IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Grim Covid Situation in Chandigarh Delays Reopening of PU

Chandigarh March 27, 2021

In the wake of rising Covid cases in Chandigarh, the Panjab University authorities are following the guidelines issued by MHA and UT administration related to Covid,informed Prof S K Tomar, Dean Student Welfare.

For Detailed News-

He added that PU authorities  have prime concern of safety of students in mind.

Also, in view of emerging  grim situation of rising cases  and various containment zones being made in the city, it is not feasible to open the University in the present scenario.

However,the online classes and examinations are continuing as per schedule. University authorities are meeting regularity and thinking about various possible ways to facilitate the students in this difficult time of corona pandemic. He  urged the students to co-operate with the university authorities. 

The PU authority will review the situation as and when it improves and necessary steps will be taken to open the University accordingly. 

https://propertyliquid.com

He added that the authorities are ready for open dialogue with the student bodies as they are protesting for opening of the University campus

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर ही सुखद समाज की कल्पना होगी साकार : उपायुक्त

पंचकूला,   27 मार्च

For Detailed News-


  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से पंचकूला समेत प्रदेश के अन्य जिला उपायुक्त व संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न पहलुओं पर समीक्षात्मक बैठक ली। बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा  ने जिला में सड़क सुरक्षा, रबी फसल की खरीद प्रक्रिया व परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन प्रक्रिया सहित अन्य संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन बारे मुख्यमंत्री को अवगत कराया। विडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से करने बारे संबंधित अधिकारियों को कहा।


जिला में सड़क सुरक्षा के तहत होने वाली गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त  ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहा अब तक दुर्घटनाएं अधिक हुई हैं उस सड़क को ठीक किया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि जिला में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने व कार में सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए पुलिस विभाग के साथ जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। साथ ही नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं।  


जिला में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से उठाए जाने वाले कदमों में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आमजन को निरंतर प्रेरित किया जा रहा है।


 रबी फसल की खरीद प्रक्रिया के लिए तैयारी पूर्ण :


आगामी एक अप्रैल से रबी सीजन के तहत गेहूं व सरसों खरीद प्रक्रिया की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पूर्ण कर ली गई है। उपायुक्त ने डीएफएससी को निर्देश दिए कि  जिला में  सभी मंडियों व खरीद केंद्र पर पीने के पानी, शौचालयों की सफाई, बारदाने की व्यवस्था, ट्रांसपोर्टेशन, लेबर की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला के सभी खरीद केंद्रों पर कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार और होम मिनिस्ट्री  द्वारा  निर्धारित नियमों की सख्ती से अनुपालना की जाए।


 किसान, आढ़ती व श्रमिक को खरीद केंद्रों में बिना मास्क के काम करने ओर आने की अनुमति नहीं है। मार्केट कमेटी सचिव व खरीद एजेंंसी यह सुनिश्चित करेंगी कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा फसल बेचने में न आए। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद का कार्य निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही किया जाए। इसके लिए किसानों को शेड्यूल के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने डीएफएससी को निर्देश दिए कि  मंडियों में सभी प्रकार की व्यवस्था सुचारू रूप से चलनी चाहिएं। बैठक में परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन प्रक्रिया के बारे में भी समीक्षा की गई और मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में परिवार पहचान पत्र का अहम रोल रहेगा। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी पीपीपी बनवाने के बाद ही मिलेगा। उपायुक्त ने  मुख्यमंत्री को विश्वास दिलवाया कि परिवार पहचान पत्र बनाने पर भी काम हो रहा हम पीपीपी बनवाने के काम में और तेजी लाएंगे।   

 किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर कराएं पंजीकरण :


उपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों की सुविधा के लिए दो दिन के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल खोला जा रहा है, ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक अपनी फसलों की पंजीकरण नहीं करवाया है, वे पोट्रल खुलते ही दो दिनों में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी रूप से बिना पंजीकृत फसल के खरीद केंद्रों में फसल की खरीद नहीं होगी। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए पंजीकरण फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा खरीदा जाएगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम रिचा राठी, आरटीओ नरेंद्र सिंह,  सीएमओ जसजीत कौर,परियोजना अधिकारी सुनील जाखड़, डीएफएससी, पीडब्लूडी विभाग के एक्सईएन, उप कृषि निदेशक, जिला की मार्केट कमेटी के सचिव व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

First meeting of Bazm-E-Adab at Dept. of Urdu, PU

Chandigarh March 26, 2021

For Detailed News-

Bazm-E-Adab,  Literature forum of the Department of Urdu, Panjab University,
Chandigarh organized its first meeting today. Dr. Ali Abbas, Coordinator of the
Department described Psychology as an integral part of society and Literature.


        He added that psychology was the major factor behind the evolution of human
culture. “Being the heart, mind and soul of the society and its literature, it
always provided food for the thought for the betterment of human society as a whole,
he added.


         Prof. Rehana Parveen (Retd.) in her presidential address, said that the
contribution of psychology to society and literature was second to none.it has
motivated us all towards aesthetic sense and discipline.

https://propertyliquid.com


        Earlier, a research scholar of Urdu department Ripudaman Savrup Sharma
highlighted the psychological aspect of Qissa Puran Bhagat by Qadiryar, a famous
Punjabi poet.
        Bazm-E-Adab meets every fortnightly where students can present their
creative writing and exchange their views and experience.

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Prof. Prashant Kumar Gautam gets Charge of Director, Sports, PU

Chandigarh March 26, 2021

For Detailed News-

Prof. Prashant Kumar Gautam, University Institute of Hotel and Tourism
Management, Panjab University, Chandigarh, has been given additional charge of
Director, Physical Education with immediate effect till further orders.


        Prof. Gautam is presently serving as Dean (Nominated), Faculty of
Hospitality, Tourism and Travel Mgt, IK Punjab Technical University (2021-23)   
        Earlier, Prof. Gautam served as Director at Institute of Hotel and Tourism
Management (UIHTM), Panjab University w.e.f. 19 August 2015 till 30.04.2019.

https://propertyliquid.com


        In addition, he is holding prominent positions in various bodies of Tourism
and Hospitality.

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपायुक्त जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व इंसीडेंट कमांडरस के साथ कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला, 26 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के बढते मामलों के मद्देनजर 13 कंटेनमेंट जोन 12 सर्विलांस जोन घोषित किए गए हैं। उन्होंने सभी इंसीडेंट कमांडरस  को स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग की टीमों के साथ समनवय स्थापित कर इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक निगरानी बढाने के आदेश दिये।


श्री मुकेश कुमार आहूजा आज जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व इंसीडेंट कमांडरस के साथ कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा भी उपस्थित थे।


उन्होंने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष की भांति स्थिति पैदा न हो, इसके लिए कोरोना को हलके में न लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस बार का स्ट्रेन पहले के मुकाबले ज्यादा खतरनाक है क्योंकि यह वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ बच्चों व युवाओं को भी संक्रमित कर रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि जिस क्षेत्र में कोरोना के 10 या इससे अधिक सक्रिय मामले पाए गए हैं उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है जबकि 10 से कम सक्रिय मामले पाए जाने वाले क्षेत्रों को सर्विलांस जोन घोषित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि इन जोनस में मिनीस्ट्री आॅफ होम अफेयर व हरियाणा सराकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए।


जिला में सेंपलिंग की संख्या में बढोतरी पर जोर देते हुए श्री आहूजा ने निर्देश दिये कि सेंपलिंग को प्रतिदिन 2500-3000 तक बढाएं। उन्होंने इंसीडेंट कमांडरस को निर्देश दिये कि वे मोबाइल युनिट के माध्यम से संवेदनशील स्थानों जैसे बस्तियां व झुग्गी-झोपड़ीयों में रहने वाले लोगों का अधिक से अधिक सेंपलिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इंसीडेंट कमांडरस स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ मिलकर अपने-अपने क्षेत्रों मे अधिक से अधिक कोविड-19 टीकाकरण करवाएं।

https://propertyliquid.com

श्री आहूजा ने कहा कि कुछ अति महत्वूर्ण मामलों को छोड़ कर होली के त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार के सार्वजनिक समारोह, सभाओं व आयोजनों को जिले में आयोजित करने की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी। उन्होेंने कहा कि जहां कार्यक्रम की अनुमति प्रदान की जायेगी वहां भी सामाजिक दूरी व मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाली जगह जैसे मैरिज पैलेस, बैक्वेट हाॅल, सामुदायिक केन्द्रों, मंदिरों आदि को भी निर्देश दिये जा रहे हैं कि बिना अनुमति कोई कार्यक्रम आयोजित न किया जाये। आदेशों की अवहेलना करने पर आयोजक पर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।  


उन्होंने सभी इंसीडेंट कमांडरस और पुलिस विभाग की टीमों को निर्देश दिये कि वे कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मिनीस्ट्री आॅफ होम अफेयर्स व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की अवमानना करने वालों के चालान करें और प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीमें कंटेनमेंट जोनस में बायोमैडीकल वेस्ट उठाने के साथ-साथ यह भी देखेंगी कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति क्वारंटीन का पालन कर रहे हैं या नहीं।


बैठक में एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, सिविल सर्जन डाॅ जसजीत कौर, सयुक्त आयुक्त नगर निगम संयम गर्ग, एसीपी मुकेश कुमार, सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा, सहित डीएफएससी, पीडब्ल्यूडी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Governor releases of 75 cr grant in aid to MCC

Chandigarh, March 26:- Sh. V.P. Singh Badnore, Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh released grant in aid of Rs. 75 crores to the Municipal Corporation Chandigarh here today.

Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh today met with the Governor in the Punjab Raj Bhawan during which the Governor expressed his concern over to complete the ongoing projects of Municipal Corporation and released Rs. 75 crores (including Rs. 50 crores for for development work of 13 villages and Rs. 25 crores for committed liabilities under Revenue expenditure) to the Municipal Corporation, Chandigarh to meet with the development work of 13 villages and for committed liabilities under revenue expenditure for the financial year 2020-21.

https://propertyliquid.com

While expressing his happiness over the release of grant, the Mayor extended thanks to the Governor of Punjab & Administrator, Chandigarh and said that it was made possible through the best efforts of each councilor and team of officers of MCC. He also extended thanks to Sh. Manoj Parida, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh and Sh. Arun Kumar Gupta, Principal Secretary Home for their best possible efforts for release of grant.

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

पचंकूला पुलिस नें 26 मार्च को “ भारत बंद ” आहवान के मध्यनजर जारी की ट्रेवल एजवाइजरी

पचंकूला:

For Detailed News-

पचंकूला पुलिस नें आमजन की सुविधा के लिए एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है जिसमें बताया गया है कि 26 मार्च को विभिन्न किसान सगंठनों द्वारा देशव्यापी “ भारत बंद ” आहवान के मध्यनजर उन्हे राज्य की विभिन्न सडको और राजमार्गो पर यात्रा करते समय ट्रैफिक अवरोधो का सामना करना पड सकता है ।

इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें बताया कि इसे देखते हुए हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला में नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियो की सुविधा के लिए व्यापक प्रबन्ध किए गए है इन प्रबंधो का प्राथमिक उदेश्य जिला में सार्वजनिक शांति व व्यवस्था बनाए रखना, किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकना, आवश्यक वस्तुओं की आपुर्ति को बनाए रखनां तथा उन्होनें बताया कि कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण लागु होनें वाले निर्देशो को भी ध्यान में रखा गया है । इस भारत बंद आहवान के सम्बन्ध में जिला पचंकूला से लगते बडे-छोटे सडक मार्ग जाम से प्रभावित हो सकते है :-

1. Yamunanagar – Panchkula Highway – National Highway-73 (New NH-344).

2. Ambala – Zikarpur – Panchkula- Kalka – Solan (Himachal Pradesh) :- (NH-22).

3. Chandigarh – Ropar –Zirakpur -Panchkula – (NH-21).

4. Pinjore – Nalagarh (NH-21a).

5. Patiala – Rajpura – Zirakpur- Panchkula- (NH-64).

 इसके जाम के प्रभाव का पीक समय 7.00 ए.एम से 7.00 पी.एम के बीच रहनें की सम्भावना है । पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि सभी नागरिको को इन व्यवस्थाओ के बारे में पहले से सुचित किया जा रहा है ताकि वे किसी भी असुविधा से बचनें के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले स ही बनानें अथवा उसमें संसोधन करनें में सक्षम हो सकें । तथा इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें आमजन को अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से वाहनों पर बाहर ना निकलें अगर ज्यादा जरुरी हो तभी घर से बाहर निकलें ।

                     पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) ने आमजन से अपील की है कि गलत अफवाहो पर ध्यान ना दें और यदि कोई गलत अफवाह फैलाता है तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को देवें। सोशल मीडिया पर पुलिस लगातार नजर बनाये हुये है। उपरोक्त आह्वान की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगीएसाथ ही अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करे । पचंकूला पुलिस पुलिस आपकी सुरक्षा के प्रति प्रतिबद् है ।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Online Principals Meet by HRDC, PU

Chandigarh March 25, 2021

An online Principals’ Meet on  “Human Resource Development in Higher Education: Collaboration of HRDCs and Institutional Heads” was organised by the UGC-Human Resource Development Centre, Panjab University Chandigarh today in which 20 Principals and institutional heads from affiliated colleges of PU participated.

For Detailed News-

            Inaugurating the meet Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor said that human resource is the ultimate resource of a nation and all other resources can be utilised only if the human resources is up to the mark, educated and trained. It is both our duty and necessity to focus our attention and invest in the human resource of our institute.

            Prof. S.K. Tomar, Director, HRDC, Panjab University briefed the participants about the human resource development activities of the centre. He told that in addition to faculty. It also organises programmes for the hostel wardens, researchers, academic administrators, support staff and research scholars also. He said that individuals can achieve their full potential only through hand holding, capacity building and training.

https://propertyliquid.com

            Dr. Ajay Sharma, Dr. P.S. Gaorcha, Dr. Roshan Lal, Dr. R.S. Jhanji, Dr. Neena S. Pajni institutional heads from colleges in Ludhiana, Jalalabad, Hoshiarpur, Chandigarh spoke on the theme and provided valuable insights.

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

जटिल व दोबारा विकसित होते हर्निया का सफल इलाज अब पारस अस्पताल में

हर्निया के उपचार में आए क्रांतिकारी बदलाव : डा. गौरव महेश्वरी
पुरूषों में 25 व महिलाओं में 2 प्रतिशत आम होता है इंगुइनल हर्निया : डा. गौरव महेश्वरी
पारस अस्पताल पंचकूला अप्रैल के आखिरी सप्ताह मनाएगा ‘हर्निया सप्ताह’
आधुनिक तकनीकों के साथ किए जाते आप्रेशन के बाद हर्निया के दोबारा विकसित होने की संभावना कम: डा. आर.के.बत्तरा

पंचकूला, 25 मार्च ( ): पारस अस्पताल पंचकूला के जीआई सर्जरी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डा. गौरव महेश्वरी ने कहा कि हर्निया एक आम बीमार है, जिसका इलाज जनरल सर्जनों तथा जी.आई. सर्जनों द्वारा किया जाता है। यहां पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए डा. गौरव महेश्वरी ने कहा कि पर महत्वपूर्ण बात यह है कि 20-30 प्रतिशत केसों में हर्निया दोबारा हो जाता है: जिसको रोकने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अब समय की तबदीली के साथ हर्निया के इलाज में भी बदलाव आया है। स्टील वॉयर टेक्नोलॉजी से लेकर लैप्रोस्कोपी (दूरबीन) द्वारा इलाज तक काफी कुछ बदल गया है।

For Detailed News-

डा. गौरव महेश्वरी तथा लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के कंस्लटेंट डा. राजिन्द्र कुमार बत्तरा ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि पारस अस्पताल पंचकूला द्वारा अप्रैल के आखिरी सप्ताह ‘हर्निया सप्ताह’ मनाया जा रहा है, जिसका मकसद आम लोगों को इस बीमारी के बारे जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीकों के साथ किए आप्रेशन के बाद हर्निया के दोबारा विकसित होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि 35 प्रतिशत पुरुषों तथा 2 प्रतिशत महिलाओं में इंगूऐनल हर्निया होता है, जो कि आम हर्निया के रूप में जाना जाता है।


काबिले-ए-गौर है कि पारस अस्पताल पंचकूला के पास हर्निया के आप्रेशन के लिए सभी तकनीकें हैं। उन्होंने बताया कि जटिल तथा दोबारा विकसित हुए हर्निया के इलाज के लिए अस्पताल के डाक्टरों की टीम द्वारा सफलत इलाज किया जाता है।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर डा. राजिन्द्र कुमार बत्तरा द्वारा रेट्रो रैक्टस एबडेसिनल वॉल रिकंस्ट्रक्शन (पी.आर.ए.डब्लयू.आर) के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामूली बीमारी की हालत में पेट के तंतुओं को ठीक किया जाता है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Second Meeting of High Level Committee held at PU

Chandigarh March 24, 2021

For Detailed News-

The second meeting of high level committee of experts headed by Prof. R.P.
Tiwari, Vice Chancellor, Central University of Punjab, Bathinda was held today at 
Panjab University in offline mode with all the members present except Prof. V.S.
Chauhan, Chairman, Executive Committee, National Assessment and Accreditation
Council (NAAC]- Nominee of Chairman, UGC Member, who joined through online mode and
Director, (IIM) Amritsar who could not attend the meeting. 


        The members took cognizance of the existing governing structure of PU, its
composition and manner of its Constitution. The members also deliberated on the
governance structure of other prominent institutes like GNDU, Kurukshetra
University, Punjabi University, Delhi University, IIT, IIM etc. The members also
discussed the recommendations made by committees in the past on issue of governance
reforms of PU.


        The committee further discussed that the online portal for receiving inputs
was launched on March 12, 2021 which was to be closed on 19th March, 2021 initially
but extended till 26 March, 2021. In portal, there is a limit of 250 words. It was
decided that in case, someone wants to submit more comprehensive suggestions
exceeding this limit, they can do so by emailing the same to the Registrar, Panjab
University, Chandigarh.

https://propertyliquid.com


        The committee decided to meet again to examine the suggestions of
stakeholders in the month of April 2021 for deciding future course of action.


        Those present included Prof. P.K. Raina, Director, lIT, Ropar, Prof. K.N.
Pathak, former Vice Chancellor, PU, Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU, Dr.Jaspal
Singh Sandhu, Vice-Chancellor, Guru Nanak Dev University, Amritsar- Nominee of the
Chief Minister, Punjab, Shri S. Paramjit Singh, DPI (Colleges), Government of
Punjab, Shri Rubinderjit Singh Brar, Director (Higher Education) Chandigarh
Administration, Shri Satya Pal Jain, Additional Solicitor General of India- Nominee
of the Chancellor, Panjab University and Sh. Vikram Nayyar, Registrar, PU, Member
Secretary.