*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Online Principals Meet by HRDC, PU

Chandigarh March 25, 2021

An online Principals’ Meet on  “Human Resource Development in Higher Education: Collaboration of HRDCs and Institutional Heads” was organised by the UGC-Human Resource Development Centre, Panjab University Chandigarh today in which 20 Principals and institutional heads from affiliated colleges of PU participated.

For Detailed News-

            Inaugurating the meet Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor said that human resource is the ultimate resource of a nation and all other resources can be utilised only if the human resources is up to the mark, educated and trained. It is both our duty and necessity to focus our attention and invest in the human resource of our institute.

            Prof. S.K. Tomar, Director, HRDC, Panjab University briefed the participants about the human resource development activities of the centre. He told that in addition to faculty. It also organises programmes for the hostel wardens, researchers, academic administrators, support staff and research scholars also. He said that individuals can achieve their full potential only through hand holding, capacity building and training.

https://propertyliquid.com

            Dr. Ajay Sharma, Dr. P.S. Gaorcha, Dr. Roshan Lal, Dr. R.S. Jhanji, Dr. Neena S. Pajni institutional heads from colleges in Ludhiana, Jalalabad, Hoshiarpur, Chandigarh spoke on the theme and provided valuable insights.

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

जटिल व दोबारा विकसित होते हर्निया का सफल इलाज अब पारस अस्पताल में

हर्निया के उपचार में आए क्रांतिकारी बदलाव : डा. गौरव महेश्वरी
पुरूषों में 25 व महिलाओं में 2 प्रतिशत आम होता है इंगुइनल हर्निया : डा. गौरव महेश्वरी
पारस अस्पताल पंचकूला अप्रैल के आखिरी सप्ताह मनाएगा ‘हर्निया सप्ताह’
आधुनिक तकनीकों के साथ किए जाते आप्रेशन के बाद हर्निया के दोबारा विकसित होने की संभावना कम: डा. आर.के.बत्तरा

पंचकूला, 25 मार्च ( ): पारस अस्पताल पंचकूला के जीआई सर्जरी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डा. गौरव महेश्वरी ने कहा कि हर्निया एक आम बीमार है, जिसका इलाज जनरल सर्जनों तथा जी.आई. सर्जनों द्वारा किया जाता है। यहां पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए डा. गौरव महेश्वरी ने कहा कि पर महत्वपूर्ण बात यह है कि 20-30 प्रतिशत केसों में हर्निया दोबारा हो जाता है: जिसको रोकने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अब समय की तबदीली के साथ हर्निया के इलाज में भी बदलाव आया है। स्टील वॉयर टेक्नोलॉजी से लेकर लैप्रोस्कोपी (दूरबीन) द्वारा इलाज तक काफी कुछ बदल गया है।

For Detailed News-

डा. गौरव महेश्वरी तथा लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के कंस्लटेंट डा. राजिन्द्र कुमार बत्तरा ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि पारस अस्पताल पंचकूला द्वारा अप्रैल के आखिरी सप्ताह ‘हर्निया सप्ताह’ मनाया जा रहा है, जिसका मकसद आम लोगों को इस बीमारी के बारे जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीकों के साथ किए आप्रेशन के बाद हर्निया के दोबारा विकसित होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि 35 प्रतिशत पुरुषों तथा 2 प्रतिशत महिलाओं में इंगूऐनल हर्निया होता है, जो कि आम हर्निया के रूप में जाना जाता है।


काबिले-ए-गौर है कि पारस अस्पताल पंचकूला के पास हर्निया के आप्रेशन के लिए सभी तकनीकें हैं। उन्होंने बताया कि जटिल तथा दोबारा विकसित हुए हर्निया के इलाज के लिए अस्पताल के डाक्टरों की टीम द्वारा सफलत इलाज किया जाता है।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर डा. राजिन्द्र कुमार बत्तरा द्वारा रेट्रो रैक्टस एबडेसिनल वॉल रिकंस्ट्रक्शन (पी.आर.ए.डब्लयू.आर) के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामूली बीमारी की हालत में पेट के तंतुओं को ठीक किया जाता है।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Second Meeting of High Level Committee held at PU

Chandigarh March 24, 2021

For Detailed News-

The second meeting of high level committee of experts headed by Prof. R.P.
Tiwari, Vice Chancellor, Central University of Punjab, Bathinda was held today at 
Panjab University in offline mode with all the members present except Prof. V.S.
Chauhan, Chairman, Executive Committee, National Assessment and Accreditation
Council (NAAC]- Nominee of Chairman, UGC Member, who joined through online mode and
Director, (IIM) Amritsar who could not attend the meeting. 


        The members took cognizance of the existing governing structure of PU, its
composition and manner of its Constitution. The members also deliberated on the
governance structure of other prominent institutes like GNDU, Kurukshetra
University, Punjabi University, Delhi University, IIT, IIM etc. The members also
discussed the recommendations made by committees in the past on issue of governance
reforms of PU.


        The committee further discussed that the online portal for receiving inputs
was launched on March 12, 2021 which was to be closed on 19th March, 2021 initially
but extended till 26 March, 2021. In portal, there is a limit of 250 words. It was
decided that in case, someone wants to submit more comprehensive suggestions
exceeding this limit, they can do so by emailing the same to the Registrar, Panjab
University, Chandigarh.

https://propertyliquid.com


        The committee decided to meet again to examine the suggestions of
stakeholders in the month of April 2021 for deciding future course of action.


        Those present included Prof. P.K. Raina, Director, lIT, Ropar, Prof. K.N.
Pathak, former Vice Chancellor, PU, Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU, Dr.Jaspal
Singh Sandhu, Vice-Chancellor, Guru Nanak Dev University, Amritsar- Nominee of the
Chief Minister, Punjab, Shri S. Paramjit Singh, DPI (Colleges), Government of
Punjab, Shri Rubinderjit Singh Brar, Director (Higher Education) Chandigarh
Administration, Shri Satya Pal Jain, Additional Solicitor General of India- Nominee
of the Chancellor, Panjab University and Sh. Vikram Nayyar, Registrar, PU, Member
Secretary.

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

रिटायर्ड जस्टिस एच.एस. भल्ला ने संभाला हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के प्रशासक का पद

For Detailed News-

पंचकूला, 24 मार्च- पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशों की अनुपालना करते हुए रिटायर्ड जस्टिस एच.एस. भल्ला ने हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के प्रशासक का पद संभाल लिया है।


यह जानकारी देते हुए जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटीज श्री गौरव शर्मा ने बताया कि पद संभालने के उपरांत प्रशासक ने सेक्टर-3 में स्थित ओलंपिक भवन का दौरा किया। इस दौरान पाया गया की भवन में मौजूद हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का कार्यालय उपयुक्त अवस्था में नहीं था और वहां के हालात दिन-प्रतिदिन के कार्यकलापों के लिये अनुकूल नहीं थे।

https://propertyliquid.com


अतः यह निर्णय लिया गया है कि हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का अंतरिम कार्यालय हुडा फील्ड होस्टल, सेक्टर-6 में संचालित किया जायेगा। 

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

करोना काल में महिलाओं का योगदान किसी से कम नहीं रहा।

पंचकूला, 24 मार्च- डॉक्टर से लेकर गांव की सरपंच तक देश की महिलाओं ने कोरोना से लड़ने में अपनी भूमिका पूरी तरह से निभाई है उल्लेखनीय है कि 24 मार्च को लॉकडाउन को  आज 1 वर्ष पूरा हो गया है।


 उपरोक्त शब्द गेल की डायरेक्टर व भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने कहे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करोना महामारी के दौरान सीमाओं पर तनाव, चक्रवातो और भूकंप जैसी कठिनाइयों के बावजूद भारत मजबूत होकर उभरा और सभी चुनौतियों का मुकाबला किया। महामारी के दौरान पूर्व में अन्य देशों को दवाओं और जांच किट उपलब्ध कराने की चिकित्सा कूटनीति और बाद में टीका नीति के कारण विश्व में भारत का कद और बढ़ गया तथा दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने में वंदे मातरम मिशन भी पूरा किया।


बंतो कटारिया ने कहा कि कोरोना वायरस संकट से सफलता पाने में वैश्विक स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों के लगभग 70 प्रतिशत का योगदान महिलाओं का है, जिसमें भारत भी शामिल है। भारत में 100,000 आशा वर्कर कार्यकर्ता हैं, 1.3 मिलीयन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा 1.2 मिलियन आंगनबाड़ी सहायिका महिलाएं हैं जो प्रतिदिन लोगों के घर तक राशन पहुंचाने  व बच्चों की देखभाल के लिए आवश्यक दवाएं भेजने का कार्य करती हैं !


बंतो कटरिया  ने बताया की कोरोना महामारी के दौरान पुणे की  वायरोलॉजिस्ट मीनल भोसले महिला डॉक्टर  ने भारत की पहली कोरोना वायरस टेस्टिंग किट बनाई थी।


कोरोना महामारी के दौरान देश व प्रदेश की महिलाओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रकार के जागरूक अभियान चलाए। लोगों को एक दूसरे से दूरी और मास्क पहनने के बारे में जागरूक किया गया। राज्य में जिस गति से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी, उतनी ही तेजी से लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल आज ही के दिन से पूरे देश में अचानक लाॅकडाउन करना पड़ा था। देश में करोना संक्रमण की दूसरी लहर छाने की आशंका गहरा रही है, जिस तरह से देखा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाना अति आवश्यक है और  सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का अधिक से अधिक उपयोग करना जरूरी है।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने सरकार द्वारा अब तक किए गए नशामुक्ति प्रयासों के संदर्भ में संसद में एक वक्तव्य प्रस्तुत किया है।

For Detailed News-

पंचकूला, 24 मार्च- सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने सरकार द्वारा अब तक किए गए नशामुक्ति प्रयासों के संदर्भ में संसद में एक वक्तव्य प्रस्तुत किया है। बयान ओडिशा राज्य के सांसद डॉ शस्मित पात्रा द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में प्रस्तुत किया गया था।
श्री कटारिया ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने नशामुक्ति ध् जागरूकता के लिए निम्नलिखित पहल की हैं-


1 सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, ड्रग डिमांड रिडक्शन के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना की योजना को लागू करता है, जिसके तहत एनजीओ/वीओ/ संगठन/राज्यों को नशे के लिए एकीकृत पुनर्वास केंद्रों के संचालन और रखरखाव के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। सरकारी अस्पतालों में किशोरों और आउटरीच और ड्रॉप इन सेंटर ;व्क्प्ब्द्ध और लत उपचार सुविधाओं ;।ज्थ्ेद्ध के बीच प्रारंभिक ड्रग उपयोग रोकथाम के लिए सहकर्मी नेतृत्व ;ब्च्स्प्द्ध।
2 मंत्रालय ने उच्च शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालय परिसरों और स्कूलों पर विशेष ध्यान देने के साथ युवाओं में मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 272 चिन्हित संवेदनशील जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान (छडठ।द्ध शुरू किया है। समुदाय और संबंधित राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अपने नशा मुक्त भारत अभियान शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया है।
3 मंत्रालय ने एनएपीडीआरडी की योजना के तहत बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों में मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूलों में नवचेतना मॉड्यूल विकसित किया है।
4 समुदाय आधारित पीयर.लेड इंटरवेंशन ;ब्च्स्प्द्ध के तहत, समुदाय में कमजोर और कम जोखिम वाले बच्चों और किशोरों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। परियोजना के तहत, 10 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को सहकर्मी शिक्षकों के रूप में नामांकित किया जाता है, जो समुदाय में जागरूकता सृजन और जीवन कौशल गतिविधियों में बच्चों को संलग्न करते हैं।
5 आउटरीच और ड्रॉप इन सेंटर ;व्क्प्ब्द्ध समुदाय में पदार्थ उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित और सुरक्षित ड्रॉप इन स्पेस प्रदान करते हैं। इन केंद्रों में आश्रितों के लिए उपचार और पुनर्वास सेवाओं के लिए रेफरल और लिंकेज और उपचार और पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने के लिए स्क्रीनिंग, मूल्यांकन और परामर्श का प्रावधान है।

https://propertyliquid.com


श्री कटारिया ने आगे कहा कि छ।च्क्क्त् के तहत, वर्ष 2020-21 में 1,28,572 लोग योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के मील के पत्थर इस प्रकार थे-


1 अब तक 18$ लाख लोगो तक पहुंच चुके हैं।
2 3$ लाख युवाओं ने भाग लिया है और उन तक पंहुचा गया हैं।
3 13$ लाख छात्रों तक  विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पंहुचा गया है।
4 अब तक की गतिविधियों में लगभग 6,067 स्कूलों ने भाग लिया है।
5 युवा मंडल, एनवाईकेएस और एनएसएस वालंटियर्स, यूथ क्लब जैसे 4,000 युवा समूह सक्रिय रूप से अभियान से जुड़े हैं।
6 लगभग 1.5 लाख महिलाएं सक्रिय रूप से शामिल हुई हैं।
7 स्कूल और कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थानों में अभियान और कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए व कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समय-समय पर जारी किये गये मानक संचालय प्रक्रिया (एसओपी) की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये कर्मचारियों की टीम का गठन किया है।

पंचकूला, 24 मार्च- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए व कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समय-समय पर जारी किये गये मानक संचालय प्रक्रिया (एसओपी) की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये कर्मचारियों की टीम का गठन किया है। ये टीम जिला में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का गहनता से पता लगायेंगी ताकि कोविड-19 को आगे फैलने से रोका जा सके।

For Detailed News-


ये टीम जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा स्थापित जिला कंट्रोल रूम से संचालित होगी। इस टीम के सदस्यों में राजकीय प्राइमरी स्कूल मांधना पंचकूला से जेबीटी श्री उत्तम, राजकीय प्राइमरी स्कूल नाडा सहिब से एचटी श्री राजेंद्र सिंह, संस्कृति माॅडल स्कूल सेक्टर-20 पंचकूला से जेबीटी श्री देवराज व श्री मुकेश, राजकीय प्राइमरी स्कूल खरक मंगोली से जेबीटी श्री बालीराम व श्री केहर सिंह, व राजकीय प्राइमरी स्कूल बलोटी मोरनी से जेबीटी श्री कश्मीरी लाल शामिल है।
सिविल सर्जन पंचकूला उक्त टीमों को कोविड-19 के सक्रिय मरीजों व  उनके परिवार के सदस्यों का विवरण उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगें ताकि सक्रिय मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान का कार्य पूरा किया जा सके।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

डॉ. जसजीत कौर – 153 कोरोना संक्रमित मरजों की पुष्टि हुई पंचकूला जिले मे

पंचकूला:

जिले में अभी तक 150 लोगों की कोरोना संक्रमित होने से मृत्यु हो गई है।अभी जिले मे 15933 मरीज कोरोना वायरस की चपेट मे आ चुके है।

For Detailed News-

इनमें पंचकूला के 12085 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं सीएमओ डाक्टर जसजीत कौर ने बताया कि  हेल्थ केयर वर्कर अभी तक 179 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं पंचकूला मे अब 11173 पाजिटिव केस ठीक हो गए है और 762 मामले एक्टिव है।  इसके अलावा 205148 व्यक्तियों के आर टी पी सी आर रैपिड एंटीजन नमूने लिए गए हैं पचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि 153 नए मामले सामने आए है। जिसमें जिला पंचकूला के 89 नए मामले हैं जिसमें 49 पुरुष और 40 महिला है। इनमें 6 साल का बच्चे भी शामिल हैं इसके अलावा 89 वर्ष की आयु तक कोरोना संक्रमित लोग हैंसीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया की भैंस टिब्बा से 1,चंडीमंदिर से 2, सीआरपीएफ से 1, डीएलएफ वैली से 2, इंडस्ट्रियल एरिया से 1 ,कालका से 2,  कम्मि से 1,खरग मंगोली से 2, एमडीसी सेक्टर 4 से 2,  एमडीसी सेक्टर 5 से 3, मोरनी से 1, पिंजोर से 6, रायपुर रानी से 1,रामसर से 1,सकेतड़ी से 1, समन्वा से 1, सेक्टर 11 से 6, सेक्टर 12 से 3, सेक्टर 12 ए से 5 ,सेक्टर 15 से 2, सेक्टर 16 से 4, सेक्टर 17 से 3, सेक्टर 20 से 3, सेक्टर 21 से 7, सेक्टर 25 से 6, सेक्टर 26 से 2 ,सेक्टर 27 से 2, सेक्टर 28 से 1 , सेक्टर 4 से 3, सेक्टर 5 से 1,  सेक्टर 6 से 4,  सेक्टर 7 से 3, सेक्टर 8 से 3 , सेक्टर 9 से 2और सूरजपुर से 1 से लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Meeting held for Containing Covid in PU Campus

Chandigarh March 23, 2021

Prof VR Sinha, Dean of University Instructions, Panjab University Chandigarh, held an emergent meeting today to discuss the directives issued by the U.T. Chandigarh as well as the Director, Higher Education, Chandigarh regarding the containment of spread of Covid-19.

For Detailed News-

The members unanimously recommended that:

1. The classes will continue in online mode till further orders.  However, the administrative staff of teaching departments and other offices shall continue to attend the office on all working days.

2. The online examination already scheduled shall continue as per the notified date sheet.

3. The A.C. Joshi Library and other departmental libraries shall remain closed till 31.03.2021.

4. No social gatherings including the Holi-Milan shall be held on the University campus till further orders. 

5. To ensure proper Covid-19 compliant behaviour, all gatherings (for whatever reasons) of University staff and students on the campus is banned, except with the prior permission of Deputy Commissioner, Chandigarh. 

https://propertyliquid.com

Those present included Prof. S.K.Tomar, Dean Student Welfare, Prof. Sukhbir Kaur, Dean Student Welfare (Women), Prof. Sanjay Kaushik, Dean College Development Council, Prof. Naval Kishore, Department of Geology, Prof. Hemant Batra, Principal-cum-Professor, Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, Sh. Vikram Nayyar, Officiating Registrar, Dr. Jagat Bhushan, Controller of Examinations. Sh. Jivesh Bansal, Librarian and Sh. Vikram Singh, Chief of University Security.

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Mayor pays tribute to Shaheed Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev on their martyrdom day

For Detailed News-

Chandigarh, March 23:- City Mayor Ravi Kant Sharma, Sh. Rajesh Gupta, area councillor, Sh. Arun Sood, Sh. Shakti Prakash Devshali, councillors and officers of MCC paid tributes to Shaheed Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev on their martyrdom day at the Martyrs’ Pillar in the Terraced Garden of Sector 33, Chandigarh, on Tuesday. The pillar is a 17’3” high, three-faced pillar and bears names of martyrs, belonging to Chandigarh.

https://propertyliquid.com