ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

Online counselling for M.Sc. I for CSBB, PU

Chandigarh November 5, 2020

For Detailed News-

Dr Ashok Kumar, Chairperson, Head of the Department, Centre for Systems Biology & Bioinformatics(CSBB), Panjab University, will be conducting the online counselling for admissions in M.Sc. I,  for the Session 2020-21 on 7th November, 2020 via Google Meet Link https://meet.google.com/ifo-vcvq-bmr for the invited candidates based on the provisional merit list uploaded on 2nd November 2020, informed Dr. Ashok Kumar, Chairman.

The invited students must join the Google Meet group at the beginning of the allotted time and leave the group after their counselling. This will be the preferred mode. As an alternative, the candidate must also be prepared for Whatsapp communication in case the situation arises, with the same mobile number as provided in the Application form.

https://propertyliquid.com

TIME SLOTS

1.  1-30 RANK :- 10:00 -11:30 A.M

2.  All categories candidates:- 11:30 -12:30 P.M

3.  All other candidates left :-12:30 -1:30 P.M

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा के आदेशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने और उचित मार्गदर्शन के लिए सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 12 ए में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंचकूला 5 नवम्बर- अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा के आदेशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने और उचित मार्गदर्शन के लिए सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 12 ए में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड एवं निगम के कार्यकारी अभियंता जरनैल सिंह ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी।

For Detailed News-


उन्हांेने बताया कि शहरी क्षेत्र में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य करने के लिए 20 से अधिक स्थानों का चिहिन्त किया गया है। इन पर आपरेटरों की डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा वार्ड वाईज कनिष्ठ अभियंताओं को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो इस कार्य को करने के लिए डाटा एंट्री आपरेटरों का मदद करेंगेे। उन्होंने बताया कि पंचकूला के शहरी क्षेत्र में वार्ड न0 1, 2, 4, 8, 10, 11, 13, 15, 17, 18 में परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए सामुदायिक केन्द्रों में डाटा एंट्री आपरेटरों की तैनाती की गई है।


https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि इसके अलावा वार्ड न0 3, 5, 6, 7, 14, 16, 19 व 20 के सरकारी स्कूलों में परिवार पहचान पत्र बनाने के केन्द्र खोले गए है। उन्होंने बताया कि वार्ड न0 12 व 9 के राजकीय महाविद्यालयों में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य किया जाएगा। परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन एवं पूर्व पार्षदों का भी भरपूर सहयोग लिया जाएगा ताकि जिला में फेमिली आई डी बनाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।


अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा ने बताया कि परिवार पहचान पत्र सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य है। सरकार की सभी योजनाएं इस पहचान पत्र के माध्यम से जोड़ी गई हैं। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्तियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने परिवार पहचान पत्र तुरंत बनवा लेने चाहिए ताकि कोई भी जरूरतमंद्व व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रह सके। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने का बहुत ही अच्छा ओर सराहनीय कार्य है। इस कार्ड के बन जाने के बाद उन्हें सरकार की योजनाओं को लाभ आसानी से मिलेगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त के निर्देशानुसार दीपावली के पावन अवसर पर जिला नागरिकांे को मिलावट रहित खाद्य सामग्री मुहैया करवाने के लिए विशेष निरीक्षण अभियान चलाया हुआ है।

पंचकूला 5 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार दीपावली के पावन अवसर पर जिला नागरिकांे को मिलावट रहित खाद्य सामग्री मुहैया करवाने के लिए विशेष निरीक्षण अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत रायपुररानी स्थित खाद्य सामग्री की दूकानों का निरीक्षण किया गया ओर 7 खाद्य सामग्री के नमूने लिए गए।

For Detailed News-


खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि सीएम फ्लाईंग के साथ रायपुररानी में मिठाई, घी की दूकानों के साथ साथ दूध की डेयरी एवं पनीर निर्माता दूकानों का निरीक्षा किया ओर उनके सैम्पल लिए गए ओर 340 किलोग्राम मिठाईयां जब्त की जो कि लगभग 41600 रुपए की कीमत की थी। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के अनुसार लिए गए नमूनों को विशलेषण हेतू करनाल लैबेरेटरी में भेजा गया है।


उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान खुले में रखी गई मिठाईयां जो खाने योग्य नहीं थी उन्हें मौके पर ही नष्ट करवाया गया। इसके अलावा दूकानदारों को ताजा और शुद्ध मिठाईयां बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी दूकानदार बासी व मिलावट की खाद्य सामग्री बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com


खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रायपुररानी में निरीक्षण के दौरान जब्त खाद्य सामग्री में कलाकंद, बेसन लडडू, मिल्क केक, डोडा बर्फी, बुंदी लडडु, बर्फी बतीसा आदि शामिल है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया जिला की रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में धान की आवक तेजी से जारी है अब तक किसानों के 1 लाख 14 हजार 929 मिट्रिक टन धान की खरीद जा चुकी है।

पंचकूला 4 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया जिला की रायपुररानी, बरवाला पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में धान की आवक तेजी से जारी है अब तक किसानों के 1 लाख 14 हजार 929 मिट्रिक टन धान की खरीद जा चुकी है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 23365 मिट्रिक टन, रायपुररानी में 35114 मिट्रिक टन व बरवाला में 56450 मिट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर धान का उठान एवं खरीद का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। अब तक खरीदे गए धान में से एक लाख 10 हजार 154 मिट्रिक टन का उठान किया गया तथा शेष धान का उठान कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उचित दूरी का पालन करते हुए जिला की इन मण्डियों में धान की खरीद युद्ध स्तर पर की जा रही है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम, पंचकूला द्वारा शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों को बदल कर एल.ई.डी लाइटें लगाई जाएगीं। इसके लिए सर्वे अभियान युद्व स्तर पर जारी है।

पंचकूला 4 नवम्बर- नगर निगम, पंचकूला द्वारा शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों को बदल कर एल.ई.डी लाइटें लगाई जाएगीं। इसके लिए सर्वे अभियान युद्व स्तर पर जारी है।

For Detailed News-


नगर निगम आयुक्त आर के सिंह ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि इस दिशा में शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक एंड इंडस्ट्री लिमिटेड जयपुर को वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंचकूला नगर निगम क्षेत्र में इस फर्म द्वारा 4 नवम्बर से सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। फर्म एलईडी लाईटें लगाने के सर्वे कार्य को 25 नवम्बर तक पूर्ण करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। फर्म द्वारा सर्वे कार्य पूरा करने के उपरांत स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य की डीपीआर तैयार की जाएगी।


निगम आयुक्त ने बताया कि डीपीआर की जांच करने के बाद टैंडर कार्य का प्रोसेस पूरा किया जाएगा। इस प्रकार नए साल के जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में निगम दायरे में एलईडी लाइटों को बदले जाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पुर्नरीक्षण का कार्य सुचारू ढंग से सम्पन्न करने एवं बीएलए की नियुक्ति करने में सहयोग करने के लिए 10 नवम्बर को जिला के सभी राजनैतिक पार्टियांे के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

पंचकूला 4 नवम्बर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेष कुमार आहूजा ने बताया कि कालका पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पुर्नरीक्षण का कार्य सुचारू ढंग से सम्पन्न करने एवं बीएलए की नियुक्ति करने में सहयोग करने के लिए 10 नवम्बर को जिला के सभी राजनैतिक पार्टियांे के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में स्पेषन समरी रिवीजन 2021 कार्य एक जनवरी 2021 को अर्हक तिथि मानकर 16 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक किया जाएगा। इस बारे विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के इस कार्य के प्रचार प्रसार व सहयोग के लिए राजनैतिक पार्टियों द्वारा बीएलए नियुक्त किए जाने है। इसके लिए जिला स्तरीय प्रधानों, सचिवों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में उनके सुझाव भी लिए जाएगें।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि रिविजन कार्य के तहत 15 नवम्बर तक एक से 8 नम्बर तक फोरमेट व सप्लीमेंट ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। इसके बाद 16 नवम्बर से मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट प्रकाषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रकाषित ड्राफ्ट के विरूद्व 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक दावे एवं आपतिंया दर्ज की जाएगी। इनमें 28 व 29 नवम्बर एवं 12 व 13 दिसम्बर को मतदाताओं के वोट बूथ लेवल पर बनाने का स्पेषल अभियान चलाया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि 5 जनवरी तक दावे एवं आपतिंयों का निपटारा किया जाएगा तथा 15 जनवरी 2021 को पंचकूला व कालका विधानसभा की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाषन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 79 हजार 56 मतदाता है जिनमें 94455 पुरुष एवं 84582 महिलाएं षामिल है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 11 हजार 780 पुरुष एवं 99 हजार 267 महिलाओं सहित दो लाख 11 हजार 70 मतदाता है। इस प्रकार दोनों हलकों मंे 3 लाख 90 हजार 126 मतदाता है जिनमें दो लाख 6 हजार 235 पुरुष एवं एक लाख 83 हजार 849 महिला मतदाता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक लिए गए नमूनों अनुसार बुधवार को 63 नए पोजिटिव मामले सामने आए है।

पंचकूला 4 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक लिए गए नमूनों अनुसार बुधवार को 63 नए पोजिटिव मामले सामने आए है। इनमंें 33 पंचकूला से सबंधित है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला में 9570 नमूने लिए गए हैं इनमें से पंचकूला के 7264 मामले पोजिटिव पाए गए है। जिला में अब तक स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयासों सें 6896 रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब केवल जिला में 252 एक्टिव मामले षेष रह गए है। उन्हांेने बताया कि विभाग द्वारा जिला में 93194 से अधिक आरटीपीसी नमूने लिए है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि कालका, एमडीसी-5, मंढावला, रैली, सुरजपुर, सैक्टर 4, 7, 11, 12 व 27 में एक एक मामले पोजिटिव पाए गए है। इसी प्रकार सैक्टर 8, व 19 में दो दो, एंव पिंजौर, सैक्टर 21, व 25, तथा 15, में चार एवं सैक्टर 20 में 6 ममाले पोजिटिव पाए गए है।

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

74 निरंकारी श्रद्वालुओं ने रक्तदान किया

सन्त निरंकारी मिशन की सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने आज सन्त निरंकारी सत्संग भवन भंखरपुर में निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आर्शीवाद से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ समगोली के मुखी श्री गुरनाम जी ने किया। इस शिविर में कुल 74 निरंकारी श्रद्वालुओं ने रक्तदान किया।

For Detailed News-

समगोली के मुखी श्री गुरनाम जी ने कहा कि निरंकारी मिशन का ध्येय ही मानवता की सेवा करना है। कोरोना महामारी के दौरान व अन्य प्राकृतिक आपदाओं में मिशन द्वारा मानवता की सेवा ही सर्वोपरि रही है। इसी कड़ी में रक्तदान शिविरों द्वारा निरंतर योगदान दिया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री के0के0 कश्यप ने रक्तदाताओं द्वारा कोरोना जैसी महामारी के दौरान दिए जा रहे सहयोग के लिए अभिवादन किया। उन्होंने बताया कि निरंकारी मिशन द्वारा लाॅकडाउन की अवधि के दौरान व तत्पश्चात् निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैै। अब तक कुल 21 रक्तदान शिविरों का आयोजन चंडीगढ़ जोन में किया जा चुका है जिसमें लगभग 2200 यूनिट रक्त एकत्रित करके मानवमात्र की सेवा के लिए दिया गया है।भंखरपुर के मुखी श्री गुरदास मल व संचालक जसविन्द्र सिंह ने चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज व समगोली के मुखी श्री गुरनाम जी व आस पास के क्षेत्र से आए सभी श्रद्वालुओं का रक्तदान शिविर में पहुंचने पर धन्यावाद किया। उन्होंने कहा कि निरंकारी श्रद्वालु सदैव बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के उन कथनों “मानव रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए” . को सही मायनों में रक्तदान शिविर लगाकर चरितार्थ कर रहे हैं। गर्वनमैंट मल्टीस्पैशलटी अस्पताल सैक्टर.16 की डाॅ सिमरजीत कौर के नेतृत्व में 12 सदसीय टीम ने रक्त एकत्रित किया।

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

Result May /September-2020

Chandigarh November 3, 2020

This is to inform that the result / evaluation sheet of examination May /September, 2020 of the following courses have been declared/made public today.

For Detailed News-

1.      M.Sc-Forensic Science & Criminology-4th semester,Sept-2020

2.      B.Sc(H.S)-Geology-VIth Semester,Sept-2020

3.      Certificate Course in German,Sept-2020

4.      B.Voc-Medical Laboratory Technology-6th Semester,Sept-2020

https://propertyliquid.com

The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

Tree Plantation at PU

Chandigarh November 3, 2020

For Detailed News-

The Department of Life Long Learning and Extension, Panjab University organized a Tree Plantation and Cleanliness Drive around Emerging Area Building. Fresh Winter Annuals and Flowering Plants were planted in the Old Flowering Beds and some New Flowering Beds were created. Besides this, a number of plants were replanted where there were causality of old Plants.  Dr. Parmjit Singh Kang, Chairperson, Department of Life Long Learning & Extension, conveyed that Plantation Drive was organized with the help of Horticulture Wing of Panjab University and cleaned the surroundings of Emerging Area Building.  All corona protocols were observed by wearing masks and maintaining social distancing.  

https://propertyliquid.com