पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे - तरुण भंडारी

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया गृह कार्य प्रथम सप्ताह का रिव्य

विशेष डैशबोर्ड की सहायता से किया जा रहा है गृह कार्य प्रगति का अवलोकन

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया गृह कार्य प्रथम सप्ताह का रिव्य

विशेष डैशबोर्ड की सहायता से किया जा रहा है गृह कार्य प्रगति का अवलोकन

पंचकूला, 6 जून

For Detailed


उपायुक्त एवं मिशन डायरेक्टर एफ एल एन श्री यश गर्ग की अध्यक्षता में चल रहेनिपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत गृह कार्य की इंप्लीमेंटेशन सुनिश्चित करने के लिए प्रथम सप्ताह का वर्चुअल रिव्यू जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला संध्या मलिक की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से विद्यालय वाइज क्लस्टर वाइस एवं खंड वाइज प्रथम सप्ताह की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई |
मीटिंग में विभिन्न करो के खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, सहित ब्लॉक एफ एल एन कोऑर्डिनेटर्स, बी आर पी, एबीआरसी ने भाग लिया |
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सभी मेंटर वह अध्यापकों को निदेशालय द्वारा जारी किए गए गृह कार्य की शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी वह आगामी सप्ताह में और बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया |
जिले की ओर से गृह कार्य इंप्लीमेंटेशन की ट्रैकिंग हेतु विशेष डैशबोर्ड तैयार किया गया है जिससे साप्ताहिक गृह कार्य प्रगति का अवलोकन किया जा सकता है |
इस वर्चुअल मीटिंग में खंड संसाधन समन्वयक मोरनी अनूप नांदल, खंड संसाधन समन्वयक बरवाला रमेश बत्रा, खंड संसाधन संबंधित पिंजौर रितु खोसला, खंड संसाधन समन्वयक रायपुर रानी शालिनी कपूर उपस्थित रहे जिन्होंने आगामी सप्ताह में और मेहनत और लगन से कार्य करने का आश्वासन दिया | उपायुक्त एवं मिशन डायरेक्टर एफ एल एन यश गर्ग की अध्यक्षता में चल रहेनिपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत गृह कार्य की इंप्लीमेंटेशन सुनिश्चित करने के लिए प्रथम सप्ताह का वर्चुअल रिव्यू जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला संध्या मलिक की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से विद्यालय वाइज क्लस्टर वाइस एवं खंड वाइज प्रथम सप्ताह की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई |
मीटिंग में विभिन्न करो के खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, सहित ब्लॉक एफ एल एन कोऑर्डिनेटर्स, बी आर पी, एबीआरसी ने भाग लिया |
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सभी मेंटर वह अध्यापकों को निदेशालय द्वारा जारी किए गए गृह कार्य की शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी वह आगामी सप्ताह में और बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया |
जिले की ओर से गृह कार्य इंप्लीमेंटेशन की ट्रैकिंग हेतु विशेष डैशबोर्ड तैयार किया गया है जिससे साप्ताहिक गृह कार्य प्रगति का अवलोकन किया जा सकता है |
इस वर्चुअल मीटिंग में खंड संसाधन समन्वयक मोरनी अनूप नांदल, खंड संसाधन समन्वयक बरवाला रमेश बत्रा, खंड संसाधन संबंधित पिंजौर रितु खोसला, खंड संसाधन समन्वयक रायपुर रानी शालिनी कपूर उपस्थित रहे जिन्होंने आगामी सप्ताह में और मेहनत और लगन से कार्य करने का आश्वासन दिया |

https://propertyliquid.com

पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे - तरुण भंडारी

*पंचकूला जिला ने किए लू से निपटने के लिए व्यापक उपाय: उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 6 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि जिला में लू के प्रभाव को कम करने और आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए व्यापक उपाय किए हैं। उन्होंने जिला राजस्व और आपदा प्रबंधन अधिकारी को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इनके माध्यम से फोन करने पर तुरंत पानी के टैंकर भेजे जाते हैं। मई के मध्य से ही लगातार लू के कारण भीषण गर्मी की स्थिति से जूझ रहा है। आंधी-तूफान के कारण गर्मी से कुछ राहत मिली है, लेकिन जल्द ही तापमान में फिर से वृद्धि होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में भीषण लू के चलते स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रभावी उपाय किए हैं। विभाग का लक्ष्य त्वरित चिकित्सा प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना और आमजन को इससे सुरक्षित रहने में सक्षम बनाना है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि गर्मी से होने वाली थकावट या डी-हाइड्रेशन वाले लोगों को तत्काल राहत पहंुचाने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं और प्रमुख स्थानों पर ओरल रिहाइड्रेशन कॉर्नर स्थापित किए गए हैं। आपात स्थिति की संभावना के दृष्टिगत, एम्बूलेंस को हाई अलर्ट पर रखा गया हैं और 112 आपातकालीन हेल्पलाइन के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इससे हीट स्ट्रोक की घटनाओं के मामले में त्वरित प्रतिक्रिया समय सुनिश्चित होता है। 

उन्होंने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार हीट रिलेटेड इलनेस (एचआरआई) से निपटने के लिए कठोर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य पेशेवरों को हीट स्ट्रोक के मामलों का प्रभावी ढंग से निदान और उपचार करने की विशेषज्ञता से लैस करता है।

https://propertyliquid.com

पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे - तरुण भंडारी

*पंचकूला व कालका में हैप्पी कार्ड वितरण समारोह का होगा आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 6 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि राज्य परिवहन विभाग पंचकूला सेक्टर-5 स्थित बस स्टैंड पर हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर योग्य पात्रों को हैप्पी कार्ड वितरित करेंगे। कार्यक्रम में डा. मंगलसेन आॅडिटोरियम करनाल से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी लाइव जुड़ेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। इसी कड़ी में कालका बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम कालका लक्षित सरीन योग्य पात्रों को कार्ड वितरित करेंगे।

https://propertyliquid.com

पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे - तरुण भंडारी

MC Chandigarh Opens Eighth ‘Rupee Store’ at Daddumajra, empowering communities*

*Swachhata Ki Mohar: Celebrating the successful completion of one year of RRR centre and Rupee store initiative promoting sustainability and inclusivity*

For Detailed

*Chandigarh, June 6:-* Aiming to provide affordable items to those in need while promoting the concept of Reduce, Reuse, and Recycle (RRR), the Municipal Corporation of Chandigarh (MCC) has opened its eighth ‘One Rupee Store’ at the Community Centre, Daddumajra colony. This new store inauguration celebrates the successful completion of one year of the permanent RRR Centre in Sector 17 and the Rupee Store initiative, which together promote sustainability and inclusivity under the ‘Swachhata Ki Mohar’ program.

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar in the presence of Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, inaugurated the new store in the presence of area councilors, senior MCC officials, and prominent members of the ward.

Speaking on the occasion, City Mayor Kuldeep Kumar said that the MCC’s permanent RRR Center in Sector 17 has received an overwhelming response from citizens over the past year, enabling the establishment of this new Rupee Store. The aim of the Rupee Store is to provide affordable access to a variety of items, such as books, electronics, clothing, crockery, kitchenware, toys, and bed sheets, all priced at just Rs. 1 per item, while promoting the RRR concept.

He further shared that the Sector 17 RRR Center collected a total of 54,398 donated items from June 2023 to May 2024, including 43,739 clothes, 6,277 books, 1,782 footwear, and 2,600 other items like crockery, toys, electronics, bags, home décor, and furniture. After cleaning, repairing, and refurbishing these donated items, the MCC is committed to organizing more such one-rupee stores in different areas and wards of the city.

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS expressed gratitude to the citizens of the Tricity for their overwhelming response and support. She noted that this is the eighth successful one-rupee store, and the MCC is committed to establishing more such stores throughout the city to serve the community. The establishment of this store is a testament to the MCC’s efforts towards creating sustainable and inclusive practices that benefit citizens from all walks of life.

Since 2023, the MCC has embarked on a journey to promote sustainable behavior and practices among its citizens. As part of this initiative, seven one-rupee stores have already been successfully organized in Dhanas, Manimajra, Maloya, Sunder Nagar, Ramdarbar, a special store for Safaimitras, and Sector-56. These stores have collectively sold approximately more than 15,000 items.

The Commissioner emphasized that this initiative aims to protect and preserve the environment, instilling a pro-planet behavioral change through individual action in daily life. The MCC is reaffirming its dedication to sustainability and working towards a future where emphasis is placed on resourceful utilization, mindful consumption, and waste reduction. By embracing the principles of RRR, the Corporation is on a mission to create a Garbage Free City that is more resilient, equitable, and sustainable for generations to come.

https://propertyliquid.com