंटो के भट्टेए मुर्गी फार्मए फैक्टरियांए कन्सट्रक्शन साईटसए स्टोन क्रेशरए माईनिंग एरियाए नो.मेड साईटसए झुग्गी.झोपडिय़ां व अर्बन स्लम क्षेत्र इत्यादि में ही किया जाएगा क्योंकि ऐसी जगह पर माईग्रेटरी पोपुलेशन होती हैए जहां पर पोलियो फैलने का खतरा सबसे अधिक होता है और सभी पोलियो वैक्सिन पिलाने वाली टीमें सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार मुँह व नाक पर मास्कए सोशल डिस्टैन्सिंग व अन्य सुरक्षा नियमों की पालना करना सुनिश्चित करेंगी । पोलियो के खिलाफ इस लड़ाई को स्वास्थय विभाग के साथ.साथ सभी लाइन विभागों के प्रभावी समन्वय और समर्थन से जीता गया है। जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि शून्य से पांच वर्ष के सभी बच्चों को हर चरण में पोलियो की वैक्सिन की डोज़ मिले और वह इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहें ।


इस अभियान के बारे में और जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू शासन ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान इसके संक्रमण को देखते हुए अब कि बार भारत सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार ही जिले में उच्च जोखिम क्षेत्रों में रह रहे कुल 22421,ग्रामीण.16436, शहरी 5985 बच्चों को पोलियो की दो बुंदे पिलाई जाएगीं । स्वास्थय विभाग द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 14 तय बूथ व 26 मोबाईल हैल्थ टीमों का गठन किया है जिसको चिकित्सा अधिकारीयों द्वारा सुपरवाईज़ किया जायेगा और यह अभियान और दो दिनों के लिए डोर टू डोर के माध्यम से जारी रहेगा । इस प्रकार उच्च अधिकरियों की देख रेख में अभियान के पहले दिन जिले में कुल बच्चों को पोलियो 13158 ग्रामीण .9527, शहरी.3631 की दवा पिलाई जा चुकी है
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू शासनए डॉ शिवानी, एसएमओ डब्ल्यूएचओ व डॉ रोहिनी अर्बन नोडल अधिकारी मौजूद रही ।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा दिवस के पावन अवसर और राष्ट्रीय एकता दिवस पर खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।

पंचकूला, 1 नवंबर- हरियाणा के स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने मौजूद खिलाड़ियों, अधिकारियों व कर्मचारियों व जिला के नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई और खिलाड़ियों द्वारा किये गये मार्च पास्ट की स्लामी ली।

For Detailed News-


हरियाणा दिवस के पावन अवसर और राष्ट्रीय एकता दिवस पर खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन सभी प्रदेशवासियों के लिये गौरव का दिन है। हरियाणा के 55वें स्थापना दिवस पर पंचकूलावासियों को मेरी शुभकामनायें है। हरियाणा विकास एवं कल्याण के नित नये आयाम स्थापित करते हुए दुनिया का अग्रणीय राज्य बने। हरियाणा प्रदेश भारत के मानचित्र पर 17वें राज्य के रूप में 1 नवंबर 1966 को अस्तित्व में आया। हरियाणा भारतीय सभ्यता और संस्कृति की जन्म स्थली है। इसकी समृद्धि व खुशहाली इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। भारत माता को स्वाधीन करने, भारत को आत्मनिर्भर बनाने एवं गौरवशाली रखने में यहां के वीर एवं कर्मठ लोगों का योगदान है। आज हरियाणा की गिनती देश के सर्वांधिक विकसित राज्यों में होती है। हरियाणा ने न केवल आर्थिक तरक्की की है, बल्कि खेलों में भी यहां के युवाओं ने व खासकर यहां की बेटियों ने देश दुनिया में अपने माता पिता व भारत का नाम रोशन किया है। सरकार का एजेंडा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी को खिलाओ।

https://propertyliquid.com


हरियाणा के सीएम मनोहरलाल जी की अगवाई में वर्तमान सरकार का पहला वर्ष पूरा हुआ है। इस एक साल में हरियाणा सरकार की अनेकों उपलब्धियां रही है। गत दिनों मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला व उद्घाटन कर राज्य की जनता को समर्पित किया है। खेल विभाग की पांच परियोजनायें जींद जिले के नरवाना में स्निथैटिक एथलैटिक ट्रेक और एस्ट्रोट्रफ हाॅकी ग्राउंड, फतेहाबाद जिले के दमखोड़ा में खेल परिसर, फरीदाबाद जिले में स्पोर्टस फैस्टिलेशन सेंटर और इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया है। मुख्यमंत्री की अगवाई हरियाणा दिन दुगुनी रात चैगुनी उन्नति कर रहा है। बड़े हर्ष का विषय है कि मुख्यमंत्री जी के प्रयास से हमारा हरियाणा खेलों इंडिया खेलों 2021 की मेजबानी करेगा। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने ओलंपिक व पैरा ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करते ही खिलाड़ी को खेल की तैयारी के लिये 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि एडवांस देने का निर्णय किया है। लघु खेल योजना के तहत मैदानों के रख रखाव, खेल उपकरण व खेल कीट आदि के लिये खेल केंद्र को एक मुस्त 5 लाख रुपये की राशि देने का प्रावधान किया गया है। प्रदेश के 6500 गांवों में योग एवं व्यायामशालाएं खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा, विश्व की 10 उंची चोटियों पर चढ़ने वाले प्रदेश के पर्वतारोहियों को 5 लाख नकद देने का काम वर्तमान सरकार ने किया है। हमारी सरकार खेलों के विकास एवं उत्थान के लिये सदैव तत्पर रहेगी और कोई कसर नहीं छोड़ेगी। खेल के क्षेत्र में यथासंभव अधिक से अधिक ढांचागत सुविधायें व खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जायेंगी जिससे वो विश्व में अपने देश व प्रदेश की ख्याति के लिये अधिक से अधिक मैडल लाने के लिये योगदान दे सके।


हरियाणा दिवस के पावन अवसर और राष्ट्रीय एकता दिवस पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश ही नहीं दुनिया में भी खेलों में नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह से उनकी बात हुई हैं, वो भी अपने मन के अंदर एक सपना संजोयेे है। हरियाणा के खिलाड़ियों को और ज्यादा सुविधायें मिले ताकि वे विश्व स्तर पर ज्यादा मैडल लाकर हरियाणा का नाम आगे लेकर जाये। खेल मंत्री ने मुझसे चर्चा की खेलो इंडिया खेलो हमारे लिये एक चैलेंज है और एक मौका भी है। इस तरह के बड़े गेम पहले फरीदाबाद और गुडगांव में होते रहे है अब की बार पंचकूला जिले को इस खेल महाकुंभ की मेजबानी करने का अवसर मिला है। इसमें पंचकूला की तरक्की होगी हरियाणा सरकार पंचकूला के लिये ज्यादा ग्रांट देकर जिले का विकास करेंगी।


श्री गुप्ता ने हाॅकी, कबड्डी, हैण्डबाल, फुटबाल, एथलैटिक्स, कुश्ती, बाॅक्सिंग, जैंवलिंन, हाई जम्प, लोंग जम्प व शाॅटपुट, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, लड़के व लड़कियें की दौड़ में प्रथम, द्वितीय आये लड़के व लड़कियों को स्वर्ण व रजत पदक देकर सम्मानित किया। लड़कों की 400 मीटर दौड़ में राहुल प्रथम, जश्न द्वितीय रहे। शाॅट पुट में मनप्रीत प्रथम, आशिष द्वितीय, जैवलिंन में प्रथम तुषार, द्वितीय मनोज रहा। लाॅग जंप में प्रथम छोटु, द्वितीय राज्यवर्द्धना, इसी तरह लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में रूबी प्रथम व मुस्कान द्वितीय रही। 800 मीटर में प्रथम ज्योति, द्वितीय वंदिता चैधरी रही। शाॅटपुट में प्रथम जैसिका, द्वितीय निष्ठा रही। इसी तरह हाई जंप में प्रथम साक्षी व द्वितीय मुस्कान, 1500 मीटर दौड़ मंें वंदना प्रथम व गरिमा द्वितीय रही। हाॅकी की टीम और कबड्डी की टीमों को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों में प्रथम आने पर स्वर्ण पदक व द्वितीय आने पर रजत पदक देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस अवसर पर मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही कामना करता हूं कि विकासात्मक रूप से निरंतर आगे बढ़ रहे हरियाणा प्रदेश में पंचकुला जिला भी अपनी उल्लेखनीय भागीदारी लगातार निभाएगा। हरियाणा दिवस के जिलास्तरीय समारोह में आज हम लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस भी मना रहे हैं।


उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का समारोह में पंहुचने पर स्वागत किया। उन्होनंे बताया की समारोह में सुबह से सायं तक 8 अलग अलग खेलों का आयोजन किया गया है, जिसमें 625 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन खेलों में प्रथम व द्वितीय खिलाड़ियों को सम्मानित करने पर व हरियाणा दिवस व एकता दिवस के समापन अवसर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया और खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने में उनके दिये सहयोग के लिये उनका आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान अजय शर्मा, चैधरी ओमप्रकाश देवी नगर, महामंत्री वीरेंद्र राणा, मंडाध्यक्ष जय कौशिक आदि उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Eleven PU Scientists among the Top of World Rankings

Chandigarh November 1, 2020

Eleven PU Scientists among the Top of World Rankings

It is quite exemplary that as many as 11 scientists from the Panjab University, Chandigarh,have adorned the most coveted list of “WORLD RANKING OF TOP 2% SCIENTISTS” among Indian subcontinent.

The subject-wise analysis was meticulously conducted by a team of scientists at the Stanford University, USA, led by Dr John P. A. Ioannidis. The database has just been published in one of the highly rated journals PLOS Biologyon 16th October, 2020 (https://journals.plos.org/plosbiology/article?id=10.1371/journal.pbio.3000918). The Stanford University scientists have created a database of over 100,000 top-scientists of the world on the basis of standardized citation indicators such as information on citations, H-index, co-authorship and a composite indicator.

For Detailed News-

All of these scientists were classified into 22 scientific fields and 176 sub-fields. For analyses of the citations and the composite indicators, SCOPUS data provided by Elsevier was used with data freeze as on May 6, 2020.Subject-wise ranking of top 2% scientists from India (All fields) is available at: http://shorturl.at/bdix8. The database shows the rank of the scientists according to their composite citation index within their subfield discipline (with and without self-citations) and the total number of authors within the subfield discipline. The databases and codes are freely available in Mendeley (https://dx.doi.org/10.17632/btchxktzywhttp://shorturl.at/qHIJ4).

The scientists of Panjab University, who made it to this coveted list of top scientists of the world include the following, with respect to University department and discipline:

https://propertyliquid.com

University of Institute of Pharmaceutical Sciences (Field of Pharmacology & Pharmacy):

Professor (Emeritus) S.K. Kulkarni (Field of Pharmacology)

Professor V.R. Sinha (Field of Pharmaceutics)                                                                         

Professor Bhupinder Singh Bhoop (Field of Pharmaceutics)

Professor Kanwaljit Chopra (Field of Pharmacology)

Professor Indu Pal Kaur (Field of Pharmaceutics)

Department of Physics:

Professor (Emeritus) SatyaPrakash (Field of Materials)

Professor (Emeritus) M.M. Aggarwal (Field of Nuclear & Particle Physics)

Department of Botany

(Plant Biology and Botany):

Professor Harminder Pal Singh (Field of Plant Biology and Botany) 

Professor Harsh Nayyar (Field of Plant Biology and Botany) 

Dr SSB University Institute of Chemical Engineering & Technology

Professor Sushil Kumar Kansal (Field of Materials)

Department of Anthropology

Dr.Kewal Krishan (Field of Legal and Forensic Medicine)

Prof Raj Kumar, Vice Chancellor expressed his felicitations for the scientists for bringing laurels to PU. It is indeed an inimitable feat by the Panjab University to be provided wide coverage all across. Prof V K Sinha, Dean Research extended his heartiest congratulations to all for their commendable work which got due recognition through this study.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पतंजलि के 151 नव प्रशिक्षित योग शिक्षक ट्रिसिटी को योगमय बनायेगें |

चंडीगढ़:

युवा भारत चंडीगढ़ के सौजन्य से 100 घंटे का सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ऑनलाइन किया गया| इस शिविर में प्रतिभागियों ने योग की विभिन्न विधाओं जैसे आसान, प्रणायाम, षट्क्रम, योग दर्शन, औषध दर्शन, स्वदेशी दर्शन, प्राकृतिक चिकित्सा आदि की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की और आज शिविर के अंत में परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमे 151 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी तथा ऑनलाइन हवन के साथ दीक्षा यज्ञ पूर्ण किया गया है इसमें कई प्रतिभागियों ने अपने घर पर भी ऑनलाइन यज्ञ किया |


For Detailed News-

इस शिविर की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए तेजपाल सिंघल, सोशल मीडिया, राज्य प्रभारी ने बताया कि उपरोक्त शिविर में प्रतिभागियों को सह योग शिक्षक बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है जो अपने क्षेत्रों में निशुल्क योग शिविरों का आयोजन कर समाज में भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर लोगो को योगमय जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगें | इससे व्यक्ति योग से निरोग रहने की कला में निपुणता प्राप्त कर सकेगें| 

https://propertyliquid.com


उपरोक्त योग शिविर जनक मगोत्रा, राज्य प्रभारी, युवा भारत के नेतृत्व आयोजित किया गया जिसमे अविनाश, पंकज पांडे, राजन बत्रा, रोशन लाल, अश्वनी शर्मा, जनार्दन मौर्य, प्रेम आहूजा आदि पदाधिकरियों ने प्रशिक्षण प्रदान कर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया तथा श्री नविन जी, राज्य प्रभारी, भारत स्वाभिमान एवं श्री विनोद भरद्वाज, राज्य प्रभारी, पतंजलि योग समिति, चंडीगढ़ का शिविर को सफल बनाने में विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ| इस शिविर की सफलता को मध्यनजर रखते हुए पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ शीघ्र ही एक माह का योग प्रशिक्षण आयोजित करेंगी |