MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

हर वंचित, जरूरतमंद को घर व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार का लक्ष्य- यश गर्ग

543 परिवारों को मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत ड्रा से प्लाट अलाट

पंचकूला के लिए गौरव जिन लोगों ने राशि जमा करवाई उनको प्लाट अलाट

For Detailed

पंचकूला, 24 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पंचकूला में कालका व पिंजौर के गरीब परिवारों को सैक्टर 28 में 543 प्लाट ड्रा के माध्यम से आवंटित किए गए है। अब इन प्लाटों पर गरीब परिवार अपने भव्य एवं शानदार पक्के मकान बना सकेंगे।  
उपायुक्त डा. यश गर्ग आज सैक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में पात्र परिवारों के लिए प्लाटों का ड्रा निकाल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर वंचित और जरूरतमंद को घर व मूलभूत सुविधाएं वरियता के आधार पर उपलब्ध करवाना है। इसी कड़ी में सरकार पात्र लाभान्वितों को प्लाॅट वितरण कर सहायता प्रदान कर रही है।
डा. गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री शहर आवास योजना, हांउसिंग फाॅर आल विभाग के माध्मय से क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के तहत जिला में 13 घुमंतु जाति परिवारों, 60 विधवाओं, 273 अनुसूचित जाति के परिवारों तथा 197 अन्य परिवारों को प्लाट अलाट किए गए है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 13 सितम्बर से 19 अक्तूबर 2023 तक 1216 जरूरतमंद परिवारों ने आवेदन किया था। इसके बाद एक फरवरी से 22 फरवरी 2024 तक 543 परिवारों ने सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए 10-10 हजार रुपए की राशि जमा करवाई। उन सभी परिवारों को ड्रा के माध्यम से प्लाट अलाट किए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1.80 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों की आय सत्यापित की गई है उन्हें प्लाट देने का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश के 14 शहरों में यह योजना लांच की गई है जिनमें 2.89 लाख आवेदकों ने फ्लेट व प्लाट के लिए रजिस्टर्ड करवाया। इनमें से 1.51 लाख आवेदकों ने प्लाट व 1.39 लाख व्यक्तियों ने फ्लेट के लिए आवेदन किया। उन्होंने बताया कि 14 शहरों में 57003 आवेदनों में 24757 आवेदकों ने प्लाट के लिए रजिस्टर्ड करवाया।
डा. गर्ग ने बताया कि अब तक प्रथम चरण में इन शहरों में 15250 आवेदकों के लिए उपलब्ध एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड की भूमि प्लाॅट के लिए रजिस्टर्ड की गई। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिला के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है कि जिन लोगों ने दस हजार रुपए की राशि जमा करवाई, उन सभी को ड्रा कर प्लाट नम्बर सहित जारी कर अलाट दिए गए है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। अब इन पात्र परिवारों को 26 जून को जगाधरी में आयोजित समारोह में प्रोविजनल अलाटमेंट लेटर जारी किए जाएगें।    
इस प्लाट ड्रा के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया जिस पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर हस्ताक्षर किए। इनमें तिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, कार्यकारी अधिकारी एचएसवीपी मानव मलिक, नगराधीश मन्नत राणा, चीफ इंजीनियर हाउसिंग बोर्ड राजीव शर्मा, तहसीलदार विवेक गोयल, डीआईओ सतपाल कौशिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

रास्ते पर कब्जाकर निर्माण करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करो – डा. यश गर्ग

उपायुक्त के निर्देश पर ममता, चम्पा की शिकायत का मौके पर हुआ निवारण, अब बनेंगे आयुष्मान व राशन कार्ड

उपायुक्त ने आज समाधान शिविर में आमजन की शिकायतों की करी सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 24 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने रिटायर्ड कैप्टन यशपाल सिंह की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गांव बागवाली में रास्ते पर कब्जाकर निर्माण करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने के डीडीपीओ को निर्देश दिए। उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में आमजन की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे।
उपायुक्त ने बागवाली निवासी रिटायर्ड कैप्टन यशपाल सिंह की शिकायत पर कानूनगो के माध्यम से रास्ते की निशानदेही करवाने के लिए निर्देश दिए थे। कानूनगो की रिपोर्ट में रास्ते पर कब्जाकर निर्माण होता हुआ पाया गया। प्रशासन द्वारा रास्ते पर निर्माण को हटाने के निर्देश दिए गए थे। फरियादी की दोबारा से शिकायत आई कि निर्देश के बावजूद भी ग्रामीण निर्माण कार्य को निरंतर कर रहा है। ऐसे में उपायुक्त ने जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी को ग्रामीण के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए निर्देश दिया।
डा. यश गर्ग ने राकेश की शिकायत पर जिला राजस्व अधिकारी को इंतकाल दर्ज करवाने और देरी होने की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। राकेश ने आरोप लगाया कि वो दो साल से इंतकाल दर्ज करवाने के लिए चक्कर लगा रहा है। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उपायुक्त ने ग्राम पंचायत भोज कोटी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए कि गांव में अभी पानी के टैंकर भेजें जाए और शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। शिकायत में पंचायत ने बताया कि गांव के 200 लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। दो साल पहले गांव में बूस्टर तैयार किया गया है, टैंक बन चुका हैं, पाइप लाइन डल चुक हैं। एक छोटा टुकड़े के कारण सप्लाई रूकी हुई है।

पेंशन, आय समेत कई शिकायतों के मौके पर हुए समाधान
उपायुक्त ने विश्वकर्मा काॅलोनी पिंजौर निवासी ममता की शिकायत पर उसके परिवार पहचान में व्यवसाय बदलने के निर्देश दिए। इससे उसकी आय भी दुरूस्त हो गई। अब ममता का राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड भी बनना तय हो गया। इसी तरह सेक्टर-28 आशीयाना निवासी चम्पा की शिकायत पर उसके पीपीपी आईडी की आय दुरूस्त कर सभी लाभ दिए जाने सुनिश्चित किए गए। डा. यश गर्ग ने इंद्रपाल, शकुंतला की आयु वेरीफाई करवाकर उनकी बूढ़ापा पेंशन शुरू करवाई गई।

पीने के पानी की सप्लाई करने के निर्देश
उपायुक्त ने गांव खोलमोला के सरपंच जगतार सिंह की शिकायत पर जनस्वास्थ्य विभाग को गांव में पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही मोटर खराब होने पर बैकअप का प्रबन्ध करने को कहा ताकि भविष्य में ग्रामीणों को 4-4 दिनों तक मोटर ठीक होने का इंतजार ना करने पड़े। साथ ही बिजली विभाग को जंगल की बजाए सड़क के साथ-साथ बिजली के खंभों को लगाने के निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग ने गांव जाखडी के ग्रामीणों की शिकायत पर कम वोल्टेज की समस्या का दूर करने के निर्देश दिए। गांव गढ़ी कोटाही निवासी सुनील कुमार की शिकायत पर ड्रोन सर्वे करवाने के लिए निर्देश दिए।

पुलिस को सौंपी मामले की जांच
उपायुक्त ने सेक्टर-21 पंचकूला निवासी प्रतीक शर्मा की शिकायत पर पुलिस को निर्देश दिए कि आरोपियों के खिलाफ कबूतरबाजी का केस दर्ज किया जाए। शिकायत में धोखे से 9 लाख रूपये लेकर विदेश नहीं भेजने के आरोप लगाए हैं। अन्य मामले में शेरसिंह की शिकायत पर प्लाट का ड्रा करने की एवेज में धोखाधड़ी के आरोपी के खिलाफ पुलिस को जांच करने के  निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग ने राजकुमारी की शिकायत पर पड़ोसियों के खिलाफ आज ही संज्ञान लेने के निर्देश दिए। शिकायत में महिला ने बताया कि पड़ोसी रोजाना शाम को शराब पीकर उन्हें परेशान करते हैं। खुद के गेट के साथ उसकी दीवार तक को नुकसान पहुंचा दिया।
उपायुक्त ने प्रमोद कुमार की शिकायत पर पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए। शिकायत में आरोप लगाया कि एक युवक ने उसकी बेटी को सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान कर रहा है। धोखे से उसके खाते से पैसे भी निकाले लिए। शिकायत पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन समीर शर्मा समेत अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

अर्बन हेल्थ सेंटर में निश्चय दिवस पर 50 जरूरतमंद टीबी मरीजों को पोषण किट्स किए वितरित

For Detailed

पंचकूला, 24 जून –   सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार  के मार्गदर्शन में जिला टीबी अधिकारी डॉ. मोनिका कौरा  की देखरेख में जिला पंचकुला के सेक्टर 16 की अर्बन हेल्थ सेंटर पर निश्चय दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता  कुमार तथा  जिला टीबी अधिकारी डॉ. मोनिका कौरा ने सह अध्यक्षता में की।
   डॉ. मोनिका ने बताया कि रोटरी क्लब मिड टाउन चंडीगढ़ हर महीने 50 जरूरत मंद टीबी मरीजों को पोषण किट्स वितरित करता है। जिससे मरीजों को दवा के साथ उच्च पोषण युकत भोजन करने से टीबी रोग से लड़ने मे सहायता मिलती है। हर महीने की 24 तारीख को निश्चय दिवस मनाया जाता है।

डॉ. मुक्ता कुमार ने कहा कि टीबी एक हवा के द्वारा फैलने वाली बीमारी है। टीबी और एक्स्ट्रा पलमोनरी टीबी बिना फेफड़ों की टीबी है। यह शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है। टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। टीबी का इलाज संभव है। उन्होंने बताया कि टीबी का मरीज पूरी दवाइयां लेकर जल्दी से जल्दी ठीक हो सकता है। टीबी के मरीज को निश्चय पोषण आहार के तहत 1500 हर तीसरे महीने मे मिलते हैं। इसके लिए सरकारी अस्पतालों में जाएं और अपनी जांच करवाकर फ्री में ही टीबी की दवाइयां प्राप्त करें और इस बीमारी को जल्दी से जल्दी ठीक करें।

उन्होंने बताया कि टीबी से संकर्मित व्यक्ति के खांसते छींकते बोलते समय जो थूक के कण निकलते हैं, उसे एक स्वस्थ व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है। टीबी को फैलाने वाले बैक्टीरिया का नाम माइको बैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस होता है। टीबी दो प्रकार की होती है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी लाभार्थी को सक्षम लोग पोषण किट वितरित करके निक्षय मित्र बन सकते है। जिसमे सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे कोई भी व्यक्ति, संस्था, कंपनी, पंचायत राज  व राजनैतिक दल जुड़ कर टीबी लाभार्थी के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा सकते है |
इस मौके पर रोटरी से सलिल चोपड़ा, लूथरा, रेनू देवी, नीरज, सतीश, बन्दना  मौजूद रहे |

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

*Chandigarh Administration committed to dedicated Water Conservation efforts under “Jal Shakti Abhiyan: Catch The Rain – 2024″*

*Adviser to Administrator reviews progress and gives directions*

For Detailed

*Chandigarh, June 24:-* In a strategic move to address pressing water scarcity, the Chandigarh Administration has embarked on a comprehensive water conservation initiative under the “Jal Shakti Abhiyan: Catch The Rain – 2024” campaign.

The campaign, launched by the Ministry of Jal Shakti, Government of India, is centered around the theme “Nari Shakti se Jal Shakti,” emphasizing the pivotal role of women in water conservation.

Sh. Rajeev Verma, IAS, Adviser to the Administrator, Chandigarh today reviewed the progress plan with Ms. Anindita Mitra, IAS, Municipal Commissioner, and other senior officials of the UT Administration and the MC Chandigarh. 

The Adviser to Administrator expressed satisfaction with Chandigarh’s water conservation efforts, stating, “Chandigarh’s water conservation efforts under the Jal Shakti Abhiyan exemplify the city’s commitment to sustainable resource management. By harnessing the power of women’s participation, we are not only addressing water scarcity but also empowering local communities to be active stewards of their natural resources.”

Ms. Anindita Mitra, IAS, Municipal Commissioner, highlighted the multifaceted approach adopted by variousdepartments. Key interventions include Rain Water Harvesting Structures in private houses built on plots of one kanal or more, which have rainwater, in 116 schools and 38 Anganwadis and other Govt buildings. The Adviser directed the departments to prepare an action plan for the saturation of schools, Anganwadis, and government buildings with rainwater harvesting structures.

Utilization of Tertiary Treated Water: The MCC is proposing amendments to the Building Bylaws making the use of tertiary treated water compulsory to optimization of the extensive city wide TT water nextwork being laid under AMRUT 2.0.This initiative aims to strengthen the tertiary treated water supply network, covering all villages, roundabouts, road berms, greenbelts, parks, and institutions, potentially saving 20-25 MGD of fresh water, in addition to the 10 MGD being saved currently. 

Rejuvenation of Water Bodies: 7 abandoned ponds have been rejuvenated into Amrit Sarovars, with the Dhanas Pond to be rejuvenated under AMRUT 2.0. The way forward includes adding Amrit Sarovars and lakes to the revenue records.

Afforestation: The various departments plan to plant more than 2 lac saplings in the financial year 2024-25 as part of its afforestation efforts.

Embracing the “Nari Shakti se Jal Shakti” approach, the MCC has integrated women’s participation in its water conservation initiatives. Women Self-Help Groups are actively involved in the maintenance and cleaning of Amrit Sarovars, awareness campaigns, and water quality testing initiatives. The upcoming 24/7 pan-city water supply project will also have a dedicated gender-budgeting component.

Chandigarh’s innovative water conservation initiatives under the “Jal Shakti Abhiyan: Catch The Rain – 2024” campaign serve as a model for other regions to emulate, showcasing the power of collaborative efforts and the transformative potential of “Nari Shakti se Jal Shakti.”

https://propertyliquid.com