Chandigarh, October 28:-The Municipal Corporation Chandigarh has signed MoU with the Indian Oil Corporation as dealer for opening retail outlet at Industrial area Phase-2, Chandigarh.
The Letter of appointment has been exchanged between the MCC and IOC through Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh and Sh. Manjit Walia, Chief Divisional Retail Sales Manager in MCC office here today.
The Commissioner informed that the Chandigarh Administration has allotted Industrial area Phase-2, Chandigarh for opening and running the Petrol Pump to the MCC and after inviting expression of interest from Govt. Oil companies, Indian Oil Corporation was selected and entered into MoU with the Municipal Corporation, Chandigarh. The work of completion at site is going on war footing level and the petrol pump will be commissioned shortly, he added.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-29 03:55:342020-10-29 03:55:47MCC signed MoU with IOC as dealer for opening petrol pump at industrial area Ph-2
दूकानदारों व रेहड़ी वालों का आॅनलाईन आवेदन व हर दिन किराया तीन दिन का किराया होगा जरूरी
पंचकूला 27 अक्तूबर –हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों को सैक्टर व निगम क्षेत्र में दीपावली पर समुचित एवं सुरक्षित व्यवस्था सहित कई पहलुओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
श्री गुप्ता हरियाणा विधानसभा सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को अतिक्रमण पर भी लगाम लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम के प्रत्येक सैक्टर व गांव क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए दीपावली के पावन अवसर पर अस्थाई दूकानदारो व रेहड़ी वालों को प्रषासन द्वारा स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा जिसका प्रतिदिन के हिसाब से किराया लिया जाएगा। इसके लिए उन्हें आॅनलाईन आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में दूकानदारों व रेहड़ी वालों से तीन दिन का किराया लिया जाएगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि यदि दूकानदार व रेहड़ी वाले तीन दिन से अधिक दिन के लिए आवेदन करते हैं तो जितने दिन रेहड़ी व दूकान लगानी है उन्हें उतने दिन के हिसाब से किराया देना होगा। उन्होंने अधिकारियों से रेहड़ी व दूकानदारों से किराया चण्डीगढ से कम लेने का सुझाव दिया। इस पर अधिकारियों ने सहमति जताते हुए चण्डीगढ से कम किराया लेने का फैसला लिया और लोगों की सुविधाओं का भी ध्यान रखेंगे।
उन्होंने कहा कि इस दौरान सफाई व सुरक्षा व्यवस्था का विषेष ध्यान रखा जाए। साफ सफाई में कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अतिक्रमण पर लगाम लगाना अत्यंत जरूरी है ओर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाए ताकि लोगोें को अतिक्रमण के कारण परेषानियों का सामना न करना पड़े।
श्री गुप्ता ने कहा कि दूकानदार व रेहड़ी वाले 7 नवम्बर तक आवेदन करके अनुमति ले सकते है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि पंचकूला के सैक्टरों में रूई पिनाई की अनुमति नहीं दी जाए। उन्होंने वैंडिंग जोन के संदर्भ में भी जानकारी दी गई।
बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम के आयुक्त आर के सिंह, एचएसवीपी के प्रषासक महावीर कौषिक व ईओ अनिल दून व नगर निगम के ईओ जरनैल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-27 17:25:322020-10-28 12:30:06अतिक्रमण पर लगाम लगाने के निर्देश-अध्यक्ष
पंचकूला 26 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी नगर निगम चुनाव के लिए मतदाताओं से दावे एवं आपतिंया दर्ज करने के लिए बनाए गए तीन वोटर इन्फरमेंशन एण्ड कलैक्शन सैंटर के स्थानों में बदलाव किया है।
उपायुक्त के आदेशानुसार वार्ड 3 मतदाताओं के लिए सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 7 के स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 7, वार्ड न0 5 के मतदाताओं के लिए सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 15 के स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 15 व वार्ड न0 20 के मतदाताओं के लिए नग्गल के सामुदायिक केन्द्र के स्थान पर राजकीय प्राईमरी स्कूल नग्गल को वोटर इन्फरमेंशन एण्ड कलैक्शन सैंटर बनाया गया है। इसलिए इन केन्द्रों के संबधति मतदाताओं से अनुरोध है कि वे नए बनाए गए स्थानों पर दावे एवं आपतियां दर्ज करवा सकते है।
उपायुक्त के आदेशानुसार इन केन्द्रों पर 20 रिवाईजिंग अथोरटी, 20 डाटा एंट्री आॅपरेटर एवं 20 हैल्पिंग स्टाफ भी तैनात किए गए है। इसके अलावा केन्द्रों में बिजली, पानी, सफाई आदि की उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी कर्मचारी नियुक्त किए गए है। म्यूनिसिपल इंजिनियर हरविन्द्र सेठी को इन केन्द्रों का आॅल ओवर इंचार्ज बनाय गया हैं ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-26 17:33:312020-10-26 17:33:34उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी नगर निगम चुनाव के लिए मतदाताओं से दावे एवं आपतिंया दर्ज करने के लिए बनाए गए तीन वोटर इन्फरमेंशन एण्ड कलैक्शन सैंटर के स्थानों में बदलाव किया है।
पंचकूला 26 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 27 अक्तूबर को वीडियो कांफ्रेंिसंग के माध्यम से जिला में 103.39 लाख रुपए की 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री चार विकास परियोजनाओं का उदघाटन एवं 10 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि सैक्टर 1 स्थित स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मंे आयोजित कार्यक्रमं की हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सिंचाई विभाग की 550 लाख रुपए की लागत से बनी बरवाला व बतौड ड्रेनों का उदघाटन करेंगें। दोनोें ड्रेनों के माध्यम से बाढ का पानी टांगरी नदी में डाला जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री राजकीय पोलिटेक्निक सैक्टर 26 भी जनता को समर्पित करेंगे। इस बहुतकनीकी संस्थान पर 3358 लाख रुपए की लागत आई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री रायपुरानी के राजकीय महाविद्यालय का भी लोकार्पण करेंगे। इस महाविद्यालय पर 1541.51 लाख रुपए की राशि व्यय हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 380 लाख रुपए की लागत से राजकीय महाविद्यालय कालका में बने खेल स्टेडियम को भी जनता को समर्पित करेंगें।
श्री आहूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रसाद स्कीम के तहत नाडा साहेब गुरूद्वारे में 14.31 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पर्यटन विभाग की मल्टीलेेवल पार्किगं, ंिपंजौर से हंगौला सड़क, नटवाल लिंक रोड को विकसित करने के कार्य का श्रीगणेश करेंगे। इन कार्यो पर 359.17 लाख व 194.54 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री वीसी के माध्यम से बरवाला में 460 लाख रुपए लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, माता मनसा देवी काॅम्पलेक्स में 1048.39 लाख रुपए की लागत से बनने वाले वृद्धाश्रम तथा 1087. 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले निदेशालय सामाजिक न्याय एवं रोजगार विभाग के कार्यालय का भी नीवं पत्थर रखेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 116.99 लाख रुपए की लागत से बनने वाले थाने की सैर लिंक रोड़, 134.12 लाख रुपए की लागत से निर्मित परगिंया लिंक रोड़ तथा पी मल्लाह से जबरोट लिंक रोड़ के सशक्तिकरण के कार्य का भी शुभारम्भ करेंगे। इस सड़क पर 94.64 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी काॅम्पलेक्स में 1000.76 लाख रुपए की बनाई जाने वाली मल्टीलेवल पार्किंग की भी आधारशिला रखेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-26 17:07:402020-10-26 17:07:43हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 27 अक्तूबर को वीडियो कांफ्रेंिसंग के माध्यम से जिला में 103.39 लाख रुपए की 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे।
पंचकूला 25 अक्तूबर- माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवें दिन माता के चरणों में 13 लाख 17 हजार 360 रुपए राशि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै। इसके अलावा 81 हजार 150 रुपए की राशि ड्राई प्रसाद वितरण योजना में एकत्र हुई है। अब तक एक करोड 31 लाख 90 हजार 72 रुपए की राशि चढाई गई है जबकि गत वर्ष अक्तूबर माह के दौरान एक करोड़ 23 लाख 66 हजार 413 रुपए की राशि माता के चरणों में चढाई गई। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में 3 लाख 13 हजार 359 रुपए की अधिक राशि आई माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड मंे पहली बार श्रद्वालु कम ओर चंदा अधिक प्राप्त हुआ है।
उपायुक्त एवं मुख्य प्रषासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 6 सोेने के आभूषण व 31 सिलवर के नग तथा काली माता मंदिर में तीन सोने के आभूषण व 39 सिलवर के नग चढाए है। इस प्रकार 9 सोने के आभूषणों का वजन 4.165 ग्राम व 70 चांदी के आभूषणों का वजन लगभग 361.2 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी पर कुल 8 लाख 5 हजार 4 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 12 हजार 356 रुपए की राशि चढाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम वजन में 42 हजार 850 रुपए तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 36 हजार 600 रुपए और काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 1400 रुपए व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 300 रुपए की राशि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 44 हजार 250 रुपए तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 36 हजार 900 रुपए की राशि एकत्र हुई है। इसके अलावा कनाडा के 45 डालर, तथा युरोपियन 50 युरो भी श्रद्धालुओं को माता के चरणों में भेंट किए है।
उन्होंने बताया कि कालका में नवें नवरात्र में लगभग 5760 व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 20 हजार 350 श्रद्वालुओं का आगमन हुआ है और माता मनसा देवी मंदिर में एक लाख 20 हजार 647 व काली माता मंदिर कालका में 25262 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-26 03:06:412020-10-26 03:06:44पहली बार श्रद्वालु कम चढावा ज्यादा-उपायुक्त
पंचकूला 24 अक्टूबर। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देषानुसार संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस के अवसर पर जिला सचिवालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान विश्व की शांति के लिए राष्ट्रीय ध्वज के साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ का ध्वज भी लगाया गया।
उल्लेखनीय है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद विश्व के देशों ने विचार किया कि विश्व स्तर पर एक ऐसा मंच बनाया जाए, जो पूरे विश्व में शांति के लिए कार्य करे। जिसके माध्यम से मानव के अधिकारों की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि जिसके लिए 24 अक्टूबर 1945 को संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर 1948 से संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। तभी से इस दिन पूरे विश्व में अमन और शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है।
वर्तमान में कोई भी देश अपने अधिकारों व हितों की आवाज संयुक्त राष्ट्र संघ में रख सकता है। उन्होंने कहा कि हमें देश व समाज में शांति की स्थापना के लिए कार्य करना चाहिए। किसी दूसरे व्यक्ति के अधिकारों का हनन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें चाहिए हमारे परिवारों का विखंडन न हो, तभी एक सभ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है। इस मौके पर कई कर्मचारी व पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
राजकीय महाविद्यालय कालका मंे प्राचार्य प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युएनओ डे पर विस्तार से प्रकाष डाला। प्रो. सुनीता चैहान, मीना षर्मा ने युएनओ डे के बारे में जानकारी देते हुए 1948 में द्वितीय विष्व युद्ध के बाद इसकी नींव रखी गई। जिसमें राष्ट्रों को एक ऐसा मंच प्रदान किया गया जिसमें आपसी विवाद सुलझा सकें ओर विष्व को ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाने में सहायक बन सके। इस मौके पर प्रो. डा. बिन्दू, डा. षीतल ग्रोवर, प्रो. सोनाली, डा. कुलदीप ंिसह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-24 17:45:542020-10-24 17:57:04जिला सचिवालय परिसर में मनाया गया संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस
चंडीगढ़, 24 अक्टूबर। हरियाणवी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहे मुढे अब गांवों की पंचायतों व चौपालों की शान बढ़ाएंगे। प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ग्राम पंचायतों को बैठने के लिए मुढे उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड इन मुढों को तैयार करवागा और पंचायत विभाग हरियाणा के कोने-कोने तक मुढें पहुंचाएगा। प्रथम चरण में एक हजार गांवों में ये मुढे दिए जाएंगे। खादी बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति के बाद पहला ऑर्डर डिप्टी सीएम ने दिया है। दुष्यंत चौटाला का यह कदम गांवों में कुटीर व ग्रामोद्योगों के साथ साथ आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित होगा। दरअसल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला वीरवार को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन रामनिवास सुरजाखेड़ा को पदभार संभलवाने के लिए पंचकुला में बोर्ड के कार्यालय गए थे। पदभार संभलवाने के बाद दुष्यंत चौटाला कार्यालय का निरीक्षण करने लगे। कार्यालय में ही खादी बोर्ड द्वारा बनाए जाने वाले खादी के वस्त्र, कुटीर व ग्रामोद्योग से जुड़ी अन्य वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया था। इसी दौरान अनायास ही दुष्यंत की नजर वहां रखे मुढे पर पड़ी। वे तुरंत वहां रखे मुढे के पास गए और उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि ये मुढा यहां बैठने के लिए है या खादी बोर्ड इसे बेचता भी है? इसपर अधिकारियों ने बताया कि गांवों के कारीगरों से खादी बोर्ड ये मुढे तैयार करवाता है और इन्हें बेचता है। यह सुनते ही दुष्यंत बोले… “अरे वाह, बहुत खूबसूरत हैं ये मुढे”। हरियाणा के कारीगरों से बने मुढे इस कदर पंसद आए कि उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पूछा कि दस हजार मुढे आप कितने दिन में तैयार कर सकते हो। इस बारे में उन्होंने अधिकारियों को जल्द ही रिपोर्ट करने को कहा।
शुक्रवार को हुई हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग की प्रथम बैठक में मुढों को गांवों तक पहुंचाने बारे विचार किया गया और खादी बोर्ड को दस हजार मुढे तैयार करवाने को कहा गया। डिप्टी सीएम ने प्रथम चरण में हरियाणा की एक हजार पंचायतों को मुढे पहुंचाने का फैसला किया। ये मुढे प्रदेश के विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा खरीद कर पंचायतों को दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे न केवल हमारे कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आत्मनिर्भरता के साथ-साथ कारीगरों की आमदनी बढ़ाने की ओर यह अहम कदम साबित होगा।
*…जननायक स्व. देवीलाल ने पहुंचाए थे गांवों में मुढे*पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. जननायक चौ. देवीलाल का भी मुढो के प्रति खासा लगाव था। वे स्वयं भी बैठने के लिए मुढे का प्रयोग करते थे और जहां कहीं भी पांच छह लोग मुढो पर बैठे दिखते तो चौ. देवीलाल अपनी गाड़ी रूकवाकर उनके पास जाकर ग्रामीणों का हालचाल जानते थे। हरियाणा के मुख्यमंत्री रहते हुए स्व. चौ. देवीलाल ने गांवों की पंचायत घरों में मुढे पहुंचाए थे। उनकी सोच थी कि गांवों में बनी वस्तुएं बाजार में बिकेंगी तो इससे गांवों में कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, उनकी आमदनी बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का जीवन स्तर उंचा उठेगा। उनके परपौत्र दुष्यंत चौटाला ने भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए गांवों में मुढे पहुंचाने का निर्णय लिया है जिससे कि ग्रामीण आंचल के कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-24 17:28:052020-10-24 17:28:08ग्रामीण एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने की ओर डिप्टी सीएम का अहम कदम
पंचकूला 23 अक्तूबर- माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के सप्तवें दिन माता के चरणों में 11 लाख 35 हजार 610 रुपए राशि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै। इसके अलावा 57 हजार 950 रुपए की राशि ड्राई प्रसाद वितरण में एकत्र हुई है।
उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 2 सोेने के नग व 76 सिलवर के नग तथा काली माता मंदिर में एक सोने का नग व 35 सिलवर के नग चढाए है। इस प्रकार 3 सोने के नग का वजन 1.141 ग्राम व 111 नग चांदी का वजन लगभग 2325 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी पर कुल 8 लाख 86 हजार 62 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 49 हजार 548 रुपए की राशि चढाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम वजन में 30 हजार 500 रुपए तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 24 हजार 300 रुपए और काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 2350 रुपए व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 800 रुपए की राशि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 32 हजार 800 रुपए तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 25 हजार एक सौ रुपए की राशि एकत्र हुई है। इसके अलावा आस्टेªलिया के 20 डालर भी श्रद्धालुओं को माता के चरणों में भेंट किए है।
उन्होंने बताया कि कालका में सप्तवें नवरात्र में लगभग 2870 व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 21 हजार 820 श्रद्वालुओं का आगमन हुआ है और अब तक एक करोड 4 लाख 41 हजार 488 रुपए की राशि चढाई गई है। माता मनसा देवी मंदिर में एक लाख 297 व काली माता मंदिर कालका में 19505 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है। इस प्रकार अब तक 38 नग सोने के जिनका वजन 43.89 ग्राम तथा 587 नग चांदी के जिनका वजन 5.952 ग्राम माता के चरणों में श्रद्धालुओं ने चढाया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-23 19:11:222020-10-23 19:11:25माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के सप्तवें दिन माता के चरणों में 11 लाख 35 हजार 610 रुपए राशि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै।
चंडीगढ़-23 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी गठबंधन सरकार की पहली वर्षगांठ पर हिसार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डा की योजना को पंख लग जाएंगे। 27 अक्टूबर को हिसार एयरपोर्ट के लिए भूमि-पूजन का कार्यक्रम तय किया गया है।
अब तक कागजी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद हिसार वासियों का इंटरनेशनल एयरपोर्ट बननेसपने को सरकार जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है। हवाई अड्डा निर्माण के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय विभाग से हवाई अड्डे के निर्माण कार्य शुरू करने संबंधी हरी झंडी मिल गई है और अब एयरपोर्ट के आधारभूत ढांचे का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार में इंटरनेशनल लेवल के एयरपोर्ट बनाने की योजना को धरातल पर उतारने में खासी रूचि दिखाई और उन्होंने लॉकडाउन के दौरान भी उड्डयन व विमानन क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों व अधिकारियों के साथ मेराथन बैठकें की। इतना ही नहीं केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से हवाई अड्डे के क्लियरेंस लेने के लिए समय सीमा तय करके अधिकारियों की विशेष तौर पर डयूटी लगाई। डिप्टी सीएम की गंभीरता का ही नजीता है कि तय समय सीमा में हिसार हवाई अड्डे से केंद्रय पर्यावरण विभाग से एनओसी मिली तथा गठबंधन सरकार की पहली वर्षगांठ पर 27 अक्टूबर को हवाई अड्डा बनाने की योजना को अमली-जामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा को आगामी समय में एविएशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें हिसार का हवाई अड्डे का निर्माण मील का पत्थर रहेगा वहीं भिवानी में एविशन क्लब, महेंद्रगढ़ में एडवेंचर स्पोर्टस सेंटर सहित करनाल व पंचकुला में हवाई पट्टियों का विस्तारीकरण करने पर सरकार का फोकस रहेगा।
डिप्टी सीएम ने बताया कि हवाई अड्डे के विस्तारीकरण का सबसे महत्वपूर्ण अंग हवाई पट्टी की लंबाई बढ़ाना है। वर्तमान हवाई पट्टी के अलावा तीन हजार मीटर नई हवाई पट्टी बनाने का काम शुरू हो जाएगा। हवाई पट्टी के साथ साथ ही टैक्सी वे, टैक्सी स्टैंड, जहाज के लिए पार्किंग स्पेस, टर्मिनल, एयर टै्रफिक कंट्रोल सिस्टम स्थापित करने की दिशा में चरणबद्ध तरीके से काम शुरू होगा। हिसार हवाई अड्डे की चारदीवारी निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी वहीं आतरिक सुरक्षा हेतु फैंसिंग लगाने की प्रक्रिया जारी है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार के हवाई अड्डे को अत्याधुनिक बनाया जाएगा जिससे कि यहां रात को भी बड़े हवाई जहाज लैंड कर सकेंगे। कम विजिबिलिटी में जहाज को लैंड करने की समस्या से निपटने के लिए भी पूरे इंतजाम किए जाएंगे और इसके लिए इस प्रकार की अत्याधुनिक तकनीक युक्त लाइट स्थापित करने का प्रस्ताव है। जिससे कि 24 घंटे हवाई जहाज के आवागमन की सुविधा रहेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-23 19:02:372020-10-23 19:02:39गठबंधन सरकार की पहली वर्षगांठ पर हिसार को सौगात, एयरपोर्ट की योजना भरेगी उड़ान