*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

जलशक्ति अभियान का दूसरा चरण देश में जल प्रबंधन के विषय पर मील का पत्थर साबित होगा- कटारिया

For Detailed News-

पंचकूला मार्च 23 :  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को विश्व जल दिवस के मौके पर जलशक्ति मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के दूसरे चरण Catch the Rain का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत  तथा केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया , जलशक्ति मंत्रालय के अधिकारी एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जुड़ें। 

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मानसून आने तक मनरेगा के अंतर्गत बजट को वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण के कार्यों के लिए खर्च किया जाएगा। उन्होंने देश में ग्राम सरपंचों से वर्षा जल संचयन कार्यक्रम में बढ़ चढकर योगदान देने का आह्वान भी किया। 

इस कार्यक्रम के पश्चात् श्री कटारिया ने बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय द्वारा MoU साइन किए जाने को पूरे देश, विशेषकर बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पल बताते हुए कहा कि नदी जोड़ परियोजना का सपना श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी  ने देखा था। स्व. वाजपेयी जी ने जल की अधिकता वाली नदियों से अतिरिक्त जल को नहरों के माध्यम से जल की कमी वाली नदियों से जोड़कर विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिवर्ष पड़ने वाले भयंकर सूखे से लोगों को निजात दिलाने की योजना बनाई थी, जो आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हकीकत बनने जा रही है। श्री कटारिया ने बताया कि यह समझौता सभी राज्यों के लिए सहकारी संघवाद के सिद्धांतों का पालन करने का एक अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने यह भी बताया कि इस नदी जोड़ों परियोजना के अंतर्गत देश भर में कुल 30 संभावित लिंक को चिन्हित किया गया है, जिन पर अलग-अलग स्तरों पर कार्य चल रहा है। 

केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए श्री कटारिया ने कहा कि इस परियोजना में बांध बनाकर नहर के माध्यम से केन नदी से अतिरिक्त पानी को बेतवा नदी तक लाया जाएगा। इस परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र में पड़ने वाली सूखे की मार से वहां के लोगों को राहत मिलेगी। इससे सालाना करीब 10.62 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई हो सकेगी, वहीं 62 लाख लोगों को पीने के पानी की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके साथ ही क्षेत्र के लिए 103 मेगावट हाइड्रोपावर का उत्पादन होने का भी अनुमान है।

श्री कटारिया ने कहा कि देश के 256 जिलों में, जहां जल की उपलब्धता की स्थिति अत्यंत गंभीर थी, वहां आमजन में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और जल की उपलब्धता बढ़ाने के लिए 2019 में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जलशक्ति अभियान के पहले चरण की शुरूआत की गई थी। इस अभियान में जल स्त्रोतों के पुनर्द्धार, गहन वृक्षारोपण तथा वर्षा जल के संचयन के लिए केन्द्र सरकार के अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर कार्य किए जिसके बेहद ही सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। जिससे उत्साहित होकर इस अभियान को ओर अधिक विस्तार स्वरूप देते हुए जलशक्ति अभियान के दूसरे चरण को लांच करने की योजना बनाई गई है। जलशक्ति अभियान के दूसरे चरण को ‘catch the rain, where it falls, when it falls’ शीर्षक से देश के सभी जिलों में शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में प्रारंभ किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

श्री कटारिया ने बताया कि यह अभियान 22 मार्च से 30 नवंबर तक चलेगा जो देश में मानसून शुरू होने से पहले और पूरा मानसून का मौसम कवर करेगा। इस मुहिम की शुरुआत जन आंदोलन के तौर पर की जाएगी जिसमें पानी और जल संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए सभी जिले की ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी ताकि जमीनी स्तर पर लोग इसमें शामिल होकर जल संरक्षण के इस मिशन में बारिश के पानी की एक एक बूंद के संचयन के लक्ष्य पर कार्य करने के लिए आगे आ सकें। 

अंडमान और निकोबार द्वारा ग्रामीण घरों में घरेलू नल का पानी उपलब्ध कराने के 100 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने वाले देश के तीसरे राज्य बनने पर हर्ष व्यक्त किया। 

श्री कटारिया ने मंत्रालय के सभी अधिकारियों को इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने में उनकी ईमानदारी और समर्पण के लिए बधाई दी।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

शहीदी दिवस के अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने किया शहीदों को नमन

पंचकूला, 23 मार्च- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज शहीदी दिवस के अवसर पर सेक्टर-12 स्थित वाॅर ममोरियल पर पुष्पाचक्र अर्पित कर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी व नमन किया। इस अवसर पर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया।

For Detailed News-


इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि आज का दिन उन वीर शहीदों को समर्पित है, जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिये हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। उन्होंने कहा कि शहीदे-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव जैसे वीरों ने अपने प्राण इसलिये न्यौछावर कर दिये ताकि हम खुली हवा में सांस ले सकें। ऐसे शहीदों को वो नमन करते है।


श्री गुप्ता ने कहा कि यह हमारे वीरों की कुर्बानी का ही परिणाम है कि आज हम सब आजादी की हवा में सांस ले रहे है। उन्होंने 1971 के युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुये वीर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज देश उन नौजवान वीर सैनिकों को भी नमन कर रहा है, जो कड़ी धूप व माईनस डिग्री तापमान में भी तत्परता व कत्र्तव्य निष्ठा की भावना से देश की सरहदों की सुरक्षा कर रहे है ताकि हम सुखी व सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सके।


उन्होंने कहा कि जिन वीर सेनानियों नेे देश को आजाद करवाने के लिये अपना जीवन बलिदान किया, ऐसे वीरों को याद करना हमारा कत्र्तव्य है। जो आजादी हमारे वीर सेनानियों ने हमें दी है, उसकी रक्षा करने के लिये हम सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने आह्वान किया कि आज हम सब मिलकर संकल्प लें कि अपने देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिये कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और नवभारत के निर्माण में अपना अहम योगदान देंगे।
इस अवसर पर उन्होंने शहीद लेफ्टिनेंट हवा सिंह (वीरचक्र) वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित साईकिल रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया व सोसायटी की ओर से तीन शहीद परिवारों के सदस्यों को एक एक साईकिल भेंट की।

https://propertyliquid.com


शहीद लेफ्टिनेंट हवा सिंह (वीरचक्र)  वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त सचिव व हरियाणा के अतिरिक्त एडवोकेट जनरल डाॅ. कृष्ण कुमार चहल ने बताया कि सोसायटी द्वारा 1971 के युद्ध के वीर शहीदों की याद में पूरे प्रदेश में साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पंचकूला में भी साईकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में देश के वीर शहीदों के बारे में जागृति पैदा करना है।


इस अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपप्रधान व पार्षद हरेंद्र मलिक, उमेश सूद, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा योगेंद्र, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, महामंत्री महीपाल, वीरेंद्र राणा, पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के एडवोकेट सुखबीर, वेद प्रकाश, बलबीर सिंह, प्रवीण के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने दो दिवसीय कोविड टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ

For Detailed News-

पंचकूला,22 मार्च- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष  श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने जिलावासियों व प्रदेशवासियों  से अपील करते हुये कहा कि कोविड जैसी भयंकर बीमारी के बढते प्रकोप को ध्यान में रखते हुये  इस बीमारी से बचने की दिशा में विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत है।

श्री गुप्ता आज सैक्टर 12ए स्थित सामुदायिक केन्द्र में नगर निगम कार्यालय में दो दिवसीय कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ करने उपरान्त पत्रकारों से बाचतीच कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि कोविड बीमारी के शुरूआती समय में जिस प्रकार  सख्ती से सावधानियां बरती थी,उसीप्रकार अब इस बीमारी की ओर विशेष ध्यान देना जरूरी हो गया है। उन्होंने लोगो से  सोशल  डिसटैंसिग बनाए रखने  , सैनीटाइजर का प्रयोग  करने  तथा मास्क पहने की अपील भी की । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 60 वर्ष से अधिक आयु  वाले नागरिकों को दो दिन में इस अभियान के तहत 8 हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने कहा कि कोविड अपना पुनः  वही रूप ना ले इसलिए विशेष सावधानी बरतना अति आवश्यक है ।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर सीएमओ डा0 जसजीत कौर ने बताया कि जिला में एक लाख से उपर कोविड टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से  आग्रह करते हुये कहा कि वह कोविड का टीका अवश्य लगवाये।

इससे पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने इस दो दिवसीय कोविड टीकाकरण की शुरूआत श्री सतपाल गुप्ता को कोविड का टीका लगवा कर की। टीका लगवाने के बाद सतपाल गुप्ता ने बताया कि टीका लगवाने के बाद वह सहज महसूस कर रहे है और टीका लगवाने के बाद उन्हें किसीप्रकार की कोई परेशानी नही हुई,इसलिये वे पंचकूला वासियों से भी अह्वान करते है कि वे भी कोविड का टीका अवश्य लगवायें।  इस मौके पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग,डीएमसी दीपक सूरा, पार्टी  के  जिला अध्यक्ष अजय शर्मा,पार्षद हरेन्द्र मलिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। 

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

National Pharmacy Teachers Training Programme commences at PU

Chandigarh March 22, 2021

A one-week web faculty training school under the initiative of UGC Networking
Resource Centre (UGC-NRC), on “TOOLS ENABLING DRUG DISCOVERY AND DRUG ANALYSIS IN
PHARMACEUTICAL RESEARCH” from 22 March to 27 March 2021 was inaugurated today in
online mode at the University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab
University Campus, for pharma faculty and researchers across the country by
Professor Tapas K Kundu, Director CSIR – Central Drug Research Institute, Lucknow,
Uttar Pradesh.

For Detailed News-

Professor Tapas K Kundu delivered the Key Note Address on “COVID – Treatment and
Vaccine.” Prof Kundu gave an overview of the different genomic structures
responsible for the mutation & the second peak being encountered presently. He also
discussed the challenges and opportunities in new drug discovery process and
highlighted the potential of drug repurposing in COVID 19 management. He sensitized
the audience and encouraged everyone to get vaccinated while continuing with mask
and social distancing.

Professor V. R. Sinha, Dean of University Instruction, Panjab University, in his
address described about the applications and scope of contemporary drug discovery
tools in pharmaceutical research.

Professor Indu Pal Kaur, Chairperson, UIPS and Programme Coordinator, UGC-NRC
welcomed the participants and briefed them about the achievements of UIPS and UGC-
NRC programs. Professor Renu Chadha, Course Coordinator, summarized about the course
content to the participants and Dr Neelima Dhingra, Joint Course Coordinator
conducted the proceedings of the event.

https://propertyliquid.com

Subsequent sessions included a lecture by Professor Gulshan Kumar Bansal, Department
of Pharmaceutical Sciences and Drug Research, Punjabi University, Patiala on “LC-MS:
A powerful tool in drug discovery and development.” The post-lunch session covered
informative talks by Professor Purnananda Guptasarma, Department of Biological
Sciences, IISER, Mohali on “Analysis of the identity, purity, conformation and
function of therapeutic proteins” and Leveraging In silico Approaches in Drug
discovery process by Dr Neelima Dhingra, Assistant Professor UIPS, Panjab
University, Chandigarh

A total of 35 participants were selected for training, hailing from various
Colleges/Universities, representing 13 different states of India. The training
school intends to apprise the young participants/researchers/ teachers about the
synthetic and analytical techniques adopted in the drug discovery and drug analysis
process; leading computational tools and their use in drug design and development
process and incorporating these tools in research projects.

UIPS is the first and the only Pharmacy Institute in the country selected by MHRD
for creating UGC Networking Resource Centre to promote and foster research and
academics in the field of Pharmaceutical Sciences by training young pharma trainers,
selected across the nation.

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता जिला में दो विकास परियोजनाओं के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला, 21 मार्च-                        हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज चंडीगढ हरियाणा निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश  में 1411 करोड़ रुपये की कुल 163 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास किया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचकूला के विकास में एक नया अध्याय जोड़ते हुये लगभग 43 करोड़ रुपये की दो विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।


उन्होंने लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई 2.5 किलोमीटर लंबी खंगेसरा से जसवंतगढ़ तक के संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने लगभग 38.36 करोड़ रुपये की लागत से मनसा देवी काॅम्पलेक्स सेक्टर-6 में बनने वाले मैडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डिपार्टमेंट (डीएमईआर) के कार्यालय भवन का शिलान्यास भी किया।


इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि आज का कार्यक्रम हरियाणा के विकास की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंनेकहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक साथ सभी जिलों के लिये 1411 करोड़ रुपये की 163 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया हैं। उन्होंने पंचकूला जिला को दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए पूरे प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है।


उन्होंने कहा कि खंगेसरा से जसवंतगढ़ तक के संपर्क मार्ग इस क्षेत्र की पुरानी लंबित मांग थी। उन्होंने कहा कि बरवाला क्षेत्र के पंच, सरपंच व ग्रामीणों ने उनसे मिलकर इस सड़क की मांग रखी थी। इस पर विचार करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के समक्ष इस मांग को रखा और मुख्यमंत्री ने दरियादिली दिखाते हुए इस सड़क के निर्माण की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य 10 नवंबर 2019 को शुरू हुआ था जो अब बनकर तैयार हो चुकी है। इस सड़क के बनने से खंगेसरा से जसवंतगढ़ की दूरी की समयावधि आधी रह जायेगी।

उन्होंने बताया कि मैडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डिपार्टमेंट (डीएमईआर) के कार्यालय भवन का निर्माण 38.36 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा और यह भवन 21 महीने में बनकर तैयार हो जायेगा। उन्होंने बताया कि 1.13 एकड़ भूमि पर बनाये जाने वाले इस भवन में सभी आवश्यक आधुनिक सुविधाओं जैसे फायर फाईटिंग एंड फायर अलार्म, सबस्टेशन, जनरेटर सैट, लिफ्ट, सोलर पैनल प्लांट, ग्रीन ग्रास पेवर्स, सीसीटीवी आदि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि यह भवन सेंट्रली एयर कंडीशनड और एन्र्जी एफीशियंट होगा।


श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का पंचकूला पर सदैव आशीर्वाद बना रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने पंचकूला के विकास के लिये अनेक सौगात दी है, जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट चार्जिज और सीएलयू चार्जिज में कटौती, भवनों का एफएआर बढ़ाना और मंजिल अनुसार रजिस्टरी की स्वीकृति देना शामिल है। उन्होंने कहा कि ये रिहायतें पंचकूला के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।


पंचकूला में फिल्म सीटी बनाने की घोषणा के लिये मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि इस फिल्म सीटी के बनने से पंचकूला न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक नई पहचान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि हाॅलीवुड और बाॅलीवुड के कलाकारों के यहां आने से न केवल हाॅटल इंडस्ट्री का फायदा होगा बल्कि युवाओं के लिये रोजगार के अनेक अवसर सजृत होंगे।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का प्रयास है कि पंचकूला को मोहाली से हर क्षेत्र में आगे लाया जाये। इसके लिये अलग से पंचकूला डवलपमेंट कमेटी का  भी गठन किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री का आशीर्वाद इसी प्रकार पंचकूला पर बना रहेगा और पंचकूला विकास के नये आयाम स्थापित करता रहेगा।


इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, मेयर कुलभूषण गोयल, गेल इंडिया लिमिटिड की निदेशक बंतो कटारिया, जिला परिषद की चेयरपर्सन रितु सिंगला, भाजपा जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, पार्षद राकेश, जय कौशिक, सुमित सिंगला, सोनिया सूद, जिला उपाध्यक्ष उमेद सूद व जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सैक्टर 1 पचंकूला में नाटक के तौर की प्रस्तुति ।

For Detailed News-

परिवहन विभाग की पहल पर पंचकूला पुलिस के सानिध्य में सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा के 11वें दिन राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 1 के सभागार में सड़क दुर्घटना और स्त्री समाज की चुनौती पर आयोजित राज्य स्तरीय विमर्श में मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए श्री पी के दास (श्री पी.के दास (बिजली और नई और नवीकरणीय ऊर्जा) PK Das, IAS, Addl Chief Secretary (Power) ने कहा कि सड़क पर स्त्री सम्मान का प्रदर्शन श्रेष्ठ समाज का आधार है। उन्होंने कहा कि औरत की दुनिया समाज की धूरी है आधुनिक समय में विकास के औजारों ने स्त्री को सुविधा तो दी है पर उनकी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है। कई बार ऐसा लगता है कि वैज्ञानिक क्रान्तियों के दौर में स्त्री की सुविधा देने की बजाए दुविधा नशीब हुई है। हमें तकनीकी के युग में स्त्री के प्रति समानता का व्यवहार उपकार के रूप में नहीं अधिकार के रूप में देना है। 

 इस अवसर पर क्रार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री कुलदीप सिहाग ने कहा कि स्त्री मानव सभ्यता की सृष्टि का आधार है। उन्होंने कहा कि मां शब्द नहीं संस्था है इसलिए मातृत्व के सम्मान का आचरण घर, कार्यालय, और सड़क पर करना ही होगा। 

 स्वागत करते हुए कालेज की प्राचार्या डा. अर्चना मिश्रा ने कहा कि स्त्री नेतृत्व कृपा पर नहीं अपनी कर्मठता पर प्राप्त होती है। इसलिए बेटियों को ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित कर नेतृत्व क्षमता का विकास करना होगा। लड़कियों को भी सड़क पर चलते हुए सड़क के नियम को संस्कार के रूप में जीना होगा।

 पंचकूला की सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने कहा कि स्त्री सशक्त और सुरक्षित होगी तभी समाज भी सशक्त और सुरक्षित होगा। 

परिवहन विभाग के सचिव आर टी ए अमरेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा 2021 में पंचकूला के सभी वर्गो को साझीदार बनाने का अभिनव प्रयोग किया गया। 

https://propertyliquid.com

परिवहन विभाग के अधिकारी मुकेश सहरावत ने कहा कि यह यात्रा पंचकूला के समस्त नागरिक समाज से सड़क सुरक्षा सारथी बनने की अपील है।

इस अवसर पर यातायात प्रबन्धक श्री सुखदेव ने कहा कि समाज के युवाओं को यातायात प्रहरी की भूमिका निभायेगी ।

संचालन करते हुए संस्कृतकर्मी राजीव रंजन ने कहा कि नाटक अपने समय के सत्य से साक्षात्कार कराता है। नाटक समकालीन प्रश्नों के समाधान के लिए समाज के सभी वर्गो को जोड़ने का माध्यम है। 

इस अवसर पर शुरूआत समिति के रंगकमिर्यो ने यमराज जीवन दान योजना डाॅट काॅम एवं साधना नाटक का मार्मिक मंचन किया जिसका निर्देशन शुरूआत समिति की सचिव रीता रंजन ने किया। इस अवसर पर प्रख्यात चित्रकार डा. गगनदीप कौर ने कला प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर एस ई इकबाल, बलजिंदर सिंह, अजय सैनी, तरसेम सिंह, रीडर राहुल, सतबीर यादव, डा बिनीता गुप्ता, डा. तरूण, डा बंदिता, सोनिया बंशल सहित सैकड़ों शिक्षक/विद्यार्थी नागरिक उपस्थित थे।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति लेंगे।

For Detailed News-

पंचकुला,20 मार्च- पंचकूला के जिला मजिस्ट्रेट श्री मुकेश कुमार आहूजा ने कोविड़ -19 मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए निर्देश दिये है कि सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनीतिक कार्यक्रमों और अन्य मण्डली सभाओं के आयोजक, ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति लेंगे।


उन्होंने बताया कि इन आदेशों की अनुपालना के लिए बिना पूर्व अनुमति के किसी भी सभा की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, पंचकूला के पुलिस उपायुक्त, पंचकूला और कालका के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट, सभी एसएचओ, पुलिस पोस्ट के प्रभारी और इंसिडेंट कमांडर इन आदेशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करवाएंगे।


श्री आहूजा ने बताया कि उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 और 34 के तहत यह आदेश जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के तौर पर जारी किये है। उन्होंने बताया कि इन आदेशो की उललंघना होने पर राष्ट्रीय निर्देश व अपराध के उपायों के लिए आईपीसी की धारा 188, 1860 के तहत कानूनी कार्रवाई के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 और 60 के तहत तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड़-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या को देखते हुए और कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने तथा अधिसूचना के अनुसरण में समय-समय पर जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के सख्त अनुपालन पर जोर देने के साथ-साथ 6 फरवरी, 2021 को राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि खुले स्थानों में, समारोहों में कोई सीमा नहीं है। हालांकि, इसे लोगों को समायोजित करने के लिए जगह की क्षमता को ध्यान में रखते हुए अनुमति दी जाएगी ताकि भारत सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सभी सामाजिक दूरी बनाये रखने वाले मानदंड जैसे कि मास्क पहनना, हाथ धोना या सैनिटाइजर लगाना और थर्मल स्कैनिंग इत्यादि के प्रावधानों की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

PU Urges Employees to follow Covid Protocols

Chandigarh March 19, 2021

For Detailed News-

 In the wake of recent spike in Covid-19 cases observed in the city, Panjab
University, Chandigarh has issued instructions for all the employees to follow
strictly, the prescribed Covid-19 protocols to prevent the spread of highly
infectious disease, informed Sh. Vikram Nayyar, officiating Registrar, PU. It is
further advised that all the staff members must wear face masks properly, frequent
hand sanitization/washing, maintaining appropriate physical distancing and other
prescribed protocols strictly.

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

PU Extends date for Inputs from Stakeholders

Chandigarh March 19, 2021

For Detailed News-

Panjab University, Chandigarh has extended the date for inviting inputs from
all stakeholders till 26th March 2021 for its designated portal, informed Sh. Vikram
Nayyar, officiating Registrar and Member Secretary, of the Committee constituted for
PU Governance Reforms. The same can be accessed through the link:
https://pugovernancereforms.puchd.ac.in.

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उपायुक्त कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर जिला के अनेक धार्मिक, सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला, 19 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज जिला के अनेक धार्मिक, सामाजिक गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जिला में चलायी जा रही कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राईव में अपना सक्रिय योगदान देने की अपील की।


श्री आहूजा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के केसों में बढ़ौतरी को देखते हुए सप्ताह में दो दिन सोमवार व मंगलवार को मेगा शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत 49 सरकारी व प्राईवेट कोविड टीकाकरण केंद्र स्थापित किये गये है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के साथ-साथ लोगों का कोरोना टीकाकरण भी सुनिश्चित करना है।


उन्होंने कहा कि जागरूक लोेग स्वयं आगे आकर कोरोना टीकाकरण करवा रहे है परंतु कुछ वर्ग जैसे मजदूर वर्ग, झुग्गियों व बस्तियों में रहने वाले लोग जागरूकता के अभाव में अभी भी टीकाकरण से वंचित रह रहे है। उन्होंने धार्मिक, सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के पदाधिकारियों से अपील की कि वे अपने अपने क्षेत्रों में 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को नजदीक लगतेे कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर लाये ताकि उनका टीकाकरण हो सके। उन्होंने बताया कि इसके लिये जिला में स्थापित 49 टीकाकरण केंद्रों की सूची शीघ्र ही उनसे सांझा की जायेगी।


उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु की 1.35 लाख जनसंख्या में से 35 हजार लोगों का टीकाकरण हो चुका है और बाकि बचे एक लाख ऐसे व्यक्तियों को इस महीने के अंत तक कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे पूरा करने में धार्मिक, सामाजिक व गैर सरकारी संगठन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होंने कहा कि वे राजीव काॅलोनी, बुढनपुर, खड़क मंगोली, महेशपुर व सेक्टर-23 व 25 के पास लगती झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग जो कोविड-19 के टीकाकरण से वंचित रह गये है, उन्हें नजदीकी कोविड टीकाकरण केंद्र पर लाकर उनका टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने संत निरंकारी गैर सरकारी संगठन से अपील की कि वह अपनी शाखाओं के माध्यम से कालका, पिंजौर व मढावाला में स्थित झुग्गियों में रहने वाले लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करें।  उन्होंने कहा कि वे लोगों को कोविड-19 के टीकाकरण की पहली डोज के बाद 28 दिनों बाद लगने वाली दूसरी डोज लगवाना भी सुनिश्चित करें।


बैठक में उपस्थित सभी धार्मिक, सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि वे कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राईव की सफलता के लिये प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे ताकि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके।


इस अवसर पर नगराधीश सुश्री सिमरनजीत कौर, सिविल सर्जन श्रीमती जसजीत कौर, डाॅक्टर सरोज व धार्मिक, सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के पदाधिकारी उपस्थित थे।