*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा जिला सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

पंचकूला, 30 मार्च- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिये कि वे जिला में 5-5 किलोमीटर के 7 स्ट्रेचों की पहचान कर, उन्हें माॅडल सड़क के रूप में विकसित करें और दुर्घटना रहित बनाये। इनमें दो लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के, एक हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का, एक शहरी स्थानीय निकाय विभाग, एक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दो रोड स्ट्रेच शामिल है।


श्री आहूजा आज यहां जिला सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि माॅडल रूप में विकसित करने व दुर्घटना रहित बनाने के लिये उन रोड स्ट्रेच का चयन किया जाये, जहां पर ज्यादा से ज्यादा इंटरसेक्शन व लाईट प्वाईंटस हो।


उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को आदेश दिये कि वे सड़क सुरक्षा की आॅडिट रिपोर्ट जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की अगामी बैठक मासिक से पूर्व देनी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एजेंसिज अपनी रिपोर्ट में संभावित दुर्घटना वाले बिंदुओं और ब्लैक स्पाॅटस का उल्लेख करने के साथ साथ सुधारात्मक उपाय भी सुझाये। उन्होंने कहा कि गंभीर सड़क दुर्घटना होने पर संबंधित एसडीएम, आरटीए और पुलिस अधिकारी की टीम उस जगह का निरीक्षण करेंगी ताकि दुर्घटना के कारणों का पता कर, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये उपयुक्त कदम उठाये जा सके। उपायुक्त ने आदेश दिये कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि जिला में संचालित निजी परिवाहक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे है।


श्री आहूजा ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सुगम यातायात को सुनिश्चित करने के लिये भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती करें। शैक्षणिक संस्थानों के सामने होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के मामलों पर चिंता जताते हुए श्री आहूजा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय व राज्यीय राजमार्ग व जिला मार्ग के साथ साथ पड़ने वाले इस प्रकार के सभी प्रतिष्ठानों का सड़क सुरक्षा के नाते अध्यन किया जाये। उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसिज को निर्देश दिये कि वे जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की आगामी बैठक से पूर्व उनसे संबंधित सड़को के समीप स्थित प्रतिष्ठानों का अध्यन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और साथ ही सुरक्षा उपायों को भी सुझाये।


उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये युवाओं को जागरूक करना अति आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिये कि शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला के स्कूल व काॅलेजों में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों पर वाद-विवाद व प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाये। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाये।


उन्होंने सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिये कि वे अपने अधीन आने वाली सड़कों पर लाईटिंग का विवरण प्रस्तुत करें और बताये कि कितनी लाईटस चालू अवस्था में है। इसी प्रकार उन्होंने सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ साथ ऐसे नये स्थानों का चयन करने के निर्देश भी दिये जहां सीसीटीवी कैमरा लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के साथ साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।


श्री आहूजा ने निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के साथ साथ अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि सडक किनारे किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो। उन्होंने एसडीएम कालका को निर्देश दिये कि वे पुलिस विभाग के साथ मिलकर एक मुहिम चलाये और कालका व पिंजौर के बीच में पडने वाली सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटवाये।


उन्होंने कहा कि राज्य व जिला राजमार्गों पर जगह-जगह पर बोर्ड लगाये जाये, जिन पर एंबुलेंस सेवा नंबर 108 तथा पुलिस सहायता नंबर 100 अंकित हो ताकि दुर्घटना के समय इन नंबरों पर संपर्क करके पुलिस व एंबुलेंस सहायता प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा कि इन हैल्प लाईन नंबरों के स्टीकर छपवाकर आॅटो रिक्शा के पीछे चिपकायें जायें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इनकी जानकारी प्राप्त हो सके। इस समय जिला में लगभग 6000 के आस पास आॅटो रिक्शा संचालित है। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त लोगों को शीघ्र अतिशीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला में आपातकालीन सेवाओं को विशेषकर सायं 5 बजे से सुबह 9 बजे के बीच और सुदृढ करने के निर्देश दिये।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, आरटीए पंचकूला अमरिंद्र सिंह, डीडीपीओ कंवर दमनसिंह व अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद 3 वर्षों में वित्तीय रूप से हुई सक्षम-कृष्ण ढुल

For Detailed News-

बोले परिषद बाल कल्याण की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को दे रही बड़ा प्लेटफॉर्म
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने ली अधिकारियों की बैठक
बोले परिषद के लिए पिछले 3 साल रहे बेमिसाल

पंचकूला, 30 मार्च- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने मंडल बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की मीटिंग ली। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों में चलाई जा रही बाल कल्याण की गतिविधियों व कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। कृष्ण ढुल ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद वित्तीय रूप से बेहद मजबूत हुई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बजट के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2020-21 में 10 करोड़ रुपये बाल कल्याण की गतिविधियों के लिए मंजूर किए गए थे। बजट में संशोधन करते हुए 15 करोड रुपए और मंजूर कराए गए। जो जल्द बाल कल्याण की गतिविधियों पर खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि 2021-22 वित्तीय वर्ष के लिए 25 करोड रुपए सरकार के बजट में पारित करवा लिए गए हैं। इससे पहले आर्थिक संकट से जूझ रही हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को बाल कल्याण की गतिविधियां और कार्य करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि परिषद बाल कल्याण के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए परिषद बड़ा प्लेटफॉर्म मुहैया करवा रही है। जिसके माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभाओं को निखार रहे हैं। कृष्ण ढुल ने कहा कि गुरुग्राम में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हेली मंडी बाल भवन गुरुग्राम का उद्घाटन हुआ है। जिसकी लागत 13 करोड़ रुपये है। नूंह में बाल भवन 2 करोड़, 26 लाख, फिरोजपुर झिरका 2 करोड़ 26 लाख, पिंनगवा बाल भवन 2 करोड़ 26 लाख जबकि नरवाना मिनी बाल भवन के लिए 2 करोड़ 65 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण की गतिविधियों को बढ़ावा देना है। जिसके माध्यम से सभी बच्चे अपना बचपन जी सकें। उन्होंने कहा कि बाल कपयां के लिए पिछले 3 वर्षों में अनेकों योजनायें शुरू की गई है। जिनके माध्यम से बाल कल्याण के क्षेत्र में परिषद सराहनीय कार्य कर रही है।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

UGC Networking Resource Centre Programme concludes at UIPS, PU

Web Faculty Training School under

UGC Networking Resource Centre Programme concludes at UIPS, PU

Chandigarh March 27, 2021

For Detailed News-

The one-week long Training School under UGC Networking Resource Centre in Pharmaceutical Sciences on the theme “TOOLS ENABLING DRUG DISCOVERY AND DRUG ANALYSIS IN PHARMACEUTICAL RESEARCH” conducted by University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University, from 22 – 27 March 2021 successfully concluded today virtually via Cisco WebEx Events. 

During the valedictory programme, Professor Gajendra P S Raghava, Head, Department of Computational Biology, Indraprastha Institute of Information Technology (IIIT), New Delhi, was the Chief Guest and delivered the valedictory lecture on “Computer-aided protein therapeutic.” He apprised the participants about the different open sources softwares and web services to design therapeutic molecules. He discussed the functional classification of the peptide and protein therapeutics based on mode of activity and highlighted that T cell epitope based vaccine are the future. He encouraged going for multidisciplinary research, sharing knowledge and working in productive manner for the benefit of society. 

Earlier, Professor Indu Pal Kaur, Chairperson, UIPS & Programme Coordinator, UGC-NRC, delivered the welcome address. 

Professor Renu Chadha, Course Coordinator, briefed about the antecedents of the weeklong course. Feedback from the participants was also invited.

Dr Neelima Dhingra, Joint Course Coordinator of the School, presented the Vote of Thanks. 

During the Programme, a group of 33 faculty and research scholars from 12 states of the country were trained. A total of 29 lectures and workshops were conducted by 24 eminent speakers‎ from various academic institutions, industries, drugs regulatory officials and research organizations with expertise in diverse disciplines of pharmaceutical sciences, together with the in-house faculty of UIPS.

https://propertyliquid.com

Around 150 faculty, students and selected faculty participants enthusi

astically attended the weeklong events

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Grim Covid Situation in Chandigarh Delays Reopening of PU

Chandigarh March 27, 2021

In the wake of rising Covid cases in Chandigarh, the Panjab University authorities are following the guidelines issued by MHA and UT administration related to Covid,informed Prof S K Tomar, Dean Student Welfare.

For Detailed News-

He added that PU authorities  have prime concern of safety of students in mind.

Also, in view of emerging  grim situation of rising cases  and various containment zones being made in the city, it is not feasible to open the University in the present scenario.

However,the online classes and examinations are continuing as per schedule. University authorities are meeting regularity and thinking about various possible ways to facilitate the students in this difficult time of corona pandemic. He  urged the students to co-operate with the university authorities. 

The PU authority will review the situation as and when it improves and necessary steps will be taken to open the University accordingly. 

https://propertyliquid.com

He added that the authorities are ready for open dialogue with the student bodies as they are protesting for opening of the University campus

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर ही सुखद समाज की कल्पना होगी साकार : उपायुक्त

पंचकूला,   27 मार्च

For Detailed News-


  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से पंचकूला समेत प्रदेश के अन्य जिला उपायुक्त व संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न पहलुओं पर समीक्षात्मक बैठक ली। बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा  ने जिला में सड़क सुरक्षा, रबी फसल की खरीद प्रक्रिया व परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन प्रक्रिया सहित अन्य संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन बारे मुख्यमंत्री को अवगत कराया। विडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से करने बारे संबंधित अधिकारियों को कहा।


जिला में सड़क सुरक्षा के तहत होने वाली गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त  ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहा अब तक दुर्घटनाएं अधिक हुई हैं उस सड़क को ठीक किया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि जिला में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने व कार में सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए पुलिस विभाग के साथ जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। साथ ही नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं।  


जिला में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से उठाए जाने वाले कदमों में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आमजन को निरंतर प्रेरित किया जा रहा है।


 रबी फसल की खरीद प्रक्रिया के लिए तैयारी पूर्ण :


आगामी एक अप्रैल से रबी सीजन के तहत गेहूं व सरसों खरीद प्रक्रिया की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पूर्ण कर ली गई है। उपायुक्त ने डीएफएससी को निर्देश दिए कि  जिला में  सभी मंडियों व खरीद केंद्र पर पीने के पानी, शौचालयों की सफाई, बारदाने की व्यवस्था, ट्रांसपोर्टेशन, लेबर की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला के सभी खरीद केंद्रों पर कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार और होम मिनिस्ट्री  द्वारा  निर्धारित नियमों की सख्ती से अनुपालना की जाए।


 किसान, आढ़ती व श्रमिक को खरीद केंद्रों में बिना मास्क के काम करने ओर आने की अनुमति नहीं है। मार्केट कमेटी सचिव व खरीद एजेंंसी यह सुनिश्चित करेंगी कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा फसल बेचने में न आए। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद का कार्य निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही किया जाए। इसके लिए किसानों को शेड्यूल के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने डीएफएससी को निर्देश दिए कि  मंडियों में सभी प्रकार की व्यवस्था सुचारू रूप से चलनी चाहिएं। बैठक में परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन प्रक्रिया के बारे में भी समीक्षा की गई और मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में परिवार पहचान पत्र का अहम रोल रहेगा। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी पीपीपी बनवाने के बाद ही मिलेगा। उपायुक्त ने  मुख्यमंत्री को विश्वास दिलवाया कि परिवार पहचान पत्र बनाने पर भी काम हो रहा हम पीपीपी बनवाने के काम में और तेजी लाएंगे।   

 किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर कराएं पंजीकरण :


उपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों की सुविधा के लिए दो दिन के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल खोला जा रहा है, ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक अपनी फसलों की पंजीकरण नहीं करवाया है, वे पोट्रल खुलते ही दो दिनों में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी रूप से बिना पंजीकृत फसल के खरीद केंद्रों में फसल की खरीद नहीं होगी। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए पंजीकरण फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा खरीदा जाएगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम रिचा राठी, आरटीओ नरेंद्र सिंह,  सीएमओ जसजीत कौर,परियोजना अधिकारी सुनील जाखड़, डीएफएससी, पीडब्लूडी विभाग के एक्सईएन, उप कृषि निदेशक, जिला की मार्केट कमेटी के सचिव व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

First meeting of Bazm-E-Adab at Dept. of Urdu, PU

Chandigarh March 26, 2021

For Detailed News-

Bazm-E-Adab,  Literature forum of the Department of Urdu, Panjab University,
Chandigarh organized its first meeting today. Dr. Ali Abbas, Coordinator of the
Department described Psychology as an integral part of society and Literature.


        He added that psychology was the major factor behind the evolution of human
culture. “Being the heart, mind and soul of the society and its literature, it
always provided food for the thought for the betterment of human society as a whole,
he added.


         Prof. Rehana Parveen (Retd.) in her presidential address, said that the
contribution of psychology to society and literature was second to none.it has
motivated us all towards aesthetic sense and discipline.

https://propertyliquid.com


        Earlier, a research scholar of Urdu department Ripudaman Savrup Sharma
highlighted the psychological aspect of Qissa Puran Bhagat by Qadiryar, a famous
Punjabi poet.
        Bazm-E-Adab meets every fortnightly where students can present their
creative writing and exchange their views and experience.

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Prof. Prashant Kumar Gautam gets Charge of Director, Sports, PU

Chandigarh March 26, 2021

For Detailed News-

Prof. Prashant Kumar Gautam, University Institute of Hotel and Tourism
Management, Panjab University, Chandigarh, has been given additional charge of
Director, Physical Education with immediate effect till further orders.


        Prof. Gautam is presently serving as Dean (Nominated), Faculty of
Hospitality, Tourism and Travel Mgt, IK Punjab Technical University (2021-23)   
        Earlier, Prof. Gautam served as Director at Institute of Hotel and Tourism
Management (UIHTM), Panjab University w.e.f. 19 August 2015 till 30.04.2019.

https://propertyliquid.com


        In addition, he is holding prominent positions in various bodies of Tourism
and Hospitality.

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उपायुक्त जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व इंसीडेंट कमांडरस के साथ कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला, 26 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के बढते मामलों के मद्देनजर 13 कंटेनमेंट जोन 12 सर्विलांस जोन घोषित किए गए हैं। उन्होंने सभी इंसीडेंट कमांडरस  को स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग की टीमों के साथ समनवय स्थापित कर इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक निगरानी बढाने के आदेश दिये।


श्री मुकेश कुमार आहूजा आज जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व इंसीडेंट कमांडरस के साथ कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा भी उपस्थित थे।


उन्होंने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष की भांति स्थिति पैदा न हो, इसके लिए कोरोना को हलके में न लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस बार का स्ट्रेन पहले के मुकाबले ज्यादा खतरनाक है क्योंकि यह वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ बच्चों व युवाओं को भी संक्रमित कर रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि जिस क्षेत्र में कोरोना के 10 या इससे अधिक सक्रिय मामले पाए गए हैं उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है जबकि 10 से कम सक्रिय मामले पाए जाने वाले क्षेत्रों को सर्विलांस जोन घोषित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि इन जोनस में मिनीस्ट्री आॅफ होम अफेयर व हरियाणा सराकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए।


जिला में सेंपलिंग की संख्या में बढोतरी पर जोर देते हुए श्री आहूजा ने निर्देश दिये कि सेंपलिंग को प्रतिदिन 2500-3000 तक बढाएं। उन्होंने इंसीडेंट कमांडरस को निर्देश दिये कि वे मोबाइल युनिट के माध्यम से संवेदनशील स्थानों जैसे बस्तियां व झुग्गी-झोपड़ीयों में रहने वाले लोगों का अधिक से अधिक सेंपलिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इंसीडेंट कमांडरस स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ मिलकर अपने-अपने क्षेत्रों मे अधिक से अधिक कोविड-19 टीकाकरण करवाएं।

https://propertyliquid.com

श्री आहूजा ने कहा कि कुछ अति महत्वूर्ण मामलों को छोड़ कर होली के त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार के सार्वजनिक समारोह, सभाओं व आयोजनों को जिले में आयोजित करने की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी। उन्होेंने कहा कि जहां कार्यक्रम की अनुमति प्रदान की जायेगी वहां भी सामाजिक दूरी व मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाली जगह जैसे मैरिज पैलेस, बैक्वेट हाॅल, सामुदायिक केन्द्रों, मंदिरों आदि को भी निर्देश दिये जा रहे हैं कि बिना अनुमति कोई कार्यक्रम आयोजित न किया जाये। आदेशों की अवहेलना करने पर आयोजक पर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।  


उन्होंने सभी इंसीडेंट कमांडरस और पुलिस विभाग की टीमों को निर्देश दिये कि वे कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मिनीस्ट्री आॅफ होम अफेयर्स व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की अवमानना करने वालों के चालान करें और प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीमें कंटेनमेंट जोनस में बायोमैडीकल वेस्ट उठाने के साथ-साथ यह भी देखेंगी कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति क्वारंटीन का पालन कर रहे हैं या नहीं।


बैठक में एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, सिविल सर्जन डाॅ जसजीत कौर, सयुक्त आयुक्त नगर निगम संयम गर्ग, एसीपी मुकेश कुमार, सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा, सहित डीएफएससी, पीडब्ल्यूडी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी उपस्थित थे।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Governor releases of 75 cr grant in aid to MCC

Chandigarh, March 26:- Sh. V.P. Singh Badnore, Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh released grant in aid of Rs. 75 crores to the Municipal Corporation Chandigarh here today.

Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh today met with the Governor in the Punjab Raj Bhawan during which the Governor expressed his concern over to complete the ongoing projects of Municipal Corporation and released Rs. 75 crores (including Rs. 50 crores for for development work of 13 villages and Rs. 25 crores for committed liabilities under Revenue expenditure) to the Municipal Corporation, Chandigarh to meet with the development work of 13 villages and for committed liabilities under revenue expenditure for the financial year 2020-21.

https://propertyliquid.com

While expressing his happiness over the release of grant, the Mayor extended thanks to the Governor of Punjab & Administrator, Chandigarh and said that it was made possible through the best efforts of each councilor and team of officers of MCC. He also extended thanks to Sh. Manoj Parida, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh and Sh. Arun Kumar Gupta, Principal Secretary Home for their best possible efforts for release of grant.

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पचंकूला पुलिस नें 26 मार्च को “ भारत बंद ” आहवान के मध्यनजर जारी की ट्रेवल एजवाइजरी

पचंकूला:

For Detailed News-

पचंकूला पुलिस नें आमजन की सुविधा के लिए एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है जिसमें बताया गया है कि 26 मार्च को विभिन्न किसान सगंठनों द्वारा देशव्यापी “ भारत बंद ” आहवान के मध्यनजर उन्हे राज्य की विभिन्न सडको और राजमार्गो पर यात्रा करते समय ट्रैफिक अवरोधो का सामना करना पड सकता है ।

इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें बताया कि इसे देखते हुए हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला में नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियो की सुविधा के लिए व्यापक प्रबन्ध किए गए है इन प्रबंधो का प्राथमिक उदेश्य जिला में सार्वजनिक शांति व व्यवस्था बनाए रखना, किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकना, आवश्यक वस्तुओं की आपुर्ति को बनाए रखनां तथा उन्होनें बताया कि कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण लागु होनें वाले निर्देशो को भी ध्यान में रखा गया है । इस भारत बंद आहवान के सम्बन्ध में जिला पचंकूला से लगते बडे-छोटे सडक मार्ग जाम से प्रभावित हो सकते है :-

1. Yamunanagar – Panchkula Highway – National Highway-73 (New NH-344).

2. Ambala – Zikarpur – Panchkula- Kalka – Solan (Himachal Pradesh) :- (NH-22).

3. Chandigarh – Ropar –Zirakpur -Panchkula – (NH-21).

4. Pinjore – Nalagarh (NH-21a).

5. Patiala – Rajpura – Zirakpur- Panchkula- (NH-64).

 इसके जाम के प्रभाव का पीक समय 7.00 ए.एम से 7.00 पी.एम के बीच रहनें की सम्भावना है । पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि सभी नागरिको को इन व्यवस्थाओ के बारे में पहले से सुचित किया जा रहा है ताकि वे किसी भी असुविधा से बचनें के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले स ही बनानें अथवा उसमें संसोधन करनें में सक्षम हो सकें । तथा इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें आमजन को अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से वाहनों पर बाहर ना निकलें अगर ज्यादा जरुरी हो तभी घर से बाहर निकलें ।

                     पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) ने आमजन से अपील की है कि गलत अफवाहो पर ध्यान ना दें और यदि कोई गलत अफवाह फैलाता है तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को देवें। सोशल मीडिया पर पुलिस लगातार नजर बनाये हुये है। उपरोक्त आह्वान की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगीएसाथ ही अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करे । पचंकूला पुलिस पुलिस आपकी सुरक्षा के प्रति प्रतिबद् है ।