IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

रिटायर्ड जस्टिस एच.एस. भल्ला ने संभाला हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के प्रशासक का पद

For Detailed News-

पंचकूला, 24 मार्च- पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशों की अनुपालना करते हुए रिटायर्ड जस्टिस एच.एस. भल्ला ने हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के प्रशासक का पद संभाल लिया है।


यह जानकारी देते हुए जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटीज श्री गौरव शर्मा ने बताया कि पद संभालने के उपरांत प्रशासक ने सेक्टर-3 में स्थित ओलंपिक भवन का दौरा किया। इस दौरान पाया गया की भवन में मौजूद हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का कार्यालय उपयुक्त अवस्था में नहीं था और वहां के हालात दिन-प्रतिदिन के कार्यकलापों के लिये अनुकूल नहीं थे।

https://propertyliquid.com


अतः यह निर्णय लिया गया है कि हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का अंतरिम कार्यालय हुडा फील्ड होस्टल, सेक्टर-6 में संचालित किया जायेगा। 

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

करोना काल में महिलाओं का योगदान किसी से कम नहीं रहा।

पंचकूला, 24 मार्च- डॉक्टर से लेकर गांव की सरपंच तक देश की महिलाओं ने कोरोना से लड़ने में अपनी भूमिका पूरी तरह से निभाई है उल्लेखनीय है कि 24 मार्च को लॉकडाउन को  आज 1 वर्ष पूरा हो गया है।


 उपरोक्त शब्द गेल की डायरेक्टर व भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने कहे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करोना महामारी के दौरान सीमाओं पर तनाव, चक्रवातो और भूकंप जैसी कठिनाइयों के बावजूद भारत मजबूत होकर उभरा और सभी चुनौतियों का मुकाबला किया। महामारी के दौरान पूर्व में अन्य देशों को दवाओं और जांच किट उपलब्ध कराने की चिकित्सा कूटनीति और बाद में टीका नीति के कारण विश्व में भारत का कद और बढ़ गया तथा दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने में वंदे मातरम मिशन भी पूरा किया।


बंतो कटारिया ने कहा कि कोरोना वायरस संकट से सफलता पाने में वैश्विक स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों के लगभग 70 प्रतिशत का योगदान महिलाओं का है, जिसमें भारत भी शामिल है। भारत में 100,000 आशा वर्कर कार्यकर्ता हैं, 1.3 मिलीयन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा 1.2 मिलियन आंगनबाड़ी सहायिका महिलाएं हैं जो प्रतिदिन लोगों के घर तक राशन पहुंचाने  व बच्चों की देखभाल के लिए आवश्यक दवाएं भेजने का कार्य करती हैं !


बंतो कटरिया  ने बताया की कोरोना महामारी के दौरान पुणे की  वायरोलॉजिस्ट मीनल भोसले महिला डॉक्टर  ने भारत की पहली कोरोना वायरस टेस्टिंग किट बनाई थी।


कोरोना महामारी के दौरान देश व प्रदेश की महिलाओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रकार के जागरूक अभियान चलाए। लोगों को एक दूसरे से दूरी और मास्क पहनने के बारे में जागरूक किया गया। राज्य में जिस गति से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी, उतनी ही तेजी से लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल आज ही के दिन से पूरे देश में अचानक लाॅकडाउन करना पड़ा था। देश में करोना संक्रमण की दूसरी लहर छाने की आशंका गहरा रही है, जिस तरह से देखा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाना अति आवश्यक है और  सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का अधिक से अधिक उपयोग करना जरूरी है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने सरकार द्वारा अब तक किए गए नशामुक्ति प्रयासों के संदर्भ में संसद में एक वक्तव्य प्रस्तुत किया है।

For Detailed News-

पंचकूला, 24 मार्च- सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने सरकार द्वारा अब तक किए गए नशामुक्ति प्रयासों के संदर्भ में संसद में एक वक्तव्य प्रस्तुत किया है। बयान ओडिशा राज्य के सांसद डॉ शस्मित पात्रा द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में प्रस्तुत किया गया था।
श्री कटारिया ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने नशामुक्ति ध् जागरूकता के लिए निम्नलिखित पहल की हैं-


1 सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, ड्रग डिमांड रिडक्शन के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना की योजना को लागू करता है, जिसके तहत एनजीओ/वीओ/ संगठन/राज्यों को नशे के लिए एकीकृत पुनर्वास केंद्रों के संचालन और रखरखाव के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। सरकारी अस्पतालों में किशोरों और आउटरीच और ड्रॉप इन सेंटर ;व्क्प्ब्द्ध और लत उपचार सुविधाओं ;।ज्थ्ेद्ध के बीच प्रारंभिक ड्रग उपयोग रोकथाम के लिए सहकर्मी नेतृत्व ;ब्च्स्प्द्ध।
2 मंत्रालय ने उच्च शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालय परिसरों और स्कूलों पर विशेष ध्यान देने के साथ युवाओं में मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 272 चिन्हित संवेदनशील जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान (छडठ।द्ध शुरू किया है। समुदाय और संबंधित राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अपने नशा मुक्त भारत अभियान शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया है।
3 मंत्रालय ने एनएपीडीआरडी की योजना के तहत बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों में मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूलों में नवचेतना मॉड्यूल विकसित किया है।
4 समुदाय आधारित पीयर.लेड इंटरवेंशन ;ब्च्स्प्द्ध के तहत, समुदाय में कमजोर और कम जोखिम वाले बच्चों और किशोरों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। परियोजना के तहत, 10 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को सहकर्मी शिक्षकों के रूप में नामांकित किया जाता है, जो समुदाय में जागरूकता सृजन और जीवन कौशल गतिविधियों में बच्चों को संलग्न करते हैं।
5 आउटरीच और ड्रॉप इन सेंटर ;व्क्प्ब्द्ध समुदाय में पदार्थ उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित और सुरक्षित ड्रॉप इन स्पेस प्रदान करते हैं। इन केंद्रों में आश्रितों के लिए उपचार और पुनर्वास सेवाओं के लिए रेफरल और लिंकेज और उपचार और पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने के लिए स्क्रीनिंग, मूल्यांकन और परामर्श का प्रावधान है।

https://propertyliquid.com


श्री कटारिया ने आगे कहा कि छ।च्क्क्त् के तहत, वर्ष 2020-21 में 1,28,572 लोग योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के मील के पत्थर इस प्रकार थे-


1 अब तक 18$ लाख लोगो तक पहुंच चुके हैं।
2 3$ लाख युवाओं ने भाग लिया है और उन तक पंहुचा गया हैं।
3 13$ लाख छात्रों तक  विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पंहुचा गया है।
4 अब तक की गतिविधियों में लगभग 6,067 स्कूलों ने भाग लिया है।
5 युवा मंडल, एनवाईकेएस और एनएसएस वालंटियर्स, यूथ क्लब जैसे 4,000 युवा समूह सक्रिय रूप से अभियान से जुड़े हैं।
6 लगभग 1.5 लाख महिलाएं सक्रिय रूप से शामिल हुई हैं।
7 स्कूल और कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थानों में अभियान और कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए व कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समय-समय पर जारी किये गये मानक संचालय प्रक्रिया (एसओपी) की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये कर्मचारियों की टीम का गठन किया है।

पंचकूला, 24 मार्च- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए व कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समय-समय पर जारी किये गये मानक संचालय प्रक्रिया (एसओपी) की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये कर्मचारियों की टीम का गठन किया है। ये टीम जिला में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का गहनता से पता लगायेंगी ताकि कोविड-19 को आगे फैलने से रोका जा सके।

For Detailed News-


ये टीम जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा स्थापित जिला कंट्रोल रूम से संचालित होगी। इस टीम के सदस्यों में राजकीय प्राइमरी स्कूल मांधना पंचकूला से जेबीटी श्री उत्तम, राजकीय प्राइमरी स्कूल नाडा सहिब से एचटी श्री राजेंद्र सिंह, संस्कृति माॅडल स्कूल सेक्टर-20 पंचकूला से जेबीटी श्री देवराज व श्री मुकेश, राजकीय प्राइमरी स्कूल खरक मंगोली से जेबीटी श्री बालीराम व श्री केहर सिंह, व राजकीय प्राइमरी स्कूल बलोटी मोरनी से जेबीटी श्री कश्मीरी लाल शामिल है।
सिविल सर्जन पंचकूला उक्त टीमों को कोविड-19 के सक्रिय मरीजों व  उनके परिवार के सदस्यों का विवरण उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगें ताकि सक्रिय मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान का कार्य पूरा किया जा सके।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

डॉ. जसजीत कौर – 153 कोरोना संक्रमित मरजों की पुष्टि हुई पंचकूला जिले मे

पंचकूला:

जिले में अभी तक 150 लोगों की कोरोना संक्रमित होने से मृत्यु हो गई है।अभी जिले मे 15933 मरीज कोरोना वायरस की चपेट मे आ चुके है।

For Detailed News-

इनमें पंचकूला के 12085 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं सीएमओ डाक्टर जसजीत कौर ने बताया कि  हेल्थ केयर वर्कर अभी तक 179 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं पंचकूला मे अब 11173 पाजिटिव केस ठीक हो गए है और 762 मामले एक्टिव है।  इसके अलावा 205148 व्यक्तियों के आर टी पी सी आर रैपिड एंटीजन नमूने लिए गए हैं पचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि 153 नए मामले सामने आए है। जिसमें जिला पंचकूला के 89 नए मामले हैं जिसमें 49 पुरुष और 40 महिला है। इनमें 6 साल का बच्चे भी शामिल हैं इसके अलावा 89 वर्ष की आयु तक कोरोना संक्रमित लोग हैंसीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया की भैंस टिब्बा से 1,चंडीमंदिर से 2, सीआरपीएफ से 1, डीएलएफ वैली से 2, इंडस्ट्रियल एरिया से 1 ,कालका से 2,  कम्मि से 1,खरग मंगोली से 2, एमडीसी सेक्टर 4 से 2,  एमडीसी सेक्टर 5 से 3, मोरनी से 1, पिंजोर से 6, रायपुर रानी से 1,रामसर से 1,सकेतड़ी से 1, समन्वा से 1, सेक्टर 11 से 6, सेक्टर 12 से 3, सेक्टर 12 ए से 5 ,सेक्टर 15 से 2, सेक्टर 16 से 4, सेक्टर 17 से 3, सेक्टर 20 से 3, सेक्टर 21 से 7, सेक्टर 25 से 6, सेक्टर 26 से 2 ,सेक्टर 27 से 2, सेक्टर 28 से 1 , सेक्टर 4 से 3, सेक्टर 5 से 1,  सेक्टर 6 से 4,  सेक्टर 7 से 3, सेक्टर 8 से 3 , सेक्टर 9 से 2और सूरजपुर से 1 से लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Meeting held for Containing Covid in PU Campus

Chandigarh March 23, 2021

Prof VR Sinha, Dean of University Instructions, Panjab University Chandigarh, held an emergent meeting today to discuss the directives issued by the U.T. Chandigarh as well as the Director, Higher Education, Chandigarh regarding the containment of spread of Covid-19.

For Detailed News-

The members unanimously recommended that:

1. The classes will continue in online mode till further orders.  However, the administrative staff of teaching departments and other offices shall continue to attend the office on all working days.

2. The online examination already scheduled shall continue as per the notified date sheet.

3. The A.C. Joshi Library and other departmental libraries shall remain closed till 31.03.2021.

4. No social gatherings including the Holi-Milan shall be held on the University campus till further orders. 

5. To ensure proper Covid-19 compliant behaviour, all gatherings (for whatever reasons) of University staff and students on the campus is banned, except with the prior permission of Deputy Commissioner, Chandigarh. 

https://propertyliquid.com

Those present included Prof. S.K.Tomar, Dean Student Welfare, Prof. Sukhbir Kaur, Dean Student Welfare (Women), Prof. Sanjay Kaushik, Dean College Development Council, Prof. Naval Kishore, Department of Geology, Prof. Hemant Batra, Principal-cum-Professor, Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, Sh. Vikram Nayyar, Officiating Registrar, Dr. Jagat Bhushan, Controller of Examinations. Sh. Jivesh Bansal, Librarian and Sh. Vikram Singh, Chief of University Security.

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Mayor pays tribute to Shaheed Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev on their martyrdom day

For Detailed News-

Chandigarh, March 23:- City Mayor Ravi Kant Sharma, Sh. Rajesh Gupta, area councillor, Sh. Arun Sood, Sh. Shakti Prakash Devshali, councillors and officers of MCC paid tributes to Shaheed Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev on their martyrdom day at the Martyrs’ Pillar in the Terraced Garden of Sector 33, Chandigarh, on Tuesday. The pillar is a 17’3” high, three-faced pillar and bears names of martyrs, belonging to Chandigarh.

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

जलशक्ति अभियान का दूसरा चरण देश में जल प्रबंधन के विषय पर मील का पत्थर साबित होगा- कटारिया

For Detailed News-

पंचकूला मार्च 23 :  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को विश्व जल दिवस के मौके पर जलशक्ति मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के दूसरे चरण Catch the Rain का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत  तथा केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया , जलशक्ति मंत्रालय के अधिकारी एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जुड़ें। 

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मानसून आने तक मनरेगा के अंतर्गत बजट को वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण के कार्यों के लिए खर्च किया जाएगा। उन्होंने देश में ग्राम सरपंचों से वर्षा जल संचयन कार्यक्रम में बढ़ चढकर योगदान देने का आह्वान भी किया। 

इस कार्यक्रम के पश्चात् श्री कटारिया ने बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय द्वारा MoU साइन किए जाने को पूरे देश, विशेषकर बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पल बताते हुए कहा कि नदी जोड़ परियोजना का सपना श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी  ने देखा था। स्व. वाजपेयी जी ने जल की अधिकता वाली नदियों से अतिरिक्त जल को नहरों के माध्यम से जल की कमी वाली नदियों से जोड़कर विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिवर्ष पड़ने वाले भयंकर सूखे से लोगों को निजात दिलाने की योजना बनाई थी, जो आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हकीकत बनने जा रही है। श्री कटारिया ने बताया कि यह समझौता सभी राज्यों के लिए सहकारी संघवाद के सिद्धांतों का पालन करने का एक अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने यह भी बताया कि इस नदी जोड़ों परियोजना के अंतर्गत देश भर में कुल 30 संभावित लिंक को चिन्हित किया गया है, जिन पर अलग-अलग स्तरों पर कार्य चल रहा है। 

केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए श्री कटारिया ने कहा कि इस परियोजना में बांध बनाकर नहर के माध्यम से केन नदी से अतिरिक्त पानी को बेतवा नदी तक लाया जाएगा। इस परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र में पड़ने वाली सूखे की मार से वहां के लोगों को राहत मिलेगी। इससे सालाना करीब 10.62 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई हो सकेगी, वहीं 62 लाख लोगों को पीने के पानी की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके साथ ही क्षेत्र के लिए 103 मेगावट हाइड्रोपावर का उत्पादन होने का भी अनुमान है।

श्री कटारिया ने कहा कि देश के 256 जिलों में, जहां जल की उपलब्धता की स्थिति अत्यंत गंभीर थी, वहां आमजन में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और जल की उपलब्धता बढ़ाने के लिए 2019 में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जलशक्ति अभियान के पहले चरण की शुरूआत की गई थी। इस अभियान में जल स्त्रोतों के पुनर्द्धार, गहन वृक्षारोपण तथा वर्षा जल के संचयन के लिए केन्द्र सरकार के अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर कार्य किए जिसके बेहद ही सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। जिससे उत्साहित होकर इस अभियान को ओर अधिक विस्तार स्वरूप देते हुए जलशक्ति अभियान के दूसरे चरण को लांच करने की योजना बनाई गई है। जलशक्ति अभियान के दूसरे चरण को ‘catch the rain, where it falls, when it falls’ शीर्षक से देश के सभी जिलों में शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में प्रारंभ किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

श्री कटारिया ने बताया कि यह अभियान 22 मार्च से 30 नवंबर तक चलेगा जो देश में मानसून शुरू होने से पहले और पूरा मानसून का मौसम कवर करेगा। इस मुहिम की शुरुआत जन आंदोलन के तौर पर की जाएगी जिसमें पानी और जल संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए सभी जिले की ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी ताकि जमीनी स्तर पर लोग इसमें शामिल होकर जल संरक्षण के इस मिशन में बारिश के पानी की एक एक बूंद के संचयन के लक्ष्य पर कार्य करने के लिए आगे आ सकें। 

अंडमान और निकोबार द्वारा ग्रामीण घरों में घरेलू नल का पानी उपलब्ध कराने के 100 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने वाले देश के तीसरे राज्य बनने पर हर्ष व्यक्त किया। 

श्री कटारिया ने मंत्रालय के सभी अधिकारियों को इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने में उनकी ईमानदारी और समर्पण के लिए बधाई दी।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

शहीदी दिवस के अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने किया शहीदों को नमन

पंचकूला, 23 मार्च- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज शहीदी दिवस के अवसर पर सेक्टर-12 स्थित वाॅर ममोरियल पर पुष्पाचक्र अर्पित कर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी व नमन किया। इस अवसर पर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया।

For Detailed News-


इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि आज का दिन उन वीर शहीदों को समर्पित है, जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिये हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। उन्होंने कहा कि शहीदे-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव जैसे वीरों ने अपने प्राण इसलिये न्यौछावर कर दिये ताकि हम खुली हवा में सांस ले सकें। ऐसे शहीदों को वो नमन करते है।


श्री गुप्ता ने कहा कि यह हमारे वीरों की कुर्बानी का ही परिणाम है कि आज हम सब आजादी की हवा में सांस ले रहे है। उन्होंने 1971 के युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुये वीर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज देश उन नौजवान वीर सैनिकों को भी नमन कर रहा है, जो कड़ी धूप व माईनस डिग्री तापमान में भी तत्परता व कत्र्तव्य निष्ठा की भावना से देश की सरहदों की सुरक्षा कर रहे है ताकि हम सुखी व सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सके।


उन्होंने कहा कि जिन वीर सेनानियों नेे देश को आजाद करवाने के लिये अपना जीवन बलिदान किया, ऐसे वीरों को याद करना हमारा कत्र्तव्य है। जो आजादी हमारे वीर सेनानियों ने हमें दी है, उसकी रक्षा करने के लिये हम सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने आह्वान किया कि आज हम सब मिलकर संकल्प लें कि अपने देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिये कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और नवभारत के निर्माण में अपना अहम योगदान देंगे।
इस अवसर पर उन्होंने शहीद लेफ्टिनेंट हवा सिंह (वीरचक्र) वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित साईकिल रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया व सोसायटी की ओर से तीन शहीद परिवारों के सदस्यों को एक एक साईकिल भेंट की।

https://propertyliquid.com


शहीद लेफ्टिनेंट हवा सिंह (वीरचक्र)  वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त सचिव व हरियाणा के अतिरिक्त एडवोकेट जनरल डाॅ. कृष्ण कुमार चहल ने बताया कि सोसायटी द्वारा 1971 के युद्ध के वीर शहीदों की याद में पूरे प्रदेश में साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पंचकूला में भी साईकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में देश के वीर शहीदों के बारे में जागृति पैदा करना है।


इस अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपप्रधान व पार्षद हरेंद्र मलिक, उमेश सूद, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा योगेंद्र, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, महामंत्री महीपाल, वीरेंद्र राणा, पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के एडवोकेट सुखबीर, वेद प्रकाश, बलबीर सिंह, प्रवीण के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने दो दिवसीय कोविड टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ

For Detailed News-

पंचकूला,22 मार्च- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष  श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने जिलावासियों व प्रदेशवासियों  से अपील करते हुये कहा कि कोविड जैसी भयंकर बीमारी के बढते प्रकोप को ध्यान में रखते हुये  इस बीमारी से बचने की दिशा में विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत है।

श्री गुप्ता आज सैक्टर 12ए स्थित सामुदायिक केन्द्र में नगर निगम कार्यालय में दो दिवसीय कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ करने उपरान्त पत्रकारों से बाचतीच कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि कोविड बीमारी के शुरूआती समय में जिस प्रकार  सख्ती से सावधानियां बरती थी,उसीप्रकार अब इस बीमारी की ओर विशेष ध्यान देना जरूरी हो गया है। उन्होंने लोगो से  सोशल  डिसटैंसिग बनाए रखने  , सैनीटाइजर का प्रयोग  करने  तथा मास्क पहने की अपील भी की । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 60 वर्ष से अधिक आयु  वाले नागरिकों को दो दिन में इस अभियान के तहत 8 हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने कहा कि कोविड अपना पुनः  वही रूप ना ले इसलिए विशेष सावधानी बरतना अति आवश्यक है ।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर सीएमओ डा0 जसजीत कौर ने बताया कि जिला में एक लाख से उपर कोविड टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से  आग्रह करते हुये कहा कि वह कोविड का टीका अवश्य लगवाये।

इससे पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने इस दो दिवसीय कोविड टीकाकरण की शुरूआत श्री सतपाल गुप्ता को कोविड का टीका लगवा कर की। टीका लगवाने के बाद सतपाल गुप्ता ने बताया कि टीका लगवाने के बाद वह सहज महसूस कर रहे है और टीका लगवाने के बाद उन्हें किसीप्रकार की कोई परेशानी नही हुई,इसलिये वे पंचकूला वासियों से भी अह्वान करते है कि वे भी कोविड का टीका अवश्य लगवायें।  इस मौके पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग,डीएमसी दीपक सूरा, पार्टी  के  जिला अध्यक्ष अजय शर्मा,पार्षद हरेन्द्र मलिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।