MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

*हाईराइज सोसायटी में पोलिंग स्टेशन बनाने के लिए सर्वे कार्य- यश गर्ग*

*पारदर्शी मतदाता सूची की जाए तैयार*

*बीएलओ आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें*

For Detailed

पंचकूला, 26 जून – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला में हाईराइज सोसायटी में पोलिंग स्टेशन बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है जिसे इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक पोलिंग स्टेशन पर 1500 से अधिक वोट होने पर अतिरिक्त पोलिंग स्टेशन बनाया जाएगा।  

उपायुक्त आज अतिरिक्त मुख्य निर्वाचक अधिकारी श्री हेमा शर्मा द्वारा आयोजित वीसी मेें जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हाईराइज सोसायटी में 10 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जिनमें सैक्टर 20 व 21 की सोसायटी में 7 तथा एमडीसी क्षेत्र में 3 पोलिंग स्टेशन है। जिला में डीईओ का प्रशिक्षण भी करवाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि जिला में एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए ‘फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन’ का कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 24 जुलाई तक घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए जिला में 418 बीएलओ लगाए गए है। 

उपायुक्त ने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारी 10 से 12 दिनों में घर घर जाकर सर्वे का कार्य करें और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करें। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूरी चुके हर व्यक्ति वोट बनाया जाए। इसके अलावा किसी की मृत्यु हो चुकी है या अपना पता बदल चुके हैं तो उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारी आवेदन फार्म आॅनलाईन भरने का कार्य करें जिससे किसी प्रकार की गलती न हो और साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी पूरी की जा सके। 

डा. यश गर्ग ने कहा कि 25 जुलाई से 9 अगस्त तक दावे एवं आपतियां दर्ज की जाएगी। निर्धारित तिथि तक प्राप्त हुए दावे एवं आपतियों का 19 अगस्त को निपटान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके बाद 20 अगस्त को मतदाता सूचियों को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 

बैठक में एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, नायब तहसीलदार चुनाव अजय राठी, कानूनगो कुलदीप सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

  

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

आईटीआई पंचकूला में रोजगार मेले का हुआ आयोजन 

रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने 92 विद्यार्थियों का किया चयन-मनदीप

For Detailed

पंचकूला, 26 जून- राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला के प्रांगण में आज मनदीप बेनिवाल के नेतृत्व में रोजगार मेले का आयोजन किया। 

आईटीआई के प्रिंसीपल श्री बेनिवाल ने बताया कि आज इस रोजगार मेले में आईटीआई के लगभग 124 छात्रों ने भाग लिया। लगभग 92 छात्रों का विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया। श्री बेनिवाल ने चयन किए गए विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। 

 उन्होंने बताया कि जाॅब फेयर में गोदरेज, स्टील स्ट्रीप, नेक्टर लाईफ, नवादा, इंडिया सरकिट, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, फेडरल बैंक, एलआईसी, मैक्स लाइफ, इंफोसिस, एप्पल, जियो, टोरेंट फार्मा, डॉ. रेड्डीज, प्यूमा, रीबॉक, एयरटेल, अपोलो ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त, इस प्लेसमेंट ड्राइव ने छात्रों को उनकी ताकत और कमजोरियों के बारे में भी विस्तार से बताया। जाॅब फेयर में लगभग 15 कंपनियों ने भाग लिया। 

इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती चेतना, जीआई श्रीमती वनिता, श्री करण सिंह जेएपीओ, संदीप, सुमन, मुकेश, चंद्र व आईटीआई के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के कारण दुनिया ने योग को अपनाया – डा. उषा 

For Detailed

पंचकूला, 26 जून – भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने आज एशियाई खेलों के कार्यक्रम में योगासन खेल को शामिल करने की वकालत की। एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष राजा रणधीर सिंह को एक भावपूर्ण पत्र में, उन्होंने एशियाई खेल समुदाय से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले प्राचीन भारतीय अनुशासन को शामिल करने का आग्रह किया।

उन्होंने गोवा में आयोजित हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान योगासन प्रतियोगिता को देखते हुए यह आश्वासन दिया था कि वह योगासन खेल को एशियाई पटल पर स्थापित करने के लिए प्रयास करेंगीं | 

 डॉ. उषा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के कारण दुनिया ने योग को अपनाया है। उन्होंने कहा, “दुनिया ने 21 जून को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया और इसकी सार्वभौमिक अपील पर जबरदस्त प्रतिक्रिया रही है।” “देश भर के लोगों ने योग को अपनाया है और लाभ प्राप्त किया है।”

 उन्होंने कहा कि खेल के सबसे बड़े समारोहों में योगासन को शामिल करने के प्रयासों का नेतृत्व करना भारत के लिए महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि योग एवं योगासन के आध्यात्मिक घर और विश्वगुरु के रूप में, भारत एशियाई खेलों और अंततः ओलंपिक खेलों में भी इस खेल को शामिल करने के लिए अभियान चला सकता है।

उन्होंने इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित किया कि पेरिस में प्रसिद्ध लौवर संग्रहालय अगले महीने ओलंपिक से पहले आगंतुकों को प्रशिक्षकों के साथ योग सत्र में भाग लेने का मौका देगा। यह खुशी की बात है कि लौवर योग का स्वागत कर रहा है। एशियाई खेलों और ओलंपिक खेलों में इसे शामिल कराकर इस खेल को पहचान दिलाना हमारी जिम्मेदारी है।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच में क्रिकेट मैच का लक्ष्य क्रिकेट अकादमी कालका के ग्राउंड पर हुआ आयोजन 

पुलिस अधिकारियों ने 50 रन से सिविल अधिकारियों को हराया

डीसीपी श्रीमती हिमाद्री कौशिक ने ड्रग्स से बचने की जिला के लोगों से करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 26 जून- स्वच्छ भारत मिशन नो ड्रग कंपेन को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच में क्रिकेट मैच का लक्ष्य क्रिकेट अकादमी कालका के ग्राउंड पर आयोजन हुआ। डीसीपी श्रीमती हिमाद्री कौशिक के नेतृत्व में पुलिस को मैच में 50 रनों से विजय प्राप्त की। 

 बीडीपीओ श्री विनय प्रताप ने बताया कि पुलिस की टीम ने पहले खेलते हुए 179 का लक्ष्य प्रशासन को दिया। एसडीएम कालका लक्ष्य सरीन के नेतृतव में खेलते हुए सिविल अधिकारियों ने 159 रन बनाए। मैच में एसीपी श्री जोगिंद्र शर्मा पूर्व अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेटर ने मैच में 50 रन बनाए और मैच जीत लिया। इस मैच में एसीपी जोगिंद्र शर्मा, मैन आफ दी मैच रहे। सिविल टीम के बैटसमैन अनिकेत ने अपनी टीम के लिए 50 रन की बेहतरीन पारी खेली और बेस्ट बैटसमैन का खिताब लिया। 

 डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक ने ड्रग्स के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि ड्रग्स एक जहर है जो समाज को खोखला कर देता है। इससे सभी को दूर रहने की जरूरत है। उन्होने संदेश देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा बेच रहा है तो उसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन व डायल 112 पर तुरंत दे ताकि नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जा सके। 

एसडीएम कालका लक्ष्य सरीन ने स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि हमें स्वयं अपने आसपास के स्थानों, आफिस में सफाई रखनी चाहिए और बेकार चीजों को डस्टबीन में डालें ताकि लोगों को भी स्वच्छता का संदेश मिले। 

 इस अवसर पर एएसपी मनप्रीत सिंह, तहसीलदार विवेक गोयल तथा प्रशासन व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

*सिस्टम की कमी से बिजली बिल 2.80 लाख भेजने बिजली विभाग की गलती, ना भरने पर सप्लाई काटना तो गुंडागर्दी है – डा. यश गर्ग*

*एचएसवीपी को उपायुक्त ने लगाई फटकार, बोले – काॅर्पोरेशन को कार्रवाई करने नहीं देते, खुद करते नहीं हो, अब रोजाना अवैध कब्जे हटवाओ*

*समाधान शिविर में समस्याओं के हल होने पर जिलावासियों ने प्रशासन व सरकार का जताया आभार*

For Detailed

पंचकूला, 26 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने विजय गोयल को बिजली बिल 2.80 लाख रूपये भेजे जाने की शिकायत पर कहा कि सिस्टम की कमी या अन्य कारण से पुराना बिल रहने में कहीं ना कहीं बिजली विभाग की गलती है और बिल ना भरने पर सप्लाई काटना तो बिजली विभाग की गुंडागर्दी है। इस मामले की जांचकर रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देश दिए।

उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को सुन रहे थे। उन्होंने शिविर में मौजूद सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के आदेश दिए। 

उपायुक्त ने शहरवासी गोपाल की शिकायत पर सख्त होते हुए एसएचवीपी के अधिकारियों को खूब फटकार लगाई। डा. यश गर्ग ने कहा कि एचएसवीपी के सेक्टरों में आए दिन झुग्गी झोपड़ी बन रही हैं, रेहड़ी वाले खड़े रहते हैं। अवैध कब्जे हो रहे हैं। विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही। काॅर्पोरेशन को कुछ कार्रवाई करने नहीं देते, खुद करते नहीं हो। पूरा सिस्टम दिन प्रतिदिन खराब करवा रहे हो। देखते देखते ये लोग पहले वहां का आधार कार्ड, फिर वोट कार्ड बनवा लेते हैं। निर्देश देते हुए कहा कि सभी सेक्टरों में अवैध कब्जों पर रोजाना ऐसे मामलों की कार्रवाई चाहिए। 

डा. यश गर्ग ने कालका की रामनगर काॅलोनी निवासी प्रेमलता की शिकायत पर निर्देश दिए कि उनके पिता की पैंशन को शुरू किया जाए। प्रेमलता के भाई ने बताया कि उसकी बहन प्रेमलता बोल में असमर्थ है। मेरे पिता की पैंशन अपनी बहन के नाम से शुरू करवाना है। पीपीओ नंबर बन गया है, लेकिन इनकम सर्टिफिकेट न बनने के कारण लाभ नहीं मिल पा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि अपनी बहन को ऐसा लाभ दिलवाकर आप आज के समय में बहुत ही नेक काम कर रहे हो। साथ ही आश्वासन दिया कि इस काम को जल्द ही पूरा करवाया जाएगा।

उपायुक्त ने गांव रत्तेवाली निवासी ईश्वर सिंह के परिवार पहचान पत्र में आय की वेरीफिकेशन करवाकर दुरूस्त करवाया। आय ठीक होने पर ईश्वर सिंह बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए योग्य पात्र बन गया। ईश्वर सिंह ने शिविर में ही उपायुक्त, मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों व सरकार का धन्यवाद किया।

डा. यश गर्ग ने गांव संग्राना निवासी परमजीत कौर की शिकायत पर सोलर पम्प का लाभ दिए जाने के आदेश दिए। परमजीत कौर ने तीन एचपी सोलर पम्प के लिए आवेदन किया था। ड्रा में नाम आने के बाद भी उसको लाभ नहीं मिल रहा था। समाधान शिविर में शिकायत आने के बाद मौके पर ही चैक करवाकर उन्हें सभी दस्तावेज सौंपे गए। परमजीत कौर ने उपायुक्त का आभार व्यक्त किया।

उपायुक्त ने गांव भैंसा टिब्बा निवासी गुरजैंट की शिकायत में डिलीट हुई परिवार पहचान पत्र को दोबारा से बनवाया। गुरजैंट ने बताया कि उनके पीपीपी की मुखिया उनकी माता था। माता व पिता के देहांत के बाद उनकी फैमिली आईडी डिलेट हो गई थी। समाधान शिविर में आईडी बनने से गुरजैंट ने जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। 

डा. यश गर्ग ने तिरपाल सिंह की शिकायत पर पुलिस को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। शिकायत में तिरपाल सिंह ने बताया कि तीन महीने पहले उसको लेबर चैक से मजदूरी के लिए लेकर गए थे। पूरा दिन काम करने के बाद जब शाम को मजदूरी मांगी तो उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसकी टांग की हड्डी भी टूट गई। पुलिस को बार-बार शिकायत देने के बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। 

उपायुक्त ने विश्वकर्मा काॅलोनी पिंजौर निवासी हरबंस लाल की शिकायत पर नगर निगम को हाउस टैक्स दुरूस्त करने के निर्देश दिए। शिकायत में हरबंस ने बताया कि उसकी एक जगह ही 3 प्रोपर्टी आईडी बनाई हुई है। जिस कारण से उसका टैक्स बहुत ज्यादा आया हुआ है।

डा. यश गर्ग ने एचएसवीपी को माता मनता देवी काॅम्पलैक्स मार्केट के दुकानदारों की शिकायत पर रास्ते देने के निर्देश दिए। शिकायत में दुकानदारों ने बताया कि उन्हें मार्केट में जाने लिए रास्ता नहीं दिया जा रहा है। अपनी दुकानों पर जाने के लिए उन्हें पहले चंडीगढ़ में जाना पड़ता है इसके बाद उपर से वापस दुकानों पर दोबारा हरियाणा में आना पड़ता है। एचएसवीपी द्वारा बनाई गई मार्केट में एसएचवीपी रास्ता नहीं दे रहा है। रास्ते देने के लिए कोर्ट के आदेशों के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है।

उपायुक्त ने नीतू आश्रम सुरजपुर निवासी सत नारायण की शिकायत पर बिजली विभाग को बिजली का पोल हटवाने के निर्देश दिए। शिकायत में सत नारायण ने बताया कि घर के सामने खड़ा बिजली का खम्भा उसके घर की तरफ झुका हुआ है, जिससे किसी भी समय हादसा होने का भय बना हुआ है। 

डा. यश गर्ग ने महादेव काॅलोनी कालका निवासियों की शिकायत पर जन स्वास्थ्य विभाग को पीने के पानी की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। काॅलोनीवासियों ने शिकायत में बताया कि उनकी काॅलोनी 4 एकड़ में बने हुए है। इसमें करीब 70 मकान तैयार है। काॅलोनी की गलियों को नगर परिषद कालका द्वारा निर्माण करवाया हुआ है। काॅलोनी को नियमित काॅलोनियों की श्रेणी में शामिल किया जाए। पीने के पानी की व्यवस्था और सरकारी जमीन से कब्जा छुड़वाकर उस पर पार्क का निर्माण करवाया जाए।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, डीडीपीओ राजन सिंगला समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

*महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में महिलाओं को योजनाओं से करवाया अवगत*

For Detailed

पंचकूला, 26 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के मिशन शक्ति के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा द्वारा ब्लॉक बरवाला, पंचकूला में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को सस्क्तिकरण की महत्ता को समझाया गया, जिसके तहत विभिन्न विभागों से आए विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को जानकारी प्रदान की गई। कृषि विज्ञान केंद्र से विशेषज्ञ डॉ. अंजू एवं वंदना द्वारा उत्पादों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि उत्पाद जैसे फल हैं, सब्जियां हैं। उनको कैसे खराब होने से बचाया जाए। इसी कार्य को अगर महिलाएं चाहें तो रोजगार के रूप में भी ले सकते हैं। 

कृषि विभाग के जय प्रकाश शर्मा ने बताया गया कि कैसे औरतें अपने खेतों में नई तकनीक के इस्तेमाल से ज्यादा उपज कर सकती है। शिक्षा विभाग के प्रदीप शर्मा द्वारा शिक्षा के महत को समझते हुए बताया गया कि किस प्रकार महिलाओं की शिक्षा न केवल अपने परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए उत्थान के लिए आवश्यक है। जिला कल्याण विभाग से ऑफिसर प्रदीप कुमार द्वारा कम आय वाले लोगों के लिए व अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए व विधवा औरतों के लिए विभाग द्वारा चलायी गई अलग – अलग स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें वह आवेदन करके इन स्कीमों का लाभ ले सकते हैं, जोकि उनके डिपार्टमेंटल वेब साइट उपलब्ध है।

स्वयं सहायता समूह ग्रुप की रमन रानी ने बताया कि वह किस प्रकार घर के काम के साथ में ही खेती व व्यापार व्यवसाय से जुड़ी और कैसे इस व्यवसाय में कार्य करते हुए प्रगति की। 

हरियाणा महिला विकास निगम की शालू सूद ने कहा कि निगम द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार के लिए बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। हरियाणा महिला विकास निगम की तरफ से उस ऋण पर अनुदान राशि प्रदान की जाती है। हरियाणा महिला विकास निगम की तरफ से व्यक्तिगत ऋण स्कीम, हरियाणा मातृशक्ति उघमिता योजना, विधवाओं के लिए अनुदान राशि स्कीम, शिक्षा ऋण स्कीम जिला में संचालित की जा रही है। उन्होने बताया कि व्यक्तिगत ऋण स्कीम में 25 प्रतिशत सब्सिडी अधिकतम 10000 रुपये सामान्य जाति और अनुसूचित जाति के लिए 25000 रुपये, हरियाणा मातृशक्ति उघमिता योजना मे 7 प्रतिशत ब्याज की प्रतिपूर्ति तीन वर्ष तक व विधवाओं के लिए अनुदान राशि स्कीम में 100 प्रतिशत ब्याज की प्रतिपूर्ति 3 साल अधिकतम 50000 रुपये और शिक्षा ऋण स्कीम मे 5 प्रतिशत ब्याज की प्रतिपूर्ति प्रति वर्ष दी जाती है। कार्यक्रम के अन्त में डब्ल्यूसीडीपीओ बरवाला बिमला बहोरिया ने धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

*MC Chandigarh takes tough stand against defaulters*

*Takes possession of 9 defaulting Taxi Stands for failing to pay pending dues*

For Detailed

*Chandigarh, June 26:-* Taking strict action against 9 taxi stands in the city, the Municipal Corporation Chandigarh today took possession of these taxi stands for failing to pay pending dues amounting to Rs. 1.12 crores.

Following the orders of MC Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, the team of engineering wing today took physical possession of 9 defaulting taxi stands in the city, which have failed to deposit the dues even after repeated reminders and notices pasted on the pre-fabricated structures of each taxi stand giving time till 25.06.2024.

While speaking about the action, the MC Commissioner briefed that after sending pendency notices to total 59 taxi stands, MC Chandigarh has successfully recovered an amount of pending dues amounting to Rs. 4.21 crores out of total outstanding amount of about Rs. 5.34 crores. She said that the MCC today took physical possession of the 9 defaulting taxi stands which failed to deposit their dues amounting to Rs. 1.12 crores after giving last chance till 25th June, 2024.

She said that the General House, in its meeting held on 17th October 2023, had decided to waive off the interest from 24 to 10 percent per annum and fixed six installments for making payments of outstanding dues from the occupier of the taxi stands i.e. October 2023 to March 2024. The General House also granted three months additional relaxation in ground rent making it six months relaxation on account of COVID. Additionally the taxi stands who would have cleared their outstanding dues would be allowed continuation on ‘as is where is’ basis, she added.

https://propertyliquid.com