Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

शिवालिक विकास एजंसी अंबाला की अध्यक्षा श्रीमती रेनु एस फुलिया ने बोर्ड के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की करी समीक्षा

*- श्रीमती फुलिया ने सभी अधिकारियों को अपने विभागों से संबंधित लंबित विकास कार्य जल्द से जल्द पूरे करने के दिये निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 11 जनवरी- अंबाला मण्डल की आयुक्त एवं शिवालिक विकास एजंसी अंबाला की अध्यक्षा श्रीमती रेनु एस फुलिया की अध्यक्षता में शिवालिक विकास एजंसी के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक हुई। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अपने विभागों से संबंधित लंबित विकास कार्य जल्द से जल्द पूरे करने के निर्देश दिये। 

बैठक में उपायुक्त पंचकूला श्री महावीर कौशिक व शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर भी उपस्थित थे। 

शिवालिक विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जगदीप ढांडा ने विस्तार से विभिन्न विभागों के सभी अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों और लंबित कार्योें के बारे में आयुक्त अंबाला मण्डल को एक-एक करके विस्तार से जानकारी दी। 

श्रीमती रेनु एस फुलिया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मोरनी के पहाड़ी क्षेत्र को विकसित करने पर विशेष फोकस कर रहे हैं और इसी उद्देश्य से मोरनी में एडवेंचर स्पोर्टस, पैराग्लाईडिंग व अन्य गतिविधियां भी शुरू की गई हैं। मुख्यमंत्री स्वयं इस क्षेत्र के विकास की माॅनिटरिंग कर रहे हैं। श्रीमती फुलिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो फंड जिस स्कीम से संबंधित है, उस राशि को उसी स्कीम के तहत खर्च करें। यदि किसी अन्य स्कीम के तहत फंड खर्च किया जाना है तो उसकी पुर्वानुमति संबंधित अधिकारी से अवश्य लें। उन्होंने बताया कि कोई भी अधिकारी अपनी मर्जी से एक स्कीम का पैसा दूसरी स्कीम पर खर्च न करे। उन्होंने बताया कि मार्च माह में सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने कार्यों का युटिलाईजेशन सर्टिफिकेट जमा करवाएं और किसी स्कीम का बचा हुआ पैसा वापिस सरेंडर करें। 

शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि सभी अधिकारी सरकार से प्राप्त फंड को ज्यादा से ज्यादा इस क्षेत्र के लोगों के हित में खर्च करें ताकि लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। 

इस अवसर पर अंबाला की उपायुक्त प्रियंका सोनी, यमुनानगर के उपायुक्त राहुल हुडा, पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खननवाल, अंबाला व यमुनानगर के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, वन मण्डल अधिकारी तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय परिसर का किया दौरा

-संबंधित एसीपी को लघु सचिवालय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 11 जनवरी-  उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित अधिकारियों को परिसर की साफ सफाई और सौंदर्यकरण के लिये उचित दिशा-निर्देश दिये।

इसके उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय परिसर का दौरा किया और सुरक्षा व साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 उन्होंने लघु सचिवालय के प्रमुख द्वार, आगंतुकों के लिए पार्किंग व्यवस्था, पटवारखाना और लघु सचिवालय के पीछे पुरानी इमारत का भी जायजा लिया। उन्होंने बागवानी व एचएसवीपी के अधिकारियों को लघु सचिवालय के प्रवेश द्वार के दोनो तरफ पेड़ों की छटाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि लघु सचिवालय परिसर में अधिक से अधिक गमले व पौधे लगाने जाये ताकि परिसर के सौंदर्यकरण के साथ साथ पर्यावरण स्वच्छ रहे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) को लघु सचिवालय की सड़क की मरम्मत करने के भी निर्देश दिये।

उन्होंने संबंधित एसीपी को लघु सचिवालय की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (इलेक्ट्रीकल) को निर्देश दिये कि लघु सचिवालय के उपर से गुजर रही तारों को अंडरग्राउंड और व्यवस्थित किया जाए। इस अवसर पर कई अधिकारियों ने उपायुक्त के समक्ष अपने सुझाव प्रस्तुत किए। 

इस अवसर पर  नगराधीश गौरव चैहान, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), नगर निगम, बागवानी विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग (इलेक्ट्रीकल) तथा पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र आईटीबीपी भानू में आयोजित 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान का किया शुभारंभ 

-इस अभियान के तहत प्रदेशभर में 15 फरवरी 2023 तक आयोजित किये जायेेंगे कार्यक्रम

– सूर्यनमस्कार सभी योगासनों में सर्वश्रेष्ठ -दत्तात्रेय

– मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा योग को घर-घर तक पंहुचाने के प्रयासों की राज्यपाल ने करी सहराना 

For Detailed

पंचकूला, 11 जनवरी- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र आईटीबीपी भानू में आयुष, शिक्षा, खेल विभाग और हरियाणा योग आयोग व आईटीबीपी, बीटीसी भानू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत 15 फरवरी 2023 तक प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 

आईटीबीपी के जवानों और योग साधकों द्वारा 13 बार सूर्य नमस्कार कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल सभी जवानों व योग साधकों को संबोधित करते हुये श्री दत्तात्रेय ने कहा कि योग एक ऐसी अमूल्य औषधि है जो ना केवल बिना मूल्य स्वस्थता प्रदान करती है बल्कि शरीर को शक्तिवर्धक बनाती है और आत्म-विश्वास बढ़ाती है। 

उन्होंने कहा कि अष्टांग योग के आठ सूत्र यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि हैं। अष्टांग योग के आसन में सूर्यनमस्कार की अपनी महत्ता है। इसे सभी योगासनों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। सूर्यनमस्कार अपने आप में एक सम्पूर्ण अभ्यास है। सूर्यनमस्कार स्त्री, पुरूष, बाल, युवा और वृद्धों व सभी के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रतिदिन सूर्यनमस्कार करते हैं, उनकी आयु, प्रज्ञा, बल, वीर्य और तेज बढ़ता है। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में मानव भौतिकवाद के अंधेरे में मानसिक शांति और शारीरिक स्वास्थ्य को खोता जा रहा है। आधुनिक मानव का चित्त या मन अपने केंद्र से भटक गया है। उसके अंतर्मुखी और बहिर्मुखी होने में संतुलन नहीं रहा। इसके परिणामस्वरूप जीवन में तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे समय में योग ही मनुष्य के जीवन को व्यवस्थित कर सकता है। 

उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि देश दूनिया के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और आदर्श जीवनशैली के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 21 जून का दिन संयुक्त राष्ट्र संघ में अंतर्राष्ट्री योग दिवस के रूप में घोषित करवाया। 2015 से पूरा विश्व इस दिन को योग दिवस के रूप में मना रहा है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में योग को घर-घर तक पंहुचाने के लिये किये जा रहे प्रयासों के लिये उनकी सहराना की। उन्होंने कहा कि गांव-गांव तक योग पंहुचाने के लिये हरियाणा सरकार द्वारा व्यायामशालायें स्थापित की जा रही है। 

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि सैन्य बलों के लिए तो योग अत्यंत लाभकारी है। सुरक्षा बलों में तैनात सैनिकों को विकट स्थानों पर बहुत ही विकट परिस्थितियों में काम करना पड़ता है। ऐसे में शारीरिक और मनोस्थिति को संतुलित बनाए रखना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि जीवन की दिनचर्या में संतुलन बनाए रखने के लिए योग एक अमूल्य औषधि का कार्य करता है। किसी भी वर्ग के लोगों कि लिए योग एक रामबाण है। उन्होंने स्मरण करवाया कि कोरोना काल में भारत में ही नहीं विदेशों में भी लोगों ने योग का सहारा लेकर स्वयं को बचाए रखा। 

उन्होंने कहा कि सेना व अर्धसैनिक बलों के जवानों ने हमेशा ही देश की रक्षा के लिए आगे बढ़कर दुश्मन के दांत खट्टे किए हैं। देश की आंतरिक सुरक्षा के मामलों में तो भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने सदैव अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र के नेतृत्व में भारतीय सेनाओं और अर्धसैनिक बलों का मजबूतीकरण हुआ है। सभी सेनाओं के जवान आज किसी भी दुश्मन देश का मुकाबला करने के लिए हिम्मत और साहस से लबालब हैं। सभी सेनाओं और सैनिक बलों के पास आधुनिक हथियार और सामरिक सुविधाएं है। 

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि केन्द्र सरकार ने आईटीबीपी के जवानों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए सेंटर बेनेवोलेंट फंड की स्थापना की है, जिसके तहत विभिन्न ऑपरेशन कार्यों के दौरान वीरगति प्राप्त होने वाले जवानों के परिवारों को 40 लाख रूपए की सहायता रिलीफ फंड के रूप में मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी सैनिकों व उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिकों व अर्द्ध-सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली एक्स-ग्रेशिया ग्रांट 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। 

उन्होंने विश्वास जताया कि सभी पुलिस बलों के जवानों का इस सुर्यनमस्कार के कार्यक्रम से मनोबल बढ़ेगा और प्रधानमंत्री के फिट इण्डिया कार्यक्रम को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि योग देश व प्रदेश की सुरक्षा में एक मील का पत्थर साबित होगा। 

इस अवसर पर श्री बंडारू दत्तात्रेय ने वर्ष 2022 में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सहरानीय योगदान देने वाले  सरकारी विभागों सहित 11 संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने रोल आॅफ योगा एंड नेचरोपैथी इन मैनेजमेंट आॅफ मैटाबोलिक डिस्आॅर्डर्स पर आधारित सोवेनर का लोकार्पण भी किया। उन्होंने आईटीबीपी के जवानों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया और प्रशिक्षिकों से बातचीत की। उन्होंने आईटीबीपी की डाॅग स्कवाॅयड के प्रशिक्षण और प्रदर्शन का भी निरीक्षण किया। इससे पूर्व आईटीबीपी के जवानों ने राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को गाॅड आॅफ आॅनर दिया।

हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष श्री जयदीप आर्य ने कहा कि आयोग द्वारा योग को घर-घर तक पंहुचाने के लिये अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में लगभग 25 हजार शिक्षकों को योग शिक्षक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

आईटीबीपी, बीटीसी पंचकूला के महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दूहन ने कहा कि योग करने से ना केवल मनुष्य मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है बल्कि उसका जीवन अनुशासित होता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा कि वे जीवन में ना केवल योग को अपनाये बल्कि दूसरों को भी योग को जीवन में धारण करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार से हमारे सभी अंगो को बल मिलता है और हम स्वस्थ रहते है। इससे पूर्व योगासन स्पोर्टस के बच्चों द्वारा योगासनों की  शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर आईटीबीपी के 216 हिमवीरों की टीम ने ड्रम बीट के साथ 21 बार सूर्य नमस्कार कर सबको प्रभावित किया। 

इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डाॅ हरीशचंद्र, प्रोजैक्ट निदेशक सुश्री प्रिंयका, तहसीलदार श्री पुण्यदीप शर्मा, जिला आयुर्वेंद अधिकारी डाॅ दिलीप मिश्रा, स्वामी संपूर्णानंद आर्या सहित आईटीबीपी के जवान और योग साधक उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com