46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता की जिला स्तरीय टीमों का ट्रायल 10 और 11 जून को होगा

For Detailed

पंचकूला, 8 जून – उपायुक्त डा यश गर्ग के मार्गदर्शन में खेल विभाग द्वारा आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय टीमों का ट्रायल 10 और 11 जून को लिया जाए। 24 प्रकार के खेलों में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित समय पर ट्रायल देने पहुंच सकते हैं। ट्रायल में चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे।
जिला खेल अधिकारी पंचकूला नीलकमल ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता से पूर्व 10 जून से 11 जून तक पंचकूला में जिला स्तर पर टीमों का चयन के लिए ट्रायलों के आयोजित किए जाएंगे। जिले में खेल के अनुसार ट्रायल लेने की जगह विभिन्न स्थानों पर निर्धारित की गई है। इन खेलों के इच्छुक खिलाडी चयन ट्रायल में भाग लेकर लाभ उठाएं और सभी खिलाडी अपनी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्थायी निवासी प्रमाण पत्र/शिक्षण संस्थान प्रमाण पत्र तथा फोटो अपने साथ लेकर चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं।

यहां यहां पर होंगे ट्रायल
हैण्डबाल के लिए जैनेन्द्रा पब्लिक स्कूल, सैक्टर-01, पंचकूला, तैराकी के लिए एण्डेल पब्लिक स्कूल, सैक्टर-09, पंचकूला में ट्रायल करवाई जाएगी। जिम्नास्टिक के लिए भवन विधालय स्कूल, सैक्टर-15, पंचकूला, कबडडी के लिए राजीव गांधी खेल परिसर, नग्गल, पंचकूला, शुटिंग के लिए हाॅलमार्क स्कूल, सैक्टर-15, पंचकूला में ट्रायल करवाई जाएगी। एथलैटिक्स, बैडमिंटन, बाक्सिंग, बास्केटबाल, साइकलिंग, क्यांईग एवं क्नोईग, फैंसिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाकी, क्रिकेट, जूडो, राईंग, टैनिस, टेबल-टैनिस, कुश्ती, वालीबाल, हैंडबाल व ताइक्वांडो खेलों की ट्रायल ताऊ देवीलाल खेल परिसर, सैक्टर-03, पंचकूला में करवाया जायेगा।

महाकुंभ में इन 24 कैटेगरी के होंगे खेल
खेल विभाग हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन (पुरूष व महिला) दोनों वर्गो में यानि ओपन कैटेगरी में 24 खेलों (आर्चरी, एथलैटिक्स, बैडमिंटन, बाक्सिंग, बास्केटबाल, साइकलिंग, क्यांईग एवं क्नोईग, फैंसिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाकी, क्रिकेट, जूडो, कबड्डी, राईंग, टैनिस, शुटिंग, स्विमिंग, टेबल-टैनिस, कुश्ती, भारतोलन, वालीबाल, हैंडबाल व ताइक्वांडो खेलें शामिल) में करवाने का निर्णय लिया गया है।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*जिला नगर योजनाकार की टीम ने गांव बड़ौना खुर्द में अनाधिकृत काॅलोनी के रोड नेटवर्क को जेसीबी से किया ध्वस्त*

*अर्बन एरिया में कोई भी निर्माण करने से पहले योजना विभाग से लें अनुमति*

For Detailed

पंचकूला, 7 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में जिला नगर योजनाकार पंचकूला के कार्यालय द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव बड़ौना खुर्द में स्थित अनाधिकृत काॅलोनी में रोड नेटवर्क को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार पंचकूला के सहायक नगर योजनाकार अशोक कुमार व प्रवीण कुमार एसडीई, एचएसवीपी बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद रहे। 

  सहायक नगर योजनाकार ने बताया कि उक्त अवैध काॅलोनी को नियमानुसार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा आदेशों की अनुपालना न करने पर उपरोक्त कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र व अर्बन एरिया में कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले महानिदेशक, नगर तथा ग्राम योजना विभाग हरियाणा से अनुमति लेना आवश्यक है। बिना अनुमति लिए भविष्य मंे कोई अवैध निर्माण काॅलोनी विकसित की जाती हैं तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। 

उन्होंने जनता को सचेत करते हुए कहा कि विभाग से सीएलयू/लाइसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई अवैध काॅलोनियों में प्लाॅट ना लेंवें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*स्कूल विद्यार्थी टाबर उत्सव में मूर्तिशिल्पकारों के संग सीख रहे मूर्तिकला के गुर*

*पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 पंचकूला में 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*

For Detailed

पंचकूला, 7जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा एवं शिक्षा विभाग, हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान से पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 पंचकूला में 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव-2024 में कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। 

जिला संस्कृति समन्वयक दीपा रानी ने बताया कि इस 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव का उद्देश्य हरियाणा राज्य के होनहार छात्र-छात्राओं को मूर्तिशिल्प कला में अपनी प्रतिभा निखारने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश में लुप्त हो रही मूर्तिकला के विकास के उद्देश्य के साथ-साथ राज्य में होनहार कलाकारों को सुमार्ग देने हेतु, सरकारी स्कूल स्तर के विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में तकनीकी दृष्टिकोण प्रयोगात्मक अभ्यास के साथ लर्निंग बाए डूइंग प्रोसेस से मूर्तिशिल्प व काफट की सौंदर्यात्मक एवं विभिन्न माध्यमों में तकनीकी प्रशिक्षण शामिल है। जिससे ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं का रचनात्मक / कलात्मक विकास होगा। साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बालक-बालिकाओं को एक स्थान पर एकत्रित कर उस क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षण / हॉबी क्लासस से प्रतिभा को निखार पाएंगे। विद्यार्थियों को मूर्तिकला का निःशुल्क प्रशिक्षण और प्रतिदिन रिफ्रेशमेन्ट भी दी जा रही है। इससे सभी विद्यार्थी भविष्य में कला प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के साथ राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की मूर्तिशिल्प प्रतियोगिताओं के बारे में भी जानेंगे। इस शिविर में विभाग द्वारा हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों से नियुक्त किए गए कलाकारों एवं सहकलाकारों द्वारा हर्ष एवं उत्साह के साथ सभी विद्यार्थियों को मूर्तिकला विधा में प्रयोग होने वाली सामग्री जैसे क्ले, पीओपी (अन्य माध्यम) व सामग्री आदि से लघु मूर्तिशिल्पों को बना कर रंगों से हुनर भी सिखाए जाएंगे। जिससे भविष्य में उनको मूर्तिकला क्षेत्र में शिक्षा के साथ प्रतियोगिता, रोजगार एवं मूर्तिकला के क्षेत्र में कैरियर बनाने का भी ज्ञान मिलेगा। राज्य में कला संस्कृति तथा मूर्तिकला के उत्थान संरक्षण, संवर्धन एवं विकास हेतु कला को निखार कर करियर बना पाएंगे। हरियाणा राज्य में आधुनिक मूर्तिकला के प्रचार-प्रसार हेतु यह शिविर अत्यंत सार्थक सिद्ध होगा।  

उन्होंने बताया कि मूर्तिशिल्प एक मात्र ऐसा विषय है, जिसमें सभी विषयों का अध्ययन एक साथ हो जाता है। शारिरिक, मानसिक एवं बौधिक ज्ञान को नवीनता प्रदान करता है। हरियाणा राज्य में लुप्त होती मूर्तिकला का विकास एवं विभिन्न माध्यमों में जैसे धातु, लकड़ी, पत्थर, पीओपी, टैराकोटा, कांच, वैल्डिंग, सिरामिक, असेम्बलेज आदि माध्यमों से भी अवगत करवाया जाएगा। कक्षाओं को प्रयोगात्मक व रोचक बनाने के लिए लाईव मोडल डेमो से भी कार्य करवाया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*गरीब कल्याण को लेकर अनेक योजनाएं क्रियान्वित- ज्ञानचंद गुप्ता*

*पात्र परिवारों को हैपी योजना के कार्ड बांटें*

*परिवहन विभाग का मुख्यालय भी पंचकूला में बनेगा*

For Detailed

पंचकूला, 7 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल में गरीब कल्याण और उनके उत्थान को लेकर अनेक योजनाएं शुरू की और लोगों का जीवन संवारने का कार्य किया।

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज पंचकूला बस स्टैण्ड पर हरियाणा अन्त्योदय परिवहन योजना के तहत लाभार्थियों को हैपी कार्ड वितरित कर रहे थे। उन्होेंने मौके पर 53 से अधिक लाभार्थियों को हैपी कार्ड वितरित किए। इस कार्यक्रम की शुरूआत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने करनाल से की और पंचकूला और कालका में आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। कालका में एसडीएम लक्षित सरीन ने योजना का शुभारम्भ कर पात्र परिवारों को हैपी योजना के कार्ड बांटने का कार्य किया। 

श्री गुप्ता ने कहा कि इस योजना के तहत सालाना एक लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों की पहचान कर हैपी कार्ड जारी किए जा रहे है जिससे संबंधित व्यक्ति हरियाणा राज्य परिवहन की साधारण बसों में एक हजार किलोमीटर तक बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रकार सरकार ने गरीब परिवारों के लिए एक ओर पहल करके उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य किया है। 

*50 इलेक्ट्रिक बसें पंचकूला में जल्द ही आएंगी* 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने अपने लगभग दस साल के कार्यकाल में पंचकूला को विकसित जिला बनाने का कार्य किया है। इससे पहले पंचकूला एकमात्र ऐसा जिला था जिसमें बसों का डिपो भी नहीं होता था। वर्तमान सरकार ने डिपो बनाकर इसमें 150 बसें अलाट की। इसके बाद गांवों में पिंक बसें चलाई गई और पिछले दिनों इलेक्ट्रिक बसें भी शहर में चलाने की शुरूआत की गई। उन्होंने कहा कि अगले दो माह में 50 और इलेक्ट्रिक बसें पंचकूला में आने वाली हैं जिनके माध्यम से लोगों को और अधिक बेहतरीन परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान पंचकूला से अधिकांश स्थानों के लिए बसें चलाई जा रही हैं और जल्द ही अयोध्या के लिए भी बस चलाई जाएगी जिससे लोगांें का सीधा अयोध्या नगरी से जुड़ाव होगा और वे भगवान राम की नगरी के दर्शन करने के लिए जा सकेंगे।

श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में वर्तमान सरकार ने राजकीय पोलिटैक्निक काॅलेज बनाया है। इसमें इंजीनियरिंग की कक्षाएं लगाई जा रही है और जल्द ही इसकी इमारत बनकर तैयार हो जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला में मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास किया जा चुका है तथा युवाओं के रोजगार लिए नैशनल इंस्टीच्यूट एवं ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट का निर्माण किया गया है जिससे परदेश ही नहीं आसपास के राज्यों के बच्चों को भी इसका लाभ मिल रहा है। इसके अलावा नैशनल आयुर्वेदा काॅलेज का भवन भी बनाया जा रहा है जिसका लाभ लोगों को जल्द ही मिलना आरम्भ हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पंचकूला को कजौली वाटर वर्कस से जोड़कर लोगों को स्वच्छ एवं पर्याप्त मात्रा में पेयजल सुलभ करवाया जा रहा है। इसके अलावा सैक्टर 6 के सामान्य अस्पताल को 100 बेड से 500 बैड का बनाकर एमआरआई, डायलेसिस जैसी उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ करवाई जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में 5 नए संस्कृति स्कूल खोले गए। उन्होंने कहा कि पंचकूला में कक्षा दसवीं और बाहरवीं का बेहतर परिणाम रहा। इसके लिए बहुत ही गर्व की बात है। 

श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के हर सैक्टर में सामुदायिक केन्द्र बनाने को प्रयास किए गए है। इसके अलावा जिला के हर गांवों में भी नागरिकों की सुविधा के लिए सामुदायिक केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को पार्कों के शहर से जाना जाता है। वर्तमान में 275 छोटे और 18 बडे़ पार्को का निर्माण किया गया है। इसके अलावा सैक्टर 24 में मल्टीफीचर क्षेत्र का बड़ा पार्क बनाया जा रहा है जिसे जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय में 32 करोड़ रुपए की लागत से मल्टीलेवल की पार्किंग तथा नाडा साहेब एवं माता मनसा देवी काॅम्पलेक्स में भी मल्टीलेवल की पार्किंग बनाई गई है। इस प्रकार पंचकूला के विकास में सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई। जल्द ही पंचकूला में परिवहन विभाग का मुख्यालय भवन भी बनाया जाएगा। 

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला में 4500 पात्र परिवारों को हैपी योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए 350 से अधिक पात्र परिवारों को कार्ड वितरित किए जा चुके है। यह सरकार की अनूठी पहल है जिससे अंत्यन्त गरीब परिवारों को बेहतर परिवहन सेवा का लाभ मिलेगा। 

इस अवसर पर इस अवसर पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल,एसडीएम गौरव चैहान, महाप्रबंधक रोडवेज अशोक कौशिक, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल, शिवालिक बोर्ड के वाईस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर, जिला प्रधान भाजपा दीपक शर्मा, महामंत्री वीरेन्द्र राणा, परमजीत कौर, श्याम लाल बसंल, पार्षद सोनिया सूद, सोनू बिडला, मण्डल अध्यक्ष जे पी जांगड़ा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, रतन लाल जांगड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*बीपीएल कार्ड, प्रोप्रटी आईडी, पीपीपी की त्रुटि, उज्जवला गैस कनैक्शन, वृद्धावस्था पैंशन जैसी समस्याओं पर फोक्स रखें – ज्ञानचंद गुप्ता*

*शहर में खुले में शराब पीने व अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर सख्त कार्यवाई करें – विधानसभा अध्यक्ष*

*विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार एवं विकसित भारत यात्रा के दौरान आई शिकायतों की समीक्षा करी*

For Detailed

पंचकूला, 7 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जिला में अधिकारी विकास कार्यों में तेजी लाएं। इसके अलावा जनता दरबार एवं विकसित भारत यात्रा के दौरान आई समस्याओं का भी समाधान जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में गत दिनों लगाए गए जनता दरबार एवं विकसित भारत यात्रा के दौरान आई शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान जिला के हर गांवों में कैम्प लगाकर समस्यांओं की सुनवाई की गई। इनके समाधान बारे स्टेटस रिर्पोट पर गावं वाईज विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कई गांवों में 45 करोड़ रुपए की राशि कर खर्च अमृत योजना के तहत पेयजल एवं सिवरेज कार्य किए गए और एसटीपी भी बनाए गए लेकिन गांवों में लोगों ने सिवरेज कनैक्शन नहीं लिए। इसके लिए अधिकारी कार्य करें ताकि गांवों की गलियों में पानी एकत्र न हो सके। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा 80 विकास कार्यों के टैण्डर लगाए जा रहे हैं जिन पर शीघ्र ही कार्य शुरू हो जाएगा। 

श्री गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विशेषकर बीपीएल कार्ड बनाने, प्रोप्रटी आईडी बनाने, परिवार पहचान पत्र की त्रुटि दूर करने, उज्जवला गैस कनैक्शन जारी करने, वृद्धावस्था पैंशन प्रदान करने बारे समस्यांए आई थी जिनका समाधान किया जाना था। जिला प्रशासन द्वारा अब तक 70 प्रतिशत समस्याओं का समाधान कर दिया गया है शेष समस्याओं का निराकरण भी जल्द ही कर दिया जाएगा। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिन विकास कार्यों के लिए फण्ड एवं स्वीकृति मांगी जानी है उनका पूरा विवरण उन्हंे भेज दें ताकि उन पर त्वरित कार्यवाही करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि माईनिंग कार्य में शहर में कोई भी वाहन बिना ढके न निकले। इसके अलावा ओवर लोडिंग और बिना नम्बर वाले वाहनों पर भी सख्ती की जाए और उनके चालान किए जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को रात्रि के समय खुले में शराब पीने पर वालों पर भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर भी कार्यवाई करने को कहा।   

श्री गुप्ता ने निगम के आयुक्त को सैक्टर 14 व 8 के शौरूम के पीछे गंदगी हटाने और जिन क्षेत्रों में नागरिकों द्वारा गंदगी डाली जा रही है उन पर विशेष निगरानी रखने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचकूला साफ सूथरा और शांतिप्रिय शहर है और सरकार का प्रयास है कि यह विकास की राह पर तेजी से आगे बढता रहे। लेकिन कई लोग लापरवाही में निर्धारित स्थल पर गंदगी न डालकर इधर उधर डालते हैं जिनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिन काॅमन सर्विस सेंटरों पर निर्धारित राशि से अधिक वसूली जा रही है उन पर भी सख्ती कार्यवाही करें और हर सीएससी पर रेट डिस्पले करवाई जाए। उन्होंने कह कि यदि प्रशासन अच्छे कार्य करेगा तो सरकार का उनके साथ पूर्ण सहयोग रहेगा। वे कभी प्रशासन को गलत कार्य के लिए नहीं कहेंगे लेकिन जायज और सही कार्य कभी रूकने नहीं चाहिए।

इस पर उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि जो सीएससी सरकार की सेवाओं से अधिक राशि वसूल रहे हैं उनसे सेवाएं वापिस ली जा सकती है और एफआईआर भी दर्ज करवाई जा सकती है। इसके अलावा निगम द्वारा हर गांव में कैम्प लगाएं जाएगें और लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। गांव मटटावाला में 1.62 करोड़ रुपए की लागत से नाले का निर्माण, खंगेसरा में नाले का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा रतेवाली में विज्ञान कक्षाएं शुरू की जा चुकी है। जिला के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली 31 सड़कों के निर्माण के लिए टैण्डर जारी किए जा चुके हैं जिन पर जल्द ही कार्य आरम्भ किया जाएगा। गांव खटौली में सामुदायिक केन्द्र एवं उसमें जिम लगाने का कार्य भी जल्द ही किया जाएगा। कई गांवों में एससी बीसी चैपालों की मुरम्मत एवं बतौड में जोहड की सफाई, गेट लगाने एवं टांगरी नदी पर किनारे बनाने का कार्य भी जल्द ही किया जाएगा ताकि बरसात के दिनों में लोगों को दिक्कतें पेश न आए। 

विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम, अतिरिक्त उपायुक्त, जिला राजस्व अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग सहित कई विभागों की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, डीसीपी हिमाद्रि कौशिक, एडीसी एवं नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, एमसी अशोक शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जनता ने तीसरी बार श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का जनादेश दिया है। यह भाजपा के लिए बड़ा ही हर्ष का विषय है। इसके लिए प्रदेश की जनता बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि पंचकूला की जनता ने बीजेपी को 23 हजार से अधिक मतों से जिताया है इसके लिए वे अपनी और पार्टी की तरफ से धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने आशा जताई की आगामी विधानसभा चुनावों में भी लोगों का इसी प्रकार स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहेगा।

उन्होंने कहा कि अगले 3 माह का रोड मैप बनाकर जन सहयोग के साथ पंचकूला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का विकास करवाया जाएगा। उन्होने खुशी जाहिर की कि भाजपा के पदाधिकारियों में किसी भी प्रकार की गुटबाजी और निष्क्रियता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि पंचकूला में नगर निगम के भवन निर्माण का मामला भी सुलझ चुका है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अलावा सेक्टर 20 का अंडरपास भी जुलाई माह तक पूरा हो जाएगा। इससे पहले सेक्टर 14 से जीरकपुर जाने वाले उपरीगामी पुल का निर्माण पूरा करके जनता को समर्पित किया जा चुका है। 

उन्होंने कहा कि जल्द ही पंचकूला के लोगों को सेक्टर 32 में इंजीनियरिंग काॅलेज व अंतरराष्ट्रीय स्तर की सूटिंग रेंज का शिलान्यास भी जल्द किया जाएगा।

https://propertyliquid.com 

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

Chandigarh MC celebrates foundation day*

For Detailed

*Chandigarh, June 7:-* The Municipal Corporation celebrated its foundation day at Tagore Theatre, Sector 18, on Friday. Sh. Kuldeep Kumar, City Mayor, was the chief guest, while Ms. Anindita Mitra, Commissioner, was the Guest of Honour at a cultural programme organised by employees of the Corporation.

Addressing the audience, the Mayor said the role and responsibilities of the MC Chandigarh had increased manifold since its inception on May 24, 1994. He appreciated the officers and all employees of MC Chandigarh for their remarkable contribution towards rendering service to provide basic amenities to the citizens of city beautiful besides spreading cultural values among masses through these type of cultural programmes.

The employees performed Rang Rangeela Bharat, Giddha & Bhangra, Jhoomer, shammi and fashion show during the event.

The Commissioner, meanwhile, thanked the Mayor, councilors, officers and MCC employees for organizing the event, which saw employees perform Bhangra, Giddha and skit on ‘Swachhata ke Chaar Rang’. She congratulated all the employees for the conducting successful cultural bonanza.

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया गृह कार्य प्रथम सप्ताह का रिव्य

विशेष डैशबोर्ड की सहायता से किया जा रहा है गृह कार्य प्रगति का अवलोकन

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया गृह कार्य प्रथम सप्ताह का रिव्य

विशेष डैशबोर्ड की सहायता से किया जा रहा है गृह कार्य प्रगति का अवलोकन

पंचकूला, 6 जून

For Detailed


उपायुक्त एवं मिशन डायरेक्टर एफ एल एन श्री यश गर्ग की अध्यक्षता में चल रहेनिपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत गृह कार्य की इंप्लीमेंटेशन सुनिश्चित करने के लिए प्रथम सप्ताह का वर्चुअल रिव्यू जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला संध्या मलिक की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से विद्यालय वाइज क्लस्टर वाइस एवं खंड वाइज प्रथम सप्ताह की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई |
मीटिंग में विभिन्न करो के खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, सहित ब्लॉक एफ एल एन कोऑर्डिनेटर्स, बी आर पी, एबीआरसी ने भाग लिया |
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सभी मेंटर वह अध्यापकों को निदेशालय द्वारा जारी किए गए गृह कार्य की शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी वह आगामी सप्ताह में और बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया |
जिले की ओर से गृह कार्य इंप्लीमेंटेशन की ट्रैकिंग हेतु विशेष डैशबोर्ड तैयार किया गया है जिससे साप्ताहिक गृह कार्य प्रगति का अवलोकन किया जा सकता है |
इस वर्चुअल मीटिंग में खंड संसाधन समन्वयक मोरनी अनूप नांदल, खंड संसाधन समन्वयक बरवाला रमेश बत्रा, खंड संसाधन संबंधित पिंजौर रितु खोसला, खंड संसाधन समन्वयक रायपुर रानी शालिनी कपूर उपस्थित रहे जिन्होंने आगामी सप्ताह में और मेहनत और लगन से कार्य करने का आश्वासन दिया | उपायुक्त एवं मिशन डायरेक्टर एफ एल एन यश गर्ग की अध्यक्षता में चल रहेनिपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत गृह कार्य की इंप्लीमेंटेशन सुनिश्चित करने के लिए प्रथम सप्ताह का वर्चुअल रिव्यू जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला संध्या मलिक की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से विद्यालय वाइज क्लस्टर वाइस एवं खंड वाइज प्रथम सप्ताह की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई |
मीटिंग में विभिन्न करो के खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, सहित ब्लॉक एफ एल एन कोऑर्डिनेटर्स, बी आर पी, एबीआरसी ने भाग लिया |
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सभी मेंटर वह अध्यापकों को निदेशालय द्वारा जारी किए गए गृह कार्य की शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी वह आगामी सप्ताह में और बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया |
जिले की ओर से गृह कार्य इंप्लीमेंटेशन की ट्रैकिंग हेतु विशेष डैशबोर्ड तैयार किया गया है जिससे साप्ताहिक गृह कार्य प्रगति का अवलोकन किया जा सकता है |
इस वर्चुअल मीटिंग में खंड संसाधन समन्वयक मोरनी अनूप नांदल, खंड संसाधन समन्वयक बरवाला रमेश बत्रा, खंड संसाधन संबंधित पिंजौर रितु खोसला, खंड संसाधन समन्वयक रायपुर रानी शालिनी कपूर उपस्थित रहे जिन्होंने आगामी सप्ताह में और मेहनत और लगन से कार्य करने का आश्वासन दिया |

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*पंचकूला जिला ने किए लू से निपटने के लिए व्यापक उपाय: उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 6 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि जिला में लू के प्रभाव को कम करने और आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए व्यापक उपाय किए हैं। उन्होंने जिला राजस्व और आपदा प्रबंधन अधिकारी को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इनके माध्यम से फोन करने पर तुरंत पानी के टैंकर भेजे जाते हैं। मई के मध्य से ही लगातार लू के कारण भीषण गर्मी की स्थिति से जूझ रहा है। आंधी-तूफान के कारण गर्मी से कुछ राहत मिली है, लेकिन जल्द ही तापमान में फिर से वृद्धि होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में भीषण लू के चलते स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रभावी उपाय किए हैं। विभाग का लक्ष्य त्वरित चिकित्सा प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना और आमजन को इससे सुरक्षित रहने में सक्षम बनाना है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि गर्मी से होने वाली थकावट या डी-हाइड्रेशन वाले लोगों को तत्काल राहत पहंुचाने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं और प्रमुख स्थानों पर ओरल रिहाइड्रेशन कॉर्नर स्थापित किए गए हैं। आपात स्थिति की संभावना के दृष्टिगत, एम्बूलेंस को हाई अलर्ट पर रखा गया हैं और 112 आपातकालीन हेल्पलाइन के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इससे हीट स्ट्रोक की घटनाओं के मामले में त्वरित प्रतिक्रिया समय सुनिश्चित होता है। 

उन्होंने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार हीट रिलेटेड इलनेस (एचआरआई) से निपटने के लिए कठोर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य पेशेवरों को हीट स्ट्रोक के मामलों का प्रभावी ढंग से निदान और उपचार करने की विशेषज्ञता से लैस करता है।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*पंचकूला व कालका में हैप्पी कार्ड वितरण समारोह का होगा आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 6 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि राज्य परिवहन विभाग पंचकूला सेक्टर-5 स्थित बस स्टैंड पर हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर योग्य पात्रों को हैप्पी कार्ड वितरित करेंगे। कार्यक्रम में डा. मंगलसेन आॅडिटोरियम करनाल से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी लाइव जुड़ेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। इसी कड़ी में कालका बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम कालका लक्षित सरीन योग्य पात्रों को कार्ड वितरित करेंगे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

MC Chandigarh Opens Eighth ‘Rupee Store’ at Daddumajra, empowering communities*

*Swachhata Ki Mohar: Celebrating the successful completion of one year of RRR centre and Rupee store initiative promoting sustainability and inclusivity*

For Detailed

*Chandigarh, June 6:-* Aiming to provide affordable items to those in need while promoting the concept of Reduce, Reuse, and Recycle (RRR), the Municipal Corporation of Chandigarh (MCC) has opened its eighth ‘One Rupee Store’ at the Community Centre, Daddumajra colony. This new store inauguration celebrates the successful completion of one year of the permanent RRR Centre in Sector 17 and the Rupee Store initiative, which together promote sustainability and inclusivity under the ‘Swachhata Ki Mohar’ program.

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar in the presence of Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, inaugurated the new store in the presence of area councilors, senior MCC officials, and prominent members of the ward.

Speaking on the occasion, City Mayor Kuldeep Kumar said that the MCC’s permanent RRR Center in Sector 17 has received an overwhelming response from citizens over the past year, enabling the establishment of this new Rupee Store. The aim of the Rupee Store is to provide affordable access to a variety of items, such as books, electronics, clothing, crockery, kitchenware, toys, and bed sheets, all priced at just Rs. 1 per item, while promoting the RRR concept.

He further shared that the Sector 17 RRR Center collected a total of 54,398 donated items from June 2023 to May 2024, including 43,739 clothes, 6,277 books, 1,782 footwear, and 2,600 other items like crockery, toys, electronics, bags, home décor, and furniture. After cleaning, repairing, and refurbishing these donated items, the MCC is committed to organizing more such one-rupee stores in different areas and wards of the city.

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS expressed gratitude to the citizens of the Tricity for their overwhelming response and support. She noted that this is the eighth successful one-rupee store, and the MCC is committed to establishing more such stores throughout the city to serve the community. The establishment of this store is a testament to the MCC’s efforts towards creating sustainable and inclusive practices that benefit citizens from all walks of life.

Since 2023, the MCC has embarked on a journey to promote sustainable behavior and practices among its citizens. As part of this initiative, seven one-rupee stores have already been successfully organized in Dhanas, Manimajra, Maloya, Sunder Nagar, Ramdarbar, a special store for Safaimitras, and Sector-56. These stores have collectively sold approximately more than 15,000 items.

The Commissioner emphasized that this initiative aims to protect and preserve the environment, instilling a pro-planet behavioral change through individual action in daily life. The MCC is reaffirming its dedication to sustainability and working towards a future where emphasis is placed on resourceful utilization, mindful consumption, and waste reduction. By embracing the principles of RRR, the Corporation is on a mission to create a Garbage Free City that is more resilient, equitable, and sustainable for generations to come.

https://propertyliquid.com