प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

*प्राईवेट प्ले वे स्कूलों को पंजीकरण करवाना आवश्यक- डा. यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 5 जून- उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला में चले रहे प्राईवेट प्ले वे स्कूलों को एनसीपीसीआर की हिदायतों के अनुसार चलाया जाना चाहिए। एनसीपीसीआर डाॅट जीओवी डाॅट इन पर प्ले वे स्कूलों के लिए हिदायतें उपलब्ध करवाई गई है। 

उपायुक्त ने बताया कि जिला में चल रहे प्राईवेट प्ले वे स्कूलों का एनसीपीसीआर की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जाना अनिवार्य है। जिला के जिन प्राईवेट स्कूलों ने पंजीकरण नहीं करवाया है वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।   

उपायुक्त ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता नेहरा महिला एवं बाल विकास को सक्षम अधिकारी प्राधिकृत किया गया है। इसके अलावा खण्ड परियोजना अधिकारी नजदीक व्हाईट हाउस पिंजौर, नजदीक पीएनबी बैंक मोरनी, नजदीक पुराना किला, रायपुररानी एवं अम्बाला रोड़ बरवाला के कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर संबंधित ब्लाक में अपना प्रस्ताव जमा करवाया जा सकता है।  

https://propertyliquid.com

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

अनीमिया को दूर करने में सभी विभाग बखूबी निभाएं अपनी जिम्मेदारियां: उपायुक्त

100 दिनों तक चलेगा अनीमिया जागरूकता के लगाए जाएंगे शिविर

For Detailed

पंचकूला, 5 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग की अध्यक्षता में आज अनीमिया जागरूकता को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त ने बैठक में 100 दिन तक जागरूकता अभियान को अच्छे से चलाने को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अनीमिया को लेकर चलाने जाने वाले अभियान के लिए सभी विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से इस अभियान को चलाएं और अभियान के दौरान संयुक्त रूप से स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जागरूकता शिविर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि अनीमिया को लेकर महिलाओं को जागरूक होना जरूरी है। महिलाएं जागरूक होंगी तो अनीमिया से बचना आसान होगा। 

डा. यश गर्ग ने कहा कि अनीमिया मुक्त हरियाणा का उद्देश्य अनीमिया के चक्र को तोड़ना है। इसके लिए शुरूआत में छह अलग-अलग आयु वर्ग को लक्षित किया गया है। इनमें छोटे बच्चे 6 महीने से 59 महीने तक, स्कूल जाने वाले 5 वर्ष से 9 वर्ष, किशोरों में 10 वर्ष से 19 वर्ष, महिलाआं में 20 वर्ष से 49 वर्ष और गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। 

उपायुक्त बताया कि अनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान चलाकर जिला के हर वर्ग के लोगों के खून की जांच की जाए। इसके बाद एचबी के आधार पर ट्रीटमेंट दिया जाएगा। अनीमिया को देखते हुए संतुलित आहार, नियमित आयरन की खुराक, कृमि नियंत्रण और जीवन शैली पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 11 जून से शुरू होने वाले इस जागरूकता अभियान में सभी विभाग व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं। साथ ही अपने अधीन नोडल अधिकारियों व अध्यापकों की टेªनिंग करवाना सुनिश्चित करें।

सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि एनीमिया का मतलब है कि शरीर में खून की कमी होना। हमारे शरीर में हिमोग्लोबिन एक ऐसा तत्व है जो शरीर में खून की मात्रा बताता है। मनुष्य एनीमिया का शिकार तब होता है जब शरीर के रक्त में लाल कणों या कोशिकाओं के नष्ट होने की दर, उनके निर्माण की दर से अधिक हो जाती है। आमतौर पर लोग खून की कमी को हल्के में लेते हैं, जिससे कई स्वास्थ्य समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है। 100 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर शिविर लगाए जाएंगे और इलाज भी किया जाएगा।

इस अवसर पर डब्ल्यूसीडी बिमला, डा. मीनू, डा. सुरेंद्र, डा. शिल्पा, डा. सविता, डा. निधि समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को अभी से करें जागरूक, ताकि बीमारी ना फैले – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 5 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने आज लघु सचिवालय के सभागार में डायरिया, डेंग को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने बैठक में मौजूद संबन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। 

उपायुक्त न कहा कि जिला के प्रभावित क्षेत्र में कहीं पर भी पानी खड़ा नहीं रहना चाहिए। बरसात का सीजन शुरू होने से पहले ही जिला के लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। ऐसे पानी में लारवा होने से बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए। जिससे की उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके।

डा. यश गर्ग ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बूढ़नपुर, इंदिरा और राजीव कालोनियों में विशेष अभियान चलाकर सैनेटाइज करने की जरूरत है। इन काॅलोनियों में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं रहनी चाहिए। किसी स्थान पर गंदा पानी ना खड़ा हो। कूड़ा-कर्कट, आॅग्रेनिक कचरा ना रहे। पूरा एरिया की फोगिंग करवाई जाए। साथ ही मास आदि की बिक्री पर भी रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि इन काॅलोनी के लोगों को आशा वर्कर और एंबूलेंस का नंबर उपलब्ध करवाया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या नजर आने पर आशा वर्कर या एंबूलेंस से संपर्क कर डाॅक्टर के पास जाएं और समय से अपना इलाज करवाएं।

उपायुक्त ने कहा कि इन काॅलोनियों में लोगों को जागरूक किया जाए कि पीने से पहले पानी को उबालकर ठंडा करे पीएं। जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। इसके अलावा बीमारियों से बचने के लिए सावधानियों की एडवाजरी जारी की जाए। उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई के अलग-अलग सैंपल लिए जाएं और जहां पर कोई कमी मिले तो उसे दूर किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वो प्रभावित क्षेत्र में शिविर लगाकर लोगों को इलाज उपलब्ध करवाएं। साथ ही उन्हें बीमारियों से बचने के लिए जागरूक करें।

इस मौके पर एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, डा. सुवेश, एक्सईएन समीर शर्मा, एसडीई शमशेर सिंह, ईओ एमसी कालका रविंद्र सिंह, अजय पांचाल समेत अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

*Municipal Corporation celebrates World Environment Day with the theme land restoration, desertification and drought resilience*

*Organises community-driven mega cleanliness drive at Sukhna Choe*

For Detailed

*Chandigarh, June 5:-* Reaffirming its mission to preserve natural water channels (Choes) for a clean environment and improve community and city sanitation standards, the Municipal Corporation Chandigarh (MCC) today organized a community-led mega cleanliness drive at Sukhna Choe to mark World Environment Day. as part of the “Swachhata Ki Mohar” program.

To maintain the cleanliness of the Choe, ensure uninterrupted water flow, prevent floods, and preserve the environment, City Mayor Kuldeep Kumar, Municipal Commissioner Anindita Mitra, IAS, area councilor Suman Sharma, other officials, and citizens of Chandigarh participated in the drive under the theme “Our Land, Our Future”.

Speaking on the occasion, City Mayor Kuldeep Kumar said that such proactive community initiatives will motivate citizens to take the lead in keeping their surroundings clean and avoiding littering. He further mentioned that the MCC team conducted a door-to-door awareness campaign in the nearby EWS Flats, Bapu Dham, and Shastri Nagar areas. Citizens were educated about solid waste management, the importance of waste segregation, the dangers of single-use plastics, and the harmful effects of littering near the Choe.

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra (IAS) said that the MCC has adopted a holistic approach to keeping the environment clean, focusing on water, air, and soil while maintaining the city’s sanitation standards. She said the Choe cleanliness drive aims to raise awareness among citizens and instill a sense of ownership regarding the environment and their surroundings. As a result of this drive, 4.15 tonnes of solid waste were collected from the Sukhna Choe.

The Commissioner added that the Municipal Corporation has dedicated this week to the environment, adopting the RRR principles (Reduce, Reuse, Recycle) to lead to a zero-waste lifestyle, marking World Environment Day, and raising awareness among citizens.

https://propertyliquid.com

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

*Municipal Corporation launches unique initiative on the World Environment Day*

*Mayor & Commissioner reach out to citizens to Plant trees*

*Distribute Tulsi Plants at Horticulture Nursery Sector 23*

For Detailed

*Chandigarh, June 5:-* To encourage the community to keep their surroundings green, the Municipal Corporation Chandigarh (MCC) launched a new initiative by distributing Tulsi (Basil) plants at the Rose Horticulture Nursery in Sector 23. This initiative aims to encourage citizens to purchase and plant trees from the MCC nursery at subsidized prices.

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar and Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS distributed Tulsi plants to the citizens of the city beautiful to mark World Environment Day under the “Swachhata Ki Mohar” initiative.

The Mayor said that the Municipal Corporation has demonstrated its strong commitment to enhancing the city’s green cover by successfully exceeding its tree and shrub plantation targets for the financial year 2023-24. The MCC had set a target of planting 54,398 plants, including 6,025 trees and 48,370 shrubs, but exceeded this target by planting a total of 72,864 plants, including 6,784 trees and 66,080 shrubs across the city.

He further added that for the upcoming financial year 2024-25, the Chandigarh Municipal Corporation has set an even more ambitious target of planting 60,460 plants citywide, including both trees and shrubs. The plantation drive will span various sectors, parks, green belts, community centers, rehabilitation colonies, and other key locations around Chandigarh.

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS emphasized that it is high time we take proactive measures to save our environment and land for the future. She said that each citizen must take ownership of attaining a zero-waste lifestyle by segregating waste properly, conserving water, adopting home composting, eliminating single-use plastics, and encouraging the entire community to do the same.

Earlier, the Mayor and Commissioner also planted saplings of trees and shrubs at Sector 23 Park, motivating citizens to participate in the greening efforts.

https://propertyliquid.com